संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी झांसी ने शिकायत प्रकोष्ठ का गठन न होने पर अधीक्षण अभियंता से नाराजगी व्यक्त की

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु बुन्देलखंड के झांसी में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों की बैठक की। जिसमें पूर्व में दिए निर्देश शिकायत प्रकोष्ठ का गठन न होने पर अधीक्षण अभियंता को फटकारते हुए अब तक किए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुनें। 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा करते हुए एमएलपीएच, मेडिकल कालेज, हंसारी, नगरा, नंदनपुरा क्षेत्र के अवर अभियंताओं द्वारा शिथिल पर्यवेक्षण और असंतोषजनक कार्य करने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, आरडीएसएस सहित अन्य विभागीय योजनाओं में किए जाने वाले कार्यों की पत्र के माध्यम से सांसद-विधायक सहित अन्य जनप्रतिन

सिंचाई के विवाद में 72 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी जनपद के थाना बरूआसागर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरबो में कुंए से खेतों की सिंचाई करने को लेकर हुये विवाद में 72 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी। वहीं महिला का दामाद गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में किया जा रहा है। घटना के सम्बंध में घायल व्यक्ति के पुत्र की तहरीर पर थाना बरूआसागर में हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है।  लेकिन लगभग 24 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करने में असफल रही। जिससे पीड़ित पक्ष का परिवार दहशतजदा बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जरबो में गतरात्रि को खेत मे कुंए से पानी देकर खेत की सिंचाई करने को लेकर हुये मामूली पारिवारिक विवाद ने उस वक्त विकराल रूप धारण कर लिया जिसमे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के रगुनते की सास रजकू की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गयी। मृतक मृत महिला का दामाद रगुनते गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका मेडिकल कालेज में इलाज किया जा रहा है। हमलावरों

विज्ञान माडल प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
डीआईओएस ने विज्ञान क्षेत्र में बच्चों के हुनर देखकर बच्चों को प्रोत्साहित किया  - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जिला विज्ञान क्लब, सोनभद्र के संयोजन में जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, सोनभद्र की अध्यक्षता में किया गया। विज्ञान माडल प्रतियोगिता की मेजबानी डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, राबर्ट्सगंज द्वारा की गई।  उक्त प्रतियोगिता में जनपद के कुल 82 विद्यालयों के कक्षा 9वीं-10वीं एवं 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में विभिन्न विज्ञान माडलों के साथ प्रतिभाग किया। समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जूनियर वर्ग के कुल विज्ञान माडलों की संख्या 51 एवं सीनियर वर्ग के माडल की संख्या 29 रही। जिला विज्ञान क्लब के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं में विज्ञान माडलों की कुल संख्या 118 रही। जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा अनुमोदित अनुवीक्षण मंडल के सदस्यगण डी.के.सिंह, प्रधानाचार्य, रा.इ.कालेज कोन, हीरालाल प्रजापति, प्रवक्ता गणित एवं हरिवंश सिंह, प्रवक्ता सामाजिक विषय, डायट राबर्ट्सगंज, पूनम यादव, प्रवक्ता भौतिक विज्ञा

प्रदेश के अधिवक्ता 10 दिसम्बर तक सी.ओ.पी. फार्म अवश्य भरे: राकेश शरण मिश्र

चित्र
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के अधिवक्ताओं से किया अपील - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य राकेश शरण मिश्र ने प्रदेश के अधिवक्ताओं से सी.ओ.पी. रि इश्यू फार्म एवं सी.ओ.पी. वेरिफिकेशन फार्म दस दिसंबर तक भरने की पुरजोर अपील की है। उन्होंने कहा, प्रदेश के अधिवक्ताओं की मांग पर बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने अंतिम तिथि तीस नवम्बर बढ़ाकर दस दिसंबर करते हुए दस दिन का और समय दिया है। इसलिए अभी तक जिन अधिवक्ता साथियों ने उक्त सी.ओ.पी. फार्म नहीं भरा हो वो जल्द से जल्द फार्म भरकर बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश में जमा करवा दे अन्यथा उन्हें वकालत से वंचित होना पड़ सकता है।  

सड़क सुरक्षा नियमों की छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई

चित्र
विद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता माह का अभियान चलाया गया मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आपातकाल के लिए हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी गई - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज दुद्धी जनपद सोनभद्र में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल की अगुवाई में यातायात सुरक्षा माह के तहत सड़क पर चलते समय किन-किन सावधानियां का ध्यान रखा जाए इसके लिए यातायात पुलिस कर्मी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। सड़क पर चलते समय सड़क के किनारे पटरी पर बाई और चलने, ट्रैफिक सिग्नलों एवं ट्रैफिक प्रतीक चिह्नों का पालन करने की सुरक्षा के मद्देनजर सुझाव दिया। साथ ही छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत आपात स्थिति में डायल हेल्पलाइन नंबर 112, 1079, 1090 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी थाना अध्यक्ष दुद्धी नागेश सिंह, महिला थाना प्रभारी दुद्धी सविता सरोज द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान का प्रदर्शनी भी लगाया गया जिसका अवलोकन पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश्व

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड शुरू

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-2023’ का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रो व शिक्षकों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चार दिवसीय ‘मैथलेटिक्स-2023’ का आयोजन 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2023 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि विभिन्न देशों के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश

मेधावियों का हुआ भव्य सम्मान

चित्र
सी.एम.एस. छात्रों ने विशाल मार्च निकालकर चरित्र निर्माण का अलख जगाया  सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हजारों छात्रों ने आज विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण की पुरजोर आवाज बुलन्द की और संदेश दिया कि चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन की अगुवाई में सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च गोमती नगर स्थित मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से प्रारम्भ हुआ एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गया, जहाँ विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।  सी.एम.एस. छात्रों का चरित्र निर्माण मार्च सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में परिवर्तित हो गया, जहाँ विद्यालय के आई.एस.सी (कक्षा-12) के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में आई.एस.सी. (कक्षा-12) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस तुलनात्मक परीक्षा

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में की। बैठक के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की समय-समय पर मरम्मत की जाए क्योंकि यह  लोगों की सुरक्षा से जुड़ा होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर बने अवैध कटो को बंद कर दिया जाए और सड़कों पर बने गड्ढो को भरकर उन्हें समतल किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आवागमन को दुरुस्त रखने के लिए सड़कों पर से अतिक्रमण को भी हटाया जाए। जिन भी जगहों पर लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, ईओ नगर पालिका पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक

चित्र
मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली पूजा यादव की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में की गई। जिसमें उद्यमियों ने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा व अतिक्रमण आदि समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओ को गंभीरता से लिया जाए और उसका त्वरित समाधान किया जाए। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र को निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं पर विचार करते समय संबंधित विभाग से परामर्श अवश्य कर लिया जाए। औद्योगिक क्षेत्र अमावा और सुल्तानपुर रोड में सड़क की मरम्मत एवं साफ-सफाई के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका और उपायुक्त उद्योग को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र सलोन में लगभग 11000 के0वी0 के विद्युत लाइन के निर्माण के संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत खंड को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर जो भी ऑनलाइन आवेदन आते हैं उन पर ध्यान र

ओरछा में रामराजा को अब रोज पांच सिपाहियों की गारद सलामी देगी

चित्र
ओरछा के विश्वविख्यात रामराजा सरकार में बदले नियम, 1 नहीं 5 गार्ड्स देंगे सलामी, 4 बार के लिए सशस्त्र गार्ड तैनात - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्ण ओरछा स्थित श्रीरामराजा सरकार के दरबार की साढ़े 400 वर्ष पुरानी परंपरा में बदलाव किया गया है। अब यहां श्रीराम राजा सरकार को एक के स्थान पर 5 गार्ड 4 टाइम सशस्त्र सलामी देंगे। कार्तिक पूर्णिमा से इसकी शुरूआत कर दी गई है। रामराजा सरकार को पांच सशस्त्र सिपाहियो की गार्ड सलामी देगी। रामराजा सरकार की चार पहर की आरती में चार बार मध्य प्रदेश पुलिस का एक सशस्त्र जवान गार्ड आफ आनर देता था। अब इसमें विस्तार करते हुए पांच सिपाहियों की गारद चारों आरती के समय राम राजा सरकार को गार्ड आफ आनर देगी। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि इस परम्परा को कार्तिक पूर्णिमा की शाम की आरती से प्रारम्भ कर दिया गया है। मालूम हो कि भगवान श्री राम ओरछा में राजा के रूप में विराजमान है। बुंदेला शासकों के शासनकाल से लेकर देश की स्वतंत्रता के बाद मध्य प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा प्रतिदिन रामराजा सरकार को गार्ड आफ आनर दिया जाता है। अभी तक रामराजा को र

श्री श्री 1008 स्वामी शरणानंद सरस्वती जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु  जनपद झांसी के बरूआ सागर में श्री श्री 1008 स्वामी शरणानंद सरस्वती जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के नगर भ्रमण एवं कथा पुराण की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा सुप्रसिद्ध मंसिल माता मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें महिलाएं भारी तादात में सिर पर कलश रखकर एवं धार्मिक गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में डीजे व वाद्ययंत्रों की धुन पर श्रद्धालुजन थिरकते हुये चल रहे थे। कलश यात्रा नगर के बस स्टैंड, मिलान, मतवाना, कंपनीबाग होते हुये कथा स्थल स्वर्गआश्रम झरना पहुँच कर पूजा-अर्चना के उपरांत यात्रा का समापन हो गया। तदुपरांत कथा वाचक भागवताचार्य पं श्री रोहित रिछारिया श्रीधाम वृंदावन ने भागवत पुराण की आरती पूजा-अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया।  कथा यजमान श्रीमती नीलम मलखान रायकवार (प्रधान) ने श्रीमद् भागवत कथा पुराण एवं भागवत आचार्य की पूजार्चन एवं पुष्प अर्पित किये। भागवताचार्य पं. रिछारिया ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का बखान करते हुये धा

आल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन, झांसी के पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण की

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु आल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन, झांसी मंडल की कार्यकारिणी का चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी अरूण कुमार तथा सहायक चुनाव अधिकारी जे.एस. वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार जाटव, मंडल सचिव वीरेंद्र कुमार अहिरवार, मंडल अतिरिक्त सचिव आरसी आजाद, मंडल कोषाध्यक्ष डी.के. गौतम को चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण की।  

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु ध्यानचंद स्टेडियम में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चुनी गई 18 मंडलों की टीमों के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल रेशा ने और क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वाधान में मेजर ध्यान से स्टेडियम में 28 से 30 नवंबर तक पण्डित दीनदयाल जन्म शताब्दी राज्य स्तरीय पुरूष प्राइस जर्मनी कबड्डी प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में 18 मंडलों के लगभग 300 कबड्डी खिलाड़ी प्रति भाग किया। विजेता और उप विजेता टीमों को नगद धनराशि दी जाएगी प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीम प्रतिभा कर रही है। प्रतियोगिता की विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1000 रूपया और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 800 रूपया का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ की ओर से 10 निर्णायक नामित किए गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के सभापति प्रदीप सरावगी ने किया। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अर्जुन सिंह, हैंडबाल संघ  के सचिव संजीव सरावगी जिला कबड्डी संघ की चेयरपर्सन डाक्टर सुरभि यादव विशिष्ट अतिथि रही। पहले दिन आठ म

प्लाइवुड हार्डवेयर शोरूम का शुभारम्भ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु  झांसी शिवपुरी रोड स्थित में एफ.सी.आई. गोदाम के पास प्लाइवुड हार्डवेयर शोरूम का शुभारम्भ किया गया। लवली सरदार और उनके परिवार के साथ उद्घाटन किया। यहां पर वही क्वालिटी दिखाई जाएगी जो बेहतर है और वही माल डिलीवरी किया जाएगा जो दिखाया जाएगा और कोई बड़े-बड़े ब्रांडेड भी शोरूम में उपलब्ध है।  

खजुराहो-टीकमगढ़ विशेष मेमू ट्रेन का शुभारम्भ

चित्र
गाड़ी संख्या 04119/ 20 खजुराहो-टीकमगढ़ विशेष मेमू ट्रेन के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन तक विस्तारित किये जाने का शुभारम्भ - पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल सांसद अनुराग शर्मा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक, झांसी दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में गाडी संख्या 04119/04120 खजुराहो-टीकमगढ़ मेमू ट्रेन का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक विस्तार के रूप में झांसी से खजुराहो के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु एक नयी रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। झांसी के सांसद द्वारा इस विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किये गए आखिरकार इस सेवा के माध्यम से दोनों क्षेत्र की जनता को सीधी कनेक्टिविटी के साथ लाभान्वित किया। इस नयी रेल सेवा से दोनों क्षेत्र की जनता को लाभ होगा तथा औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा के बढ़ावे में भी यह विस्तार निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा भारतीय रेल सदैव ही आधुनिकतम सुविधायें प्रदान करने हेतु प्रयासरत है, साथ ही सुखमय यात्रा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। झांसी मंडल, भारतीय रेल के महत्वपपूर्ण

