संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नव्या शर्मा को 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ की छात्रा नव्या शर्मा को कैनडा के प्रतिष्ठित हंबर कालेज द्वारा 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप मिलेगी। मेधावी छात्रा नव्या को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने नव्या की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्

सम्पूर्ण तिवारी ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के कक्षा-12 के छात्र सम्पूर्ण तिवारी ने लखनऊ रैपिड चेस टूर्नामेन्ट में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सम्पूर्ण तिवारी ने यह पुरस्कार अण्डर-15 कैटेगरी में जीता है। टूर्नामेन्ट का आयोजन हैप्पी स्क्वायर्स एकेडमी, दुबई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस उदीयमान शतरंज खिलाड़ी ने अपनी विलक्षण प्रतिभा, शतरंज के दंाव-पेंच, रणनीतिक क्षमता व स्मरणशक्ति के दम पर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। टूर्नामेन्ट के आयोजकों ने सम्पूर्ण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. का यह मेधावी छात्र कम समय में ही एक विख्यात शतरंज खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है एवं आने वाले समय में देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने को संकल्पित है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सम्पूर्ण तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत

एशियन गेम्स के सातवें दिन दो गोल्ड के साथ 5 मेडल भारत के नाम

चित्र
एशियन गेम्स में भारत ने छठे दिन के अन्त तक भारत ने कुल 33 मेडल जीते। इसमें 8 गोल्ड मेडल शामिल हैं। टीम इण्डिया को 7वें दिन भी मेडल की उम्मीद है। सातवें दिन तक भारत के पास कुल 38 मेडल हो गए हैं, इसके अलावा कई इवेंट्स में एथलीट्स ने मेडल कंफर्म भी कर लिए हैं। अब तक भारत के पास 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रान्ज हैं। सातवें दिन टेनिस और स्क्वैश में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।  

अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान

चित्र
अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान नोडल अधिकारी डॉ० अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ रायबरेली से हुई वार्ता के अनुसार उन्होंने बताया की आयुष्मान कार्ड अब लाभार्थी स्वयं से ही बना सकते हैं जिसके क्रम में लाभार्थियों को प्ले स्टोर पर उपलब्ध आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करके या फिर www.beneficiary.nha.gov.in पर लाभार्थी अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर लॉगिन कर खुद से बेनिफिशरी ऑप्शन से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं, जिसके दिशा-निर्देश उपर्युक्त पत्रक में दर्शाये गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नोडल अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि लाभार्थी परिवार हर साल 5 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज सूचीबद्ध निजी या राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होकर करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी तक रायबरेली जनपद के 25,480 लाभार्थी निशुल्क इलाज करा चुके है जिसकी क्लेम धनराशि लगभग 28 करोड़ में है, रायबरेली जनपद में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 31 चिकित्सालय है जिनमें 21 राजकीय 10 निजी चिकित्सालय आबद्ध है जिसमें लाभार्थी निशुल्क इलाज कर सकते हैं। जनपद रायबरेली में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 3,85,626 लाभार्थी परिवार तथा 16,27,

INDIA से भारत

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्इ पत्रकार भारत एक विशाल देश है जो केवल मिट्टी, पहाड़, झरना, नदियों आदि से युक्त भूभाग ही नहीं है, भारत हमारी माता है, हमारी जननी है, हम संतान है इसकी, हम भारत माता की गोद मे ही पले बढ़े है, इसलिए भारत से हम ऐसे जुड़े है जैसे एक बेटा अपनी माँ से। भारत का नाम समय-समय पर  बदलता रहा है, कभी आर्यावर्त कभी भारत कभी हिंदुस्तान तो कभी INDIA होता रहा। आइये हम इसके नाम के पीछे के इतिहास को टटोलते है। सबसे पहले भारत के इतिहास को जाने तो ब्रम्ह संवत के अनुसार 1972949125 चल रहा है यानी 197 करोड़ वर्ष से ज्यादा पुराना है भारत का इतिहास। भारतीय विद्वानों ने इतने लम्बे काल गड़ना को आसान करने के लिए ब्रम्ह संवत के स्थान पर विक्रमी संवत को चलन में ला दिया, इस समय विक्रमी संवत 2080 चल रहा है। भारतीय पंचांग अब इसी विक्रमी संवत पर आधारित होते है। सनातन शास्त्रों के अनुसार पृथ्वी पर 7 द्वीप 7 समुद्र है । जिस द्वीप में भारत स्थित है उसको जम्बूद्वीप कहते है। जम्बूद्वीप के प्रथम राजा जिनका शास्त्रो में नाम मिलता है वो हैं आगनींद्र। जम्बूद्वीप में 9 खण्ड थे, जिसमे एक खण्ड का नाम अजनाभ था जो 9 खं

संगीत चिकित्सा का ज्योतिष से संबध है

चित्र
- डी.एस. परिहार  सभी भारतीय विद्यायें भारतीय अध्यात्म का ही विस्तार है। अतः उनकी जड़े आपस मे जुड़ी हुयी है। भारतीय ज्योतिष आयुर्वेद तथा संगीत आदि विद्यायें एक ही अध्यात्म विद्या के अंग है। अतः उनमे आपस मे गहरा सम्बध है। जैसे आयुर्वेद संगीत दक्षिण भारत के सुप्रिसद्ध संगीताकार मधुस्वामी दीक्षितार पे संगीत के सात स्वरों से ज्योतिष के सात ग्रहों का संबध जोड़ा है। उनके अनुसार सरगम का स स्वर सूर्य रे बुध का ग शनि का म शुक्र प चन्द्र का ध मंगल का नि गुरू का स्वर है।  उनके अनुसार निम्न रोग निम्न ग्रहों से संबधित है।  1. सूर्य:- राग सौराष्ट्र समय- प्रातःकाल। चन्द्रमा राग असावरी समय दिन का द्वितीय पहर। मंगल राग संरति। बुध राग नट कुरंजनी। गुरू राग अडाना। रात्रि तृतीय पहर। शुक्र राग परज रात्रि का अंतिम पहर। शनि यदुकुल कंबोजी भैरवी। संगीत विद्या मंत्र विद्या की ही पूरक है। विभिन्न लग्नों तथा चन्द्र राशि के लिये निम्न राग लाभकारी है। विभिन्न राग विभिन्न राशियों ओर नक्षत्रों के स्वामी होते है। जो विभिन्न नक्षत्रों व राशियों मे पैदा हुये जातकों पर खासा प्रभव डालते है जिसकी तालिका नीेचे दी गई है। 1. मेष य

जिन्दगी हौइगै झण्डूबाम रचना पर महिलाओं ने तालियां बजाकर अनाड़ी का उत्साहवर्धन किया

चित्र
 - विशेष संवाददाता बलरामपुर गार्डेन, लखनऊ में  22 सितम्बर चल रहे 20 राष्ट्रीय पुस्तक  मेला समापन की ओर अग्रसर हो रहा है। 2 अक्टूबर को पुस्तक मेंला का समापन होगा। पुस्तक मेला के आठवें दिन राजधानी लखनऊ के लोकप्रिय हास्य व्यंगकार व साहित्कार अनिल कुमार वर्मा ‘अनिल अनाड़ी ने अपनी प्रकाशित रचना जिन्दगी हौइगै झण्डूबाम रचना सुनाकर रंग जमादी। इस  जोरदार व्यग्य ने सभी का मनमोह लिया, विशेषरूप से महिलाओं ने तालियां बजाकर अनाड़ी का उत्साहवर्धन किया।  

सी.एम.एस. की तीन शिक्षिकाओं को मिला ‘रिलायन्स फाउण्डेशन टीचर अवार्ड’

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की तीन शिक्षिकाओं सुश्री सौम्या त्रिपाठी, सुश्री शिखा जोशी एवं सुश्री हर्षप्रीत कौर भाटिया को शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘रिलायन्स फाउण्डेशन टीचर अवार्ड’ से नवाजा गया है। इन शिक्षिकाओं ने सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अद्वितीय प्रदर्शन कर यह सम्मान अर्जित किया है। सी.एम.एस. की इन शिक्षिकाओं ने वर्तमान दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए अपनी शिक्षण पद्धति में सृजनात्मकता व नवीनता को प्रमुखता से अपनाया है और नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने तीनों शिक्षिकाओं को उनकी सफलता हेतु हार्दिक बधाई दी है। सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 64 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्

हम्माद अफसर को स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ के कक्षा-11 के छात्र हम्माद अफसर ने 16वीं स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। हम्माद ने यह गोल्ड मेडल अण्डर-17 कैटेगरी में जीता है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह चैम्पियनशिप यूपी रोल बॉल स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में गाजियाबाद में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से भारी संख्या में छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने रोलर कन्ट्रोल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया एवं अपनी खेल प्रतिभा, तकनीक कौशल, चुस्ती-फूर्ती व दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का

प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेशोत्सव सम्पन्न

चित्र
- विशेष संवाददाता  लखनऊ में झूलेलाल वाटिका में गणेश प्राकट्य कमेटी द्वारा 19 सितम्बर से चल रहे गणेशोत्सव 28 सितम्बर को शोभायात्रा और गणेश प्रतिमा के भू विसर्जन के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर नगर के अन्य स्थानों से भी गणेश प्रतिमा के भू विसर्जन किया गाया। 

अमर शहीद भगत सिंह की 116वीं जयन्ती पर चिकित्सा शिविर सम्पन्न

चित्र
अमांवा ब्लाक के मैनुपूर ग्राम सभा में सम्पन्न हुआ चिकित्सा शिविर जनपद रायबरेली की ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ द्वारा अमांवा ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिवालय मैनूपुर के परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 से अधिक लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डा. राजीव चैधरी हृदय रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. नमृता मोदी एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डा. जावेद सिद्दीकी ने उपस्थित ग्रामवासियों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें दवायें उपलब्ध करायीं। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच और सामर्थय महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और चिकित्सा नाऊ ने उन्हें सीधे सम्बोधित करने के लिए एक साहसिक कदम उठाया है। शिविर को सम्बोधित करते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डा. राजीव चैधरी ने कहा, हृदय स्वास्थ्य को अक्सर नजरंदाज कर दिया जाता है, और हृदय से सम्बन्धित प्रश्नों का समाधान करना और स्वास्थ्य हृदय बनाये रखने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना फायदेमंद है।  डा. जावेद सिद्दीकी ने कहा, इस शिविर के माध्यम से, हम स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताओं को जल्दी पहचानने

सरकारी एम्बुलेंसों का तकनीकी योग्यता परीक्षण कराया जा रहा

चित्र
- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र  सोनभद्र जनपद में संचालित 108 व 102 संख्या वाले एम्बुलेंस सेवा की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सभी एम्बुलेंसों की तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम प्रबंधक संदीप पटेल व ईएमई संतोष सिंह, वरूण यादव के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान एम्बुलेंस में उपलब्ध सभी उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता की जांच की जा रही है और साथ ही साथ एम्बुलेंस में मौजूद कर्मचारियों की योग्यता की भी जांच करके उन्हें वो जानकारियां प्रदान की जा रही है, जिससे सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधायें प्रदान करते हुए उनकी बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके।  

मेरा धर्म देश की सेवा करना है: अमर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह

चित्र
मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली द्वारा संचालित दैनिक निरूशुल्क योग शिविर में क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती पर याद किया गया। भगत सिंह जी की मृत्यु 23 वर्ष की आयु में हुई जब उन्हें ब्रिटिश सरकार ने फांसी पर चढ़ा दिया। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबरए 1907 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ थाए जो अब पाकिस्तान में है। उनका पैतृक गांव खट्कड़ कलां है जो पंजाबए भारत में है। उनके जन्म के समय उनके पिता किशन सिंहए चाचा अजित और स्वरण सिंह जेल में थे। संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा कि ष्जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती हैए  दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।  समाजसेवी राजन सिंह ने कहा कि देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं। श्जिन्दा रहने की हसरत मेरी भी हैए पर मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता। उक्त बातें योग प्रशिक्षक बृजमोहन ने कहीं। उपस्थित अध्यात्मिक साधकरू मनोज चैधरीए बृजेश कुमार सिंहए पिंकू सिंहए विजय सिंह बघेलए रमानाथ सिंहए सन्तोष त्रिपाठीए सुधा यादवए महेंद्र शर्माए महेश सिकारियाए कृष्णकांतए राकेश यादवए इंद्र कुमारए आदित्य आदि।  

नफरत फैलाने वालों के खिलाफ रहते थे शहीद भगत सिंह

चित्र
युवाओं को शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेने की जरूरतः कौशलेश पाठक  सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह ने नफरत के खिलाफ लगातार देशवासियों को लिखा करते थे और समाज में असामनता के विरोध में चिंता व्यक्त करते हुए सुधारने पर जोर दिया करते थे। उक्त विचार जनपद सोनभद्र शाहगंज बाजार में कांग्रेस जनों की हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल सोनभद्र जिले के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने व्यक्त किया। श्री पाठक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा क्रांतिकारी भगत सिंह ने समतावादी भारत की कल्पना की थी जिसके कारण आज भी वो इसी सोच के चलते करोड़ों भारतीय युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा, भगत सिंह कहा करते थे। दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी। हम सभी युवाओं को ऐसे तमाम क्रांतिकारी देशभक्तों से प्रेरणा लेकर देश एवं समाज हित में एक दूसरे की मददगार बनें। इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर

नेशनल डिफेन्स एकेडमी में सी.एम.एस. के तीन छात्र चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के तीन मेधावी छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की परीक्षा में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के इन चयनित छात्रों में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र शिखर चड्ढा, सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र सृजित रमन एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा महिमा अवस्थी शामिल है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन होनहार छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। चयन के उपरान्त अब ये छात्र साक्षात्कार एवं चिकित्सा परीक्षण के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा के अपने जज्बे को पूरा करेंगे।यह बड़े गर्व की बात है कि सी.एम.एस. के छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों को उत्कृष्टता की ओर सतत् प्रयासरत रहने को प्रेर

गणेशोत्सव सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक हैः चन्द्रशेखर निषाद

चित्र
- विशेष संवाददाता प्रत्येक वर्ष की तरह गणेशोत्सव इस साल भी 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। एकलव्य समाज पार्टी, कार्यालय निकट, मनकामेश्वर मन्दिर, डालीगंज, लखनऊ में तीसरे वर्ष गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रसाद वितरण का कर्याक्रम भी आयोजित किया गया। गणेशोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकलव्य समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर निषाद ने कहा, भारत के पर्व यहाँ सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं। रिद्धी-सिद्धी दाता शिव-पार्वती पुत्र श्री गणेश का हिन्दू समाज में विशेष महत्व है, किसी भी कार्य का शुभारम्भ श्री गणेश वन्दना से होता है। विघ्नहर्ता-सुखकर्ता श्री गणेश भाद्रपद मास की चतुर्थी को सिद्धिविनायक श्री गणेश प्रकट हुए थे। इस दिन को सिद्धिविनायक गणेश चतुर्थी भी का जाता है। देश भर में इसी दिन से गणेशोत्सव का शुभारम्भ होता है। गणेश चतुर्थी हमकों उत्सव के साथ-साथ कई संन्देश दे जाता है। क्योंकि यह एक ऐसा अवसर रहता है, जब भेदभाव रहित गणेशोत्सव बहुत धूमधाम से मनाते है। गणपति बप्पा मोरया यानि की श्री गणेश जी की विशेषता है कि उनके स्मरण से ह

