संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ द्वारा ‘ डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स ’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया अपने संबोधन में सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘ उदारचरितानाम , वसुधैव कुटुम्बकम ’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे।   इस अवसर पर सी . एम . एस . संस्थापिका - निदेशिका डा . भारती गाँधी ने भी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्री - प्राइमरी से लेकर कक्षा -2 तक के छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।             इससे पहले , विद्यालय के प्री - प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें - मुन्हें ने छात्रों ने स्कूल प्रार्थना , सर्व - धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण

शिवरामपुर रोड पर लगेगी नई सब्जी मंडी

चित्र
 - संदीप कुमार, सहायक संपादक चित्रकूट  धर्मनगरी स्थित सीतापुर की सब्जी मंडी की जगह एक बार फिर बदल रही है। बुधवार से मंडी शिवरामपुर रोड स्थित, चित्रकूट में एक बड़े खेत में लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए सब्जी मंडी प्रांगण में देते दिखाई दी। नवीन सब्जी मंडी के व्यवस्थापक पवन कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, भगवानदास कुशवाहा, द्वारिका कुशवाहा, रामनारायण कुशवाहा, जौहरी कुशवाहा आदि ने बताया कि कामतानाथ रोड, चित्रकूट पर सब्जी मंडी पिछले सात सालों से एक प्राइवेट जमीन पर लगाई जा रही थी। मंडी में कर्वी से लेकर सीतापुर, शिवरामपुर, नयागांव, जानकीकुंड, सिरसाबबन के साथ आसपास के गांव वाले सब्जी लेने आते हैं। कामतानाथ जाने के लिए प्रमुख रास्ता होने के कारण एक तरफ का रास्ता वाहनों के कारण बंद हो जाता है। जिसके कारण यातायात संचालन में अवरोध उत्पन्न होने के कारण हमने यह जगह बदलने का निर्णय लिया। सभी किसान व व्यापारियोें ने हमारे निर्णय का स्वागत करते हुए नई मंडी स्थल पर जाने के लिए हामी भरी है। उन्होंने बताया कि पिछली पांच फरवरी को मंडी का भूमि पूजन व शिलान्यास महंत मदन गोपाल दास

पूजा वाल्मीकि का दो दिवसीय बरेली भ्रमण कार्यक्रम

चित्र
  सदस्या राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर शासन श्रीमती पूजा वाल्मीकि का दो दिवसीय बरेली भ्रमण कार्यक्रम। प्रथम कार्यक्रम नगर पंचायत फतेहगंज, बरेली में सदस्या एवं लिपिक व स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ. कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारों की एकमुश्त 40000 रूपये का लाभ 10 लाभार्थियों को प्राप्त हुआ। वरिष्ठ लिपिक न.पा.प. से पुनः शेष स्वच्छकारों को दिलाने की कार्रवाई के लिए आदेशित किया एवं सफाई कर्मचारियों शेष वर्दी, उपकरण, ई.एस.आई. आदि के लिए निर्देशित किया।  नगर पालिका परिषद फरीदपुर में सदस्या के सफाई निरीक्षक वरिष्ठ लिपिक द्वारा स्वागत किया व सफाई निरीक्षक की उपस्थित में स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.

101 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद रायबरेली एवं विकास खण्ड महराजगंज, राही, जगतपुर, दीनशाह गौरा तथा डलमऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति एवं समारोह पूर्वक सम्पन्न कराया गया। समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी ने बताया कि सामूहिक विवाह में अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनुसूचित जाति के 83 एवं सामान्य वर्ग के 2 (कुल 101) समाज के सभी वर्गों के गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।  

पेंन्टिग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ की कक्षा -9 की प्रतिभाशाली छात्रा इंशा खान ने अन्तर - विद्यालयी पेंन्टिग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। ‘ एक पृथ्वी , एक परिवार , एक भविष्य ’ थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता ट्रू आब्जर्विंग इण्डिया के तत्वावधान में ‘ लिल चित्रकार पेन्टिंग प्रतियोगिता ’ के अन्तर्गत सम्पन्न हुई , जिसमें सी . एम . एस . छात्रा ने प्रकृति प्रदत्त पृथ्वी को सजाने - संवारने व हरा - भरा रखने की अपनी कल्पना को रंगों तथा ब्रुश के संयोजन से व्यक्त कर निर्णायक मण्डल अत्यधिक प्रभावित किया एवं प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी . एम . एस . छात्रा ने अपनी सन्देशपरक कलाकृति के माध्यम से प्रकृति के सौन्दर्य से परिचित कराने के साथ ही विश्व में बढ़ रही हथियारों की घातक दौड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए एकता व शान्ति का संदेश दिया। आयोजकों ने इंशा को ट्र

वल्र्ड लीडरशिप एकेडमी द्वारा डा. नंदिता पाठक सम्मानित हुईं

चित्र
- संदीप रिछारिया, सहायक संपादक उड़ीसा, भुबनेश्वर कलिंगा इंस्टीटयूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलाजी डीम्ड विश्विद्यालय ने किया दूसरा वल्र्ड लीडरशिप कन्वेंशन सारी दुनिया एक विषय पर प्रबुद्ध जनों का समागम हुआ । प्रो. अच्युता समन्ता जी दो-दो विश्वविद्यालयों के संस्थापक एवं सांसद ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डा. नंदिता पाठक को सोशल चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया। कलिंगा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सस्मिता रानी ने स्वागत भाषण में मंचासीन अतिथि डा. नंदिता पाठक का प्रो. मनोरंजन परिड़ा निदेशक सीएसआईआर, प्रो. श्रीपाद कर्मालकर निदेशक आईआईटी भुबनेश्वर, मनोरमा पाल उद्यमी एवं प्रो. युदोंग झांग ईस्ट मिडलैंड्स, यूके एवं संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत जी का स्वागत  कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शोध, शिक्षा, प्रचार प्रसार कार्य में उत्कृष्ट प्रोफेसर्स , निदेशकों का एवं विद्यार्थियों का सम्मान किया गया विशेष रूप से डा. पाठक को सोशल चेंज मेकर अवार्ड दिया गया। नंदिता पाठक नें सभी प्रमुख अतिथियों के साथ कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया, नंदिता ने अपने उद्बोधन में केआईआईट

डिवाइन एजुकेशन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है- डा. जगदीश गाँधी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा सी . एम . एस . गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘ डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स ’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘ डिवाइन एजुकेशन ’ से ही हम बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। घर एवं विद्यालय में ईश्वरमय वातावरण होना चाहिए तभी हम शिक्षक , अभिभावक व विद्यालय तीनों मिलकर बच्चों को सही रास्ते पर ले जा सकते हैं। इससे पहले , डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया।             इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों ने प्रार्थना नृत्य , कव्वाली , एरोबिक्स , लघु नाटिका , दादा - दादी एक्शन डांस आदि विभिन्न कार्यक्रमों ने अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों , विश्वव्यापी चिंतन , विश्व समाज की सेवा पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये एवं विद्याल

छात्रा को 1,73,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ की छात्रा दिया यादव को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित ओहियो वेस्लेयन यूनिवर्सिटी द्वारा 1,73,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। दिया यादव को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी . एम . एस . की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने सी . एम . एस . छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी . एम . एस . एस . ए . टी . ( सैट ) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट ( ए . पी .) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।सी . एम . एस . छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च