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड 30 नवम्बर से शुरू

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-2023’ कल 30 नवम्बर से सी.एम.एस. में प्रारम्भ हो रहा है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय कल 30 नवम्बर, वृहस्पतिवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में ‘मैथलेटिक्स-2023’ का उद्घाटन करेंगे। ‘मैथलेटिक्स-2023’ में प्रतिभाग हेतु नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों की प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। लखनऊ पधारी सभी छात्र टीमों का भव्य स्वागत हुआ। प्रतिभागी छात्र टीमों के पधारने का सिलसिला आज देर रात एवं कल भी जारी रहेगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-2023’ का आयोजन 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2023 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। मैथलेटिक्स-2023 की प्रतियोगिताएं चार वर्गो में आयोजित की जायेंगी, जिनमें ग्रुप-ए के अन्तर्गत कक्षा 3 व 4 के छात्र, ग्रुप-बी के अन्तर्गत कक्षा 5 व 6 के छात्र, ग्रुप-सी के अन्तर्गत कक्षा 7 व

शराब के नशे मे धुत देवर ने भाभी के सर पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

चित्र
सेम की सब्जी तोडने का विवाद बना मौत का कारण, आरोपी देवर फरार चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले के धरीकार बस्ती का मामला - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र गुरमा, जनपद सोनभद्र में शराब के नशे मे धुत देवर ने सेम की सब्जी तोड़ने के अचानक उठे विवाद मे कुल्हाड़ी से भाभी के सर पर वार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया था, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी। वही आरोपी मौके से फरार है चोपन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी है। मामला चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के बैरहवा टोले का है। बैरहवा टोले मे रहनी वाली संगीता धरीकार (40) पत्नी रामसुद्दीन धरीकार सेम की तोड़ाई कर रही थी, उसी दौरान उसी का देवर शराब के नशे मे बाद-विवाद हो गया अचानक देवर ने कुल्हाड़ी से सर पर भाभी संगीता धरीकार पर हमला कर दिया सूचना पर तत्काल पहुंची चोपन पुलिस ने जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां अपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया की शराब के नशे मे धुत देवर द्वारा अपनी भाभी को सेम की सब्जी तोड़ने के उचानक उपजे विवाद

छात्रों ने हेलमेट पहन रैली निकाली

चित्र
घोरावल जनपद सोनभद्र के क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को यातायात का पाठ पढ़ाया - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र छात्रों ने हेलमेट पहन रैली निकाल सड़को पर चलने के नियमों को बताया। जनपद सोनभद्र के स्थानीय ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में यातायात माह के तहत जागरूकता रैली के अलावा मिशन शक्ति अंतर्गत छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया। विद्यालय परिसर से पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने यातायात माह के अंतर्गत छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्रों द्वारा हेलमेट पहन कर सड़क पर आने-जाने वाले बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की अपील की। छात्रों द्वारा सड़क के नियमों का उद्घोष करते हुए रैली निकाली। विद्यालय परिसर पर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए यातायात के नियमों को समझाया। बताया कि यातायात के नियमों के पालन से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। छात्रों को बताया गया कि जब भी उनके अभिभावक घर से निकलें उनको हेलमेट पहनने के लिए जरूर कहें। हेलमेट न पहनने के कारण दुर्घटनाओं में मौत तक हो जाती है। वहीं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें

जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार ने जनपद में मूगंफली खरीद की समीक्षा की

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल समर्थन मूल्य 6377 रूपया प्रति कुंतल निर्धारित, इससे कम खरीद पर होगी केंद्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही। जिलाधिकारी ने मूंगफली खरीद से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूगंफली खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो, केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, कृषक पंजीयन हेतु कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक किसान मूगंफली विक्रय हेतु अपना पंजीयन करा सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 मूगंफली क्रय केंद्र खोले गए हैं, उन्होंने कहा, सहकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाएं अपनी ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करें जो वैतनिक कर्मचारी हो एवं उनसे अपने पूर्व कार्य के साथ-साथ मूगंफली क्रय का कार्य लिया जा सके, उन्होंने कहा जिससे किसानों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा, जनपद के जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप पूर्व से ही केंद्रों की स्थापना कर दी गई है, जिससे फसल विक्रय में  किसानों को अधिक से अधिक सुगमता

