संदेश

क्लबफुट के शिकार बच्चे को आरबीएसके ने नवजीवन दिया

चित्र
महज छह माह की उम्र में जिला अस्पताल में हुआ सफल आपरेशन तेज प्रताप के जन्म लेने के तीन दिन पहले ही उसके पिता दिलीप मौर्या की कैंसर से मृत्यु हो गई। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले दिलीप मौर्या की पत्नी आभा मौर्या के सामने अचानक ही दो चुनौतियां आ गईं, एक तो बच्चे का सुरक्षित प्रसव और दूसरा जीवन यापन। दिलीप की मृत्यु के तीसरे दिन 16 अप्रैल साल  2021 में आभा ने अपनी दूसरी संतान तेज प्रताप को निजी अस्पताल में जन्म दिया लेकिन उसे क्या पता था कि जीवन की एक और चुनौती उसके सामने खड़ी है। उसका नवजात बेटा क्लब फुट (टेढ़े-मेढ़े पैर) का शिकार है। जन्म के ही समय बच्चे का एक पैर टेढ़ा था। इसकी जानकारी होते ही आभा की आंखों के सामने अंधेरा छा गया, उसे नहीं पता था कि इसका उपचार हो भी पाएगा या नहीं और यदि हो पाएगा तो पैसों का इंतजाम कैसे होगा। कुछ माह बाद ही आभा अपने बेटे तेज प्रताप को लेकर ऊंचाहार सीएचसी पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसके बेटे का पैर पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, इसके लिए आपरेशन करना होगा, और इस पर कोई पैसा भी खर्च नहीं होगा। इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्र

बंदियों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया

चित्र
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में श्री उमाशंकर कहार अपर जिला जज रायबरेली द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने प्रभारी जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सचिव ने प्रभारी जेल अधीक्षक को बढ़ी हुई गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बन्दियों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पुरुष बंदियो के मध्य विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तथा बंदियों को निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया। सचिव ने जेल बैरकों में जाकर बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बंदियों को बताया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते हैं। शिविर में चीफ लीगल ऐड

दैनिक योग एवं पर्यावरण कार्यक्रम का अयोजन

चित्र
अध्यात्म प्रेरित सेवा संस्थान मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र हरियाणा की रायबरेली इकाई द्वारा संचालित निःशुल्क दैनिक योग एवं पर्यावरण का कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि डाक्टर अमितराज शर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया संस्था की स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छा देकर सम्मानित किया। प्रकृति के समीप आना, सूर्य का उदय, सूर्यास्त, नदी, तालाब, वर्षा, पौधे, पक्षी से  समीप होने लगे तो समझो रूपांतरण प्रारंभ हो गया डा. अमित राज शर्मा ने कहा, समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ उपासना है, मानव समाज के हृदय के अंदर हमेशा सेवाभाव होना अति आवश्यक है सेवाभाव से जहां समाज के अंदर फैली कुरीतियां समाप्त होती है वही आपसी सौहार्द, अमन और शांति के साथ समाज का विस्तार भी होता है। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन की रायबरेली इकाई शीघ्र ही कुष्ठ आश्रम, वृद्धाआश्रम, अनाथालय, पार्क, विद्यालय, इण्टर कालेज, डिग्री का

सोनभद्र में 1090 की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र के शाहगंज में महिलाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 1090 की जानकारी दी गई।  और महिलाओं के प्रति सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।  

जैसा की कहा जाता है, जल ही जीवन है

चित्र
- मनोज मिश्रा जैसा की कहा जाता है, जल ही जीवन है लेकिन जल जो इंसान हो या जानवर पीते है यदि वो गन्दा हो मटमैला हो तो, जाहिर है ऐसे पानी को पीने से बीमारी को न्योता देना होगा और यही हो रहा है घर में टाइफाइड बीमारी की कतार लगी है। मामला अयोध्या जिले की तहसील मिल्कीपुर का है। मिल्कीपुर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 3 जून, 2023 महेश कुमार जी नें एस.डी.एम. अमित कुमार जायसवाल और मिल्कीपुर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता जी को गन्दे मटमइले पानी के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र दिया। महेश नें बताया इण्डिया मार्का सरकारी नल लगा है उसमे गन्दा पानी निकलता है और हम सभी लोग उस गन्दे पानी को पीने पर मजबूर है। जब एस. डी. एम. ने पूछा ये गन्दा पानी आप लोग पीते कैसे है इसको पीने से तो लोग बीमार हो जायेंगे तो महेश कुमार नें बताया, घर में कोई न कोई टाइफाइड के बीमारी से परेशान रहता ही है और हम इस पानी को पहले गर्म करते हैं फिर ठंडा करके छान करके तब पीते हैं, क्या करें हम लोग मजबूर है क्योंकि दूसरा कोई साधन नहीं है। महेश कुमार ने एसडीएम को बताया कि इससे पहले 2020 में भी हमने प्रार्थना पत्र तहसील दिवस के दिन दिया था

जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम अन्तर्गत जागरूकता गोष्ठी एवं रैली का आयोजन हुआ

चित्र
- मनोज मिश्रा जन शिक्षण संस्थान लखनऊ (साक्षरता निकेतन) द्वारा जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में निर्धारित गतिविधि जागरूकता रैली एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय लखनऊ, नेहरू युवा केन्द्र एवं जन शिक्षण संस्थान एमवा के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। वही दूसरी ओर जे.एस.एस., साक्षरता निकेतन द्वारा साइक्लाथन रैली निगोहा में आयोजित की गयी।  इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में  कौशल किशोर, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दोनों जन शिक्षण संस्थानों के अनुदेशकों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए आवाहन किया कि वे पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु एक दुसरे का साथ दें तथा अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा, युवा तम्बाकू, शराब एवं दुर्व्यवसनों से बचें और दूसरो को भी जागरूक करें। कोल्डड्रिंक के स्थान पर घरेलू पेय पदार्थों का उपयोग करें तथा प्लास्टिक में रखे गए खाद्य पदार्थो से दूर रहे।  क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थ

महरानी की गजलां में समाज का दर्द

चित्र
नरेश महरानी की गजलों में समाज का लगभग प्रत्येक पहलू स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, इनकी गजलों में समाज का दर्द स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने समाज की जिन विडंबनाओं और खूबियों को देखो है, उसी को शायरी का विषय बना लिया है। यही वजह कि इनकी गजलें आज के समय में पूरी तरह से प्रासंगिक होती दिखाई देती हैं। अपनी अति व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर इन्होंने अदब को दिया है। जिसका परिणाम है कि इनका गजल संग्रह ‘मेरी तल्खिायां’ प्रकाशित होकर समाज के सामने आ गया है। यह बात गुफ्घ्तगू की ओर सिविल लाइंस, प्रयागराज स्थित बाल भारती स्कूल में नरेश महरानी के गजल संग्रह ‘मेरी तल्खियां’ के विमोचन अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने कही। श्री अंसारी ने कहा, नरेश महरानी जैसे कलमकार आज से समय की जरूरत हैं। ऐसी किताब का समाज में स्वागत किया जाना चाहिए। सी.एम.पी. डिग्री कालेज में हिन्दी की विभागाध्यक्ष डा. सरोेज सिंह ने कहा, नरेश महरानी ने समय का बहुत अच्छा उपयोग करते हुए रचानाकर्म किया है। जिसका परिणाम है कि इनकी पुस्तक प्रकाशित होकर समाज के सामने आ गई है। जो संवेदनशील नहीं होता, वह इं