संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सृजन को फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार मिला

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस, लखनऊ के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र सृजन गुप्ता ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता ज्ञानोदय लर्निंग स्पेक्ट्रम के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें सृजन ने ‘इमोशन्स’ विषय पर आधारित अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रवष्टियों के दम पर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपने फोटोग्राफ द्वारा सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को, खासकर आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर व गरीब जनमानस को बड़ी ही संवेदनशीलता व मार्मिकता के साथ प्रस्तुत किया एवं सामाजिक समानता व समरसता स्थापित करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की सुन्दर फोटोग्राफी, रचनात्मक सोच व तकनीकी ज्ञान की भरपूर सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाजा। श्री शर्मा ने बताया कि सृजन को फोटोग्राफी का बहुत शौक है एवं सामाजिक जीवन एवं

ग्रीन डे समारोह का आनलाइन आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ द्वारा छात्रों में हरी-भरी धरती के प्रति उत्साह जगाने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘ग्रीन डे समारोह’ का आॅनलाइन आयोजन किया गया। यह समारोह मुख्यतः प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया, जिसमें सभी शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने हरे रंग की ड्रेस पहनकर इको-फ्रेण्डली वातावरण का सुखद अहसास कराया। इस अवसर पर बच्चों के लिए ‘शो एण्ड टेल’ एक्टिविटी एवं वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से दैनिक जीवन में पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया गया, साथ ही साथ महत्वपूर्ण औषधीय वृक्षों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर लीफ पेन्टिंग, क्राफ्ट पेन्टिंग, वेजीटेबल पेन्टिंग आदि विभिन्न रोचक गतिविधियाँ सम्पन्न हुई, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी बाल सुलभ प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।  सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यह बड़ी की प्रसन्नता की बात है कि ग्रीन डे समारोह नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए एक बहुत

वीकेड लाकडाउन व कानून एवं शान्ति व्यवस्था का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने वीकेड लाकडाउन व मोहर्रम के चलते शहर व दूरदराज क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने शहर व दूरदराज क्षेत्रों के ड्यूटी पर तैनात थाना अध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को वीकेड लाकडाउन व मोहर्रम आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए अनावश्यक लोग घरों से बाहर न निकले सड़कों इत्यादि स्थानों पर भीड़-भाड़ न लगायें इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते तथा आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल, बस स्पाट, कहारों का अड्डा, किला बाजार, सारस होटल चैराहा, रतापुर, सुपर मार्केट, घंटाघर, जेल रोड, सब्जी मण्डी, रेलवे स्टेशन, जहानाबाद आदि दूरदराज क्षेत्रों सहित मुंशीगंज चैराहा, भदोखर थाना व जगतपुर व ऊँचाहार रोड के ईद-गिर्द का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन चैराहा, मुंशीगंज चैराहा पर एक मोटरसाईकिल पर तीन लोग बैठे जाने पर उनके क

हत्यारे की कुंडली मकतूल का नाम बताये

चित्र
बात पिछलों दिनो की है जब हमारी संस्था वैदिक ज्योतिष एंव प्राच्य विद्या शोध संस्थान, लखनऊ की टीम फाॅरेन्सिक एस्ट्रोलाॅजी (ज्योतिष द्वारा अपराध अन्वेषण) पर काम कर रही थी टीम को ज्योतिष मे एक ऐसे सूत्र की खोज करने मे कामयाबी हासिल हुयी थी जिसके द्वारा किसी कत्ल हुये इंसान के जमंाक से उसके कातिल के नाम का स्पष्ट ज्ञान हो जाता है। उन्ही दिनों हमारे एक सहयोगी जे.पी. शर्मा जी ने सवाल उठाया कि अगर हत्या के शिकार हुये आदमी की कुुंडली से हत्यारे का नाम निकल रहा है। तो हत्यारे की कुंडली से भी मरने वाले भी नाम निकलना चाहिये सवाल वाजिब था हत्या होना या हत्या करना जीवन की अति महत्वपूर्ण दुर्घटना है टीम ने इस दिशा मे भी अध्ययन करना शुरू किया कई सूत्र आजमाये गये पर कोई सफलता हासिल नही हुयी। 24 अगस्त 2020 के दिन अचानक एक काल्पनिक सूत्र दिमाग मे आया मंैने इसे अपनी टीम को कई जमांकों पर टेस्ट करने को कहा नतीजे उत्साहवर्धक निकले 100 फीसदी सफलता। लग गया जैकपाॅट! लग्न जातक के शरीर बचपन शारीरिक सुख-दुःख, रोग दुर्घटना आदि को बताती है, और लग्नेश जातक के कर्म को लग्नेश से केद्रीय राशियां जातक के कर्मक्षेत्र तथा

वर्चुअल किड्स बोनान्जा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस, लखनऊ द्वारा प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 व 2 के नन्हें-मुन्हें छात्रों  की बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाने एवं उसे और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से 13वें किड्स बोनान्जा का आनलाइन आयोजन किया गया। इस शानदार समारोह में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयो के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रोचक प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपनी बहुमुखी का लोहा मनवाया और दिखा दिया कि नन्हें हाथों में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी द्वारा ‘किड्स बोनान्जा’ का आॅनलाइन शुभारम्भ किया गया।  13वें अन्तर-विद्यालयी वर्चुअल किड्स बोनान्जा-2020 में नन्हें-मुन्हें छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा देखने को मिला। इस शानदार समारोह में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे मान्टेसरी, नर्सरी, के.जी. एवं कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे वल्र्ड आॅफ ड्रीम, हेल एण्ड हार्टी, फैन्टेसी लैण्ड, लीड द वे, इमैजिका, पर्लस आॅफ विजडम, स्टेप अप एवं एक्सप्रेशन्स आदि रोचक प्रतियोगिताओ

उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम

चित्र
सरेनी क्षेत्र के धनपालपुर गांव में मजदूर किसान सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में किसानों, पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं व बेहतरी के लिए आवाज बुलंद करने वाले समाज के विभिन्न वर्ग व क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद त्रिवेदी उर्फ रजोल दद्दू के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पत्रकार बंधुओं व किसानों को फूलमाला, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र के साथ  उत्कृष्ट योगदान के लिए समिति के पदाधिकारियों के साथ सम्मानित किया गया। जिसमें एक्टिविस्ट पत्रकार सिद्धार्थ त्रिवेदी, योगेन्द्र त्रिवेदी, अक्षय मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र बाजपेई, सुधीर अग्निहोत्री, राममिलन शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार व अन्य किसान पदाधिकारी व सदस्यगणों को भी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें बृजेश मिश्रा सुरेश चंद तिवारी कल्लू भाई सुरेंद्र तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष रानू सिंह डिंपल सिंह शिव हरन सिंह राज बहादुर यादव रोशन लाल त्रिपाठी महाराष्ट्र अध्

टाटा इन्स्टीट्यूट आफ सोशल साइन्सेज के बैचलर प्रोग्राम हेतु छात्र चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र तुषार यादव ने टाटा इन्स्टीट्यूट आॅफ सोशल साइन्सेज (टी.आई.एस.एस.) की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में बैचलर कोर्स हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। टी.आई.एस.एस. के स्नातक स्तर के उच्चशिक्षा प्रोग्राम हेतु कुल 30 सीटें निर्धारित हैं, जिसमे तुषार ने अपना चयन सुनिश्चित किया है। विदित हो कि टाटा इन्स्टीट्यूट आॅफ सोशल साइन्सेज के स्नातक प्रोग्राम हेतु देश भर से कुछ 25000 छात्रों ने आवेदन किया था। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. के मेधावी छात्र की उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि एक अनौपचारिक वार्ता में तुषार ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपने शिक्षकों व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उसका मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को प्रेरणास्रोत बताते हुए तुषार ने कहा कि डा. गाँधी

मानक के विपरीत बहुमंजिला व्यवसायिक इमारत को सील करने के दिये निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शहर में घंटाघर स्थित एक व्यवसायिक की मानक के विपरीत बन रही बहुमंजिला व्यवसायिक इमारत सील करने के निर्देश विकास प्राधिकरण के सचिव को दिये। उन्होंने भू स्वामित की तमाम शिकायतों को लेकर घंटाघर, गोल चैराहा के निकट कई भवनों जो मानक के विपरीत बनाये गये थे प्राप्त शिकायतों के अनुसार निरीक्षण किया तथा विकास प्राधिकरण अधिकारी से जहां-जहां निमार्ण कराया जा रहा है नक्शे आदि की फाईल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भवनों में पार्किंग, नक्शा, स्टांप की लागत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।  

रामायण भेट कर सम्मानित किया

चित्र
रायबरेली स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह, संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट और प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रामायण भेट कर सम्मानित किया। संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा, रायबरेली जनपद के अंदर कक्षा 8 तक नए एडमिशन एवं स्थानांतरण पर अब मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा निर्गत टीसी ही मान्य होगी। रायबरेली स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन ने 24 अगस्त को एक सुझाव के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रायबरेली आनंद प्रकाश शर्मा को इस आशय का ज्ञापन पत्र सौंपा था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 24 अगस्त को ही इस संबंध में आदेश पारित किया गया, जिसके तहत अब शिक्षा विभाग से काउंटर साइन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। रायबरेली स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह, संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट और प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई इस कार्यवाही पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए प्रभु राम भक्त आनंद प्रकाश शर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रामायण वा शाल वा पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया।

आनलाइन एबाकस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-6 की मेधावी छात्रा शगुन वर्मा ने जोनल स्तर पर आयोजित आॅनलाइन एबाकस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था बे्रनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की इस मेधावी छात्रा ने एबाकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन गोल्ड मैडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने शगुन की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के

उर्दू शायरी के आखिरी पैरोकार थे फिराक: मुनव्वर राना

चित्र
फिराक गोरखपुरी उर्दू शायरी के आखिरी पैरोकार थे। उन्होंने अपनी शायरी से उर्दू अदब को चरम पर पहुंचा दिया था, उनके बाद उर्दू शायरी ने अपना चोला बदल सा लिया है, अब उर्दू में ऐसी शायरी नहीं होती जैसा कि फिराक जमाने में या उनसे पहले होती थी। वो पंडित जवाहर लाल नेेहरु की वजह से सिसायत में आए थे, उन्होंने कांगे्रस और देश के लिए बहुत काम किया, लेकिन अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया। यह बात मशहूर शायर मुनव्वर राना ने फिराक गोरखपुरी जयंती की पूर्व संध्या पर साहित्यिक संस्था ‘गुफ्तगू’ द्वारा आयोजित वेबिनार में कही। मशहूर कथाकार ममता कालिया ने कहा कि रघुपति सहाय ‘फिराक’ ने अपनी उर्दू जबान और शायरी से सिद्ध कर दिया कि भाषा का मजहब से कोई रिश्ता नहीं होता। उनकी शायरी, बड़े-बड़े उर्दू शायरों के साथ एक पायदान पर रखी जा सकती है जैसे इकबाल, जिगर मुरादाबादी, जोश मलीहाबादी वगैरह। अपनी अलबेली जीवन शैली, मौलिक अध्यापन पद्धति और बेबाक बयानी के लिए वे मशहूर रहे। इलाहाबादी लोगों ने उनका गुस्सा और प्यार दोनों देखा है। उनकी शायरी का बड़ा संग्रह गुल ए नगमा आज भी बेजोड़ समझा जाता है। प्रो. वसीम बरेलवी ने कहा, इससे ब

