श्रद्धालुओं के लिये बनाये गये होल्डिंग एरिया का निरीक्षण

मौनी अमावस्या में महाकुंभ में स्नान हेतु प्रयागराज जाने वाली भीड़ के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र प्रशान्त कुमार व जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने आंबेडकर महाविद्यालय ऊंचाहार रायबरेली होल्डिंग एरिया व श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष, महाकुंभ सहायता केंद्र एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद में बनाए गये होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं हेतु टेंट के पंडाल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, जेनसेट, खान-पान, स्वच्छ पेयजल, बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, विश्रामालय, चिकित्सा, कम्बल, अलाव, संगीत हेतु डीजे सेट, एलईडी टीवी, शौचालय व पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित पाई गई, तथा श्रद्धालुओं से वार्ता कर फीड बैंक लिया गया, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अवगत कराया गया कि अवागमन व ठहरने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है, रायबरेली जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रबन्ध किए गए है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया...