संदेश

सोनू ने बदतमीजी और मारपीट का आरोप लगाया

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी मामला के थाना चिरगांव का है जहां बताया जा रहा है कि कुछ लोग जान से मारने की कोशिश कर रहे है। सोनू कुशवाहा पुत्र श्री धनाराम कुशवाहा निवासी ग्राम मिरौना का है  जहां सोनू कुशवाहा ने बताया कि वह एक ढाबा पर खाना-पीना खा रहा था कुछ लोग जैसे मिकी पुरोहित एवं लकी पुरोहित एवं तीन-चार लोग अज्ञात में बताया है यह सभी लोग नशे में थे जिससे वह सोनू कुशवाहा से बदतमीजी और मारपीट करने लगे जिससे सोनू कुशवाहा ने विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी देते हुए बोले सोनू कुशवाहा ने बताया कि आज सब है घर से बाहर कार लेकर जा रहा था तो अचानक से मिकी पिरोहित एम लकी पुरोहित गाड़ी ओवरटेक करने लगे और बार-बार बचने के बाद लकी पुरोहित ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार जिससे वह गाड़ी खाई में जाकर गिर गई जिससे वह आज काफी छोटे आई हैं और गंभीर रूप से घायल हो गया थाना चिरगांव में एक प्रार्थना पत्र दिया जिससे कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  

धर्मेंद्र कुशवाह को झांसी का जिलाध्यक्ष बनाया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  अखिल भारतीय कुशवाह महासभा, झांसी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से समाजसेवी धर्मेंद्र कुशवाह को झांसी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। झांसी के स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय कुशवाह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के झांसी जिलाध्यक्ष का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने पर नए जिलाध्यक्ष की घोषणा के लिए एक बैठक समाज की आयोजित की गई थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कुशवाह महासभा का जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाह को चुना गया। धर्मेंद्र कुशवाह के जिलाध्यक्ष बनने पर समाज के सभी लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने धर्मेंद्र कुशवाह का हार-माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा, शहर अध्यक्ष बीरू कुशवाह और जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाह दोनों मिलकर समाज को जोड़ने और समाज की सेवा करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, अभी कुशवाह समाज की धर्मशाला की स्वर्ण जयंती पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कार्यालय सचिव हर...

दबंग गुर्गो ने प्लाट न देकर पैसा मांगने पर धमकी दे रहे हैं

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र कोछा भंवर का है जहां पर भूमाफिया द्वारा प्लाट दिखाकर भुगतान प्राप्त कर लिया, लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर टाला-बटौली की जा रही है। आपको बताते चलें कि झांसी एसएसपी को पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कोछाभवर का रहने वाला दबंग गुर्गो ने प्लाट दिखाकर उसे 5 लाख रूपए अकाउंट में और 10 लाख रूपए की चेक प्राप्त कर ली लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर टाला-बटोली  करते चले आ रहे है। कई बार पैसा मांगने पर धमकी दी जा रही है वहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि इस मामले की जानकारी व प्रार्थना पत्र कई बार पुलिस प्रशासन को दे चुके है। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई देखना यह है कि इस बार भी दिए हुए प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है या फिर वह प्रार्थना पत्र कचरे के ढेर में डाल दिया जाएगा।

अब झांसी विकास प्राधिकरण क्या कार्यवाही करेगा

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में कल्लन शाह मजार के पास जेडीए द्वारा मकान सीज किए जाने के बाद भी मकान मालिक ने नहीं रूकवाया कार्य, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डडियापुरा के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे भवन को झांसी विकास प्राधिकरण ने सीज कर दिया था। बताया गया कि लगभग 1600 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर जैन द्वारा मकान बनाया जा रहा था। पिछले दिनों अवर अभियंता घनश्याम तिवारी ने जांच के दौरान मानचित्र मांगा, लेकिन भवन स्वामी मानचित्र नहीं दिखा सके, इसके बाद नोटिस दिया गया, फिर भी निर्माण नहीं रोका गया। इस पर जेडीए ने मकान सीज की कार्रवाई की थी, लेकिन मकान सीज होने के बाद भी उक्त मकान पर निर्माण नहीं रोका गया और सटरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जो मकान जेडीए द्वारा सीज किया जाता है। फिर कोई निर्माण या कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता। सूत्रों की माने तो सिजिंग के बावजूद भी उक्त मकान में सटरिंग लगाने का कार्य किया जा रहा था, जो कि नियमों के विरूद्ध है। अब देखना होगा कि मकान मालिक पर जेडीए विभाग की ओर से क्या कार्रवाई क...

ब्यूटी पार्लर में घुसकर युवक ने किया पत्नी पर चाकू से वार

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला का है जहां पर पति ने अपनी पत्नी पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया जिससे पत्नी की गंभीर रूप से घायल हालत नाजुक है। पुनावली कला के रहने वाले रामकिशन पाल की बड़ी लड़की वंदना की शादी रामकिशन पाल द्वारा बड़ी धूमधाम से 5 वर्ष पहले इंदरगढ़ के ग्राम रमदेवा निवासी रविंद्र पाल पुत्र अमर सिंह पाल से की थी शादी के कुछ दिनों बाद ही रविंद्र पाल द्वारा वंदना से मारपीट करने लगा इसके बारे में उसने अपने घर वालों को भी बताया रविंद्र पाल शराब का भी आदी है। इसी दौरान शादी को 5 साल हो गए और एक लड़का भी हुआ जिसका नाम आर्यपाल 2 वर्ष है और लगातार रामकिशन की बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे परेशान होकर रामकिशन पाल द्वारा बेटी को एक दुकान इंदरगढ़ कस्बे में पार्लर की खुला दी उसके बाद भी लड़ाई झगड़ा शांत नहीं हुआ एक माह पहले रामकिशन की लड़की बंदना अपने बच्चे आर्यपाल के साथ अपने मायके पुनावली कला में आ गई और उसने यहां पर भी रक्सा पुनावली मार्ग पर पुनावली गांव में ही बबलू वर्मा के मकान में किराये से पार्लर की दुकान खोली जब वह अपनी बहन पूजा पाल क...

नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयत्न किया जाएगा

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी   56 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन झांसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी.ए.टी.सी. 194 टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झांसी कैंट में 22 से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में जनपद झांसी एवं ललितपुर के 416 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन/विंग के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का शुभारंभ कैंप कमान्डेंट कर्नल प्रशांत कक्कड़ द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 10 दिवसीय कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में सिखलाई, हथियार से वाकफियत, फायरिंग और ड्रिल का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, बडी पेयर के महत्व पर विशेष बल देते हुए सैन्य महत्ता, सामाजिक सेवा एवं स्व-जागरूकता विषयों पर अनुभवी सैन्य प्रशिक्षकों एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैडेट्स में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिए वालीबाल, रस्सा कसी, ड्रिल, टेंट पिचिंग तथा ...

सरकार नहीं मानी तो होगी आर-पार की लड़ाई

चित्र
शिक्षा मित्रों ने अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का  ऐलान किया संयुक्त मोर्चा ने मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन मृतक शिक्षामित्रों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी   प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने दी चेतावनी, सरकार नहीं मानी तो होगी आर-पार की लड़ाई - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण जबसे रद्द किया गया तब से लेकर आज तक पूरे प्रदेश में लगभग 11000 शिक्षामित्रों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसी के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात संयुक्त मोर्चे ने पांच सूत्री मांग पत्र मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। जिसमें अटेवा के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि भूषण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडेय, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के कार्यवाह...