द फोर्ड व्यू कैफे एंड रेस्टोरेंट का एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु  झांसी में द फोर्ड व्यू कैफे एंड रेस्टोरेंट का पुनः एक बार पूर्ण होने पर एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया गया।

महिला पत्रकार नीलम सिंह मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई

चित्र
महिला पत्रकार नीलम सिंह जिला अधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय के लिए लग रही है गुहार - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में खाकी पर फिर लगा बड़ा ही गंभीर आरोप आखिर क्यों लगते हैं इस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप हैं? पीड़ित महिला पत्रकार नीलम सिंह पुत्री स्वर्गीय राम सिंह उर्फ रामू सिंह निवासी कुचेरा बाजार पलिया जगमोहन सिंह थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या की निवासिनी है श्रीमती नीलम सिंह के पिता राम सिंह एवं भाई बब्लू सिंह के ऊपर सामने रहने वाले पट्टीदार अंकुर सिंह, विकास सिंह पुत्रगण वीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह व उनकी पत्नी मंजू सिंह एवं विकास सिंह की दादी गिरिजा देवी सिंह उर्फ लंबरदारिन पत्नी स्वर्गीय जगदीश पाल सिंह और विकास सिंह की चाची नीतू सिंह पत्नी संजय सिंह सभी लोगों ने मिलकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत् 17 सितम्बर, 2023 को रात्रि 8 बजे के आसपास प्राण घातक हमलावर हो गये जिसमें पत्रकार नीलम सिंह के भाई को कम पिता जी को अधिक चोटें लगने से एम्बुलेंस द्वारा मिल्कीपुर सीएचसी जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज दर्शन से गम्भीर हालत में लखनऊ मेडिकल कालेज

29 नवम्बर को रोजगार मेला-करियर काउन्सिलिंग

चित्र
- पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के द्वारा 29 नवम्बर, 2023 को कार्यालय के परिसर में प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में आये हुए अभ्यर्थियों की करियर काउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन, जानकारियों से अवगत कराया जायेगा तथा रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि., झांसी, होम हेल्थ केयर लिमिटेड झांसी, ग्रोफास्ट भोपाल, फ्लिपकार्ट-ई-कार्ट झांसी, वेल्सपन इण्डिया लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम झाँसी, कारस कृपा प्रा.लि., गार्जियन सिक्योरिटी सर्विस, इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा। सहायक निदेशक, (सेवा.) द्वारा अवगत कराया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने वायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के परिसर में उपरोक्त तिथि को करियर काउन्सिलिंग एवं रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो तथा सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क होती हैं, जिसमें अभ्यर्थियों

महात्मा ज्योतिबा फुले जी का १३३ व परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

चित्र
- पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल समाजवादी पार्टी झांसी की तत्वावधान में महात्मा ज्योति राव गोविंद राव फुले का परिनिर्वाणी 28 नवम्बर 1890 को हुआ था। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला की अध्यक्षता में एवं जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा के संचालन में गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा, महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को एक किसान परिवार में ग्राम ‘कटगुण‘ पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। फूले साहब एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक एवं क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। सितम्बर 1873 में इन्होंने महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व पिछड़े और अछूतों के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समर्थक थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरूद्ध थे। जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र भोजला ने कहा, महात्मा फुले का मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करन

पीताम्बरा पीठ मंदिर में देव दिवाली मनाई गई

चित्र
ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति मंदिरों में दीपदान एवं दीप जलता है तो उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति दतिया में कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ पीताम्बरा पीठ मंदिर में देव दिवाली मनाई गई। मंदिर परिसर में हरिद्रा सरोवर समेत पूरे मंदिर में दीपदान कर सजाया गया। श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने देव दिवाली मनाते हुए मां पीताम्बरा, मां धूमावती एवं वनखंडेश्वर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञात हो कि कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव स्थान पर दीप जलाकर देव दिवाली मनाई जाती है। कहा जाता है कि आज के दिन सभी देवी-देवता मंदिर पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति मंदिरों में दीपदान एवं दीप जलता है तो उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।  

