संदेश

विनय ने सामंती आतंक के सामने घुटने नहीं टेके: ओपी यादव

चित्र
दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन समाजवादी पार्टी रायबरेली के वरिष्ठ नेता सदर विधान सभा के अध्यक्ष सामाजिक परिवर्तन मिशन के वाहक विनय यादव के निधनोपरान्त उनके आवास पर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया। सपा के प्रान्तीय नेता एवं सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने उन्हें श्रद्धाँजलि देते हुए कहा कि सदर विधान सभा में अमावाँ विकास खण्ड सामंती आतंक का पर्याय था।  विनय यादव इस क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन के मिशन के वाहक के रूप में कार्य कर रहे थे। समाजवादी परचम को लहराने का काम कर रहे थे।  क्षेत्र के सामंती सोंच के पोषकों के द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया। लगभग 6 माह तक वे मेडिकल कालेज लखनऊ में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करने के बाद पुनः समाजवादी झंडे को बुलन्द किया। सामंती आतंक के सामने कभी घुटने नहीं टेके। इसी संघर्ष की देन है कि आज उनका पुत्र आलोक यादव ही नहीं दो और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जिला पंचायत सदस्य चुने गये। अस्पताल में इलाज के दौरान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव उन्हें अस्पताल में देखने गये थे।

महारानी लक्ष्मीबाई जी से झांसी के निवासियों की पहचान

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत-जिला एकीकरण समिति झांसी  पवन कुमार गौतम की अध्यक्षता में झांसी जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मदिवस समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। समारोह का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, साथ ही एकीकरण समिति के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। जन्मदिवस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने अपना संबोधन प्रस्तुत करते हुए कहा, हमें महारानी लक्ष्मीबाई जी के त्याग एवं बलिदान के साथ-साथ आजादी की लड़ाई में उनके साथ देने वाले झांसी के अन्य वीर सपूतों का भी सम्मान एवं स्मरण करना चाहिए। हमें अपनी आने वाली पीढियां को महारानी लक्ष्मीबाई जी के त्याग एवं बलिदान की शिक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे हमारी पीढ़ियां इस महान वीरांगना को अपनी प्रेरणा स्रोत बना सकें। कार्यक्रम में भूतपूर्व महापौर रामतीर्थ सिंगल ने कहा, महारानी लक्ष्मीबाई के कारण हम सभी आजादी के स्वतंत्र

भारत की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डालर तक पहुचाने का रास्ता सहकारिता से ही सम्भव है: भानुप्रताप वर्मा

चित्र
केन्द्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने सहकारी सप्ताह की विचार गोष्ठी में किया आहवाहन - पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल भारत की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डालर तक पहुचाने का रास्ता सहकारिता से ही सम्भव है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस मन्त्र को साकार करने के लिये उत्तर प्रदेश की सहकारी समितियां जी-जान से जुटी हुयी है। यह उद्गार झांसी में केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने प्रदेश भर में मनाये जा रहे 70वें सहकारी सप्ताह के अन्तर्गत दीनदयाल सभागार, झांसी में हुयी विचार गोष्ठी में व्यक्त किये। इससे पूर्व झांसी-ललितपुर क्षेत्र क सांसद पं. अनुराग शर्मा, उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के अघ्यक्ष चैधरी यशवीर सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती जयति श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक रामप्रकाश, शिक्षाविद डा. नीति शास्त्री, झांसी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, सहकार भारती के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह जादौन आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर विचार गोष्ठी की औपचारिक शुरूआत की। कायर्क्रम में सी.एल. एण्ड डी.एफ. के प्रबन्घ निदेशक रामप्रकाश ने आगन

कृषकों में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी: जिलाधिकारी झांसी

चित्र
उर्वरकों का वितरण जोत के आधार पर शत-प्रतिशत पीओएस मशीन के माध्यम से ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए - पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार ने जनपद में उर्वरक की उपलब्धता और बिक्री की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी सूरत में उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपूर्तित उर्वरकों के बिक्री से जुड़े समस्त विक्रेता उर्वरकों का वितरण जोत के आधार पर शत-प्रतिशत पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से ही उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित की जाय। यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा बिना खतौनी प्राप्त किये उर्वरकों की बिक्री की जाती है, तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाये।  जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उर्वरक आपूर्तिकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि जनपद में किसी भी डीलर द्वारा नकली उर्वरक बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1885 का उल्लंघन मानते हुए सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल उनकी डीलरशिप निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद को प्राप्त होने

साधन सहकारी समिति पर मनमाने तरीके से हो रहा डीएपी खाद का वितरण

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी जनपद के बरूआ सागर कटरा के साधन सहकारी समिति पर किसानों को खाद लेने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद को लेकर मारा-मारी मची हुई है। समिति पर काफी भीड़ जुट गई किसानों ने पर मन-मानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उच्च अधिकारियों के आदेश की नाम पर बड़े काश्तकारों  को भी दो बोरी से ज्यादा खाद नहीं दी जा रही है। वहीं हर किसान को जबरन नैनों डीएपी की बोतल लेने को मजबूर किया जा रहा है। दूसरी तरफ अपने चाहेतों को बिना किसी बंदिश के मनमानी डीएपी खाद दी जा रही है।  

प्रतिबंधित पालीथिन को जब्त किया, वसूला जुर्माना

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी जनपद के नगर पालिका बरूआसागर द्वारा प्रतिबंधित पालीथिन के जब्तीकरण के लिये टीम बनाकर अभियान चलाया गया। जिसमें बाजार में भ्रमण कर प्रतिबंधित पालीथिन  को जब्त कर जुर्माना भी बसूला गया। दुकानदारों से आग्रह भी किया गया की प्रतिबंधित पालीथिन थर्माकाल इत्यादि का अपयोग ना करें, कपड़े के थैले को प्रयोग में लाएं। अभियान में अधिशाषी अधिकारी धर्मराज राम सहित नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।  

बुंदेलखंड के मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया

चित्र
जनपद झांसी के 70 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया, ठेकेदार की चंगुल से बचकर निकलकर आया एक मजदूर ने  झांसी पहुंचकर प्रशासन को बताया आप बीती, जिलाधिकारी ने पुलिस से तलब की रिपोर्ट  - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति बुंदेलखंड के 70 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बना लिया गया, वहां उन्हें न मजदूरी दी जा रही है किसी तरह ठेकेदार की चंगुल से बचकर निकलने दिया जा रहा है। एक मजदूर झांसी कलेक्ट्रट पहुंचकर जिला प्रशासन झांसी को आपबीती सुनाई उसने साथी श्रमिकों को मुक्त करने की मांग की। इस मामले में जिलाधिकारी ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है ढाई महीने पहले महाराष्ट्र से आए दो ठेकेदार पप्पू और अतुल सकरार की आदिवासी बस्ती में पहुंचे थे। यहां उन्होंने मोहल्ले के लोगों को बताया था की पूरे महाराष्ट्र में निर्माण कार्य के लिए मजदूरों की आवश्यकता है। रोजाना 400 रूपये दिहाड़ी दी जाएगी साथ ही रहने-खाने का भी इंतजाम किया जा रहा जाएगा। उस पर बस्ती के 70 महिला-पुरूष उनके साथ चलने को तैयार हो गए थे, ठेकेदार सभी को ट्रक से महाराष्ट्र के पूरे जिले के थाना इंदिरापुरी के गांव तितली ले गया