संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विदेशी बच्चों ने सीखा आग से बचने का हुनर

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड परिसर लखनऊ में 'फायर एण्ड इवैकुएशन ड्रिल' का आयोजन किया गया, जिसमें 13 देशों ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के बाल प्रतिनिधियों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं अग्नि से सुरक्षा व बचाव पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 13 देशों से पधारे ये बाल प्रतिभागी इन दिनों सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं।  फायर इवैकुएशन एण्ड सेफ्टी ड्रिल के अन्तर्गत सी.एम.एस. के अग्नि सुरक्षा अधिकारी श्री आर. घोष ने देश-विदेश से पधारे छात्रों को विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी एवं उनका प्रयोग करके दिखलाया। इस प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने फायर एक्सटिंगुशर एवं फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम का प्रयोग करते हुए स्वयं ही आग पर काबू पाने का सफल प्रयास किया, साथ ही साथ किसी प्रकार की दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार व बचाव की जानकारी प्राप्त की। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस समेत सी.एम.एस. के सभी क...

नूतन वर्ष के पूर्व संध्या पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई, उज्ज्वल भविष्य की कामन

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने नूतन वर्ष के पूर्व संध्या पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ ही वही अधिकारियों-कर्मचारियों तथा आमजनों से नव वर्ष व पर्वों को देखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश-अपील की है। क्षेत्रों का भ्रमण किया ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सर्तक सजग रहकर पूरी तरह से मुस्तेद रहे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उन पर कार्यवाही करने पर किसी भी प्रकार का शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। नववर्ष पर शान्ति व शालीनता के साथ आपसी भाईचारे के साथ मनाने के साथ ही समाज के जागरूक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग तथा जनमानस को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 सीएए के लिए जागरूक भी करते रहे।   चिड़ियाखाना खोयामण्डी स्थित राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र में विभिन्न प्रशिक्षण लेने आये छात्र-छात्राओं को जहां पर फलों, सब्जियों प्रशिक्षण के साथ ही खाद्य एवं प्रसंस्करण व उद्यमिता विकास के बारे में बत...

जिला पोषण समिति की बैठक

चित्र
राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत कुपोषण मुक्ति अभियान हेतु जिला पोषण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि योजना को धरातल पर लाने का कार्य हम सबका है, इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।  उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी व अभियान से जुड़े कर्मचारी मेहनत, लगन व इमानदारी से कार्य करें। इसके लिए आम जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को बचाने के लिए बच्चा पैदा होने लगभग कुछ घण्टे के बाद उसको मा का दूध पिलाना अत्यधिक जरूरी है इस पर सभी सीडीपीओ अधिकारी/कर्मचारी मुख्य सेविकाए, आगनबाड़ी कार्यकत्री इस पर ध्यान दें। इसके अलावा लाल श्रेणी कुपोषित बच्चों को पोषित की श्रेणी में लाये। जनपद के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव को कुपोषण से मुक्त करते हुए सुपोषित गांव बनाये जाने पर जोर दिया जाये। बैठक में सीएए अधिनियम 2019 के पम्पलेट जागरूकता हेतु दिये गये।  प्रदेश से कुपोषण दूर करने के लिए सरकार, शासन प्रशासन पूरी तरह से दृढसंकल्पित है।...

शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा

जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि 7 जनवरी से 14 जनवरी 2020 तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 7 से 14 जनवरी तक शहीद दिवस मनाया जायेगा। विगत वर्षो में 7 जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ हुआ। 8 जनवरी को सेहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज, 9 जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन, 10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊंचाहार, 11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल, 12 गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल, 13 जनवरी को कोन्स शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा। 14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊंचाहार में शहीद दिवस का समापन किया गया। इसी प्रकार आगे कार्यक्रम को भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा डीएफओ द्वारा शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर 10 वृक्षों के वृक्षारोपण कार्य भी करायेंगे। समाज सेवी अवतार सिंह छाबड़ा द्वारा 100 पैरासूट एवं बड़ा बैलून जिसमें शहीद दिवस का लोगो प्रदर्शित हो, की व्यवस्था की जायेगी। प्रतीक चिन्ह की व्यवस्था अतुल गुप्ता व त्रिलोचन सिंह व्यापार मण्डल द्वारा की जायेगी।  शहीद दिवस की पूर्व सं...

इन्सपायर अवार्ड

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने जिला अस्पताल के निकट राजकीय इण्टर कालेज में इन्सपायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्टर प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीकी के माध्यम से हम देश को बुलंदियों के रास्ते पर आगे ले जा कर देश और विदेशों में एक नही पहचान बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अंधविश्वास, पाखडों, रूड़ियों से दूर रहकर वैज्ञानिक सोच मन में लाकर मन लगाकर अध्ययन करें तथा विज्ञान के माध्यम से अपना सर्वगीण विकास की आरे आगे बढे़। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा इन्सपायर अवार्ड-मानक योजना का शुभारम्भ शैक्षिक सत्र 2009-10 से राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान किया जा रहा है। देश के महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा वैज्ञानिक गतिविधियों जिसमें इन्सपायर अवार्ड मानक योजना आदि भी है को उन्नतशील व आगे बढ़ाने में महान योगदान रहा है। विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के नय वैज्ञानिक विचारों को उनके द्व...

भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में तीन घायल

चित्र
रायबरेली। डलमऊ, थाना क्षेत्र के ग्राम हरबतियापुर तपे भगवानपुर थाना क्षेत्र डलमऊ निवासी तीन पीड़ित डलमऊ पुलिस के सिविल रवैया के चलते 3 दिन से एसपी आफिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ना उनकी मुलाकात एडिशनल एसपी पर हो पा रही है और ना ही एसपी से। पीड़ित रामनरेश पुत्र सरजू ने बताया कि दिनांक 23 दिसंबर को शाम 5 बजे जमीनी विवाद के चलते विरोधी पक्ष से मारपीट हुई जिसमें विरोधी पक्षों द्वारा कुल्हाड़ी डंडों से हमला कर दिया गया जिसके चलते उनकी पत्नी का हाथ टूट गया उनके सर पर भी गहरा जख्म हुआ है साथ में ही उनके पुत्र के सर पर गंभीर घाव है और इस खूनी संघर्ष में रामनरेश के भी सर पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया गया था जिससे उनके सर पर 7 टांके लगे हैं। लेकिन डलमऊ पुलिस द्वारा बीते 7 दिनों से कोई कार्यवाही नहीं की गई सभी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। मीडिया के समक्ष मुखातिब होते हुए उन्होंने रोते हुए बताया बीते 3 दिनों से एसपी आफिस आ रहे हैं लेकिन उनकी मुलाकात अधिकारियों से नहीं हो रही है और वह अपनी घायल पत्नी को लेकर आते हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं। प्रार्थना पत्र लेकर ...

प्रेम में असफलता के योग

चित्र
वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान अलीगंज, लखनऊ के तत्वाधान मे 132 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका के कार्यालय में किया गया। सेमिनार का विषय ज्योतिष में प्रेम में असफलता के योग था, जिसमे डा. डी.एस. परिहार के अलावा आचार्य राजेश, पं. शिव शंकर त्रिवेदी, पं. के.के. तिवारी, इंजीनियर एस. पी. शर्मा, उदयराज कनौजिया, डां. पी.के. निगम. अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट तथा पं. आनंद त्रिवेदी आदि ज्योतिषियोें एवं श्रोताओं ने भाग लिया गोष्ठी में डी.एस. परिहार, पं. के.के. तिवारी, श्री उदयराज कनौजिया, इंजीनियर एस.पी. शर्मा तथा पं. आनंद त्रिवेदी ने अपने अनुभव और व्यक्तव्य प्रस्तुत किये। पं. आनंद त्रिवेदी ने बताया कि यदि जमांक मे यदि पंचमेश चतुर्थ भाव में जाये तो जातक एक तरफा प्रेम करता है, यदि पंचमेश 8, 8, या 12 वें भाव मे जाये तो भी एक तरफा प्रेम होगा यदि उपरोक्त योगों के साथ पंचमेश नवांश मे नीच का हो तो उपरोक्त फल सौ फीसदी फलित होगा के.के. तिवारी ने 1986 मे जंमे एक जातक के जमांक के आधार पर बताया कि इस कुण्डली मे पाराशर पद्धति के सू़त्र घटित नही हो रहे हैं। नाड़ी ज्योतिष के सूत...

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का भव्य उदघाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की मेजबानी में आयोजित एक माह के '27वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के बाल प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देशों के लोकगीतों एवं शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना को साकार किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया। विदित हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित एक माह का अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2019 से 24 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 13 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं तथापि एक माह तक साथ-साथ रहकर भारत की सँस्कृति, सभ्यता, खान-पान व रीति-रिवाजों से अवगत हो रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय ...

बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या है गुमशुदा बच्चों के लिए केंद्र की व्यवस्था न होना

चित्र
झांसीं डा. नीता साहू सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा निरीक्षण भी किया एवं आवास विकास सेक्टर नंबर वन आंगनबाड़ी में गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें उन्होंने दो महिलाओं को लाभान्वित भी किया गया, जिसमें मंजू श्रीवास पत्नी उमाकांत, नजमी खान पत्नी लियाकत खान तथा स्कूलपूरा प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र में भी गोद भराई के दौरान रजिया खान व पत्नी सलमान खान को लाभान्वित किया गया। डा नीता साहू सदस्या राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा मैडीकल मे पायी गई बच्ची का नामकरण किया। उस बच्ची का नाम अपूर्वी रखा गया। उन्होने कहा नाम पाना सभी बच्चो का अधिकार है। इसके उपरांत सर्किट हाउस के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समीक्षा बैठक में समस्याओं की जानकारी व योजनाओं की जानकारी ली। सदस्या ने बताया कि बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या है कि गुमशुदा बच्चों के लिए केंद्र की व्यवस्था नहीं है जिस कारण बच्चो कानपुर या ललितपुर भेजा जाता है, जिससे उनको लाने व ले जाने में दिक्कत होती है। इस हेतु शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया, जिससे झांसी में बच्चों के लिए पुनर्वास केंद...

