संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षक, एक सुसभ्य एवं शांतिपूर्ण राष्ट्र व विश्व के निर्माता हैं : डॉ जगदीश गाँधी

चित्र
किसी भी देश की शिक्षा नीति की सफलता शिक्षकों पर निर्भर : देश के सभी महान शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें। किसी ने सही कहा है कि ‘एक अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है, लेकिन एक अच्छा शिक्षक सारे समाज, राष्ट्र और विश्व को बदलने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’ 5 सितम्बर को आज एक बार फिर सारा देश भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाने जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर किसी राष्ट्र की शिक्षा नीति अच्छी है तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि शिक्षा प्रणाली कोई भी हो, कैसी भी हो, उस देश की शिक्षा नीति की सफलता पूरी तरह से उस देश के शिक्षकों पर निर्भर है। ऐसे में किसी भी देश को बिना सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के सहयोग से कभी भी बुलंदियों तक नहीं ले जाया जा सकता है। पाऊलो फेरी के अनुसार ‘‘शिक्षा लोगों को बदलती है, और लोग शिक्षा द्वारा दुनियाँ को बदल सकते हैं।’’   शिक्षक अपने बच्चों को जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं : डॉ. राधाकृष्णन छात्रों को लगातार उच्च नैतिक मू...

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का भव्य उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का भव्य उद्घाटन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुधांशु मणि, वंदे भारत एक्सप्रेस के जनक एवं भारतीय रेलवे के पूर्व जनरल-मैनेजर, ने दीप प्रज्वलित कर ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सुधांशु मणि ने कहा कि वर्तमान दौर में शान्ति शिक्षा का विशेष महत्व है। अतः यह आवश्यक है कि हम बच्चों को मानवीय गुणों से परिपूर्ण करें और उन्हें एकता व शान्ति की महत्ता से अवगत करायें। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों ने जहाँ एक ओर अनूठे अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत किया तो सी.एम.एस. छात्रों ने वंदे मातरम, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, स्वागत गान, कान्फ्लुएन्स सांग, लोकनृत्य, कोरियोग्राफी आदि विभिन्न कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  इससे पहले, ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ में पधारे विभिन्न देशों के छात्र सी.एम.एस. कानपुर रोड...

सीमा पर तैनात देश के वीर सैनिक भाईयों को छात्राओं ने भेजी राखी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की छात्राओं ने देश की सुरक्षा में तैनात वीर सैनिक भाईयों हेतु बड़े ही स्नेह व गर्व के साथ 15,000 राखियाँ भेजी हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम के नेतृत्व में विद्यालय की सभी छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हुए सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की 5 छात्राओं ने मेजर जनरल आलोक कक्कड, जनरल ऑफीसर कमाडिंग, मध्य सब एरिया, को सीमा पर तैनात जवानों तक पहुँचाने के लिए 15000 राखियाँ भेंट की। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. छात्राओं ने उपस्थित सैनिक भाइयों को राखी भी बाँधी। इस अवसर पर एक अनौपचारिक बातचीत में सी.एम.एस. छात्राओं ने कहा कि देश की सुरक्षा में अपने घरों से दूर रह रहे वीर जवानों के लिए राखियां भेज कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इन छात्राओं का कहना था कि आज अगर हम सब देशवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर पाते हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ सैनिक भाइयों की बहादुरी की वजह से है। हम इन सैनिक भाइयों से अपनी रक्षा की उम्मीद करते हैं, सा...

राष्ट्र की आन बान शान तिरंगा, मेले में आये परमवीर चक्र विजेता, 25 शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार जनपद आजमगढ़ के अंजान शहीद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद मेले का आयोजन किया गया। कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की यादव में 2000 से लगने वाला इस मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार ने कहा, भारत को लड़ने की आवश्यकता क्यों पड़ी। भारत ने कभी भी आक्रमण नहीं किया लेकिन भारत पर जब-जब आक्रमण हुआ मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना घुसना भी जानती है और निकलना भी जानती है। शहीद मेला में पूर्वांचल के कुल 25 शहीद परिवारों को अंग वस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कारगिल योद्धा दीपचंद ने कहा, आप लोग कभी जिंदा सैनिकों को सम्मान दे सकते हो क्या। कम ही सैनिक मिलते है जो सैनिकों की कहानी सुना सके। हमारे लिए सरकार का मतलब नहीं है। हमारे लिए राष्ट्र की आन बान शान तिरंगा। शहीदों को आज क्या सम्मान मिल रहा है। जब हम रिटायर होकर जाते हैं तो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिलती है। शहीद परिवारों को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान कहरवा, धोबिया नृत्य की और छात्रों द्वारा बेहतरीन एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की...

स्कूली छात्राओं ने शहीदों के नाम की 131 फीट लंबी राखी जिलाधिकारी को सौंपी

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र की स्कूली छात्राओं ने शहीदों को रक्षाबंधन पर अनोखी श्रद्धांजलि दी। करीब 131 फीट लंबी राखी आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को सौंपी। खास बात थी कि राखी के धागे पर करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की फोटो के साथ उनके नाम पद भी लिखे गए थे। सबसे बीच में भारत माता की फोटो लगी थी। छात्राओं ने 12 दिन की कड़ी मेहनत के बाद इस राखी को बनाया है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बच्चों की इस पहल को सराहा और कहा, देश के लिए हमारी सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने का रक्षाबंधन के अवसर पर यह बहुत ही सराहनी प्रयास है जिस प्रकार से रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के संकल्प के साथ मनाया जाता है वैसे ही देश के जवानों से हम लोग जुड़े हुए हैं।  

भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें: डा. जगदीश गाँधी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा ‘एनुअल पैरैन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन आज बड़े धूमधाम से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर उन्हें समाज के नव-निर्माण हेतु प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ तथापि सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना ने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने रैम्प शो, कोरियोग्राफी, समूह गान, आर्केस्ट्रा, बैंड प्रस्तुति, एक्शन सांग, कव्वाली आदि की अनेकानेक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की प्रभावशाली प्रस्तुति को भी सभी ने सराहा।सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की व...

मुसलमानों को डिस्पोजल की तरह किया जाता इस्तेमाल

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार जनपद आजमगढ़ में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पूर्वांचल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में पूर्वांचल के जिन जिलों में संगठन कमजोर है, उस पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा गया है। जिससे पार्टी का संगठन मजबूत हो और आने वाले चुनाव में इसका फायदा भी पार्टी को मिल सके। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा, हमें राजनीति में अछूत समझा जाता है। मुसलमानों को डिस्पोजल ग्लास की तरह इस्तेमाल किया जाता है। हम लोगों को न एनडीए में शामिल किया गया और न ही इंडिया में। ऐसे में थर्ड फ्रंट की गुंजाइस बन रही है। विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, बसपा के बगैर कोई एलाएंस सफल नहीं होगा। बसपा को इग्नोर करना सबसे बड़ी बेवकूफी होगी। उन्होंने कहा, मुसलमान वोटों को बेवा का माल समझा जाता है। हर कोई समझता है कि हमारा माल है, जब चाहा इस्तेमाल कर लिया। इसका उदाहरण सच्चर कमेटी, रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट है। जिसमें कहा गया कि मुसलमानों की हा...

