संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युद्ध कला का प्रदर्शन आत्मरक्षा के लिए हो ना कि किसी असहाय पर बल प्रयोग के लिएः डा. संदीप

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल नियुद्ध यूथ गेम्स एन्ड फिजिकल एजुकेशन कौंसिल के अध्यक्ष रोहित पांडेय की अध्यक्षता में दो दिवसीय नियुद्ध रायल कप 2023 का आयोजन झांसी उत्तर प्रदेश के माउंट लिटेरा जी स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन माउंट लिटेरा जी स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कीचनेर ने किया इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड एवं महाराष्ट्र के चयनित 135 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जनपद में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाडियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं उत्तर प्रदेश नियुद्ध रायल कप 2023 का चैंपियन रहा झांसी की कनिष्का रायकवार ने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस मौके पर नियुद्ध एसोसिएशन के प्रयागराज से आये सेंसेई दिनेश राय एवं महाराष्ट्र के शिहान महावीर चैहान के मुख्य निर्णायक मंडल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन हुआ।  इस प्रतियोगिता में महोबा के विदित ने प्रथम, यश ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। अगले भार वर्ग में प्रयागराज की ऋतु पटेल ने गोल्ड, झांसी की राधिका ने सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। प्रतियो

झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व ग्वालियर जं. स्टेशन पर हैल्प डेस्क की शुरूआत

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व ग्वालियर स्टेशन पर यात्रियों को गाइड करने के लिए हैल्प डेस्क की शुरूआत की है। उत्तर भारत में कोहरे और भीषण ठण्ड के कारण ट्रेनों के लेट, रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन, धन वापसी एवं अन्य यात्री सुविधायों की जानकारी हेतु यह हेल्प डेस्क लगाये गए हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और  ग्वालियर  स्टेशन पर हेल्प डेस्क लगाया गया है। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्री सहायता केंद्र बनाए गये हैं। कोहरे और भीषण ठण्ड के कारण यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। यात्री सहायता केंद्र से रेल यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी और उनको असहज महसूस नहीं होगा। रेलवे द्वारा स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए आटोमेटिक व मैन्युअल उद्घोषना के माध्यम से ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। यात्रियों से आग्रह किया जाता है की ट्रेन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टेशन पर उपलब्ध हेल्प डेस्क की सहायता लें एवं ट्रेनों की आनलाइन स्थिति देख कर ट्रेन बोर्ड करने आयें जिससे असुविधा से बचा जा

परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा, पखवाडा का समापन समारोह

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल परिवहन विभाग, झांसी द्वारा 15 से 31.12.2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा, पखवाडा का समापन समारोह की गोष्ठी की गयी।  इस अवसर पर उपनिदेशक अर्थ एंव संख्या एस.एन. त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रभात पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिह, यातायात निरीक्षक उपाकान्त ओझा, यात्री-मालकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, ए.आर.एम. डी.एन. श्रीवास्तव, संभागीय निरीक्षक (प्रावि.) संजय सिंह यातायात उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह एवं चीफ टैफिक वार्डन शिव प्रसाद तिवारी, श्रीमती दीपशिखा शर्मा, सुश्री प्रगति शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा, बस यूनियन से अनूप यादव (अध्यक्ष), जावेद (महासचिव), ट्रक यूनियन से गुरदीप चावला हैप्पी (अध्यक्ष), टैम्पों यूनियन से मंसूर अहमद मंसूरी व ई-रिक्शा चालक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यात्री-मालकर अधिकारी दीपक सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही शीत ऋतु मे होने वाले कोहरे में वाहन को कम गति में चलाने हेतु जागरूक किया ग

कोयला खान भविष्य निधि घोटाले को लेकर सांसद को सौंपा पत्र

चित्र
अपने सात सूत्रीय विचार पत्र को लेकर संसद को सौप जांच की उठाई मांग - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस परिसर में अपना दल एस सांसद पकौड़ी लालकोल को भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के पदाधिकारी द्वारा सात सूत्री मांग को लेकर सौपा पत्र बुलंद की आवाज उठाई जांच की मांग। विभाग प्रमुख बी.एम.एस. बीड़ी विश्वकर्मा ने बताया कि कोयला खान भविष्य निधि संगठन में हो रही धांधली पर पूरी तरह रोक लगाकर कोल कर्मियों के पीएफ-पेंशन फंड को बचाने बाबत सांसद पकौड़ी लालकोल को ज्ञापन सौपकर पदाधिकारी ने बुलंद की आवाज। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि कोयला कर्मियों की मेहनत की कमाई 1.5 लाख करोड़ रूपये का भविष्य निधि और पेंशन फंड धनबाद स्तित सीएमपीएफ संगठन द्वारा प्रबंधित किया जाता है। आयुक्त इस का मुखिया है। न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष भारत सरकार कोयला मंत्रालय के सचिव हैं। दुर्भाग्य से, सीएमपीएफ संगठन का मुख्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। वर्ष 2015-2018 के दौरान भारी मात्रा में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 1,390.25 करोड़ रूपये का निवेश किया गया था। हालांकि फंड मैनेजरों ने संग