गोण्डा की बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम

चित्र
करनैलगंज (गोण्डा)। राष्ट्रीय सेवा योजना उ.प्र .के निर्देश पर लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा, प्रयागराज एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2020 तक किया गया इस निबंध प्रतियोगिता का विषय - गंदगी मुक्त भारत के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की भूमिका था। इस प्रतियोगिता का परिणाम आनलाइन मुख्य अतिथि डॉ. बाला लखेंद्र  कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी व निर्णायक मंडल के सदस्य श्री सुमित सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान आर. एम.पी.जी.कॉलेज ,सीतापुर एवं डॉ.सीमा सिंह कार्यक्रम अधिकारी बेनी माधव सिंह डिग्री कॉलेज बिगहिया, प्रयागराज के उपस्थिति में डॉ.सच्चिदानंद त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ,प्रयागराज ने घोषित किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविदयालयों और महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। निबं

ताला तोड़कर रूपए और सोने की अंगूठी की चोरी

चित्र
मीरा रोड़ (ठाणे) मुम्बई 22 अगस्त को मीरा भाईंदर के लक्ष्मी पार्क में स्थिति वासुदेव कॉम्प्लेक्स की दुकान श्री वासुदेव किराना स्टोर्स में रात में ताला तोड़कर 6 हजार रुपये व एक दो ढाई ग्राम की टूटी हुई सोने की अंगूठी चोरी हो गईं। जिसके लिए कनकिया पुलिस स्टेशन में दुकान के मालिक अनिल गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई । दुकान के मालिक श्री अनिल गुप्ता ने इस बारे में कहा, पुलिस स्टेशन में केवल एक डायरी में शिकायत लिखकर रख दिया, उसके बारे मे कोई भी एफआईआर नही लिखा और ना ही शिकायत की कोई कॉपी दी। और अभी तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। मीरा रोड के रहवासी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिलीप पटेल इस बारे में कहते है, देश मे बढ़ रही महगांई व बेरोजगारी का यह नतीजा लगता है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, जिससे इसप्रकार की घटनाएं बढ़ने ना पाए। वर्ना ऐसी घटना देश भर में बढ़ती जाएंगी। सरकार को चाहिए कि पुलिस को निर्देश दे कि ऐसी घटना का तुरंत एफआईआर दर्ज करें, जिससे सबको पता चले कि इस प्रकार की घटना कब कब और कहाँ कहाँ हो रही है? और जिससे इसकी पूरी जांच हो सके।

निषाद समुदाय का दर्द

चित्र
स्वर्गीय फूलन देवी की एक सच्ची कहानी फूलन देवी एक एकलव्य सेना बनाना चाहती थी लेकिन कुछ राजनेताओं के इशारों पर उनकी हत्या कर दी जाती है जिससे निषाद समुदाय का उत्थान ना हो सके लेकिन फूलन देवी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले जुझारू नेता जूठन राम निषाद द्वारा एकलव्य समाज पार्टी का गठन किया गया और फूलन देवी के सपने को साकार किया गया लेकिन अब 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने का बीड़ा उठाया गया है। 18 सितंबर 2001 को जूठन राम निषाद जी द्वारा सहकारिता भवन लखनऊ में 17 अति पिछड़ी जातियों का एक समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी द्वारा 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की घोषणा कराई गई और प्रस्ताव केंद्र को भिजवाया गया गया फिर उसके बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी को उनके द्वारा किए गए वादों को याद कराया गया और भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में 17 अति पिछड़ी जातियों को शामिल कराने की घोषणा लिखित रूप में कराई गई लेकिन इतना समय बीत जाने पर भी 17 अति पिछ

खिला फूल गुलाब

चित्र
शाश्वत सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में संस्था की महासचिव ऋतन्धरा मिश्रा के संयोजन में पुस्तक परिचर्चा संबधित एक आयोजन का प्रारम्भ किया गया जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी रंग निर्देशिका सुषमा शर्मा की बाल नाटक पुस्तक ‘खिला फूल गुलाब का’ पर  पुस्तक परिचर्चा चली जिसमें अनेक वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार नाट्य लेखक ने उनके बाल नाटक संग्रह पर अपने विचार रखें नाट्य लेखक अजीत पुष्कल जी ‘खिला फूल गुलाब’ का एवं अन्य बाल नाटक सुषमा शर्मा के द्वारा लिखे गए बच्चों के नाटक है। मेरे विचार से यह नाटक प्रस्तुति की दृष्टि से इस कमी को पूरा करेंगे, लेखिका का रंगमंच के अनुभव नाटकों को नाटक दूसरे निर्देशकों के लिए बेहद सहायक साबित होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। इन नाटकों के विषय विविधता लिए हुए है ‘लारा की टोपी’ ऐसा नाटक है जिसमें लारा के जन्मदिन पर उसकी मां एक टोपी बुनकर उसे देती है और उस टोपी पर हर किसी की नजर लगी रहती है, किंतु लारा मां के प्यार को समझते हुए टोपी को बचाकर बड़े यतन से बचा कर घर ले आता है। और बाल मनोविज्ञान के साथ एक नैतिकता का बोध एवं मां के प्रति प्यार इस नाटक में ह