राखी के बहाने मोदी जी से बहनों की गुहार

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है जिसको लेकर बहने बहुत उत्साहित रहती है। आजमगढ जनपद में मंदूरी हवाई अड्डे के पास के गावों की महिलायें मोदी जी को भाई मानकर राखी भेज रही है लेकिन इस रिश्ते के पीछे एक बड़ा स्वार्थ छिपा है जमीनों के अधिग्रहण का। राखी तो बहाना है वास्तव में अपनी बात मनवाना है, ऐसा ही कुछ आजमगढ़ में बन रहे हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीनों के अधिग्रहण का है। जिसको लेकर कई महीनों से चल रहे धरने के पीछे गाँव वालों की मंशा है कि उनकी जमीने न अधिगृहीत की जाय। आपको बता दें की आजमगढ़ जनपद में मंदूरी में हवाई पट्टी बनी हुई है जिसको सरकार बड़ा हवाई अड्डा  बनाना चाहती है। बड़ा हवाई अड्डा बनाने के पीछे कारण यह है कि आजमगढ़ का एक बड़ा तबका विदेशी में रहता है जिनके लिए हवाई सफर समय की बचत करेगा, जिसके लिये सरकार हवाई अड्डे का विस्तार करना चाह रही है। विस्तार का मामला ग्रामीणों ने उलझा दिया है और लगातार धरना देते आ रहे है। गाँव की महिलाओं ने बात न बनते देख रक्षाबंधन के त्योहार को अच्छा मौका समझते हुए मोदी जी को राखी भेज अपनी बात मोदी तक सीधा रखना चाह रही है।...

दिनेश सहगल अवध गौरव सम्मान-2023 से सम्मानित

चित्र
फिल्म प्रोत्साहन एवं सामाजिक कार्य हेतु अवध गौरव सम्मान-2023 से दिनेश सहगल सहित कई हस्तियां सम्मानित - विशेष संवाददाता अयोध्या शोध संस्थान व संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से अवधी विकास संस्थान द्वारा बौद्ध संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित तुलसी जयन्ती-अवधी दिवस एवं सम्मान समारोह-2023 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्माानित किया गया। उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार करने तथा फिल्म निर्माताओं-निर्देशकों को उत्तर प्रदेश में फिल्में निर्मित करने हेतु आकर्षित करने के लिये पूर्व उप मुख्यमंत्री  डा. दिनेश शर्मा एवं संस्था के अध्यक्ष विनोद मिश्रा द्वारा फिल्म प्रोत्साहन एवं सामाजिक कार्य हेतु श्री दिनेश कुमार सहगल को ‘अवध गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इनके साथ ही वासिन्द्र मिश्रा को पत्रकारिता, नन्देश्वर सिंह को साहित्यिक एवं सामाजिक कार्य, लवकुश द्विवेदी को सांस्कृतिक उत्थान को अवध गौरव सम्मान एवं राजेश पाण्डे को सामाजिक कार्य, प्रफुल्ल पाण्डे को अभिनय, जगमोहन रावत को कला प्रबन्धन तथा तरूणा सिंह पाठक को अभिनय के क्षेत्र में अवध अस्मिता सम...

2023 का उपचुनाव 2024 व 2027 का शंखनाद: केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार घोसी विधानसभा का उपचुनाव रोचक मोड़ पर है, जनता किसको विधानसभा भेजेगी ये तो आने वाले समय पर निर्भर है लेकिन भाजपा ने इसको आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी ताकत झोंक दी है।  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घोसी विधानसभा के उपचुनाव में जाने के लिए आजमगढ़ आये थे। श्री मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चैहान के जरिए सपा पर जोरदार आरोप लगाये। केशव ने कहा, दारा सिंह ने सपा की विचारधारा तो त्यागकर अपनी गलतियों को सुधारते हुए फिर से भाजपा को अपनाया है। सपा की विचारधारा परिवारवादी, दंगावादी, जातिवादी, अपराधवादी है जिसके कारण दारा सिंह से सपा का त्याग किया। केशव मौर्य ने अपने चीर परिचित अन्दाज में सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा गुण्डागर्दी व अंधकार की प्रतीक है, डूबता हुआ जहाज है, अस्त होता सूरज है, समाप्त होने वाली पार्टी है, इसका न वर्तमान है ना ही भविष्य है।  

