संदेश

News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेशनल लेविल प्रतियोगिता में छात्रा को गोल्ड मैडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-4 की मेधावी छात्रा अन्वेषा पाराधर ने नेशनल लेविल इण्टर-स्कूल आॅनलाइन कम्पटीशन ‘ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड-2020’ में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 1500 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने मेन्टल मैथ्स, लाॅजिकल एबिलिटी, जनरल नाॅलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।   श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व अब्दुल शाहिद जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल की मुख्य शाखा रायबरेली में बच्चों के विधिक अधिकार एवं मिशन शक्ति विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कोविड-19 से बचाव मास्क का प्रयोग दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मयंक जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा की गयी। सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए जिसके लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। सचिव द्वारा कहा गया बच्चे देश का भविष्य है। सफल होना और सफल बने रहना दोनों में बड़ा अन्तर है। शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य नौकरी के साथ-साथ सामाजिक जीवन कर्तव्य का बोध भी होना अनिवार्य है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे हम मानसिक रुप से

देशी गाय के गोबर से गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति बनाई

चित्र
देश की संस्कृति व धर्म को आगे बढ़ाने में लगी है डॉ संतोष सिंह। डॉ संतोष ने देशी गाय के गोबर से प्रथम पूज्य गणेश जी व माता लक्ष्मी की मूर्ति बनाई है। इससे अच्छी बात क्या होगी कि दीवाली के दिन गाय के गोबर से बने गणेश लक्ष्मी का पूजन होगा। डॉ संतोष सिंह न केवल गाय के गोबर से मूर्तिया बनाती है बल्कि घर के बेकार सामानों से भी वो खिलौने, मूर्तियां, सजावटी सामान आदि बनाती हैं। डॉ संतोष सिंह के पिता सेना में कार्यरत थे और अपने संस्कारो के प्रति जागरूक थे वहां से डॉ संतोष ने भारतीय संस्कार को जाना वही केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण के दौरान एक विषय (एसयूपीडब्ल्लू) से कला सीखी और पढ़ाई में आगे अर्थशात्र में पीएचडी किया। इससे उन्होंने संस्कार को अर्थ से जोड़कर एक नया अध्याय लिखना शुरू किया। डॉ संतोष ने बहुत से बच्चियों को इस कला को सिखाकर उनको स्वावलंबी बनाया और आगे भी इस कार्य को जारी रक्खे हुए हैं। संतोष न केवल गाय के गोबर से ही गणेश जी व लक्ष्मी जी की प्रतिमा बनाती है बल्कि वो कूड़े से भी खिलौना, छोटी बड़ी कलात्मक वस्तुए भी बना डालती है। इनका कहना है कि हम चाहते है कि लोग इस कला को सीखे और स्वा

मॉरिशस मैत्री महोत्सव

चित्र
कोलकाता. 186 साल पूर्व भारत से मॉरिशस गये गिरमिटिया मजदूरों की याद में अचीवर्स जंक्शन पर भारत मॉरिशस मैत्री महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें दोनों देशों के डेलीगेट्स, साहित्यकार, कलाकार, गायक, पत्रकार और संस्कृति कर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की स्पीकिंग अध्यक्षता भोजपुरी यूनियन की चेयरपर्सन डॉ सरिता बुधू ने की। आगाज गीत गवाई स्कूल ऑफ मॉरिशस की दो दर्जन गायिकाओं ने किया. धनदेवी और उनकी टीम ने लगभग घंटे भर लोक गीत, संस्कार गीत और घर-आंगन गीत से न सिर्फ गिरमिटिया मजदूरों की कहानी कही, बल्कि दर्शकों को उनकी जड़ों के बाद काव्य पाठ हुआ। इस कार्यक्रम में भारत से कर्नल बीपी सिंह, गीतकार मनोज कुमार मनोज ती मॉरिशस से प्रोफेसर हेमराज सुंदर, हिंदी सचिवालय के महासचिव प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र, डॉ मुरीति रघुनंदन, डॉ शिक्षा गजाधर ने हिस्सा लिया। लवना रामधनी, वशिष्ट कुमार और अरविंद सिंह ने अद्भुत काव्य पाठः किया गीत-गजलों और कविताओं की बारिश होती रही. गिरमिटिया मजदूरों की याद में आयोजित कार्यक्रम में डॉ कीर्ति प्रोड्यूसर, एकर नर्मदा खेदनाह, महात्मा गांधी संस्थान के डॉ अरविंद विसेमार, पत्रकार सविता ति

ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद में चलाये जा रहे यातायात माह नवम्बर पर जनपद वासियों से अपील की है सरकार द्वारा जारी यातायात सम्बन्धित दिशा निर्देशों को स्वयं जाने तथा दूसरों को जानकारी दें। इसके अलावा यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत करे। सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, हेलमेट लगाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, तेज गति से वाहन न चलाए, नशे की हालत मे वाहन न चलाए, निश्चित सवारी ही गाड़ी मे बैठाए, गलत ढ़ग से ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली आदि पर बोर्ड जनपद के विभिन्न स्थलो पर लगाएं ताकि लोग जागरूक हो तथा यातायात के नियमो का पालन करें। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के तहत वल्र्ड वेलफेयर आर्गनाइजेशन तत्वाधान में स्थानीय मलिकमऊ जवाहर विहार कालोनी के निकट दुर्गा इण्टर कालेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष विशेषज्ञों जिसमे

माँ के स्नेह का कोई मूल्य नहीं होता हैं

चित्र
माता-पिता, बुजुर्गो के प्रति सेवा, आदर व सम्मान प्रकट करने से आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को बलवती करने का बल मिलता है। समाज सेवी माताश्री निरंजनी श्रीवास्तव पत्नी हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने अपने सीमित संसाधनो से परिवार व समाज के लोगो को विपत्तियों में आगे बढ़ने की पे्ररणा दी। माँ के स्नेह का कोई मूल्य नहीं होता हैं। जीवन और मृत्यु के सफर के बीच में किये गये कार्य ही व्यक्तित्व स्थापित करते है। महत्वपूर्ण यह नही है कि जिन्दगी में कितने खुश हम है बल्कि यह है कि आपके व्यवहार से कितने लोग खुश है। आज के सामाजिक परिवेश में जब मानवीय मूल्य गौड़ होते जा रहे है ऐसे में मानवीय मूल्यो की सुरक्षा सुढ़ता के लिए बुजुर्गो के विचारो व क्रिया-कलापो को आत्मसात करना जरूरी है। यह विचार पत्रकार हिमांशु श्रीवास्तव की माताश्री निरंजनी श्रीवास्तव पत्नी हरीश चन्द्र श्रीवास्तव की स्मृति में 92 फिरोज गांधी कालोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा माताश्री निरंजनी श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प व श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त व्यक्त किये गये। माताश्री निरंज

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में प्रगति रथ सहयोग दे रहा हैं

चित्र
प्रगति रथ संस्था झाँसी द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पिछले 25 दिनों से चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रगति रथ की टीम अक्स नाट्य एवं कला संस्थान, झाँसी के रंगकर्मियों के साथ सदर बाजार, कचहरी चैराहा, मिनर्वा चैराहा और मानिक चैक, झाँसी पर नुक्कड़ नाटक लेकर उतरी। जहाँ लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया कि यातायात के नियमो का पालन करें, नियम न मानने की वजह से ही दुर्घटनाएं होती हैं और जान-माल की हानि होती है। नाटक के जरिये लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और लोगों से प्रार्थना की गई कि वे यातायात नियमो का पालन करें एवं स्वयं की सुरक्षा करें। साथ ही लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस अभियान में झांसी प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस प्रगति रथ को भरपूर सहयोग दे रहे हैं।  इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक टीम से शरद नामदेव, देवदत्त बुधोलिया, शीलू पंडित, विकास बहादुर, वीरेन्द्र ढोलकिया, संजू तिवारी, अंशुल शर्मा, डॉली ठाकुर, झुल्लन मामा (शायर), एवं संस्था से अध्यक्ष श्री विजय च

परिवहन कार्यालय के चककर नही लगाना होगा सभी कार्य पेपरलैस होंगे

चित्र
जिलाधिकारी झांसी आन्द्रा वामसी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जनपद के समस्त आटो मोबाइल डीलर्स के साथ संवाद स्थापित करते हुये कहा कि शासन की मंशा है कि परिवहन कार्यालय दलालमुक्त हो। इसके लिये प्रदेश सरकार के द्वारा परिवहन विभाग में आम जनमानस को सुविधा पहुंचाने के लिये आनलाइन सेवा प्रारम्भ कर दी गयी है। जिससे आम जनमानस का कार्य बड़े ही आसान तरीके से सम्पन्न हो और उन्हें कोई समस्या न हो तथा परिवहन विभाग के चक्कर न लगाने न पड़े। आप सभी के सहयोग से ही यह सुविधायें आनलाइन आम जनमानस को दी जानी है।  जिलाधिकारी ने दोपहिया व चारपहिया आटोमोबाइल्स डीलर्स से बात करते हुये कहा कि पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आपको 25 आनलाइन सेवाओं के बारे में बिन्दुवार बताया गया है। आनलाइन सेवा के पूर्व अपने मोबाइल नम्बर का रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा डिजीटल सिग्नेचर भी आपको लेने होंगे, उसके बाद सभी कार्य प्रापर ढंग से सम्पादित किये जा सकेगे। उन्होने कहा कि वाहन एवं सारथी सम्बन्धित 25 सेवायें वाहन पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। जिसके माध्यम से प्रत्येक आवेदन की समय से जानकारी लेते हुये प्रगति की समीक्षा की जा सकेगी। यदि

जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर कोविड-19 कोरोना के दिशा-निर्देशों व समाजिक दूरी का पालन करते हुए जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन जिला परिषद मार्केट बछरांवा जनपद रायबरेली स्थित लीगल ऐड क्लीनिक में किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अधिनियम 1987 एवं लीगल ऐड क्लीनिक द्वारा पीड़ित लोगों को उपलब्ध कराने वाली विभिन्न निःशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उपस्थित लोगों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 एवं महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वालबंन के विषय में जानकारी देते हुए महिलाओं के लिए संचालित हेल्पलाइन 102, 108, 1090 के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

जब विश्व की एक सरकार बनेगी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा आॅनलाइन आयोजित किये जा रहे विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 21वाँ चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हो गया। विभिन्न देशों के प्रख्यात न्यायविद्ों, कानूनविद्ों व अन्य गणमान्य हस्तियों ने एक स्वर से कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब विश्व की एक सरकार बनेगी और भावी पीढ़ी को ‘स्वच्छ वातावरण, शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था एवं सुरक्षित भविष्य’ का अधिकार मिलेगा। इससे पहले, इस ऐतिहासिक सम्मेलन के चैथे व अन्तिम दिन प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य, प्रो. बलराज चैहान, वाइस-चांसलर, धर्मशास्त्र नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, जबलपुर मध्य प्रदेश, प्रो. आलोक कुमार राय, वाइस चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं प्रो. सुबीर के. भटनागर, वाइस चांसलर, डा. राम मनोहर लोहिया नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने अपने विचारों से विश्व एकता एवं विश्व सरकार का पुरजोर समर्थन किया। इसके अलावा, सम्मेलन के चैथे दिन आज वर्चुअल प्रजेन्टेशन के माध्यम से फिलीपीन्स के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री हिलेरियो डेविड जूनियर को ‘महात्मा गाँधी अवार्ड’ एवं इजिप्ट के सुप्रीम काॅन्स्टीट्यूशनल कोर्

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित व सुखमय करने का अनूठा अभियान: डा. दिनेश शर्मा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का तीसरा दिन देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों सर्वश्री डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र., प्रदेश के कानून व न्यायमंत्री श्री बृजेश पाठक, हैती के प्रधानमंत्री श्री जीन हेनरी सिएन्ट आदि की गरिमामय आॅनलाइन उपस्थिति एवं विभिन्न देशों के न्यायविद्ों व कानूनविद्ों की परिचर्चा से ओतप्रोत रहा। इसके अलावा, सम्मेलन के तीसरे दिन सी.एम.एस. संस्थापिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने श्री एलिन वेयर, फाउण्डर एवं ग्लोबल कोआर्डिनेटर, पी.एन.एन.डी., स्विटजरलैण्ड को ‘नेल्सन मंडेला न्यूक्लियर फ्री फ्यूचर अवार्ड’, जापान की शान्ति संस्था ‘ब्याको शिंको काई’ की चेयरपरसन सुश्री मसामी सायोन्जी को ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड फॅार प्रमोटिंग वल्र्ड पीस’, रूस के ह्यूमैनिटीज आॅफ द फाइनेन्सियल यूनिवर्सिटी के हेड आॅफ द डिपार्टमेन्ट डा. नताल्या ओरेखोवस्काया को ‘ग्लोबल एजूकेशन एक्सीलेन्स अवार्ड’ एवं पेरू सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा. जोसफा वी इजागा पेलग्रिन को ‘लार्ड बुद्धा अवार्ड’ से

जन्मदिवस मनाया

चित्र
जनसत्ता दल कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला महासचिव सूरजसिंह बिसेन का जन्मदिवस बड़े हो हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से अशोक सिंह परिहार जिला अध्यक्ष रुचि सिंह महिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पूनम सिंह जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नरेंद्र सिंह फौजी प्रधान महासचिव आदित्य विक्रम सिंह उपाध्यक्ष मकसूद खान अल्पसंख्यक अध्यक्ष अभिषेक सिंह युवा अध्यक्ष बबलू सिंह राजा भैया यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष सदर मीडिया प्रभारी वेद भाई रावेंद्र सिंह पिंटू जिला मीडिया प्रभारी सौभाग्य जैस्वाल जिला सचिव कमेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष सपना तिवारी जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मौजूद रहे।

प्रदूषण से बचना है तो एक वृक्ष लगाना है

चित्र
रायबरेली मुंशीगंज क्षेत्र में बेला में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ने वृक्षा रोपण कर लोगों को जागरूक किया  और पूरे जालिम सिंह मजरे बेला भेला में राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा हम सबके जीवन में पौधों का बहुत बड़ा रोल होता है जिस प्रकार से हम अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं उसी प्रकार से पेड़-पौधों का भी जीवन यापन हम सब को करना चाहिए हमारे स्वास्थ्य में पेड़ों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए मैं यहां सभी ग्राम वासियों से अपने संगठन के माध्यम से अपील करता हूं आप सभी लोग जागरूक होते हुए अपने आसपास अगल-बगल एक वृक्ष जरुर लगाएं आज हमारे देश में पेड़ बहुत तेजी से काटे जा रहे हैं जिसका प्रदूषण हर तरफ चाहे ग्राम हो चाहे शहर हो तेजी से फैल रहा है अगर अपने जीवन को हम सब को स्वस्थ रखना है तो सभी को एक पेड़ लगाना होगा आइए हम सब संकल्प लेते हैं हम लोगों को जागरूक करेंगे और हर हफ्ते एक पेड़ लगाएंगे इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक रमेश चंद चैरसिया ने भी पेड़ लगाने का संकल्प लिया और उनके साथ रायब

ग्राम विकास की योजनाएं एवं मोबाइल फ्रेण्डली विषयक प्रशिक्षण का आयोजन सम्पन्न

चित्र
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल के निर्देशानुसार क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, रायबरेली में ग्राम विकास की योजनाएं एवं मोबाइल फ्रेण्डली विषयक ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों को 3 दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संस्थान की उपनिदेशकध्आचार्य गरिमा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने हेतु डिजिटल भुगतान करना आवश्यक है। जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को मोबाइल, इन्टरनेट का ज्ञान आवश्यक है जिससे समय-समय पर अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट भेजने का कार्य सीखकर अपनी क्षमतावर्धन का विकास कर सके। प्रशिक्षण सत्र में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी0एस0 अस्थाना ने कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी, कम्प्यूटर विषेषज्ञ आलोक कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं में इन्टरनेट के महत्व को बताते हुये ईमेल आईडी बनाना एवं मेसेज के माध्यम से रिपोर्ट एवं फोटो डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के सहायक सूचना अधिकारी बृजेष तिवारी ने जियो टैगिग एवं मैपिंग एवं लोकेशन टेªस करने की जानकारी इन्टरनेट के माध्

भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की अपील

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का दूसरा दिन राज्यसभा सदस्य श्री सुधांशु त्रिवेदी, राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र एवं विधानसभा अध्यक्ष, उ.प्र. श्री हृदय नारायण दीक्षित की गरिमामय आॅनलाइन उपस्थिति से गुलजार रहा तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न देशों के न्यायविद्ों, कानूनविद्ों व अन्य गणमान्य हस्तियों ने अपने सारगर्भित संबोधनों से एक नवीन विश्व व्यवस्था की सुखमय तस्वीर प्रस्तुत की। 63 देशों के इन प्रतिभागी न्यायविदों व कानूनविद्ों ने आज एक स्वर से सी.एम.एस. छात्रों की ‘भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य’ की अपील का पुरजोर समर्थन किया। विदित हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन 6 से 9 नवम्बर तक आॅनलाइन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 63 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् आॅनलाइन अपनी

भावी पीढ़ी को सुरक्षित व सुखमय भविष्य प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए: रक्षामंत्री

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आज आनलाइन भव्य शुभारम्भ हुआ। इस आॅनलाइन समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री एवं लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अपनी वर्चुअल उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर मेयर सुश्री संयुक्ता भाटिया ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व राष्ट्रपति एन्थोनी थाॅमस अकीनास कार्मोना को आॅनलाइन प्रजेन्टेशन द्वारा लखनऊ शहर की चाबी भेंटकर सम्मानित किया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन’ के सम्मेलन डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं देश-विदेश के अन्य गणमान्य हस्तियों, न्यायविद्ों व कानूनविद्ों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। विदित हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन 6 से 9 नवम्बर तक आॅनलाइन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के राष्ट्रपति,