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का भव्य उद्घाटन

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की मेजबानी में आयोजित 27वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 'पीस हैज ए 100 नेम्स विलेज' का भव्य उद्घाटन कल दिनाँक 30 दिसम्बर, सोमवार को सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हो रहा है। लखनऊ के नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे तथापि 13 देशों से पधारे प्रतिभागी बच्चे रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करेंगे। विदित हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में लगातार 27वें वर्ष एक माह के 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' का आयोजन 28 दिसम्बर 2019 से 24 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है, जिसका औपचारिक उद्घाटन कल 30 दिसम्बर को किया जायेगा। इस 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' में ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के बच्चे एक साथ एक ही छत के नीचे साथ-साथ रहकर एक-दूसरे की सभ्यता, सँस्कृति, खान-पान, रीति-रिवाजों व रहन-सहन आदि से परिचित हो रहे हैं, साथ ही साथ विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता, विश्व शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारे का पाठ...

बच्चों में अहिंसा के विचार डालना अति आवश्यक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम, लखनऊ में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि अहिंसा सर्वश्रेष्ठ गुण है और सभी बच्चों में इस विचार का समावेश अत्यन्त आवश्यक है। इसी अहिंसा के विचार की बदौलत महात्मा गाँधी ने बिना हिंसा के ही देश को स्वतन्त्र करा लिया था। आज दुनिया में हिंसक विचारों की बाढ़ आई हुई है, विभिन्न देशों में चल रहे युद्ध और आतंकवाद जैसी चीजे इसी का परिणाम है, जिसका मुकाबल अहिंसा के विचारों का प्रचार-प्रसार करके ही किया जा सकता है। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि दुनिया से युद्ध खत्म होना चाहिए तथा विश्व में एकता एवं शांन्ति की स्थापना होनी चाहिए और इसके लिए बच्चों में अहिंसा के विचार डालना अति आवश्यक है। इससे पहले, विश्व एकता सत्संग का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों द्वारा सुमधुर भजनों से हुआ। इस अवसर पर कई जाने-माने विद्वानों एवं विभिन्न धर्मावलम्बियों ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। अन्त में सत्संग की संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ ने सभी को ध...

अमेरिका एवं इंग्लैण्ड के विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की मेधावी छात्रा निमिषा छाबड़ा को उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के इलिनोईस इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एवं इंग्लैण्ड के किंग्स यूनिवर्सिटी कालेज में चयनित किया गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विदित हो कि इस वर्ष सी.एम.एस. के 80 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आॅस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्कालरशिप प्राप्त हुई है। सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कालरशिप के साथ उच...

वोटरशिप आफ द इयर 2020 की हार्दिक बधाइयाँ!

चित्र
कल के साथ चले! वोटरशिप की ही अब आपस में चर्चा करें! वोटरशिप आॅफ द इयर 2020 की हार्दिक बधाइयाँ। वैसे, हीरा तो हम पहले से ही थे लेकिन हमें हीरे की पहचान नहीं थी। देश की सारी प्राकृतिक संसाधन का असली मालिक देश का प्रत्येक वोटर है। यदि देश की समस्त प्राकृतिक सम्पदा में प्रत्येक वोटर की धनराशि का हिस्सा निकाला जाये तो उसके हिसाब से देश का प्रत्येक वोटर करोड़पति है। इसलिए वोटर की तरक्की को अब चाहिए नया आर्थिक आजादी का नजरिया।   देश का वोटर नये वर्ष 2020 में बड़ी उम्मीद तथा विश्वास से प्रवेश कर रहा है। वोटरों ने विरासत मंे मिली चुनौतियाँ का स्थायी समाधान वोटरशिप अधिकार कानून के शीघ्र गठन के रूप में सामने आयेगा। इस विकसित तकनीकी युग में जब सारा काम मशीने, कम्प्यूटर तथा रोबोट कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में इंसान का काम मशीने कर रही हैं। कई इंसान के काम को एक आधुनिक मशीन अकेले कर दे रही हैं। मशीनों से पैदा हो रहा धन मशीन मालिक के पास जा रहा है। इस कारण से इंसान को बेरोजगारी से उत्पन्न आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।   मशीनों से पैदा हो रहे धन को कानून बनाकर मशीन मालिक से टेक्...

कश्मीर का इतिहास और समस्या

चित्र
आज कष्मीर का महत्व औरा बढ़ गया है, आजादी के बाद से ही कश्मीर का मामला काफी अहम् रहा। इसके लिए कष्मीर का इतिहास जनना आवष्यक है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और अखण्ड भारत की एकता के प्रतीक सरकार बल्लभभाई पटेल जिस जम्मू और कश्मीर रियासत का भारत संघ में पूर्ण विलय का काम अधूरा छोड़ गए थे उसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह कर गए। मोदी सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 की विभिन्न धाराओं के निरस्त तथा संविधान की धारा 3 के तहत जम्मू-कश्मीर के विखण्डन की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही अब तक विशेषाधिकार प्राप्त रहे जम्मू और कश्मीर के भारत संघ में पूर्ण विलय की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के तहत इस राज्य का पूर्ण विलय हुआ ही नहीं था और इसकी सम्प्रभुता केवल महाराजा हरि सिंह और गवर्नर जनरल माउण्टबेटन के बीच हुए 'इंस्ट्रूमेंट आफ एक्सेशन' के तहत ही भारत संघ में निहित थी। जब रियासत के ही टुकड़े हो जाएगे तो उसके अपने अलग संविधान का भी कोई अस्तित्व नहीं रह जायेगा। दरअसल, शायद कभी किसी ने सोचा भी न होगा कि कहां तो जम्मू-...