आस्तीक देवस्थान बना श्रद्धालुओं के आस्था व विश्वास का केंद्र

चित्र
  यह मान्यता चली आ रही है कि आस्तीक मुनि का नाम लेने मात्र से नाग वंश के आक्रोश से मुक्ति मिल जाती है। - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या जनपद अयोध्या मुख्यालय से 32 किलोमीटर दक्षिण मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर पौराणिक स्थल आस्तीक आश्रम आज भी लोगों की आस्था व विश्वास का केंद्र बना हुआ है। सैकड़ों वर्षों से श्रावण (सावन) मास में लगने वाला आस्तीकन मेला आज भी प्रसांगिक बना हुआ है। पड़ोसी जिलों के श्रद्धालु बाबा आस्तीक के मंदिर पर घर की सुख-शांति की मिन्नते मांगने आते हैं, श्रावण मास की अष्टमी तिथि से शुरू होने वाले आस्तीकन मेला रक्षाबंधन पर्व तक चलता है। बाबा आस्तीक के धाम पर दशमी तिथि को बड़ा मेला लगता है, आस्तीकन बाजार में आस्तीक मुनि का आश्रम है। अष्टमी तिथि के दोपहर के आसपास के चैबीस गांवों में ढाई दिन का बरौआ (बराव) रहता है। जहां पुरूष किसान हल कुदाल बुवाई, निराई, फावड़ा आदि चलाने सहित कुछ अन्य कार्यों को करने की मनाही रहती है, वहीं महिलाएं भी शील, चकिया आदि सामानों का भी प्रयोग नहीं करती हैं। लोगों का मानना है कि जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हैं उनसे ब...

उत्तर प्रदेश मे दो महीने के अंदर 57 साइबर थाने खुलेंगे

चित्र
- मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए पुलिस को हर स्तर पर साधन मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, हर जिले में साइबर क्राइम थाने की स्थापना की जाए और हर थाने में साइबर सेल बनाई जाए। पुलिस लाइंस में खुलेंगे साइबर क्राइम थाने वह शनिवार को साइबर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, वर्तमान में 18 रेंज मुख्यालयों पर संचालित साइबर क्राइम पुलिस थानों को अब सभी 75 जिलों तक विस्तार दिया जाए और वर्तमान में जिला स्तर पर संचालित साइबर सेल को आगे बढ़ाते हुए हर थाने में साइबर सेल गठित किया जाए। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद अगले दो महीने के भीतर प्रदेश में 57 नए साइबर क्राइम थानों की स्थापना होगी, जबकि हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क के अलावा अब साइबर सेल भी क्रियाशील होगा। सभी साइबर क्राइम थाने स्थानीय पुलिस लाइंस में स्थापित किए जाएंगे। हर जिले से पांच पुलिस अफसरों की होगी ट्रेनिंग समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, समय के साथ तकनीक के दुरूपयोग से अपराध की प्रकृति भी बदली है। आज कस्टमर केयर फ्राड,...

योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है

चित्र
बाहरी मौन व आन्तरिक उमंग के उत्सव का, और आन्तरिक शांति और बाहरी उत्सव का एक सुखद सम्मिश्रण है आध्यात्म। जब कभी मन में दुविधा हो, मन भ्रमित हो या व्याकुल हो तो योगाभ्यास करते ही हम पाते हैं मन में एकदम निश्चलता आ जाती है। योगासन का यही बड़ा प्रभाव है कि मन की सब दुविधाएँ और द्वन्द शान्त हो जाते हैं।  मन का नकारात्मक बातों पर चिपकना- मन की वृत्ति है। परंतु योगासन व ध्यान की सहायता से मन सहज ही निराशा और नकारत्मकता से ऊपर उठ कर जीवन की आनंद भरी प्राणमयी शक्ति का अहसास करता है। शरीर को ठीक रखने के लिये आसन होते हैं, और मन की मानसिकता व भावुकता को ठीक रखने के लिये प्राणायाम। शरीर के अलावा आसन मन के लिये भी लाभदायक हैं, और मन के साथ साथ प्राणायाम शरीर के लिये। दोनों के बीच में कोई स्प्ष्ट भेद नहीं है।  ध्यान से आध्यात्मिक व्याकुलता, निराशा, खिन्नता और उदासीनता दूर होती है। इसीलिये कहा गया है - योग मन में चलने वाली सभी अनगिनत क्रियाओं को शांत करता हैउक्त बाते संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कही, योग प्रशिक्षक बृजमोहन ने बताया कि योगाभ्यास करने से हमारे जीवन में भौतिक, मानसिक, भावनात...

