संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट अव्वल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के कक्षा-10 के मेधावी छात्र विनायक डालमिया ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में विज्ञान विषय में 100 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने ज्ञान का परचम फहराया है एवं विश्व स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फार एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान एवं वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि हेतु विनायक को सी.एम.एस. द्वारा रु. 50,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र समय-समय पर विभिन्न

ई परिचर्चा के माध्यम से किया गया ‘उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ’ का निर्माण

चित्र
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की इकाई के रूप में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कैडर द्वारा उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ का नवनिर्माण निर्माण किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते सभाओं की मनाही के कारण वेबिनार के माध्यम से संघ का सर्वसम्मति से गठन हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्रा, महामंत्री अनुज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ सिंह एवं राजेश गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सागर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मिश्र, प्रदेश सह मंत्री मोहम्मद सद्दाम, प्रदेश सचिव अनुज मिश्र, मीडिया प्रभारी अजीत कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रदेश मंत्री मोहम्मद अशफाक को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। वहीं सदस्यों में मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, विपिन पाठक, राज गौतम, नीरज शर्मा, शफीक अहमद, शिव शंकर यादव, देवेंद्र बंसल, दुष्यंत गुज्जर शामिल हैं। अभय मित्रा, अशोक कुमार शुक्ला एवं रविंद्र सक्सेना को संरक्षक की भूमिका में रखा गया। लगभग डेढ़ घंटे चली आनलाइन वार्ता मैं सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी एवं संघ को हर हाल में मजबूती प्रदान करन

आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन

चित्र
शहर समता विचार मंच के तत्वावधान में प्रयागराज के वरिष्ठ कवि अशोक स्नेही जी की अध्यक्षता में एक आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ गजलकार तलब जौनपुरी एवं विशिष्ट अतिथि आ. शंभु नाथ त्रिपाठी  थे। आयोजन का प्रारम्भ माँ सरस्वती जी को मालार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया और सरस्वती वंदना संयोजिका रचना सक्सेना द्वारा प्रस्तुत की गयी। डा. नीलिमा मिश्रा के प्रभावशाली एवं सुंदर संचालन द्वारा प्रयागराज के अनेक कवि एवं कवयित्रियों नें अपनी सुंदर-सुंदर रचनाओ को पटल पर रख अपने भावों का आदान-प्रदान किया। इस काव्य गोष्ठी का संयोजन श्रीमती रचना सक्सेना एवं  राजेश सिंह राज ने किया। इस काव्य गोष्ठी में रचना सक्सेना, गीता सिंह, मीरा सिन्हा, प्रेमा राय, तलब जौनपुरी, उमा सहाय शिवानी मिश्रा, शिवराम गुप्ता, कविता उपाध्याय, जया मोहन, मुकुल मतवाला, वी के  तिवारी, संजय सक्सेना, शंभुनाथ त्रिपाठी, महक जौनपुरी, नीना मोहन, सरिता श्रीवास्तव, उर्वशी उपाध्याय, राजेश सिंह राज, ऋतन्धरा मिश्रा, अभिषेक  केसरवानी, उमेश श्रीवास्तव, डा. नीलिमा मिश्रा, अशोक स्नेह

पत्रकारों के रहते पत्रकारिता पर संकट नही आ सकता

चित्र
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर उपजा के कैंप कार्यालय में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई मुख्य रूप से कोरोनाकाल  में बंद हो रहे अखबारों और समाचार चैनलों द्वारा पत्रकारों को नौकरी से निकाले जाने के गंभीर मुद्दे पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी ने एकमत होकर सरकार से मांग की कि सरकार को इस संक्रमण काल में सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपए का बीमा कराना चाहिए। इसके साथ ही आर्थिक संकट से गुजर रहे सभी अखबारों को आर्थिक पैकेज भी उपलब्ध कराया जाये।           चर्चा के दौरान विभिन्न जनपदों में प्रशासन द्वारा पत्रकारों के ऊपर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमों का मुद्दा भी उठा सरकार से मांग की गई कि इस तरह कि सभी फर्जी एफआईआर निरस्त कराई जाए। सभी जिला जिलाधिकारियों को इस तरह के मुकदमें दर्ज न कराने के निर्देश जारी किए जाएं। इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की गई की अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन दी जाए तथा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। उपजा जिलाध्यक्ष शिवमनोहर पांडेय ने कहा की  कोरोन

कोरोना संकट के दौर में नवीनतम तकनीकों का उपयोग

चित्र
मार्च के महीेने में लाकडाउन के दौरान जब देश के शहर दर शहर सन्नाटे में डूबे गये थे एवं देश भर में अप्रत्याशित दुख का परिदृश्य था, परन्तु फिर भी, ऐसे समय में सटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के डायरेक्टर आफ स्ट्रेटजी श्री रोशन गाँधी को आॅनलाइन शिक्षा की संभावनाओं को परखने का अभूतपूर्व अवसर मिला, जिसके लिए वे विगत 8 वर्षों से तैयारी कर रहे थे।  सी.एम.एस. में आॅनलाइन शिक्षा प्रदान करने की शुरूआत मुख्यतः श्री रोशन गाँधी की दूरदर्शिता के कारण संभव हो सकी तथापि वर्ष 2011-12 के आरम्भिक दौर में सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट डा. गीता गाँधी किंगडन ने भी आॅनलाइन लर्निंग के क्षमताओं एवं लाभ का आभास किया।   अतः लगभग वर्ष साल पहले, सी.एम.एस. में ई-लर्निंग विभाग की स्थापना हुई, जो कि सीधे सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी, श्री रोशन गाँधी के मार्गदर्शन में कार्य करता है। इस विभाग ने अपनी स्थापना के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के लिए गहन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू कर दिया।  आॅनलाइन शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने का एक और मुख्य कारण यह था कि लगभग प्रत्येक वर्ष सर्दियों अथवा गर्मियों के दौरान अक्सर खराब मौसम के कारण जिल

निःशुल्क मास्क वितरण

चित्र
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां सरकार व प्रशासन प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन, मास्क आदि वितरण के साथ ही प्रवासी श्रमिकों को उनके गन्तब्य तक पहुचाने में सराहनीय कार्य कर रही है। वही स्वयं सेवी संस्थाए व अन्य जनों द्वारा भी भोजन, मास्क आदि वितरण कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्नेहकन्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष स्नेहलता द्विवेदी द्वारा भी ब्लाक राही, गोराबाजार, बरगद चैराहा के निकट जरूरतमंदों व दुकानों पर आये जनों को मास्क आदि निःशुल्क वितरण किया उन्होंने बताया कि घरों से जब भी कार्य हेतु आना-जाना है तो मास्क का प्रयोग करना है। कोरोना से डरना नही है बल्कि संक्रमण से खुद को बचाना जरूरी है। हम सब मिलकर प्रयास करें और सावधानी बरते तो कोरोना वायरस की चैन को तोड़ सकते है तथा कोरोना पर नियंत्रण पा सकते है। स्नेहलता द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट के कर्मचारी सुधाशू, कई पत्रकारों को भी निःशुल्क मास्क का वितरित किये है।

वार्ड में जानवर को बैठा देख एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

चित्र
झाँसी। जिलाधिकारी, झाँसी आन्द्रा वामसी औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां अव्यवस्था देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लगभग आधा दर्जन मेडिकल स्टाफ के वेतन रोके जाने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि व एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी अचानक मौके पर पहुंचे और प्राप्त शिकायतों की जांच की तो पाया जिला अस्पताल स्वयं बीमार है। लाकडाउन के कारण जहां मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं जो मरीज आते हैं उनका पर्याप्त इलाज नहीं हो पाता। अधिकतर मरीजों का मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया जाता है। निरीक्षण में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ के वक्त बेवक्त आने की शिकायत भी सही पाई गई। जिस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने अस्पताल के निरीक्षण पर इमरजेंसी पहुंचे। वहां पेशेंट के पास ही गंदगी तथा वार्ड में जानवर को बैठा देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की और स्टाफ नर्स श्रीमति साधना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी की लगातार सफाई होनी चाहिए, परंतु ऐसा नह

श्रमजीवी नारी का सजीव चित्रण है अर्विना गहलोत: कविता उपाध्याय

चित्र
प्रयागराज ईकाई के तत्वावधान मे प्रयागराज ईकाई की अध्यक्ष रचना सक्सेना और महासचिव ऋतन्धरा मिश्रा जी के संयोजन मे एक समीक्षात्मक परिचर्चा का आयोजन प्रयागराज की  एक वरिष्ठ कवयित्री अर्विना गहलोत जी पर केन्द्रित रहा। इस परिचर्चा के अंतर्गत उनकी पुस्तक देहरी के गुलमोहर काव्य संग्रह से ली गई कुछ रचनाओं पर प्रयागराज की वरिष्ठ कवयित्रियों एवं साहित्यकारों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। उनकी रचनाओं पर कविता उपाध्याय जी के अनुसार अर्विना जी वनस्पति विज्ञान में अपनी पैठ रखती हैं संभवतः इसी कारण प्रकृति से उनका विशेष जुड़ाव है।  वह गुलमोहर को संभवतः एक बुजुर्ग अथवा पूर्वज से तुलना करती हैं जो हर परिस्थिति में उनकी देहरी पर अडिग खड़ा है साथ ही लूं थपेड़ों से उनकी रक्षा करके खूबसूरत लाल पुष्पों से जीवन में सुकून भर देता है । दूसरी जगह है वह सूखी दरखत को देखकर चिड़िया के माध्यम से संदेश दे रही हैं कि नारी अबला नहीं सबला है श्रमजीवी नारी का सजीव चित्रण है। देवयानी जी के अनुसार देहरी के गुलमोहर भावनात्मक कविता है। जिसे कवयित्री ने पूर्वज कहा है। पूर्वज हो तुम मेरे वर्षो से दुआ बनकर दरखत कविता भी हृदय को छू ज

साहित्य प्रेमी एक पुलिस कर्मी

चित्र
आनलाइन संगोष्ठी उमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह संगोष्ठी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश श्रीवास्तव जी की माता श्रीमती सावित्री देवी की 25 वी एवं  संयोजिका ऋतन्धरा मिश्रा जी के पिता साहित्य प्रेमी एवं पुलिस कर्मी डा. देवेन्द्र कुमार मिश्र जी की 7 वी पुण्यतिथि पर आधारित थी। संगोष्ठी का विषय था साहित्य प्रेमी एक पुलिस कर्मी इस अवसर  पर ऋतंधरा मिश्रा ने अपने पिताजी को एक पुस्तक समर्पित की जो अमेजन पर प्रकाशित भी हो चुकी है पुस्तक का नाम है देवेंद्र लघुकथा संग्रह जिसमें प्रयाग की सशक्त हस्ताक्षर महिला काव्य मंच  प्रयागराज ईकाई की अध्यक्ष रचना सक्सेना, रमोला रूथ लाल, जया मोहन, सविता गुप्ता, प्रतिभा मिश्रा, सरिता श्रीवास्तव, ऋषा मिश्रा, शिवानी मिश्रा, नंदिता एकांकी, साधना मिश्रा, विकास गुप्ता और ऋतंधरा मिश्रा की लघु कथा शामिल है इस संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण एवं ऋतन्धरा मिश्रा की वाणी वंदना से हुआ तत्पश्चात अतिथि शंभु नाथ त्रिपाठी जी एवं वरिष्ठ रंगकर्मी सुषमा शर्माजी  ने श्रद्धांजलि स्वरुप अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा

आनलाइन पीसकीपर्स कान्फ्रेन्स

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ द्वारा इण्टरनेशनल डे आॅफ यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपर्स के अवसर पर ‘पीसकीपर्स कान्फ्रेन्स’ का जूम एप पर आनलाइन आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘सी.एम.एस. एजूकेशन - ए पासपोर्ट फाॅर फ्यूचर’। इस आनलाइन सम्मेलन में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द स्थापित करने विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की। कान्फ्रेन्स का शुभारम्भ विश्व एकता एवं सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त टाक शो का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्रांे ने एक स्वर से कहा कि विश्व मानवता के विकास एवं उत्थान हेतु ‘विश्व एकता’ ही एकमात्र विकल्प है। छात्रों का कहना था कि सी.एम.एस. की ‘जय जगत’ एवं ‘वसुधैव कुटम्बकम’ की भावना से ओतप्रोत शिक्षा पद्धति आदर्श विश्व व्यवस्था के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है, जो भावी पीढ़ी को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उच्च जीवन मूल्यों से भी परिपूर्ण कर रही है।   सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने विद्यालय के पूर्व छात्रों का आभार

नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत आदेश दिये है कि कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक संक्रमण से सुरक्षात्मक उपायों के साथ जनपद रायबरेली में हेयर कटिंग सैलून को खोलने की अनुमति विगत दिनों प्रदान की गई थी। उन्होंने जनपद के समस्त हेयर कटिंग सैलून व ब्यूटी पार्लसों को निर्देशित किया जाता है कि हेयर कटिंग सैलून व ब्यूटी पार्लसों में केवल हेयर कटिंग ही की जायेगी। फेसियल, स्पा व मसाज आदि को पूर्णतयः प्रतिबन्धित किया जाता है। उपयोग में लाए गए सभी उपकरणों को उपयोग में लाने से पूर्व व पश्चात प्रत्येक बार उन्हें गरम पानी से धुलाई करके सेनेटाइजर से स्प्रे करना आवश्यक होगा। केवल एक ही व्यक्ति प्रतीक्षारत रहेगा, साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करना आवश्यक है।   जिलाधिकारी ने आदेशित किया है कि जनपद में जो भी हेयर कटिंग सैलून व ब्यूटी पार्लस की समस्त दुकानदारों को फेस कवर/मास्क, ग्लब्स इस्तेमाल करके कार्य करना होगा एवं दुकान में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी जिससे कि आने वाले समस्त व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके। किसी भी ग्राहक को यदि उसने मास्क नहीं

चार विश्वविद्यालयों में छात्रा का चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की मेधावी छात्रा अंशिका द्विवेदी ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के चार विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। अंशिका को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आफ यार्क एवं कार्डिफ यूनिवर्सिटी जबकि आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी आफ न्यू साउथ वेल्स एवं द यूनिवर्सिटी आफ सिडनी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 85 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है

प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन में आयोजित समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रवासियों के जहां पर घर है कोई पुरानी रंजिश आदि को कोई प्रकरण हो तो पर विशेष ध्यान देकर सर्तकता बरती जाये। उनके बैंक खाते अगर निष्क्रिय हो गये है बैंक से सम्पर्क कराकर सक्रिय कराया जाये ताकि सरकार द्वारा श्रमिकों के खातों में भरण-प्रोषण भत्ता दिया जा सके। होमक्वारंटाइन व्यवस्था की सफलता के लिए सभी निगरानियां समितियों को सक्रिय रखा जाये। निगरानी समितियों को सक्षम बनाकर घरेलू व राजस्व सम्बन्धी विवादों को भी हल करने में इनका सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम दी जा रही राशन किट आदि का सत्यापन करा ले। सत्यापन के उपरान्त फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने डलमऊ एसडीएम को निर्देश दिये कि उनके द्वारा बिना सत्यापन के ही फीडिंग का कार्य करवा दिया गया है अतः सत्यापन के बाद ही फीडिंग 29 मई तक प्रत्येक दशा में करवा दिया जाये। संस्था ने किस-किस मदों में धनराशि व्यय की है उसक

यंगेस्ट गेम डेवलपर का खिताब

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस, लखनऊ के कक्षा-1 के छात्र सत्यम नाईक को कम्प्यूटर पर गेम डेवलपमेन्ट के क्षेत्र में यू.आई/यू.एक्स इंटरफेस पर अभूतपूर्व कौशल एवं कम्प्यूटर ज्ञान हेतु ‘यंगेस्ट व्हाइटहैट गेम डेवलपर किड’ के खिताब से नवाजा है। आई.आई.टी., गूगल, इंटेल, माइक्रोसाफ्ट एवं अमेजाॅन के कम्प्यूटर विशेषज्ञों के पैनल ने सी.एम.एस. के इस बेहद प्रतिभाशाली नन्हें-मुन्हें छात्र को कम्प्यूटर पर बच्चों के लिए रचनात्मक खेल का विकास करने हेतु इस उपलब्धि से नवाजा है, जो कि सी.एम.एस. परिवार के लिए गर्व की बात है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का यह प्रतिभाशाली छात्र विश्व का सबसे छोटा बच्चा है जिसे व्हाइटहैट गेम डेवलपर के खिताब से नवाजा गया है। ‘व्हाइटहैट’ बच्चों के लिए आॅनलाइन कोडिंग का एक ग्लोबल प्लेटफार्म है, जहां 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को प्रकृति प्रदत्त रचनात्मक प्रतिभा के विकास का अवसर प्रदान किया जाता है। सत्यम अब इस ग्लोबल प्लेटफार्म का मान्यता प्राप्त गेम डेवलपर है तथापि सत्यम के सृजनात्मक कार्य को इण्टरनेशनल सोशल मीडिया जर्नल्

कोरोना जागरूकता व सिलाई के महत्व को बताया

चित्र
जनपद रायबरेली में लाकडाउन को देखते हुए एक पूर्व सभासद व समाज सेविका वफा आब्दी द्वारा पवित्र रमजान से गरीब व निर्धन महिला व बच्चियों को सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से कोरोना जागरूकता के साथ ही सिलाई की बारीकियों से दो-दो जरूरतमंत बच्चियों को विभिन्न समय में सिलाई की जानकारी दे रही है। इसके अलावा उनसे कहा जा रहा है कि अपने-अपने घरों में अधिक से अधिक रहे तथा आवश्यकता पड़ने पर घरों से निकलने तो मास्क आदि का प्रयोग करे। लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग से सही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सकता है।  