हरी मटर में स्वाद के साथ औषधीय गुड़ भी हैं

चित्र
सब्जियों में हरी मटर का स्वाद ही कुछ अलग है, हरी मटर सर्दियों के मौसम में आसानी से मिल जाता है, हरी मटर का प्रयोग कई तरह से खाने में किया जाता है हरी मटर सब्जियों के रूप में बहुत प्रचलित है इसके अलावा मटर को आग में भूनकर और हरे मटर को फ्राई करके स्वादिष्ट व्यंजन के रूप खाने का बहुत प्रचलन है इसके अलावा इसको पुलाव, पोहा और पराठे के रूप में खाया जाता है। मटर की मौजूदगी भोजन के प्रति आपकी रुचि को दो गुना कर देती है। हरी मटर स्वाद, सेहत और सौंदर्य का अनमोल खजाना होता है। हरी मटर खाने से हमें कई लाभ होते हैं। - मटर खाने का सबसे बड़ा फायदा है कि यह कोलेस्ट्राल की मात्रा को कम करता है और आपको मोटापे के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से बचाता है। यह ब्लड कोलेस्ट्राल को भी कम करता है। - हरी मटर खाने से आपको दिल की बीमारी का खतरा कम होता है। प्रतिदिन हरी मटर का सेवन करना आपके दिल को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। - हरी मटर कैंसर जैसी बीमारियों से भी आपको छुटकारा दिला सकता है। इसे नियमित खाने से कैंसर की बीमारी का खतरा कम होता है। खासतौर से पेट के कैंसर में मटर बहुत लाभकारी है। - हमारे शरीर को ऊर्जा के...

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में पधारे प्रतिभागियों छात्र दलों का लखनऊ में भव्य स्वागत

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु 13 देशों से पधारे छात्रों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। अमौसी एअरपोर्ट पर सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत से नन्हें-मुन्हें बच्चे गद्गद् थे और सभी के चेहरों पर आकर्षक मुस्कान देखते ही बनती थी। विदित हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में 27वां अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2019 से 24 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग हेतु ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के 11 से 12 वर्ष उम्र के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में लखनऊ पधारे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर 2019, सोमवार को अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। लखनऊ के नगर आयुक्त डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।   अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के अन्तर्गत 13 देशों के ये बाल प्रतिनिधि एक माह तक सहयोग, मित्रता, विश्व एकता, विश्व ...

गुड़ के स्वास्थ्यवर्धक गुणों को जानि‍ए

चित्र
प्राकृतिक मिठाई के तौर पर पहचाना जाने वाला गुड़, स्वाद के साथ ही सेहत का भी खजाना है, अगर आप अब तक अनजान हैं इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों से, तो अब जानि‍ए गुड़ खाने के लाभ:-   - जी हां गुड़ पेट की समस्याओं से निपटने के एक बेहद आसान और फायदेमंद उपाय है। यह पेट में गैस बनना और पाचन क्रिया से जुड़ी अन्य समस्याओं को हल करने में बेहद लाभदायक है। खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन पाचन में सहयोग करता है। - सर्दी के दिनों में या सर्दी होने पर गुड़ का प्रयोग आपके लिए अमृत के समान होगा। इसकी तासीर गर्म होने के कारण यह सर्दी, जुकाम और खास तौर से कफ से आपको राहत देने में मदद करेगा। इसके लिए दूध या चाय में गुड़ का प्रयोग किया जा सकता है, और आप इसका काढ़ा भी बनाकर ले सकते हैं। - गुड़ को अदरक के साथ गर्म कर, इसे गुनगुना खाने से गले की खराश और जलन में राहत मिलती है। इससे आवाज भी काफी बेहतर हो जाती है।   - जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर गुड़ का अदरक के साथ प्रयोग काफी लाभदायक सिद्ध होता है। प्रतिदिन गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक खाने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। - त्वचा की सेहत के लिए भी गुड़ आपके लिए बह...

समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किये जाने के प्रति निरन्तर रहे सजग

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अन्तर्गत आनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन प्राप्त होने वाले सन्दर्भो के निस्तारण के सम्बन्ध मंे निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित प्रकरणों व डिफाल्टर सन्दर्भो में जिन विभागों की संख्या अधिक होने की स्थिति पर स्वयं रूची लेते हुए इस प्रकार के सन्दर्भो को शून्य करने तथा डिफाल्टर की श्रेणी में आने से पहले ही गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराये। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व वादों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि तहसीलदार, न्याब तहसीलदार के न्यायालय में बड़ी संख्या में वाद लम्बित है। अतः रूची लेकर अपने-अपने पटल से सम्बन्धित राजस्व वादों का निस्तारण करने के साथ ही सबसे पुराना वादों का निस्तारण पहले किये जाये। इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्रों में पालीथीन के प्रयोग को रोकने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण आदि करते रहे। क्षेत्रों में सीएए के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही कानून एवं शान्ति व्यवस्था को भी पूरी तरह से कायम रखें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते ह...