सी.एम.एस. के 24 छात्रों को 96 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजेन्द्र नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ के 24 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 96 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी . एम . एस . छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी , जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रू . 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार , सभी 24 छात्रों को कुल 96 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई . एस . सी . ( कक्षा -12) परीक्षा -2023 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘ टॉप वन परसेन्ट ’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने सी . एम ....

बच्चों में बचपन से ही अच्छे विचारों व संस्कारों का विकास करें- डा. जगदीश गाँधी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘ग्रैण्ड पैरेन्ट्स एण्ड पैरेन्ट्स ईवनिंग’ समारोह का भव्य आयोजन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर  अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए एवं बचपन से ही उनमें अच्छे विचारों व संस्कारों का विकास करना चाहिए। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर मानव जाति का गौरव बनेंगे। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है। इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के आई.सी.एस.ई. टॉपर छात्र तरुष सिंह को एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही, तरुष की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व टीचर गार्जियन को अंगवस्त्र भेंटकर सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। तरुष ने इस वर्...

चंद्रयान टीम में शामिल सी.एम.एस. के दो छात्रों ने लखनऊ का गौरव बढ़ाया

चित्र
आज जब पूरा देश चंद्रमा पर चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का जश्न मना रहा है, तब सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ भी इस हर्षोल्लास में शामिल होकर अपने दो छात्रों की बदौलत स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक मिशन में योगदान देकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन छात्रों में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर एवं आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्र सौरभ कुमार मोहन एवं सी.एम.एस. इन्दिरा नगर एवं महानगर कैम्पस के छात्र अब्दुल्ला सुहैल शामिल हैं। इस अभूतपूर्व मिशन में डेटा वैज्ञानिक अब्दुल्ला सुहैल ने चंद्रयान-3 के लिए लैंडिंग स्थान का चयन करने वाली टीम में अपना दायित्व निभाया जबकि अंतरिक्ष वैज्ञानिक सौरभ कुमार मोहन ने मिशन के ऑपरेशनल मैनेजर के रूप में सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। अंतरिक्ष वैज्ञानिक सौरभ कुमार मोहन ने अपनी सम्पूर्ण प्रारम्भिक शिक्षा सी.एम.एस. से ही पूरी की है।  12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के तुरंत बाद सौरभ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जुड़ गये और इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, त्रिवेन्द्रम से बी.टेक किया। इसी प्रकार, सी.एम.एस. छात्र अ...

कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र   ग्राम ईनम, ब्लाक घोरावल, सोनभद्र में परंपरागत खेती (PKY) करने के संबंध में कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सत्य प्रकाश मिश्रा आकाश पाण्डे ब्लाक से एटीएम अमित कुमार सिंह मौजूद रहे। इसमें कृषकों को बताया गया कि गाय की गोबर गोमूत्र, गुड़, बेसन का घोल मात्रानुसार बनाकर अपने खेतों में छिड़काव करें।  जिससे कि खेत की उर्वरक शक्ति बढ़ेगी रासायनिक खाद का उपयोग न करें।  रासायनिक खाद के उपयोग से हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है, रोगों से लड़ने की क्षमता रासायनिक खाद की वजह से हमारे शरीर में कम होता जा रहा है। जिसमें रायबरेली और दिल्ली से चलकर आए आकाश पाण्डे जी ने बताया कि जैविक खेती स्वयं के साथ-साथ अपने संबधियों पास-पड़ोस के लोगों को भी करवाईए।