कोरोना सम्बन्धी समस्याओं का युद्ध स्तर पर निराकरण करे

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन में आयोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निगरानी कमेटी के सदस्यों से बेहतर सामंजस्य बनाकर कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार करें। जागरूकता के माध्यम से आमजन को कोविड-19 के बारे में जागरूक करें तथा लोगों को आरोग्य सेतु व आयुष कवच ऐप को डाउनलोड कराये। आम जनमानस लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोरोना वायरस चैन को तोड़ने में आगे आए। बैठक में तीन सेक्टर अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी गंभीर दिखी तथा कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा पूछे गये सवाल का सही उत्तर के स्थान पर अनर्गल उत्तर तथा अपनी सेवा अच्छी न देने पर असमर्थता व बहानेबाजी जाहिर करने पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनके खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति व अन्य दण्डात्मक कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जाये। उन्होंने कोरोना वायरस व जागरूकता वाले पंपलेट नियमानुसार छपवा कर वितरित भी करें।   जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अधि

झाँसी प्रशासन की नई पहल

चित्र
झाँसी। जिलाधिकारी, झाँसी आन्द्रा वामसी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव कुमार  मौर्य ने रक्सा बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में रक्सा बॉर्डर पर महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात से प्रवासी श्रमिक-कामगार लगातार आ रहे हैं। सभी को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज परिवहन की बसों व ट्रेन की व्यवस्था की गई है। आने वाले श्रमिक-कामगारों के लिए खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था है। साथ ही परिवार के साथ आए छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए प्रशासन ने खिलौने व बिस्किट आदि का वितरण किया है। प्रशासन ने नई पहल करते हुए श्रमिक परिवार की महिलाओं के लिए उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। जिस प्रकार हम कोविड-19 के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसी व मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। उसी प्रकार महिलाओं को बीमारी से बचाने के लिए सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग आवश्यक है। इसे उन्हें अपनी आदत बनाना होगा ताकि अनेकों बीमारियों से वह सुरक्षित रह सके।   

आयने की जादुई रहस्यमय शक्तियाँ

चित्र
विश्व मे अनेक धर्मों और सभ्यताओं मे यह मान्यता रही आयने, छाया, अक्स या परछाईयों में रहस्यमय शक्तियों होती है। जिन्हें काबू मे करके अच्छे या बुरे कार्य करवाये जा सकते है। जैसे क्रिस्टल बाॅल द्वारा भविष्य कथन आदि। प्रेत देखने वाले कुछ लोगों का दावा है। कि उन्हें आयने मे प्रेतात्मा के दर्शन हुये कुछ लोगों को दावा है। कि उन्हें आयने मे भविष्यसूचक शुभ या अशुभ घटनायें दिखती है। आयने की रहस्यमयता से जुड़े अनेक भय विचित्र किस्से अंधविश्वास लोक कथायें, दैवी और अलौकिक विषय समाज मे प्रचलित है भारतीय और मुस्लिम तंत्र ग्रन्थों अपनी ही छाया परछांई शूक्ष्म शरीर या छाया पुरूष को सिद्ध करने करने का वर्णन है। जिसेे ईस्लाम मे हमजाद और हिन्दुओं मे छाया पुरूष की सिद्धि कहते है जिसकी अनेक विधियों मे से एक विधि मे साधक आयने के सामने बैठकर अपने ही प्रतिविम्ब पर त्राटक करता है। कछ दिनो बाद उसे अपना ही चेहरा दिखना बंद हो जाता है। और सिद्धि प्राप्त हो जाती है। रोमन कैथोलिक तंत्र शास्त्र को आयने के सामने कुछ मोमबत्तियां जला कर विशेष रोमन मंत्रांे का 41 दिन तक जाप किया जाता है। 41 दिन बाद साधक को कुछ अजीबों गरीब सि

छात्र को अमेरिकी डालर की स्कालरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र संस्कार स्वरूप सक्सेना को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ डेटन द्वारा 80,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप से नवाजा गया है। संस्कार को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र को अमेरिका की कंसास यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी आफ इलिनोईस, शिकागो द्वारा भी क्रमशः 36,000 एवं 20,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के एक और होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कालरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।   सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 84 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्कालरशिप प्राप्त हुई

चीन वुहान लैब का कोरोना पर बड़ा कबूलनामा

चित्र
कोरोना पर चीन का बड़ा खुलासा लैब में जिंदा कोरोना वायरस नमूने मौजूद होने की बात मानी. और अब ये बात सामने आ रही है की लैब के डायरेक्टर ने एक सरकारी टीवी चैंनले पर यह बात कही की जाँच के दौरान कोरोना वायरस जिन्दे नमूने थे। और आपको ये भी बता दे की ये जो कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब पाए गए है वो चमगादड़ के है तथा लैब में कोरोना वायरस के मिले थे ३ जिंदा नमूने पहले चीन इस बात से इंकार करते आ रहा था की कोरोना वायरस से चीन का कोई रिश्ता नहीं है किन्तु अब ये बड़ी साजिश पर से खुद चीन के वुहान लैब के डायरेक्टर ने पर्दा उठाया है।  इस बात से यह साफ-साफ देखा जा सकता है वुहान के इस लैब में चीन बड़ी साजिश की तैयारी में था जहा पर कोरोना वायरस को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर दुनिया पर अपना राज चलाना चाहता था किन्तु उसके पहले ही खुद चीन अपने बनाये हुए हथियार से ग्रस्त हो गया है किन्तु इस बीमारी ने पुरे विश्व में हाहाकार मचा दिया है। कई देश अब कोरोना वायरस के सामने घुटने टेक दिए है अथवा अमेरिका,इटली इंग्लैंड जैसे बड़े-बड़े देशो को हिला कर रख दिया है. अगर हम पुरे विश्व के आकड़े कि और नजर डाले तो यूनाइटेड किंग

रायबरेली से पश्चिम बंगाल जाने वाले इच्छुक व्यक्ति 29 मई तक अपनी सूचना कंट्रोल रूम पर दें

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 वायरस महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन में फंसे जनपद रायबरेली में रहने वाले जो व्यक्ति पश्चिम बंगाल जाना चाहते है, वे लोग जनपद मुख्यालय रायबरेली के कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र में क्रियाशील दूरभाष नंबर 0535-2203214/2203320 अथवा मोबाइल नम्बर 9454416643, 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर अपना नाम व मोबाइल नम्बर तथा कितने व्यक्ति व सदस्य जाने के इच्छुक है, की सूचना 29 मई 2020 सांय 5 बजे तक अवश्य उपलब्ध करायें, जिससे कि उन्हें गृह प्रदेश पश्चिम बंगाल भेजने की कार्यवाही की जा सके। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष द्वारा दी गई है। 

बैंक बैलेंस बढ़मि कमीशनम् नमामि

चित्र
देश के लोगों के कल्याण के लिए पशु-पक्षी और जन-जन में दलाल के कंसेप्ट का प्रसार और विस्तार करने का व्रत लेकर निरंतर विचरण करने वाले कमीशनाधिपति ऋषिगणों को मैं खुलकर प्रणाम करता हूँ। कमीशनश्री के मूर्धन्य सम्मान से विभूषित परम आत्माओं को मैं पुनः-पुनः दण्डवत करता हूँ। एकमात्र उन्ही को सुविधा है कि वे बिना किसी रोक-टोक के कमीशन लोक के पर्याय विभिन्न मंत्रालयों व आॅफिसों में आत्म कल्याण के लोक कल्याण में बदलने के लिए अपने चरण-कमलों की रज को उनके सोफों पर छिड़क दें। वे समय-असमय भगवन् दलाल के निकट पहुँचकर अपनी सामयिक व असामयिक चुनावी घोषणाओं और वादों को दरकिनार करते हुए कमीशनावतार के रूप में पर्चा देने के लिए किसी सौदेबाजी के गर्भधारण करने का पवित्र कारज करते हैं। अतः देश के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक नर-नारी को कमीशन स्रोत नियमित रूप से करना चाहिए।   ओम श्री इच्छामि, कोठी, कार, बैंक बैलेंस बढ़मि कमीशनम् नमामि। जो कमीशन को देने वाले दलाल देवगण का अपमान करते है, उनका तिरस्कार करते है। उनकी लुटिया हमेशा डूबती दिखी है। नाना रूपाणि कमीशननानि। एक बार मामला प्रकाश में आ जाए तो पुनः-पुनः दलाल दे

5 दिनों से लापता दो पार्टी कार्यकर्ताओं का कोई सुराग नहीं

चित्र
दीमापुर नागालैंडः वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के दो पार्टी कार्यकर्ताओं के होटल मून स्टार दीमापुर से लापता हुए 5 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक उन्हें खोज नहीं पाई है। दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के गायब होने के पीछे का कारण नागालैंड में वोटर पार्टी इंटरनेशनल के नीति निदेशक विश्वात्मा भारत गांधी की रिहाई को रोकना है। श्री विश्वात्मा को दीमापुर में चल रहे राजनीतिक प्रशिक्षण के तीन दिवसीय सत्र के बाद 13 मार्च को दीमापुर पुलिस ने धोखे से गिरफ्तार कर लिया था।   पुलिस ने बिना किसी कारण श्री विश्वात्मा को 10 दिनों तक हिरासत में रखा और फिर 23 मार्च को जेल भेज दिया। पार्टी के अखिल भारतीय समिति के सचिव श्री शिवाकांत गोरखपुरी और उनके सहायक श्री नवीन कुमार 14 मार्च को श्री विश्वात्मा की गिरफ्तारी के बाद नागालैंड पहुंचे। वे जेल से उसकी रिहाई के लिए काम कर रहे थे। दुर्भाग्य से विश्वात्मा की रिहाई से पहले ही वे लॉकडाउन के कारण दीमापुर में ही फंस गए। विश्वात्मा लॉकडाउन खत्म होने के बाद 20 मई को जमानत पर रिहा होने वाले थे।   श्री विश्वात्मा को जमानत पर रिहा होने से ठीक एक दिन पहले 19 मई को सायं लगभग 4 ब

टिड्डी की पहचान व आक्रमण से बचने के लिए किसानों को सुझाव

चित्र
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डा के प्रकोप के दृष्टिगत जनपद में टिड्डी दल के आक्रमण होने की संभावना बढ़ गयी है। टिड्डी दल राजस्थान के जनपद जयपुर और दौसा होते हुए भारतपुर या करौली जनपद के रास्ते से होते हुए प्रदेश के अन्य जनपद में प्रवेश कर सकता है। किसानो को टिड्डी की पहचान एवं आक्रमण जानकारी दी गई है कि टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं जो फसलों को कुछ ही घंटो में चट कर जाते हैं। टिड्डी दल का आकार लगभग 3गुणा5 किलोमीटर है यानी यहां जब बैठता है तो 3 किलोमीटर लंबाई और 5 किलोमीटर चैड़ाई में फैल जाता है। यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं।   कृषक टिड्डी दल के आक्रमण से बचने के लिए अपने खेतों में आग जलाकर पटाखें फोड़ कर थाली बजाकर ढोल नगाड़े बजाकर आवाज करें। कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफाॅस, साइपरमैथरीन, लिंडा इत्यादि कीटनाशकों का टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव करें, यह टिड्डी दल शाम को 6 से 7 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 8-9 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयो का छिड़काव करके इनको मार

ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है लाॅकडाउन के देखते हुए इस बार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए घरों में नही नमाज अदा करने के साथ ही अन्य कार्य करें। पर्व हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, सीडीओ अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी है। 

पत्रकार पर दर्ज मुकदमा लें वापस

चित्र
यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएषन उपजा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष षिवमनोहर पाण्डेय ने वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह भदौरिया के विरूद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग की है।  उपजा के कैंप कार्यालय में सम्पन्न आपात बैठक में फतेहपुर जनपद के गांव विजयीपुर निवासी नेत्रहीन दम्पत्ति की व्यथा को समाचार पत्र में उजागर करने पर उनके विरूद्ध प्रषासनिक अधिकारियों ने दबाव बनाने की नियत से फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने बैठक में निन्दा की और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया जिसमें कहा गया हैं कि वर्तमान विषम परिस्थिति में पत्रकार भी अन्य फ्रंटलाइन वारियर की तरह जोखिम उठाकर अपने दायित्यों का निर्वहन कर रहे है। ऐसे में पत्रकार पर एक सोची-समझी दबाव बनाने की रणनीति के तहत मुकदमा दर्ज कराना द्वेषपूर्ण है जिसे अविलम्ब निरस्त किया जाना चाहिये। बैठक में पत्रकारों के निर्वाध दायित्व निर्वहन हेतु मुख्यमंत्री से उचित दिषा-निर्देष भी जारी करने का अनुरोध किया गया। बैठक में प्रान्तीय मंत्री बृजेन्द्र नारायण मिश्र, राजेष मिश्र, मदन सिंह परिहार, उपमन्यु पाण्डेय, राधाकृष्ण

इंग्लैण्ड के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, लखनऊ के मेधावी छात्र ईशान नारायण श्रीनेत को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित किया गया है। ईशान ने यह उपलब्धि अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। ईशान को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ वाॅरविक, यूनिवर्सिटी आॅफ शेफील्ड एवं यूनिवर्सिटी आॅफ बर्मिंघम द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है।   सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 82 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है

ईद के त्योहार का शान्तिपूर्ण व सौहार्द से साथ मनाये

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा स्क्सेना के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि इस माह के पवित्र त्योहार ईद को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाये जाने के साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सभी धार्मिक स्थल पूर्ण तरह से बन्द रहेंगे ईद की नमाज सभी अपने घरों में अदा करें किसी को भी ईदगाह व मस्जिदों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नही है। उन्होंने कहा कि पवित्र त्योहार ईद को अपने घरेां में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया जाये ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिद आदि जगहों पर पूर्ण रूप के साथ प्रतिबन्धित है। धार्मिक स्थलों पर कतई भीड़ इकठ्ठा ना किया जाये। ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य किया जाए तथा लाॅकडाउन का पालन भी करें। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द से भी समस्त धर्म गुरूओ व सामाजिक व व्यापार बन्धुओं से कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस पार्क महीने रमजान के वक्त ज्यादा से ज्यादा लोगों एक दुसरे व गरीब व्यक्तियों की मद्द करें। इस मौके पर कई ध

झांसी में टिड्डी दल का हुआ प्रवेश

चित्र
झाँसी। जनपद में टिड्डी दल का प्रकोप है। दल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। खंड विकास अधिकारी सतर्क रहें और ऐसे गांवों की जानकारी अवश्य दें, जहां दल पहुंचा हो। ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैयार रहें ताकि उनके माध्यम से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव करते हुए नुकसान से बचा जा सके। टिड्डी दल प्रति घंटा 2 किलोमीटर के हिसाब से मूवमेंट कर रहा है और ऐसे स्थान जहां हरियाली है, वहां पहुंच रहा है।  जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में आयोजित टिड्डी दल के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने जनपद के ग्रामीणों सहित आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि टिड्डी दल के विचरण की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम में दें। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि टिड्डी दल जहां हरि घास है, वहां अधिक प्रकोप हो सकता है। अतः ऐसे संभावित स्थान जहां हरियाली है उन स्थानों को चिन्हित कर लें और दल के मूवमेंट की जानकारी अवश्य साझा करें। उन्होंने कीटनाशक रसायन की उपलब्धता ब्लॉक स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुझाव देते हुए कहा कि साउंड (आवाज) से भी टिड्डी द

घर वापसी में मदद कर रही हैं सी.एम.एस. की स्कूल बसें

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ कोरानो महामारी के इस दौर में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का लगातार भरसक प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में, सी.एम.एस. की 35 स्कूल बसें जनमानस की घर वापसी में मदद कर रही हैं। सी.एम.एस. की ये स्कूल बसें 13 मई से राज्य सरकार की सेवा में है एवं प्रतिदिन शहीद पथ स्थित शिल्पग्राम पर रिपोर्ट करती हैं, जहाँ से उन्हें निर्धारित जगहों से लागों की घर वापसी हेतु भेजा जाता है। विदित हो कि इससे पहले विगत अप्रैल माह में भी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद हेतु सी.एम.एस. ने 60 स्कूल बसें उपलब्ध कराई थी।   सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस कठिन दौर में सी.एम.एस. लोगों को मदद पहुंचाने हेतु अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहा है और हम हर वक्त राज्य सरकार की सहायता को तत्पर हैं एवं सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। डा. गाँधी ने आगे कहा कि सी.एम.एस. अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने में सदैव अग्रणी रहा है। वक्त की आवश्यकता को देखते हुए सी.एम.एस. ने 1,90,00,000 रूपयों (एक करोड़ नब्बे लाख रूपये) का योगदान कोरोना पीड़ितों के सहायता

पत्रकारिता एक मिशन है

चित्र
देश व समाज के विकास में पत्रकारों व पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इलेक्ट्रानिक्स मीडिया तो अभी जल्दी आया है इस पूर्व प्रिन्ट मीडिया ने अपने सशक्त समाचारों विचारों से लोगों को जागरूक कर आगे बढ़ाने का कार्य कर देश व समाज के विकास में योगदान दिया है जो आज भी कर रहे है। समाचार पत्र, पत्रिका का क्लेवर, फोटो सेटिंग, समाचार का रचनात्मक, सकारात्मक, विश्वनियता, पारदर्शिता, विस्तृत अन्दाज, फोटो, गुणवत्ता, निष्पक्षता, सत्यता, नियमितता आदि, सबका साथ सबका विकास वाली पठनीय साम्रगी को पाठक पसंद करते है। समाचार पत्रों प्रिन्ट मीडिया का भविष्य, भूत, वर्तमान उज्जवल रहा है आगे भी उज्जवल रहेगा। पत्रकारिता का महत्व इसलिए अधिक है कि पत्रकार या उनके संवादसूत्र दूर दराज क्षेत्रों में समाज के अंतिम व्यक्ति से पैठ बनाकर उसका दुख दर्द, परेशानी आदि को जानकर समाचार पत्र में स्थान देकर शासन प्रशासन के सम्मुख लाकर समस्या का निवारण दुख दर्द दूर करने में अहम रोल निभाते है। कई बार बहुत सी जानकारी मीडिया प्रतिनिधियोें से ही आसानी से मिल जाती है जोकि कानून व शांति व्यवस्था को सुदृढ रखने में बहुत ही कारगर होती है

