संदेश

दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कार किए गए प्रदान

चित्र
  राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 141 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गयी। निफ्ट के रायबरेली परिसर में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में 2022 बैच से फैशन डिजाइन के 31, एक्सेसरी डिजाइन के 27, फैशन कम्युनिकेशन के 28, लेदर डिजाइन के 27 एवं मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के 28 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमित मोहन प्रसाद, आई०ए०एस०, अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग और निर्यात प्रोत्साहन हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री शांतमनु, आई०ए०एस०. महानिदेशक, निफ्ट एवं विकास आयुक्त, हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार तथा प्रोफेसर डॉ० वंदना नारंग, डीन (एकेडमिक) ने दीप प्रज्ज्वलन कर दीक्षांत समारोह प्रारम्भ किया तथा छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री प्रसाद ने अपने उद्बोधन में बताया की उत्तर प्रदेश सरकार ने नई टेक्सटाइल पॉलिसी लेकर आई है जिसके तहत युवा हस्तशिल्प कलाकारों एवं डिजा

समयबद्ध तैयारी कर अरनव ने किया जनपद का नाम रोशन बने डिप्टी कलेक्टर

चित्र
रायबरेली , उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2021 में 16 वी रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर बने बेलीगंज निवासी अरनव मिश्र ने जनपद का नाम रोशन कर दिया. संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 में भी चयनित होकर अर्णव ने अपनी मेधा का परचम लहराया है .अरनव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट पीटर्स स्कूल और एसजेएस से पूरी की थी आईआईटी जोधपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद अरनव ने कुछ समय नौकरी भी की लेकिन उनका मन नहीं लगा. देश सेवा और अपने लोगों की सेवा के लिए उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में जाने का मन बनाया.इस दौरान उनकी बड़ी बहन आरुषि मिश्रा आई एफ एस उनकी प्रेरणा स्रोत रही .अपने इस निर्णय को साकार करने के लिए समय बद्ध तैयारी शुरू कर दी अरनव कहते हैं कड़ी मेहनत, लगन, आत्मविश्वास और बड़ों के आशीर्वाद ,गुरुजनों के मार्गदर्शन से आज मेरा सपना साकार हो गया .बैलीगंज निवासी एडवोकेट अजय मिश्र और शिक्षिका नीता मिश्रा के पुत्र तथा आरुषि मिश्रा के भाई अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा बड़ी बहन और बहनोई चर्चित के कुशल मार्गदर्शन परिवार के सहयोग और शिक्षकों को देते हैं अरनव के मामा वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र नारायण मिस्र बताते है

दिवाली में सावधानीपूर्वक फटाके जलायें

चित्र
ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा इस बार दिवाली अपने घर मुंबई में मना रही है। इसबार वे दिवाली के अवसर पर अनाथालय में जाकर लोगों को गिफ्ट व डोनेशन देगीं। वैसे भी वे नियमित तौर बीच बीच में अनाथालय में जाकर लोगों की मदद करती रहती है। एक बार काफी समय पहले दिवाली के अवसर पर जब वे फिल्मसिटी में धारावाहिक 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' की शूटिंग कर रही थी, तब वे एक बड़ी सी लड़ (फटाकड़ी) मँगवा के जलाया था। जिसके कारण पास में रक्खे कस्टूम (कपडे) जल गए थे और काफी हंगामा हुआ था। जिसके बारे में श्रद्धा रानी शर्मा कहती है," लोगों को मैं कहना चाहूंगी कि दिवाली में सावधानीपूर्वक फटाके जलायें, वर्ना बड़े हादसे होने में समय नहीं लगता है। तथा पर्यावरण का ध्यान रकते हुए जितना हो सके कम ही फटाके जलाये। उसके बदले किसी गरीब की मदद कर दे। सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।  

जिला कारागार में निरीक्षण एवं बंदियों से किया सीधा संवाद

चित्र
 उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री धर्मवीर प्रजापति ने जनपद रायबरेली के जिला कारागार का निरीक्षण किया एवं कारागार में ष्ष्बन्दी कल्याणकारी एवं पुनर्वास सहकारी समितिष्ष् के कार्यालय का उदघाटन किया। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद ;ओडीओपीद्ध के अंतर्गत कारागार में  निर्मित काष्ठ कला के उत्पादों का अवलोकन किया। माटी कला के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा कारागार में निर्मित मिट्टी के दीपक ए महिला बैरक में निर्मित डिजाइनर  दीपक पोशाकए झालरए एप्रन इत्यादि उत्पादों की प्रदर्शनी  का अवलोकन किया। तत्पश्चात कारागार में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यज्ञ.हवन में भाग लिया। उन्होंने कारागार परिसर में स्थित नौगृह वाटिका में पौधारोपड़ किया गया। श्री प्रजापति ने कारागार की महिला बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अखिल भारतीय व्यापार मंडल के सौजन्य से महिला बंदियों को शॉल तथा उनके साथ रह रहे बच्चों को वस्त्र व उपहारों का वितरण किया। श्री धर्मवीर प्रजापति ने निरीक्षण के दौरान ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण.पत्र वितरित किया एवं  महिलाओं द्वारा

स्कूल एक्सीलेन्स अवार्

चित्र
  सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ को ‘ स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड -2022’ हेतु चयनित किया गया है। सी . एम . एस . गोमती नगर को यह प्रतिष्ठित सम्मान शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग एवं भावी पीढ़ी को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही जीवन मूल्यों से जोड़कर कर एक आदर्श नागरिक बनाने के   अतुलनीय प्रयासों हेतु प्रदान किया जा रहा है। प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका ब्रेनफीड के तत्वावधान में आगामी 11 नवम्बर को   ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सी . एम . एस . गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को ‘ स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड ’ प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ व विद्वान शिक्षकों एवं प्रधानाचार्या को जाता है जिनकी अतुल

नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण की जाएगी कार्यवाही

चित्र
  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव हेतु मतदाता सूचियों के निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार 31 अक्टूबर को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जायेगा, 01 से 07 नवम्बर तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त किया जाना है, 08 से 12 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा, 14 से 17 नवम्बर के बीच दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने कार्यवाही की जायेगी। अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 18 नवम्बर 2022 को होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ायी नहीं जाएगी। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी निर्वाचन सम्बन्धी सरकारी दफ्तर खुले रहेेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने नाम शामिल कर

आदर्श शिक्षा पद्धति ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , लखनऊ यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस द्वारा ‘ पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह का भव्य आयोजन आज सी . एम . एस . गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ   मुख्य अतिथि श्री दानिश आजाद अंसारी , राज्य मंत्री , अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड , उत्तर प्रदेश ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अंसारी ने कहा कि आदर्श शिक्षा पद्धति ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगी। बड़ी प्रसन्नता की बात है कि सी . एम . एस . बच्चों को शुरू से ही सभी विषयों में उत्कृष्टता हेतु प्रशिक्षित करता है एवं उन्हें मानवता की सेवा हेतु प्रेरित करता है। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा ग्रैण्डपैरेन्ट्स परिवार के लिए एक अनमोल धरोहर है। बच्चे इनके सान्निध्य में संस्कारवान व चरित्रवान बनते हैं।   समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना , सर्व - धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ जिसन