संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

12 मार्च के बाद विदेश यात्रा से आने वालों को जानकारी देना

चित्र
झांसी (सूचना विभाग) एक निर्देश ने सभी प्रदेशवासियों को अलर्ट मोड पर लाकर खड़ा कर दिया है, उत्तर प्रदेश सीएम सचिव आलोक कुमार ने पत्र में बताया कि 12 मार्च 2020 के बाद जो भी लोग विदेश यात्रा से आए हैं उनकी जानकारी जिले के डीएम को देना अति आवश्यक है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो 12 मार्च 2020 के बाद विदेश से आए किसी सगे संबंधी रिश्तेदार की सूचना को छुपाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी, डीएम करे निगरानी। इस निर्देश को गंभीरता से लेते हुए झांसी कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को कड़ी नजर रखने के लिए कह दिया है, जिससे ऐसा एक भी व्यक्ति न छूट जाए जो 12 मार्च के बाद विदेश से जिले में प्रवेश कर गया है और उसकी सूचना अब तक जिला प्रशासन के पास नहीं है, ऐसा कोई व्यक्ति यदि कोरोना (कोविड-19) पीड़ित पाया जाता है या उसके रिश्तेदार कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।    

आजमगढ़ में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

चित्र
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सोशल मीडिया सेल आजमगढ़ द्वारा सतर्क निगरानी के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में आपत्तिजनक पोस्ट किया जाना पाया गया जिस पर सोशल मीडिया सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह को अवगत कराते हुए साइबर सेल को उपरोक्त आपत्तिजनक पोस्ट का विवरण उप्लब्ध कराया गया।         उपरोक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ’पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह’ द्वारा साइबर सेल व प्रभारी क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया। साइबर सेल द्वारा उपरोक्त आपत्तिजनक पोस्टकर्ता का विवरण प्राप्त कर थाना प्रभारी कंधरापुर शिवशंकर सिंह को दिया गया। जिसके क्रम में थाना प्रभारी कंधरापुर के निर्देश पर उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त पप्पू कुमार यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 36/20 धारा 153(क)/295 (क) भा.द.वि. थाना कंधरापुर पर पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु प

मदद के लिए सी.एम.एस. आगे आया

चित्र
लाॅकडाउन के दौरान सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ प्रशासन के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों तक सहायता का हाथ बढ़ाकर बड़े ही पुरजोर तरीके से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभा रहा है। सी.एम.एस. ने प्रदेश के बार्डर पर फंसे लोगों को विद्यालय की बसों द्वारा उनके गन्तव्य तक पहुंचाने हेतु पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के अनुरोध पर कल स्कूल की 40 बसों द्वारा लोगों को उनके गन्तव्य तक पहुचाने में मदद की और इसी कड़ी में आज फिर विद्यालय की 20 बसों द्वारा जनमानस की सेवा की जा रही है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की कुल 60 बसें जरूरतमंदों की मदद में लगी हुई हैं।  इसी प्रकार, सी.एम.एस. जरूरतमंद लोगों तक खाना मुहैया कराये जाने के काम में भी जी-जान से लगा हुआ है और अपनी तरफ से हर संभव मदद कर रहा है। कोरोना वायरस के कारण, इस कठिन घड़ी में जरूरतमंदों हेतु जनेश्वर मिश्र पार्क में कोरोना सहायता शिविर की स्थापना की गई है, जहां प्रभावित लोगों हेतु खाने-पीने का सामान तैयार किया जा रहा है। इस मेगा किचन में सी.एम.एस. ने 5000 किलो आटा, 2500 किलो चावल, 1500 किलो दाल, 550 किलो आलू एवं 180 किलो घी, जनमानस के सहायतार्थ उपलब्ध कराये हैं। इस को

जिला अस्पताल का निरीक्षण

चित्र
कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन पर जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सम्पूर्ण नगर क्षेत्र सिविल लाईन गोल चैराहा, मामा चैराहा, रतापुर, गल्ला मण्डी, जिला अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी जिला अस्तापल पहुची जहां पर उन्होंने आइसोलेशन कक्ष कोविड 19 सस्पेक्टेड मरीज कक्ष को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा व अधीक्षक डा0 एन0के0 श्रीवास्तव को उचित दिशा निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यदि कोरोना से सम्बन्धित कोई संभावित व्यक्ति चाहे व जिस क्षेत्र का हो उसे आइसोलेशन कक्ष में रखा जाये साथ ही उसको सभी मूल-भूत सुविधाए देते हुए उसका पुरा परीक्षण करें तथा उनके परिजनों को दूर रखते हुए उनसे कहे कि घबराये नही। 14 दिनों के बाद रिपोर्ट आने पर सम्मान सहित परिजनो को समाजिक दूरी बनाते हुए सम्पर्क में आने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बनाये गये आइसोलेशन कक्ष व कोरेण्टाइज फैसिलिटेशन सेन्टर में मेडिकल सुविधा सहित खाद्यान्न पदार्थो आदि सभी आवश्यक सामग्री से आच्छादित है। 

हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड की स्थापना

चित्र
कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए लखनऊ स्थित हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों तथा निराश्रित लोगों के लिए लखनऊ पुलिस के माध्यम से 500 लंच पैकेट्स का वितरण कराया। इस सहयोग के लिए ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने लखनऊ पुलिस व डायल 112 का आभार प्रकट किया। श्री अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट की जनसम्पर्क आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से लंच पैकेट्स को ट्रस्ट के सेक्टर-25, इंदिरा नगर कार्यालय में तैयार कराया गया, आगे बताया कि ट्रस्ट ने हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड की स्थापना की है, जिसमें सबसे आर्थिक सहयोग करने की अपील की है। साथ ही ट्रस्ट ने यह भी निर्णय लिया है कि सहयोग करने वाले व्यक्तियों को कोरोना वारियर की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।  ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने आमजन से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्धारा जनहित व देशहित में जारी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें, अपने घरों में ही रहें तथा लॉकडाउन को पूर्णतया सफल बनाएं।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

चित्र
कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन पर जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने तहसील लालगंज, रायबरेली का सम्पूर्ण लाॅकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज एवं प्राथमिक विद्यालय शोभवापुर में बने कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा एसडीएम लालगंज को निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को भली-भांति दुरूस्त रखे में किसी प्रकार की शिथिलता व हिलाहवाली न हो।  प्राथमिक विद्यालय शेभवापुर में रोके गये बाहरी लोगों से उनके कुशलक्षेम के बारे में पूछा तथा प्रधान तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में आये हुए बाहरी लोगों के भोजन, रहने एवं आवश्यक सामग्री सेनेटाइजर, साबुन, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने ग्राम शोभवापुर की कोटेदार की दुकान को जनता बाजार में तबदील कराई गई है। डीएम ने दीवार पर चस्पा आवश्यक सामग्री की लिस्ट में प्रकाशित दरों को देखा तथा उपस्थित लोगों से आवश्यक सामग्री की बारे में जानकारी भी

मैं कलम से सही लिखना बंद नही करूँगा

चित्र
मुझे जेल भी हो जाये तो भी मैं कलम से सही लिखना बंद नही करूँगा जनता के साथ हो रहे अत्याचार पर चुप नही रहूँगा, हम पूंजीपतियों व सरकारी विभाग के लोगो व प्राइवेट कंपनी में बड़े पदों पर बैठे लोगों की तुलना डेली वर्क करने वालो से नही कर सके क्योकि डेली वर्क करने वालो लोगो की संख्या 60-70 प्रतिशत है। ’किसी की घोषणा से कि कोई मकान मालिक किराएदार से किराया न ले ,बिना काम के कोई तनख्वाह दे, बैंक अपना बकाया किस्त न ले सिर्फ कहने की बात है जब स्वयं सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे लोग घोषणा के बाद डायल102 का घुस लेना नही बन्द कर पा रहे है, जनता को एक जुन की रोटी न देने के कारण मजबूरी में दिल्ली व अन्य जगहों से डेली वर्करों का पलायन होना व पैदल ही घरों में पहुँचना चीख-चीख कर स्वयं बया कर रही है व अच्छे अच्छे नेताओ व जिम्मेदार अधिकारियों का मास्क न पहिनना ही साबित करता है सरकार की घोषणा का कितना अनुपालन हो रहा है सिर्फ सारे कानून जनता पर ही क्यो लागू है।आखिर पूरी जनता पर काबू करने वाला व्यक्ति इस घटनाओं पर अभी तक कार्यवाही क्यो नही कर रहा है जबकि मीडिया लगातार इस बात को दिखा रही है। आप जानते है कि एक बीम

नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि की आराधना

चित्र
माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि लनेकी उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन सहस्रार चक्र में स्थित रहता है। इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खु लगता है। देवी कालात्रि को व्यापक रूप से माता देवी, काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृित्यू, रुद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है। रौद्री और धुमोरना देवी कालात्री के अन्य कम प्रसिद्ध नामों में हैं। ऐसा माना जाता है कि देवी के इस रूप में सभी राक्षस, भूत, प्रेत, पिसाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है, जो उनके आगमन से पलायन करते हैं। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। ये तीनों नेत्र ब्रह्मांड के सदृश गोल हैं। इनसे विद्युत के समान चमकीली किरणें निःसृत होती रहती हैं। महिमा:- माँ कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम श्शुभंकारीश् भी है। अतः इनसे भक्तों को

खाद्यान्न वितरण की समीक्षा

चित्र
आजमगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी तथा डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा उसके संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत गैर प्रान्तों एवं विदेशों से आने वालों को क्वरेन्टाइन करने एवं उनके चिकित्सीय परीक्षण हेतु जनपद में स्थापित दो शेल्टर होम का सोमवार को निरीक्षण किया। नगर के मण्डलीय जिला चिकित्सालय के पीछे स्थापित शेल्टर होम में अभी तक किसी को रखा जाना नहीं पाया गया, जबकि आजमगढ़-बिलरियागंज मार्ग पर जैगहा स्थिति राहुल सांकृत्यायन कालेज आफ फार्मेसी में दिल्ली से आये कुल 11 लोग क्वरेन्टाइन में रखे पाये गये। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी द्वारा पूछे जाने के पर उन लोगों बताया कि वे लोग पास के गांव पटवध सरैया के रहने वाले हैं तथा दिल्ली में खजूर पैकिंग का काम करते हैं। रविवार को गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान ने उन सभी लोगों को मडिकल जाॅंच एवं क्वरेन्टाइन हेतु यहाॅं भर्ती कराया है। मण्डलायुक्त द्वारा उनके खाने पीने, चेकअप के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ शीला श्रीवास्तव द्वारा उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है। मण्

कोटेदार की दुकान जनता बाजार में हुई तबदील

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे छठवे दिन पर तहसील लालगंज का सम्पूर्ण लाॅकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज एवं प्राथमिक विद्यालय शोभवापुर में बने कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त तथा एसडीएम लालगंज को निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को भली-भांति दुरूस्त रखे। प्राथमिक विद्यालय में रोके गये बाहरी लोगों के कुशलक्षेम के बारे में पूछा तथा प्रधान को निर्देश दिये कि गांव में आये हुए बाहरी लोगों के भोजन, रहने एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था दुरूस्त रखा जाये। जिलाधिकारी ने कोटेदार की दुकान को जनता बाजार में तबदील कराई गई है। डीएम ने दीवार पर चस्पा आवश्यक सामग्री की लिस्ट को भी देखा तथा उपस्थित लोगों से आवश्यक सामग्री की बारे में जानकारी भी ली, लोगों द्वारा बताया गया कि जनता बाजार होने से हमे अब किसी भी प्रकार की समस्या नही है। आवश्यक सामग्री राशन आदि को घर-घर भी पहुचाया जा रहा है।   डीएम-एसपी ने आमजनमानस से कहा कि अपने-अपने घरों में रहकर कोरान

बाहर से आने जाने-वालों पर कड़ी नजर रखी

चित्र
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला उन्नाव प्रशासन और भी कड़ी व्यवस्था के साथ अपना कार्य कर रही है, बाहर से आने जाने-वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन निरन्तर प्रयास कर रहा है की जनता अपने-अपने घरों पर रहे।

झांसी में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं

चित्र
बाहरी व्यक्ति जनपद झांसी में प्रवेश नहीं करेगा, उसे सीधे उसके गंतव्य तक पहुंचाए जाने के निर्देश। शिवानी चैराहा कानपुर बाईपास पर बसों की उपलब्धता बढ़ाई जाए ताकि जो भी श्रमिक पैदल झांसी आ रहे हैं उन्हें उनके गांव भेजा जा सके। बसों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए  स्कूलों की बसों का अधिग्रहण तथा क्रेशर एसोसिएशन ने डंपर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश। उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र में भी बसों या सवारी गाड़ियों का अधिग्रहण करें ताकि आने वाले श्रमिकों व व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में पहुंचाया जा सके।  यह निर्देश जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक में लाक डाउन के कारण बाहर से आ रहे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के संबंध में रणनीति बनाते हुए दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बाहरी व्यक्ति झांसी में प्रवेश नहीं करेगा इसे गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज अच्छा कार्य किया गया इसी तरह अभी दो-तीन दिन और कार्य करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि सारा फोकस शिवानी चैराहा कानपुर बाईपास पर ही हो वहां से क

