संदेश

इक्यावन हजार रूपये नगद पुरस्कार से छात्र सम्मानित

चित्र
  सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजेन्द्र नगर ( प्रथम कैम्पस ) के छात्र अम्मर अजीज रिजवी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अन्तर - विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन , लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में अम्मर को प्रशस्ति पत्र एवं इक्यावन हजार रूपये ( रु . 51,000/-) के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस ( राष्ट्रीय एकता दिवस ) के उपलक्ष्य में राजकीय जुबली इण्टर कालेज , लखनऊ में आयोजित की गई , जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी . एम . एस . के इस प्रतिभाशाली छात्र ने धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता , आत्मविश्वास एवं स्पष्टता के साथ ओजस्वी वाणी में सारगर्भित विचार प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं में देश प्रेम व देशभक्ति की अनूठी संवेदना

प्रभु का स्मरण करने का रास्ता भी एक है तथा मंजिल भी एक है!

- डा0 जगदीश गांधी शिक्षाविद् एवं संस्थापक-प्रबन्धक,  सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ (1) प्रभु का स्मरण करने का रास्ता भी एक है तथा मंजिल भी एक है:-  विश्व भर में धर्म के नाम पर जो लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, उसके पीछे एकमात्र कारण धर्म के प्रति लोगों का अज्ञान है। प्रायः लोग कहते हैं कि प्रभु का स्मरण करने के अलग-अलग धर्म के अलग-अलग रास्ते हैं किन्तु मंजिल एक है। परन्तु सभी धर्मों के पवित्र ग्रन्थों के अध्ययन के आधार पर हमारा मानना है कि प्रभु को स्मरण करने का रास्ता भी एक है तथा मंजिल भी एक है। प्रभु की इच्छा व आज्ञा को जानना तथा उस पर दृढ़तापूर्वक चलते हुए प्रभु का कार्य करना ही प्रभु को स्मरण करने का एकमात्र रास्ता है। इस प्रकार मनुष्य जीवन केवल दो कामों के लिए (पहला) प्रभु की शिक्षाओं को भली प्रकार जानने तथा (दूसरा) उसकी पूजा (अर्थात प्रभु का कार्य) करने के लिए हुआ है।  (2) हे परमात्मा, मेरी सहायता कर कि मैं तेरी सेवा के योग्य बनूँ:-    परमात्मा का अंश होने के कारण हमारी आत्मा, अजर और अमर है जबकि हमारा शरीर अस्थायी है और मृत्यु के बाद में मिट्टी में मिल जायेगा। यह मनुष्य के विवेक पर निर्भ

प्रियंका की चुनावी रणनीति से कांग्रेस चर्चा में

चित्र
 - संदीप कुमार प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा को चुनावी दाँव क्यों कहा जा रहा है। जबकि सभी राजनीतिक पार्टिया अपनी-अपनी नीति बनाती रहती है। महिलाओं की एक आवाज, प्रियंका गांधी जिंदाबाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के इस नारे के बीच प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को फिर से पटरी पर लाने के लिए नई पटकथा लिखने के लिए तत्पर दिखाई दे रही है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की ओर से 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है। लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ के बैनर के पास बैठी हुई प्रियंका गांधी ने कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी। हमारी प्रतिज्ञा है, महिलाएं उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह भागीदार होंगी। प्रियंका गांधी ने इसे महिला सशक्तीकरण और योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला उत्पीड़न के मामलों से भी जोड़ा, उन्होंने कहा, यह निर्णय उन्नाव की उस लड़की के लिए है जिसको जलाया गया, मारा गया। यह निर्णय हाथरस की उस माँ के लिए है, जिन्होंने उनसे गले लगाकर कहा था कि उनको न

विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा एवं दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

चित्र
विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर से नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा फागिंग कर संयुक्त रूप से किया गया तथा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की रैली व फागिंग मशीन गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संचारी रोग नियंत्रण पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया  गया। नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने बताया कि यदि हम सभी लोग मिलकर साफ सफाई करें तो हमारा जिला संचारी रोग से मुक्त हो सकता है। सरकारी प्रयासों के साथ ही हमारी व्यक्तिगत प्रयास से रोगों से मुक्त रह सकते हैं। सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए  पूरी बॉह वाले कपड़े पहने,  घरों के आसपास सफाई रखें, स्वच्छ पेयजल ही पिए, घरों के आसपास जलभराव ना होने दें, कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच ना करें, रोजाना स्नान करें, मच्छरदानी लगाकर सोए, कूलर का पानी हर हफ्ते बदले आदि कार्यों से दिमागी

