संदेश

दबंगों ने मौत का तांडव किया

चित्र
- मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट विकास पटेल की मौत के लाईव तांडव का वीडियो आया सामने लाइव वीडियो में करीब आधा दर्जन दबंग मृतक युवक विकास पटेल से मारपीट करते दिख रहे है। दबंगो से जान बचाने के लिए मृतक युवक विकास ने गंगा नदी में लगाई छलांग, लेकिन मृतक विकास की ये छलांग आखरी छलांग निकली, नदी मे ही विकास पटेल की मृत्यु हो गईं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो दबंग लड़को नें विकास को मार कर जान लेली। आखिर मृतक विकास की पत्नी का क्या कसूर है जो इन दबंगों के कारण आज विधवा हो गईं है? मृतक विकास की माँ का क्या कसूर है जो उसके बुढ़ापे का सहारा इन दबंगों नें छीन लिया? शासन और प्रशासन से एक मासूम का सवाल जो मृतक विकास पटेल की पत्नी की कोख मे अभी सांस लें रहा है, जो अभी इस धर्ती पर नहीं आया है उस मासूम को का कहना है आखिर मेरा क्या कसूर है जो मेरे धरती पर आने से पहले मेरे पापा को मार दिया जाता है? जब विकास पटेल नें डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए नदी मे छलांग लगाई तो उसके बाद मे भी दबंगों नें नदी में भी डंडे और पत्थर बरसते दिख रहे है बेखौफ दबंग। दबंगो के खौफ से गहरे गंगा नदी के पानी में चला गया मृतक विकास पटेल। गं

अयोध्या में प्रचंड गर्मी पड़ेगी

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या अयोध्या। ज्येष्ठ महीने में ग्रीष्म ऋतु के साथ नौतपा की शुरूआत होती है। इस बार 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। ऐसे में इन नौ दिनों में अयोध्या में तापमान में भारी इजाफा होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों में जिले का पारा 45 पार हो सकता है। वहीं ज्योतिषीय गणना के अनुसार नौ दिनों तक सर्वाधिक गर्मी पड़ने के आसार है। हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक जब सूर्य देव चंद्रमा के नक्षत्र यानी रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा की शुरूआत होती है। मई से नौतपा लगने से रिकार्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जा सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। इन्हीं 15 दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। जिसे नौतपा कहा जाता है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक प्री मानसून की सामान्य तारीख 20 से 22 जून है। केरल में चार दिन बाद मानसून पहुंच रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 20 से 22 दिन में यूपी में मानसून पहुंचेगा। मानसून सबसे पहले मिर्जापुर और बनारस में आए

सी.एम.एस. के पाँच छात्र आईएएस बने

चित्र
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के सर्वाधिक पाँच छात्रों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है, जिनमें सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र मनन अग्रवाल (46वीं रैंक), सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनुजा त्रिवेदी (80वीं रैंक), सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र आदित्य श्रीवास्तव (236वीं रैंक), सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के छात्र अमित गुप्ता (246वीं रैंक) एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा अनुश्री सचान (633वीं रैंक) शामिल हैं। इन पाँचो छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। डा. गाँधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों के कठिन परिश्रम से ही छात्रों की नींव मजबूत हुई है। सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है, जिन्होंने अपनी मेधा, प्रतिभा

हनुमान भजन संध्या का आयोजन

चित्र
लखनऊ बड़ा मंगल (जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार) के पावन अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अलीगंज श्री महावीर जी हनुमान मंदिर, लखनऊ में "हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या" का आयोजन किया गया | भजन संध्या में प्रदीप अली एवं आकांक्षा सिंह ने कर्णप्रिय भगवत भजन द्वारा भक्तजनों के ह्रदय को आस्था एवं भक्ति से सराबोर कर दिया | श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी को बड़ा मंगल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आज हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महावीर हनुमान की कृपा से हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है | महावीर हनुमान निश्चय ही बल बुद्धि और विद्या के दाता है तथा भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं | इसीलिए कहा जाता है 'बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार' | भजन संध्या के माध्यम से हम आप सभी से जनहित में रक्तदान करने की अपील करते हैं क्योंकि वस्तुओं का दान देकर हम कुछ समय के लिए किसी की मदद कर सकते हैं लेकिन रक्तदान द्वारा हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं | तो आगे आइए और हमारे इ

