संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौके खोजे नहीं, पैदा किए जाते हैं!

चित्र
मौके खोजे नहीं, पैदा किए जाते हैं:- देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी का कहना था कि ‘‘इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।’’ इसलिए हमें मौकों का इंतजार करने की बजाय वर्तमान हालात में ही अपने लिए मौके खोजने चाहिए। हर इंसान में किसी न किसी तरह की रचनात्मकता जरूर होती है। इसलिए हमें लगातार अपनी रचनात्मकता को निखारने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि हम अपने जीवन में और भी बेहतर कर सकें। क्रिएटिव वह है, जो केवल स्वप्न ही नहीं देखता बल्कि उन स्वप्नों को साकार करने के लिए काम करता है। क्रिएटिव वह है, जो अंधेरों में भी कूदने का साहस रखता है। क्रिएटिव वह है, जो चुनौतियों को स्वीकारने में तत्पर रहता है।  हमें समस्याओं से लड़ना और उनसे जीतना आना चाहिए:- सबसे बड़ा रचनाकार परमात्मा हमारी आत्मा का पिता है। हम ब्रह्माण्ड के उस महान रचनाकार के पुत्र है। परमात्मा की बनाई इस पूरी सृष्टि की भलाई के लिए काम करके हमें अपने पुत्र होने का दायित्व निभाना चाहिए। इसके लिए हमें कोई ऐसा काम करना चाहिए जिसे हम हमेशा से करना चाहते थे। इसके लिए हम नए विषयों का अध्ययन करें और न

केमिस्ट्री ओलम्पियाड का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा 8 के मेधावी छात्र दक्षेस सिन्हा ने इण्टर-कैम्पस केमिस्ट्री ओलम्पियाड में प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को परखने, उसे और अधिक विकसित करने एवं छात्रों को लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एण्ड इनोवेशन विंग के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें सी.एम.एस. के सभी 18 कैम्पसों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व उनके ज्ञान व प्रतिभा को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विशेष रूप से प्रयत्नशील है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में सी.एम.एस. के मेधावी छात्र साल-दर-साल नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं और सिर्फ देश में नहीं अपितु विदेशों में भी अपने ज्ञान का परचम लहरा रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान 500 मिलेंगे

चित्र
विकास खण्ड राही, रायबरेली के सभागार में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी राही जेनितकान्त की अध्यक्षता किया गया। प्रशिक्षण में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने स्वालम्बन के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में आये हुई महिला एवं बालिकाओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें और स्वालम्बित बने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण में ब्यूटी पालर व सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रू0 भी दिये जायेगे।   सहायक अधिक्षक उत्पादन भानू प्रताप जयसवाल ने भी अपने सम्बोधन ने भी जानकारी दी। रितिश कुमार प्रशिक्षक ने ब्यूटी पालर सिलाई के सम्बन्ध में बताया कि उन दिवसों में उपस्थित रहकर आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये।  इस मौके पर प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, सहायक विकास अधिकारी श्याम लाल, प्रशिक्षक सिलाई गुड़िया व ब्यूटी पाॅलर प्रशिक्षक दीप कुश

जिला कारागार का औचक निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिला कारागार में महिला-पुरूष बन्दी गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने महिला-पुरूष बन्दी गृहों में जांच एवं जिला करागार की साफ-सफाई अन्य कमियों के लिए जेल प्रशान को उचित-दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जेल में अपराधियों से मिलने आने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त की। डीएम-एसपी ने निर्देश दिये कि जेल की व्यवस्थाओं को नियामानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला-पुरूष बन्दी गृह एवं मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लाहपरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला-पुरूष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पुरूष चिकित्सालय में मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा। निरीक्षण के दौरान अपराधियों को दिये जाने वाले भोजन के लिए रसोई घर को भी देखा। निरीक्षण के दौरान चल रहे सीसीटीवी कैमरों व कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुयूल के अनुरूप कराना सुनिश्चित करे। डीएम-एसपी ने निरीक्षण के दौरान महिला-पुरूष बैरक कक्ष मे

आजमगढ़ आर्थिक रूप से बहुत ही मजबूत है

चित्र
आजमगढ़ में मणपुरम फाइनेंस लिमिटेड के नेशनल हेड सेल्स जोशी वी के आए। आजमगढ़ में मणपुरम फाइनेंस लिमिटेड के शाखा  के खुलने के बाद इस तरह का किसी बड़े अधिकारी का पहला दौरा था उनको आजमगढ़ से बहुत ही उम्मीद है । आजमगढ़ में कोई उद्योग नहीं कोई बड़ा व्यापार नहीं उसके बावजूद आजमगढ़ आर्थिक रूप से बहुत ही समृद्धि शाली है जिसके चलते बड़े बैंक और बड़े प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां भी आजमगढ़ में अपनी शाखाएं खोल रखी हैं। इसी के तहत मणपुरम फाइनेंस लिमिटेड भी आजमगढ़ में अपनी शाखा खोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इससे यह पता चलता है कि आजमगढ़ आर्थिक रूप से बहुत ही मजबूत है । आजमगढ़ के ज्यादातर लोग खाड़ी के देशों में नौकरी करते हैं। बहुत से लोग दूसरे प्रदेशों में दूसरे देशों में जाकर व्यापार, रोजगार और नौकरी करते हैं जिससे यहां की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है।

नेशनल हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-8 की दो मेधावी छात्राओं नेहल कटियार एवं अरावती चित्रांशी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी उत्कर्ष मंडल, दिल्ली, के तत्वावधान में आयोजित किया गया।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की मेधावी छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक

कीट-रोगों से बचाव के लिए सुझाव

जनपद के समस्त कृषकों को जिला कृषि रक्षा अधिकारी, रायबरेली अरूण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद रायबरेली में हुई बारिश के बाद कोहरा पड़ने से रबी की प्रमुख फसलों में राई-सरसों में लगने वाले कीट-रोगों से बचाव के लिए सुझाव दिये है। राई-सरसों की फसल के लिए बताया है कि बारिश के बाद कोहरा पड़ने से राई-सरसों की फसल में माहूँ कीट के प्रकोप होने की सम्भावना बढ़ जाती है। यदि कीट का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर (5 प्रतिशत प्रभावित पौधे) से अधिक हो तो निम्न रसायनों में से किसी एक को प्रति एकड़ की दर से लगभग 200-250 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए।   आज़ाडिरेक्टिन 0.15 प्रतिशत ईसी, 1.00 लीटर की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। या डाईमैथोएट 30 प्रतिशत ईसी, 0.4 लीटर की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।   इसी प्रकार इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत 40-50 मिली0/एकड़ 200-400 ली0 पानी के साथ छिड़काव करें। या डाईमेथोएट 30 प्रति ईसी 265 मिली0/एकड़ 200-400 ली0 पानी के साथ छिड़काव करें सकते है। 

संचारी रोग नियंत्रण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने उत्तर प्रदेश शासन की निर्देशों के क्रम प्राथमिकता पर 1 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाली प्रथम चरण संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान मनाया जा रहा है। अभियान में अन्र्तविभागीय समन्वय से संचारी रोगांे पर नियंत्रण हेतु संयुक्त प्रयास किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। जनपद के समस्त ग्रामों में जलभराव के स्थानों पर लार्वा रोधी रसायन का नियमित छिड़काव किया जाये।   मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बचत भवन के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि एक्यूटइन्सेफलाइटिस सिंड्रोम या दिमागी बुखार एक गम्भीर बीमारी है जिसके कारण मृत्यु या अपगता भी हो सकती है। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है इसलिए बुखार को नजरदाज नही करना चाहिए। 1 मार्च से संचारी रोग नियंत्रण एवं अदस्तक अभियान में दिमागी बुखार एवं गम्भीर बीमारियों से लड़ने के लिए दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। दस्तक अभियान दिमागी बुखार से बचा

जिलाधिकारी ने चैराहों का स्थलीय निरीक्षण किया

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त व व्यवस्थित करने के लिए फिरोज गांधी डिग्री कालेज चैराहा व सिविल लाईन, गोल चैराहे आदि चैराहों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व विकास प्राधिकरण अजय कुमार राय को उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने चैराहों की साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह मौजूद थे।

उच्च शिक्षा के लिए आमन्त्रित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की मेधावी छात्रा तनीषा घई को अमेरिका एवं इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है जबकि अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के लिए 62,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप से नवाजा गया है। तनीषा को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस एवं इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आफ नाॅटिंघम एवं यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल द्वारा भी उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और होनहार छात्रा ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।   

फिजाओं को सदा याद रहुगा आजाद था आजाद हूं आजाद रहूंगा

चित्र
राष्ट्रीय सनातन महासभा की राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने भारत के वीर महान सपूत क्रांतिकारी नेता चंद्रशेखर आजाद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उनेे याद किया उन्होंने देश की युवा पीढ़ी से आवाहन किया हमारे देश को सबसे युवा क्रांतिकारी नेता की जरूरत है जो चंद्रशेखर आजाद जैसे युवा क्रांतिकारी नेता के आदर्शो पर चल सके इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिजाओं को सदा याद रहुगा आजाद था आजाद हूं आजाद रहूंगा इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि क्रांतिकारी पंडित शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मृत्यु 27 फरवरी 1931 अल्फ्रेड पार्क में हुई थी राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि आज हिंदुस्तान कर्जदार है क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का जिन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई हमें कभी भी ऐसे महान सपूत नेता को नहीं भूलना चाहिए राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमारे वीर सपूत नेता चंद्र शेखर आजाद अंग्रेजों से चारों तरफ घिर गए वह तब तक अंग्रेजों से लड़ते

होली की होलिका

चित्र
बचपन के भी क्या दिन थे ज्यों-ज्यों होली का त्योहार नजदीक आता था, त्यों-त्यो दिल की धड़कन व उल्लास तेज होता जाता था। रंग खेलेंगे, गुझिया-पापड़, पकवान खायेगें, नये-नये कपड़े पहनेगे और दोस्तों से मिलकर अपने कपड़ों की तारीफ करवायेंगे। घूमेंगे-खेलेगे। दुनियादारी से कोई मतलब नहीं। किसी का कुछ भी हो या हो जाये कोई मतलब नही, अपने को तो कपड़े, पैसे और मटरगस्ती से मतलब था। वक्त गुजरता गया और अनचाहे ही हम छोटे से बड़े और विवाहित होकर पिता भी बन बैठे। जिम्मेदारियों का हाउस टैक्स सर पर आन पड़ा, खुदी कमाओ और सब कुछ देखो। इन्हीं सब कामों, बन्धनों, तीज-त्योहारों आदि में रगों का त्योहार होली भी अपना काम दिखा जाती है। ये एक ऐसा त्योहार है कि अक्सर बजट सत्र के लगभग करीब ही आता है। और जिससे हम मध्यम वर्गीय के रंग में भंग स्वाभाविक प्रक्रिया हे। पूरे घर के कपड़े, पकवान जोकि मिलावटी चीजों के सुपाच्य बनाये जाने की भरसक कोशिश रहती है। हफ्तों माँगों के हिसाब से खरीदारी। आलू ढो-ढो कर दिमाग भी चिप्स की तरह काम करने लगा है। झव्वा भर बनाना जो हे आखिर घर-उठाकर सालभर खाना व आव-भगतियों को खिलाना जो है। होते-करते इस बार भी हो

महर्षि वाल्मीकि संकल्प संदेश रथयात्रा

चित्र
अखिल भारतीय वाल्मीकि महसभा भारत की महर्षि वाल्मीकि संकल्प संदेश रथयात्रा नागपुर से अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति से शिष्टाचार भेंट के लिये 23 फरवरी, 2020 को शुभारम्भ हुआ जो 25 फरवरी, 2020 को झाँसी पहुँची। महासभा झाँसी ने जोर दार गाजेबाजे के साथ भृमण के दौरान पुष्प बर्षा कर भव्य स्वागत सम्मान किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जी.एस..विषनार का वीरभूमि झाँसी की धन्य धरा पर पगड़ी पहनाकर एवं फूलमाला पहनाते हुये भव्य सम्मान स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने होटल में पत्रकार वार्ता में यात्रा के महत्व पर वार्ता करते हुये कहा कि यह यात्रा हम अयोधया मन्दिर निर्माण प्रबंधन समिति एवं ट्रस्ट से शिष्टाचार भेंट के माध्यम से किये गये वादे पर ध्यान आकर्षित करने के लिये जा रहे है। जोकि पूर्व में कहा गया था कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मन्दिर निर्माण के दौरान महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। महासभा की रथयात्रा में राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल राजा साहब जी सहित राष्ट्रीय कार्यकरणी के समस्त सम्मानित पदाधिकारी एवं देश भर के प्रान्तों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे। प्रदेशाध्

नफरतों के जल जाएं सब अंबार होली में!

चित्र
भारतीय संस्कृति का परिचायक है ‘होली’:- होली को लेकर देश के विभिन्न अंचलों में तमाम मान्यतायें हैं और शायद यही विविधता में एकता, भारतीय संस्कृति का परिचायक भी है। उत्तर पूर्व भारत में होलिकादहन को भगवान कृष्ण द्वारा राक्षसी पूतना के वध दिवस के रूप में मनाया जाता है तो दक्षिण भारत में मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कामदेव को तीसरा नेत्र खोल भस्म कर दिया था। तत्पश्चात् कामदेव की पत्नी रति के दुख से द्रवित होकर भगवान शिव ने कामदेव को पुनर्जीवित कर दिया, जिससे प्रसन्न होकर देवताओं ने रंगों की वर्षा की। इसी कारण होली की पूर्व संध्या पर दक्षिण भारत में अग्नि प्रज्ज्वलित कर उसमें गन्ना, आम की बौर और चन्दन डाला जाता है। यहाँ गन्ना कामदेव के धनुष, आम की बौर कामदेव के बाण, प्रज्ज्वलित अग्नि शिव द्वारा कामदेव का दहन एवं चन्दन की आहुति कामदेव को आग से हुई जलन हेतु शांत करने का प्रतीक है।  होलिका’ का दहन समाज की समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है:- होली भारत के सबसे पुराने पर्वों में से एक है। होली की हर कथा में एक समानता है कि उसमें ‘असत्य पर सत्य की विजय’ और ‘दुराचार पर सदाचार की विजय’ का उत्स

एस्ट्रानामी ओलम्पियाड का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के कक्षा 9 के मेधावी छात्र विनायक त्रिपाठी ने इण्टर-कैम्पस एस्ट्रानाॅमी ओलम्पियाड में प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को परखने, उसे और अधिक विकसित करने एवं छात्रों को लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एण्ड इनोवेशनविंग के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें सी.एम.एस. के सभी  18 कैम्पसों के हजारों छात्रों ने प्रतिभागकर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरिओम शर्मा ने बताया किसी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व उनके ज्ञान व प्रतिभा को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विशेष रूप से प्रयत्नशील है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में सी.एम.एस. के मेधावी छात्र साल-दर-साल नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं और सिर्फ देश में नहीं अपितु विदेशों में भी अपने ज्ञान का परचम लहरा रहे हैं।

एस्ट्रोलाजी एण्ड गायक्नोलाजी

वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान अलीगंज, लखनऊ के तत्वाधान मे 134 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका कार्यालय में सम्पन्न हुआ। सेमिनार का विषय एस्ट्रोलाजी एण्ड गायक्नोलाजी था। जिसमे डा. डी.एस. परिहार के अलावा जज लाल बहादुर उपाध्याय, प. शिव शंकर त्रिवेदी, प. के.के. तिवारी, श्री उदयराज कनौजिया, डा. पी.के. निगम, अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट आचार्य राजेश श्रीवास्तव, पं. एस.एस. मिश्र तथा पं. आनंद त्रिवेदी आदि ज्योतिषियोें एवं श्रोताओं ने भाग लिया गोष्ठी मे डी.एस. परिहार, पं. के.के. तिवारी, आचार्य राजेश श्रीवास्तव जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, उदयराज कनौजिया, तथा पं. आनंद त्रिवेदी ने अपने अनुभव और व्यक्तव्य प्रस्तुत किये। उदयराज कनौजिया ने बताया कि संतान बाधा हेतु, पंचम भाव, पंचम से पंचम नवम भाव उनके भावेश और उनके कारक भी देखें संतान प्राप्ति के लिये लग्न जो स्वस्थ्य शरीर देता है। चन्द्र ईच्छा शक्ति 11 वां भाव मनोकामना पूर्ति का है, तथा सप्तम भाव से पंचम होने के कारण पत्नी का संतान भाव भी है, तथा कारक गुरू को अवश्य देखें साथ ही वक्री ग्रह भी देखें वक्री ग्रह की दशा