वक्री ग्रह के बारे मे ज्योतिष मे अनेक भ्रान्तियां है

 - विशेष संवाददाता  वैदिक ज्योतिष एव प्राच्य विद्या शोध संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में वाराह वाणी त्रैमासिक ज्योतिष पत्रिका के अलीगंज लखनऊ के कार्यालय मे 140 वीं सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ज्योतिष द्वारा रोजगार का ज्ञान था। गोष्ठी मे श्री आनंद एस. त्रिवेदी, श्री उदयराज कनौजिया, डा. डी.एस. परिहार, वरिष्ठ ज्योतिषी श्री प्रकाश शर्मा जज एल.बी. उपाध्याय और उदयराज कनौजिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। प. अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट ने 7 अगस्त 1993 को प्रात-8.43। लखनऊ मे कन्या लग्न मे जंमी एक जातिका की कुंडली पेश करते हुये उसके कैरियर के बारे मे राय मांगी कन्या का जमांक इस प्रकार है। कंया लग्न लग्न मे मंगल व गुरू वृश्चिक मे राहू, कुंभ मे वक्री शनि मीन मे चन्द्रमा-उ. भाद्रपद 3 पद, वृष मे केतु, मिथुन मे शुक्र कर्क मे सूर्य व बुध। जिस पर श्री आनंद एस त्रिवेदी ने बताया कि इस जातिका के जंमाक मे दशम भाव मे शुक्र है। अभी केतु की दशा चल रही है। दो साल बाद अगस्त 2024 मे जब शुक्र की दशा चलेगी जो तब इसे उत्तम नौकरी मिल जायेगी 84 वर्षीय वरिष्ठ ज्योतिषी श्री एस.पी. शर्मा कई कुंडलियों का उदाहरण देते

जनपद न्यायालय में जिला जज ने ई-सेवा केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन

चित्र
जनपद दीवानी न्यायालय, रायबरेली में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने ई-सेवा केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि वादकारियों व आम जनता के लिए उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी व सुविधा के लिए ई-सेवा केंद्र शुरू किया गया है जिसकी सभी सेवाएँ निःशुल्क है। ई-सेवा केंद्र के माध्यम से आमजन व वादकारी अपने मामलों से सम्बन्धित विवरण, सुनवाई की अगली तिथि, मामले में हुई कार्यवाही, मामलों की ई-फाइलिंग, ई-कोर्ट सर्विस ऐप के बारे में जानकारी, जेल में बंद कैदियों से ई-मुलाकात के जरिये मिलने के लिए समय लेने में मदद, निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी, न्यायालय के आदेशों, निर्णयों की ऑनलाइन प्रति, वाट्सअप व ई-मेल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर सेन्ट्रल बार रायबरेली के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया, अपर जनपद न्यायाधीश जैगम उद्दीन, अरुण कुमार मल्ल, पंकज जायसवाल, प्रभात यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पी रानी, सिविल जज(सी0डि0) अभिनव जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार, सिविल जज(जू0डि0) डलमऊ दिनेश कुमार दिवाकर

विधायक व डीएम ने अमृत क्रीड़ा महोत्सव का शुभारम्भ फीता काट कर किया

चित्र
आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर ब्लाक आमवा की न्याय पंचायत कोडरस बुजुर्ग के बाबा ग्राउड में मुख्य अतिथि रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने अमृत क्रीड़ा महोत्सव का शुभारम्भ फीता काटकर कर किया। अमृत क्रीड़ा महोत्सव पर कबड्डी, वालीबाॅल, एथेलेटिक्स, कैरम, चेस, फुटबाल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विधायक व जिलाधिकारी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रतिभाग करने वाले बालक/बालिकाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अमृत क्रीडा महोत्सव का प्रमाण पत्र वितरित कर उनसे मिलकर उत्साहवर्धन भी किया। उसके पश्चात जिलाधिकारी रायबरेली व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रायबरेली ब्लाक राही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अमृत क्रीड़ा महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि आयोजित  महोत्सव में 10 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फुटबाॅल, हाॅकी, ताइकान्डो, कबड्डी, वालीबाॅल, एथेलेटिक्स, कैरम, चेस, टेनिस, बैडमिण्टन के लिए (अंडर 16 आयु वर्ग/ओपेन वर्ग) बालक/बालिका भाग ले सकते है। हाॅकी, टेनिस, बैडमिण्टन, ता