संदेश

सब को नव वर्ष मनाना है, घर-घर शुख-समृद्धि लाना है: सागर गुप्ता

चित्र
 - विशेष संवाददाता सीतापुर। चैत्र नवरत्रि व संवत्सर हिन्दू नव वर्ष विक्रम सम्वत् 2080 का शुभारम्भ के अवसर पर नवरात्रि के पहले दिन यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर घर-घर पूजा-अर्चना की जाती है पूरे नौ दिन तक देवी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना होती है, इस पावन पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने सीतापुर जनपदवासियो शुभकामनायें देते हुए कहा, होली-दीपावली जितना महत्व है उतना ही महत्व चैत्र नवरात्रि का भी है। जिसकी धूम भारत के ज्यादातर जगहों पर देखने को मिलती है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। मंत्रोचारण से लेकर पूजा-पाठ, भोग लगाने तक हर एक चीज का अपना एक अलग महत्व होता है। चैत्र नवरात्र से नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। आध्यात्मिक महत्व भी है इस नवरात्रि में देवी की 9 शक्तियों के अलावा 9 विद्या भी पूजी जाती हैं। 9 औषधियां भी पूजन में शामिल की जाती है। इस नवरात्रि में ध्यान, चिंतन और मनन के अतिरिक्त आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रयास किए जाते हैं। साधक की साधना इस नवरात्रि में अधिक फलदायी होती है। श्री गुप्ता ने कहा, ईश्वर से प्

सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है होली

चित्र
रायबरेली विद्युत डेकोरेशन एण्ड साउण्ड सर्विस संग का पारम्परिक होली मिलन का कार्यक्रम सिविल लाइन स्थानीय सूर्या होटल के सभागार रायबरेली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने उपस्थित व्यापारियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाइचारे का पर्व है। होली का पर्व सम्पूर्ण विश्व में में बिना किसी भेदभाव एवं धार्मिक मतभेद के साथ मनाया जाता है। होली का त्योहार बड़ा ही पावन और प्रेम का अवसर प्रदान करने वाला पर्व है। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मो0 इलियास ने कहा कि होली का पर्व हमारे जीवन में प्रेरणा और खुशी लेकर आता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, पाप पर पुण्य की जीत का प्रतीक होली के त्योहार का सामाजिक महत्व है। रायबरेली मोटर ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राम मोहन श्रीवास्तव ‘रामू’ ने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रमों के होने से लोग आपसी वैमनस्यता भूलकर नये रिश्तों को आयाम देते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन

चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को टोटल क्वालिटी परसन बना सकती है

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है।इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रस्तुत कर  अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया। अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजाकर छात्रों की प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं वंदे मातरम् की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। सके उपरान्त छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण सर्व-धर्म प्रार्थन, विश्व एकता प्रार्थना, कव्वाली आदि विभिन्न प्रस्तुतियों व गीत-संगीत से सभी को भावविभोर कर दिया।इस अवसर पर सभी अभिभा

अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है : ब्रजेश पाठक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर  समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री पाठक ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है, जहाँ भावी पीढ़ी को चारित्रिक व नैतिक गुणों के विकास के साथ ही अपनी क्षमता व प्रतिभा के विस्तार का भरपूर अवसर उपलब्ध होता है। श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. का स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है।इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनकी खूब हौसलाअफजाई की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ ।कव्वाली, एक्शन सांग,

विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को बिलिंग सिस्टम से जोड़ने की शुरूआत

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या की विशेष रिर्पोट ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा, अब विद्युत कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को भेजा जायेगा अलर्ट मैसेज। इस समय वर्तमान में तीन करोड़ उपभोक्ताओं को इस व्यवस्था का मिलेगा लाभ। ऊर्जा मंत्री ने कहा, आगामी त्योहारों में सभी धार्मिक स्थलों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए का दिया आदेश। ऊर्जा मंत्री ने कहा, गर्मी के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को अभी से सुदृढ़ बनाया जाए। जर्जर तार और पोल एवं खराब ट्रांसफारमर को बदलने की प्रक्रिया तेज की जाए। प्रदेश में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्राली ट्रांसफारमर्स की संख्या को और बढ़ाया जाए। राजस्व वसूली के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा, बड़े बकायेदारों की रातों की नींद हराम करने की पूर्ण तैयारी हो। नवसृजित-नवविस्तारित नगरीय निकायों में विद्युत व्यवस्था की बहाली के कार्यों में तेजी लायी जाए। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडीएसएस योजना के कार्यों को शीघ्र ही जमीन पर उतारा जाए। हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाये रखने वाले कार्मिकों, संगठनों, कान्ट्रैक्ट

बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सहयोग परिषद द्वारा होली मिलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

चित्र
- विशेष संवाददाता बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सहयोग परिषद, लखनऊ द्वारा कानपुर रोड सोहरामऊ के आई.पी.एस.आर. ग्रुप इंस्टीट्यूसन्श, महादेव कैम्पस, उन्नाव में होबुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सहयोग परिषद होली मिलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन ली मिलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। अर्चना गुप्ता, सुधा गुप्ता, प्रीति सिंह और श्रद्धा लिटोरिया ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत की। दीप प्रज्ज्वलन श्री हरगोविन्द कुशवाहा, राज्यमंत्री (बुन्देलखण्ड विकस बोर्ड के उपाध्यक्ष), नसीमुद्दीन, पूर्वमंत्री, ब्रजलाल खबरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, रामरतन कुशवाहा, विधयक ललितपुर व सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने किया।      

विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया के संरक्षण हेतु अपील की गई

चित्र
विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा "सेव द स्पैरो अवेयरनेस प्रोग्राम" के अंतर्गत ट्रस्ट के कार्यालय में शहतूत के पेड़ पर गौरैया संरक्षण हेतु घोसले लगाए गए तथा गौरैया संरक्षण की अपील की गई | इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि "विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है | विश्व के कई देशों में गौरैया पाई जाती है परंतु बढ़ते प्रदूषण सहित कई कारणों से गौरैया की संख्या में काफी कमी आई है | गौरैया हमारी प्रकृति के अनुकूल होते हुए भी, उनकी संख्या में कमी होती जा रही है। इससे न केवल हमारे प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन बिगड़ रहा है बल्कि उनके अस्तित्व को खतरा भी है। विश्व गौरैया दिवस लोगों में गौरैया के प्रति जागरुकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए मनाया जाता है| आज इस दिवस पर आइए हम सब यह संकल्प लें कि अपने आसपास के पर्यावरण को शुद्ध रखते हुए तथा पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का वहन करते हुए पशु पक्षियों की रक्षा करेंगे तथा संपूर्ण वातावरण को चिड़ियों क