संदेश

महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को अन्न प्रशासन कराया

चित्र
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग रायबरेली के द्वारा सलोन तहसील परिसर में पारम्परिक मौसमी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से निर्मित विविधता पूर्ण पौष्टिक आहार तथा उनके बनाए जाने की रेसिपी की एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में 3 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की व बच्चों को अन्नप्राशन भी कराने के साथ ही अनुपूरक पुष्टाहार व फल वितरित किया। जिलाधिकारी ने कहा, राष्ट्रीय पोषण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच पोषण के महत्व और आवश्यकता को इंगित करते हुए पारंपरिक खानपान के माध्यम से बच्चों महिलाओं को कुपोषण के दुष्प्रभाव से बचाना है। कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहे है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्री पूजा यादव सहित अन्य अधिकारी मौके उपस्थित रहें।  

अब पायल गोगा कपूर जय श्री राम (रामायण) नाटक में दिखेंगी

चित्र
हर प्रकार के विभिन्न नाटकों में मंचन करने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री व सुप्रसिद्ध अभिनेता गोगा कपूर की बेटी पायल गोगा कपूर ने ज्यादातर नाटकों में, कुछ फिल्मों में व कुछ धारावाहिकों में काम किया है और अपनी प्रतिभा को एक अलग मुकाम तक पहुँचाया है। उन्हें नाटक के दर्शकों से मिलने वाली लाइव प्रतिक्रिया व स्टेज शो काफी पसंद है, इस कारण उन्होंने नाटकों में ज्यादा काम किया और कुछ लोग नाटक क्वीन (थिएटर क्वीन) भी कहते है। अभी पिछले हफ्ते उनके रूही जे अब्बास द्वारा निर्मित और संजय झा द्वारा लिखित हिंदी पारिवारिक कामेडी नाटक सोशल मीडिया (बचके रहना रे बाबा) का सुपरहिट शो हुआ। जिसमें वे विंदू दारा सिंह की बीबी बनी है। उसमें पायल के कैरेक्टर के कई सेड है। उसके बारे में पायल गोगा कपूर कहती है, यह बहुत ही अच्छा शो रहा। इसे हम लोग इसका शो पूरे देश व विदेश में करने वाले हैं। इसमें मै शुरू से लास्ट तक हूँ और कैरेक्टर में काफी वेरायटी है, जिसे बताकर मैं इसे लीक नहीं करना चाहती हूँ। इस हफ्ते पायल के नए नाटक जय श्री राम (रामायण) का शो है, जोकि पुनीत इस्सर द्वारा प्रजेंट है और सिद्धांत इस्सर द्वारा निर्देशित

टैबलेट पाकर दृष्टिबाधित बच्चों की चेहरे पर खिली मुस्कान

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने दृष्टिहीन बच्चों के लिए बचत भवन सभागार में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में जनपद के दृष्टिबाधित बच्चों को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई कुछ करने की ठान लेता है, तो फिर उसे कोई रोक नहीं सकता, वो चाहे दृष्टिबाधित ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन केवल दूसरों से भिन्न हैं, उनमें कोई कमी नहीं है। हालांकि सभी में कोई न कोई कमी होती है, जो हो सकता है नजर न आती हो। उन्होंने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर होता है हमेशा उसी से जीत होती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, इन्हें अभिन्न अंग बनाए रखना हम सब का दायित्व है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 59 बच्चों को टैबलेट वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए, उनको शिक्षित करने के लिए उनके पाठ्यक्रम से अपलोडेड टेबलेट आज वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व में शिक्षा अभियान में अध्यनरत रह चुके दृष्टिबाधित बालक दीपू पटेल जो कि वर्तमान में शिवगढ़ की स्टेट बैंक शाखा में कार्य

सी.एम.एस. सारे विश्व के बच्चों के लिए एक नया भविष्य निर्मित कर रहा है-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