अखिल भारतीय कविता पाठ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार युवराज सिंह को मिला

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा-8 के प्रतिभाशाली छात्र युवराज सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन विजकिड्स कार्निवाल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड पुणे में सम्पन्न हुआ, जिसमें युवराज ने बड़े आत्मविश्वास से कविता पाठ करके एवं कविता का भावार्थ प्रस्तुत कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया। युवराज को प्रथम पुरस्कार स्वरूप मेडल, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं रु. 6000 के नगद पुरस्कार के अलावा अन्य आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह प्रतियोगिता छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयाजित की गई, जिसमें देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।सी.ए...

लॉन टेनिस में सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप ट्राफी पार्थ को

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र पार्थ रात्रा ने आगरा में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड मेडल एवं 2 चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप में पार्थ ने सिंगल्स प्रतियोगिता एवं टीम प्रतियोगिता दोनों में गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि की बदौलत पार्थ ने नेशनल लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उदीयमान टेनिस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पार्थ ने अपने दमखम व अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की बदौलत सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर साबित कर दिया कि सी.एम.एस. का यह छात्र आने वाले समय में देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने को संकल्पित है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्र...

गोवंश अनुश्रवण मूल्यांकन की बैठक सम्पन्न

चित्र
जनपद स्तरीय गोवंश अनुश्रवण मूल्यांकन समीक्षा समिति के साथ जिले में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों के माइक्रो मैनेजमेंट के पर्यवेक्षण आदि विषयों पर मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । बैठक में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण एवं भरण पोषण के सम्बन्ध में निर्गत दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गो आश्रय स्थलवार एवं संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण, मा० मुख्यमंत्री निराश्रित / बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना अन्तर्गत गोवंश सुपुर्दगी, एस०एफ०सी० फण्ड पूलिंग के साथ-साथ जनपद में निराश्रित / बेसहारा विचरण कर रहे गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली द्वारा प्रतिभागी अधिकारियों को शासनादेशानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार द्वारा अवगत कराया कि जनपद में 74 गौशालाएं कियाशील है, जिनमें 21541 निराश्रित गोवंश संरक्षित है। इन ग्राम पंचायतों में कुल 480 को सम्बद्ध ( टैग्ड) करके उपलब्ध राज्य वित्त आयोग की धनराशि का 15 प्रतिशत प्रत्येक ग्राम पंचायत से ग...

युवती का घर के भीतर छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटकता शव मिला

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या कोतवाली बीकापुर, अयोध्या क्षेत्र के बनकट गांव मे बुधवार देर शाम 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव घर में कमरे के भीतर छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटकता मिला। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। बताया गया है कि बनकट गांव निवासी दलित देवी प्रसाद की 21 वर्षीय पुत्री अर्चना बुधवार देर शाम अपनी मां और बहन के साथ खेत में गई थी लेकिन वह मां और बहन से आगे घर चली आई। अर्चना के पिता देवी प्रसाद बीकापुर बाजार गए थे। जब अर्चना के पीछे उसकी मां और बहन घर पहुंची तो अचानक कमरे के भीतर खटपट की आवाज सुनकर अर्चना की बड़ी बहन जब कमरे के भीतर गई तो अर्चना का शव छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटकता मिला। अर्चना की बड़ी बहन एवं आस-पास के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर अर्चना को नीचे उतरा गया। और एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पहुंचने पर पता चला कि अर्चना की मौत हो चुकी है। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रधान प्रतिनिधि संतोष गौड़ ने बताया कि मृतका अभी अविवाहित थी तथा चार भाइयों और दो बहन में चैथे नंबर पर थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे बीक...

प्रदेश को 24 घण्टे निर्बाध एवं सुरक्षित बिजली देने की ओर बढ़ रहा ऊर्जा विभाग: ए.के. शर्मा

चित्र
- मनोज मिश्रा विद्युत कार्मिक मात्र एक नौकरी ही नहीं कर रहे बल्कि जीवन के लिए हवा, पानी जैसी एक आवश्यक सेवा प्रदान करने में अपना योगदान दे रहे। इसलिए आपकी जिम्मेदारी अन्य लोगों से ज्यादा है। यह बात ऊर्जा एवं नगर मंत्री एके शर्मा शक्ति भवन, लखनऊ में आयोजित विद्युत परिषद मुख्यालय कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शुभकामना देते हुए कही।  ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, प्रदेश और देश का भविष्य और यहां की अर्थव्यवस्था की नीव में बिजली एक महत्वपूर्ण ईंट होती है। कोई भी निवेशक यहां फैक्ट्री खोलने, अस्पताल खोलने में या किसी भी प्रकार के विकास का कार्य करने से पहले बिजली की व्यवस्था और आपूर्ति पर विचार करता है, अगर विद्युत व्यवस्था सही होगी तो हमारे यहां निवेश आएगा, उद्योग लगेगा, व्यापार बढेगा, जिससे हमारे आने वाले भविष्य को अच्छी रोजगारी मिलेगी।  श्री शर्मा ने कहा, प्रदेश अभी तक की सबसे ज्यादा बिजली देने और बिजली की जर्जरित आधारभूत संरचना को दुरूस्त करने के भागीरथ प्रयास कर रहा है। ओबरा में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया के बाद हम ज्या...

चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता की वैज्ञानिक टीम में सी.एम.एस. छात्र भी शामिल

चित्र
चंद्रयान-3 की अभूतपूर्व सफलता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर एवं महानगर कैम्पस के छात्र रहे अब्दुल्ला सुहैल के योगदान ने लखनऊ वासियों में गर्व की अनुभूति कराई है। हाई रिजोल्यूशन डेटा प्रोसेसिंग डिवीजन के वैज्ञानिक/इंजीनियर अब्दुल्ला सुहैल उन चुनिन्दा लोगों में शामिल थे जिन पर चंद्रयान-3 के लिए लैंडिंग स्थान का चयन करने की जिम्मेदारी थी। सी.एम.एस. छात्र अब्दुल्ला ने अपने उत्कृष्ट योगदान से लखनऊ को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया है। अब्दुल्ला सुहैल के पिता श्री सुहैल अयूब जिंजिनानी ‘चंद्रयान-3’ की अभूतपूर्व सफलता में अपने पुत्र के योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. का हार्दिक आभार व्यक्त किया। श्री सुहैल अयूब जिनानी ने बताया कि अब्दुल्ला अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। अब्दुल्ला बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने सी.एम.एस. महानगर कैम्पस से बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में गणित में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके पश्चात कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया। आगे चलकर उन्होंने पीसीएस क्वालिफाई किया और फिर जेएनयू से एम.टेक/पीएचडी किया। इसके बाद, अब्दुल्...

आर्यावर्त बैंक ने कैम्प के माध्यम से बैंक से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी

चित्र
- ब्यूरो चीफ, सोनभद्र आर्यावर्त बैंक शाखा चोपन, ओबरा, डाला, सोनभद्र में वित्तीय साक्षरता सलाहकार सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा कैम्प के माध्यम से बैंक से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और समझाया और योजनाओं में  PMSBY JJBY APY  प्रमुख शामिल था। जिसमें योजनाओं के लाभ को विस्तारपूर्वक बताया गया। अलग-अलग शाखाओं में कार्यक्रम को किया गया। शाखा चोपन के ब्रांच मैनेजर अविनाश जी शाखा ओबरा के सिकंदर ओझा जी शाखा डाला के सुमित सिंहा जी और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।