विदेशी बच्चों ने सीखा आग से बचने का हुनर
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड परिसर लखनऊ में 'फायर एण्ड इवैकुएशन ड्रिल' का आयोजन किया गया, जिसमें 13 देशों ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के बाल प्रतिनिधियों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं अग्नि से सुरक्षा व बचाव पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 13 देशों से पधारे ये बाल प्रतिभागी इन दिनों सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं। फायर इवैकुएशन एण्ड सेफ्टी ड्रिल के अन्तर्गत सी.एम.एस. के अग्नि सुरक्षा अधिकारी श्री आर. घोष ने देश-विदेश से पधारे छात्रों को विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी एवं उनका प्रयोग करके दिखलाया। इस प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने फायर एक्सटिंगुशर एवं फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम का प्रयोग करते हुए स्वयं ही आग पर काबू पाने का सफल प्रयास किया, साथ ही साथ किसी प्रकार की दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार व बचाव की जानकारी प्राप्त की। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस समेत सी.एम.एस. के सभी क...