बेरोजगार हुए लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (्रप्रथम कैम्पस), लखनऊ के 1ं2वीं कक्षा के छात्र सार्थ शाह ने कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हुए लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने आधुनिक तकनीक व प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर अब तक लगभग 500 बेरोजगार लोगों की मदद की है। कोरोना संकट के समय में, जब हजारों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है, तब जनमानस की मदद हेतु किशोर व युवा पीढ़ी का आगे आना निश्चित ही प्रशंसनीय है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने जरूरतमंदों की मदद हेतु सार्थ को बधाई देते हुए कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के अलावा सी.एम.एस. छात्र मानवता की सेवा में भी सदैव अग्रणी रहते हैं, यही सी.एम.एस. की पहचान है। सी.एम.एस. गोमती नगर (्रप्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने भी सार्थ के परोपकारी कार्य पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण  अपनी नौकरी खो चुके लोगों व श्रमिकों की व्यथा देखकर सी.एम.एस. इस प्रतिभाशाली छात्र सार्थ ने उनकी मदद करने का निश्चिय किया। प्रारंभ में, उस

दो दिवसीय आनलाइन इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ द्वारा आॅनलाइन आयोजित दो दिवसीय  इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन (आई.पी.एम.सी.-2020) सम्पन्न हो गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयांे की चार अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों, तीन राष्ट्रीय छात्र टीमो एवं 20 स्थानीय छात्र टीमों ने बड़े उत्साह से आॅनलाइन प्रतिभाग कर अपने मेधात्व एवं गणित ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित हुई। आई.पी.एम.सी.-2020 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार, डी.जी.एम., एन.टी.पी.सी. ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद दिया तथापि सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी, श्री रोशन गाँधी ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों की हौसलाअफजाई की।  प्रतियोगिता का प्रारम्भिक राउण्ड बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रहा, जिसमें गणित की विभिन्न विधाओं से प्रश्न पूछे गये। पहले राउण्ड में देश-विदेश की 27 छात्र टीमों ने

इंडो कैनेडियन रोमांटिक कॉमेडी लवस्टोरी वेब सीरीज कनाडा डायरी

चित्र
नई इंडो कैनेडियन रोमांटिक कॉमेडी लवस्टोरी वेब सीरीज, कनाडा डायरी को लेखक-निर्देशक समीर आई पटेल द्वारा एक प्रमुख ओट प्लेटफार्मों के लिए बनाया जा रहा है। श्रृंखला हिंदी भाषा में होगी और इसमें भारत और कनाडा दोनों के कलाकार होंगे। वेब सीरीज अमृत बरार के बॉम्बे हाउस प्रोडक्शन, कनाडा और मुंबई के सिप प्रोडक्शन, मुंबई द्वारा निर्मित की जा रही है। लेखक व निर्देशक समीर आई पटेल ने कई वेब श्रृंखलाएँ, लघु फिल्में, एड फिल्म्स और फीचर फिल्में बनाई हैं जैसे झप्पी जेट,तुम्हारा सच में रुहानी, प्यार प्यार माँ और डैड और होटल ब्यूटीफुल इत्यादि। इस वेब सीरीज में बृजेन्द्र काला, कंवलजीत सिंह, नवनीत निशांत, यूसुफ हुसैन इत्यादि होंगे और कुछ कनाडा के कलाकार भी होंगे। इस सीरीज के जरिए काफी समय के बाद कंवलजीत सिंह, नवनीत निशांत दिखाई देंगे। लेखक व निर्देशक समीर पटेल अपने वेब सीरीज के बारे कहते है, कनाडा डायरी (लव एक्रोस दी आर्डर) एक रोमांटिक कॉमेडी है, इसकी कहानी एक रेस्टोरेंट पर आधारित है, जो कि उसके स्टाफ के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें मुख्य भूमिका में दो नए चेहरों को पेश करेंगे। यह एक अलग प्रकार की अनूठी प्रेम क

डबल मर्डर का वांछित गिरफ्तार

चित्र
महोबा। 21 अगस्त.2020 को रात्रि में थाना श्रीनगर के मुहल्ला भैरोगंज में प्रेम-प्रसंग को लेकर वृद्ध दम्पत्ति गंगाधार प्रजापति व श्रीमती भुम्मन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में वादी श्री प्रेमचन्द्र पुत्र श्री गंगाधर प्रजापति की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 141/2020 धारा 302 भादवि बनाम अभियुक्त 1. देवपाल पुत्र शिवचरन प्रजापति उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पहरा थाना जरिया जनपद हमीरपुर 2. मोहित पुत्र अज्ञात निवासी महोबा, थाना श्रीनगर, जनपद महोबा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।  पुलिस महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बाँदा के0 सत्यनारायण एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा घटना स्थल का मौके पर निरीक्षण किया गया जिनके द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 श्रीनगर वीरेन्द्र प्रताप सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मय हमराहियान के मु0अ0सं0 141/2020 धारा 302/201/120बी भादवि  के वांछित अभियुक्त मोहित निवासी ग्राम हिनौता चैकी पठा थाना लवकुशनगर जनपद छतरपुर  म0प्र0 को

प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित

चित्र
दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ के गिरफ्तार किए जाने के बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने पूरे उत्त्र प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व होटल सराय पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस व डॉग स्क्वायड को साथ लेकर शुरू किया गया। इस अभियान के माध्यम से सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है जिस तरह से आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ का बलरामपुर कनेक्शन सामने आया है ऐसे में प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में गिना जाने वाला आजमगढ़ जनपद में खास सतर्कता बरती जा रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद आजमगढ़ जनपद के सभी होटल, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। जिससे जनपद में किसी भी तरह की अनहोनी से जनपद को बचाया जा सके।

