संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आगामी प्रतियोगिताओं में भी विश्व विद्यालय का नाम रोशन करेंः कुलपति

चित्र
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने सेंट्रल जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों का माला पहनकर स्वागत किया। मिठाई खिलाकर के उनका सम्मान किया गया। कुलपति के द्वारा खेल के स्तर को बढ़ावा देने के लिए एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों को 11,000-11000 रूपए प्रति खिलाड़ी देने का घोषणा की एवं सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन प्रदान किया गया। कुलपति के सेंट्रल जोन प्रतियोगिता में 60 टीमों के बीच मुकाबला कर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी खिलाड़ियों की तारीफ है उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह इसी तरह से अपना प्रदर्शन बनाए रखें वह आगामी प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन करें।  स्वागत सम्मान के दौरान विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स आफिसर डा. सूरजपाल सिंह कसाना, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर सुनील काव्या,

सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 307 जोड़े एक-दूजे के हुये

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड चोपन, सोनभद्र के अन्तर्गत रेलवे कालोनी स्थित फूटबाल मैदान में 307 जोड़ों का विवाह भव्य तरीके से विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना में चोपन ब्लाक में-47, कोन में-45, दुद्धी में-72, म्योरपुर में-61, बभनी में-65 व अन्य स्थानों के-17 यानी कुल 307 जोड़ों की शादी विकास खण्ड चोपन के अन्तर्गत रेलवे कालोनी स्थित मैदान में धूम-धाम के साथ धार्मिक रीति-रिवाजों से शादी सम्पन्न करायी गयी, जिसमें 303 हिन्दू समाज के व 4 मुस्लिम समाज के जोड़ें शादी में शामिल रहें। शादी समारोह में राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोड़, सासंद पकौड़ी लाल, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर, खण्ड विकास अधिकारी चोपन शुभम बरनवाल, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जुगैल संजीव तिवारी व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारिगण सम्मलित रहे इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर व गणेश भगवान

वन विभाग ने अतिक्रमण हटाया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र इंद्रजीत पाल क्षेत्रीय वन अधिकारी डाला रेंज के निर्देशन में बृहस्पतिवार को गठित टीम द्वारा डाला रेंज के डाला, सोनभद्र  बीट के अंतर्गत ओबरा एवं ओबरा पनारी ग्राम सभा के अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा वन भूमि को अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसी के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया कि भविष्य में दोबारा आप लोग ऐसी गलती नहीं करें जिससे वन विभाग की टीम आप लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही  करने के लिए बाध्य  हो जाए। इस मौके पर वन विभाग की टीम में वन दरोगा त्रिलोकी दुबे सहित अजय कुमार सिंह बृजनंदन यादव एवं अंकित कुमार सिंह शामिल रहे।  

डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों से विश्व एकता व विश्व शान्ति का जोरदार अलख जगाया। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों एवं वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी एवं विशिष्ट अतिथि  श्री कार्तिकेय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया एवं मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि  ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही हम बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। अतः विद्यालयों में प्रार्थना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए तथापि घरों में भी ईश्वरमय वातावरण होना चाहिए । विशिष्ट अतिथि श्र

अहिरवार समाज के ऊपर फर्जी मुकदमा समाप्त किया जाए

चित्र
 पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं डा. रघुवीर चैधरी सहित एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ, हजारों लोगों ने किया। प्रदर्शन समाज के सैकड़ो लोगों ने झांसी कलेक्ट्रट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति संत रविदास समिति गुदरी बड़ापुरा अहिरवार समाज के ऊपर फर्जी मुकदमा समाप्त किया जाए। अहिरवार समाज के तत्वाधान में रविदास जयन्ती का कार्यकम किया था। जिसमें संत रविदास महाराज की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम के समय मूर्ति स्थापना डा. रघुवीर चैधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी एवं प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री सहित समस्त अहिरवार समाज के द्वारा मूर्ति एक जगह से दूसरी जगह रखी तो जिसमें प्रशासन ने रोका मूर्ति नही रखने दी। जिस पर समस्त अहिरवार समाज के लोगों व प्रशासन के बीच मूर्ति को लेकर कहा-सुनी होकर करीब 5-6 घंटे के पश्चात् प्रशासन के आदेश अनुपालन में मूर्ति यथा स्थिति जगह पर रख दी गयी एवं प्रशासन द्वारा स्वयं लिखित दिया गया कि उक्त मूर्ति की स्थापना प्रशासन के सहयोग से अथव अनुमति से विवाद समाप्त होने के उपरान