भ्रमण व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र

कड़ाके की ठण्ड आदि को भी देखते हुए जनपद में प्रशासन व पुलिस मुस्तैदी आदि के साथ ही जनपद के बुद्धिजीवी वर्ग सभी धर्मो के धर्म गुरूओं व आमजनमानस के कारण की वजह से जनपद में चैतफा  अमनचैन से गुजर रहे है दिन जिसकी देश व प्रदेश में प्रशांसा की जा रही है। जनपदवासी आगामी दिनों में भी इसी प्रकार का अमनचैन, भाईचारा कायम रखेंगे। जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई द्वारा निरन्तर भ्रमण व आमजनमानस से मिलजुलकर समप्रादियक सौहार्द, भाईचारा बनाये रखने के साथ ही पूरे प्रशासन को सर्तक रखने के साथ ही चाकचैबंद व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा उन्होंने जनपदवासियों को सीएए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में जानकारी देने के साथ ही शान्ति अमनचैन की व्यवस्था बनाये रखने में जनपदवासियों, बुद्धिजीवी वर्ग के साथ ही सभी धर्मो के धर्मगुरूओं का योगदान रहा है परिणाम स्वरूप जनपद में गंगा जमुनी तहजीब भी कायम है आगे भी कायम रखे। आभार प्रकट करते हुए कहा कि जन सामान्य से शहर के बुद्धजीवियों जनपदवासियों से शान्ति व सौहार्दपूर्ण अफवाह पर ध्यान न देने के साथ ही पूर...

ठिठुरन व गलन के साथ ही कड़ाके की ठण्ड रहेगी जारी निराश्रित, वृद्ध व बच्चों पर दे विशेष ध्यान

चित्र
कड़ाके की ठण्ड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये है कि रैन बसरों में सभी सुविधाए उपलब्ध कराने के साथ ही अलाव जलाने की भी व्यवस्था दुरूस्त रखें। नगर पालिका/पंचायत, आगंनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम सभा आदि भी अलाव जलाने एवं निराश्रित असहाय लोगों को ठण्ड से निजात दिलाने के लिए अलाव जलाने के साथ ही कम्बल वितरण भी करते रहे। उन्होंने ठिठुरन व गलन के साथ ही कड़ाके की ठण्ड जारी है मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसम्बर से प्रदेश में बादलों का ढेरा पड़ने के साथ ही 3 जनवरी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बदली व बारिश की सम्भावना हो सकती है। अतः सभी लोगों ठण्ड के बचाव के लिए सर्तक करें। वृद्धजनो और बच्चों को घर से बाहर न जाने दें। अत्याधिक आवश्यकता हो तो तभी उनको घर से बाहर जाने दें और गर्म कपड़ों से लैस रखे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ऐसी व्यवस्था रहे कि आमलोगों के साथ ही किसी भी भी ठण्ड, भोजन, वस्त्र आदि की कमी के कारण किसी भी मृत्यु न हो। इसके अलावा उन्होंने बेजुबान पशुओं को भी ठण्ड से बचाने के लिए उन्हें उनके हातो में र...

अफवाह पर ध्यान ना दें

चित्र
नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 में किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। भारत में रहने वाले अल्पसंख्यक विशेष रूप से मुसलमानों को इस अधिनियम से कोई क्षति नहीं होगी। यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू, मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई खुले में सोता मिले तो उसे जिला प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरा में अवश्य पहुंचाएं ताकि वह ठंड से बच सकें।  यह बात मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर भ्रमण के दौरान लोगों से कही। उन्होंने भ्रमण में जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलाए जाने की जानकारी भी ली। मंडलायुक्त व डीआईजी ने नगर भ्रमण करते हुए झांसी के इलाइट चैराहा, मिनर्वा चैराहा तथा गोविंद चैराहा का निरीक्षण किया तथा नमाजियों को शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की अपील करते हुए कहा कि शांति व सौहार्द बनाए रखें । किसी अफवाह पर ध्यान ना दें और ना ही किसी गलत मैसेज को लोगों तक पहुंचाएं। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विषय में विशेष रूप से मुसलमानों को जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिनियम में आपका कोई अहित नहीं है। आप यहां के नागरिक हैं और रहेंगे। य...

