संदेश

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

चित्र
केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं अल्पसंख्यक मंत्रालय श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन, रायबरेली में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर का शुभारम्भ किया। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों का अंगीकरण कर पोषण आहार किट का वितरण किया। केन्द्रीय मंत्री ने रक्तदान शिविर में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को पहले रक्तदाता के रूप में रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा रक्तदान करने वाले अन्य लोगों को भी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  

अरूण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

चित्र
 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी अरूण गोयल ने को चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने यह जानकारी दी। गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 18 नवंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। हालांकि, उन्हें 60 वर्ष का होने के बाद 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होना था।

भावी पीढ़ी को ‘स्वच्छ वातावरण, शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था एवं सुरक्षित भविष्य का अधिकार अवश्य मिलेगा- मुख्य न्यायाधीशों व न्यायाधीशों की आम राय

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘ विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23 वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’ के तीसरे दिन न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने एक स्वर से कहा कि यह सम्मेलन बच्चों के भविष्य व उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है ।सम्मेलन के तीसरे दिन आज सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई न्यायविद्दों   की चर्चा - परिचर्चा में विभिन्न देशों के न्याय विद्दों व कानून विद्दों   ने सारगर्भित विचार रखते हुए विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के अधिकार का पुरजोर समर्थन किया। इस अवसर पर इण्टरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट , नीदरलैंड के सेकेण्ड वाइस - प्रेसीडेन्ट , डॉ एंटोनी केसिया - एमबी मिंडुआ ने कहा कि शिक्षा बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करती है और उन्हें विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों एवं चुनौतियों से निपटने की क्षमता प्रदान करती है। शान्ति के अभाव में बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। श्री डिविनो

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

चित्र
 जनता की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण तथा त्वरित समाधान हेतु उन्नाव जनपद के तहसील बांगरमऊ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा लोगों की समस्याएं सुनीं तथा कौमी एकता सप्ताह के दृष्टिगत तहसील सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता शपथ दिलायी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की कुल 103 शिकायतें सुनीं, जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। ज्यादा तर शिकायतें राजस्व एवं चकबन्दी विभाग से संबंधित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जमीन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण टीम बनाकर किया जाए। टीम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी रखा जाए और मौके पर जाकर ही जमीन से संबंधी विवादों का निपटारा किया जाए। शिकायतांेे के निस्तारण में अधिकारीगण यह ध्यान अवश्य रखें कि शिकायत कर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट रहे। शिकायत कर्ता के असंतुष्ट होने पर शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक बांग

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन

चित्र
मॉरीशस के राष्ट्रपति श्री पृथ्वीराजसिंग रूपन ने सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित ‘ विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23 वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’ का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मॉरीशस के राष्ट्रपति श्री पृथ्वीराजसिंग रूपन ने कहा कि सी . एम . एस . की पहल पर न्यायविद्दो व क़ानूनविद्दो   ने भावी पीढ़ी एवं विश्व मानवता की भलाई का जो बीड़ा उठाया है , वह वाकई प्रशंसनीय है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उद्घृत करते हुए श्री रूपन ने कहा कि अब युद्ध का युग समाप्त होना चाहिए। सीएमएस के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा से हमारे बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।इससे पहले , विभिन्न देशों से पधारे पूर्व व वर्तमान राष्ट्राध्यक्षों समेत 57 देशों के मुख्य न्यायाधीशों , न्यायाधीशों व प्रख्यात हस्तियों ने ‘ विश्व एकता मार्च ’ निकालकर विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित

मोटरसाइकिल रैली से निकाली गई

चित्र
यातायात जागरूकता नवंबर माह को लेकर व्यापार मंडल डीह बग्गा गुट, अध्यक्ष पवन अग्रहरि की अध्यक्षता में व्यापारियों ने सैकड़ों मोटरसाइकिल से रैली से निकाली गई रैली को यातायात आशुतोष त्रिपाठी  उपनिरीक्षक पुनीत मलिक ने हरी झंडी देकर रवाना किया रैली की शुरूआत सुंदर गंज चैराहा से रामलीला राजीव गांधी तिराहा पुरानी अस्पताल डेला पूरे बधाई हो कर राजकीय इंटर कालेज में व्यापार मंडल व् राजकीय इंटर कालेज द्वारा गोष्ठी का आयोजन कराया गया जिसमें राजकीय इंटर कालेज में ,यातायात प्रभारी ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया मुख्य तीन बातों को विशेष रूप से दर्शाया गया हेलमेट की उपयोगिता बताई गई चार पहिया से चलते समय सीट बेल्ट, का इस्तेमाल अवश्य करें ट्रैफिक के चिन्हों के बारे में भी जानकारी दी एवं तेज गति से ना चले कई आवश्यक जानकारियां और दी स राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. रजनीश प्रकाश तिवारी मैं बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रांगण मे व्यापार मंडल द्वारा यह दूसरा कार्यक्रम है यातायात प्रभारी  द्वारा जो संबोधित किए गए बातों को ध्यान करते हुए अपने सगे संबंधियों को अवश्य बताएं एवं