समाज की एकता का जयघोष

चित्र
विशाल पाल (धनगर ) समाज की सामाजिक तथा शैक्षिक संगोष्ठी का अभूतपूर्व सफलता के साथ के साथ कुण्डा के पाल नगर (टाडा) में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विशेषरूप से प्रतिभाशाली बच्चों तथा समाज सेवियों को प्रेरणादायी यथार्थ गीता, महापुरूषों की गाथा आदि पुस्तकें तथा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाशाली बच्चों तथा समाजसेवियों अपने सारगर्भित विचारों द्वारा सभी का उत्साह बढ़ाया। समारोह का संयोजन तथा आयोजन मुख्य रूप से वैज्ञानिक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डा. सीएल शीलू पाल तथा उनके परिजनों-सहयोगियो रामपाल, गिरधारी पाल, पप्पू कुमार, दीपक पाल, सोनू पाल, अनिल कुमार, विपिन चन्द्र, कुशेन्द्र पाल, अजय पाल, एडवोकेट के द्वारा अतिथि देवो भवः की उच्च भावना से किया गया। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ शैक्षिक चिन्तक पी.के. सिंह पाल तथा धामु पाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया ने किया। कु. निकिता पाल तथा युवा गौरव पाल ने विद्वता तथा मौलिकता से भरे अपने भाषण द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने का उत्साह जगाया। शेफर्ड टाइगर फोर्स के युवाओं की भारी

उघमियों की समस्याओं का निराकरण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बचत भवन के सभागार कक्ष, रायबरेली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने अधिकारियों से कहा कि उद्योग बन्धु उघमियों की समस्याओं का निराकरण का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण युद्धस्तर पर करें। उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाये यदि समस्या का निराकरण जिलास्तर पर न हो उसे मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में नियामनुसार रखकर कर उसका निराकरण कराये। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग-जिला उद्योग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि यदि लक्ष्य पूरा न हो तो उसे तत्काल पूर्ण किया जाये। उद्यमियों के लाभ परक योजनाओं को का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाये। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि पर भी चर्चा हुई तथा साफ-सफाई, विद्युत सम्ब.न्धित कार्यो को दुरूस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उद्यमियों को एक जनपद एक उत्पाद, मुद्रा योजना के लाभ, प्रध

जुडो कराटे का प्रशिक्षण लेकर हम आत्मरक्षा के साथ ही दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं

चित्र
जुडो कराटे का प्रशिक्षण लेकर हम आत्मरक्षा के साथ ही दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं। कराटे एक ऐसी विधा है जिसमें बिना शस्त्र के अपने शरीर के विभिन्न कलाओं के माध्यम से अपनी व दूसरों की रक्षा कर सकते है। 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे संघ द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के प्रांगण, रायबरेली में कराटे प्रशिक्षण समापन अतिथि सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने खेल अनुदेशकों को सम्बोधित कर रहे थे। कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षिका कसक सोनकर एवं सहयोगी प्रशिक्षक रीतिका गुप्ता द्वारा 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे की टेªनिंग का समापन किया गया। इस विशेष टेªनिंग में जिले के अलग-अलग ब्लाकों से करीब 200 से अधिक महिला एवं पुरूष खेल अनुदेशकों ने प्रतिभाग कर कराटे की गुर सीखे तथा कराटे का प्रशस्त्रि पत्र अतिथियों द्वारा प्राप्त किया।  इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना सहित, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिल कुमार त्रिपाठी, आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ लीडर ट्रेनर स्काउट लक्ष्मीकांत

मनुष्य एक भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्राणी है!

चित्र
मनुष्य की भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीन वास्तविकतायें होती हैं:- आज आधुनिक विद्यालयों के द्वारा बच्चों को एकांकी शिक्षा अर्थात केवल भौतिक शिक्षा ही दी जा रही है, जबकि मनुष्य की तीन वास्तविकतायें होती हैं। पहला- मनुष्य एक भौतिक प्राणी है, दूसरा- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है तथा तीसरा मनुष्य- एक आध्यात्मिक प्राणी है। इस प्रकार मनुष्य के जीवन में भौतिकता, सामाजिकता तथा आध्यात्मिकता का संतुलन जरूरी है। हमारा मानना है कि मनुष्य के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए उसे सर्वश्रेष्ठ भौतिक शिक्षा के साथ ही उसे सामाजिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा भी देनी चाहिए। प्रारम्भिक काल में शिक्षालयों में बालक को बाल्यावस्था से ही भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा संतुलित रूप से मिलती थी। इस प्रकार व्यक्ति का संतुलित विकास होने से वह व्यक्ति अपनी नौकरी या व्यवसाय को ईश्वर की नौकरी करने की उच्चतम समझ से करता था। उस समय मानव जीवन एकता तथा प्रेम से भरपूर था। बालक को ईश्वर का उपहार एवं मानवजाति का गौरव बनायें:- यदि आधुनिक विद्यालयों ने बालक को केवल विषयों का भौतिक ज्ञान दिया जाये और उसके सामा

क्यूटेस्ट किड्स आफ इण्डिया का खिताब

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-3 की प्रतिभाशाली छात्रा नव्या वाष्र्णेय को क्यूटेस्ट किड्स आफ इण्डिया के खिताब से नवाजा गया है। इस प्रकार सी.एम.एस. की इस नन्हीं होनहार छात्रा ने अपनी प्रतिभा व मेधात्व के दम पर विद्यालय का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इण्डिया क्यूटेस्ट किड्स डाट काम कम्पटीशन के सीजन-5 के प्रथम राउण्ड में लखनऊ से सफल होने वाले प्रतिभागियों में नव्या इकलौती छात्रा थी। इसके उपरान्त, मुम्बई में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे राउण्ड में नव्या ने फोटोशूट एवं रैम्प वाकिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर देश भर से चयनित कुल 50 बच्चों में अपनी जगह बनाई और ‘क्यूटेस्ट किड्स आॅफ इण्डिया’ का खिताब अपने नाम किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।  