स्वास्थ्य की जांच की गई

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई एवं समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व समाज सेवियों द्वारा कम्युनिटी किचन, ग्राम प्रधानों, नगर निकाय, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तैयार भोजन को समाजिक दूरी बनाते हुए जरूरतमंदों को भोजन लंच पैकट मुहैया कराकर उनकी भूख को व शरीर को ऊर्जावान बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बस स्टाप पर बाहर से आये श्रमिकों व लोगों को नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गये कोरोना वायरस आपदा आश्रय अस्थाई आदि पर जाकर लंच पैकट व ब्रेड एवं बिस्कुट के पैकेट बाटे तथा आमजन से कहा कि लाॅकडाउन का पालन करे तथा अपरे घरों में रहे सामाजिक दूरी बनाये रखे। बाहर से आये लोगों को पंजीकरण करने के साथ ही स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनकी समस्त जानकारी प्राप्त कर उन्हें 14 अप्रैल तक रूकने एवं नगर मजिस्टेªट ईओ को निर्देश दिये कि इनके रहने खाने, तेल साबून, सेनेटाइजर, मास्क, बेड आदि की पूरी व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो श्रमिक तत्काल उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दें।   समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी लाॅकडाउन के तहत जरूरतमंदों को निरन्तर

सख्त एक्शन लिया जा रहा है

चित्र
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना का कहर छाया हुआ है। भारत में कोरोना के कहर को देखते हुए 21 दिन का कर दिया गया है। इस समय हर किसी से अपने घर में ही रहने की अपील की गई है।  लॉकडाउन के दौरान जो भी बिना वजह बाहर निकल रहा है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इस दौरान कोल्हुई में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा है। थाना कोल्हुई कस्बे के मेन रोड, महराजगंजः पर देखिए फालतू घूमने वालों पर कैसे सख्ती से निपट रही कोल्हुई पुलिस। फालतू बाइक से घूमने वालों की बाइक थाने पर ले जा रही है पुलिस।

कोरोनाः क्या मंत्र शक्ति रोकेगी महामारी

चित्र
ज्योतिष डी.एस. परिहार दिल्ली विधान सभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल की जीत की घोषणा की थी वो सत्य साबित हुई थी। करोना वायरस पर उनका सुझाव आपके समझ है। यह घटना संवत 2017 सन 1958 की है। राजस्थान के जिला टोंक के भासू ग्राम मे चैत शुक्ल नवमी से पुर्णिमा तक विष्णु याग (यज्ञ) का आयोजन किया गया था जिसे सम्पन्न कराने वाराणासी के प्रसिद्ध वैदिक विद्वान प. वेणीराम जी गौड़ आये थे, वे यज्ञ शुरू होने के तीन दिन पहले ही आ गये थे हम लोगों ने उनसे प्रार्थना की कि यहाँ 20-25 मील के आस पास अनेकों गांव मे चेचक की महामारी फैल गई है। अकेले भासू गांव में ही छह माह से लेकर 14 साल के करीब 50 बच्चे रोज मर रहे है। जिससे हमारा यज्ञ के प्रति उत्साह नष्ट हो गया है। पण्डित जी ने कहा, आप लोग ंिचंता ना करे आज रात मैं एक अनुष्ठान करूँगा जिससे आप सबको इस महामारी से छुटकारा मिल जायेगा उन्होंने रात मे नौ बजे गांव के चैराहो पर नवग्रह आदि का पूजन करवा कर दो ब्राह्मणों को अलग-अलग रात भर मंत्र जाप करने का निर्देश दिया और कहा, आप लोग जप पूरा ना होने तक आसन नही छोड़ें रात भर दीपक ना बुझने पाये इसकी भी व्यवस्था की गई जप सम्पन्न हुआ

