संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज्योतिष में घटनाओं के तिथियों और माह का ज्ञान

चित्र
- डी.एस. परिहार अक्सर सुनने मे आता है कि पुराने जमाने मे फलां ज्योतिषी ने किसी के विवाह की या मृत्यु की या खुद की मृत्यु की तिथी वार और माह की बिलकुल सटीक भविष्यवाणी की जो बिकुल अक्षरशः सत्य हुयी कुछ प्राच्य ज्योतिष ग्रन्थों मे जातक के विवाह मृत्यु की तिथी वार और माह ज्ञात करने के सूत्रों का वर्णन मिलता है। किन्तु इन सूत्रों पर आज तक किसी स्वतंत्र लेख की रचना नही हुयी है। यह इस विषय पर किया गया पहला प्रयास है। मैंने विभिन्न ज्योतिष ग्रन्थों से निम्न सत्रों को संकलित किया है।  मृत्यु तिथी का ज्ञानः- 1. मांदि या गुलिक के राशि व अंशों व जंमस्थ चन्द्रमा के राशि व अंशो के जोड़ों प्राप्त राशि अंशों से जंमस्थ सूर्य के राशि व अंशों को घटाओ जो संख्या आये उसे 12 से भाग दो इससे मृत्यु तिथी प्राप्त होगी इसी प्राप्त राशि व अंशो पर चन्द्रमा के गोचर मे जातक की मृत्यु होगी।  2. अष्ठमेश के राशि व अंशो से जंमस्थ सूर्य के राशि व अंशों को घटाओ जो संख्या आये उसे 12 से भाग दो इससे मृत्यु तिथी प्राप्त होगी इससे चन्द्रमा का गोचर मृत्यु की तिथी बतायेगा सूर्य से आगे 0 से 180 अशों के बीच की तिथी शुक्ल पक्ष की तिथ

बच्चों को विश्व बंधुत्व की शिक्षा देकर ही महात्मा गांधी के सपने को साकार किया जा सकता है

चित्र
गाँधी जयंती व अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर विशेष लेख -डॉ. जगदीश गाँधी (1) विश्व में वास्तविक शांति की स्थापना के लिए बच्चे ही सबसे सशक्त माध्यम:-  आज विश्व के अधिकांश देश हिंसा व अशांति के दौर से गुजर रहे हैं। एक देश का दूसरे देश पर विजय पाने की होड़ में परमाणु तथा जैविक हथियारों के प्रयोग की आशंका सारी मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। रूस-यूक्रेन के साथ ही कई अन्य देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण सारी दुनिया में अशांति फैली हुई है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन के अनुसार ‘‘क्योंकि युद्ध की शुरूआत मनुष्य के मस्तिष्क से होती है, इसलिए मनुष्य के मस्तिष्क में ही शांति की सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया जाना चाहिए।’’ हमारा मानना है कि मानव मस्तिष्क में शांति स्थापित करने के लिए सबसे अच्छी अवस्था बचपन है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी मानना था कि विश्व में वास्तविक शांति लाने के लिए बच्चे ही सबसे सशक्त माध्यम हैं। उनका कहना था कि ‘‘यदि हम इस विश्व को वास्तविक शान्ति की सीख देना चाहते हैं और यदि हम युद्ध के विरूद्ध वास्तविक युद्ध छेड़ना चाहते हैं, तो इसक

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में विभागों का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित विभागों के पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारी और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जो भी कमियां हैं उसे दूर कर लिया जाए। पंद्रह दिन के अंदर पुनः निरीक्षण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी पटलों पर जाकर रजिस्टर व पत्रावलियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था बनाकर रखें और जन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास करें। जन समस्याओं का निपटारा करते समय उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र सहित विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्तुति को ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ की कक्षा-9 की छात्रा स्तुति साहू ने अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (एएसआईएससी) के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी कलात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही रचनात्मक सोच का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया। स्तुति द्वारा बनाई कलाकृति ने निर्णायक मण्डल को अत्यधिक प्रभावित किया।  निर्णायक मण्डल ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की सृजनात्मक व रचनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने ए