किसानों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय, झांसी में कृषि विश्वविद्यालय किसानों को ड्रोन पायलेट बनाने जा रहा है। कृषि विवि में पाच दिन की क्लास लगाकर किसानों को ड्रोन के जरिये खेत में कीटनाशक और खाद का छिड़काव करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी कृषि विवि के विशेषज्ञ ही यह काम करते हैं। 16 मिनट में दो एकड़ में होता है छिड़काव कृषि ड्रोन में लगी बैटरी का सेट 18 मिनट का बैक-अप देता है। एक्सपर्ट 16 मिनट में दो एकड़ की खेती पर कीटनाशक और खाद का छिड़काव कर देते हैं। अब तक जिले की विभिन्न तहसीलों के 1600 से अधिक किसान ड्रोन से अपने खेतों में कीटनाशक और खाद का छिड़काव करवा चुके है। केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी को कृषि मंत्रालय ने एग्रीकल्यर ड्रोन उपलब्ध कराया था। इसका इस्तेमाल कैंपस में विद्यार्थियों को ड्रोन से की जाने वाली खेती सिखाने के लिए किया जाता है। साथ ही विवि के विशेषज्ञ ड्रोन को किसानों के खेत पर ले जाकर इससे कीटनाशक और खाद का छिड़काव भी मुफ्त करते हैं। अब विवि किसानों को ही ड्रोन पायलेट बनाने जा रहा है। कुलपति डा. एस.के. सिंह ड्रोन

7 दिसम्बर से तीन दिवसीय ‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ सी.एम.एस. में

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ मेजबानी में तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शन’का भव्य आयोजन आगामी 7, 8 व 9 दिसम्बर को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में  किया जा रहा है। इस बेहद आकर्षक प्रदर्शनी में चन्द्रयान-2 की एतिहासिक उपलब्धि को रेखांकित करने के साथ इसकी सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को लखनऊ के नागरिकों हेतु प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी का आयोजन स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी छात्रों व शिक्षकों के साथ ही लखनऊ के सभी प्रबुद्ध नागरिकों के लिए बेहद आकर्षक व उपयोगी साबित होगी। इस प्रदर्शनी में स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विविध आयामों के प्रदर्शन के साथ ही रॉकेट लांचिंग का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इस अवसर पर छात्र व आम जनमानस वरिष्ठ वैज्ञानिकों के वार्तालाप कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।  इस अनूठी एवं अद्भुद प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन 7 दिसम्बर, वृहस्पतिवार को प्रातः 10.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इसके उपरान्त यह अनूठी प्रदर

प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया गया

चित्र
गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर गुरूद्वारों में हुए कीर्तन गुरू ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेका टेका, शाम को जलाए दीप आतिशबाजी हुई  - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी में श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया गया महानगर के गुरूद्वारों में कीर्तन हुए। श्रद्धालुओं ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के समक्ष माथा टेका और देश की खुशहाली की कामना की। शाम को दीप जलाकर आतिशबाजी की गई। गुरूद्वारा गुरू नानक दरबार, झोकनबाग में भाई बलवीर सिंह, अजीत सिंह और विनोद सिंह द्वारा कीर्तन पाठ किया गया। गुरचरण कौर की अगुआई में स्त्री संगत ने कीर्तन किया। अरदास के पश्चात गुरू का अटूट लंगर हुआ। इस अवसर पर एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी राजेश राय, सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा, पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव, सभासद सुनील नेनवानी, लपवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह चावला, सतनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह अरोड़ा, परमजीत सिंह मनी मौजूद रहे। संचालन महामंत्री जी.एस. सलूजा ने और आभार अध्यक्ष सर्वजीत सिंह कोहली ने व्यक्त किया।