मूल्यनिष्ट समाज का करने निर्माण निकाली शांति सद्भावना शिवरथ यात्रा

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआसागर जनपद झांसी द्वारा ग्राम भेलसा मे मूल्यनिष्ट समाज का निर्माण करने सुख शांति का संदेश देने हेतु निकाली गयी शांति सद्भावना यात्रा पूरे गांव ने किया दिल खोलकर शिव भोलेनाथ का पूजन और स्वागत सत्कार कार्यक्रम की शुरूआत शिव ध्वजारोहण कर की गयी। यात्रा मे सजी मनमोहक झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें शंकर-पार्वती, झांसी की रानी, भारत माता घोड़े पर सवार होकर राष्ट्र ध्वज लेकर चल रही थी। वही दूसरी ओर भाई बैनर लेकर एवं माताएं शिवध्वज् लेकर मंगल गीत गाती चल रही थी। यात्रा को लेकर पूरे गांव मे उत्साह छाया रहा। जगह-जगह शिव यात्रा का भव्य स्वागत फूल वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर किया गया। यात्रा में मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी, गुरसराय केंद्र प्रभारी बी.के. कविता दीदी, बरूआसागर केंद्र प्रभारी बी.के. उमा दीदी, बी.के. रचना दीदी, बी.के. पूजा दीदी, बी.के. कल्याणी दीदी, बी.के. दीक्षा बहिन बी.के. आरती बहिन, बी.के. मोहनी बहिन, राजकुमार साहू, अशोक भाई, रत्ना साहू,

बुद्धि का विकास शिक्षा से ही सम्भव: वीरेन्द्र श्रीवास्तव

चित्र
शिक्षा के उपयोग अनेक, नई दिशा देने की आवश्यकता: शत्रोहन सोनकर - विशेष संवाददाता सुद्धो बेगम पब्लिक स्कूल अम्बेडकर नगर, रायबरेली का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डा. वीरेन्द्र कुमाार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट उपस्थित के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर उपस्थित रहे। अतिथियों के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र सिंह, प्रान्तीय कांग्रेस नेता सुशील पासी, सभासद सविस्ता ब्रजेश, सी.बी. मिश्र ‘मटियारी’, सईदुल हसन, राजकुमार दीक्षित, धीरज श्रीवास्तव शहर अध्यक्ष, राजा घोसी, मुन्ना घोसी, हाफिज मु. मोबीन, मुश्ताक उपस्थित रहे।  आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रबन्धक हाजी मो. उस्मान एवं आभार ज्ञापन हरिकेश बहादुर सिंह एवं प्रधानाचार्य शबनम बानो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने विद्यालय आयोजकों को कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे म

श्रद्धापूर्वक भाव से मनाई गई समाज सेवी गायत्री देवी की 19-वीं पुण्य तिथि

चित्र
शिक्षित बनने-बनाने, परिवार समाज को अन्ध विश्वास पाखडों से दूर रहने का लिया गया संकल्प दादा ने पोते इ. संजय संग माया व पोती प्रो. (डा.) प्रांजलि दत्त संग हार्दिक के शादी कार्ड का किया विमोचन - विशेष संवाददाता समाज सेवी स्मृति शेष गायत्री देवी की 19- वी पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक भाव से मनाते हुए परिजनो मित्र जनों आदि ने शिक्षित बनने-बनाने, परिवार-समाज को अन्धविश्वास पाखण्डों से दूर कराने का संकल्प लिया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम को लखनऊ, इलाहाबाद, शाहजहाँपुर, प्रतापगढ़ मिर्जापुर सहित परिजनों द्वारा दुबई में भी गायत्री देवी के चित्र पर माल्यापर्ण पुष्प अर्पित कर मनाया गया। स्थानीय आलम बाग कैलाश पुरी-ई में स्मृतिशेष गायत्री देवी की 19वीं पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में स्मृति शेष समाज सेवी गायत्री देवी के चित्र पर समाज सेवी व पूर्व लेखाधिकारी प्राग दत्त, उपनिदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार, डा. भानू पेले, धनंजय तिवारी एल.आई.सी. अधिकारी राम अचल, अधिशासी अभियन्ता इ. सुनील दत्त ने पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी और गायत्री देवी के समाज परिवार के प्रति किये गये त्याग और कार्यों को याद किय

ज्योतिष द्वारा शत्रु और शत्रुता का ज्ञान

चित्र
- विशेष संवाददाता  वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान लखनऊ के तत्वाधान मे 162 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका कार्यालय में किया गया। सेमिनार का विषय ज्योतिष द्वारा शत्रु औैर शत्रुता का ज्ञान था। सेमिनार मे डा. डी.एस. परिहार के अलावा ज्योतिष रत्न श्री उदयराज कनौजिया, आचार्य राजेश श्रीवास्तव पं. शिव शंकर त्रिवेदी, प. आनंद एस. त्रिवेदी श्री अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट, पं. जे.पी. शर्मा पूर्व जज एल.बी. उपाध्याय एवं लेक्चरर श्री रंजीत सिंह आदि ज्योतिषियों एवं श्रोताओं ने भाग लिया। पं. आनंद एस. त्रिवेदी ने गोष्ठी मे बताया कि कंुडली के छठे भाव से शत्रु का अध्ययन किया जाता है, षष्ठेश जिस भाव मंे जाता है उस भाव की हानि करता है, अष्ठमेश मित्र राशि मे हो तो आयु की वृद्धि करता है। श्री कनौजिया ने अपने व्यक्तव्य मे बताया कि कुंडली के छठे भाव से शत्रु का अध्ययन करते हैं यदि लग्नेश बलवान हो तो जातक के शत्रु कम होते है। यदि लग्नेश निर्बल हो तो छठे व आठवें भाव के ग्रह व बलवान मंगल जातक पर हमला करता है। गुप्त शत्रु 12 वें भाव से देखते हैैैैैैैैैैैै, किसी भी भाव से तीसरा भाव

महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस जगह-जगह मनाया गया। समाज सेवी संगठनों ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये। वक्ताओं ने सातार ओरछा स्थित आजाद जी की कुटिया को संरक्षित करने की सरकार से मांग की। जनपद झांसी में शहीद स्मृति संस्था के तत्वावधान में आयकर तिराहा स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अध्यक्ष मोहन नेपाली, सचिव रामप्रकाश अग्रवाल, सहसचिव डा. मनमोहन मनु, सुदर्शन शिवहरे, गजानन खानवलकर, निलय जैन आदित्य नारायण दुबे, कैलाश स्वर्णकार, प्रदीप चैहान, लाल सिंह, सियाराम शरण चतुर्वेदी ने पुष्पांजलि अर्पित की। महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने बैंड वादन और जयघोष किया। ब्रह्म विभूति स्मृति न्यास के तत्वावधान में अरविंद वशिष्ठ, अशोक पांडे, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सुशील मौर्य, अभिषेक दीक्षित, विकास मिश्रा, मनोज कुशवाहा ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। युवा ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में रवीश त्रिपाठी, अखिलेश पां

एक बार फिर इन्द्रदेव ने प्रकोप बरपाया

चित्र
तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। तकरीबन तीन घंटे की इस बारिश और ओलावृष्टि ने बुन्देली किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी के कटेरा क्षेत्र में एक बार फिर इन्द्रदेव ने प्रकोप बरपाया। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई। अपना साल भर की मेहनत चैपट हो जाने से बुन्देलखण्ड के किसानों के पास अपनी किस्मत पर रोने के सिवा कोई और चारा नहीं बचा है। सुखाग्रस्त क्षेत्र बुन्देलखण्ड से इंद्र देवता इतना नाराज है कि अन्न देवता को उबरने का कोई मौका नहीं देना चाहता। एक हफ्ता के पूर्व हुई एक दिन की बारिश व आलोवृष्टि ने पहले ही किसानों की कमर तोड़ दी थी किसान अभी संभल नहीं पाया था कि एक बार बुन्देली किसानों पर इंद्र का प्रकोप जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि के रूप में बरस पड़ा जिससे किसानों के खेत एक बार फिर लबालब हो गए। ओलावृष्टि हो जाने से किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरीके से चैपट हो गई। बताया जा रहा है कि जनपद मुख्यालय के आसपास के गांव कटेरा, मगरवारा, कगर, कचनेव, लारोंन, भटा, नारायच,

अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है : अवनीश कुमार सिंह

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री अवनीश कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, उ.प्र. ने मेधावी छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है क्योंकि स्कूल के वातावरण का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई के साथ साथ चारित्रिक उत्कृष्टता में भी अग्रणी हैं। श्री सिंह ने छात्रों को सलाह दी कि स्वयं से स्पर्धा करें, दूसरों से नहीं।  इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।  इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में छात्रों को  वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करना समय की माँग है। यही भावी पीढ़ी आगे चलकर अपनी बुद्धिमत्ता व रचनात्मकता से विश्व समाज में एकता, शान्ति व सौहार्द की स्थापना करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्री-प्राइम

संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी को नम आंखों से विनयांजलि समर्पित की

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति बरूआसागर, झांसी में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी का समतापूर्वक समाधिमरण पर विनयांजलि कार्यक्रम का आयोजन नगर के नजाई बाजार में आयोजित किया गया। विनयांजलि में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा, रूपेश नायक, सहित अन्य तमाम सामाजिक लोगों ने विनयांजलि अर्पित की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा ने सर्वप्रथम अपनी विनयांजलि अर्पित करते हुए कहा, आचार्य श्री ने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा, राष्ट्रहित में ही हम सभी को उपदेशित किया, इंडिया नहीं भारत बोलो का नारा देकर हमेशा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिये प्रोत्साहित किया। विधायक प्रतिनिधि रूपेश नायक ने गौशालाओं के निर्माण, संस्कार युक्त शिक्षा, परमार्थ चिकित्सालय आदि का निर्माण उन्हीं के निर्देशन में हुआ। उन्होंने विश्वपटल पर जैन समाज का पताका फहराया। उनका जाना जैन समाज की अकल्पनीय क्षति है। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समतापूर्वक

रायकवार समाज महासभा सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी में रायकवार समाज महासभा चुनाव समिति द्वारा जिले व महानगर का चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमती मीरा रैकवार श्री सीताराम रैकवार सहायक चुनाव सहायक चुनाव अधिकारी नाथूराम रैकवार इंजीनियर अशोक रैकवार भारत कश्यप जेपी रैकवार आदि की उपस्थिति मैं सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में समाज के लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष:- श्री मंगेश रायकवार (महागनर), जिला अध्यक्ष  डा. सुभाष रायकवार, (ग्रामीण) महामंत्री श्री कौशल कुमार रायकवार, जिला मीडिया प्रभारी श्री गोविंद रायकवार मिनी कोषाध्यक्ष, सुनील रायकवार, महासचिव, नीतिन रायकवार, वरिष्ठ महासचिव, रामू रायकवार मऊरानीपुर, दो तहसील सहित उपाध्यक्ष, रमेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष ़रमेश कुमार निषाद मऊरानीपुर, संयुक्त मंत्री, छोटेलाल राकयवार, मनीष रायकवार, नीरज कश्यप बी.एच.ई.एल. सुनील रायकवार मऊरानीपुर, बबीना संयुक्त मंत्री, महेन्द्र रायकवार एडवोकेट बबीना, संगठन सचिव, रमेश रायकवार, आय-व्यय निरीक्षक विशाल रायकबार। जिला महिला कमेटी:- श्रीमती श्यामा रायकवार (संरक्षक,)

सडक हादसे मे बक्सर के गायक सह अभिनेता छोटू पांडेय समेत 9 लोगो की मौत

चित्र
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा मोहनिया एन.एच. 2 पर - मनोज मिश्रा कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में दो महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान पहचान करने की प्रयास कर रही है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत घटना के बाद एनएच पर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टीम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मोहनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कार्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया जहां सामने से आ रही कंटेनर में जबरजस्त टकरा गया। जिसमें सवार स्कार्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ि

नेशनल हैण्डराइटिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को ‘सुपर परफार्मर अवार्ड’