अच्छी पुस्तकें अच्छी मित्र होती हैः सुभाष छाबड़ा

चित्र
आमजन पुरानी पुस्तकों में भी रूचि दिखा रहें है, प्रतियोगिताओं पुस्तकों की भी युवाओं में मांग है सात दिवसीय 20वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला - विशेष संवाददाता बलरामपुर गार्डन, लखनऊ में विगत 22 सितम्बर सें 2 अक्टूबर तक चलने वाले सात दिवसीय 20वां राष्ट्रीय पुस्तक मेले के परिसर में पुस्तक, साहित्य प्रेमियों के सभी उम्र के लोगों की आवाजाही बनी रही। साहित्यक मंच से विशिष्ट जनों पुस्तक विशेषज्ञों का सम्बोधन, चर्चा, लोकापर्ण, काव्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का सम्पन्न होना जारी रही रहा। राजधानी के पुराने व प्रसिद्ध 75 वर्षीय सुभाष कुमार छाबड़ा पुस्तक विक्रेता ने कहा पुस्तक सदैव ही मनुष्य की मित्र रही है पुस्तक के पठन-पाठन से ही अच्छी नौकरी, अच्छे संस्कार हासिल किया जा सकता है। सुभाष छाबड़ा राष्ट्रीय पुस्तक मेले में सुभाष पुस्तक भण्डार के स्थल पर पधारे उपनिदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार, सम्पादक संदीप कुमार, आजमगढ़ से आये श्रवण कुमार, मनोज तोता, विपिन राय ने फैज अहमद फेज की मेरे दिल मेरे मुसाफिर, पत्रकार राघव अग्निहोत्री, के.एस. परिहार, सुनील दत्त द्वारा लिखित पुस्तक समाजसेवी गायत्री देवी पर दूर पथ का राह

ऐसे ही अधिकारियों की वजह से योगी सरकार की छवि खराब हो रही है

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले 10-10 सर्किलों की सूची जारी की गई जिसमें प्रदेश भर में खराब प्रदर्शन करने वाले 10 सर्किलों की सूची में मिल्कीपुर का तीन नम्बर पर नाम पाया गया। जहां अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम रही मिल्कीपुर पुलिस। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रधिकारियों की सूची में नगर अयोध्या का पांचवा स्थान पर पाया गया। यदि मिल्कीपुर पुलिस अच्छा काम की होती तो अयोध्या का नाम खराब लिस्ट में शामिल न होता। आपको बता दें कि मिल्कीपुर, मिल्कीपुर जनपद अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत इनायतनगर पुलिस अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही, अपराधियों के सामने रहती है नतमस्तक। आगे बताते चलें कि मामला 17 सितंबर की रात्रि 8 बजे का है जहां कुचेरा पलिया मुतालके पलिया जगमोहन सिंह के रहने वाले वृद्ध राम सिंह व उनके बेटे बबलू सिंह को उनके पड़ोसी विकास सिंह, अंकुर सिंह, विकास की मां और दादी, बाग वा जमीन के लालच में बेरहमी से मारा गया जहां ट्रामा सेंटर लखनऊ में 19 को राम सिंह की मौत हो जाती है और 19 को थाना प्रभारी अरूण प्रताप सिंह को सूचना भी दी

वाची सिंह को राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्रा वाची सिंह ने अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चाइल्ड ड्रीम बूस्टर हब के संयोजकत्व में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने देशभक्ति से परिपूर्ण अपने सुमधुर गायन का शानदार प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने वाची के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड ल

योग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. टीम चैम्पियन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ की छात्र टीम ने डिस्ट्रिक्ट योगासना चैम्पियनशिप में  प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप के अन्तर्गत जहाँ एक ओर सब-जूनियर कैटेगरी में सी.एम.एस. चौक कैम्पस की छात्रा वारिशा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं दूसरी ओर रिदमिक पेयर सब-जूनियर कैटगरी  का गोल्ड मेडल दिव्यानी एवं मरियम ने अपने नाम किया। इसी प्रकार, आर्टिस्टिक कैटेगरी (सब-जूनियर) का गोल्ड मेडल छवि एवं ध्रुवी ने अपने नाम किया। इसके अलावा, जूनियर कैटगरी में एंजल आनंद ने दो सिल्वर मेडल जबकि सब-जूनियर कैटेगरी में ध्रुवी एवं छवि ने क्रमशः सिल्वर एवं ब्रांज मेडल अर्जित किये। चैम्पियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्टस, लखनऊ के तत्वावधान में किया गया। चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर योग कौशल व दमखम का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. चौक कैम्पस के होनहार छात्रों ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. संस्था