मेरठ ने रार्टसगंज को 51 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र 23 वां चैधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में मेरठ व डाक्टर एच.पी. सिंह क्रिकेट एकेडमी रावर्टसगंज के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि पंकज सिंह व व्यापार मंडल शाहगंज के अध्यक्ष राजकुमार केसरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मेरठ टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। विपक्षी टीम को 159 रनों का लक्ष्य दिया मेरठ टीम से बल्लेबाजी करते हुए एस पटेल ने 42 गेंट पर 6 चैक एक छक्के की मदद से 62 रन श्रीकांत ने 37 गेंद पर चार चक्के की मदद से 39 रन तुषार त्यागी ने 6 गेंद पर दो चैके एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। रावर्टसगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए सुभाष ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट रोहित ने तीन ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी रावर्टसगंज की टीम ने। 15.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन ही बनाए इस मैच को मेरठ ने 51 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया रावर्टसगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए राघव ने 13 रन मनीष ने 1

मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्र ‘स्टेट चैम्पियन’

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ के कक्षा 8 के छात्र कार्तिकेय श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय एबेकस एवं मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में ‘स्टेट चैम्पियन’ का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक प्रोग्राम यूनिवर्सल कान्सेप्ट ऑफ मेन्टल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस - यूपी चैप्टर) के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के 29 जिलों के 1100 से अधिक  छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने महज 8 मिनट में 200 सवालों के सटीक जवाब निकालकर गणित में अपनी महारत सिद्ध करने के साथ ही बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने कार्तिकेय की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए चैंपियन्स ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास क

अन्याय एवं तानाशाही के विरोधी थे लोकबंधु राजनारायण: वीरेन्द्र यादव

चित्र
समाजवादी आन्दोलन के प्रमुख नायक, रायबरेली के पूर्व सांसद, देश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लोकबन्धु राजनारायण की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में उनके चित्र पर माल्र्यापण कर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मनाई गई, इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा, लोकबन्धु राजनारायण जहाँ भी अन्याय होते दिखा, विरोध में खड़े हो जाते थे। डा. लोहिया के नेतृत्व में उन्होंने समाजवादी आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी किया। आजादी के आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी करते हुए अनेकों बार जेल गये। देश के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उन्होनें गाँव-गाँव चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने की पहल किया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष डी.पी. पाल ने कहा, आजादी के बाद भी वे आन्दोलनकारी राजनीति से विमुख नहीं हुए। आन्दोलनों के सिलसिले में वह आचार्य नरेन्द्र देव, डा. लोहिया एवं जय प्रकाश नारायण की अगुवाई में सोशलिस्ट पार्टी में रहकर कार्य किया, उनका एक पैर रेल में तो दूसरा जेल में रहता था। उन्होनें काशी मन्दिर में दलितों के प

कामेडी की दुनिया के बेताज बादशाह स्व. राजू श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष पर स्व. राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान-2023 का आयोजन

चित्र
फिल्मों में अभूतपूर्व योगदान हेतु दिनेश सहगल सहित कई महान विभूतियों को मिला स्व. राजू श्रीवास्तव सम्मान - विशेष संवाददाता फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष एवं कामेडी की दुनिया के बेताज बादशाह स्व. राजू श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष पर अवधी विकास संस्थान के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, एडवोकेट की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वन्य राज्य मंत्री अरूण सक्सेना एवं सुश्री शिखा श्रीवास्तव द्वारा उ.प्र. में फिल्मों का माहौल बनाने एवं फिल्म निर्माताओंध्निर्देशको को यथासम्भव सहयोग प्रदान करने हेतु दिनेश कुमार सहगल को स्व. राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ उत्कष्ट कार्य हेतु न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, डा. हरिओम, आई.ए.एस., डा. अखिलेश मिश्रा, आई.ए.एस., हरिप्रताप शाही, आई.ए.एस., श्री पवन कुमार, आई.ए.एस., अमित निगम, इनकम टैक्स कमिश्नर, सुश्री सरिता श्रीवास्तव, सचिव, राष्ट्रीय कथक संस्थान, डा. अनिल रस्तोगी, अभिनेता एवं श्री विजय सिंह, समाज सेवक को स्व. राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। समस्त विभूतियों का स्व. राजू श्रीवास्तव से किसी न किसी तरह का ज

प्रधानमंत्री के रोड शो में लोगों ने उन पर फूल बरसाए

चित्र
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा, अयोध्या मे आज यहां प्रगति का उत्साह है, कुछ दिन बाद परंपरा का उत्सव होगा - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या धाम के दौरे पर आए और यहां उन्होंने 8 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया लोगों ने उन पर फूल बरसाए इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया प्रधानमंत्री ने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई मोदी एक दलित धनीराम मांझी के घर भी पहुंचे इसके बाद पीएम ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम का इनागरेशन किया इसके अलावा मोदी ने 15 हजार 700 करोड़ के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में प्रगति का उत्साह है कुछ दिन बाद परंपरा का उत्सव होगा श्री मोदी तीसरी बार राम नगरी  पहुंचे पहली बार वह 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर, 2022 को दीपोत्सव में हिस्सा लिया था उज्ज्वला की 10 करोड़वीं लाभार्थी से मिलना सौभाग्य मोदी बोले, मुझे यहां एक और सौभाग्य मिला है मु

कुछ ही देर में फूलों से सजी बगिया उजड़ गई

चित्र
अयोध्या धाम से जाते ही देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के, गमलों और फूलों की मची लूट, देखते रहे पुलिस वाले। - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या धाम में भव्य स्वागत किया गया। मोदी ने भी अयोध्यावासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर थे। इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए राम नगरी अयोध्या के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की सड़कों पर रोड शो किया इस दौरान उन्होंने लखनऊ-गोरखपुर हाइवे से होते हुए अयोध्या हनुमानगढी के रास्ते नवनिर्मित रेलवे स्टेशन तक का रास्ता तय किया। रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद वह लता मंगेशकर चैक पर रूके, वहां का निरिक्षण किया पीएम मोदी के स्वागत में रास्ते भर फूलों की वर्षा हुई और सडक के किनारे भारी संख्या में गमले लगाए गए। मगर पीएम के जाते ही इन गमलों को लूटकर ले जाने की होड़ लग गई प्रधानमंत्री मोदी के जाते ही सुरक्षा में ढील दिखी तो लोगों ने सडक किनारे लगाए

सामाजिक संगठन के सदस्यों का परिवार के रूप में कार्य करना आवश्यक: डा. संदीप

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी में सनशाइन क्लब जो कि झांसी जनपद का प्रतिष्ठित संगठन है, इसका चुनाव निर्वाचन अधिकारी वैदेशरण सरावगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने मत का प्रयोग किया गया। मतदान पश्चात् चुनाव अधिकारी एवं सहयोगी सदस्य गिरीश अग्रवाल के द्वारा सत्र 2024 के लिये अध्यक्ष के रूप में अमित जैन, उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव वीरेन्द्र गुप्ता एव कोषाध्यक्ष संदेश अग्रवाल को निर्वाचित किया गया। साधारण सभा के संयोजक एवं अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के द्वारा सफलतापूर्वक सभा का आयोजन किया गया। चुनाव परिणाम आने के पश्चात उपस्थित सदस्यगणों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गयीं।  इस अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठि समाजसेवी डा. संदीप सरावगी ने कहा कि सनशाइन क्लब एक पारिवारिक संगठन के रूप में कार्य करता है जिसमें कभी भी पदाधिकारी बनने के लिये सदस्यों में कोई मतभेद नहीं आया। जब तक संगठन में आपसी सामंजस्य नहीं होगा वह संगठन ना तो सुचारू रूप से कार्य कर पाएगा ना ही समाज का विकास कर सकता है। जो भी पदाधिका

बुन्देलखण्ड के औद्योगिक विकस का सपना आकार होगा

चित्र
क्षेत्र के औद्योगिक विकास के प्रति शासन का रूख बेहद  संवेदन सील है। चहार दिवारी और गेट बन जाने से डिफेंस कारिडोर अपना आकर ले लेगा। इसके लिए शासन की ओर से न्च्क्को बजट आवंटित  किया जा चुका हैस: जिलाधिकारी, झांसी - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु बुन्देलखण्ड के औद्योगिक विकस का सपना अब अपना आकार लेगा। झांसी में डिफेंस कोरिडोर के लिए अधिगृहीत की गयी जमीन के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 10 गेट बनाये जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को बजट आवंटित कर दिया गया है। झांसी में बनने जा रहे जनरल विपिन रावत डिफेंस कारिडार के लिए गरौंठा तहसील के छह गांवों की 1034 हेक्टेअर जमीन अधिगृहीत की गयी है। अब इस जमीन के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से 39 करोड 33 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है और इसमें से 13 करोड़ 76 लाख रूपये आबंटित कर दिए गए हैं। इस चहारदीवारी में अलग-अलग स्थानों पर 10 द्वार बनाए जायेंगे। इनके निर्माण के लिए शासन ने चार करोड चार लाख रूपये का बजट

सीनियर डाक्टर प्रमोशन औपचारिकतायें कब पूरी होगी?

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले चार सीनियर डाक्टर प्रमोशन की कतार में हैं। प्रमोशन होने पर इनका कार्यकाल तीन साल घट जएगा और वह 62 साल की उम्र में ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके चलते चारों चिकित्सकों की फाइल पांच महीने से आगे ही नहीं बढ़ पा रही है। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में स्थायी नियुक्ति पर 28 चिकित्सक सेवायें दे रहे हैं। इनमें दो सर्जन हैं और अन्य मेडिसन व ईएनटीं चिकित्सक हैं। इनके अलावा 20 चिकित्सकों को अनुबंध पर नियुक्ति मिली हुई है। जिला अस्पताल से स्थायी चिकित्सक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की संख्या घटती जा रही है। अब विभाग के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई कि महत्वपूर्ण पदों पर तैनात लेवल चार के चिकित्सक प्रमोशन की रेस में हैं। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधाकर पांडेय, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्स अधीक्षक डा. पी.के. कटियार, जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमन और सीनियर फिजीशियन डा. रेखा रानी शामिल हैं। अगर इन चिकित्सकों को लेवल

असाधारण प्रतिभा की धनी आर्यमा शुक्ला को मिला राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ की कक्षा-3 की छात्रा आर्यमा शुक्ला ने अपनी असाधारण बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल से प्रशंसा व आशीर्वाद प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। आर्यमा ने संस्कृत भाषा के ज्ञान, अद्भुद स्मरणशक्ति व धर्मग्रंथो के वाचन में प्रवीणता अर्जित कर महामहिम राज्यपाल से आशीर्वाद प्राप्त करने का विशिष्ट सम्मान अपने नाम किया है। महज आठ साल की उम्र में ही आर्यमा को श्रीमद्भागवत गीता के सभी 18 अध्यायों के 700 श्लोक कंठस्थ हैं, जिन्हें वह मात्र दो घंटे में सुना देती है। आर्यमा को गीता के अलावा श्री राम सहस्त्रनाम, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम, शिव तांडव समेत संस्कृति के बहुतेरे श्लोक कंठस्थ हैं। खास बात यह है कि सी.एम.एस. की यह छात्रा मात्र इन पवित्र श्लोकों के वाचन में ही अद्भुद नहीं है अपितु उनके अर्थ की भी गहरी समझ रखती है। आर्यमा संस्कृति के श्लोकों को सुनकर ही याद कर लेती है। विभिन्न मंचों पर आर्यमा को कम उम्र में ही कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। सी.एम.एस. में आयोजित होने वाले विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में भी

ऐसा बनकर आओ कि हम आपका स्वागत करें: गौरी राठौर

चित्र
बीडीओ ने पीएम श्री विद्यालय बेला टेकई में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों से की अपील बच्चों की प्रस्तुति देख सभी ने की सराहना जनपद रायबरेली के राही विकासखंड के बेला टेकई गांव में शासन द्वारा चयनित पीएम श्री विद्यालय में बड़े हर्षाेलास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर और खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं का लाभ लें और बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। बीडीओ ने बच्चों से कहा, ऐसा बन कर आओ कि हम आपका स्वागत करें। इस पीएम श्री स्कूल में बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वह कबीले तारीफ है। विद्यालय में योग्य शिक्षक हैं उनका लाभ लें। इस अवसर पर बीडीओ ने ऐसे जागरूक अभिभावकों को सम्मानित किया जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में आगे रहते हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृज

डीएम ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा जरूरतमंदों को दिये कंबल

चित्र
जिला अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने शीतलहर व ठंड को देखते हुए शुक्रवार की देर रात को रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर में जल रहे अलाव की जानकारी लेने के साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने शहर में अस्पताल चौराहा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सुपर मार्केट सहित आधा दर्जनों रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अलाव सभी प्रमुख चौराहों पर नियमित रूप से जलते रहे।  जिससे ठंड में किसी को परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंदों को जागरूक किया जाए कि वह खुले आसमान के नीचे ना सोये, उनके लिए रैन बसेरों का निर्माण किया गया है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।  

पूर्व की सरकारों ने मछुआ आरक्षण के मामले पर समाज को गुमराह करने का काम किया: डा. संजय निषाद

चित्र
उत्तर प्रदेश में केवट, मल्लाह, बिंद समेत 17 जातियां मछुआ समाज की है उपजातियां - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र चोपन जनपद सोनभद्र विधान सभा ओबरा के ग्राम पंचायत करगरा में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक मछुआ एससी आरक्षण जनसंपर्क अभियान सभा में पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं जोरदार तरीके से स्वागत किया इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आगामी 13 जनवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में पहुंचकर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाएं। उन्होंने कहा, पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने मछुआ आरक्षण के मामले पर समाज को गुमराह करने का काम किया है। तथा उत्तर प्रदेश में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है तो मछुआ समाज की सभी उपजातियों को एससी से निकालकर पिछड़ी में डाल दिया जाता है। इसी तरह जब समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो पिछड़ी से निकालकर अनुसूचित में डाल दिया जाता है। डा. निषाद ने कहा कि आजादी से पूर्व 1931 से 1941 तक और आजादी के बाद भी साल 1

झांसी में 1 से 8 तक क्लास के बच्चों की 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक क्लास के बच्चों की 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी।  

भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने सोनभद्र में व्याप्त प्रमुख समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया

चित्र
विकसित यात्रा को लेकर सीएम से वार्ता करते जिला अध्यक्ष नंदलाल       सोनभद्र भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद में हो रहे विकास कार्यो कि विस्तृत चर्चा किया - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद के विकास कार्यो के बारे मे व्यापक चर्चा कि तथा जनपद मे व्याप्त कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान के लिए त्वरीत कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जनपद के विकास को और अधिक गति देने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में भूमि सम्बंधित ज्यादातर उत्पन्न हो रहे विवादो का स्थाई रूप से समाधान कराये जाने को लेकर दिये गये पत्रक के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद के कुछ ग्राम पंचायतों में पूर्ववर्ती सरकारों में हुए सर्वे के दौरान राजस्व अभिलेखो में कूटरचित व छलकपट तरीकांे से नाम किसी और का चढ़ा दिया गया है। जबकि मौके पर जोत कोड़ किसी और का है, जो कभी न तो उस भूमि पर काबिज ही रहा और

चैधरी गोविंद सिंह स्मृति का 23वां राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
रावर्टसगंज ने बिहार को 7 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया        - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र शाहगंज, सोनभद्र में 23 वां चैधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का छठवा लीग मैच भोजपुर बिहार व प्रकाश पाली क्लीनिक रावर्टसगंज के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि  सिद्धार्थ मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बिहार के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए। विपक्षी टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया। बिहार टीम से बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 54 रन अमितोष ने 37 रन रवि ने 25 रन राज प्रताप ने 15 रन बनाए। रावर्टसगंज टीम से गेंदबाजी  करते हुए अमित ने दो विकेट बृजभूषण व सतीश ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी रावर्टसगंज की टीम ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 178 रन बनाकर इस मैच को सात विकेट से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रावर्टसगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए अभिनय ने 62 रन एस. राज 42 रन वीर 31 रन बनाए। बिहार टीम से गेंदबाजी करते हुए राज प्रताप ने दो विकेट हासिल किया। इस मैच के

भव्य कलश यात्रा निकलेगी

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु बरूआसागर जनपद झांसी में अक्षत कलश यात्रा बरूआसागर आने वाले साल 2024 में 22 जनवरी वो ऐतिहासिक दिन होने वाला है, जिसका करोड़ो राम भक्तों को वर्षों से इंतजार था। राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर हैं और इस महा उत्सव का उत्साह भी सीधे तौर पर देखा जा सकता है। इसी के चलते कई गांव शहरों में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिससे माहौल और भी राममय हो रहा है। झाँसी के नगर बरूआसागर में भी अक्षत कलश यात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा, 30 दिसंबर को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश की भव्य कलश यात्रा नगर के बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। आयोजक श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति ने सभी नगरवासियों व रामभक्तों से यात्रा में सम्मलित होकर इसे ओर भी भव्य बनाने के लिये आमंत्रित किया है और सभी 15.32 अपने अपने घरों से पुष्पवर्या करें।  

छात्र ने रीजनल चैम्पियन ट्राफी जीती

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कक्षा-4 के छात्र आर्यन प्रकाश जौहर ने रीजनल लेविल एबेकस कम्पटीशन में चैम्पियन का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आर्यन की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने तार्किक एवं विश्लेषणात्मक प्रतिभा के दम पर एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रीजनल चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व चैम्पियनशिप ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन

कुकरैल नदी और कुकरैल देवी का मंदिर

चित्र
कुकरैल नदी अस्ती गांव के उत्तर मे निकलकर लखनऊ के भैंसाकुड के सामने गोमती मे मिलती है। जिला गजेटियर लखनऊ 1901 - धीरेन्द्र सिंह परिहार  लखनऊ जिले की बख्शी का तालाब तहसील के महोना परगना मे सीतापुर रोड पर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर एक गांव अस्ती है। सीतापुर रोड पर बख्शी के तालाब से दायंी ओर एक रोड अस्ती गांव को जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अस्ती गांव को महाभारत के गुरू द्रोणाचार्य केेेेेेेेेेे पुत्र अश्वत्थामा द्वारा बसाया गया था। एक किलोमीटर लम्बे और करीब आधा किलोमीटर चैड़े इस गांव में पूरब और पच्छिम दिशा मे दो बेहद पुराने इंदारे कुयें है। इसी पच्छिमी छोर वाले कुंये से कुकरैल नदी निकलती है। कुकरायल नदी अस्ती गांव के उत्तर मे निकल कर पूरब की ओर 55 किलोमीटर बहकर लखनऊ के बीबीपुर के पास भैंसाकुड के सामने गोमती मे मिलती है। ग्राम सभा अस्ती के राजस्व नक्शे मे खसरा संख्या 385 और 491 मे कुकरायल नदी के बहने का अंकन है। अस्ती गांव के पूर्व जमींदार और मेरे मित्र स्वर्गीय सरनाम सिंह सूर्यवंशी ने एक पुस्तक ‘‘कुंआ से निकली कुकरायल नदी’’ वर्ष 2019 मे लिखी थी जिसमे कुकरायल नदी के जन्म की एक रोचक कथा

प्रतिस्पर्धा के युग में धैर्य के साथ डटे रहना आवश्यक : दिनेश प्रताप सिंह

चित्र
के.डी. मालवीय विद्या मन्दिर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है। विद्यार्थी और अध्यापकों, दोनों के लिए यह हर्ष और उल्लास के साथ-साथ  विद्यार्थियों की प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन, योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का अवसर होता है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मन्त्री दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली शहर के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान के.डी. मालवीय विद्या मन्दिर में सम्पन्न हुए विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के दौरान कही। श्री सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में प्रेरणा, धैर्य के साथ डटे रहना आवश्यक है। विद्यालय का कार्य केवल शिक्षण तक ही सीमित नहीं है, वरन् यह छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल देता है। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया गया तथा 15 शिक्षक एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य हेतु प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहर के गणमान्य नागरिक राजेन्द्र प्रसाद

चिकित्सा नाऊ का समरसता भोज सम्पन्न

चित्र
जनपद रायबरेली के गरीब, पात्रों एवं असहायों की सेवा के लिए विख्यात हो चुकी ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ का वृहद स्तर पर समरसता भोज सम्पन्न हुआ। समरसता भोज में बतौर अतिथि पधारे वरिष्ठ समाजसेवी डा0 बृजेश शुक्ला ने बताया कि एक साथ बैठकर भोजन करने से आपसी प्रेम बढ़ता है, वर्तमान समय में तोड़ने एवं बांटने की साजिश चल रही है, जिसके प्रति सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है, यदि हम एकजुट रहेंगे तो राष्ट्र विरोधी शक्तियाँ अपने उद्देश्य में कभी सफल नहीं हो सकती है। श्री शुक्ला ने समरसता भोज के सफल संचालन हेतु चिकित्सा नाऊ की टीम को बधाई दी। चिकित्सा नाऊ के प्रबन्ध निदेशक पल शुक्ला ने बताया कि हमारा चिकित्सालय समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिससे पात्र, गरीब लोगों को उचित सुविधायें प्राप्त हो सकें, आपसी प्रेमभाव एवं समाज की सेवा कैसे की जाए इसलिए हम सब एक साथ बैठकर विचार-विमर्श करते रहते हैं। श्री शुक्ल ने बताया कि चिकित्सा नाऊ हास्पिटल में समाजसेवी संगठनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकार बन्धुओं को जाँच में चालीस प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है, जनपद अभी तक कैल्शियम ए

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में बार्ड आरक्षित

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी जनपद में कोरोना संक्रमण के दस्तक देते ही स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत जिला अस्पताल में वार्ड को आरक्षित करते हुए दो डाक्टर सहित चार कर्मचारोिं को डयूटी लगा दी गई है। हैदराबाद यात्रा से लौटकर जिला अस्पताल के एक डाक्टर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कम्प है। संक्रमित डाक्टर के सम्पर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई गई है। वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को आरक्षित कर दिया गया है। संक्रमण से संबंधित सभी दवाएं भी मुहैया करा दी गई है। मण्डलीय प्रमुख अधीक्षक डा. प्रमोद कटियार ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में बार्ड आरक्षित कर दिया है।  

रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु बरूआसागर जनपद झाँसी में शीतलहर व ठंड को देखते उप जिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप सिंह ने बस स्टैंड पर बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि किसी भी गरीब, बेसहारा एवं असहाय व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने इस दौरान नगर में जलाए गए चैक बाजार में ठेले अस्थाई रूप से खड़े न करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान रजाई, गद्दा, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। रेन बसेरा में खानपान आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली निरंतर मोटी जड़ गांठ वाली लकड़ी के अलाव जलाएं जाने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी  प्रदीप सिंह नगर पालिका कर्मचारी जाकिर अली, संदीप सिंह सेंगर, सुनील कुमार वर्मा, विजय सफाई नायक आदि मौजूद रहे।  

एसपीसी का कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कालेज झांसी में प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति शर्मा की अध्यक्षता में एसपीसी कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर माह का कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय सहनशीलता व सहानुभूति एवं गुण पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित एसपीसी कैडेट्स के अभिभावक श्रीमती फोजिया एवं श्रीमती रचना अहिरवार द्वारा सहनशीलता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करे। एनपीसी कैडेंट उजमा की माता फोजिया ने अपने जीवन वृतांत के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि कैसे विपरत परिस्थितियां आने के बावजूद भी अकेले ही धैर्य व सहनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने अपनी पुत्री के भविष्य को संवारने हेतु आगे बढकर कार्य किया, जिससे कि आज उन्हें उसके एस.पी.सी. कैडेंट होने पर गर्व महसूस होता है। एसपीसी कैडेंट अंशिका की माता रचना अहिरवार जो कि पेशे से अधिवक्ता हैं उन्होंने भी सहनशीलता के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किये और साथ में यह भी बताया कि आए दिन किस प्रकार से

अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से हटाई जायेंगी सभी शराब की दुकानें

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस क्षेत्र में पहले से मौजूद दुकानें शिफ्ट की जायेंगी शराब बंदी के इस फैसले के बारे में उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र पहले से ही मद्य निषेध क्षेत्र है। अब सरकार ने 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को भी मद्य निषेध के दायरे में लाने का निर्णय किया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में आबकारी विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। परिक्रमा क्षेत्र में मौजूद शराब की दुकानें शिफ्ट की जाएंगी 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में अयोध्या के साथ-साथ फैजाबाद, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर का भी इलाका आता है। जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में शराब की 500 से अधिक दुकानें हैं। सभी दुकानें बंद कर दी गईं हैं। सीएम योगी ने अ

अयोध्या में दिखा गिद्ध का झुंड, गिद्ध के झुण्ड को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या जैसे अयोध्या मे कोई चमत्कार हुआ हो, विलुप्त प्रजाति के गिद्ध दिखने लगे तो लोगों ने जटायु के वंशज मानकर पूजा शुरू किया अयोध्या पहुंचे जटायु राज के वंशज जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत धरौली गांव पहुंचे विलुप्त प्रजाति के गिद्ध, ग्रामीणों के कौतूहल का बना विषय धरती पर मानव जीवन और प्राकृतिक के चक्र का संचालन करने के लिए पशु-पक्षी और जीव-जंतु की सक्रिय भागीदारी रहती है। किसी भी पशु-पक्षी और जीव-जंतु के विलुप्त होने के कगार पर पहुंचने से प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा जाता है। गिद्धों की लगातार कम हो रही संख्या के चलते इन्हें लुप्त प्रजाति के पक्षियों में शामिल किया गया है गिद्धों को प्राकृति का सफाई कर्मी कहा जाता है, मिल्कीपुर क्षेत्र के जंगलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकृति के सफाई कर्मी और विलुप्त प्रजाति के पक्षी गिद्ध झुंड के रूप में दिखाई देने लगे हैं, गिद्ध मृत्यु प्राणियों के अवशेषों को खाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक तरह से मनुष्यों की सहायता करते हैं, वह कई तरह की गंभीर संक्रामक बीमारियों से मनुष्यों की

वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित ‘वार्षिक समारोह’ में  नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वार्षिक समारोह का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सुश्री अपर्णा कुमार, आई.पी.एस., इन्सपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, पीएसी, सेन्ट्रल जोन, ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सुश्री अपर्णा कुमार ने कहा कि बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए, क्योंकि प्रेममय व ईश्वरमय वातावरण में बच्चों का संतुलित विकास बहुत तेजी से होता है। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान, लघु नाटिका, आर्केस्ट्रा, ड्रिल, कव्वाली, इण्टरनेशनल डांस, समूह

ड्रीमलैंड झांसी महोत्सव क्राफ्ट मेला मैदान में शुभारम्भ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी सदर विधायक रवि शर्मा एवं झांसी महापौर अध्यक्ष बिहारी लाल आर्य संजीव अग्रवाल लाला द्वारा ड्रीमलैंड झांसी महोत्सव क्राफ्ट मेला मैदान में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मेले में घूमकर और झूले का आनंद लिया। इस मौके पर कमल सहगल, रविंद्र कपूर, प्रियंका साहू, सभासद प्रदीप खटीक, मनीष गुप्ता, मोहम्मद तारिक, संतोष साहू, पंकज शुक्ला, फिरोज चैधरी, मोनू तिवारी, विकास खत्री, मनमोहन मनु, सौरभ मिश्रा, सुदर्शन सांवरे, बल्ले अग्रवाल व मेला मैनेजर राजेश कुमार आर डी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

मण्डल रेल प्रबंधक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण किया

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और यार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरूआत सैलून साइडिंग से की। उन्होंने यार्ड में लाइन किनारे गंदगी की साफ-सफाई को देखा, और संतुष्टि जाहिर की। इसके पश्चात उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में साफ-सफाई को बेहतर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इसके पश्चात श्री सिन्हा ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनको मानकों के अनुसार सुविधाओं को प्रदान  करने के अनुपालन के निर्देश दिए जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके। मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में नवनिर्मित बने नियंत्रण कार्यालय की कार्य प्रगति को भी देखा। निरीक्षण के दौरान  वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चैरसिया, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज और वैगन) राहुल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद, सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहे।  

अवैध खनन को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जिलाधिकारी झांसी

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा विकसित IOT/AI तकनीक पर आधारित कुल 2 चैक गेट (झांसी कोटरा रोड बेहतर-झांसी पूंछ) द्वारा कुल 885 आनलाईन ई-नोटिस निर्गत किए गए हैं, जिसके माध्यम से रू. 3,81,98,851 की धनराशि की वसूली की जानी है। इस संबंध में जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार द्वारा अवैध वाहनों के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, झांसी को जनपद-झांसी में IOT/AI तकनीक के माध्यम से लंबित 481 वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। खनिजों के अवैध परिवहन किये जाने वाले वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा जनपद-झाँसी में IOT/AI तकनीक पर आधारित कुल 2 चैक गेट (झांसी कोटरा रोड बेहतर-झांसी पूंछ) पर स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों की आनलाईन जाँच में अनियमित्ता पाये जाने पर संबंधित वाहन के विरूद्ध ई-नोटिस निर्गत किये जाने की व्यवस्था की गयी है।  

बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव-2023 आयोजित किया गया

चित्र
मुशायरों के मकबूल शायर थें बुद्धिसेन शर्मा: फरमान नकवी - विशेष संवाददाता बुद्धिसेेन शर्मा हमारे शहर के बड़े शायरों में शमुार किए जाते रहे हैं। मुशायरांें की दुनिया में बहुत मकबूल थे। काव्य पाठ करने के लिए उन्हें इंग्लैंड और अमेरिका में भी आमंत्रित किया गया था। आज उनके जन्म दिन पर जिस तरह से गुफ्तगू ने उन्हें याद किया है, यह बेहद जरूरी औंर उल्लेखनीय है। ऐसे शायरों को याद करना हमारी जिम्मेदारी है। बुद्धिसेन शर्मा की एक खासियत यह भी थी कि नए लोगों का बहुत अच्छे ढंग से प्रोत्साहन करते थे। यह बात एंग्लो बंगली इण्टर कालेज, प्रयागराज में लगे पुस्तक मेले में गुफ्तगू की ओर से आयोजित बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव-2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सय्यद फरमान अहमद नकवी ने कही। गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने कहा, बुद्धिसेन शर्मा की शायरी जितनी बड़ी है, उस हिसाब से साहित्य की दुनिया में उनका मकाम नहीं बन पाया है। इसके लिए हमें कार्य करने की आवश्यकता है। डा. के.के. मिश्र उर्फ इश्क सुल्तानपुरी ने कहा कि मेरे गुरू बुद्धिसेन शर्मा के सानिध्य में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, उनकी वजह से

सी.एम.एस. अलीगंज द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्रों ने फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। नन्हें-मुन्हें छात्रों की अभूतपूर्व खेल प्रतिभा देखकर अभिभावक खुशी से गद्गद् हो गये। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री आत्म प्रकाश, आई.ओ.एफ.एस., डायरेक्टर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, रीजनल सेंटर, लखनऊ, ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री प्रकाश ने कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही खेलकूद में भी प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों की खेल प्रतिभा को अवश्य ही प्रोत्साहित करें। खेल समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके बाद आज की निर्धारित प्रतियोगिताओं का दौर प्रारम्

जनहित में प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए: ओम प्रकाश यादव

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र शाहगंज जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड घोरावल अंतर्गत रावर्टसगंज-घोरावल मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत ओड़हथा (शाहगंज) में स्थापित सरकारी हैण्ड पम्प और पानी की टंकी गत कई महीनों से खराब हालत में पड़ा रहा। जिसके कारण मोहल्ले वालों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ता था। जबकि इस संबंध में सम्बंधित ग्राम पंचायत प्रधान को कई बार उनसे फोन पर और उनके घर जाकर अवगत कराया गया, किंतु आश्वासन के सिवाय कुछ भी हाथ नहीं लगा। थक-हार कर मोहल्ले वालों ने स्वयं हैण्ड पम्प मरम्मत कार्य का जिम्मा लेते हुए कार्य शुरू किया था, इसी दौरान जमगांई के युवा समाज सेवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव कहीं जा रहे थे उनकी निगाह काम कर रहे लोगों पर पड़ी, जिसमें उनके कई मित्र थे रूक कर हाल-चाल जानने लगे। जिसमें बताया गया कि ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चैधरी (अधिवक्ता) (ओड़हथा) जनहित के कार्यों में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं, इस बात को सुनकर दूसरे ग्राम पंचायत जमगांई (ब) के युवा प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने हैण्ड पम्प मरम्मत कार्य में लगने वाला सभी खर्च स्वयं देते हुए जनहि