संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
 विशेष संवाददाता वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान अलीगंज, लखनऊ के तत्वाधान मे 136 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका के कार्यालय मे सम्पन्न हुआ। सेमिनार का विषय ज्योतिष में गृह कलह के योग था, जिसमे डा. डी.एस. परिहार के अलावा जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, पं. जनार्दन त्रिपाठी, पं. के.के. तिवारी, श्री उदयराज कनौजिया, डा. पी.के. निगम. अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट आचार्य मनोज शर्मा व उनके अनुज, पं. एस.एस. मिश्र तथा पं. आनंद त्रिवेदी आदि ज्योतिषियोें एवं श्रोताओं ने भाग लिया। गोष्ठी मे डी.एस. परिहार, जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, श्री उदयराज कनौजिया, तथा पं. आनंद त्रिवेदी ने अपने विचार रखे। पं. आनंद त्रिवेदी ने बताया कि चतुर्थ भाव पर गृह शांति का है। चतुर्थ भाव पर पाप प्रभाव ग्रह कलह देता है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि गृह कलह होने पर तांत्रिक और मुस्लिम उपाय काफी असर कारक होते है। इस विषय पर उन्होंने अपने कई अनुभव जन्य केसेस का वर्णन किया श्री उदयराज कनौजिया ने बताया कि गृह कलह के लिये चतुर्थ भाव सीधे तौर पर जिम्मेदार है। इसके अलावा कई अन्य भावांे क

प्रेमी की पेंड़ से लटकती लाश मिली

चित्र
  जे.पी. दिवेदी, ब्यूरो चीफ गोण्डा गोंडा, कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कौड़िया बाजार में को प्रेमिका की निर्मम हत्या के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी का पेंड़ से शव लटकता मिला है। जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमिका की हत्या के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी नसीब अली नाम के युवक के गुरुवार को फांसी लगाकर जान देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है युवक के फांसी पर लटकी मिली लाश का मामला प्रेमिका की हत्या से जुड़ा हैं। ंमृतका सोनिया खातून का प्रेमी था नसीब अली.युवक नसीब अली का थाना कटरा बाजार के कटहवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से शव लटकता मिला है। उक्त मृतक युवक नसीब अली पुत्र मानू सिसैया गांव थाना कौड़िया का निवासी बताया जाता है। मालूम हो कि विगत मंगलवार 9 फरवरी 2021 को कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत कौड़िया बाजार क्षेत्र में विवाहिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने घटना को घर के बाहर ही अंजाम दिया था। घटना के बाद मायके वाले फरार हो गए थे। वहीं विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या मामले में आरोपी मामा छांगुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल

नर कंकाल मिलने से सनसनी फैली सनसनी

चित्र
  महादेव मौर्य, गोण्डा। गोण्डा ।  जनपद के लखनऊ मार्ग पर एसपीपीएम मेडिकल कालेज के पास एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है। कंकाल के पास कपड़े व चप्पल भी पाए गए है। कपड़े व चप्पल मिलने से परिजनों ने गुमशुदा प्रदीप कुमार से कंकाल की पहचान की है जो कि कटरा बाजार के मौजा नकही का निवासी बताया जा रहा है। मिले कंकाल को पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। शहर से लखनऊ मार्ग पर स्थित एससीपीएम कालेज के पास एक गड्ढे में ये नर कंकाल पाया गया है। राम निवास पुत्र राम भजन निवासी नकही कटरा बाजार ने बताया कि पाया गया कंकाल मेरे भाई प्रदीप कुमार का है। इसके कपड़े व चप्पल से पहचान की गई है। राम निवास ने बताया कि 19 दिसम्बर को शहर में काम पर जाने के बाद मेरा भाई जिसकी उम्र 28 वर्ष थी वो घर वापस नही आया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कटरा बाजार व पुलिस अधीक्षक को दी गयी थी। मृतक युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई नशा भी करता था। उसकी शादी भी हो चुकी थी व पत्नी घर पर है।