रक्तदान कर जीवन के नायक बनें: कपिलदेव

चित्र
पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर रायबरेली की ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ, हाथी पार्क रायबरेली के प्रबन्ध निदेशक डा0 पल शुक्ला द्वारा एक उल्लेखनीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समुदाय की उत्साहपूण भागीदारी देखी गई, जिसमें 118 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने रक्तदाताओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कभी-कभी पैसा जीवन नहीं बचा सकता, लेकिन दान किया हुआ रक्त बचा सकता है, आपके रक्तदान से किसी को जीवन को आशा है। पैसों से ज्यादा मूल्य आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान है निश्चित ही आप लोग रक्तदान कर किसी के जीवन नायक बने हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे उ0प्र0 विधान सभा के सदस्य डा0 नीरज बोरा ने कहा कि आधुनिक समय में हम एक व्यस्त जीवन जी रहे हैं। व्यस्तता से भरे इस जीवन में हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है।  दुर्घटना के दौरान शरीर से रक्त काफी मात्रा में निकल जाता है और इस कारण ज्यादातर लोगों की

प्रदेश के मजदूरों की मांगों को लेकर बीएमएस की विशाल रैली 27 को

चित्र
भारतीय मजदूर संघ प्रदेश के कामगारों, रायबरेली की मांगों को लेकर एक विशाल रैली आयोजित करेगा। यह रैली लखनऊ के इको गार्डन में 27 सितंबर को आयोजित की गई है। रैली के आयोजन के सिलसिले में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग की। मीटिंग जिला सहकारी बैंक के सभागार, रायबरेली में आयोजित हुई। इस मीटिंग में बीएमएस के प्रांतीय महामंत्री अनिल उपाध्याय ने कहा कि हमारे संगठन की प्राथमिकता मजदूरों के हितों के संरक्षण की है। हम अपनी समान विचारधारा की सरकारों का समर्थन तो करते हैं। परंतु यदि हमारे समर्थन की सरकारे मजदूरों के हित में निर्णय नहीं लेगी, तो हम उनके सामने खड़े होने में भी नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूर जब तक अपनी शक्ति का प्रदर्शन नहीं करता तब तक कोई सरकार मजदूरों को कुछ भी देना नहीं चाहती। मांगों के सिलसिले में श्री उपाध्याय ने बताया की विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि, पत्रकारों के लिए सुरक्षा एवं बीमा योजना आदि प्रमुख मांगों के समर्थन में यह रैली आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि रैली में कम से कम एक लाख लोगो

जिमनास्टिक प्रतियोगिता में आर्ना ओम सिंह ने गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की कक्षा-5 की प्रतिभाशाली छात्रा आर्ना ओम सिंह ने डिस्ट्रिक्ट जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं। आर्ना ने यह गोल्ड मेडल अण्डर-10 कैटेगरी में जीता है। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के उभरते जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की होनहार खिलाड़ी अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर निकट भविष्य में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।    

व्यापारियों ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की

चित्र
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी रायबरेली सुश्री हर्षिता माथुर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान व्यापारियों ने जिलाधिकारी को व्यापारिक समस्याओं से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि व्यापारियों को व्यापार करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पायेगी और किसी भी कीमत में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, मनोज गुप्ता, मो0 शाकिब कुरैशी, आशु श्रीवास्तव, जितेन्द्र मौर्या, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, पवन अग्रहरि, मुन्ना पाण्डेय, पिन्टू सिंह, प्रिन्सू वैश्य आदि तमाम पदाधिकारी रहे।  

