संदेश

गाजे-बाजे संग कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ

चित्र
पंडित विनोद चतुर्वेदी ने मंगलाचरण करते हुए भागवत जी की महिमा गंगा जी से भी बड़ी बताते हुए कहा, गंगा जी भगवान के चरणों से निकली एवं भागवत भगवान के मुख से निकली  - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी जनपद के बरूआसागर स्थित गुलाब बाग धाम में 23 वां वर्ष संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया जिसके अन्तर्गत भव्य कलश यात्रा पडयाना स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्र धारण किये सिर पर मंगल कलश लेकर गाती हुई चल रही थी, साथ ही पुरूष एवं बच्चे ध्वजा झण्डे लहराते हुए चल रहे थे। घोडे नाचते हुए चल रहे थे, कलश यात्रा को बाजार में जगह-जगह स्वागत किया गया। शिव मंदिर पर दिलीप राय द्वारा स्वागत किया गया। नगर भ्रमण करती हुई कलश यात्रा गुलाब बाग धाम पहुंची। जहां पर भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। पूज्य धर्मगुरू पंडित विनोद चतुर्वेदी ने मंगलाचरण करते हुए भागवत जी की महिमा गंगा जी से भी बड़ी बताते हुए कहा, गंगा जी भगवान के चरणों से निकली एवं भागवत भगवान के मुख से निकली। कार्तिक माह में कथा श्रवण का महत्व बताया कि इस माह को दामोदर माह कहते हैं। द

जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 का भव्य उद्घाटन 20 नवम्बर को

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का भव्य उद्घाटन कल 20 नवम्बर, सोमवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। स्वामी प्रेम परिवर्तन पीपल बाबा, संस्थापक, गिव मी ट्रीज ट्रस्ट, समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व भूगोल विशेषज्ञों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ में प्रतिभाग हेतु प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। लखनऊ पधारी सभी छात्र टीमों भव्य स्वागत हुआ, जिससे ये मेहमान छात्र गद्गद् नजर आये। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र टीमों के पधारने का सिलसिला आज देर रात एवं कल भी जारी रहेगा। ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का आयोजन 20 से 24 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रो

नवजात शिशु का नहर में शव मिला

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोहरी नहर में मृत लावारिस शिशु का शव मिलने से लोगों में की भीड़ एकत्रित होने लगी। थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने बताया राजू पाल पुत्र गुलाब प्रसाद ग्राम डोहरी (ग्राम प्रधान) ने थाना शाहगंज पर सूचना दिया कि प्राथमिक विद्यालय डोहरी के पास नहर में एक लावारिस शिशु मृत्यु अवस्था में पड़ा है। उक्त सूचना के आधार पर मृत्यु नवजात शिशु का पंचायतनामा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

उत्तर प्रदेश पुलिस की नई मुहिम शुरू पुलिस की कार शैली. एवं पुलिस के काम करने का तरीका जानेंगे युवा

चित्र
 झांसी जनपद के 44 युवाओं का चयन 120 घंटे का होगा प्रशिक्षण  - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी जनपद महानगर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नई मोहित शुरू की है जिसके तहत युवाओं को पुलिस के काम करने के तरीके के बारे में बताया  जाएगा कभी एक जमाना था जब पुलिस के नाम से लोग दूर भागते थे लेकिन अब पुलिस खुद लोगों को बता रही है कि वह कैसे काम करती है l स्नातक में पढ़ाई कर रहे हैं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्वयंसेवक को पुलिस मॉड्यूल के बारे में सिखाया जाएगाl स्टूडेंट पुलिस  एक्सपैरेंशियल (SPCL) के तहत चैट युवाओं को 120 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा झांसी में भी 44 युवाओं को प्रशिक्षण इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया है इन्हें अलग-अलग 9 थानों में भेजा जाएगा जहां थाना अध्यक्ष और मैटर्स युवाओं को बताएंगे की पुलिस काम कैसे करती है प्राथमिक की कैसे दर्ज होती है भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाता है इसके साथ ही पुलिस विभाग में काम करने वाले लोगों के जीवन स्तर के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा शहर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस कोर्स के तहत थाने में अलग-अलग प्रक

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी ध्जनपद के महानगर में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार का जन्म दिवस पर कुष्ठ आश्रम और वृद्ध  आश्रम मैं कंबल एवं फल वितरण किए गएस जिला अध्यक्ष द्वारा नगर में स्थित सखी के हनुमान मंदिर पर अखंड रावण पाठ का आयोजन कराया गया सजिसका समापन आज शनिवार को 10रू00 बजे हुआ सउसके उपरांत सुबह 11रू00 बजे दोपहर 3रू00 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गयास समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक मंडल तथा जिला कार्यालय पर जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया स इस अवसर पर डॉ .सांसद अनुराग शर्मा .पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला. जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम .पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध गुबरेले .मुकेश मिश्रा .विनोद नायक .जगत राजपूत .अमित साहू. विनीत खटीक निशांत शुक्ला .दिगंत चतुर्वेदी. संजीव अग्रवाल लालप .दीपक त्रिपाठी. वरुण जैन रोहित गोटनकर नीरज सिंह अनूप करोसिया करुणेश बाजपेई अमर सिद्ध प्रियांशु दे अमित  सिंह जादौन दुबे अनुज निरा सौरव मिश्रा सुरेश मंकाशी .संतराम पेंटर. अखिलेश गुप्ता संजय लोंग लॉन्ग सन विकास कुशवाहा अंकुर दिक्षित अमित श्री

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कैरेज एंड वैगन डिपो, परिचालन तथा कैरेज एंड वैगन प्रशिक्षण केंद्र का सघन निरीक्षण

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु आज दिनांकरू 18.11.23 को मंडल रेल प्रबंधक श्री डी. के सिन्हा द्वारा कैरिज एंड वैगन कोचिंग डिपो का सघन निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने संरक्षा के साथ अनुरक्षण सहित कार्य निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिए द्य श्री सिन्हा द्वारा परिचालन स्टाफ को उनके कार्य सम्बंधित प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा शिक्षार्थियों के ज्ञान की भी परख की तदनुसार श्री दीपक ने सभी परिचालन, कैरिज व वैगन प्रशिक्षण केन्द्रों प्रशिक्षुओं को आत्मविश्वास सहित संरक्षापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देश देते हुए प्रोत्साहित किया गया द्य इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयर श्री राहुल शुक्ल सहित निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे द्य इसी क्रम में संरक्षा की दृष्टि से मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन रूप से वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए स्टेशन, प्लेटफोर्म तथा रेलवे परिसर के साथ-साथ आस पास के स्थानों पर अग्नि सुरक्ष

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई संपन्न

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसीरू- विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गयी।       बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की विभागवार समीक्षा की, उन्होंने ऐसे 04 विभाग जिन्होंने अभी तक शत प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं की है उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया और किए गए पौधारोपण के सापेक्ष शत प्रतिशत जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में अभी 98.06ः  जियो टैगिंग की गई है, इसे जल्द ही शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को वृक्षारोपण के सापेक्ष शत प्रतिशत जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश दिए। पौधारोपण की समीक्षा करते हुए उन्होंने पर्यावरण विभाग 79.83ः, बेसिक शिक्षा 78.42ः,  उद्यान विभाग 74.06ः एवं कृषि विभाग 89.76ः को पौधारोपण के सापेक्ष जल्द ही शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।          जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहां की विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराया जाना सुनि