संदेश

सामूहिक विवाह रीति-रिवाज द्वारा संपन्न हुआ

चित्र
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 317 जोड़ों ने रीति रिवाज से सात फेरे लेते हुए एक दूसरे का हाथ थामा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चैहान गुट व उनकी टीम को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया था। चैहान गुट प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज विधान सभा सदर , हरचंदपुर व सलोन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति एवं आर्शीवचन से मेगा इवेन्ट के रूप में समारोह पूर्वक सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चैहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चैहान व उनकी टीम व मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित प्रशासनिक अमला आशीर्वाद देने के लिए पहुंचा। विधि विधान से पूजा अर्चना से जोड़ों ने सात फेरे लिए जिसके बाद चैहान गुट टीम वह मुख्य विकास अधिकारी सहित वीडियो पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वर क

आस्था सिंह ने इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ की छात्रा आस्था सिंह ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है , जिसमें इंग्लैंण्ड की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी , किंग्सटन यूनिवर्सिटी , आक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग शामिल है। आस्था अब विश्व के इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से अपने पसंद के विश्वविद्यालय में एकाउन्टिंग एवं फाइनेन्स की उच्च शिक्षा प्राप्त करेगी। आस्था ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी . एम . एस . के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने आस्था को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी . एम . एस . एस . ए . टी . ( सैट ) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट ( ए . पी .) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉ

आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में विद्यालयों ने रंगों के माध्यम से अपने भावों को प्रदर्शित किया

चित्र
रायबरेली जनपद की सभी विधान सभाओं के चयनित विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन विधान सभा सरेनी के विद्यालय बैसवारा इण्टर काॅलेज लालगंज में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान कशिश कसेरा, द्वितीय स्थान करिश्मा सिंह धानुक एवं तृतीय स्थान शमा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को उपजिलाधिकारी लालगंज श्री अजीत प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री शिव शंकर कोतवाली प्रभारी लालगंज, उप प्रबन्धक श्री ब्रह्म प्रकाश सिंह, श्री अवनेन्द्र बहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ डाॅ. कमला कान्त व प्रधानाचार्य महासभा के जिला संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे। इसी के साथ विधान सभा सदर रायबरेली के विद्यालय राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इण्टर काॅलेज रायबरेली में प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभागी सभी विद्यार्थियो

गणतंत्र दिवस परेड में ‘सर्वधर्म समभाव’ का अलख जगायेगी सी.एम.एस. झाँकी - डा. जगदीश गाँधी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में सर्वधर्म समभाव पर आधारित ‘‘ ईश्वर , अल्लाह , वाहे गुरू , चाहे कहो श्री राम , मालिक सबका एक है , अलग - अलग हैं नाम ’’ विषयक अनूठी झाँकी प्रदर्शित करने जा रहा है। यह झाँकी बनकर तैयार हो चुकी है , जिसे आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को दिखाया गया। इस अवसर पर सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने झाँकी के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस परेड में यह झाँकी सर्वधर्म समभाव ’ एवं ‘ वसुधैव कुटुम्बकम ’ की महान संस्कृति के अनुरूप मानव मात्र से प्रेम करने की प्रेरणा देगी एवं प्रेम , प्यार , सहयोग , सौहार्द व भाईचारा से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था का आह्वान करेगी। डा . गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि गणतन्त्र दिवस परेड में सी . एम . एस . की यह झाँकी जनमानस के विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। डा . गाँधी ने बताया कि सी . एम . एस . की झाँकी चार भागों

मिलेट महोत्सव में खरीद सकते हैं भारतीय अनाज से बने व्यंजन

चित्र
 भारत की धरती में उगने वाले मोटे अनाज जो पौष्टिक भी हैं और और स्वादिष्ट भी हैं जिन्हें बनाना भी आसान हैं और उगाना भी आसान हैं ऐसे ही अनाजों की जानकारी के लिए एक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैl 21 जनवरी समय 2:00 से 5:00 तक अंतर्राष्ट्रीय मिलेट महोत्सव शहर के रायबरेली क्लब में आयोजित होगा जिसमें आयोजक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अपना संबोधन देंगेl कार्यक्रम के निवेदक इं. विजय रस्तोगी ने बताया कि जिन्हें हम मोटा अनाज कहते हैं वो सेहत के लिए लाभकारी हैं और स्वादिष्ट भी हैं जिन्हें पचाना भी आसान हैl ऐसे ही भारतीय अनाजों से बनने वाले व्यंजन इस महोत्सव में उपलब्ध होंगे जिन्हें लोग अपने स्वाद अनुसार ले भी सकते हैं साथ ही महोत्सव में व्यंजन किस तरह से बनाए जाए इसकी भी जानकारी दी जाएगी उन्होंने बताया कि अनाज से बनने वाली मिठाइयों में बाजरे का हलवा, बाजरे की खीर, सावा की खीर, देसी गुण, बाजे का लड्डू, ज्वार का लड्डू,अलसी के लड्डू,तिल का लड्डूऔर राम दाने का लड्डू सहित बाजरे की तहरी और सावा का चावल भी महोत्सव की शो

रत्न के आकार और उसके लाभ

चित्र
- डी.एस. परिहार केवल रत्न ही नही बल्कि उनका आकार भी इंसान के भाग्य पर गहरा असर डालता है। एक ही रत्न अगर विभिन्न आकारों में पहना जाये तो उसका भिन्न असर होगा विभिन्न आकार के रत्न पहनने का प्रचलन प्राचीन काल से ही दुनिया की विभिन्न सभ्यताओं में रहा है। स्काॅट कन्निंघम  नामक एक विदेशी जेम्स रिसर्चर ने अपने ग्रन्थ जेम एण्ड मेटल मैजिक मे इस विषय पर ज्ञान वर्धक शोधपत्र दिया है, रत्न अनेकों आकार मे पाये जाते है। गोलाकार, लंबे पतले, डायमंड आकृति के, दिल के आकर के, वर्गाकार, आयताकार, पिरामिड नुमा, त्रिकोणाकृति, अंडाकार, षडकोण के आकार के, टेढे-मेढे, एल या किडनी की आकृति के गोल व लंबी मिश्रित आकृति के आदि। गोलाकार रत्न-ब्रह्मांडीय उर्जा, जल तत्व, प्रकृति की फिमेल एनर्जी नारी शक्ति व चुम्बकीय शक्ति से भरपूर होते है। कुंआरी स्त्रियां यदि ज्योतिष के अनुसार विवाहोनुकुल रत्न गोलाकार आकृति मे पहने मे विवाह विलंब के ग्रह दोष कटते है। इस आकार मे पहने गये ठण्डे रत्न ब्लू टोपाज, मूनस्टोन, नीली जमुनिया, पैरीडाट, पन्ना पित्तदोष क्रोध, बी पी, अल्सर, खेनी बवासीर, नकसीर अति मासिक स्त्राव, स्त्रिी जननांगों के रोग

वसुधैव कुटुम्बकम का पैगाम लेकर अपने-अपने देश रवाना हुए 9 देशों के बाल प्रतिनिधि

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में पधारे ब्राजील , फिनलैण्ड , जर्मनी , इटली , जापान , मंगोलिया , मैक्सिको , स्वीडन एवं भारत के बाल प्रतिनिधि लखनऊ में तीन सप्ताह के प्रवास के उपरान्त ‘ वसुधैव कुटुम्बकम ’ का पैगाम लेकर सुखद अनुभूतियों के साथ अपने - अपने देशों को रवाना हो गये। तीन सप्ताह के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के दौरान 9 देशों के बाल प्रतिनिधियों ने सहयोग , सहकार , सद्भाव , विश्व बन्धुत्व , आपसी भाईचारा , मैत्री , प्रेम , एकता व शान्ति का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं साथ ही साथ भारत की अनूठी संस्कृति , सभ्यता व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से भी रूबरू हुए जिनका सुखद अहसास जीवन भर इन बच्चों के साथ रहेगा।             शिविर के समापन के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर ( सी . आई . एस . वी .) के इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट एवं सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने विभिन्न देशों से पधारे नन्हें - मुन्हें