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली व्यवस्था सुधार के लिए कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते है

चित्र
बिजली जैसी आवश्वक सेवा में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी - संदीप कुमार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा निरन्तर उत्तर प्रदेश बिजली व्यवस्था सुधार के लिए कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। रात हो या दिन हर समय उनका प्रयास रहता है कि जनता को समस्या नहीं होने पाये। लेकिन ऊर्जा विभाग के अधिकारी-कार्मचारी के रवैया में कोई बदलाव नहीं आता दिखाई दे रहा है। मनमानी ढंग से बिजली का बिल भेजना बाद में धनदोहन नीति के तहत सब कुछ ठीक हो जाना आम बात हो गई है।   ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा बिजली जैसी आवश्वक सेवा में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में विभागीय अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। जारी बयान में ऊर्जा मंत्री ने कहा, भ्रष्टचार कर लोगों को परेशान करने वाले विद्युतकार्मिकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी के बाद भी अपनी कार्यशैली में सुधार न करने वाले कार्मिकों में 12 संविदा कर्मियों को बर्खास्त, 12 को निलंबित किया जा चुका है। निलंबित होने वालों में एक अधिशासी अभियंता, छह अवर अभियंता एवं तीन टीजी, एक उपखण्ड अधिकारी शामिल हैं। अनेको कार्यवाही

वक्त ने किया क्या हंसी सितम

चित्र
मथुरा का वो ज्योतिषी - डी.एस. परिहार किस्मत के खेल बड़े निराले होते है, अक्सर प्रसिद्धि और बुंलदियो के सिंहासन की उंचाईयों पर बैठै लोग बर्बाद होकर धूल मे मिल जाते है। और जमीन पर चलने वाले लोग महान शासक राजाधिकारी और कामयाबी की बुलंदियो पर पहुंच जाते है। फिल्मी दुनिया मे जिंदगी की ऐसी धूप-छांव खूब देखने को मिलती है। ऐसे लोगों की लिस्ट मे मीना कुमारी, मोतीलाल, भारत भूषण, भगवान दादा, मोहन चोटी काॅमेडियन, राजेन्द्रनाथ, सुपर स्टार राजेश खन्ना आदि सैकड़ों उदाहरण मौजूद है। इन्हीं मे एक नाम था अपने जमाने की मशहूर प्लेबैक सिंगर गीता दत्त का जो मशहूर महान और कालजयी अभिनेता फिल्म निर्माता गुरूदत्त साहब की पत्नी थीं गीता दत्त का जम्म 23 नवम्बर 1930 को पद्यमा नदी के किनारे बसे इदिलपुर, फरीदपुर, जिला मदारीपुर निकट ढाका पूर्वी बंगाल के राजसी परिवार मे बड़े जमींदार देबेन्द्र नाथ घोष राय चैधरी के घर हुआ उनके दस भाई बहन थे कुछ समय बाद राय चैधरी कलकत्ता मे आकर रहने लगे अन्त मे बम्बई मे बस गये बचपन मे पद्यमा नदी के किनारे बसे इदिलपुर मे रहते हुये सैकड़ों बार नदी के मल्लाहों के गाये भटियारी गीतों को गीता जी ने