सोनतट पर दीपदान किया गया, सम्पूर्ण घाट 21000 हजार दियों से जगमगाया

चित्र
काशी के तर्ज पर हुआ सोननद् का महाआरती हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा सोनतट राज्य मंत्री संग विधायक व जिलाधिकारी ने किया सोननद् का पूजन काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ नगर का वातावरण - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र चोपन जनपद सोनभद्र विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोन सेवा समिति व आदर्श नगर पंचायत द्वारा भव्य देव दीपावली का आयोजन किया गया। यहां काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सर्वप्रथम सोननद् का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सिंह गोंड़ राज्य मंत्री, सदर विधायक भूपेश चैबे, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा सोनतट पर दीपदान किया गया। सम्पूर्ण घाट 21000 हजार दियों से जगमगा रहा था वहीं आकर्षक लाईटें तथा फूल-माला से पूरे सोनेश्वर महादेव घाट को सजाया गया था। शाम ढलते ही हजारों हजार की संख्या में रंग बिरंगी झालर लाइटों से पूरा सोनेश्वर घाट गुलजार रहा सोन नदी पुल के दोनों तरफ घाटों पर झालरों लड़ियों के जरिए बिखरती रंग-बिरंगी रोशनी के बीच दियों के टिमटिमाती लौ लोगों के बीच में

आर्यावर्त बैंक और नाबार्ड के तत्वावधान में कैम्प किया गया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र राबर्टसगंज के ग्राम पापी जनपद सोनभद्र में आर्यावर्त बैंक और नाबार्ड के तत्वावधान में कैम्प किया गया। कैम्प जनाता को रोचक तरह से जानकारी दी गई।

चित्रकूट को विश्व परिदृष्य पर उभारने का प्रयास

चित्र
चित्रकूट इंटरनेशनल सम्मेलन 2023 यूएनओ के एंबेस्डर डा. परविंदर सिंह को सौंपा गया श्री कामदगिरि को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने का पत्र जगद्गुरू नरेन्द्रानंद सरस्वती ने केंद्र शासित प्रदेश की मांग का किया समर्थन, दिया आर्शीवाद त्रिदेवों की धरती की विशेषताओं के साथ ही सनातन की जन्म स्थली होने के तमाम प्रमाण किये गए पेश संदीप रिछारिया त्रिदेवों की जन्मस्थली, भगवान राम की तपस्थली, हैरान कर देने वाले प्राकृतिक दृश्यों की भरमार वाली जगह लेकिन सब कुछ कूप मंडूप। गाल बजाने वाले बहुत देखे, पर जब गंभीरता से कुछ काम करने की बात चली तो सबने हाथ खड़े कर दिये। वर्ष 1952 से राजा दिनेश सिंह से लेकर लगातार वर्तमान सांसद की बात पर भरोसा कर दिल्ली भेजा, पर नतीजा क्या मिला, वही मामला ढाक के तीन पात रहा। इतना ही नही बड़े-बड़े स्वयंभू संतों की बात करें तो उनका भी हाल वही रहा। चित्रकूट के विकास पर अड़ने, लड़ने या झगड़ने का माद्दा किसी में भी नही दिखता। खैर इन सब बातों से इतर सनातन शोध संस्थान ने खुद के संसाधन पर श्री चित्रकूट धाम को विश्व स्तर का धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए कमर कसी है। 22 नवंबर को

सत्य और तथ्य को ठीक से समझें पत्रकारः विनोद अग्निहोत्री

चित्र
उपजा के साथियों को मिला वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री का मार्ग दर्शन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, उपजा की रायबरेली इकाई द्वारा पत्रकारों की मौजूदा स्थिति एवं उनके समक्ष उपस्थित समस्याओं  एवं चुनौतियों के निराकरण के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने हिंदी पत्रकार एवं चिंतक विनोद अग्निहोत्री मुख्य अतिथि एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडे ने की। श्री अग्निहोत्री ने कहा, वर्तमान में पत्रकारिता का स्वरूप परिवर्तित हो चुका है, पत्रकारों को भी बदलते स्वरूप में अपने आप को ढालना होगा, खबरों को जल्दी संप्रेशित करने की आपाधापी में पत्रकार सत्य और तथ्य को ठीक से नहीं जान पाते इससे समाज में पत्रकारों की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठते हैं। पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पांडे ने कहा, पत्रकारों को सतर्क और एकजुट होकर समाज को दिशा देने का अभियान संभालना पड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडे ने कहा, पत्रकारों की हर समस्याओं के निराकरण हेतु संगठन सदैव सक्रिय रहा है और आगे भी रहेगा। संगोष्ठी का सं

इण्डियन स्पीड नवम्बर, 2023

चित्र