सोशल डिस्टेसिंग को बनाकर कार्य करें

चित्र
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा लाॅकडाउन चैथे चरण शुरू कर दिया गया है जो 31 मई तक चलेगा। उन्होंने लाॅकडाउन में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाने के निर्देश दिये गये है जिसमें कोरोना व स्वास्थ्य प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेसिंग एवं धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन करना अनिवार्य है। बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर चलने वाली कैन्टीन को केवल होम डिलवरी की अनुमति होगी। स्टेडियम को खोलने की अनुमति होगी जिसमें दर्शकों हेतु अनुमति नहीं होगी। मिठाई की दुकानो पर सिर्फ बेचने का कार्य किया जायेगा ग्राहक को बैठ कर खाने की अनुमति नही होगी, स्ट्रीट वेन्डर/पटरी व्यवसायी को अपना कार्य उपायो के साथ खोलेंगे लेकिन उन्हें फेस-मास्क एवं ग्लब्स का इस्तेमाल करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए खुले स्थानों पर बिक्री करना होगा। खरीदार सामान पैक कराकर घर ले जायेगे वहा पर खाने की अनुमति नही होगी। प्रिन्टिंग प्रेस एवं ड्राई क्लीनर्स आदि की दुकान नियामानुसार खुलेगी। अस्पताल खोलन

प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वक्ष अवश्य लगाना चाहिए

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये कि गत वर्ष के भांति जिला वृक्षारोपण समिति सघन वृक्षारोपण तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये। जिन विभाग को लक्ष्य आवंटित किया गया है वे जमीन, स्थान आदि चयनित कर माइक्रोप्लान तैयार कर मई के अन्त कर उपलब्ध करवा दिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग 40 लाख वृक्षारोपण का कार्य करना है। अतः मांगी गई सूचना जिला वृक्षारोपण समिति की मुहैया करवा दिया जाये। हमको मानव जीवन के अस्तित्व की रक्षा के लिए, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण व उनका संरक्षण व सम्वर्धन कराना चाहिए। संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम एक व्यक्ति-एक वृक्ष आदि कार्यक्रम के तहत गत वर्ष जन से वन को जोड़कर कर वृक्षारोपण को जनान्दोलन बनाने हेतु निरन्तर कार्यक्रम चलाया गया था। इस वर्ष भी कार्ययोजना बनाकर तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वृहद वृक्षरोपण वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षों को लगाना है।   जिलाधिकारी के निर्देश पर बचत भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने जिला वृक्षारोपण समिति

प्राइवेट स्कूल खोलने की मांग

चित्र
पत्र के माध्यम से सपा नेता शिवेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि प्रदेश के सभी विद्यालय लॉकडाउन के करण मार्च से बंद है और किसी भी छात्र की शिक्षा बाधित ना हो इसलिए निरंतर ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित की जा रही है पर अभिभवाको को कहना है कि लंबे वक्त तक मोबाइल वा लैपटॉप का उपयोग करने से बच्चो की आंखों में दुष्प्रभाव पढ़ रहा है और कुछ अभिभवाको की शिकायत है कि घर मे अलग-अलग क्लास के 3 बच्चे है और मोबाइल एक तो एक समय मे एक ही छात्र शिक्षा ग्रहण कर पा रहा है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल के नेटवर्क की बड़ी समस्या है इसके उपरांत कसी तरह ऑनलाइन क्लासेस कराई जा रही है और अब एक बड़ी समस्या ये उत्पन हो गई है विभिन व्यापार वा सरकारी नौकरी से जुड़े हुए अभिभाववक वपास अपने काम पर जाने लगे है तो अब ऑनलाइन क्लासेज में छात्रों एवम छात्राओं की उपस्थिति नाम मात्र की बची है इसके साथ भी शिक्षक वर्ग भी बहुत परेशान है अभिभवाको द्वारा मासिक शुल्क का भुगतान ना किये जाने के कारण अनेक विद्यालय अभी तक शिक्षकों का वेतन का भुगतान नही कर पाए है इन सब समस्याओं को देखते हुए मैं आप से मांग करता

मजदूरों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है

चित्र
राज्यों से पलायन कर रहे मजदूर अपने सर कंधों पर अपने कर्म, अपने धर्म,अपने फर्ज, साथ ही अपने दुःख तकलीफों का बोझ लादे सैंकड़ों मील का सफर अपने छालों से भरें नंगे पैरों से आँखों में आँसू, पसीने से लथपथ सड़कों को बिना थके, बिना रुके अपने हौंसलों से नाप रहे हैं। अगर इतना सब हो रहा है तो पलायन शब्द कंहा से आया, मजदूर भूखे रहा, स्थानिकों की गाली-मार खाई, अपमान सहे, सड़कों-फुटपाथ पर अपना रैन बसेरा किया, लेकिन कभी भागा नही क्योंकि उसे अपने बूढ़े माता-पिता, छोटे-छोटे मासूम बच्चों का पेट भी पालना था, और वो सुविधा-असुविधा से अनजान बस अपने कर्म को अंजाम देता रहा और अपने परिवार का भरण-पोषण करता रहा. .परंतु आज अचानक ऐसा क्या हो गया कि उसी मजदूर को अपनी कर्मभूमि छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है, चिंतन का विषय है,,और सभी राज्य सरकारें चिंतन करें। सड़कों पर पैदल चल रहे मजदूरों के साथ उनकी पत्नी, उनके छोटे छोटे बच्चोँ की भूख, उनके आँसू, उनके पैरों के छालों पर राजनीति करने के बजाय ऐसा कुछ क्यों नही हो रहा कि मजदूर भागे ही नहीं,, और क्यों भाग रहे हैं ये मजदूर, क्यों तपती धूप, भूख प्यास, छालों की परवाह किये बिना सैंकड़