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कक्षा-1 के छात्र मोहम्मद जेन तारिक खान को नेशनल हैण्डराइटिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु ‘सुपर परफार्मर अवार्ड’ से नवाजा गया है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चाइल्ड ड्रीम बूस्टर हब के संयोजकत्व में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने सुन्दर लिखावट, स्पष्टता एवं उत्कृष्टता का प्रमाण अपनी लेखन प्रतिभा द्वारा दिया। आयोजकों ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता ह

मौरंग खनन में किसान को हाईकोर्ट से सफलता मिली

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र में मौरंग की बढ़ती कमाई को देखते हुए खनन व्यवसाई के साथ-साथ किसान भी दिलचस्पी ले रहे हैं। किसान रघुनाथ दुबे एवं अन्य ने खनन के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया को पूरी किया। इस पर शुद्ध खनन व्यवसाईयों की नजर पड़ गयी। फिर खेला शुरू हो गया खनन का। रघुनाथ दुबे एवं अन्य को खनन करने से रोकने के लिए एक सदस्य को तोड़ लिया गया। इसी आधार पर जिलाधिकारी सोनभद्र ने अपने अधिकारों को इस्तेमाल करते हुए किसानों के इच्छा के विपरीत दूसरी पार्टी के पक्ष में खनन के आदेश जारी कर दिये। थक-हारकर लाचार किसानों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के युवा वकील कुमार शिवम एवं उनकी टीम ने जोरदार तरीके से मुकदमे में जिरह किया। सबूतों को मद्देनजर रखते हुए हाईकोर्ट ने फैसला किसान के हक में सुनाया। फैसले के मुताबिक जिलाधिकारी के आदेश को पलटते हुए किसानों को राहत प्रदान किया। इस प्रकरण में बसपा से बीजेपी का दामन थामने वाले चर्चित नेता बाहुबली एमएलसी विनीत सिंह का नाम भी सुर्खियों में है। हाईकोर्ट इलाहाबाद का फैसला विनीत सिंह एन्ड कम्पनी के विपरीत आया है।

शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति बरूआसागर जनपद झाँसी में अमृत पुनर्विकास एवं भारत स्टेशन योजना के अतगत प्रधानमंत्री द्वारा 554 रेलवे स्टेशनों के 1500 ओवर ब्रिज-अंडरब्रिज का शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत के बरूआसागर स्टेशन के पास 375/376 रेलवे क्रासिंग के स्थान पर अंडरमार्ग का भी शिलान्यास किया गया। जिससे लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी। पत्रकार बरूआसागर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन बरूआसागर स्टेशन अधीक्षक आर.एस. राजपाली के तत्वावधान में टीवी सेट पर लोगों को एकत्र कर दिखाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सहित मनमोहक कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए। इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीमोहन सोनी, कैलाश कौशिक, सत्येंद्र त्रिपाठी, संदीप जैन, प्रदीप दुबे मुटा, मृदुल तिवारी, विजय दुवे पार्षद, राधाचरण बिरथरे, मुकेश नायक, जाहर सिंह यादव, सुरेंद्र पुरोहित, गोपाल यादव, आरपीएफ उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह कार्यक्रम दोनों क्रा

साफ-सफाई पर दिन विशेष ध्यान दें सफाई नायक: विजय कुमार

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र उ.प्र. शासन द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों में समाधान दिवस सम्भव का आयोजन हेतु दिये गये आदेश के क्रम में  नगर पालिका परिषद सोनभद्र में विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में जनसुनवाई (सम्भव) दिवस का आयोजन किया गया। तत्कम में जनसुनवाई (सम्भव) दिवस में प्राप्त शिकायतें क्रमशः नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 5, नगर पंचायत घोरावल में 2, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2, नगर पंचायत चोपन में 2, नगर पंचायत ओबरा में 1, नगर पंचायत रेनुकूट में 2, नगर पंचायत पिपरी में 2, नगर पंचायत दुद्धी में 1, नगर पंचायत डाला बाजार में 1, नगर पंचायत अनपरा में 5, समस्त निकायों को मिलाकर कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई पेयजल व मार्ग प्रकाश से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी-नोडल अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा बताया गया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्

