संदेश

छात्रों ने जीती ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने 19वीं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप की चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 16 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाकर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन सभी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के स

छात्र को 95,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के छात्र प्रखर वर्मा को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 95,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्र को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। प्रखर ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्व

नशीली दवाओं व पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध करें कार्यवाही: डीएम

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नशीली दवाओं एवं नशीले पदार्थों को रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि डी0एल0ई0ए0 (ड्रग लॉ इन्फोर्समेन्ट ऐजेंसी) के समस्त सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे बाजारों (पॉकेट्स) में अवैध रूप से बिक्री की सम्भावना वाले स्थलों एवं नशीले पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध व्यापक सूचना-तंत्र विकसित करते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि डी0एल0ई0ए0 के कार्यो में तेजी लाई जाए तथा अपने अपने स्तर से एवं सम्मिलित रूप से नशीली दवाओं व नशीले पदार्थों के प्रयोग की सम्भावनाओं को समाप्त करने के प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए नियमानुसार कठोर से कठोर कार्यवाही करें और यह भी सुनिश्चित करें कि प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री किसी भी दुकान से न होने पायें। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाए और विशेष रूप से युवाओं को ‘‘जीवन के लिए हां, ड्रग्स को ना’’ की शपथ दिलाने के

अतिक्रमण मुक्त अभियान चला

चित्र
- मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट लखनऊ शहर में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।अभियान के तहत जिस-जिस जोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न हैरू- जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत कैसरबाग चैराहे से बर्लिंग्टन चैराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 5 अवैध ठेले वाले, 2 गुमटी, सिलेण्डर, 13 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण खड़े हुये डाले एवं सवारी गाडियों को हटाया गया। 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। 2 छोटे काउन्टर, 1 मेज, 14 चार पहिया व 23 दो पहिया वाहनों को रोड पर से हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी-1, श्री दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक, श्री ओम प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें राजस्व निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय, श्री राजा भैया, श्री धनवीर सिंह, पुलिस विभाग की टीम, प्रवर्तन विभाग ( 296 ) की टीम उपस्थिति में चलाया गया। जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में चरक चैराहें से

नाड़ी ज्योतिष बताये आपकी आयु

चित्र
- डा. डी एस परिहार दव्य ज्योतिष गन्थों जैसे भृगु संहिता, रावण संहिता और नाड़ी ग्रन्थो मे जातक की मृत्यु के वर्ष तथा कहीं कहीं माह तिथी तक का सटीक वर्णन पाया जाता है। जो कभी कभी गलत भी हो जाता है। यद्यपि माता पार्वती ने ज्योतिषियों को तीन बातों की भविष्यवाणी करना निषेघ बताया है बल्कि कहा है। कि ऐसै ज्योतिषी पर शाप लगता है। किसी के अवैध संबध, जीवन पर्यन्त चलने वाली निर्धनता और आयु। परन्तु कुछ विषेष परिस्थितियों मे  आयु व अंय बातों को बताना अनिवार्य हो जाता है यदि इससे जातक या उसके परिजनों का भला होता है तब। नाड़ी ग्रन्थों की श्रंखला मे एक ग्रन्थ है भृगु नंदी नाड़ी। इसके फल आश्चर्यजनक रूप से सत्य होते है। भृगु नंदी ग्रहों के कारकत्व, उनकी राशियों उनके शत्रु मित्रों व परस्पर स्थितियों के सिद्धान्त पर आधारित है। इसमे आयु निर्णय के लिये शनि व गुरू का आधार लिया है यद्यपि कई विद्वानों जैसे दिनेश चन्द्र नेगजंधी, के राजेश गुरू श्री निवास शास्त्री शंकर एडवाल सत्य नारायन जी ने भृगु नंदी पर रिसर्च की है । परन्तु इस विषय पर विद्वान लेखक के राजेश गुरू ने पुस्तक ‘सरफरोशः ए नाड़ी एक्सपोजिशन ऑफ द लाईफ ऑफ इन

इण्टरनेशनल टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की शिक्षकाओं सुश्री सोमा चन्द्रा, सुश्री नम्रता शुक्ला एवं सुश्री जैबिश खान ने इण्टरनेशनल सेन्टा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में सुश्री सोमा चन्द्रा ने लीडरशिप ट्रैक में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है जबकि सुश्री नम्रता शुक्ला ने अर्ली चाइल्डहुड एजूकेशन ट्रैक शानदार प्रदर्शन के साथ ही क्लासरूम कम्युनिकेशन स्किल्स में 100 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। सुश्री जैबिश खान ने भी प्राइमरी स्कूल इंग्लिश ट्रैक एवं वर्बल कम्युनिकेशन सेक्शन में अपनी शिक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन शिक्षिकाओं को बधाई दी है।सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड (टी.पी.ओ.) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को

नई शिक्षा नीति को सफल बनाने के लिए हुई सारगर्भित परिचर्चा

चित्र
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के बैनर तले में निजी स्कूलों के संचालकों की परिचर्चा ‘मंथन-2023’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में किया गया। इस परिचर्चा में प्रदेश के लगभग सभी जनपदों के निजी स्कूलों के संचालकों ने भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को भावी पीढ़ी के लिए अत्यन्त उपयोगी बताते हुए इसे सफल बनाने के लिए सारगर्भित चर्चा की। इस अवसर पर शिक्षाविदों को ‘शिक्षा पदम् अवार्ड से सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलन समारोह के साथ ‘मंथन-2023’ का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरन आनंद ने कहा कि नई शिक्षा नीति एक दूरदर्शी अभियान है, जिससे बच्चों की शिक्षा में तथा स्कूलों की कार्यप्रणाली गुणात्मक सुधार आयेगा। उन्होंने निजी स्कूल संचालकों की माँग पर सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि इस परिचर्चा से नये विचार सामने आयेंगे, जिससे शिक्षा जगत में निश्चित ही रचनात्मक बदलाव आयेगा। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन कहा कि भारत सरकार की नई शिक्षा सर्वश्रेष्ठ है, परन