संदेश

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र टीम को

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पसलखनऊ की 8 सदस्यीय छात्र टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समूह गान प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में आयोजित हुई। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में अपनी संगीत प्रतिभा से विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले इन छात्रों में अमृता पाल, शंखिनी चकरवाल, अनाबिया अकरम, अनन्या पाण्डेय, अवन्या शुक्ला, शौर्य शर्मा, अविरल प्रताप सिंह एवं तन्मय उपाध्याय शामिल हैं। इन प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों के बीच समूह गायन द्वारा अपनी प्रतिभा की अमिट छोड़ी एवं अपनी महान सभ्यता, उदार संस्कृति, अनूठे संविधान व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का अनूठा संदेश प्रवाहित किया। आयोजकों द्वारा इस विजेता छात्र टीम को शील्ड, सार्टिफिकेट एवं अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित क...

नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के अन्तर्गत आज ‘द ग्लोबल गवर्नेन्स वी नीड’ थीम पर आधारित प्लेनरी पैनल डिस्कशन में प्रतिभाग करते हुए मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन श्री मनोज कुमार सिंह, आई.ए.एस., ने कहा कि नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी राष्ट्र प्रमुखों का आह्वान किया कि विश्व मानवता की भलाई एवं वैश्विक मुद्दों के समाधान हेतु एक साझा मंच पर एकजुट हों। श्री सिंह ने विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि हमने अपने संविधान की भावनाओं के अनुरूप सभी सहयोगी देशों के साथ सदैव सकारात्मक भूमिका निभाई है तथापि वैश्विक मुद्दों पर अब हम बड़ी जिम्मेदारी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। पैनल डिस्कशन में हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति सुश्री कैटालिना नोवाक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया एवं हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में दुनिया भर में लैंगिक असमानता को दूर करने जोरदार वकालत की। लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पाकलिथा बी मोसिसि...

साहित्य सूरि का विमोचन

चित्र
डा. शम्भूनाथ जी हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित के व्यक्तित्व पर आधारित ग्रन्थ साहित्य सूरि आचार्य सूर्यप्रसाद दीक्षित के विमोचन समारोह मे अपने उदगार व्यक्त किये  मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परम्परा से जुड़ते हुए ऐसे ग्रन्थों की बहुत आवश्यकता है  डा. अनिल कुमार पाठक ने कहा, आज के समय में भारतीय संस्कृति के मानवीय पक्ष पर लेखन की बहुत आवश्यकता है -  विशेष संवाददाता पारस बेला न्यास और भारत बुक सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में उ.प्र. हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. शम्भुनाथ जी पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने डा. सूर्यप्रसाद दीक्षित के शोध समीक्षा परक लेखन पर गम्भीरता से प्रकाश डाला। विमोचन किए जा रहे ग्रन्थ की उपयोगिता को रेखांकित किया। डा. शम्भूनाथ जी हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित के व्यक्तित्व पर आधारित ग्रन्थ साहित्य सूरि आचार्य सूर्यप्रसाद दीक्षित के विमोचन समारोह मे अपने उदगार व्यक्त कर रहे थे। इस ग्रन्थ का सम्पादन हिन्दी...

त्रिदिवसीय इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ

चित्र
बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना के प्रेमचंद रंगशाला पटना में त्रिदिवसीय इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता, उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) और कला, संस्कृति एवं युवा मामले विभाग, बिहार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने भारतीय संस्कृति के विविध और जीवंत रंगों पर प्रकाश डाला और इसे इंद्रधनुष की तरह बताया।  उन्होंने राज्य की सीमाओं से परे बिहार की समृद्ध कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "बिहार के बाहर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने से न केवल राज्य की छवि निखरेगी, बल्कि इसकी परंपराओं की गहरी समझ भी विकसित होगी।" उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी वकालत की। सबसे पहले गंगा पर आधारित नृत्य नाटिका “एक रिश्ता” की प्रस्तुति की गयी, जिसके बाद सभी राज्यों के कलाकारों के द्वारा नृत्य पेश किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया, जबकि उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पार्लियामेन्ट के स्पीकर, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीशों समेत 55 देशों से पधारे 200 से अधिक न्यायविदों व कानूनविदों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये।  इससे पहले, सम्मेलन की संयोजिका एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि श्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि श्री ब्रजेश पाठक समेत विभिन्न देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया।  सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्वप्रथम मैं सी.एम.एस. के संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी जी को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से ...

न्यायविद्दों व कानूनविद्दों ने ताजमहल का दीदार कर भारत की साँस्कृतिक विरासत को सराहा

चित्र
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 56 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों व प्रख्यात हस्तियों का लखनऊ में हार्दिक स्वागत किया  सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 56 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व कानूनविद्दों समेत विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश आदि प्रख्यात हस्तियों के देर शाम लखनऊ पधारने पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि हार्दिक स्वागत किया।  इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मौर्य ने कहा कि दुनिया भर से पधारे न्यायविद्दों  व कानूनविद्दों  की उपस्थिति ने न सिर्फ लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर आलोकित किया है अपितु दुनिया के देशों को यह संदेश भी दिया है कि एकता व शान्ति का कोई विकल्प नहीं है और यही वह जरिया है जिसमें भावी पीढ़ी का उज्जवल भविष्य निहित है।इससे पहले, इस ऐतिहासिक सम्मेलन की संयोजिका व सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में सी.एम.एस. छात्रों, शिक्षकों व प...

नयी पीढ़ी को व्यवसाय के साथ शिक्षित करें: हीरालाल

चित्र
सेवारत स्वर्णकार संस्थान का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न स्वर्ण मिलन पत्रिका का हुआ विमोचन सामाजिक मेधावियों के साथ पच्चास विशिष्टजनों का हुआ सम्मान सेवारत स्वर्णकार संस्थान का स्थापना दिवस समारोह सिविल लाइन रायबरेली स्थित एक होटल के सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक हीरालाल द्वारा किया गया। समारोह में तीस छात्रध्छात्राओं एवं बीस विशिष्ट सेवाओं के लिए स्वजातीयजनों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आई.जी. हीरालाल ने कहा कि स्वर्णकार बन्धुओं को स्वरोजगार के साथ-साथ परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिए।  इस अवसर पर पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव नारायण सोनी ने कहा कि हमें रूढ़ियों से विलग रहकर अपने बच्चों में संस्कार व संस्कृति के लिए लग जाना है। पढ़ाई-लिखाई से ही आज लोग आगे बढ़ रहे हैं। संरक्षक भौमेश कुमार ने कहा कि एकता में बहुत बल हैं, हमें हर क्षेत्र में अपनी युवा पीढ़ी को आगे लाना है। समारोह में भाजपा नेता इं. विजय रस्तोगी, टी.एन. गुप्ता, डा0 सियाराम वर्मा, डा. विजय रस्तोगी, अध...