नवागंतुक जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने पदभार ग्रहण किया

चित्र
जनपद रायबरेली के नवागंतुक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर किया। जिलाधिकारी  हर्षिता माथुर वर्ष 2013 बैच की आई0ए0एस0 अधिकारी है। मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  इससे पूर्व प्रयागराज, मेरठ, बस्ती, सिद्धार्थ नगर जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि  सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे गरीब, पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित कराना, न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना आदि  प्राथमिकताओ में शामिल होगा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्याे में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम भावना से कार्य कराये जायेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर उनक

टेनिस टूर्नामेन्ट में कार्तिकेय ने जीता प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ के कक्षा-8 के प्रतिभाशाली छात्र कार्तिकेय श्रीवास्तव ने चौथी रॉयल ट्रायन्ट टेनिस टूर्नामेन्ट में प्रथम पुरस्कार जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। कार्तिकेय ने यह  पुरस्कार अण्डर-14 सिंगल्स कैटेगरी में अर्जित किया है। इसके अलावा, इसी वर्ग की युगल प्रतिस्पर्धा में रनर-अप का खिताब भी अपने नाम किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उदीयमान टेनिस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कार्तिकेय ने अपने दमखम व अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की बदौलत सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि सी.एम.एस. का यह छात्र आने वाले समय में देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने को संकल्पित है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व

इशिका को वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की कक्षा-10 की मेधावी छात्रा इशिका सिंह ने अन्तर-विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्यालय द्वारा किया गया, जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अपने विचार रखते हुए इशिका ने अपने वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, साथ ही साथ विज्ञान की नवीनतम जानकारियों, सामयिक ज्ञान, रचनात्मक सोच व धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इशिका के उज्जवल भविष्य की कामना की।सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। इन

त्यौहारों पर नहीं बजेंगे डीजे सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार :अमित कुमार क्षेत्राधिकारी

चित्र
- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र  शाहगंज जनपद सोनभद्र के स्थानीय थाना में नजदीकी त्यौहारों बारावफात, गणेश चतुर्थी एवं बावन द्वादशी को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में शामिल क्षेत्रिय गणमान्यों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी श्री अमित कुमार ने बताया, किसी भी त्यौहार में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, त्यौहारों में किसी भी तरह की अश्लीलता पूर्ण नृत्य एवं संगीत और गाने का कार्यक्रम वर्जित है, ऐसा माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है, जिसे हर हाल में सभी को अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, सभी धर्मों के त्यौहारों को शांति पूर्ण सौहार्द वातावरण में मनाते हुए उसका लुत्फ उठाया जाये। इस मौके पर उपस्थित जनों से त्यौहारों में आने वाली समस्याओं और अन्य जानकारियों पर चर्चायें की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष सूर्य भान सिंह, पुलिस चैकी प्रभारी सुजीत कुमार सेठ, सहायक दरोगा, मोहम्मद जलील खां, हैदर अली, श्री प्रकाश सिंह पटेल, संतोष वर्मा, अबरार हुसैन, नियाज अहमद, अमर बहादुर सिंह, आलोक पटवा, राम विलास पटेल, रामरूप शुक्ला, ज्ञानदास कन्नौजिया, इरशान खां, लवकुश सोनकर, धीरज विश

वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर शिविर आयोजित

चित्र
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा रायबरेली जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री तरुण सक्सेना के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायबरेली के तत्वाधान वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों को विधिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला जज/सचिव उमाशंकर कहार द्वारा वृद्धजनों को यह बताया गया कि कैसे आप कानूनी जानकर बने और अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर वृद्धाजनों को उनके निःशुल्क अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि वृद्धजनों की संपत्ति पर किसी ने अतिक्रमण या कब्जा कर लिया है जो वृद्धजन पैसों की कमी के कारण अपना अधिकार नहीं प्राप्त कर पा रहे है तो वह निःशुल्क विधिक सहायता के लिए ए0डी0आर0 सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छजलापुर,रायबरेली के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उक्त विधिक जागरूकता शिविर में वृद्धाश्रम के अध्यक्ष धनंजय सिंह, पैरा विधिक स्वयं सेवक खुशबू भारती, व मनोज

ग्राम भदरी में सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला

चित्र
 - विशेष संवाददाता पंचायत भवन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भदरी कुण्ड़ा जनपद प्रतापगढ़ में बीते रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला व आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द, खांसी-जुखाम  आदि के सैकडों मरीजों ने अपना इलाज निशुल्क कराया। डा. अनवर मोहसिन, डा. उमा देवी, ओंकार सिंह आदि ने विभिन्न पैथियों के चिकित्सकों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला व आयुष्मान भवः कार्यक्रम में भदरी, कुण्ड़ा आदि के ग्रामीणों ने अपना उपचार निशुल्क कराया।

ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीती गोल्ड ट्राफी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्राओं ने कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल ताइक्वाण्डो टूर्नामेन्ट में बालिका वर्ग की गोल्ड ट्राफी जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। टूर्नामेन्ट का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया, टूर्नामेन्ट में गोल्ड मेडल अर्जित करने सी.एम.एस. की दो छात्राओं सुचिस्मिता शर्मा एवं वैश्णवी सिंह को उनकी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा हेतु राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप हेतु चयनित किया गया है। तो वहीं दूसरी आराध्या सिंह एवं हर्षिता पाण्डेय ने सिल्वर मेडल जबकि वैष्णवी गुसैन, नित्या प्रकाश एवं स्तशा शुक्ला ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार, बालक वर्ग में अभिनव यादव ने सिल्वर मेडल जबकि लारैब सिद्दीकी, अरूष सिंह एवं क्षितिज बजाज ने ब्रांज मेडल जीता। इस प्रकार, सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेन्ट में 2 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 6 ब्रंाज मेडल जीतकर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं

उच्चशिक्षा हेतु नीलांश को 32,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ के छात्र नीलांश अग्रवाल को आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न ने 32,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। नीलांश को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात्र स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।   

परम्पराएं पेड़-पौधों से जुड़ी: मालिनी अवस्थी

चित्र
हिन्दी पखवाड़े के शुभारम्भ के अवसर पर एन.बी.आर.आई. लखनऊ में सेवारत जनपद रायबरेली के वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी के पुत्र देवर्षि रस्तोगी को लोक गायिका पद्मश्री डा. मालिनी अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. मालिनी अवस्थी ने कहा, भारतीय संस्कृति में पौधों और जीवों से जुड़ाव शुरू से रहा है। भारत की ग्रामीण, लोक संस्कृति में कई परम्पराएँ, अनुष्ठान पौधों से जुड़े हैं। अनेक अवसरों के लोकगीत इसी भावना को प्रदर्शित करते हुए गाए जाते हैं। श्रीमती अवस्थी ने कहा, एक समय था कि महिलायें घरेलू चीजों से ही कई बीमारियों का इलाज कर लेती थीं, ऐसे दादी-नानी के नुस्खे आज भी प्रचलित हैं। संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति सदस्य सचिव डा. कृष्ण रावत ने बीते एक वर्ष में हिन्दी की दिशा में हुए कार्यो की जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान की राजभाषा पत्रिका विज्ञान वाणी के नए अंक का विमोचन किया गया। हिन्दी प्रोत्साहन पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। संस्थान निदेशक डा. अजित शासनी ने अतिथियों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि देवर्षि रस्तोगी के बड़े भाई देवरंजन रस्तोगी भी एन.बी.आर.आई.