उच्चशिक्षा के लिए अदिति विदेश आमन्त्रित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की मेधावी छात्रा अदिति श्रीवास्तव को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका एवं इंग्लैण्ड के दो विश्वविद्यालयों द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। अदिति को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस एवं इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ यार्क द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण प्राप्त हुआ है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और छात्रा ने विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। अदिति ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है।   सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 89 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृ

ज्योेतिषः मकतूल की कुंडली बताये कातिल का नाम

चित्र
वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान  लखनऊ के अध्यक्ष डा. डी. एस. परिहार ने एक प्रेस नोट जारी करते हुये दावा किया कि उनकी संस्था के एस्ट्रोलाॅजर्स की टीम ने फाॅरेन्सिक एस्ट्रोलाॅजी (ज्योतिष द्वारा अपराध अन्वेषण) के क्षेत्र मे एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। उनकी टीम ने ज्योतिष मे एक ऐसे सूत्र की खोज की है। जिसके द्वारा किसी कत्ल हुये जमंाक से उसके कातिल के नाम का स्पष्ट ज्ञान हो जाता है। श्री परिहार ने बताया कि इस सूत्र से कातिल के नाम के प्रथम अक्षर का ज्ञान होता है। श्री परिहार ने बताया कि उनकी पांच सदस्यीय टीम ने पूर्व जज श्री एल.बी. उपाध्याय की अध्यक्षता मे इस विषय पर सात से अधिक महीनों तक शोध किया उक्त सूत्र को 46 जमांकों पर परिक्षण किया और सभी जमांको पर यह सूत्र साफ फीसदी सही साबित हुआ उस सूत्र को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, मधुमिता शुक्ला, शाीना बोरा, फूलन देवी, आरूषी तलवार, अमरीकी प्रेसीडेंट जाॅन एफ केनेडी और अब्राहम लिंकन, क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद,  महर्षि दयानन्द, लाला लाजपत राय, आगरा के सुरेश वर्मा केस

शव मिलने से हड़कंप मचा

जनपद महोबा के श्रीनगर कस्बे में बुजुर्ग दंपती की हत्या के 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि कोतवाली पनवाडी क्षेत्र के ग्राम नटर्रा में बुजुर्ग महिला और उसकी युवा नातिन के मकान के अंदर शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है, तो वहीं ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण का शुभारम्भ

चित्र
 जिलाग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण का शुभारम्भ ग्राम व पोस्ट ईटौरा विकास खण्ड सलोन रायबरेली में किया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त 500 रूपये मानदेय दिया जायेगा और टेªनिंग पूर्ण होने पर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामोद्योग रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अन्तर्गत ऋण भी दिया जायेगा।  इस अवसर पर प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी भानु प्रताप सिंह सहा वि0अधिकारी खादी बोर्ड के श्याम लाल, मास्टर टेªनर कीर्ति सिंह ग्राम प्रधान रेखा देवी सहित ग्राम के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाए और महिलाए उपस्थित रहे।

मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के दो मेधावी छात्रों पियूष चंदेरिया (कक्षा-8) एवं संस्कृति चंदेल (कक्षा-6) को विद्यालय द्वारा पचास-पचास हजार रूपये अर्थात एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इन दोनों मेधावी छात्रों ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में  100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र पियूष चंदेरिया ने गणित विषय में जबकि संस्कृति ने अंग्रेजी विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे  100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. बौद्धिक विकास की विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में  प्रतिभाग हेतु

श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन के नायक

चित्र
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन एवं आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा करने के बाद ही विश्व की सबसे बड़ी लड़ाई वाला अयोध्या का राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने लगा राम मंदिर निर्माण में भूमि पूजन में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ज्ी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा महंत नृत्य गोपाल दास जी शामिल रहे, राम मंदिर निर्माण के साथ ही सदियों तक इन्हें भी याद किया जाता रहेगा!  राम मंदिर का निर्माण को लेकर हुए आन्दोलनों की हम बात करें तो इस आंदोलन में शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ ही उसके सहयोगी संगठन जनसंघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिंदू महासभा सहित इत्यादि संगठनों ने समय-समय पर इस के आंदोलनों में अपना योगदान दिया आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के साथ ही उसका सबसे बड़ा मुद्दा राम मंदिर निर्माण ही रहा है। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के वे चेहरे, जिनके बिना यह सपना सपना रह जाता।  अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 492 साल

सांध्यिका लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित होंगी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस, लखनऊ की मेधावी छात्रा सांध्यिका श्रीवास्तव ने स्क्रूटनी के उपरान्त इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी एवं तीन अन्य विषयों में मिले सर्वोच्च अंको के आधार पर 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। रसायन शाष्त्र विषय की दोबारा जाँच में सांध्यिका ने 98 के बजाय 100 अंक अािर्जत किए हैं। इस प्रकार, उसने केमिस्ट्री में 100 अंक, गणित में 100 अंक, फिजिकल एजूकेशन में 100 एवं अंग्रेजी में 99 अंक अर्जित कर कुल 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता  गाँधी किंगडन ने सांध्यिका की शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि सी.एम.एस. शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत् प्रयासरत है। सी.एम.एस. छात्रों की इस उपलब्धि हेतु उन्होंने सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी एवं विद्यालय के शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विदित हो कि इस वर्ष की आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सुमित त्रिपाठी ने भी 99.75

आजमगढ़ में चरम पर है अपराध

चित्र
आजमगढ़ आजमगढ़ जिले में अपराध अपने चरम पर है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घर से गायब हुई एक किशोरी का शव गांव के ही तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे किशोरी के परिजनों ने रेप के बाद हत्या के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ शव को आजमगढ-बलिया  राज्यमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। घंटो बाद अधिकारियों और परिजनों में वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार लाॅकडाउन में मुम्बई से वापस आया था। शनिवार को परिवार की एक 16 वर्षीय किशोरी आचानक लापता हो गयी। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया लेकिन जब किशोरी का कुछ भी पता नहीं चला तो परिजनो ने रविवार को एक युवक के खिलाफ शक जतातें हुए थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह अपने खेतो की देखभाल करने के लिए निकले किसान

शताब्दी वर्ष में फणीश्वरनाथ रेणु पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार

चित्र
शताब्दी वर्ष में फणीश्वरनाथ रेणु: सृजन और संदर्भ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के दूसरे दिन विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की अध्यक्षता डॉ पुनीत बिसारिया (अध्यक्ष हिंदी विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी) ने की। विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. सब्य साचिन (प्रिंसिपल, जी एस बी वी स्कूल, नई दिल्ली) ने अपने वक्तव्य में बताया कि फणीश्वरनाथ रेणु समाज एवं रचना के बीच आत्मीय संबंध बनाते हैं। रेणु अपने लेखन के माध्यम से समाज के यथार्थ को जनता के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं। रेणु की राजनीतिक विचारधारा पर विस्तृत चर्चा उन्होंने कहा कि रेणु आंचलिकता का निर्माण भी करते हैं और उसका अतिक्रमण भी करते हैं। पूरे संतुलन के साथ रेणु अपने साहित्य में राजनीति के यथार्थ को उजागर करते हैं। इकहरा राजनीतिक दर्शन रेणु के साहित्य में देखने को नहीं मिलता। दूसरे विशिष्ट वक्ता डॉ. एस बी एन तिवारी (आर्यभट्ट कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय) ने अपने वक्तव्य में कहा कि रेणु को आजादी के पहले और आजादी के बाद की कड़ी के रूप में देखा जा सकता है। रेणु अपनी कहानियों में ग्रामीण जीवन के कथाओं के साथ-साथ शहरी जीवन के यथार्थ को भ

सी.एम.एस. छात्रा ए.पी. इण्टरनेशनल डिप्लोमा से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा अपूर्वा चैहान को कालेज स्तर की एडवान्स प्लेसमेन्ट परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन हेतु अमेरिका के कालेज बोर्ड द्वारा विश्व प्रतिष्ठित ए.पी. इण्टरनेशनल डिप्लोमा (एपीआईडी) से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विश्व के कुछ ही छात्र ए.पी.आई. डिप्लोमा की पात्रता पर खरे उतरते हैं, अतः भारत के किसी भी छात्र/छात्रा के लिए ए.पी.आई. डिप्लोमा हासिल करना बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि ए.पी. कोर्स भारतीय स्कूलों के पाठ्यक्रम का नियमित हिस्सा ंनहीैं है।   ए.पी.आई. डिप्लोमा छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षिक योग्यता, वैश्विक दृष्टिकोण, बहुमुखी प्रतिभा, सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मक सोच को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करने वाला प्रमाणपत्र है। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने एपीआई डिप्लोमा के अन्तर्गत विज्ञान, ह्यूमैनिटीज, विदेशी भाषाओं एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप विभिन्न विषयों में अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है एवं रचनात्मक वैश्विक दृष्टिकोण की छाप छोड़ी है।  बहुमुखी प्रतिभा की धनी सी.एम.एस.

जो पानी बहता रहता है वह खराब नही होता: शुभ्रा सक्सेना

चित्र
कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टेªट स्थित बचत भवन में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा उ0प्र0 शासन को स्थानान्तरित/निवर्तमान आईएएस टापर रही जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना को अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवियों पत्रकारो ने जहां भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। निवर्तमान जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों/कर्मचारियों को आहवान किया कि वे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वय व दुसरों को सुरक्षित रखे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मिलजुल कर टीम भावना से अपने शासकीय कार्यो को ईमानदारी, लगन, मेहनत के साथ करें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लायें। उन्होंने कहा कि यहां के अधिकारियों/कर्मचारियों स्वयं सेवी संस्थाओं ने अयोध्या फैसला, सीसीए, कोविड-19 कोरोना वायरस व अन्य कार्यो को सम्पन्न कराने में टीम भावना के भांति तनमन धन से सहयोग कर अहम भूमिका निभाई है। स्थानान्तरण एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। डीएम ने बताया कि पूर्वोजो द्वारा कहा गया है कि जो पानी बहता रहता है

जीवन-यापन के लिए संघर्ष

चित्र
भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अरूणाचल के नाहरलगुन में फिलहाल 3 अगस्त से लाॅकडाउन हट गया है। लेकिन सख्ती अभी भी जारी है, बिना मास्क निकलने पर 200 रूपये का जुर्मना, आटो पर सीमित सवारी के नियम को भी कठोरता से पालन कराया जा रहा है। वहां कोरोना महामारी के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ बारिस और भूस्खलन से भी वहा के लोगों को निरन्तर परेशानी हो रही है। हालात बिगड़ते जा रहे है, वहां के लोगों के सामने रोजगार के अलावा जीवनयापन के लिए भी कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।                  