खनन अधिकारी से पत्थर खनन जांच मांग की

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जय हिन्द मानवाधिकार एसोसिशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष मो. सेराज हुसैन ने जिला खनन अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंप अवगत कराया कि, जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल (आई.जी.आर.एस.) 400 200 2400 1156 पर मैंने श्री राधे राधे इंटरप्राइजेज बिल्ली मारकुन्डी में हो रहे पत्थर का खनन मानक के विपरीत एवं हाइटेशन तार के नीचे खनन की शिकायत किया था, जो गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया गया है। आपने रिपोर्ट पत्र में कहा है। 50 मीटर की दूरी छोड़कर पट्टा दिए जाने का प्रावधान है, जब की 50 मीटर के अन्दर हाईटेशन तार के निचे खनन हो रहा है। श्री हुसैन ने निवेदन किया कि उपरोक्त खदान की जांच प्रार्थी की उपस्थिति में कराई जाये। ज्ञापन के दौरान सेराज हुसैन, संतोष कुमार नगर, सत्य प्रकाश मिश्रा, दीपू पांडे, आशीष कुमार केसरी प्रमुख रूप से रहे। श्री हुसैन ने कहा कि शीघ्र ज्ञापन पत्र  पर ध्यान नहीं दिया गया आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।  

नगर निगम की अनियमिताओं, व्यापारी उत्पीड़न के बारे में सांसद अनुराग शर्मा को अवगत कराया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में झासी में इलाईट चैराहा व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने सांसद आवास पर सांसद अनुराग शर्मा को ज्ञापन देते हुए नगर निगम की अनियमिताओं, व्यापारी उत्पीड़न के बारे में अवगत कराया। बताया कि नगर निगम व्यक्ति विशेष लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम परिसर के पास बन रही बड़ी इमारत में 25 दुकानों को एक ही व्यक्ति को देना चाह रही है जो की व्यापारिक हित में बिल्कुल नहीं है। अगर दुकानों को अलग-अलग व्यापारियों को दिया जाएगा तो रोजगार सृजन के साथ-साथ व्यापारी और व्यापार बढ़ सकेगा, इसी प्रकार नगर निगम द्वारा दुकानों की ट्रांसफर फीस दस हजार किए जाने का भी विरोध करते हुए सांसद को अवगत कराया वह कहा कि जितनी दुकानों की कीमत भी नहीं ज्ञापन के माध्यम से बड़ी हुई दुकानों के किराया एवं तिलक मार्केट में पुरानी बिल्डिंग और दुकानों को तोड़कर भव्य इमारत बनाए जाने पर भी व्यापारियों ने कहा कि पहले दुकान उपलब्ध कराई जाए फिर दु

महेंद्र मोदी सुधारेंगे ‘‘ऐ मेरे प्यासे वतन’’ पुस्तक के माध्यम से सूखाग्रस्त क्षेत्रों का जलस्तर

चित्र
सामाजिक सिस्टम जिस पर लोगों को विश्वास है डा. संदीप जैसों के माध्यम से टिका है: महेन्द्र मोदी जलगुरू महेंद्र मोदी के सहयोग से संघर्ष सेवा समिति करेगी जल संरक्षण पर कार्य: डा: संदीप - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व पुलिस महानिदेशक महेंद्र मोदी का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, झांसी में आगमन हुआ। महेंद्र मोदी जल संरक्षण के प्रयासों के कारण जल गुरू के रूप में विख्यात हैं। वर्तमान में श्री मोदी जल संरक्षण सलाहकार के रूप में भी प्रदेश सरकार का सहयोग कर रहे हैं। वर्ष 2008 में जब वे झांसी में पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में पदस्थ थे तब उन्होंने जल संरक्षण को लेकर अपने प्रयास शुरू किये। इसका प्रारंभ उन्होंने अंबावाय गौशाला, रक्सा आदि क्षेत्रों से किया और समयांतराल में कई स्थानों पर जल संरक्षण का कार्य कर जल स्तर बढ़ाने में अभूतपूर्व उपलब्धियां प्राप्त की जिससे सैकड़ो की संख्या में लोग लाभान्वित हुये। झांसी के बाद वे अन्य जनपदों में भी निरंतर जल संरक्षण पर कार्य करते रहे एवं सेवानिवृत होने के बाद लखनऊ में उन्होंने आधुनिक प्रयोगशाला का निर्