स्कूली बच्चों ने तारामंडल का शैक्षिक भ्रमण किया

चित्र
न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन, रायबरेली में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल ने सभी बच्चों को प्रयागराज के नेहरू हाउस स्थित तारामंडल का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, सुनीता विलियम्स अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला है। यह भारत के गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती है। इन्होंने एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में 127 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके पिता दीपक पाण्डया अमेरिका में एक डाक्टर हैं। प्रधानाचार्या निशी श्रीवास्तव ने बताया, स्कूल की तरफ से बच्चों को प्रयागराज स्थित तारामंडल ले जाया गया और वहां बच्चों ने अपने सौर मंडल के सभी ग्रहों एवं उपग्रहों के बारे में वीडियो पिक्चर के माध्यम से जानकारी हासिल की साथ ही तारा मंडल में एक पीएसएलवी राकेट का नमूना देख बच्चे बहुत उत्साहित हुए।। प्रधानाचार्या निशी श्रीवास्तव ने बताया, नेहरू हाउस में स्पेस सूट का भी नमूना स्थापित किया गया है जिसे बच्चे देख अंतरिक्ष यात्रा करने को तैयार हो

बिजली आपूर्ति एवं पेयजल किल्लत से जुझते ग्रामीणों में आक्रोश

चित्र
- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र  शाहगंज, सोनभद्र। स्थानीय बाजार से जुड़े ग्राम पंचायत ओड़हथा में विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल किल्लत आदि जन समस्याओं से जुझते ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रातः आपबीती सुनाई। इन लोगों का कहना है कि स्थानीय ग्राम प्रधान से लेकर विधायक, सांसद एवं सम्बन्धित अधिकारियों तक समस्याओं को अवगत कराया जा रहा है, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों का धैर्य धीरे-धीरे आक्रोश में बदल रहा है। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।  

कराटे चैम्पियनशिप में सानवी मिश्रा ने दो गोल्ड मेडल जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्रा सानवी मिश्रा ने 7वीं डिस्ट्रिक्ट वाडो-काई कराटे चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन स्थानीय चौक स्टेडियम में किया गया, जिसमें सानवी ने काटा एवं क्यूमिटे प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते दो गोल्ड मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्

वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब पियूष को

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ के कक्षा 12 के छात्र पियूष त्रिपाठी ने हिन्दी साहित्य महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित अन्तर-विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन एक स्थानीय विद्यालय द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग के अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्र ने विषय के विपक्ष में अपने विचार रखते हुए तार्किक क्षमता, आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति की क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर शानदार सफलता अर्जित की। निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. छात्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पियूष के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। इन्ही प्रयासों की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्

आजादी के मायने

चित्र
300 साल से ज्यादा लड़े तब मिली आधी आजादी आर्यावर्त नही टुकड़ों में मिला देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बागलादेश छोड़ना पड़ा 1961 में मुक्ति वाहनी ने कराया था गोवा मुक्त  - संदीप रिछारिया भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों के विरूद्ध आन्दोलन दो प्रकार का था एक अहिंसक आन्दोलन एवं दूसरा सशस्त्र क्रान्तिकारी आन्दोलन। भारत की आजादी के लिए 1757 से 1947 के बीच जितने भी प्रयत्न हुए, उनमें स्वतंत्रता का सपना संजोये क्रान्तिकारियों और शहीदों की उपस्थित सबसे अधिक प्रेरणादायी सिद्ध हुई। वस्तुतः भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग है। भारत (यतीन्द्रनाथ मुखर्जी) की धरती के जितनी भक्ति और मातृ-भावना उस युग में थी, उतनी कभी नहीं रही। मातृभूमि की सेवा और उसके लिए मर-मिटने की जो भावना उस समय थी, आज उसका नितांत अभाव हो गया है। क्रांतिकारी आंदोलन का समय सामान्यतः लोगों ने सन् 1857 से 1942 तक माना है। श्रीकृष्ण सरल का मत है कि इसका समय सन् 1757 अर्थात् प्लासी के युद्ध से सन् 1961 अर्थात् गोवा मुक्ति तक मानना चाहिए। सन् 1961 में गोवा मुक्ति के साथ ही भारतवर्ष पूर्ण रूप से स्वाधीन हो सका है। जिस