226 साल बाद फिर उसी से शादी

चित्र
- डा. डी.एस. परिहार विलियम वाकर एक अमरीकी युवक स्टेट यूनिवर्सिटी और न्यूयार्क मे खगोल विद्या का शोधार्थी था। वह सन् 1997 के प्रारम्भ मे फलोरिडा के डिज्नीलैंड मे स्पेस माउन्टेन नामक राइड की सीट पर बैठकर झूले का आनंद लेने ही वाला था कि बगल की सीट पर एक युवती रूथ आकर बैठ गई, ट्रेन चल दी पर कुछ देर बाद ट्रेन एक खतरनाक अंधेरी सुरंगनुमा ढलान पर पहुंची तो विलियम घबराहट मे एक फ्रेन्च नाम एतोंइनेट एतांेइनेट पुकरने लगा और युवती भी उत्तर मे फ्रेन्च नाम रोबेत्सो-रोबेत्सो पुकारने लगी वे दोनों आपस मे लिपट गये जब ट्रेन सामन्य हो गई तो वह युवक युवती एक दूसरे को आश्चर्य से देखने लगे क्योंकि वे दोनो एक दूसरे से अपरिचित थे दोनों ने एक दूसरे को अपना परिचय व फोन नम्बर दिया और बताया कि वे फ्रेन्च नही जानते है युवती का नाम रूथ था वो आलेंडो, फलोरिडा के एक कालेज मे गायन की टीचर थी। एक रात विलियम अपनी दूरबीन से सितारों का अध्ययन कर रहा था तो उसे एक अनोखा अनुभव हुआ वही युवती रूथ जिससे वह डिज्नीलैंड मे मिला था फ्रेन्च दुल्हन के वेश मे खड़ी है और उसे रोबेेेत्सो कह कर पुकार रही है और विलियम भी उसे एतोंइनेट कह कर बात

सी.एम.एस. के 44 छात्रों को भारत सरकार द्वारा 1 करोड़ 76 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर लखनऊ के 44 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 1 करोड़ 76 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को चार लाख रूपये मिलेंगे। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी। इस स्कॉलरशिप के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों में कुल चार लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों में उज्जयनी सिंह, सात्विक वर्मा, श्रेया श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता, शिवांश, त्रिशिका श्रीवास्तव, वैश्विक मिश्रा, स्वास्तिक वर्मा, प्रखर टंडन, आयुष यादव, अभिज्ञान गोपाल भारतीय, यश कनौजिया, अक्षय मिश्रा, नव्या खंडेलवाल, आयुष शुक्ला, जोया अजीज, अपराजिता दीक्षित, श्रेय गुप्ता, आदर्श प्रताप सिंह, प्रखर राज सिंह, अंशिका पटेल, अंशिका, आयुष तिवारी, इकरा इम्तियाज, आंचल अग्रवाल, आयुष प्रताप सिंह, अभिनव शुक्ला, स्वास्तिक कुमार सिंह, रेवन चन्ना, नीलांश अग्रवाल, विशाल सिंह, नंदिनी पाण्डेय, मानवी गुप्ता, दुर्गेश प्रताप निषाद, मुस्कान अग्रवाल, रोहन लाल,

वरिष्ठ साहित्यकार और कवि अनिल कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया

चित्र
- प्रमोद कुमार कवि अनिल कुमार वर्मा अनाड़ी ने अपनी हास्य और गंभीर रचनाओं से बच्चों को सराबोर किया, दिया सामाजिक समानता का संदेश, दो घंटे तक चला एकल काव्य पाठ, एक से बढ़कर एक सुनाई कवितायें वरिष्ठ साहित्यकार और कवि अनिल कुमार वर्मा का एसएसडी स्कूल में  सम्मान हुआ, उन्होंने अपनी स्वरचित 5 पुस्तके भेंट की मुझ अनाड़ी ने एस.एस.डी. स्कूल, लखनऊ में एकल काव्य पाठ में भाग लिया गया। एसएसडी स्कूल के प्रबंधक श्री रामानन्द सैनी जोकि स्वयं एक आलराउंडर के रूप में स्कूल का संचालन ही नहीं एक वरिष्ठ पत्रकार कवि भी रहे तथा वर्तमान में भी स्कूल के संचालन के साथ एक कर्मठ अधिवक्ता ही नहीं समाजसेवी की भी भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। एक साथ इतनी जिम्मेदारियां निभाना असम्भव नहीं तो बहुत ही दुर्लभ कार्य है। इनके साथ इनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू सैनी जो स्वयं एक अधिवक्ता भी हैं जो पति के साथ कदम से कदम मिलाकर पूर्ण सहयोग करती हैं तथा होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए पुत्र भी कहां पीछे रहने वाले। इनके लिए जितना भी कहा जाय कम है।  आज इतनी महान विभूतियों के बीच एक छोटे व अदने से खिलाड़ी का जो