गौवंश केन्द्रों का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने तहसील लालगंज के मेरूई व लालगंज आदि गौवंश केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गोशालाओं में अधिक-अधिक निराश्रित गौवंशों को रखा जाये तथा उनकी देख-भाल भी बेहतर तरीके से की जाये। जो गौवंश बीमार हो या कमजोर हो उनका बेहतर तरीके से इलाज कराकर उन गौवंश पर विशेष ध्यान रखा जाये। ग्राम पंचायतों में किसी भी दशा में गौवंश निराश्रित न घुमता मिले। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये तथा जो भी गौवंश केन्द्रों पर जो कमी है उन्हें तत्काल दूर करके संचालित किया जाये।  जिलाधिकारी ने पशु केन्द्रों पर गौवंश सुरक्षित रहे तथा उनके चारा, पानी आदि में किसी भी प्रकार कीे कोई कमी न रहे। जो गौशालय निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराकर उनमें गौवंशों को रखा जाये। उन्होंने कहा कि कस्बों में आवारा सांड घुमते मिले तो उनका बधियाकरण कराकर नियामानुसार कार्यवाही करें और जो गौवंश मिले उन्हंे गौशालाओं में पहुचाकर तथा उसका संरक्षण किया जाये। 

भोजन को चख कर गुणवत्ता को परखा

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने तहसील लालगंज के प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर द्वितीय के साथ ही गांव का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले एमडीएम भोजन को बच्चों के साथ-साथ खुद चख कर भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा निर्देश दिये कि मीनू के अनुरूप भोजन को बनवाया जाये तथा रसोईया भोजन बनाने में साफ-सफाई तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रख कर बनाये। उन्होंने रसोई घर में सम्पूर्ण खाद्य सामग्री को देखा कर कहा कि जो भी सामग्री को खरीदा जाये व मानक के अनुरूप व गुणवत्ता युक्त हों। जो बच्चें पढ़ाई में कमजोर है उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने बच्चों के पठन-पाठन को भी सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजीका एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों को भी देखा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील लालगंज की ग्रामसभा गोविन्दपुर, ओलई, दयालपुर आदि गांव का स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्थानीय समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा सरकारी जमीन, तालाबों आदि को मौके पर जाकर देखा एवं मनरेगा के कार्यो, गांव के तालाबो, प्रधान

डीएम ने बोर्ड परीक्षा की औचक निरीक्षण किया

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने चल रही हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहीन आदि व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से तहसील सदर के राजकीय इण्टर कालेज में गणित की परीक्षा को देखते हुए औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि बोर्ड की परीक्षाओं को प्रत्येक दशा में नकल विहीन व सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। 6 मार्च तक चलने वाली बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन, सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में परीक्षा कक्षों में रोशनी का इंतेजाम के साथ ही सीसी टीवी कैमरें सही एग्ल में सक्रिय रखा जाये। उन्होंने परीक्षा केन्द्र के साथ ही शौचालय, पीने का पानी, बिजली, जनरेटर आदि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निरीक्षण के दौरान राजकीय इण्टर कालेज में बने पुस्तिका संकलन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कापिय

ओडीओपी के आवेदको का साक्षात्कार 26 फरवरी को

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं ओ0डी0ओ0पी0 में प्राप्त आवेदन-पत्रों के आवदेकों का साक्षात्कार जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा 26 फरवरी 2020 को प्रातः 11ः00 बजे विकास भवन गांधी सभागार रायबरेली में किया जायेगा। सभी आवेदक अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ साक्षात्कार में समय से उपस्थित हो। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रायबरेली द्वारा दी गई।

शानू खान को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

चित्र
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल चैहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष मोहम्मद कासीम उर्फ शानू खान को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, तोप खाना खतराना पहुचे प्रदेश अध्यक्ष ने शानू खान को जिला अध्यक्ष बनाया वही जिला अध्यक्ष बनने के बाद शानू खान ने कहा कि आज कल पटरी दुकानदारो का अतिक्रमण के नाम पर शोषण किया जा रहा है और दुकानदारों को परेशान भी किया जाता है जो अब कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा वही प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु खान ने सरकार को व्यापारी विरोधी बताते हुए कहा, सरकार के द्वारा व्यापारियों पर जीएसटी लाद दी गई जिससे व्यापार और व्यापार पूरी तरह से टूट गया अब हमारे व्यापारियों का शोषण कतई बर्दास्त किया जाएगा वही प्रदेश अध्यक्ष सी सिंह चैहान ने कसीम खान उर्फ शानू पे भरोसा जताते हुवे कहा कि शानू व्यापारियों की लड़ाई लड़ेंगे उनके साथ जिले की टीम और प्रदेश की टीम कंधा से कंधा मिलाकर चलेगी वही सेराज अहमद को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है उनकी मेहनत को देखते हुए जिला से प्रदेश स्तर तक का सफर किया गया है। इस मौके पर अरविंद केवट, लल्ला मिश्र, दिलीप अग्रहरि, अर्शी खान, महेद मुन्ना, ह

होली में तंत्र का महत्व

चित्र
भारतीय तंत्र शास्त्रों के तंत्र मूहर्तो में तीन रात्रियों का विषेश महत्व है। कालरात्रि (महानिषा) दीपावली की रात्रि कार्तिक अमावस्या, नवरात्रि तथा होलिका रात्रि। इन रात्रियों में की गई छोटी सी साधना भी अधिक फल प्रदान करती है। प्रत्येक मनुष्य कठिन, जटिल और लम्बी तंत्र साधना नहीं कर सकता है। इस बात को समझते हुये, हमारे पूवजों ने हजारों वर्ष पूर्व ही हजारों सरल साधनाओं और कष्ट निवारण तरीकों को विकसित किया किया था। इनमें टोना-टोटका का विषेष महत्व है, जो सारे संसार में पाये जाते हैं। टोने में स्थानीय भाषा के मंत्रों का प्रयोग किया जाता है। तथा टोटका में बुरे प्रभाव को हटाने व शुभ प्रभाव को पैदा करने के लिये कुछ खास वनस्पतियों, खनिजों तथा जीव-जन्तुओं का विषेष मूहूर्त तथा विषेष तरीके के प्रयोग किया जाता है। इनकी संख्या लाखों में है। यहाँ पर हम जीवन की समस्याओं से सम्बन्धित कुछ सरल उपायों का वर्णन है। जो कि होली की रात्रि में सरलता से फलीभूत हो जाते हैं। शत्रु बाधाः-  यदि व्यक्ति शत्रुओं से परेषान चल रहा हो तो व्यक्ति को होली की रात्रि में लाल या सफेद गुंजा (रत्ती) के 7 दाने लेकर पीले वस्त्र मे