झंडारोहण कार्यक्रम में अहम भूमिका

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की पूर्व छात्रा मेजर श्वेता पाण्डेय ने 74वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के झंडारोहण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाकर सी.एम.एस. परिवार के साथ ही लखनऊ व प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संदेश में सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रा की इस गौरवान्वित उपलब्धि पर सारे सी.एम.एस. परिवार में खुशी की लहर है और सी.एम.एस. का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। विदित हो कि इससे पहले जून माह में मेजर श्वेता पाण्डेय रूस में विक्ट्री डे परेड के अवसर पर भारत की तीनों सैन्य टुकड़ियों का नेतृत्व कर देश का नाम रोशन किया था।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के सभी 18 कैम्पसों में बड़ी धूमधाम व उत्साह से स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. हेड अफिस के सचिव श्री एस के वर्मा ने प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहड़ किया और इस दौरान श्री नितिन सक्सेना, हेड, ह्यूम

सकारात्मक सोच से ही मानव जाति का कल्याण संभव है: आन्द्रा वामसी

चित्र
झांसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झांसी कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करते हुए समस्त जनपद वासियों व कलेक्ट्रेट परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कई आंदोलन व संघर्ष के बाद आजादी मिली है। आजादी को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं यह सोचना होगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया/फेक न्यूज एक बड़ी चुनौती है। खबर की प्रमाणिकता जांचने के बाद ही उसे अन्य लोगों को अग्रसारित करें। उन्होंने बताया कि गलत समाचार से लोगों में भय पैदा ना हो होने दे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल किया जाए ताकि समाज का विकास हो। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद देश में विकास हुआ है और विकास निरंतर हो रहा है। बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि पहले लालटेन-मोमबत्ती से पढ़ाई करते थे, परंतु अब ऐसा नहीं है। पहले लाइब्रेरी में जाकर किताबें पढ़ना होता था लेकिन अब हाथ में पकड़े एंड्रॉयड फोन पर जो भी किताब पढ़ना चाहे पढ़ सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सकारात्मक सोच से ही मानव जाति का कल्याण संभव है। क्षेत्र के विकास का प्रचार करें। नई तकनीकी से हो रहे विकास को लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि

74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

चित्र
  सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ, लखनऊ के हेड आफिस के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमएस प्रेसीडेंट, प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व मेंः स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना काल एवं लोकडाउन के चलते यह मीटिंग ऑनलाइन करवाई हुई।सीएमएस चाईल्ड वैलबीइंग डिपार्टमेंट की हेड, श्रीमती अरुणा गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम का संचालन किया।  सीएमएस संस्थापिका की एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, श्रीमती वन्दना गौड़ ने स्कूल की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात करी और तत्पश्यात सभी कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर राष्ट्रध्वज को नमन कर एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। इसके पश्चात श्रीमती लता सक्सेना ने ‘सारे जहां से अच्छा.’ गीत गाया और फिर सभी ने ष्ऐ मेरे वतन के लोगों .भी गाया। सीएमएस हेड ऑफिस के सचिव श्री एस के वर्मा ने प्रातः 8 बजे प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहड़ किया और इस दौरान श्री नितिन सक्सेना, हेड, ह्युमन रिसोर्स डिपार्टमेंट और सीएमएस ट्रांसपोर्ट के हेड, श्री तलाल मुजादीदी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएमएस की प्रेसीडेंट, प्रो0 गीता गाँधी किंगडन ने सभी कार्यकर्ताओं को स्व

आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ किया

चित्र
आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बांसगांव में ग्राम प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम पुत्र सुखराम को गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस चैकी पर धावा बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ के साथ ही वाहन में आगजनी भी की है। मिली जानकारी के अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्राम सभा में श्री कृष्ण पीजी कॉलेज के पीछे पोखरी के पास देर शाम को हमलावरों ने ग्राम प्रधान को घर से बुलाया और ग्राम प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू उम्र 42 वर्ष पुत्र सुखराम को सिर में कई गोलियां मारकर हत्या कर दिया। बाइक सवार हमलावरों ने गांव के बाहरी हिस्से में प्रधान की हत्या करने के बाद प्रधान के घर जाकर हत्या की जानकारी देते हुए बोगरिया की तरफ निकल गए। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और रास्ता जाम कर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंच रही पुलिस की गाड़ी से एक लड़के की कुचल मौत हो गयी जिससे गुस्साए लोगो ने रासेपुर पुलिस चैकी पर धावा बोला और वहा क्षति भी पहुचाई। वहाँ खड़े वा

बाढ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया गया

चित्र
बाराबंकी। अपनी विधानसभा रामनगर के अन्तर्गत घाघरा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित सनावा, टेपरा इटहु आपूरा के 270 बाढ़ पीड़ितों को सांसद उपेन्द्र रावत, विधायक शरद अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष संतोष पांडे, स्वतंत्र सिह, संजय मंहत, सोनू सिंह, विनोद सिंह व पार्टी में सम्मनित कार्यकर्ताओ के साथ राहत सामग्री का वितरण किया गया। और उपजिलाधिकारी सिरौलीसगौर, तहसीलदार अखिलेश सिंह को बाढ़ पीड़ितों को कोई किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिये। 

अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सम्मान दे

चित्र
कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कलेक्ट्रेट सहित एसपी कार्यालय, विकास भवन, बीएसए कार्यालय, समस्त जनपद के कार्यालय व तहसीलों, विकास खण्डो आदि स्थानों पर  सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 74वें स्व.तन्त्रता दिवस 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अन्र्तगत कैम्प कार्यालय व कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहरण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्र गान से कलेक्टेªट परिसर गुन्जायमान हो गया। भारत माता के चित्र माल्यापर्ण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग देश को अग्रसर करने के साथ ही राष्ट्र की एकता अखण्डता की रक्षा करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार के सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए जनपद व प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्धता का संकल्प ले। उन्होने कहा कि 15 अगस्त के दिन देश स्वतन्त्र हुआ था और यह राष्ट्रीय पर्व है जो तिरंगे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे

74वां स्वाधीनता दिवस समारोह

चित्र
जिलाधिकारी, आजमगढ़ राजेश कुमार ने बताया है कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 74वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए परम्परागत रूप से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढ़ंग से मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त 2020 को प्रातः 9ः00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियाॅ बांधकर उसे फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा, साथ ही लोगों को परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।  जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण किये जाने वाले स्थान पर सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए गोला बनवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने समस्त कार्यालयों

हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

चित्र
आजमगढ़। बृजेन्द दूबे उर्फ हलधर विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी द्वारा थाने पर तहरीर दी की रुपचन्द पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी कोलघाट के द्वारा हिन्दूओ के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक के माध्यम से किया है। जिससे समाज में हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी बड़ी घटना का रुप ले सकता है। वादी की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 दृ199/2020 धारा दृ295ए/505(1)बी भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 कमल कान्त वर्मा मय हमराह के क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि दिनांक 13.08.20 को हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के सम्बन्ध में जो मुकदमा पंजीकृत है उसका अभियुक्त रोड़वेज तिराहा पर खड़ा है मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रुपचन्द पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी कोलघाट थाना कोतवाली आजमगढ को गिरफ्तार हुआ।

कवयित्री सम्मेलन का आयोजन

चित्र
74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती, प्रयागराज इकाई द्वारा कवयित्री सम्मेलन का आनलाइन आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष कल्पना सहाय ने समस्त कवयित्रियों तथा अतिथिगण का शब्द-सुमनों से स्वागत किया।अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री जया मोहन ने की। युवा-कवयित्री नीना मोहन ने माॅ शारदा की वंदना के पश्चात अपनी रचना ष्भारत के उज्जवल मस्तक पर नाम लिखा है तुम्हारा। मिट कर तुमनें अमर किया है जग में नाम तुम्हारा।। का सस्वर पाठ कर श्रोताओं को आल्हादित कर दिया। श्रीमती रेनू मिश्रा ने ऐ लाल मेरे मैंने तुझको भेज दिया रणभूमि में,तिरंगा ध्वज लहराये सदा भान तुझे रखना होगा।। सुनाकर मन में राष्ट्रीय भावना को उद्वेलित कर दिया।वरिष्ठ कवयित्री गीता सिंह ने ष्भारत माँ का सम्मान बढ़े। जब खाकी सीना तान चले।। सुनाकर श्रोताओं में जोश पैदा कर दिया।प्रतिष्ठित कवयित्री ललिता नारायणी ने अपने भावपूर्ण गीत तुम होते तो भरी अमावश पूनम का पखवारा होता ,तुम सरहद पर दीप जलाते ढ्योडी पर उजियारा होता।। और उसकी मीठी प्रस्तुति से एक अलग ही पहचान बनायी। गमंच की जानी-मानी अभिनेत्री एवं स्थापित कवयित्री ऋतंधरा मिश्रा की र

सी.एम.एस. के तीन मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ के तीन मेधावी छात्रों अभिदीप शिखर, आयुष राघवेन्द्रन एवं क्षितिज नारायन को विद्यालय द्वारा पचास-पचास हजार रूपये अर्थात डेढ़ लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इन मेधावी छात्रों ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र अभिदीप शिखर एवं आयुष राघवेन्द्रन ने गणित विषय में जबकि क्षितिज नारायन ने विज्ञान विषय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. बौद्धिक विकास की विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिता

धरती के भगवान हैं

चित्र
डाक्टर को धरती का भगवान वैसे ही थोड़े कहा जाता है। हमारे डाक्टरों में भी ईश्वर के गुण कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है जो मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में देखने को मिला। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले सोमवार की रात सोते समय पति की मौजूदगी में उसकी आंखों के सामने कोबरा सांप पत्नी के लंहगे में घूसकर डस लिया। परिवार के लोग अगले दिन सुबह 5.50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में महिला को भर्ती कराया। दोपहर करीब बारह बजे महिला की हालत बिगड़ने लगी। लहंगे के भीतर कोबरा का विष रोकने के लिए उसे बांधा भी नहीं जा सकता। सीएचसी प्रभारी डाक्टर मनोज कुमार और फार्मासिस्ट लालमन यादव के सघन इलाज से महिला की जान बच गयी। त्यौहार के अवसर पर परिवार के लिए इससे बड़ी ईश्वर की कृपा और क्या होगी।

कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन कुशलक्षेम पूछे, कोई परेशानी हो तो तत्काल करें दूर: शुभ्रा सक्सेना

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम व बचाव आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन सहित कोविड-19 मरीजों से प्रतिदिन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल-चाल लेकर उनके कुशलक्षेम पूछा जाये तथा उनकी जानकारी कमाण्ड सेन्टर को भी दी जाये। किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो तो उसे तत्काल दूर करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव व जागरूकता के लिए सरकार के पास किसी भी प्रकार से धन की कोई कमी नही है। कोविड-19 के चिकित्सालयो में जहां पर बेड की कमी हो तो उसको बढ़वा लिया जाये। सभी बेडों पर आक्सीजन व वेनटीलेटर मल्टी पैरामाॅनीटर, हाईफ्लो नेजल कैनुला मशीन, बाइपेंप मशीन आदि सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता में कमी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की जांच बढ़ाई जाए जांचे अधिक होने से कोरोना के अधिक केस भी बढ़ की सम्भावना रहती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं, ऐसे में सभी लोगों को सतर्क व सुरक्षित रहने की जरूरत है कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चाहिए। किसी भी प्रकार के आयोजन में दूरी ब