आरूषी एवं तनिष्क को भारत सरकार देगी चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ के दो मेधावी छात्रों आरूषी श्रीवास्तव एवं तनिष्क अग्रवाल को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। इस प्रकार, दोनों छात्रों को कुल 8 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है।  सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जग

निर्माण एवं सृजन के आदि शिल्पी थे भगवान विश्वकर्मा जी: वीरेन्द्र यादव

चित्र
समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में महान शिल्पकार, निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना किया। जयंती के अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा, भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के महान शिल्पकार एवं अभियन्ता थे। वर्तमान समय में भगवान विश्वकर्मा को आदर्श मानकर हमें राष्ट्र निर्माण में सृजनात्मका की राह पर चलना चाहिये। उन्होंने बेहतर भविष्य एवं सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों और सबसे बढ़कर अपने क्षेत्रों में सफलता का सन्देश दिया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता शशिकान्त शर्मा ने कहा, विश्वकर्मा भगवान संसार के रचयिता, पवित्र द्वारका शहर, इन्द्रप्रस्थ का महल एवं देवताओं एवं राजाओं के लिए शानदार हाथियों के निर्माता थे। वह दिव्य इंजीनियर, वास्तुकार एवं श्रद्धा के प्रतीक थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव मो. अरशद खान ने किया। भगवान विश्वकर्मा जी के आदर्शों, कार्यों, संरचना के विषय में समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्य

रक्तदान करें, जीवन बांटे: वंदना सिंह

चित्र
मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली द्वारा आयोजित समर्पण चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम संपन्न रक्तदान दिवस एक ऐसा विशेष दिन है, जिसका उद्देश्य उन स्वैच्छिक  रक्तदाताओं को धन्यवाद देना है, जिन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई है। विशेष रूप से वे लोग जो कई अवसरों पर नियमित रूप से रक्तदान करते हैं। साथ ही, यह आशा की जाती है कि पूरा समाज स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करेगा, और अधिक लोगों, विशेष रूप से युवाओं को नियमित रक्तदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा। भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्त का कोई विकल्प नहीं होता.. आप के द्वारा किया गया रक्तदान, किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है.. मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान.. उक्त बातें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वंदना सिंह सीओ सिटी रायबरेली ने कहीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रायबरेली के प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली जनपद के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है।संस्था के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना भी किया। रक्तदा

राष्ट्रीय पोषण माह 2023 का आयोजन

चित्र
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अंतर्गत तहसील सभागार डलमऊ रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में गोद भराई, अन्नप्राशन एवं व्यंजन प्रतियोगिता ,विभागीय स्टॉल के साथ-साथ सहजन आदि फलदार पौधों का भी लाभार्थी एवं आंगनबाड़ी कार्यकतियों में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा वितरण किया गया। जैसा कि पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही जन जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम जनपद के विभिन्न ब्लाकों में आयोजित की जा रही हैंl जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया की वर्ष 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।  मिशन लाइफ के अंतर्गत जनपद में विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं का आयोजन एवं गतिविधियां संबंधित बाल विकास परियोजनाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी  द्वारा डलमऊ तहसील परिसर में बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल

एनुअल पैरेन्ट्स डे समारोह में छात्रों का कला-कौशल देखने को मिला

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री अमित श्रीवास्तव, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रिसर्च, इण्डियन रेलवे, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है, जिससे हम सभी एक स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल विश्व समाज के नव-निर्माण में योगदान दे सकें। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के समारोह द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि बालक की प्रथम पाठशाला घर है।  सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने छात्रों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. में ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँ