संदेश

दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव ‘साइफारी-2023’ का उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , यूनाईटेड वर्ल्ड कैम्पस , इन्दिरा नगर लखनऊ द्वारा आयोजित दो - दिवसीय   अन्तर - विद्यालयी विज्ञान महोत्सव ‘ साइफारी -2023’ का उद्घाटन समारोह आज सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा . गाँधी ने कहा कि आज के दौर में ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है जिससे छात्रों की कल्पनाशीलता व सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर सी . एम . एस . संस्थापिका - निदेशिका डा . भारती गाँधी व सी . एम . एस . प्रेसीडेन्ट प्रो . गीता गाँधी किंगडन ने भी प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना , सर्वधम प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से हुआ।             उद्घाटन समारोह के उपरान्त आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्रों ने अपने ज्ञान - विज्ञान , रचनात्मक सोच , हुनर व बुद्धिमत्ता

संत गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि

चित्र
संत गुरु रविदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के लखनऊ कार्यालय में श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल , न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल , ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व लाभार्थियों ने गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया |   इस अवसर पर हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि , " संत रविदास जी एक गुरु ही नहीं बल्कि भगवान का रूप थे , जिन्होंने सामाजिक सुधार करने के प्रयास किए , समाज सुधारक के रूप में कार्य किए , शांति बनाए रखने के उपदेश दिए , धार्मिक सुधार के कार्य किए और भेदभाव को कम करने का भी प्रयास किया I संत गुरु रविदास उन महान महापुरुषों में से एक थे , जिन्होंने समाज में धार्मिक और सामाजिक बुराइयों का खात्मा किया था I उन्होंने अपने गीतों और दोहों की गूंज पूरे देश फैलाई जिससे आम जनता को सही रास्ता और मार्गदर्शन मिला I संत रविदास जी ने जनता को जाति या धर्म को लेकर भेदभाव न करने की सीख दी I वर्तमान परिप्रेक

बहन की डोली से पहले चचेरे भाई की मौत, भाई गंभीर

चित्र
- हरीसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ, महोबा बहन की डोली से पहले चचेरे भाई की मौत हो गयी और सगा भाई जीवन मौत से लड़ रहा है, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल झांसी रेफर किया है। उक्त हादसा उस समय हुआ,जब दोनों चचेरे भाई एक साथ बाइक से निमंत्रण कार्ड बांटने हरपालपुर जा रहे थे। आरोप है कि अभी रात्रि में पीछे से अनियंत्रित गति से आया अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। बता दें कि कुलपहाड़ कोतवाली, जनपद महोबा के अन्तर्गत सुगिरा गांव आता है। गांव निवासी संतोष की बहन की शादी है। वह अपने चचेरे भाई अभिषेक के साथ शनिवार देर शाम निमंत्रण कार्ड बांटने बाइक से हरपालपुर जा रहे थे। आरोप है कि महोबकंठ थानांतर्गत झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीछे से आये अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से घायल अवस्था मे पड़े दोनों को यूपी 112 की पीआरबी 1268 कमांडर देवेंद्र यादव,सब कमांडर अंकेश यादव, चालक गोरी शंकर द्वारा उठाकर सीएचसी पनवाड़ी लाये। यहां डाक्टर ने देखकर अभिषेक को मृत घोषित किया तथा संतोष को गंभीर हालत में मेडिकल झांसी भेजा है। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है।  

मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण राजनीतिक मायने

चित्र
 - संदीप कुमार वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रपति ने 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी है। सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल हैं। मुलायम सिंह यादव, जाकिर हुसैन समेत 6 हस्तियों को पद्म विभूषण, प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, उपन्यासकार एसएल भैरप्पा और लेखिका सुधा मूर्ति सहित नौ लोगों हस्तियों को पद्म भूषण से नवाजा गया है। 91 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान दिया गया है। राकेश झुनझुनवाला, अभिनेत्री रवीना टंडन, मणिपुर भाजपा अध्यक्ष टी चैबा सिंह सहित 91 लोगों को पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार पाने वालों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, भारत के लिए उनके समृद्ध और विविध योगदान और विकास पथ को बढ़ाने के उनके प्रयासों को देश स्वीकार करता है।   जब से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। देश के नागरिक सम्मानों की घोषणा के दौरान मुलायम सिंह यादव का नाम देखकर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। यूँ तो राजनीति और राजनीति

बिजनेस एण्ड मैनेजमेन्ट कोर्स हेतु इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में छात्र चयनित

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्र असद उस्मान ने बिजनेस एण्ड मैनेजमेन्ट कोर्स हेतु इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। असद को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ लंदन, यूनिवर्सिटी आॅफ ससेक्स, यूनिवर्सिटी आॅफ ईस्ट एंग्लिया, यूनिवर्सिटी आॅफ लीसेस्टर द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी.एम.एस. का यह मेधावी छात्र अब अपनी पसंद के विश्वविद्यालय में बिजनेस एण्ड मैनेजमेन्ट कोर्स में उच्चशिक्षा प्राप्त करेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने है। श्री शर्मा ने बताया कि असद ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में

जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नगर पंचायत सलोन स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गायों के खान-पान के बारे में एसडीएम सलोन व उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी गौशाला केन्द्रों पर गौवंश को बीमारियों आदि से बचाव के समुचित उपायों के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए। इसके अलावा पशुओं को किसी भी प्रकार की बीमारी आदि न हो सके इसी जांच भी पशु चिकित्साधिकारी से नियमित रूप से कराते रहे। गोवंशों के खान-पान चारा आदि व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये और गौवंशों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किये जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर पंचनामा आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारी से निरीक्षण आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कस्बों में जो आवारा गोवंश मिले उन्हें गौशालाओं में पहुचाकर उसका संरक्षण किया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सलोन व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशाला

मां कुशेहरी देवी मन्दिर प्रांगण में जन चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम पंचायत कुसुम्भी, उन्नाव में प्राचीन मन्दिर मां कुशेहरी देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन कर मां का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके उपरान्त सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का शुभारम्भ फीता काटकर किया।  उप मुख्यमंत्री द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 6 माह पश्चात किये जाने वाले दो बच्चों का अन्नप्राशन तथा 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य, नेडा, डूडा, डीआरडीए, पशु चिकित्सा, महिला कल्याण, पंचायतराज विभागों तथा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया।        इस मौके पर माश् कुशेहरी देवी मन्दिर प्रांगण में जन चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकारें लगातार जनहित में कार्य कर रही है। उन्