संदेश

अवैध ठेला वालों ने गंदगी का लगाया अम्बार

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी नगर निगम जहां स्मार्ट सिटी को बनाने में कर रही है बड़ी ही मेहनत दूसरी तरफ थाना नवाबाद के अंतर्गत विश्वविद्यालय चैकी के बगल से जहां नगर निगम की जमीन की पथ मार्ग पर अवैध ठेला वालों ने गंदगी का लगाया अम्बार जहां नगर निगम की स्मार्ट सिटी बनाने की बड़ी मेहनत कर रही है और पब्लिक को पार्क की सुविधा भी दी गई है, लेकिन कुछ अवैध ठेले वालों ने वहां कब्जा कर रखा है और गंदगी और जहां नगर निगम की टीम आए दिन सफाई करने आती है इसके बावजूद भी अवैध ठेले वालों को कोई भी समझ नहीं आ रहा है और अपना अपना व्यापार पद मार्ग पर कब्जा करके व्यापार कर रहे हैं आखिर देखना है कि नगर निगम पर कोई असर होता है या नहीं?

कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी में महात्मा गांधी उधान कचहरी चैराहा पर विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए किसानों का बलात्कारी एवं हत्यारा कहे जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसान कांग्रेस के तत्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के संयोजन में एवं जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के वक्तव्य में उनकी पार्टी के संस्कार दिखाई देते हैं। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए किसानों के आंदोलन में किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहा जाना सरासर निंदनीय है। किसान इस देश की रीड की हड्डी है। किसानों के बिना देश की कल्पना नहीं की जा सकती है, लेकिन देश की सरकार किसान, युवा, म

तैतीस वर्षो बाद मिला प्रभु श्री राम को न्याय

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज नगर के सबसे प्राचीनतम मन्दिर श्री राम जानकी मंदिर पन्नूगंज रोड विजयगढ़ टाकीज के सामने की सम्पत्ति के बाबत सन 1991 में कुछ लोभी प्रवित्ति के तथाकथित लोगों द्वारा मंदिर की संम्पति को हड़पने व मंदिर की व्यवस्था को लचर बनाने व उसपर अधिपत्य जमाने के नियत से सन 1991 में सिविल न्यायालय सोनभद्र में तत्कालिन महंत बाबा श्री ओमकार दास व अन्य लोगों के विरूद्ध मुकदमा संस्थित किया गया था। जिसमे बाबा ओमकार द्वारा नामित शिष्य श्री पुरूषोत्तम पाठक व उनके परिवारी जन को भी झूठे व बेबुनियाद तथ्यों के आधार पर प्रतिवादी बनाया गया था उक्त वाद में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नम्बर 2 सोनभद्र की पीठासीन अधिकारी (जज) श्री मति पारूल कुमारी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा द्वारा स्व-उद्घोषित तथाकथित भक्तगणों व उपासकों के आरोपो को मिथ्या व मनगढ़ंत पाते हुए वाद खारिज किया जा कर उपरोक्त मन्दिर की पूजा पाठ, देखरेख व सुरक्षा व्यवस्था करने वाली संस्था श्री राम जानकी मंदिर न्यास के कार्य व व्यवस्थाओ को सुदृढ घोषित किया गया है।  राम जानकी मन

साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में प्रदेश सरकार द्रारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत उप निरीक्षक कु. शिवानी तंवर द्वारा नगर के सरस्वती शिशु उच्य प्राथिमक विद्यालय की छात्रायों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया, इसके बाद उप निरीक्षक शिवानी तंबर ने विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1076, 1090, 1098, 112 आदि जानकारी कैसे इन नम्बरों का उपयोग करे इस बारे में बच्चो को बताया। उन्होंने बताया कि आजकल हो रहे साइबर क्राइम से कैसे बचें उनकी भी जानकारी लड़कियों को दी गयी एवं इनसे जुड़े हुए पम्पलेट भी वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि अगर आप रात में कहीं फस गई हो मौके पर कोई वाहन न मिल रहा हो तो आप 112 पर काल कर सकते इसके साथ 102 व 108 के माध्यम से आप स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते है, साथ ही घरेलू हिंसा, ठप्पेबाजी, बाल उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को छुपाए नही तुरन्त इसकी शिकायत करे मौके पर गायत्री सेन, अजय सेन, ललित किशोर श्रीवास, कोमल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।  

श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड से डा. संदीप सहित 79 उत्कृष्ट व्यक्ति सम्मानित हुये

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी ग्वालियर में आयोजित श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड समारोह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 79 सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही 39 संरक्षक और 25 कार्यक्रम को विशेष सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन वैश्य एकता अखबार के तत्वावधान में किया गया। जिसमें शिक्षा, समाज सेवा, औद्योगिक क्षेत्र और पत्रकारिता में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए व्यक्तियों के लिए बुलाया गया। समारोह की विशेष तैयारी और आयोजन में वैश्य एकता अखबार के संपादक रूपेश खंताल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनकी पहल और समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया। इस अवसर पर अशोक कस्तबार, इंजी. एस.के. कन्थरिया और राजीव वरसैयां का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा। ग्वालियर की पावन धरा पर पहली बार आयोजित इस प्रकार के समारोह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता का परिचायक साबित किया। इस कार्यक्रम में देश भर से प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और गहोई समाज ने कर्मवीर व्यक्तियों का आदरपूर्वक स्वागत किया।  सम्मानित व्यक्तियों

कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज स्थानीय बाजार में स्थित श्री संकटमोचन तिराहा पर नेहा साड़ी सेंटर के प्रतिष्ठान में बीती रात लगी भीषण आग से लाखों रूपए का सामना जल कर राख हो गया है। जिसमें दुकान का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता है कि बुधवार की रात दुकान बंद करके दुकानदार पूर्व की भांति अपने घर चला गया था। इसके बाद लगभग १ बजे रात दुकान में से अचानक धुआं और आग की लपेट निकलते देख राहगीर और आस पास-के लोग इकट्ठा हो गए। इस मंजर को देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान फायर ब्रिगेड को आते-आते दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि उक्त दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के चलते शायद आग लगी होगी। वैसे जो भी हो, दुकान में रखे इलेक्ट्रानिक सामान के अलावा लाखों रूपए के कपड़े एवं फर्नीचर जल कर राख हो गया है।  

लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जिलाधिकारी, झांसी कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। राष्ट्रीय लोक दल राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद एक प्रतिनिधि मण्डल अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में आयुक्त झासी मण्डल झासी से मिलकर लेखपाल द्वारा दबंग भू-माफिया को दलित वरिष्ठ नागरिक की जमीन पर अवैध कब्जा करवाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र देते हुये कब्जा हटवाने हेतु कहा गया। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि, सरजू प्रसाद 74 वर्षीय एवं दौलतराम 75 वर्ष वरिष्ठ नागरिक है। इनके नाबालिग पुत्रों नीरज कुमार, अमित कुमार एवं नाबालिग दिव्यांग पुत्र मनीष कुमार के नाम से वर्ष 2000 में जमीन खरीदी गई थी बगल में ही दंबग भूमाफिया व अन्य लोगों की जमीने भी थी। दबंग भूमाफिया द्वारा अपनी जमीन की आड़ में उपरोक्त लोगों की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर लिया एवं अन्य लोगों से भी कब्जा करवा दिया। जिस सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर 30086024000114,  60000230255056, 30086024000111, 30086024000234 एवं 30086024000518 के द्वारा अलग-अलग दिनां