संदेश

हर चुनाव में सपा का परचम लहरायेगा : वीरेन्द्र यादव

चित्र
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने इं. वीरेन्द्र यादव पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार संगठन की बागडोर सौंपी और रायबरेली जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इं. वीरेन्द्र यादव के पुनः अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया और एैतिहासिक स्वागत किया। इस अववसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास किया है, उसे टूटने नहीं दूँगा।  पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जायेगा। भविष्य में होने वाले हर चुनाव में जिले में सपा का परचम लहरायेगा। स्वागत कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने किया। इस अवसर पर बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि अध्यक्ष जी को मजबूत संगठन बनाने में पूरा सहयोग किया जायेगा। वरिष्ठ समाजवादी नेता डा0 अमिताभ पाण्डेय ने कहा कि पार्टी ने अध्यक्ष जी के संघर्ष को सम्मान दिया। सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य ने कहा कि सहकारिता के चुनाव चल रहे इससे अधिक से अधिक पदों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिताना है। पूर्व

सीपीआर की सहायता से आपात स्थिति में जीवन को बचाया जा सकता

चित्र
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा प्रणोदय संस्था, कानपुर के सहयोग से सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार कार्यशाला का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली मे अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद को अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यशाला मे जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि जीवन अनमोल है, सीपीआर की सहायता से आपात स्थिति में जीवन को बचाया जा सकता है। डॉक्टर सुनीत गुप्ता द्वारा सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार कार्यशाला मे हृदयाघात, ब्रेन हेमरेज, दुर्घटना व अन्य जीवन आपात स्थितियों में  बचाव के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। आयोजित कार्यशाला मे अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम पंकज कुमार जायसवाल, विशेष न्यायाधीश एस0सी0एस0टी सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार तिवारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार-प्रथम, अन्य न्यायिक अधिकारी व पराविधिक स्वयंसेवक

किशोरावस्था से ही बच्चों में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करेंःडा. जगदीश गाँधी,

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों की सोच विकसित करनी चाहिए। किशोरावस्था में बच्चों को दया, करुणा, भाईचारा, सहिष्णुता, प्रेम, एकता, अहिंसा और शान्ति के विचार दें, तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों को प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान करपुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बि

जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र     सोनभद्र, कलेक्ट्रेट में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार जो एक संगठन रूप में काम करता है। इस संगठन में गिरीश कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन एक दिया ज्ञापन का विषय, ठग कंपनी एवं मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी सहारा पल्स, पोगो रिटेल मार्केटिंग इत्यादि कम्पनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के वित्तीय अधिष्ठान में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 एवं Buds  Act  2019 के तहत भुगतान आवेदन फार्म जमा करने के सम्बन्ध में श्री गिरीश कुमार ने भुगतान कराने की मांग से सम्बन्धित जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया।  

शिव दयाल सिंह चौरसिया के सोंच का परिणाम है लोक अदालत

चित्र
उत्तर भारत के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व सांसद शिव दयाल सिंह चौरसिया की 120वीं जयन्ती विभिन्न सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में प्रकाश नगर रायबरेली में समता दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसजीवन कोरी ने एवं संचालन राजेश कुरील ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि शिवदयाल सिंह चौरसिया ने समाज के जरूरतमंदों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों को निःशुल्क कानूनी सहायता देने का प्रयास किया।  उन्हीं के सोंच का प्रयास रहा कि अपने सांसदकाल में 1975 में भारतीय संविधान में अनुच्छेद 39-ए दिनांक 3.1.1975 को जुड़वाकर विधिक सहायता का मार्ग प्रशस्त किया, आज पूरे देश में लोक अदालत प्रभावी है। अम्बेडकरवादी नेता राहुल चौधरी ने कहा कि चौरसिया जी ने साइमन कमीशन का स्वागत किया था, कमीशन के समक्ष प्रस्ताव रक्खा था, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर से मिलकर सामाजिक उत्थान में योगदान दिया। पासी समाज के जिलाध्यक्ष देशराज पासी ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने चौरसिया को काका कालेलकर आयोग का सदस्य मनोनीत किया था,

भूगर्भ जल दोहन करने का दोषी पाये जाने पर की जायेगी जुर्माना एवं दण्डात्मक की कार्यवाही

चित्र
जिलाधिकारी/अध्यक्ष रायबरेली जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल प्रबंधन और विनियमन अधिनियम-2019 के अन्तर्गत राज्य में भूमिगत जल संरक्षित, नियंत्रित करने एवं भूमिगत जल का सत्त प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिये, उसे दोनों परिमाणात्मक और गुणात्मक स्थायित्व प्रदान करने के लिये विशेष रूप से भूजल संकटग्रस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भूजल संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया गया है एवं सभी औद्योगिक, वाणिज्यिक, अवसंरचनात्मक, आर0ओ0 प्लांट और सामूहिक उपयोगकर्ताओं को भूजल निष्कर्षण हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी)/पंजीकरण का प्राविधान किया गया है इसके अतिरिक्त भूगर्भ कूप निर्माण की समस्त ड्रिलींग संस्थाओं का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने समस्त औद्योगिक, वाणिज्यिक अवसंरचनात्मक, और सामूहिक उपयोगकर्ताओं अधिष्ठान यथा होटलों/लाजों/आवासीय कालोनियों/रिजोर्टों/निजी चिकित्सालयों/परिचर्या ग्रहों/कारोबार प्रक्षेत्रों/माल्स/वाटर पार्क इत्यादि सहित मौजूदा एवं प्रस्तावित भूजल उपयोगकर्ताओं को नोटिस के माध्यम से सूचित किया

जापान से स्वदेश लौटने पर छात्र दल का भव्य स्वागत

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ का 12-सदस्यीय छात्र दल जापान में आयोजित ‘सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। स्वदेश वापसी पर सी.एम.एस. शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर इस छात्र दल का भव्य स्वागत किया एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने भी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे छात्रों में शशांक रंजन, अनुराग सिंह, यश नेहरा, अथर्व मोहन, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, समर्थ रघुवंशी, अवी मिश्रा, शुभ शुक्ला, शिवांश मौर्या, मानस सक्सेना एवं ऐशान श्रीवास्तव शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री त्रिगुणा सिंह ने किया। यह साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम जापान सरकार की आधिकारिक शैक्षिक संस्था ‘जापान साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी एजेन्सी (जे.एस.टी.) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विश्व के लगभग 30 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. छात्रों की जापान यात्रा का सम्पूर्ण खर्च साइन्स प्र