संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि बालू मौरम व गिट्टी की उपलब्धता कम ना हो

चित्र
झांसी। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने खनिज विभाग लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं खान अधिकारी से खनिज कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि बालू मौरम व गिट्टी की उपलब्धता कम ना हो और इसके दामों में वृद्धि ना हो। जन सामान्य को भी असुविधा नही होनी चाहिए। प्रदेश में निर्माण कार्य प्रभावित ना हो क्योंकि निर्माण कार्य से लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है। अपर मुख्य सचिव  आलोक कुमार ने कहा कि खनन विभाग से जारी शासनादेश के अनुसार कार्य हो। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है ताकि पट्टा धारकों को समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि जनपद में खनन हेतु जो स्थान चिन्हित किए गए हैं उनका ई-निविदा जारी करते हुए जो भी आवेदन प्राप्त हो, तत्काल स्वीकृत कराये ताकि अधिक से अधिक स्थानों पर खनन कराया जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग में पावर प्रजेन्ट्रेशन के माध्यम से खनिज विभाग की कार्यवाहियों को ऑनलाइन किए जाने की जानकारी दी। जिसमें इंटरस्टेट, ट्रांजिट पास, इज आफ डयूंग बिजनेस, माइन मित्र, पीटीजेड कैमरा, चेकगेट  सहित अन्य ऑनल

मुंशी प्रेमचंद और उनके नाटक विषय पर आधारित परिचर्चा का आयोजन

चित्र
शहर समता विचार मंच के तत्वावधान में साहित्य साधक मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर मुंशी प्रेमचंद और उनके नाटक विषय पर आधारित एक परिचर्चा का आयोजन, शहर समता विचार मंच की साहित्यिक संयोजक रचना सक्सेना के संयोजन में शाम चार बजे से गुगल मीट द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी और वरिष्ठ अधिवक्ता ऋतन्धरा मिश्रा ने किया। आयोजन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नाटककार कवि साहित्यकार अजीत पुष्कल ने की एवं वरिष्ठ नाटककार समीक्षक डाक्टर अनुपम आनन्द मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ रंगकर्मी रंग निर्देशक सुषमा शर्मा विशिष्ट अतिथि रही। वरिष्ठ रंगकर्मी अजय केसरी एवं साहित्य प्रेमी शिवमूर्ति सिंह मुख्य वक्ता थे। इस आयोजन में अध्यक्षता कर रहे अजित पुष्कल जी ने मुंशी प्रेमचंद जी की साहित्य साधना पर विचार रखते हुऐ कहा कि वैसे हिंदी साहित्य में प्रेमचंद को नाटककार के रूप में नहीं माना जाता और कथाकार और उपन्यास के संदर्भ में उनकी ख्याति है मगर यह बहुत कम लोग जानते हैं प्रेमचंद ने नाटक तो नहीं लिखे हैं पर नाटक लिखने की लालसा उनमें बहुत अंदर तक थी और वह एक कहानी में उन्होंने लिखा है कि मैं नाटक नहीं ल

साहित्य साधक मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई

चित्र
शाश्वत सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में साहित्य साधक मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर प्रेमचंद की कहानियां और उनके नाटक विषय पर आधारित एक गोष्टी का आयोजन, गूगल मीट द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का संचालन शाश्वत संस्था की महासचिव ऋतन्धरा मिश्रा ने किया। आयोजन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नाटककार कवि साहित्यकार अजीत पुष्कल ने की एवं वरिष्ठ नाटककार समीक्षक डाक्टर अनुपम आनन्द मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ रंगकर्मी रंग निर्देशक सुषमा शर्मा विशिष्ट अतिथि रही। वरिष्ठ रंगकर्मी अजय केसरी एवं साहित्य प्रेमी शिवमूर्ति सिंह मुख्य वक्ता थे। इस आयोजन में अध्यक्षता कर रहे अजित पुष्कल जी ने मुंशी प्रेमचंद जी की साहित्य साधना पर विचार रखते हुऐ कहा कि वैसे हिंदी साहित्य में प्रेमचंद को नाटककार के रूप में नहीं माना जाता और कथाकार और उपन्यास के संदर्भ में उनकी ख्याति है मगर यह बहुत कम लोग जानते हैं प्रेमचंद ने नाटक तो नहीं लिखे हैं पर नाटक लिखने की लालसा उनमें बहुत अंदर तक थी और वह एक कहानी में उन्होंने लिखा है कि मैं नाटक नहीं लिख सकता मगर उन्होंने राधेश्याम कथावाचक के एक नाटक

बकरीद व रक्षाबंधन घर पर ही मनाये

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना के बढ़ते प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों, स्वास्थ्य प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग करते हुए घरों में रहकर नमाज अदा करने के साथ पर्वो को घरों में ही मनाये व अन्य कार्य करें। उन्हा.ेंने कहा कि किसी प्रकार की भीड़-भाड़ न करे तथा उनसे बचे। ईद-उल-अज़हा व रक्षाबंधन आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है पर्व हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, सीडीओ अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद-उल-अज़हा व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी है।

21वीं सदी के युवाओं के समग्र विकास का व्यवहारिक खाका है राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020

चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020, 21वीं सदी के युवाओं के समग्र विकास का व्यवहारिक खाका है। इस शिक्षा नीति में विद्यार्थी के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास, व्यावसायिक चेतना, मानसिक स्वास्थ्य, वैज्ञानिक एवं गहन सोच, प्राइमरी तक स्थानीय या मातृभाषा में शिक्षा, संगीत, कला, खेल, विज्ञान, कॉमर्स आदि  विधाओं ध् विषयों को रुचि के अनुसार पढ़ने का अवसर प्राप्त होना महत्वपूर्ण हैं। आधुनिकता के समन्वय से वैज्ञानिक सोच युक्त ज्ञान आधारित समाज के निर्माण को यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति मूर्त्त रूप देगी। शिक्षा क्षेत्र में लैंगिक समानता, छात्रवृत्ति, निजी शैक्षिक संस्थानो में शुल्क के नियंत्रणीकरण, निजी एवं सरकारी संस्थानो में समान कोर्स, मूल्यांकन के नए मानक तय करने आदि बिंदुओं पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में विस्तृत कार्ययोजना का समावेश छात्र हित में हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के माध्यम से भारतीय मूल्यों के अनुरूप शिक्षा में नवाचार, अनुसंधान, कौशल विकास तथा रोजगारोन्मुखता का समावेश प्रशंसनीय है। राष्ट्रीय साक्षरता तथा सकल नामांकन पाठ्यचर्या में भविष्य की आवश्यकताओं का ध्यान, बजट आवंटन जीडीपी का कुल 6 प

नई शिक्षा नीति देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने केन्द्र सरकार द्वारा जारी ‘नई शिक्षा नीति’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास में बेहद प्रभावशाली सिद्ध होगी एवं आगे चलकर यही देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि राइट टु एजूकेशन (आर.टी.ई.) के तहत गरीब से गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के हेतु यदि उनकी फीस की धनराशि को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से सीधे बच्चे अथवा अभिभावक के खाते में भेजने की व्यवस्था करे तो निश्चित रूप से यह नई शिक्षा नीति और भी प्रभावशाली साबित होगी। वास्तव में डी.बी.टी. व्यवस्था को लागू करने से देश के गरीब से गरीब बच्चों को भी अपनी पसन्द के स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का मौलिक अधिकार प्राप्त होगा।  डा. गाँधी ने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति बच्चों की अन्र्तनिहित रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने वाली है, जिससे बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आयेगी। इसके अलावा, स्कूल एवं कालेजों के संचालन, नियन्त्रण एवं मूल्यांकन

कलियुग का दधीचि

चित्र
सतयुग में जहां दैत्यों के विनाश के लिए महर्षि दधिचि ने अपने शरीर को त्याग कर अपने हड्डीयों को देवताओं के राजा इंद्र को वज्र बनाने के लिए दे दिया था। वही कलयुग में महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली क्षेत्र के निवासी प्रांजल जायसवाल ने विश्व में फैले करोना महामारी रूपी दानव को समाप्त करने के लिए अपने शरीर को कोरोना को समाप्त करने वाले वैक्सीन को बनाने वाले चिकित्सको को परीक्षण के लिए समर्पित कर दिया। आजमगढ़ के इस लाल ने जिले के नाम को एक बार फिर रोशन कर दिया है। आजमगढ़ जनपद पंव राहुल संस्कृत्यान, हरिऔध सिंह उपाध्याय, श्यामनारायण पांडेय आदि के नाम से जहां पूरे विश्व में विख्यात है तो वही बाटला हाउस इंकाउंटर और अबु सलेम को लेकर सुर्खियों में रहा है। इसी जिले के लाल ने पूरे प्रदेश में अपने जिले के मान को बढ़ाया और अपनी जिन्दगी की परवाह किये बगैर इसने अपने शरीर को कोरोना महामारी को देखते हुए वैक्सीन के परीक्षण के लिए दे दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरे विश्व में दहशत का माहौल है। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए कई देश वैक्सीन बनाने का दावा भी

कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी ली

चित्र
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने रायबरेली जनपद के एल-1, एल-2 अस्पतालों व कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना इंटीगे्रटेड कंट्रोल रूम व जिला इमरजेसी आपरेशन सेन्टर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में टेस्टिंग संख्या में लगातार वृद्धि किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक टेस्ट कर कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सक्रिय रखने के साथ ही दुरूस्त रखा जाये। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो की रिकवरी दर को और बेहतर करे तथा बुजुर्गो, बच्चो, गर्भवती महिलाओं, बीमार तथा कमजोर व्यक्तियों की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड सैपिंलिग व ट्रूनैट मशीन व रैपिड एंटीजेन से टेस्ट प्रतिदिन किये जाये। एल-1 व एल-2 अस्पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुरूप समस्त व्यवस्थाए सु

स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये: आलोक टंडन

चित्र
रायबरेली जनपद के कोविड-19 नोडल अधिकारी-अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बचत भवन के सभागार में स्वच्छता व संचारी रोग नियंत्रण, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था, बाढ़ की रोक-थाम आदि व कोविड-19 के बढ़ते प्रचार के दृष्टिगत कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयासों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए तथा मास्क का प्रयोग करते हुए कार्य किये जाये एवं अनावश्यक रूप से कही पर भीड़-भाड़ का जमावड़ा न होने देने तथा स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलते रहना चाहिए। जिन क्षेत्रो में कंटेनमेट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबन्धित रखे जाने के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। इसके साथ ही कंटेमेट जाने में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधान न हो। विभिन्न कार्यालयांे, संस्थाओं आदि में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारू रूप से संचालन किया जाये। कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, काट्रैक्ट टेªसिंग एवं संक्रमण पाए जान

सरकारी अस्पताल के स्टाफ मे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका

चित्र
कर्नलगंज (गोण्डा) मे स्थिति सरकारी अस्पताल मे वैश्विक बीमारी कोरोना संक्रमण के जांच-पड़ताल के लिए उपस्थित डॉक्टर बाबू आशा सहित ओर लोगों के नमूने लिए गये। रिपोर्ट आने पर 2 डॉक्टर 1 बाबू 1 आशा सहित एक डॉक्टर के पूरे परिवार कोरोना संक्रमित पाये गये है। दवा लेने आए मरीजों मे तथा तामीरदारों मे भय का माहौल बना हुआ है। आशा का संक्रमित होने से नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओ के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए खतरा का डर बना हुआ है। बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिनों पूर्व पत्रकार वार्ता मे चिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया था कि वह अपने उच्चाधिकारी से जांच शिविर को अस्पताल परिसर से बाहर करने की मांग की है मगर ध्यान न दिए जाने से अब पूरे स्टाफ मे संक्रमण फैलने की आशंका है।    

महोबा में मारा जा रहा गरीबो का हक

चित्र
उत्तर प्रेदेश के महोबा जनपद के पनवाडी ब्लाक के ग्राम कोहानियां धरबार में गरीबो को नहीं मिल पा रही सरकार की सरकारी मुफ्त सुविदा। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पर्सनल डिस्टेंनसिंग का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बाउजूद इसके सरकारी राशन की दुकानों पर इन निर्देशों को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। जनपद महोबा के पनवाडी ब्लाक के ग्राम कोहनियां धरबार जिला महोबा के ग्रामवासियो ने कोटेदार के ऊपर संगीन आरोप लगाए है। लोगो का कहना है कि इस महामारी में जहा लोग दाने-दाने को मोहताज है। तो वही कोटेदार के द्वारा 6 दिन पहले ही कुछ राशन कार्ड लोगो के जमा करवा लिए जाते है ,तब कही कुछ ही लोगो को उसका राशन मिल पाता है। वही लोगों ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने बाले बच्चो के लिए सरकार ने गेंहू ,चाबल दिया है पर इस गांव के बच्चो को कोई भी सरकारी राशन से संभंधित सुबिधा नहीं मिल पा रही है। जब कोटेदार से इस बारे में बात की तो उसने सरकारी कोटे से मिलने वाली मुफ्त सुबिदा की जानकारी का नहीं होना बताया है और कही न कही सीधे तौर पर प्रधान को इस संबंध में दोषी बताया है ग्रामवासियो का

टेलीमेडिसिन आरम्भ

चित्र
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों को अस्पताल के चक्कर न लगाने पड़ें, इसको ध्यान में रखते हुए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा टेलीमेडिसिन (ई-संजीवनी) ओपीडी सेवा शुरू की गयी है। जिससे कि अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित कर कोरोना के खतरे को कम किया जा सके और जन समुदाय को सुलभता और सरलता से परामर्श सेवाएं प्राप्त हो सकें। समुदाय प्रक्रिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तर पर जिला अस्पताल में एक हब बनाया गया है, यहाँ तीन डॉक्टर सहित एक ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में टेली-मेडिसिन के लिए कार्यरत डॉक्टर इसके लिए सेवा दे रहे है। श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण  जरूरतमंद लोग व मरीज अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा तैयार किए गए ई-संजीवनी एप्लीकेशन के जरिए ओपीडी सेवा प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इस एप के माध्यम से मरीज चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। ई-संजीवनी एप या वेबसाइट के माध्यम से मरीज ख

करोडो की मूर्ति के साथ तस्करी कर विदेश भेजने वाले गैंग के 6 अभियुक्त पकड़े गये

चित्र
मुबारकपुर के रामजानकी मन्दिर से बहुचर्चित अष्टधातु की मूर्ति लूट की घटना का अनावरण कर पुलिस ने करोडो रूपये की मूर्ति एव अवैध असलहा कारतूस के साथ, तस्करी कर विदेश भेजने वाले गैंग के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। रामजानकी मन्दिर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के पुजारी जयंत तिवारी ने थाना मुबारकपुर पर सूचना दर्ज करायी कि दिनाक 24-25 मई 2020 को रात को अज्ञात लुटेरो द्वारा मुझे बन्धक बनाकर हाथ पैर बांधकर मन्दिर में स्थापित प्राचीन बहुमुल्य मूर्तियो को असलहे की नोक पर लूट लिया था, मुबारकपुर पुलिस एवं स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूटी गयी अष्टधातु की करोडो रूपये की राधा, कृष्ण, बलराम, राम , जानकी, सीता जी मूर्तिया बरामद की। पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अनिल सोनकर को लूटी गयी मूर्तियो की यह ख्याति जानकारी में आयी कि मूर्तिया चावल को अपनी तरफ आकर्षित करती है, बहुत पुरानी एव ऐतिहासिक तथा अष्टधातु की होने से बहुमूल्य है। जिसकी विदेशी तस्कर करोडो में कीमत देते है। इसी से उसके दिमाग में इन्हे चुराने की बात दिमाग में आयी और वह अपनी मामी रीता सोनकर के यहा मुबारकपुर गया। जिससे मूर्तियो द्वारा

जिलाधिकारी, रायबरेली ने कहा, कोरोना मरीजों की रिकवरी दर को और बेहतर करे

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में टेस्टिंग संख्या में लगातार वृद्धि किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक टेस्ट कर कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो की रिकवरी दर को और बेहतर करे तथा बुजुर्गो, बच्चो, गर्भवती महिलाओं, बीमार तथा कमजोर व्यक्तियों की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। कोविड सैपिंलिग व ट्रूनैट मशीन व रैपिड एंटीजेन से टेस्ट प्रतिदिन किये जाये। एल-1 व एल-2 अस्पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुरूप समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाये। इसके लिए अधिकारी माइक्रो प्लान के तहत स्वास्थ्य सम्बन्धी पुख्ता इंतेजाम करें। कोविड अस्पतालों में आॅक्सीजन की सुचारू रूप से व्यवस्था के साथ-साथ 48 घण्टे का आॅक्सीजन बैंकअप रखा जाए। कोविड वार्डों में सीसीटीवी कैमरें अनिवार्य रूप से लगाये तथा एक स्थान पर पढ़ने के लिए अखबार आदि की व्यवस्था करने के साथ ही डोर-टू-डोर सर्वे, प्राईमरी व द्वितीय कांन्टैक्ट टेªसिंग संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध प

सी.एम.एस. छात्र का इंग्लैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र वंश बतास ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के छः विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ नाॅटिंघम, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ साउथेम्प्टन, क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, यूनिवर्सिटी आॅफ सरे एवं आस्ट्रेलिया की आर.एम.आई.टी. यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। वंश ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है।

पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की

कर्नलगंज (गोण्डा) के लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर स्थित सरयू नदी पर बने पुल से छलांग लगाकर नगर के व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने हेतु छलांग लगा दी जिसकी सूचना से पूरे नगर मे हड़कंप मच गया। पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जगदीश पुत्र छोटे लाल सकरौरा के नई बस्ती का है जो काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था जिसकी दवा भी चल रही थी। उसने 27 जुलाई को मौका पाकर पुल से छलांग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश शुरू कर दी। बताते चलें कि इसी पुल से कुछ दिन पूर्व नगर के एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था।  

अवैध खनन-परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की गयी

चित्र
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में अवैध खनन-परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पनवाडी अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 28 जुलाई को विवेकानन्द डिग्री कालेज महोबा रोड कस्बा पनवाड़ी के पास से एक अदद ट्रैक्टर अवैध बालू का खनन करते हुये अभियुक्त 1. महेश नायक पुत्र विजय प्रकाश नायक निवासी भरमपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा, 2. अभिषेक अहिरवार पुत्र रामकृपाल अहिरवार निवासी हरिजन बस्ती कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा 3. वीरेन्द्र श्रीवास पुत्र मईयादीन निवासी ग्राम सरगपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को अवैध भरी बालू ट्रैक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में खनिज निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2020 धारा 379/411 भादवि व 4ध्21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीकृत कराया गया।

21 दिन पूर्ण होने के बाद कैदी को अस्थायी कारागार से निकाल कर मण्डलीय कारागार के मुख्य जेल में रखा जाता है

चित्र
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ समाचार पत्रों में इस प्रकार की सूचना प्रकाशित हो रहा है कि मण्डलीय कारागार इटौरा में कोविड-19 के पाॅजिटिव मरीज पाये गये है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के केस जब आने प्रारम्भ हुए, तभी उसी समय से मण्डलीय कारागार इटौरा परिसर में नये कैदियों को रखने के लिए अस्थायी जेल बनाया गया है। उन्होने बताया कि जब कोई नया कैदी मण्डलीय कारागार में आता है तो सबसे पहले उसे नये कैदियों के लिए बनाये गये अस्थायी जेल में 21 दिन के लिए रखा जाता है। जब कैदी को अस्थायी जेल में 21 के अन्दर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नही आता है, तो 21 दिन पूर्ण होने के बाद कैदी को अस्थायी कारागार से निकाल कर मण्डलीय कारागार के मुख्य जेल में रखा जाता है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 के जो भी पाॅजिटिव केस पाये गये है वह नये कैदियों के लिए बनाये गये अस्थाीय कारागार के है। वर्तमान समय में मुख्य जेल में कोविड-19 के कोई पाॅजिटिव कैदी नही है। 

कोरोना वायरस जांच व रैपिड एन्टीजेन टेस्ट अधिक से अधिक कराकर बचाव व इलाज में आगे आये: शुभ्रा सक्सेना

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन (पीसीवी) जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए कि शासन स्तर पर नियमित टीकाकरण में एक नई नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन (पीसीवी) शामिल की जा रही है। नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन बच्चों को बैक्टीरिया से होने वाली निमोनिया और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं असरदार है। बच्चों को टीकाकरण में पीसीवी लगेगा। दो प्राइमरी टीके 6 हफ्ते, 14 हफ्ते की उम्र पर और बूस्टर टीका 9 महीनें की उम्र पर दिये जाएगंे। यह जीवन रक्षक टीका न केवल बच्चों को स्वास्थ्य रखेगा, बल्कि निमोनिया के कारण होने वाले अस्पताल और दवाओं के खर्चे से भी बचाएगा। पीसीवी बच्चों को नयूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया और दिमागी बुखार (बैकटीरियल मेनिनजाइटिस) एवं अन्य बीमारियों से बचाता है। भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु में नयूमोकोकल निमोनिया से होती है। नयूमोकोकल कानजुगेज वैकसीन (पीसीवी) जनपद व प्रदेश में इस बीमारियों के बोझ को कम करेगी। जनपद रायबरेली सहित प्रदेश

मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के 12 छात्रों ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. सभी 12 छात्रों को पचास-पचास हजार रूपये अर्थात छः लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित करेगा। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अनुशा सिंह एवं रमन मिश्रा ने अंग्रेजी विषय में, अथर्व प्रताप सिंह, उत्कर्ष कुमार वर्मा, प्रहर्ष चतुर्वेदी एवं प्रांजल वर्मा ने गणित विषय में, सत्यार्थ पाण्डेय, कुमार यशस्वी एवं विनायक डालमिया ने विज्ञान विषय में जबकि आदित्य सिंह, आर्यन वर्मा एवं आमिश अहमद बेग ने विज्ञान एवं रीजनिंग विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्र

ऐतिहासिक सालाना उर्स स्थगित

चित्र
आजमगढ। जिलाधिकारी जनपद जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि शेखवाडा, जफराबाद,जौनपुर में 31 जुलाई 2020 को होने वाले ऐतिहासिक सालाना उर्स को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस उर्स में जनपद जौनपुर के अतिरिक्त जनपद आजमगढ़, भदोही, गाजीपुर, बनारस, सुल्तानपुर तथा प्रतापगढ़ जनपद से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते हैं, जिससे अत्यधिक भीड़ हो जाती है। वर्तमान में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत भीड़ इकट्ठा होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा, जिसको देखते हुए उर्स को स्थगित किया गया है। उन्होंने उपरोक्त सभी जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस ऐतिहासिक सालाना उर्स में प्रतिभाग न करें।

खुद खुश रहे और लोगो को खुशियां बाटें: आन्द्रा वामसी

चित्र
झांसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने नगर निगम सभागार में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के सदस्यों से कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाये। खुद खुश रहे और लोगो को खुशियां बाटें! उन्होने कहा कि कोविड-19 के कारण हम सभी का दायित्व है कि इस महामारी से बचने के लिये सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग लगातार किया जाये। उन्होने कहा कि झांसी की परम्परा रही है कि हर धार्मिक कार्य शांतिपूर्वक सम्पन्न हुये। जिलाधिकारी ने नगर निगम सभागार में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार की तैयारियों पर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित करते हुये कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को लेकर जो शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हुये है उन्ही का अनुपालन सुनिश्चित हो। सामूहिक कुर्बानी प्रतिबन्धित है सामूहिक नमाज भी नही होगी। घरों पर ही त्योहार मनाए व नमाज अदा करें। इसके साथ ही कुर्बानी के बाद अवशेष को खुले स्थानों पर न फेंके। उनका सही ढंग से निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने कहा कि झांसी शहर विशेष रुप से पुराने इलाके

मांग का लेकर ज्ञापन दिया

चित्र
रायबरेली। लालगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन( भानु)के जिलाध्यक्ष विपेंद्र सिंह, समाजसेवी शीलू सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी, संस्कार भारती के ब्लाक अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह व करणी सेना प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह ने कोविड19 नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी लालगंज को एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली को सम्बोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी लालगंज को सौंपा। ज्ञापन में माँग की गई कि भाजपा किसान नेता रमेश सिंह पर मंडी समिति के लिपिक प्रेमबाबू सचान द्वारा फोन रिकार्डिंग के आडियो जो कि संदिग्ध व डाक्टेड प्रतीत होता है, के आधार पर रंगदारी व सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि सेवा नियमावली के विरुद्ध लिपिक द्वारा वायरल किये गए ऑडियो में भी इन धाराओं के अंतर्गत कोई बात नहीं, कोई आधार नहीं मिलता है। ये मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार व अवैध वसूली की शिकायत किसान नेता रमेश सिंह द्वारा किये जाने पर बौखलाहट में रंजिशन उनको फंसाने की कोशिश है। अतः जब ऑडियो में भी कोई साक्ष्य नहीं मिलता तो इन धाराओं को रद्द कर मुकदमा समाप्त

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

चित्र
आजमगढ। श्री प्रिन्स शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा सा0 खादा थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि 1. हरिलाल गौतम पुत्र घुरहू ग्राम बरहतीर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ हालपता विकाश खण्ड  गोमती नगर लखनऊ 2. विवेक सिंह पुत्र अज्ञात 3. राजेश गुप्ता पुत्र अज्ञात साकिनान विकाश खण्ड गोमती नगर लखनऊ व कई व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा प्रार्थी को आर्डिनेन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी करके 63 हजार रूपये की ठगी की गयी और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 121/20 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना में संकलित साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त मुन्नी राम पुत्र स्व0 बेचन राम साकिन नदवा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा अन्य नामजद अभियुक्तो के भी पूरे नाम पते ज्ञात हुए। अभियोग में धारा 467,468,471,506 भादवि की वृद्धि की गयी ।  पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस नगर श्री पंकज

जिलाधिकारी, रायबरेली ने कहा, स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में स्वच्छता व संचारी रोग नियंत्रण, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था, बाढ़ की रोक-थाम आदि व कोविड-19 संक्रमण व बचाव की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए तथा मास्क का प्रयोग करते हुए कार्य किये जाये एवं अनावश्यक रूप से कही पर भीड़-भाड़ का जमावड़ा न होने देने तथा स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। शनिवार व रविवार को स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलते रहना चाहिए। जिन क्षेत्रो में कंटेनमेट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबन्धित रखे जाने के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। इसके साथ ही कंटेमेट जाने में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधान न हो। विभिन्न कार्यालयांे, संस्थाओं आदि में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारू रूप से संचालन किया जाये। कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, काट्रैक्ट टेªसिंग एवं संक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही व उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु एकीकृत क

जिलाधिकारी झांसी ने घर से बाहर निकलने का कारण पूछा

चित्र
जिलाधिकारी झांसी ने स्वयं लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा और बेवजह घूमने वाले लोगों की गाड़ियों को रोककर गाड़ियों को सीज करते हुए उनका चालान काटे जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी शहर के सबसे व्यस्ततम इलाइट चैराहे पर पहुंचे और उन्होंने वहां 2 दिन के लॉकडाउन का सख्ती से लोगों को पालन कराया। चारों ओर से आ रहे वाहनों व दो पहिया वाहनों को रोक बेमतलब घूमने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे नगर के साथ ही कंटेंनमेंट जोन में विशेष रुप से यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर के अन्य क्षेत्रों में अधिकारियों व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से यह कार्यवाही कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने शहर के कंटेनमेंट जोन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि डोर टू डोर सर्विलांस टीम पहुंच रही है उनका सहयोग करें। कोरोना वायरस से यदि बचना है तो स्वयं ऐसे लोग आगे आए। जिन्हें कोई पुरानी बीमारी और सर्दी, बुखार व खांसी की शिकायत है ताकि जांच करते हुए आपको व आपके परिवार को सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने शहरवासियों से कहा कि लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी न करें। उन्होंने कहा कि

स्वयं सहायता समूह बनाकर निचले तबके के लोगो की मदद कर सकते है: नवल किशोर

चित्र
माँ कौशल्या स्कूल आफ नरसिंग, लक्षिरामपुर में सेवा भारती की बैठक हुई, इस बैठक में आये गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रमुख नवल किशोर जी मुख्य अतिथि थे, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे विभाग प्रचारक बैरिस्टर संरक्षक डा. आर.बी. त्रिपाठी, डा. भगत सिंह, इस बैठक की अध्यक्षता डा. जी.एन. बरनवाल ने किया।  इस बैठक में स्वास्थ्य आयाम के टीम का गठन किया गया जिसमें डा. मनीष त्रिपाठी को अध्यक्ष चुना गया वही सचल चिकित्सा के अध्यक्ष डा. जे.पी. पांडेय को चुना गया। वहीं महिला संघटन का भी गठन किया गया। मुख्य अतिथि नवल किशोर जी ने अपने संबोधन में कहा, नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह बनाकर निचले तबके के लोगो की मदद कर सकते है, ये मदद ठीक उसी तरह है जिस तरह कुए में गिरे व्यक्ति को निकालने के लिए ऊपर वाले व्यक्ति को झुककर नीचे हाथ बढ़ाना पड़ेगा वहीं नीचे वाले व्यक्ति को भी ऊपर हाथ उठाकर ऊपर वाले व्यक्ति का हाथ थामना पड़ेगा। सेवा ठीक इसी तरह से होगी।  इस अवसर पर डॉ प्रतिमा सिंह, डा. स्वाति सिंह, डा. पारिजात बरनवाल, डा. संतोष सिंह, अनिल त्रिपाठी, राजन उपाध्याय, पवन उपाध्याय आदि ने इस बै

प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया

चित्र
रायबरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव वा कवयित्री साबिस्ता बृजेश ने न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन की प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव को कोरोना काल मे आर्थिक रूप से पीड़ित अभिभावको को फीस माफी कर राहत प्रदान करने के उपलक्ष्य में प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा, विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव वा प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव कायस्थ समाज के रत्न है जो इस कोरोना काल मे अपना निजी लाभ को छोड़कर अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हुए चार माह का मासिक शुल्क ट्रांसपोर्ट शुल्क वा एडमिशन शुल्क माफ कर जनपद के अन्य विद्यालय प्रबंधको के सामने एक बड़ी नजीर पेश की है। कवयित्री साबिस्ता बृजेश ने कहा कोरोना काल मे प्रदेश के सभी प्रबंधक जिन्होंने फीस माफी का बड़ा कदम उठाया है उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्मानित करना चाहिए जिससे अन्य प्रबंधको को भी नजीर मिले और वो भी फीस माफी करे।  प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव ने कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव वा कवयित्री साबिस्ता बृजेश का अभिनंदन किया कहा, विद्यालय प्रबंध

सामूहिक दुराचार के आरोप में नर्सिंग होम संचालक सहित तीन गिरफ्तार

चित्र
आजमगढ़। 24 जुलाई 2020 को श्रीमती रविना देवी (काल्पनिक नाम) निवासी थाना क्षेत्र  मेहनगर आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि 23.जुलाई को वह अपनी पुत्री का ईलाज कराने शुभम नर्सिंग होम लालगंज आयी थी इस नर्सिंग होम में वह अपनी बेटी का पहले भी ईलाज करा चुकी है। नर्सिंग होम के डाक्टर दिनेश कुमार ने हमारी पुत्री को ग्लूकोज की बोतल लगा दी। देर शाम डाक्टर दिनेश कुमार परीक्षण के नाम पर उसके कमरे में गये और मुझे बाहर निकाल दिया। इस दौरान डाक्टर दिनेश कुमार ने अपने सहयोगी रवि कुमार और श्रीकान्त कुमार के साथ मिलकर बलात्कार किया। जब यह लोग कमरे से निकल गये तब मेरे अन्दर जाने पर मेरी पुत्री ने आप बीती बतायी। इस सूचना पर थाना देवगांव द्वारा मु0अ0सं0-154/20 धारा 376डी,120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना विमलेश कुमार मौर्य द्वारा प्रारम्भ की गयी।  पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा मामले का गम्भीर संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव को निकट पर्यवेक्षण हेतु  एव विवेचक प्रभारी निरीक्षक देवगांव को प्रकरण में तत्काल विधि सम्

सेपरेट कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने के निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी, झांसी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन में कोविड-19 के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि अब फोकस एग्रेसिव टेस्टिंग पर होगा। इसके लिए सैंपल लेने में तेजी लानी होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है, यह शुभ संकेत है। जनपद में लैब टेक्नीशियन की कमी है इस समस्या से निबटने के लिए जिलाधिकारी ने कहा, इच्छुक लैब टेक्नीशियन कोविड-19 टेस्टिंग कार्य हेतु करने के लिए आगे आएं। उन्हें जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदित करते हुए सेवा में लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोविड-19 में कोई नुकसान होता है तो उसका शासन के नियमानुसार लाभ दिया जाएगा। बैठक में कांटैक्ट ट्रेसिगं को बढाये जाने के लिए तत्काल 15 डाटा ऑपरेटर सहित एक सेपरेट कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि 6700 डाटा एंट्री हो गई है। लगभग इतनी ही बैकलाग है और नए डाटा की भी फीडिंग की जानी है। इस कार्य को शिफ्ट लगाकर किया जाए ताकि समय से कांटेक्ट ट्रेसिगं की डाटा एंट्री हो सके। कोविड-19 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सैम्पल की पेंडेंसी सम

