बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ द्वारा ‘ डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स ’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया अपने संबोधन में सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘ उदारचरितानाम , वसुधैव कुटुम्बकम ’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे। इस अवसर पर सी . एम . एस . संस्थापिका - निदेशिका डा . भारती गाँधी ने भी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्री - प्राइमरी से लेकर कक्षा -2 तक के छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले , विद्यालय के प्री - प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें - मुन्हें ने छात्रों ने स्कूल प्रार्थना , सर्व - धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण