PDM...लोकसभा चुनाव के पहले यूपी में बना नया मोर्चा, एक साथ आए ओवैसी और पल्लवी पटेल
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggr3vDw9hQ94VcK_0iH1yWygUG09-40EaP6mMAC-ItXvtghJ8augcqeF-1UC-gvPBRCvy2kXh6tJe9kpwfvbQFtCZGxeBuYUHtFc8dmcFrmfFdw0ATbxgJ-doSHtgDce3Jb50cmfRTWQCh0Yy5L-pJ5gtsubJcyuoBespoCpBuUN_AYiHOxfEe3SnasYA/w445-h510/8882fd79-68c2-4a74-8e9c-3587aaf5d2e3.jpg)
लोकसभा चुनाव 2024 - अनुभव मिश्रा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही उत्तर प्रदेश सभी राजनीतिक दल अलर्ट मोड में आ गए हैं. इस चुनाव में NDA और I.N.D.I,A. अलायंस के बीच मुकाबला होने जा रहा है.इसी बीच रविवार को विपक्षी गठबंधन को एक झटका लगा है. अपना दल कमेरावादी पार्टी ने भी गठबंधन का साथ छोड़ दिया है. पल्लवी पटेल की पार्टी का ओवैसी के दल एआईएमआईएम से गठबंधन हो गया है. इस नए गठबंधन का नाम पीडीएम न्याय मोर्चा रखा गया है. पीडीएम - यानी पिछ़ड़ा, दलित और मुस्लमान न्याय मोर्चा। PDA का जवाब PDM से अपना दल (कमेरावादी) की नेता और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल अब ‘पीडीएम’ (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) के जरिए लोकसभा चुनाव में उतर चुकी हैं. यही वजह है कि उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिलाया है. राजधानी लखनऊ में पीडीएम न्याय मोर्चा का एलान करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि, श्पिछड़ा दलित मुस्लिम समाज के प्रति सरकार का जो रवैया है और विपक्ष में बैठे लोग चुप बैठे हैं. सरकार के खिलाफ, मुख्य विपक्ष के खिलाफ PDM न्याय मोर्चा लेकर आए है...