मक्का सेहत ऊर्जा दिलाने में मदद करता है

चित्र
स्वाद में बेमिसाल ये भुट्टा यानि मक्का सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं होता है। भुट्टे को पोषण के हिसाब से बेहतरीन माना जाता है। इसकी खासियत यह है कि पकाने के बाद इसकी पौष्टिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। क्या आप जानते हैं कि भुट्टा जुकाम के लिए काफी फायदेमंद होता है? जी हां, अगर आप जुकाम की समस्या से जूझ रहे हैं तो भुट्टा खाने के बाद उसके बीच से दो टुकड़े कर लें। इसके बाद भुट्टे के दोनों बीच वाले हिस्सों को एक साथ नाक के पास रखकर जोर से सूंघने की कोशिश करें। ऐसा 4- 5 बार करें। इससे जुकाम में काफी आराम मिलता है। स्टार्च की अधिक मात्रा होने के कारण मकई को स्टार्च वाली सब्जी माना जाता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी अधिक होती है, जो आपको लंबे समय तक ऊर्जा दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा यह मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है। लगभग एक कप मक्का में 29 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है। इसी वजह से ये शरीर की ऊर्जा बढ़ाने में मददगार होता है। अगर आप शारीरिक गतिविधियां अधिक करते हैं या फिर एथलीट हैं तो आपके लिए मक्का काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अधिक ऊर्...

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में आयोजित एक माह के 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के छात्र दलों व जूनियर काउन्सलर्स का लखनऊ आगमन प्रारम्भ हो गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन में लखनऊ पधारे ब्राजील, डेनमार्क एवं स्वीडन के छात्र दलों का विद्यालय के शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके अलावा, ब्राजील, नार्वे एवं भारत के जूनियर काउन्सलर्स का भी लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत हुआ। 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' में प्रतिभाग हेतु पधारे सभी बच्चे अपने अभूतपूर्व स्वागत से गद्गद् दिखे। बाल शिविर के प्रतिभागी सभी 13 देशों के बाल दल व जूनियर काउन्सलर्स कल 28 दिसम्बर की देर रात तक लखनऊ पधारेंगे। विदित हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में एक माह के 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' का आयोजन 28 दिसम्बर 2019 से 24 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 13 देशों ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के 11 से 12 वर्ष उम्र के ...

खाद्य प्रसंस्करण व उद्यमिता विकास की असीम सम्भावना

चित्र
चिड़ियाखाना खोयामण्डी स्थित राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित 11 मासीय उद्यमिता विकास विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसका आयोजन उ.प्र. खाद प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली राकेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण की किट देकर किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया मनुष्य के जीवन में फास्ट फूड यानि जल्द तैयार होने वाला भोजन/नास्ते के भांति फलों का संरक्षण व उसके उत्पाद का विशेष महत्व है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त जैम बनाना, अनाजो को सुखाना, जेली बनाना, संतरे का मार्मलेड, विभिन्न फलों के स्क्वैश, शरबत, इन्जाइंम संरक्षण, ढाबा एवं फास्ट फूड कार्नर, रेस्टोरेंट आदि के विकास की असीम सम्भावनाएं हैं। आज की व्यस्ततम् जिन्दगी में नौकरी पेशा लोग सुबह की आपाधापी में नास्ता या खाना बनाकर आर्डर करके मंगाना ज्यादा पसन्द करते हैं। इसका एक कारण फलों का संरक्षण के साथ ही रे...

अमनचैन, गंगा जमुनी तहजीब जनपद की है पहचान

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था दुरूस्त रखने के उद्देश्य से शहर के कहारो का अड्डा, किला बाजार, सुपर मार्केट, रतापुर, एकता विहार, सिविल ला.इन, इन्दिरा नगर, बस स्टाप, डिग्री कालेज चैराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सर्तक सजग रहकर पूरी तरह से मुस्तेद रहे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उन पर कार्यवाही करने पर किसी भी प्रकार का शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इसके अलावा समाज के जागरूक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग तथा जन.मानस को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 सीएए के लिए जागरूक भी करते रहे। जनपद में पूरी तरह से शान्ति एवं अमनचैन कायम रहने के साथ आमजनों ने प्रतिदिन के भांति दैनिक कार्यो में व्यस्त दिखे।   जनपद के समस्त मस्जिदों में जुम्मे की नमाज भी शान्तिपूर्वक अता की गई। शहर के जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों द्वारा अपील अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रहें। सीए...

अमेरिका की विन्नी डाहरा की पंजाबी अल्बम के जरिए में धमाकेदार इंट्री

चित्र
आजकल पंजाबी फिल्में और पंजाबी अल्बम ने पूरे भारत में और विदेशों में धूम मचा के रक्खा है। जिसके कारण आजकल पंजाबी फिल्में और पंजाबी अल्बम का निर्माण जोरो पर हो रहा है। अब अमेरिका की रहने वाली बहुमुखी प्रतिभाशाली गायिका विन्नी डाहरा पंजाबी डांसिंग अल्बम अख मेरी के जरिये भारत में धमाकेदार इंट्री हुई। इसमें विन्नी डाहरा और गायक वाइन अरोरा में अपनी आवाज दी है। इसके पहले अमेरिका में काफी लाइव और स्टेज शो कर चुकी है और कर रही हैं। शाहरुख खान इनके पसंदीदा कलाकार है। मुंबई के अंधेरी में अल्बम की शूटिंग के दौरान उनसे मुलाकात हुई। पंजाबी अल्बम अख मेरी के बारे में गायिका विन्नी डाहरा कहती है, यह पंजाबी डांसिंग एल्बम है, जोकि शादी व्याह में काफी पसंद किया जाएगा। यह गाना एक लड़की के बारे में जोकि अपने को सबसे खूबसूरत समझती है। यह अल्बम जनवरी में रिलीज होगा।   इसके वीडियो में विन्नी डाहरा और वाइन अरोरा नजर आएंगे।फिल्मों में एक्टिंग के बारे में वे कहती है, मुझे एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। हाँ,यदि फिल्मों में गाने का चांस मिला तो जरूर गाउंगी। अभी तो भारत में और बालीवुड में यह शुरुवात है। अब ...