शानदार सफलता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ का कैम्ब्रिज सेक्शन, जो कि इण्टरनेशनल जनरल सार्टिफिकेट आफ सेकेण्डरी एजूकेशन (आई.जी.सी.एस.ई.) एवं ए लेवल प्रदान करने वाला लखनऊ का एकमात्र शैक्षिक संस्थान है और कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल असेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) द्वारा मान्यता प्राप्त है, ने कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा परिणाम में लगातार दूसरे वर्ष शानदार सफलता अर्जित की है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल, जो कि कैम्ब्रिज असेसेमेन्ट की एक शाखा है, ने आई.जी.सी.एस.ई. हेतु भारत में मार्च 2020 में सम्पन्न हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये है।  सी.एम.एस. कैम्ब्रिज सेक्शन के 28 छात्र आई.जी.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए जिन्होंने कुल 11 विषयों के लिए 215 प्रविष्टियां भेजी। आई.जी.सी.एस.ई. छात्रों को न्यूनतम 5 विषयों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है तथापि अपनी क्षमता के अनुसार छात्र विषयों की संख्या बढ़ा भी सकते हैं। परीक्षाओं के दव्यांश त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर रहे जिन्होंने समान रूप से 90.4 परसेन्टाइल अर्जित किया है एवं चार ।’ ग्रेड व चार । ग्रेड अर्जित किया है। सौम्या उपाध्याय ने 90 परसेन

इश्क के सांचे में ढली गजल का नाम है महक जौनपुरी: डा० नीलिमा मिश्रा

चित्र
महिला काव्य मंच प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में गजल की परिचित शख्सियत मंजू पाण्डेय ‘महक जौनपुरी’’ के कृतित्व पर एक आनलाइन समीक्षात्मक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके लेखन के विभिन्न आयामों पर प्रयागराज की वरिष्ठ रचनाकारों के मध्य विस्तार से चर्चा की गयी। महक जी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। आप इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है, महिला उत्पीड़न के मामले में सही न्याय हो इसके लिए आपका विशेष प्रयास रहता है। हाइकोर्ट बार एसोसिएशन में संयुक्त सचिव महिला’ के रुप में आप पदासीन हैं। अब तक आपके दो गजल संग्रह ’महक’ और ’तिश्नगी’ प्रकाशित हो चुके है। महक जी महिला काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा होने के साथ ही गजल और कवि सम्मेलन के मंचों का जाना पहचाना नाम है।  प्रयागराज की मशहूर शायरा डा. नीलिमा मिश्रा के लफ्जों में कहें तो इश्क के साँचे में ढली गजल का नाम है आ० मंजू पाण्डेय उर्फ महक जौनपुरी जी की शायरी। हर शेर में लफ्जों को इस तरह से बरता गया है कि ताजगी का अहसास होता हैं, ऐसा लगता है के ताजे गुलाब की महक आपको छू रही हो। एक बानगी देखिए - ’मोहब्बतों से महक रही हूँ,  बहार बन के म

धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत आदेश

चित्र
जनपद ललितपुर की सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों के लिये विभिन्न श्रोतों से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद ललितपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से योगेश कुमार शुक्ल जिला मजिस्ट्रेट ललितपुर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग मे लाते हुये सम्पूर्ण जनपद ललितपुर की सीमाओं में आगामी आदेश तक निम्नानुसार प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये हैं- जिले में पूर्व से टोटल लॉकडाउन घोषित किया जाता है टोटल लॉकढाउन में किसी भी व्यक्ति को सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सभी सीमायें सील की जाती है, किसी भी माध्यम सडक एवं रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन बिना वैध पास प्रतिबन्धित किया गया है। जिले में निवासरत नागरिकों को भी जिले की सीमा से बाहर जाने हेतु ऑनलाइन पास लेना होगा एवं प्रदेश की सीमा के बाहर आने-जाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर पास लेना होगा। जिले में निवासरत नागरिकों को घर से बाहर जाने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

जिलाधिकारी ललितपुर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये

चित्र
जिलाधिकारी ललितपुर ने निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण देश कोरोना संकट जैसी वैश्विक महामारी के मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कुछ समय पूर्व हमारे जनपद में कोरोना का 1 केस पाॅजिटिव पाया गया था, जिसकी मृत्यु हो गयी थी। मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के पश्चात मृतक के परिवार एवं मृतक के सम्पर्क में रहने वाले अन्य लोगों की कोरोना जांच करायी गई थी। सभी सैम्पल जांच के पश्चात निगेटिव पाये गए।  जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन-4 की अवधि दिनांक 31 मई.2020 तक बढ़ा दी गई है। अतः जनपद की स्थिति के दृष्टिगत कोविड-19 (कोराना वायरस) के बचावध्सुरक्षा हेतु प्रभावी व्यवस्था एवं जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बाजार खोले जाने के दौरान भीड़ के प्रबंधन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों, व्यापारिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ 18.मई को बैठक आहूत की गई, जिसमें विचार-विमर्श उपरान्त बाजार में दुकानों को खोले जाने के सम्बन्ध यह निर्णय लिया गया कि नगर ललितपुर में एक दिन में बाजार में केवल एक साइड की दुकानें ही खोली जा

क्या जंगलराज चल रहा है

चित्र
जनपद संभल के चंदौसी विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं वर्तमान समसोई ग्राम प्रधान छोटे लाल दिवाकर और उनके पुत्र सुनील दिवाकर को दबंग जितेंद्र शर्मा और उसके साथियों ने गोलीमार हत्या की। बहजोई के पास समसोई ग्राम जिला संभल की घटना। योगी सरकार में क्या जंगलराज चल रहा है यह प्रशासन कोई सुनने को तैयार नहीं है, जिसको जब चाहे गोली मार दो क्या अंधा कानून है। 

मजेदार वीडियो

चित्र
वायरल हो रही वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रही है। ये मजेदार वीडियो वर्तमान में कोरोना के संक्रमण काल में पैदा हुए बच्चो के संभावित नामो को लेकर है। पैदा हुए बच्चो के नाम कोरोना संक्रमण काल मे प्रयोग हो रहे शब्दो को लेकर है । भविष्य में जब ये बच्चे पढ़ने जाएंगे तो उनकी क्लास टीचर उनकी अटेंडेंस कैसे लगाएगी आईये सुनते है भविष्य के उस मजेदार पल को