उच्चशिक्षा हेतु फिनलैंड एवं नीदरलैंड के तीन विश्वविद्यालयों में चयनित

सिटी मान्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ के मेधावी छात्र अभ्युदय सिन्हा ने फिनलैंड एवं नीदरलैंड के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है , जिसमें फिनलैंड की एल . यू . टी . यूनिवर्सिटी व हैम्क हेम यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाडल साइन्सेज एवं नीदरलैण्ड की सक्सियन यूनिवर्सिटी शामिल है। अभ्युदय इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से अपने पसंद के विश्वविद्यालय में कम्यूटर साइन्स की उच्च शिक्षा प्राप्त करेगा। अभ्युदय ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी . एम . एस . के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी . एम . एस . एस . ए . टी . ( सैट ) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट ( ए . पी .) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च