संदेश

भाजपा के संकल्प पत्र में युवा, नारी, गरीब व किसान को सशक्त बनाने का उदेश्य है: झाबरसिंह खर्रा

चित्र
भाजपा का लोकसभा चुनाव में तैयार संकल्प पत्र का किया विमोचन संकल्प पत्र में देश के चार स्तंभ युवा, नारी, गरीब व किसान को सशक्त बनाने का उदेश्य है, यूडीएच मंत्री खर्रा सीकर। लोकसभा चुनावों में भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा मीडिया सेंटर पर किया। यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, जिलाध्यक्ष डा. कमल सिखवाल, लोकसभा सह प्रभारी डा. बीएल रणवां ने विमोचन किया। इस अवसर पर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प लिया है उस संकल्प को संकलन पत्र के माध्यम से संकल्प पत्र में लिया है। कहा कि संकल्प पत्र का उदेश्य यह हैै कि विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, नारी, गरीब, किसान को सशक्त बनाना है। कहा कि गुड गवर्नेस, डिजिटल गवर्नेस और डेटा गवर्नेस के लिए देश में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर्स तैयार होंगे। कहा कि भाजपा का यह मानना है कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने से पहले-पहले भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति व सबसे विकसित राष्ट्र बने। इसके लिए लघुकालीन योजनाओं की बजाय दीर्घकालीन योजनाएं बनाई जाए। कहा कि ऐसी योजनाओं स

सरकार ने आदिवासियों के सुरक्षा और समावेशी विकास के काम किया है: अमित शाह

चित्र
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के अगरतला में एक चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने आदिवासियों के सम्मान के लिए, सुरक्षा के लिए और समावेशी विकास के लिए देश भर में न केवल विकास के काम चलाए हैं बल्कि उन्हें साथ में भी रखने का काम किया है।

गोरखपुर में वेधशाला का शुभारंभ

चित्र
गोरखपुर के रामगढ़ताल के निकट भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक डा. मोहम्मद हसन द्वारा व्राटिनों टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की गई वेधशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमें अब आधुनिक मशीनों से लोग सौरमंडल के ग्रह व तारों को काफी नजदीकी से देख सकते हैं। शुभारंभ के बाद लोगों ने आधुनिक मशीन के जरिए सौरमंडल के तारों को देर शाम को देखा। व्राटिनों टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सचिंद्रनाथ ने बताया कि गोरखपुर जनपद में 10 साल का हमारा एग्रीमेंट है। जिससे हम लोगों को अपने आधुनिक उपकरणों से कम पैसे में सौरमंडल के ग्रह तारों का नजारा दिखाएंगे।  

पार्वती देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ

चित्र
परिवार जनों, पत्रकारों, साहित्यकारों, समाज सेवियों एवं अधिवक्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र एम पी फाउंडेशन, आखाड़ा मोहाल राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकार सोन साहित्य संगम के निदेशक जनपद सोनभद्र के चाचा जी पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी की धर्मपत्नी स्मृति शेष पार्वती द्विवेदी की 15 अप्रैल को तृतीय पुण्यतिथि बहुत ही सादगी से पारिवारिक वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर परिवार के सदस्य सहित उपस्थित पत्रकारों, साहित्यकारो, राजनीतिज्ञों व समाज सेवियों द्वारा उनको याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस अवसर पर सुबह 11 बजे से उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन की प्रबंधक दुद्धी विधान सभा के प्रथम विधायक गांधी विचारधारा के स्वतंत्रता सेनानी पंडित स्वर्गीय ब्रज भूषण मिश्र की पुत्री सुभाषा मिश्रा उपस्थित रही और उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, मैं आज बहुत ही भावुक हो गई है। पार्वती देवी की महानता के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं पार्वती देवी

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का भव्य उद्घाटन

चित्र
फिल्म अभिनेता रूद्र सोनी, कृष सोनी, ब्रिजेन्द्र काला एवं सुहानी सरीन ने बढाई फिल्मोत्सव की रौनक सी.एम.एस. बच्चों को ज्ञानवान व संस्कारवान बना रहा है: दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव, उ.प्र. सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024) आज से सी.एम.एस. सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया उद्घाटन किया और इस अवसर पर कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के माध्यम से सी.एम.एस. सिर्फ अपने ही नहीं अपितु सभी स्कूलों के छात्रों को ज्ञानवान व संस्कारवान बना रहा है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गाँधी ने इस अवसर पर बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण करने पधारे हजारों छात्रों से कहा कि आप सब जीवन में बड़ा लक्ष्य रखें। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर सभी आमन्त्रित अतिथियों व विशिष्ट हस्तियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि अच्छी फिल्में बच्चों पर सकारात

जनता की संपत्तियों को उद्योगपतियों को सौंपा जा रहा हैः प्रियंका गांधी

चित्र
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने न्याय संकल्प रैली को संबोधित कियां दौसा के बांदीकुई में गरजी प्रियंका कहा, मांस-मच्छी और धर्म की बात करने वालों से सावधान, जागरूक रहो आपका वोट 5 साल का भविष्य करेगा तय, नोटबंदी करके काले धन लाने का किया था वादा लेकिन अब 8 साल बाद आई काले धन की सूची चुनावी चंदे के रूप में, जिस कम्पनी से कोविड में वैक्सीन खरीदी उसी कंपनी से भी ले लिया चुनावी चन्दा, दौसा जिले के बांदीकुई में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने न्याय संकल्प रैली को संबोधित किया, दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में आयोजित हुई।  इस जनसभा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा सहित अनेक कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रियंका गांधी को पीली लुगड़ी पहनकर स्वागत किया साथ ही आभानेरी की चांद बावड़ी की तस्वीर भी भेंट की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी भाजपा पर पूरी तरह हमलावर नजर आई और उन्होंने कहा, पूरे देश में नेगेटिव माहौल बन चुका है और देश की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा, भाजपा के नेता धर्म

प्रत्याशियों को अब नहीं काटने होंगे निर्वाचन कार्यालय के चक्कर, घर बैठे मिलेगी अनुमति

चित्र
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भिग्य, शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बचत भवन सभागार में समस्त पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ नामांकन, पोस्टल बैलेट से मतदान एवं विभिन्न प्रकार की अनुमति जारी करने के संबंध में बैठक की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी सभी अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल/मोबाइल एप विकसित किया गया है इसके माध्यम से प्रत्याशी/राजनैतिक दल ऑनलाइन आवेदन कर जनसभा, रैली, लाउडस्पीकर, नुक्कड़ सभा, वाहन, हेलीकॉप्टर, हेलीपैड, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, अस्थाई पार्टी कार्यालय आदि की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे इन सभी अनुमतियों के लिए उन्हें सुविधा एप पोर्टल पर 48 घंटे पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न अनु