आनलाइन कक्षाओं के लिए सी.एम.एस. ने जारी किया टाइम-टेबल

चित्र
लाॅकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सी.एम.एस. लखनऊ शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षा प्रदान करने हेतु ई-लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसे छात्रों व अभिभावकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है और अभिभावक सी.एम.एस. की इस शैक्षिक मुहिम की भरपूर सराहना कर रहे हैं। इसी कड़ी में, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं, स्कूल इन्चार्ज व शिक्षकों ने छात्रों की आॅनलाइन कक्षाओं हेतु टाइम-टेबल तैयार किया है, जिससे सभी छात्रों को विभिन्न विषयों की आॅनलाइन कक्षाओं के समय, अवधि व पाठ्यक्रम की पहले से ही जानकारी हो और वे महत्वपूर्ण विषयों को सीखने व समझने से न चूकें, साथ ही अपने असाइनमेन्ट को समय पर पूरा कर सकें।  इसी संदर्भ में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने बताया कि वे प्रतिदिन अपने शिक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये आॅनलाइन मीटिंग करती हैं और उनसे प्रतिदिन के लेसन प्लान व छात्रों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करती हैं। उन्होंने विषयवार टाइमटेबल को पाठ्यक्रम के साथ छात्रो के साथ साझा किया है, जिससे छात्रों को आॅनलाइन

गरीब बेसहारों को भोजन वितरण

चित्र
कोरोना वायरस के कारण उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता अपने साथियों के साथ निशुल्क गरीब बेसहारों को भोजन वितरण किया। उन्नाव जिले का गांधी नगर तिराहा जहां कोराना के चलते उन्नाव की जनता अपने अपने घरों पर हैं और पूरी तरह से जनता कर्फ्यू का पालन कर रही है। उन्नाव कोराना के चलते उन्नाव प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्यभार कर रही है।

लंच बाक्स और पानी उपलब्ध कराया

चित्र
पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे’ द्वारा जनपद आजमगढ़ के रोड़वेज बस स्टाप का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बस स्टाप पर आये हुए लोगों जिनके पास रूपये ना होने पर उन्हे लंच बाक्स, पानी बोतल उपलब्ध कराते हुए एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक) से वार्ताकर झांसी, जालौन एवम अन्य जगहों के लिए रवाना कराया गया। समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले लोगो को चिन्हित कर गांव के बाहर ही रोक-कर शासन द्वारा चिन्हित स्थानो पर ही रोका जाए। ’पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे’ द्वारा लोगों से लाॅकडाउन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सजग रहने, स्वस्थ रहने एवं साफ-सफाई रखने की अपील की गयी। यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है थाना रानी की सराय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान थानाध्यक्ष रानी की सराय को निर्देशित किया गया कि लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में फल एवं सब्जियां एवम अन्य आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता निरन्तर बनी रहें। जमाखोरी, कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही की

जुंआरी पकड़े गये

चित्र
प्रआजमगढ़। भारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्ण अवतार यादव मय हमराहियान द्वारा दिनांक 28.3.2020  को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर 6 नफर अभियुक्तगण को जुंआ खेलते हुये मय मालफड 750 रूपये नगद 52 पत्ते ताश के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/20 धारा 13 जुंआ अधि0 1867 व 188 भा0द0वि0 पंजीकृत कर चालान किया गया। उ0नि0 कृष्ण अवतार यादव मय हमराह हे0का0 राकेश कुमार मिश्रा, रि0का0 सेखावत अली व रि0का0 दिलीप कुमार के रवाना होकर बगरज शान्ति व्यवस्था ड्यूटी क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिरखास सूचना मिली की ग्राम मिट्ठनपुरहादी अली में मो0 अनवर के ट्यूवेल पर कुछ लोग तास के पत्ते से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं, अगर जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 श्रीकृष्ण अवतार यादव मय हमराही कर्मचारीगण के मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए मय सरकारी वाहन जिप्सी यूपी50एजी0278 मय मुखबिर को साथ लेकर ग्राम मिट्ठनपुरहादीअली पहुंचा कि मुखबिर द्वारा दूर से इशारा करके बताया गया कि वही अनवर का ट्यूवेल है जहां पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं और मुखबिर हट ब

रूरतमंदों को भोजन वितरण में सामाजिक दूरी रखे

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए पांचवें दिन जनपद में सुपर माकेट, सिविल लाईन, कहारो का अड्डा, बस स्टाप आदि दूर दराज स्थानों का चल रहे लाॅकडाउन का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस अनावश्यक घरों से न निकले गांव में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लाॅकडाउन के अनुरूप घरों में ही रहे। गरीब, कमजोर व जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से कम्युनिटी किचन संचालित है ग्राम पंचायत स्तर सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाये।   जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि पर यथा स्थान पर ही बाहर से आ रहे लोगों को रहने के लिए आश्रय स्थल चयनित किये गये है जहां पर निशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। भोजन एवं खाद्यान्न की व्यवस्था ग्राम पंचायत, नगर निकाय आदि संसाधनों का भी उपयोग किया जाये। खाद्य सामग्री की कोई कमी न रहे। कोरोना वायरस कोडिव 19 से बच

पैदल ही चले जायेंगे

चित्र
लॉक डाउन की घोषणा होते ही लोग जो अपने घर से दूर नौकरी या मजदूरी कर रहे थे वो अपने घरों को पहुचने के लिए पैदल ही निकल पड़े। ये लोग जिनको आप सर पर बोझ लेकर चलते देख रहे है ये पैदल ही सतना मध्य प्रदेश के लिए निकले है और ये कितनी यात्रा कर चुके है और कितना चलना है इनको पता नहीं है बस गंतव्य तक इन्हें पहुँचना है यहीं इनको पता है या यों कहिये की इनको केवल मंजिल ही दिखाई दे रही है। इनके हिम्मत और जज्बे के आगे सब दूरी नगण्य है। ये जो नौजवानों की भीड़ चली आ रही है इनकी चाल देखकर ये नहीं लगता कि ये 2 दिन पहले नोएडा से चलकर कुछ यात्रा पैदल कुछ यात्रा सवारी से करके पहुंचे है जो कि लगभग 750 किलोमीटर है आजमगढ़ से और आगे इनको अभी गाजीपुर जाना है और इनका कहना है कि गाड़ी मिली तो ठीक वर्ना पैदल ही चले जायेंगे।   

नर सेवा नारायण सेवा

चित्र
नर सेवा नारायण सेवा, जी हां सेवा भारती का ये स्लोगन आज के समय मे बहुत ही प्रासंगिक है। कॅरोना के प्रकोप से पूरा देश नर सेवा नारायण सेवा, जी हां सेवा भारती का ये स्लोगन आज के समय मे बहुत ही प्रासंगिक है। कॅरोना के प्रकोप से पूरा देश लॉकडाउन है ऐसे में गरीब जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे के लिए विकट समस्या हो गयी। सेवा भारती आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष व उनके सहयोगियो ने ऐसे कुछ गरीबो को आटा, चावल, दाल, नमक आदि खाद्य सामग्री को वितरित किया। ये वितरण करतालपुर बस्ती के साथ, साथ डी ए वी कांसीराम आवास में किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती जिला अध्यक्ष डॉ जी एन बरनवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री डॉ मनीष त्रिपाठी, सेवा भारती संपर्क प्रमुख व भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजन उपाध्याय, सेवा भारती सह मंत्री अनिल त्रिपाठी, पत्रकार व सेवा भारती के मीडिया प्रभारी पवन उपाध्याय ने मिलकर वितरण कर उन लाभार्थियों से कहा कि जैसे ही ये अनाज समाप्त होगा आपको फिर से मिलेगा बस आप लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते रहिए।  

उन्नाव के सन्नाटे का दृश्य

चित्र
सम्पूर्ण देश ही नही आज विश्व कोरोना वायरस से पीड़ित है, जो जहां है वहां कैद है। इस समय घर पर बैठना ही उचित है। ऐसा ही उन्नाव की कुछ तस्वीर आई उसे आप लोगों से साझा कर रहा हूँ।

मन की बात

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात जनता से अपनी  कही।

कोरोना: शनि-राहू योग संक्रामक महामारी

चित्र
- 1 मार्च 1720 को योरोप मे प्लेग फैला और लाखों लोग मारे गये इस दिन वृश्चिक मे शनि व चन्द्र युति तथा कर्क मे राहू था, शनि चन्द्र व राहू की त्रिकोण युति मे प्लेग की महामारी फैली।  - 1 मार्च 1820 को मीन मे शुक्र शनि व राहू योग था कुंभ में सूर्य गुरू बुध योग था तथा गुरू व शनि मे राशि परिवर्तन था शनि व राहू योग के कारण कालरा की महामारी फैली और लाखों लोग मारे गये।  - 1 मार्च 1929 मे सूर्य कुंभ मे शनि सिंह में तुला मे मंगल व राहू तथा मिथुन मे चन्द्र था शनि व सूर्य मे राशि परिवर्तन था अतः शनि कुंभ मे गया उससे त्रिकोण मे मंगल, चन्द्र व राहू थे जिसके कारण भयानक स्पैनिश फलू की जानलेवा महामारी फैली और 2 से 5 करोड़ लोग मारे गये थे। - 2020 मे कोरोना की महामारी भयानक रूप से तब फैली जब 23 जनवरी 2020 को शनि मकर मे गया और वैसे तो मिथुन के राहू शनि से षष्ठाष्ठक योग मे है। परन्तु कुंभस्थ बुध वक्री होकर मकर फल दे रहा है। और बुध शनि योग बना रहा है बुध राहू का राशीश होकर राहू का प्रतिनिधित्व कर रहा है। 31 मार्च, 2020 को गुरू के मकर राशि मे गोचर करते ही होते ही वायरस कन्ट्रोल होने लगेगा तब गुरू शनि की युति ब्र

नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार

चित्र
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में 27 मार्च को का0 जावेद अशरफ सिद्दीकी व का0 व्रिजेश गौड के थाना स्थानीय से प्रस्थान होकर कोरोना के दृष्टिगत भारत बंद अभियान के दौरान पिकेट बैरियर ड्यूटी जिवली में मौजूद थे कि जरिये दूरभाष मूखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जिवली ठेका के पीछे गेंहू की खेत में लेकर एक व्यक्ति शराब बेच रहा है इस सूचना पर मैं तथा का0 बिजेश के मौके पर पहुँचे तो देखा गया कि एक व्यक्ति गेहूँ के खेत में कुछ भीड़ इकट्ठा कर के शराब बेच रहा है हम पुलिस वालों के देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर भीड़ वहां से भाग गयी तथा मौके पर ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम वंशराज सोनकर पुत्र रामचरितर ग्राम जिवली थाना बरदह आजमगढ बताया। जामा तलाशी ली गई तो हाथ में लिए एक कपडे के झोले में कुल 21 शीशी (प्लास्टिक) शराब नाजायज देशी ठेके की बरामद हुई प्रत्येक श

7 रूपये की लागत का मास्क तैयार

चित्र
डीएम व सीडीओ, रायबरेलीं आदेशानुसार खादी व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सहायता प्राप्त इकाई प्रीतिमा चैधरी अहमदपुर किलौली सताव व राम सेवक भोजपुर सरेनी द्वारा कोरोना वायरस की आपातकालीन की स्थिति में मास्क तैयार कर प्रतिदिन पुलिस लाइन निकट जैन मेडिकल स्टोर को मुहैया कराया जा रहा है। की व समाज के लोगों को जागरूक करे तथा मास्क के महत्व के बारे में जानकारी दें।   इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी खीरों एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल को भी मास्क उपलब्ध कराये गये है की वह कम लागत के अपने स्तर से माक्स उपलब्ध कराकर आमजन मानस में वितरित कराये। अबतक लगभग 5000 माक्स तैयार कर लोगों में वितरित किये जा चुके है। खादी ग्रामोद्योग की एक इकाई सेनेटाइजर बनाने हेतु भी तैयार है परन्तु लाइसेंस हेतु अनुरोध किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश गौतम ने बताया है कि मास्क की लागत लगभग 7 रूपये है। डीएम व सीडीओं ने निर्देश दिये है लागत के अनुरूप ही मास्क को मुहैया कराया जाये। इकाई के राम सेवक भोजपुर मो0नं0 8427365232 ने आज विकास भवन में आकर 7 रूपये की लागत वाले मास्क जो कि जनता को

दरों से अधिक सामग्री बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे चैथे दिन जनपद में सम्पूर्ण लाॅकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिग्री कालेज चैराहा पर फल व सब्जी बेचने वाली महिला से कहा कि फलों व सब्जियों को चलते फिरते डोर टू डोर पहुचाए। इसके अलावा उन्होंने पूछा कि आज कहा-कहा किस-किस घरों में फल, सब्जिया वितरित की जिसपर सही उत्तर न देने पर विक्रेता को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि लाॅकडाउन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से करे अनुपालन। लोगो के आवागमन में नियंत्रित रहने पर संतोष व्यक्त किया। आमजनमानस अपने-अपने घरों में रहकर कोराना वारसय कोविड 19 के संक्रमण की चैन को रोक। जनपद में अपातकालीन सेवाए को पूरी तरह से एक्टिव है। शहरों व ग्रामीण क्षेत्रो में एसडीएम व ग्राम प्रधानों द्वारा भी जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने आवश्यक साम्रगियों की दरें निर्धारित कर दी गई है। जनपद में कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर त