बिगबैष टी-20 लीग का खिताब भारत फाइटर्स के नाम

चित्र
रायबरेली। वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा आयोजित रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला भारत फाइटर्स व के.एन. स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया। मैच से पूर्व तिरूपति बालाजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ फाइनल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजीव कुमार (डायरेक्टर सेल) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत डब्लू सिंह ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर किया।        फाइनल मैच में टास जीतकर भारत फाइटर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन 9 विकेट खोकर बनाये। भारत फाइटर्स की ओर से बल्लेबाजी में अमन अहूजा ने 44 रन व अनुज श्रीवास्तव ने 33 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में के.एन. स्पोर्टिंग की ओर से गौरव पाठक ने 3 विकेट व अभिषेक शुक्ला ने 2 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी के.एन. स्पोर्टिंग महज 16.4 ओवरों में 89 रन बनाकर आलआउट हो गयी। के.एन. स्पोर्टिंग की ओर से बल्लेबाजी में सौरभ सिंह ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में भारत फाइटर्स की ओर से अर्जि...

छात्र दल आस्ट्रेलिया रवाना

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ का पाँच सदस्यीय छात्र दल एक माह के 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रेलिया रवाना हो गया। आस्ट्रेलिया रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर शुभकामनाएं दी। बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रेलिया रवाना होने छात्र सदस्यों में आरव अग्रवाल, अंशुमान यादव, यशस्वी संदीप जायसवाल एवं प्रज्ञा भट्ट शामिल हैं जबकि छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री पूजा तिवारी कर रही हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले विभिन्न देशों के बाल दल विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे।  विदित हो कि इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु भारत सहित कई देशों के चार-चार बच्चों के बाल दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया पहुँच रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेलों के आयोजन

चित्र
जिलाधिकारी। रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार शर्मा व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए0के0 चक, जिला आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी अरूण कुमार कुरील को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके समीप पहुचाया जाये। रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए तथा उपचार का बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए रोगों को उनके प्रारम्भिक अवस्था में ही चिन्हित किया जाए। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक रविवार लोगों को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि मेलों के सफल...

जनपदवासी गंगा जमुनी तहजीब व भाईचारे को पूर्व के भांति कायम रखे

चित्र
रायबरेली। बचत भवन में जनपदस्तरीय पीस कमेटी की बैठक में अख्तर अन्सारी, रामू दादा, सोहेल, अब्दुलवाही, गुड्डू, सरदार अवतार सिंह छाबड़ा, अतुल गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, फादर लुईस आदि दर्जोनों समाज सेवियों ने प्रशासन व जनपद के जनमानस का अभार प्रकट किया है कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाक चैबन्द रही अफवाहों पर जामनस पर असर जन शून्य रहा परिणाम स्वरूप जनपद में गंगा जमुनी तहजीब, अमनचैन व भाईचारा पूरी तरह से देखने को मिला है आगामी जुम्मे की नमाज को भी शान्ति पूर्वक तरीके से अता की जायेगी साथ ही जनमानस को सीएए अधिनियम से किसी भी प्रकार का किसी का भी कोई नुकसान नही है यह भी बताया जा रहा है। सूचना विभाग के पम्पपलेट नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को जन-जन में पहुचाया जा रहा है। जनपद में आपसी भाईचारा, सम्प्रदायिक सौहार्द की नजीर पेंश की जा रही है। अमनचैन कायम रहा है। भारत का संविधान विशाल एवं मजबूत है। देश प्रशासन पर सभी का विश्वास है और रहेगा।    जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने पीस कमेटी कानून एवं शान्ति व्यवस्था की अध्यक्षता करते हुए कह...

आरएमजी की मैजिक मंत्रा कंपनी की मुंबई में शुरुवात

चित्र
मुंबई। किसी कंपनी के सीएमडी की सफलता उसकी योग्यता या अनुभव पर नहीं, बल्कि लोगों से उसके निपटने के तरीके पर निर्भर करती है। रिसर्च मीडिया ग्रुप (आरएमजी) के संस्थापक श्री चैतन्य जंगा एक ऐसे ही प्रेरक उद्यमी हैं,जिनका व्यक्तित्व सफलता के अपेक्षित कारकों को अपने में समेटे हुए है। आरएमजी की स्थापना सन 1992 में एक एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट चैतन्य जंगा की थी। गत कुछ वर्षों में, समूह ने कई मील के पत्थरों को पार किया है और इसे मीडिया में बनाए रखा है। श्री जंगा आंध्र प्रदेश के फिल्म और टेलीविजन प्रचार परिषद के अध्यक्ष और राज्य फिल्म चैंबर ऑफ कमर्स के संयुक्त सचिव भी हैं। हैदराबाद के बाद मुंबई के लोखंडवाला में अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मैजिक मंत्रा की शुरुवात की। मैजिक मंत्रा के अब तक के सफर के संबंध में चैतन्य जंगा ने कहा, यह तीन दशकों की यात्रा है, जिसके दौरान आरएमजी कई क्षेत्रों में एक समूह के रूप में उभरी है। इसकी सहायक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मैजिक मंत्रा 2009 में स्थापित की गई थी। इसकी शुरुआत छोटी थी लेकिन इसकी दृष्टि बड़ी थी। इसका लक्ष्य बाजार में शीर्ष पर रहना था। वर्तमान में इसका टर्नओवर रु. 57...