दलाल मुक्त होंगे परिवहन कार्यालय

चित्र
राज्य परिवहन मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव श्री शशि प्रकाश गोयल ने 75 जिलों के जिलाधिकारियों सहित आरटीओ व एआरटीओ को परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन कार्यालय में दलालों के प्रवेश को रोकना प्राथमिकता है ताकि सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सके। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जारी शासनादेश का अक्षरसः अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। ऑनलाइन सेवाओं के लिए परिवहन कार्यालय के आसपास जन सुविधा केंद्रों को प्राथमिकता से खोला जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने भी प्रतिभाग किया और उसे उचित दिशा निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव परिवहन ने बताया कि वाहन एवं सारथी संबंधित 25 सेवाएं दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है, उन्होंने यह भी कहा कि दर्पण पोर्टल की सेवाएं जनहित गारंटी अधिनियम के निहित है, अतः प्राप्त आवेदन का निस्तारण प्रत्येक दशा में 7 दिवस में किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि एनआईसी उक्त पोर्टल को प्रतिदिन अपडेट करें तो आवेदन के निस

बोरवेल कराए जाने से पूर्व लेना होगी अनुमति

चित्र
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने निर्देश देते हुए कहा है कि कपितय व्यक्तियों द्वारा अपने प्लाट, खे मकान आदि में बोरवेल्स कराकर खुला छोड़ देते हैं। जिसमें बच्चे, जानवर एवं कोई सामग्री गिरने से कारण आकस्मिक घटनाएं हो जाती है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित होती है। जिलाधिकारी ने उक्त के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद झांसी में प्लांट, खेत, मकान में बोरवेल्स कराए जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना आवश्यक होगा। जनपद झांसी के सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लेखपाल ध्ग्राम पंचायत अधिकारीध् ग्राम विकास अधिकारी से सर्वेक्षण कराने के उपरांत बोरवेल्स कराए जाने की अनुमति प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारीगण लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी से यह सर्वे सत्यापन करा लेंगे कि उनके ग्राम में कोई बोरवेल्स खुला नहीं है, यदि बोरवेल्स खुला है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

ऋतंधरा मिश्रा को आर्य गौरव सम्मान मिला

चित्र
आर्य गौरव सम्मान सामाजिक सरोकारों को उद्घाटित करने एवं महिलाओं की आवाज को मुखरित करने व स्वावलंबी बनाने में महती भूमिका निर्वहन करने के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में आर्य कन्या पीजी कॉलेज द्वारा आर्य गौरव सम्मान ऋतंधरा मिश्रा को दिया गया प्राचार्य डा. रमा सिंह पीजी कालेज प्रयागराज एवं कविंद्र प्रताप सिंह आईपीएस पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज पंकज जयसवाल अध्यक्ष शासी निकाय आर्य कन्या पीजी कालेज प्रयागराज ने सम्मानित किया इस मौके पर पीजी कालेज की समस्त एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षिका और अन्य क्षेत्रों से भी पाने वाले सम्मानित लोग मौजूद रहे।

गंगा उत्सव का समापन

चित्र
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ द्वारा. आयोजित गंगा उत्सव 2020 का कार्यक्रम जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति व प्रभागीय वन निदेशक के निर्देशन में ’गंगा उत्सव 2020’ का समापन 4 नवंबर 2020 को किया किया गया। डलमऊ के गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा में पूर्व से 2 नवम्बर क्यूज और चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम क्रमशः विजय राज व शिवांगी वाजपेयी, 3 नवम्बर स्वच्छता व 4 नवम्बर को 10 किमी. मैराथन में प्रथम स्थान युवराज उर्फ रवाडा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का  वितरण कार्यक्रम के ’मुख्य अतिथि उपप्रभागीय वन निदेशक बृज मोहन शुक्ला व नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक श्री गोपेश पाण्डेय’ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से आए श्री एस.के. शुक्ल का स्वागत सवाया सेवकों द्वारा किया गया 13 दिवसीय सम्पूर्ण ’गंगा उत्सव 2020’ का सफल संचालन ’जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार’ की संयोजन में संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न किया गया। पूरे कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रज्जन कुमार, शैलेंद्र कुमार,पूर्णिमा अग्रहरी, ज