जिलाधिकारी झांसी ने शिकायत प्रकोष्ठ का गठन न होने पर अधीक्षण अभियंता से नाराजगी व्यक्त की
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु बुन्देलखंड के झांसी में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों की बैठक की। जिसमें पूर्व में दिए निर्देश शिकायत प्रकोष्ठ का गठन न होने पर अधीक्षण अभियंता को फटकारते हुए अब तक किए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुनें। 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा करते हुए एमएलपीएच, मेडिकल कालेज, हंसारी, नगरा, नंदनपुरा क्षेत्र के अवर अभियंताओं द्वारा शिथिल पर्यवेक्षण और असंतोषजनक कार्य करने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, आरडीएसएस सहित अन्य विभागीय योजनाओं में किए जाने वाले कार्यों की पत्र के माध्यम से सांसद-विधायक सहित अन्य जनप्रतिन...