वोटरशिप के लिए विश्व संसद का गठन शीघ्र होना चाहिए

चित्र
उन्नाव। करूणा का सागर सारे विश्व में बहाने वाले गड़रिया प्रभु ईशु मसीह के जन्म दिवस को अखिल भारतीय पाल महासभा एवं पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल पाल सम्मेलन एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन वृद्धाश्रम, पी.डी. नगर, उन्नाव उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह की शुरूआत मातु अहिल्या बाई होलकर तथा समाज के अन्य महापुरूषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन तथा माल्र्यापण करके हुई।   इस अवसर मेधावी छात्रों तथा प्रसिद्ध समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पाल समाज की प्रेरणादायी स्मारिका का विमोचन तथा वितरण भी हुआ। उन्नाव की शास्त्री जी की संगीत मण्डली ने अपने गीतों के द्वारा सभी में भक्ति की सरिता बहा दी। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित प्रसिद्ध कैब सिंगर विनोदजी शर्मा ने देश भक्ति के गीत से सभी में जोश भर दिया।  इस सम्मेलन में लखनऊ से वोटरशिप तथा विश्व संसद के गठन के प्रबल समर्थक प्रदीप जी के साथ उनकी पत्नी समाजसेवी श्रीमती उमा सिंह तथा देश की उभरती हुई संगीत जगत की युवा प्रतिभा कैब सिंगर विनोद ...

देशभक्ति गीतों से प्रसिद्ध सिंगर विनोद जी शर्मा ने सभी में जोश भरा

चित्र
लखनऊ। राष्ट्रीय समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश पूर्वांचल व अवध के जिला अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष की बैठक का आयोजन गांधी भवन में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के संस्थापक श्री महादेव जानकर पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार पधारे। उन्होंने अपने सम्बोधन में बैठक मंज उपस्थित विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने के लिए एक लक्ष्य बनाकर पूरे जोश तथा मनोयोग से जुटने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब हमें बढ़िया भाषण देने वाले नेता नहीं चाहिए वरन् निरन्तर कठोर परिश्रम तथा योजनाबबद्ध तरीके से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। दृढ़ निश्चयी कार्यकर्ताओं के बल से उत्तर प्रदेश में भी पार्टी को विस्तार दिया जा सकता है। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित प्रसिद्ध कैब सिंगर विनोदजी शर्मा ने देश भक्ति के गीतों से सभी में जोश भर दिया।   बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अक्की सागर ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जिले के पदाधिकारियांे को जल्द से जल्द तहसील ब्लाक व बूथ लेबल की अपने.अपने जिलांे की कार्यकारणी की सूची तैय...

आस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

चित्र
आर्यन राथर को उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस., लखनऊ के वातावरण को दिया है। आर्यन को आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी आॅफ सिडनी, यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नोलाॅजी, सिडनी एवं मैक्वारी यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। विदित हो कि इस वर्ष सी.एम.एस. के 80 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आॅस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को व...

क्रिसमस पे्रम आनंद उद्दार का संदेश है देता

चित्र
रायबरेली। सम्पूर्ण देश विश्व अमनचैन सौहार्द, तहजीब व भाईचारा पसंद करता है जनपद व प्रदेश में भी अमनचैन व भाईचारा तथा सभी धर्मो के लोग मिलजुल कर रहे परिणाम स्वरूप जनपदवासियों में अमनचैन भाईचारा सप्रादायिक सौहार्द बना हुआ है। क्रिसमस के पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सेन्.टपीटर्स स्कूल के फादर लुईस ने कहा कि क्रिसमस एक महान पर्व है जो प्रेम आनंद भाईचारा व मानव के कल्याण का संदेश देता है प्रभू यीशु ने असहाय और पीड़ित मानवता को प्रेम करूणा और अटूट संकल्प शक्ति पर चलकर समाज व निर्माण विकास में आगे आये। सभी लेाग मिलजुल कर रहे। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फादर लुईस सहित सेकड़ों आमजनों को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 सीएए के बारे जाना तथा उसकी प्रतिया ली फादर लुईस सहित कई आमजनों ने कहा कि जनपद वासियों में भाईचारा अमनचैन सप्रादायिक सौहार्द बना रहा है। यह अनिधिनियम सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नही है। भारत के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों का नागरिकता संशोधन अधिनियम से कोई अहित नहीं है। नागरिकता संशोधन अधिनियम से देश के नागरिको...