भारत रत्न नानाजी की 14 वीं पुण्यतिथि पर मानस पाठ का शुभारंभ

चित्र
श्रद्धांजलि के साथ 27 फरवरी को होगा भंडारा का आयोजन संदीप रिछारिया चित्रकूट / भारतरत्न नानाजी देशमुख की 14 वीं पुण्यतिथि पर 26 फरवरी को सुबह 7 बजे से श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हो चुका है, इस अवसर पर दीनदयाल परिसर में आयोजित मानस पाठ में पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली के चेयरमैन डॉ त्रिलोचन महापात्रा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो, डीआरआई के प्रधान सचिव अतुल जैन, संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष वसंत पंडित, महाप्रबंधक अमिताभ वशिष्ट ने पूजा स्थल पर पहुंचकर मानस पाठ में सहभागिता की।  27 फरवरी को हवन के पश्चात दीनदयाल परिसर चित्रकूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में बने राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के श्रद्धा स्थल के समक्ष श्रद्बाजंलि का कार्यक्रम रहेगा। उसके पश्चात प्रातः 10 बजे से साधु संतों के प्रसाद के बाद भंडारा का आयोजन होगा।  यह सारा कार्यक्रम जन सहभागिता से ही संपन्न हो रहा है, जिसके लिए चित्रकूट क्षेत्र के कई गांव एवं देश भर के कई स्थानों से नानाजी से जुड़े हुए तथा उनके कार्य के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का चित्रकूट आना शु

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का 647वीं जयंती समारोह का आयोजन

चित्र
संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का 647वीं जयंती समारोह व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के लोगों ने सामाजिक एकजुटता पर बल दिया। साथ ही संत रविदास के आदर्शों को अपनाने का आह्वान  किया - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति अहिरवार समाज जिला झांसी के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का 647वीं जयंती समारोह व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री अतिथि डा. रघुवीर चैधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी रहे। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं कलश लिए थीं,  शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अध्यक्ष उमाशंकर, उपाध्याय पंकज कौशल, महामंत्री नारायण दास, कोषाध्यक्ष राहुल अहिरवार, करण अहिरवार, जितेन्द्र कुमार, शंभु सेन, बलवान सिंह यादव उपस्थित रहे।  इस अवसर पर समाज के लोगों ने सामाजिक एकजुटता पर बल दिया। साथ ही संत रविदास के आदर्शों को अपनाने का आह्वान  किया।  बसपा ने मनाई जयं

बरूआसागर में समाधान दिवस आयोजित किया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी के बरूआसागर थाना परिसर में समाधान दिवस उपजिलाधिकारी सदर परमानंद की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल आठ शिकायते दर्ज की गई। समाधान दिवस पर सहकारी संघ की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की सचिव द्वारा की गई शिकायत पर अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच करते हुए संबंधित को यथा स्थिति बनाए रखने एवं अपने जमीन संबंधी कागजात दिखाने के निर्देश दिए।  थाना परिसर में समाधान दिवस पर सहकारी संघ के सचिव सतीश कुमार द्वारा संघ की सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एस.डी.एम. सदर ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार कुरील एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया तथा यथा स्थिति बनाए रखने एवं दोनों पक्षों से जमीन संबंधी प्रपत्र सोमवार को मुख्यालय लेकर आने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग को निस्तारण करते हुए आख्या देने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्व विभाग के लेखपाल कल्याण सिंह प्रहलाद सिंह, उपनिरीक्षक मनोज अग्रवाल