समयबद्ध तैयारी कर अरनव ने किया जनपद का नाम रोशन बने आईएएस

चित्र
रायबरेली संघ लोक सेवा आयोग 2022 में 56 वी रैंक लाकर आईएएस बने बेलीगंज निवासी अरनव मिश्र ने जनपद का नाम रोशन कर दिया. संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में  चयनित होकर अर्णव ने अपनी मेधा का परचम लहराया है .अरनव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट पीटर्स स्कूल और एसजेएस से पूरी की थी आईआईटी जोधपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद अरनव ने कुछ समय नौकरी भी की लेकिन उनका मन नहीं लगा. देश सेवा और अपने लोगों की सेवा के लिए उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में जाने का मन बनाया.इस दौरान उनकी बड़ी बहन आरुषि मिश्रा आई एफ एस उनकी प्रेरणा स्रोत रही  .बैलीगंज निवासी एडवोकेट अजय मिश्र और शिक्षिका नीता मिश्रा के पुत्र तथा आरुषि मिश्रा के भाई अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा बड़ी बहन और बहनोई चर्चित के कुशल मार्गदर्शन परिवार के सहयोग और शिक्षकों को देते हैं अरनव के मामा वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र नारायण मिस्र बताते हैं की अर्णव बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और मेधावी था.गौरतलब है कि इसके पूर्व अरनव की बड़ी बहन आरुषि मिश्र ने भी भारतीय प्रशासनिक सेवा ,भारतीय वन सेवा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा में भी जनपद का नाम रोशन किया था. अरनव

डलमऊ कराटे क्लब में हुआ कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
डलमऊ रायबरेली। जिला कराटे संघ के तत्वधान में हुआ कलर टेस्ट प्रतियोगिता  संपन्न आपको बताते चलते हैं कि डलमऊ कस्बे के मधुकर पुर नवीन में मैं कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का हुआ था आयोजन जिसमें से डलमऊ कराटे क्लब के बच्चों ने प्रतिभाग किया अच्छा प्रदर्शन करके डलमऊ कराटे क्लब के बच्चों ने  परीक्षा उत्तीर्ण की वहीं जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को प्रमाण पत्र व बेल्ट देखकर बच्चों का हौसला बढ़ाया वही आपको बताते चलते हैं कि डलमऊ कराटे क्लब के बच्चों ने कुल 30 बच्चों ने कराटे कलर वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें से 25 बच्चों ने येलो बेल्ट की परीक्षा उत्तर लड़की वही 5 बच्चों को निराश निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा आपको बताते चलते हैं कि इस मौके पर जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता एवं जिला कराटे संघ के सचिव राहुल कुमार पटेल के साथ-साथ रायबरेली कराटे क्लब के प्रशिक्षक रितिका गुप्ता एवं बछरावां कराटे क्लब की प्रशिक्षक शिवानी साहू उपस्थित रहे वहीं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रितिका गुप्ता एवं शिवानी साहो मैं भूमिका निभाकर डलमऊ कराटे क्लब में परीक्षा करवाई।  

व्यापारिक संगठनों व स्वर्णकार समाज द्वारा पालिकाध्यक्ष का स्वागत हुआ

चित्र
- विशेष संवाददाता व्यापार मण्डल एवं स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के संरक्षक भौमेश कुमार के प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष को अंगवस्त्र पहनाकर एवं माल्र्यापण कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन समारोह में स्वर्णकार समाज के वयोवृद्ध नेता इन्द्रकुमार वर्मा ने कहा, यह पहला मौका है कि सभी जाति, वर्ग समुदाय के लोगों ने एक मत होकर शत्रोहन सोनकर की सरलता पर मतदान करके उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया।   सेवारत स्वर्णकार संस्थान के संरक्षक पूर्व प्रधान भौमेश कुमार ने कहा कि शत्रोहन जी की जीत लोकतन्त्र का उत्तम उदाहरण है कि इस चुनाव में जेबी व धनबल यहाँ पर धराशयी हुए।   प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि भारी जीत, भारी अपेक्षा लेकर आयी है, शहर को आदर्श नगर पालिका शत्रोहन जी बनायेंगे।   कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि हमें आपने सेवक के रूप में चुना है, मेरा प्रयास होगा कि स्वच्छ, सुन्दर शहर बने। उन्होंने सेवानिवृत्त प्राचार्य शिव नारायन सोनी की माँग पर शहीद लाल चन्द्र स्वर्णकार की प्रतिमा लाल चैक को