निर्णायक आन्दोलन की आहट

चित्र
सरकारी नौकरियों में अनु. जाति-जनजाति को आरक्षण का मौलिक अधिकार नहीं है। सरकार आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है। सरकार का संवैधानिक कर्तव्य नहीं है कि सरकार आरक्षण की व्यवस्था करे। यह दुर्भाग्यपूर्ण फैसला 7 फरवरी 2020 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हो गया। दरअसल आरएसएस और उसकी भाजपा सरकार की सोच दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी है। इस सरकार की घटिया दलील के कारण ही आरक्षण विरोधी ऐसा फैसला हो सका। आरक्षण के सहारे दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग राष्ट्र की मुख्य धारा में जुड़ने लगा था। वर्ण व्यवस्था से मुक्ति पाकर अब यह समाज, समतामूलक भारत का हिस्सा बनने लगा था। परन्तु आरएसएस और उसकी भाजपा सरकार को सामाजिक बराबरी बर्दाश्त नहीं है। जिस समाज को सदियों तक शिक्षा, संपदा, संसाधनों के अधिकार से वंचित रखा गया, वह समाज दीन हीन बनकर जानवरों से बदतर जीवन जीने लगा। यही समाज आरक्षण के सहारे बराबरी का दर्जा पाने लगा। यह बात आरएसएस और भाजपा को खटकने लगी। आरएसएस और उसकी भाजपा सरकार भारतीय संविधान को नहीं बल्कि मनुस्मृति को ही अपना संविधान मानती है।  संविधान निर्माता बाबा साहेब डा अम्बेडकर केा संविधान लागू करने

फिल्म कलाकारों के विचार और बच्चों को सलाह

चित्र
चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल एवं क्लारास कालेज ऑफ कामर्स के 39वां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं स्कूल के प्रिंसिपल अजय कौल के हाथों दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस दरम्यान विद्यार्थियों ने जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कई एक्टर, फिल्म, टीवी एक्टर एवं एक्ट्रेस उपस्थित रहे। इस दौरान कालेज के होनहार छात्रों को अतिथियों तथा प्रिंसिपल ने पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। फिल्म कलाकारों ने निम्न रूप से अपने अपने विचार व्यक्त किये। जीवन में तरक्की करने के लिए आप वही लक्ष्य निर्धारित करें,जिसमें आपकी रुचि हो। आप किसी पारिवारिक दबाव में या उनकी परम्परा को निभाने वाला कैरियर न चुनें। मैं फिल्म बैकग्राउंड के कारण नहीं बल्कि मेरा इसमें लगाव था इसलिए अभिनेत्री बनी। - करिश्मा कपूर,फिल्म अभिनेत्री विद्यार्थियों ने नाट्य के माध्यम से बताया कि मंदिर, मस्जिद भले ही अलग-अलग हों,लेकिन दिल से किया हुआ हर पुण्य का काम उस एक मालिक के पास पहुंचता है। मुझे कार्यक्रम देख कर लग रहा था, जैसे किसी टीवी

बिजली चोरी पर 2.33 करोड़ का जुर्माना

चित्र
प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर आये दिन सरकार की तरफ से तमाम दावे किये जाते हैं और चोरी पर लगाम को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन हालात में अभी भी सुधार नहीं हो पा रहा है। इसकी पोल तब खुली जब आजमगढ़ जिले के अतरौलिया में अवैध और बड़े पैमाने पर चोरी की सूचना पर एक राइस मिल में छापेमारी की गई। जहां राइस मिल संचालक ने अवैध तरीके से 11 हजार विद्युत पोल से लाइन लेकर और अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की चोरी करते हुए पाया गया। छापेमारी में विद्युत विभाग द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर और 2 करोड़ 33 लाख का जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई। बिजली चेकिंग के दौरान अफरा-तफरी मच गयी, वहीं चोरी क्या पूरी लूट की पोल खुली।  पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय से विद्युत चोरी की सूचना पर आजमगढ़ जिले के अतरौलिया में मैसर्स एस मिलन एग्रो इंडस्ट्रीज, ग्राम सरैया निबुआडीह, अतरेठ में राइस मिल में विभाग द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व विभाग के अधिकारी सहित प्रवर्तक दल द्वारा की गई। बताया गया कि राइस मिल संचालक ने अवैध रूप से 11 हजार एलटी विद्युत पोल

आत्मा में परमात्मा की ज्योति हर पल जलनी चाहिए!

चित्र
प्रेम करो परमात्मा से प्रेम ही सुख का सार है:- भले ही परिस्थितियाँ कैसी भी दिखें, हमंे हमेशा परमात्मा पर पूरी श्रद्धा रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। जीवन उत्साह और खुशी से भरपूर हैं, सिर्फ इस कारण क्योंकि हम मानसिक रूप से उस सुखद अवस्था को हासिल कर सकते हैं। हम जानते हंै कि रात्रि के बाद सुबह होती है और अन्धकार दूर हो जाता है। इसलिए हमें कठिन परिस्थतियों में भी घबड़ाना नहीं चाहिए। किसी ने सही ही कहा है कि खुशियाँ मिलती नहीं माँगने से, मंजिल मिलती नहीं राह पर रूक जाने से, भरोसा रखना खुद पर और उस रब पर, सब कुछ देता है वो सही वक्त आने पर।  यदि आपको सफलता देर से मिले तो निराश नहीं होना चाहिये:- जिन्दगी में कई मुश्किलें आती हैं और इंसान जरा सी बात में घबराता है न जाने कैसे, हजारों काँटों के बीच रह कर भी इक फूल, रोज मुस्कुराता है। इसलिए दूसरों की अपेक्षा यदि आपको सफलता देर से मिले तो निराश नहीं होना चाहिये। हमारा मानना है कि खुश, स्वस्थ, सफल, शांत और सशक्त व्यक्ति के रूप में अपने अस्तित्व को देखें। जब तक आपके सामने चुनौतियाँ हैं और आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम हैं, त

एनुअल पैरेन्ट्स डे का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस, लखनऊ द्वारा एनुअल पैरेन्ट्स डे एवं डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में किया गया। इस शानदार समारोह में विद्यालय के प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 व 2 के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपनी शैक्षिणिक व कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया अपितु विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा का चित्रण प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्वसमाज की सेवा एवं प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता आदि विषयों पर छात्रों ने सारगर्भित विचार रखे, साथ ही रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों का समाँ बाँधकर वातावरण को उल्लास व उमंग से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।   समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती ‘सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना’ से हुआ, जि

आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में अच्छे गुणों का विकास होता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आडिटोरियम, लखनऊ में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि बच्चों को भौतिक, मानवीय व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान की जाती है। भौतिक शिक्षा बच्चों को जीवनयापन के संसाधन जुटाने में मदद करती है। मानवीय शिक्षा से बच्चे उच्च पदों को प्राप्त करने के योग्य बनते हैं तथा आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में अच्छे गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि अच्छे गुणों से मानव जीवन सरल बनता है तथा इससे समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, सहयोग तथा सद्भाव बढ़ता है। सी.एम.एस. के बच्चे ‘जय जगत’ की भावना फैलाकर विश्व में एकता तथा शान्ति लायेंगे।  विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. आनन्द नगर शाखा के छात्रों ने रंगारंग आध्यात्मिक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियों से उपस्थित सत्संग प्रेमियों को भाव-विभोर कर दिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत करके छात्रों ने भक्ति गीत ‘एवरीथिंग आई एम’ प्रस्तुत किया। लघु नाटक ‘ए मैसेज बाई पेन्सिल’ की प्रस्तुति द्वारा छात्रों ने दयालुता के गुण का

ब्रह्माकुमारियों ने मनाया ईश्वरीय विद्यालय का 84वां जन्मदिन

चित्र
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय का 84 वां जन्मदिन साहू मार्केट मुंशीगंज में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल चैहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह चैहान का ब्रह्माकुमारियों ने स्वागत किया। जी.सी.सिंह के नारे के साथ चैहान भैया आगे बढ़ो हम सब तुम्हारे साथ है। श्री चैहान ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर बहन कु. सुधा, सुनीता ने मुख्य अतिथि जी.सी.सिंह चैहान को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और प्रत्येक माह में एक बार आने का आग्रह किया। प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह कार्यक्रम को संबोधित किया। महाशिवरात्रि को लेकर भगवा भोलेनाथ आश्रम में सभी ब्रह्माकुमारियों होली मिलन सम्मारोह में आने का निवेदन किया और कहा कि अगर मैं रायबरेली में रहा तो मैं आपके आश्रम में आऊंगा।  इस मौके पर प्रदीप शाहू, अरविन्द केवट, मो. नजर भाई, महराजगंज अध्यक्ष राज प्रजापति, सुनीता, संतोष देवी बनारस, लक्ष्मीशंकर, मनोज मीरा देवी हरियाणा, जगन्ना देवी कलकत्ता, राजकुमारी हरियाणा, प्रेशक बहन कुमारी सुधा सन्याकिल विश्वविद्यालय, ब्रह्मकुमारी मुंशीगंज आदि मौजूद रही।   

महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना

चित्र
राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, रायबरेली द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एक माह कार्यक्रम जिसका आयोजन उ0प्र0 खाद प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत किया गया था। कार्यक्रम का समापन एडी सूचना प्रमोद कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश संदेश, विकास एवं सुशासन के 30 माह व सीएए पम्पलेट देकर किया गया। उन्होंने कहा खाद्य प्रसंस्करण व उद्यमिता विकास का असीम सम्भावना हैं। मनुष्य के जीवन में फास्ट फूड यानि जल्द तैयार होने वाला भोजन-नास्ते के भांति फलों का संरक्षण व उसके उत्पाद का विशेष महत्व है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त जैम बनाना, अनाजो को सुखाना, जेली बनाना, संतरे का मार्मलेड, विभिन्न फलों के स्क्वैश, शरबत, इन्जाइंम संरक्षण, ढाबा एवं फास्ट फूड कार्नर, रेस्टोरेंट आदि के विकास व रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं। आज की व्यस्ततम् जिन्दगी में नौकरी पेशा लोग सुबह की आपाधापी में नास्ता या खाना बनाकर आर्डर करके मंगाना ज्यादा पसन्द करते हैं। इसका एक कारण फलों का संरक्षण के साथ ही

बैठक में 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनुपस्थित

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति-सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से नकल विहीन आदि कराने के लिए कटिबद्ध है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा जो कि 6 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षाओं में नकल की रोक-थाम तथा परीक्षाओं को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की समुचित व्यवस्थाए दुरूस्त रहे। जिलाधिकारी ने सभी स्टेªटिक मजिस्टेªट एवं सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देश दिये है कि सुरक्षा बल की उपस्थिति चेक करके कमी होने पर कन्ट्रोल रूम पर अवगत कराये। सीसीटीवी कैमरे का फोकस समस्त कक्षों को कवर करते हुए होना चाहिए। यदि किसी प्रकार की कमी हो तो उसे ठीक कराते हुए कन्ट्रोल रूम को अवगत कराये। परीक्षा दिवस में प्रातः कन्ट्रोल रूम में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रातः 07ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक उपस्थित होकर कक्ष निरीक्षकों की उ

योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले

चित्र
झांसी। नवागन्तुक जिलाधिकारी, झांसी  आंद्रा बामसी ने जनपद झांसी के कोषागार में पदभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर गार्ड आफ आनर लिया और कोषागार परिवार से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्ष 2011 बैच के आईएएस है। जनपद में आने से पूर्व अपर निदेशक (बैंकिंग) सहकारिता उत्तर प्रदेश लखनऊ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कुशीनगर, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, मथुरा, मुरादाबाद तथा एसडीएम के रूप में शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद आदि जनपदों में कार्य किया है। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर हो तथा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले यह प्राथमिकता रहेगी। साथ ही जन सुनवाई में अधिकारी कार्यालय में समय से उपस्थित हो, इस पर अधिक जोर रहेगा। उन्होंने जनपद में पेयजल की समस्या के संबंध में बताया कि जनपद में भूमि संरक्षण, जलसंरक्षण व जल संवर्धन, लघु सिंचाई व पेयजल आदि की परियोजनाओं में जो धनराशि अपेक्षित है वह योजनाओं में पहुंचे ताकि सफल क्रियान्वय हो सके। उन्होंने कहा कि है उसी

मिस एंड मिस्टर राईजिंग स्टार सीज़न-2 का आयोजन

चित्र
सिड पठान और राज एंड मेराज अंसारी फाउन्डेशन द्वारा मिस एंड मिस्टर राईजिंग स्टार सीज़न-2 का सफल आयोजन लखनऊ के हज़रत गंज स्थित होटल में किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागियों ने अपने टैलेन्ट को जजों के सामने रखा। कार्यक्रम में फैशन शो को जज करने के लिए बालीवुड में अपनी पहचान ससुराल सिमर का, एक रिश्ता ऐसा भी जैसे अनेक टीवी शो द्वारा प्राप्त कर चुकी मशहूर अभिनेत्री प्रियमवदा कान्त ने अदा की जिनके साथ में ओमदीप मोतियानी, दीप सच्चर, निभा मिश्रा ने अपने तीखे सवालों से प्रतिभागियों के सामने कई बार मुश्किल भी खड़ी करी। इस कार्यक्रम में पुरुष व महिलाओं का अलग-अलग रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें पुरुषों में प्रथम पुरस्कार तरुन द्वितीय काशिफ व तृतीय राज गोड को प्राप्त हुआ वहीं फीमेल में फस्र्ट पुरस्कार कुमकुम द्वितीय मुस्कान व तृतीय निशु ने अर्जित किया। राज एंड मेराज अंसारी ने बातचीत में बताया कि वह इस प्रकार के कार्यक्रमों को लगातारी आयोजित करते रहते है और इसका उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराना होता है क्योकि अधिकतर देखा जाता है कि दूर दराज के क्षेत्रों में रहने व

कृषक कृषि विविधिकरण व आधुनिक कृषि पर जोर दे

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बचत भवन के सभागार मे जनपदस्तरीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों से कहा कि किसान दिवस में दी जा रही कृषि विकास सम्बन्धी जानकारियों को भली-भांति जानकर कृषि विकास में योगदान दें। उन्होंने ने कहा कि कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिक-अधिकारियों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराये तथा उनकी कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण भी किया जाये। गेहूं, जौ, सरसों, आलू, गन्ना आदि रबी की फसलों की अच्छी उत्पादकता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।   मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल कहा कि कृषि विविधिकरण को अपनाये जिसके माध्यम से मत्स्य, फूलों, केले की खेती, पशुपालन आदि को भी ध्यान देकर कृषि विविधिकरण को बढ़ावा दे। कृषि का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुनी हो और किसान को किसी भी प्रकार की समस्याओं से जुझना न पड़े। उन्होंने किसानों से कहा कि पशुपालन करना हर किसान का दायित्व है बिना पशुओं के गोबर की खाद उपलब्ध नही हो सकती जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति कम होगी। आने वाले दिनों में हमारी जमीन पथरिली हो जायेगी।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के तीन मेधावी छात्रों अतुल पाण्डे, मनीष सधवानी एवं रवीजा चंदेल ने भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वी.पी.वाई फेलोशिप) के प्रथम चरण में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रथम चरण में चयन के उपरान्त ये मेधावी छात्र अब साक्षात्कार के द्वितीय चरण में अपनी योग्यता साबित कर के.वी.पी.वाई फेलोशिप प्राप्त कर सकेंगे। इस फेलोशिप हेतु चयनित छात्रों को पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान 4,64,000 रूपये की स्कालरशिप प्रदान की जाती है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातक स्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है। इस फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत अत्यन्त मेधावी छात्रों का एप्टीट्यूट टेस्ट एवं इण्टरव्यू लिया जाता है। इस योजना में चयनित छात्र अपना आई.डी. कार्ड दिखाकर देश की किसी भी प्रसिद्ध नेशनल लेब्रोटरी, विश्वविद्यालय,

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 15 से 23 अप्रैल तक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2020) आगामी 15 से 23 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक विकास को समर्पित इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की चुनिन्दा शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। इसके अलावा, फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार बाल फिल्मोत्सव में पधारकर इसकी गरिमा को बढ़ायेंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी एवं इस बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर आई.सी.एफ.एफ.-2020 के फेस्टिवल डायरेक्टर एवं सी.एम.एस. फिल्म्स व रेडियो डिवीजन के हेड श्री वर्गीश कुरियन भी उपस्थित थे।   प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव मात्र मनोरंजन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्न अंग है एवं छात्रों व क