चित्र
  देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज सायं सी . एम . एस . कानपुर रोड परिसर लखनऊ में आयोजित विश्व के 57 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों के ‘ स्वागत समारोह ’ में बोलते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन के माध्यम से सी . एम . एस . सारे विश्व के बच्चों के लिए एक नया भविष्य निर्मित कर रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि विभिन्न देशों के राजनीतिज्ञ , न्यायविद् व कानूनविद् भावी पीढ़ी के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य एवं विश्व मानवता की बेहतरी के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं। स्वागत समारोह में मॉरीशस के राष्ट्रपति श्री पृथ्वीराजसिंग रूपन , एंटीगुआ और बारबुडा के गवर्नर - जनरल सर रॉडनी एरे लॉरेंस विलियम्स , घाना संसद के स्पीकर श्री एल्बन सुमाना किंग्सफोर्ड बैगबिन समेत विभिन्न देशों की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने की।इससे पह

उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की गई

चित्र
जिलाधिकारी उन्नाव श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की गई। जिला कृषि अधिकारी उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि माह नवम्बर तक के लक्ष्य 24050.00 मै.टन के सापेक्ष 15673.00 मै.टन डी.ए.पी./एन.पी.के. एवं यूरिया लक्ष्य 22300.00 मै.टन के सापेक्ष 28640.00 मै.टन की उपलब्धता जनपद में करायी जा चुकी है, साथ ही जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि अक्टूबर माह के प्रथम पक्ष मे वर्षा होने के कारण आलू एवं रबी फसलो जैसे चना, जौ, गेंहू आदि की बुवाई का समय लगभग एक साथ हो जाने के कारण फास्फेटिक उर्वरको की मांग लक्ष्य से अत्याधिक हो गई है। समीक्षा के दौरान मोजैक कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि 18 नवंबर 2022 को 600.00 मै.टन डी.ए.पी. कानपुर से जनपद को उपलब्ध करायी जायेगी एवं पी.पी.एल. प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 20 नवम्बर 2022 तक 60.000 मै.टन पी.पी.एल. (नवरत्ना डी.ए.पी.) जनपद को उपलब्ध करायी जायेगी। व इफको कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 21 नवम्बर 2022 तक 2600.00 मै.टन इफको डी.ए.पी. की उपलब्धता हो

जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

चित्र
       कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे ने कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा टाइलीकरण, पैंटिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बीडीओ फतेहपुर 84, मुनेश चंद्र को निर्देश दिए कि कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों में प्रगति लायी जाए। उन्होंने कहा, शौचालय में प्लंबिंग तथा सीढ़ियों की मरम्मत आदि कार्य कराए जाने की आवश्यकता है। इन्हें तुरंत सही कराया जाए। उन्होंने पैंटिंग कार्य पूर्ण कराने तथा बच्चों के उपयोगार्थ अलमारी एवं रैक आदि बनवाने के निर्देश दिए। विद्यालय के हास्टल वार्डन को निर्देश दिए कि सर्दी से पूर्व सर्दी के कपड़े व बिस्तर आदि सही करा लिए जायें। यह भी कहा कि बच्चों के खेल के मैदान की सफाई कराई जाए और मैदान में झूले आदि भी लगवाए जायें। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा गौ-आश्रय स्थल कठिघरा का निरीक्षण कर गौवंश के लिए मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जानकारी के मुताबिक गौशाला के विस्तारीकरण का कार्य कराया जा

अशीष गुप्ता ने विश्व हिन्दू परिषद की सदस्यता ग्रहण की

चित्र
सीतापुर के दिग्गज समाजवादी नेता और मिश्रिक विधान सभा के विधायक रहे स्वं. ओम प्रकाश गुप्ता के अनुज पुत्र श्री अशीष गुप्ता ने नवीन गल्ला मण्डी में अपने कार्यालय में विश्व हिन्दू परिषद की सदस्यता ग्रहण कर संगठन के हितार्थ के सेवा और मजबूती प्रदान की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल भी मौजूद रहे।