त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय थाई महोत्सव का समापन हुआ

चित्र
बुद्धम शरणम गच्छामि पाठ से गुंजायमान हुआ कुशीनगर - संदीप रीछारिया थाई बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री द्वारा कुशीनगर में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर आयोजित 15 वें तीन दिवसीय महोत्सव का समापन विश्व कल्याण की कामना के साथ हुआ। मुख्य महापरिनिर्वाण मन्दिर में थाई मोनेस्ट्री में  मुख्य भन्ते फ्रॉ खुरोननार्थ चेत्यापिराक, भन्ते पोंगरिथ सृस्मिथ, थोंग पे, भदंत ज्ञानेश्वर सहित भिक्षुओं ने बुद्ध की लेटी प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन कर चीवर चढ़ाया और विश्व शांति की कामना की। बुद्ध के निर्वाण व अंत्येष्टि स्थल पर सूत्र पाठ के साथ पूजन अर्चन कर भारत - थाई सम्बन्धों की मजबूती की प्रार्थना की गई। इससे पूर्व प्रथम दिन बुद्ध का आह्वान पूजन हुआ। दूसरे दिन थाई मन्दिर में थाई भिक्षु सोम देत द्वितीय ने बुद्ध धातु अवषेश का पूजन किया।  स्तूप पूजन के साथ संपन्न हुई थाई बुद्ध धातु शोभायात्रा थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री कुशीनगर के तत्वावधान में तीन दिनों से चल रही पवित्र बुद्ध धातु शोभायात्रा शनिवार को रामाभार स्तूप के विशेष पूजन-वंदन व स्तूप पर शंख ध्वनि के बीच रॉयल पैलेस बैंकॉक से आए पवित्र जल चढ़ाने के साथ समाप्त हो गई। इसकी अ

554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 ROB/RUB का शिलान्यास-लोकार्पण-राष्ट्र को समर्पण तहत होने वाले कार्यक्रम से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल मंडल रेल कार्यालय, झांसी के मीटिंग कक्ष में मंडल के प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता 26 फरवरी को प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 ROB/RUB का शिलान्यास-लोकार्पण-राष्ट्र को समर्पण तहत होने वाले कार्यक्रम से संबंधित प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकार एवं मीडिया प्रतिनिधियों को 26 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।  इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को बताया कि 26 फरवरी 2024 को पूरे भारत देश में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 554 अमृत भारत स्टेशन एवं लगभग 1500 ROB/RUB के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरान स्टेशनों पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। आगे मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में विकसित भारत संकल्पना को गति देते हुए 41 हजार करोड़ रूपये कि लागत वाली बड़ी परियोजना कि सौगात देंगें।

समयावधि के अन्दर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज के जनपद झांसी के थाना सीपरी बाजार में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं-शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त  थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, शिकायत, महिला उत्पीड़न, त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन किया गया पुराने अभिलेखों को दुरूस्त करने के साथ ही साथ नये अभिलेख बनाने के निर्देश दिये गये। - रेंज के सभी थाना प्रभारी को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर समयावधि के अन्दर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये।  - इमहिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की गई तथा रेन्ज के सभी थानों के महिला हेल्प डेस्क पर महिला सम्बन्धी आने वाली शिकायतों अथवा सेवाओं से संतुष्टि के संबंध में महिला शिकायतकर्ता से फोन पर थाना प्रभारी द्वारा स्वयं फीडबैक भी लिया जाये। महिला आगंतुकों

बच्चों में चारित्रिक गुणों का विकास करें शिक्षक व अभिभावक: किरन बाला चौधरी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती किरन बाला चौधरी, कमिश्नर, सूचना का अधिकार अधिनियम, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती चौधरी ने आहवान किया कि शिक्षक व अभिभावक दोनों मिलकर भावी पीढ़ी का चारित्रिक विकास करें, तभी अच्छा समाज बनेगा।  उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि क्वालिटी एजुकेशन से ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन आयेगा। समाज में सार्थक और रचनात्मक विकासोन्मुख परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बाँधा कि अभिभावक अभिभूत हो गये। समारोह में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्

धूमधाम से संत गाडगे बाबा की148वीं जयंती मनाई गई

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत व स्वच्छता अभियान के प्रथम जनक संत श्री शिरोमणि गाडगे बाबा जी की 148 भी जयंती रजक समाज के द्वारा झांसी के रिसाला चुंगी पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई एवं संकल्प लिया गया कि संत गाडगे जी के पद चिन्ह पर चलने का और उनके उपदेशों को याद किया गया। इस अवसर पर रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम श्रीवास, वीरेंद्र श्रीवास, बच्चा सिंह, राजेश दिवाकर, राज बुंदेला, विजय श्रीवास, जयप्रकाश श्रीवास, बेबी प्रसाद, लालाराम, महेश शंकर आईजी साहब, सुशील वर्मा, महेश रजक, धर्मेंद्र श्रीवास, पंकज मालवीय, अनिल रजक, हेमंत श्रीवास, पप्पू फौजी, रामकिशोर, विनोद ठेकेदार, राजकुमार हजारी, सुरेंद्र श्रीवास आदि उपस्थित रहे।