संदेश

नो बैग डे का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘नो बैग डे का आयोजन किया। विद्यालय की इस अनूठी पहल के माध्यम से नन्हें-मुन्हें छात्रों विभिन्न शिक्षात्मक गतिविधियों में जोरदार भागीदार कर न सिर्फ अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया अपितु क्लासरूम के इतर एक रचनात्मक-शिक्षात्मक वातावरण में जीवन मूल्यों, चारित्रिक उत्कृष्टता एवं सामाजिक शिष्टाचार व व्यवहार के गुर सीखे। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी छात्रों ने विद्यालय परिसर में ‘किड्डी सुपरमार्केट’ के अन्तर्गत स्टाइल हब, ब्यूटी एंड ब्लिंग, पर्स पैलेस, बेक माई डे, कैंडीलैंड, पॉप ऑफ फन, टेक हब, ग्रीन बास्केट, स्टेशनरी स्टूडियो एवं फंटोपिया आदि विभिन्न स्टाल लगाये। इन स्टाल्स पर छात्रों ने जहाँ एक ओर विक्रेताओं के रूप में उन्होंने अपने सामान को प्रमोट करके मार्केटिंग कौशल को निखारा तो वहीं दूसरी ओर समझदारी से खरीदारी करना, पैसे का लेन-देन करना और संवाद कला का प्रदर्शन किया।सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री अनुपमा च

हापुड में रावण की दिग्विजय यात्रा से हुआ रामलीला का शुभारंभ

चित्र
हापुड़ में श्री रामलीला समिति द्वारा दशहरा पर्व को लेकर सभी तैयारियों के साथ आज से रामलीला का मंचन रावण की दिग्विजय यात्रा के साथ शुरू किया गया। ।श्री रामलीला समिति द्वारा रावण की दिग्विजय यात्रा हापुड़ नगर के विभिन्न मार्गो से बैंड बाजों के साथ निकली गई। रावण की दिग्विजय यात्रा नगर में आकर्षण का केंद्र रही    

ताइक्वाण्डो में प्रज्ञा ने गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ की कक्षा-8 की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने अन्तर-विद्यालयी ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप  का आयोजन इण्डियन एसोसिएशन ऑफ ताइक्वाण्डो के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम, राजाजीपुरम में किया गया।  इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते स्वर्ण पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाज

मानसी ने नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की कक्षा-6 की छात्रा मानसी शर्मा ने पोलाची, तमिलनाडु में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। इस चैम्पियनशिप में मानसी ने अण्डर-14 कैटेगरी में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते स्वर्ण पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोश

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की विशेषताओं की जानकारी दी

चित्र
- विष्णु प्रजापति, छायाकार, झांसी यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, ओरक्षा तिगैला झांसी के संदर्भ में प्रेसवार्ता की गई। नितिन चैधरी फैस्लिटी डायरेक्टर एवं डाक्टर विकास ने मीडिया को यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की विशेषताओं की जानकारी देते हुये बताया कि इस संस्थान में उपलब्ध सुविधायें क्या-क्या है और अभी तक जनहित के कार्यो एवं लगाये गयें कैम्पों की भी जानकारी दी।

पेशाब से जुड़ी समस्याओं का समाधान राम कृपा अस्पताल में बुधवार को

चित्र
- संदीप रिछारिया श्रीराम कृपा हास्पिटल, चित्रकूट मे 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे सार्थक हास्पिटल सतना के यूरो सर्जन डा सुमित अग्रवाल द्वारा अपनी  सेवायें देगे। इस आशय की जानकारी देते हुवे सार्थक हास्पिटल के पीआरओं बीर सिंह ने बतलाया कि एम्स से डब्भ् करके सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुके डाक्टर सुमित अग्रवाल की हार्दिक इच्छा थी, कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन तपोवन मे प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य से पीड़ित मानवों की सेवायें की जायें।  इसी तारतम्य मे चित्रकूट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डा. सुमित द्वारा पेशाब में जलन, पेशाब में रूकावट, पेशाब में खून आना, सफेद पेशाब आना, रात में बार-बार पेशाब आना, पेशाब के इंफेक्शन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, टयूमर, अंडकोष की बीमारी समेत गुप्त रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श दिया जायेगा।  

शिक्षा विकसित और विकासशील दोनों देशों की आधारशिला है: मनोज कुमार सिंह

चित्र
देवी संस्थान द्वारा आयोजित 14वें एड लीडरशिप की आधिकारिक शुरूआत हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पहले ग्लोबल लर्निंग लैब का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ और डा. भारती गांधी के साथ-साथ डा. सुनीता गांधी द्वारा वल्र्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण को बेहतर बनाना और अल्फा पद्धति के लिए सहयोग बढ़ाना है। अल्फा को आज के समय की सबसे प्रभावी शिक्षण पद्धतियों में से एक माना गया है। मालदीव के पूर्व शिक्षा मंत्री डा. अब्दुल्ला रशीद अहमद जैसे अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ जैसे 15 भारतीय राज्यों के शिक्षकों के साथ-साथ अमेरिका, मालदीव, केन्या, घाना, मलेशिया, पेरू और नेपाल जैसे 7 देशों के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक भी इस तीन दिवसीय सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डा. सुनीता गांधी और देवी संस्थान की पूरी टीम द्वारा भारत और वैश्विक स्तर पर किए गए उल्लेखनीय