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया

चित्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रावासों या अपने घर से दूर अध्ययन कर रहे कोरोना लॉक डाउन में फंसे विद्यार्थियों के लिए प्रान्त स्तर और जिला स्तर पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नम्बर के द्वारा सम्पर्क कर स्थानीय स्तर पर सुविधाए प्राप्त की जा सकती हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध के प्रदेश मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर प्रान्तों की हेल्पलाइन जारी की गई है। इसी क्रम में अवध प्रान्त द्वारा जिलों की हेल्पलाइन जारी की गई है। इन हेल्पलाइन के माध्यम से छात्रावासों में रह रहे व घरों से दूर छात्रों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है।उन्हें भोजन के साथ ही परामर्श व अन्य सुविधाएं देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि ऐसी स्थिति वाले छात्र सूझबूझ का परिचय देते हुए हेल्पलाइन पर सम्पर्क करें जिससे स्थानीय प्रशासन की सहायता से उनकी मदद की जा सके। अपने घरों में रह रहे विद्यार्थियों से भी आग्रह है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए समाज को जागरूक करें व अपने आस पास के लोगों को उचित परामर्श दें साथ ही अपने अध्ययन को भी जारी

पलायन कर रहे कामगारों की मदद के लिए यूपी सरकार ने 1000 बसों का इंतजाम किया

चित्र
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने हेतु लागू लॉकडाउन के कारण पलायन कर रहे कामगारों की मदद के लिए यूपी सरकार ने 1000 बसों का इंतजाम किया है जिससे लोग अपने गंतव्य स्थान तक बिना किसी परेशानी के पहुँच सकें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस व्यवस्था की स्वयं मॉनिटरिंग की और लोगो की परेशानी को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। इन अपरिहार्य परिस्थितियों में पलायन कर अपने गंतव्य स्थानों तक जा रहे कामगारों के भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का भी इंतेजाम सुनिश्चित किया जा रहा है।

मस्जिदों में रखी तालाबन्दी नमाजें की जा रही है घरों में

चित्र
कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे तृतीय जनपद में सम्पूर्ण लाॅकडाउन व शुक्रवार को देखते हुए मुस्लिम सामुदयिक के लोगों द्वारा जुम्मे की नमाज को देखते हुए अपने-अपने घरों में ही नमाज अता की गई। कोरोना वायरस के कारण जनपद की समस्त मस्जिदों में शासन व प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी मुस्लिम धर्म गुरूओं ने जुम्मे की नमाज के पूर्व ही एलाउसमेट कर एलान कर मस्जिदों में न आये अपने-अपने घरों में रहकर नमाज को जोहर की नमाज के रूप में अता करें। जिस पर मस्जिदों के धर्मगरूओं ने मस्जिदों में ताला लगाकर प्रशासन का सहयोग दिया तथा मुस्लिम बन्दों द्वारा नामजे घरों में अता की जा रही है और घर व आसपास के लोगों से कहा कि घरों में रहे तथा कोराना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचकर कोरोना वायरस की चैन को तोडे़। धार्मिक स्थानों पर भीड़भाड़ न होने के लिए, चल रहे लाॅकडाउन घरों से बाहर न निकलने के लिए रियाजुल हक, मो0 राशिद रियाज अन्सारी, इफ्तिखार अहमद खां, सरफराज, नेहा मिश्रा, सब्जी के निवासी सुमिल सिन्हा, रूमिल सिन्हा, परिजात, मो0 अमीन आदि ने धार्मिक स्थानों मस्जिद, मंदिर, गुरूदारा, चर्च आदि में

जरूरतमंदो को भोजन के पैकट वितरित

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे तृतीय जनपद में सम्पूर्ण लाॅकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घण्टाघर चैराहा, अलीमियां चैक, सब्जी मण्डी चैराहा, रतापुर, सिविल लाईन, मुंशीगंज आदि दूर दराज क्षेत्रों में लाकॅडाउन की स्थिति का जायजा लिया। लोगो के आवागमन में नियंत्रित रहने पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आमजनमानस अपने-अपने घरों में रहकर कोराना वारसय कोविड 19 के संक्रमण की चैन को रोक। जनपद में अपातकालीन सेवाए को पूरी तरह से एक्टिव रखने के निर्देश दिये है। शहर में डीएम-एसपी ने घूम-घूम कर जरूरतमंदों को 100 से अधिक भोजन के पैकट बाटे। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं से कहा है कि अपने स्तर से भी जरूरतमंदों को भोजन समाजिक दूरी बनाते हुए वितरित करें। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का कोई भी उल्लघंन न करें अन्यथा की दशा में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। डीएम-एसपी घंटाघर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर जाकर दवाओं के वितरण जानकारी ली और निर्देश दिये कि सामाजिक दूरी बनाते हुए दवा वितरित करें। मूलभूत आवश्यकताएं जैस