मेरी नजर में यार की तस्वीर इश्क है

चित्र
सीने  में   इश्क   इश्क   की   तासीर  इश्क है ! अल्लाहा   जानता   है   के   तौकीर   इश्क है ! पस्ती  में   जिसने  माना  के  तदबीर  इश्क है ! पहुँचा   बलन्दियों   पे   तो   तकदीर  इश्क है ! क्यों  देखूँ   इस  जहाँन कीं  रंगीनियाँ  तमाम ! मेरी  नजर  में   यार     की   तस्वीर   इश्क है ! हर  लम्हा  आता--जाता   बताता   है  दोस्तो ! दुनिया  है   एक  ख्वाब  तो   ताबीर  इश्क है ! मुझ सा   कोई   गनी   नहीं   सारे   जहाँन  में ! आशिक   हूँ    मेरे    वास्ते   जागीर   इश्क है ! मिलकर  न  तोड़  पायेंगीं  दुनिया की  ताकतें ! हम  आशिकों  के   पाँव  की  जंजीर  इश्क है ! महका  जो  जख्म  हो  गया  अहसास ये मुझे ! जो  दिल  के  आर-पार  है  वो  तीर   इश्क है ! कुछ इस तरह अयाँ  हुआ मुझपे ये फलसफा ! दामन पे  टपका  आँख  से  जो  नीर  इश्क है ! मन्जिल  हमारे  पाँव  की  ठोकर  में  आयेगी ! गर  जिन्दगी   की   राह  का  रहगीर  इश्क है ! उस बा-वफा से मिलके ‘कशिश’ राज ये खुला ! तारीकी--ए--हयात    में    तनवीर    इश्क  है !             

पर्वो के दौरान सभी समुदायों के लोगों को जागरूक किया जाये

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 1 अगस्त को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व है कि इस पर्व पर कोई भीड़-भाड़ न हो, धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चि किया जाये कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न होने पाये। कोरोना संक्रमण में पड़ने वाले समस्त पर्वो के दौरान सभी समुदायों के लोगों को जागरूक किया जाये। धर्मगुरूओं की अपील के आधार पर भीड़ न एकत्रित होने के प्रयास सुनिश्चित किये जाये। उन्होनें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एवं समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि स्थानीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरूओं, कावड़ संघों, पीस कमेटियों आदि के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर लें तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन करते हुए किसी भी जगह पर 5 से अधिक लोग एकत्रित न होने पायें। 2 गज की जरूरी मास्क है जरूरी का पालन हर हालत में सुनिश्चित किया जाये। सभी धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर पां

सी.एम.एस. छात्र ए.पी. स्कालर विद डिस्टिंक्शन अवार्ड से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र प्रभव खेड़ा ने एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ‘ए.पी. स्कालर विद डिस्टिंक्शन अवार्ड’ अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने  अपनी बौद्धिक क्षमताओं के बलबूते अभूतपूर्व शैक्षणिक प्रतिभा प्रदर्शित की है। प्रभव ने इस अत्यन्त प्रतिष्ठित एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) परीक्षा में कुल पाँच विषयों में से चार विषयों में शत-प्रतिशत अर्थात परफेक्ट 5 स्कोर अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रभव की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को बधाई दी, जिनकी लगन, परिश्रम व कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत सी.एम.एस. छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में दिन-प्रतिदन नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि

एचएफएनओ थेरेपी से दी जा सकेगी ऑक्सीजन: जिलाधिकारी, झांसी

चित्र
झांसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जानकारी देते हुये कहा कि मेडीकल कालेज में उच्च प्रवाह नाक आक्सीजन थेरेपी (एचएफएनओ) की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। कोविड-19 के दौरान बुन्देलखण्ड के लिये उपलब्धि है। इस थेरेपी के माध्यम से ऐसे गम्भीर मरीज जो स्वयं आक्सीजन नही ले पा रहे है और अधिक सांस की जरुरत है, उन्हे एचएफएनओ थेरेपी से आक्सीजन दी जा सकेगी, जिससे उन्हे बचाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस मशीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मरीज को उच्च प्रवाह पर आक्सीजन निरंतर उपलब्ध रहे। इसके माध्यम से एक मरीज को 7 दिन तक उच्च प्रवाह नाक आक्सीजन थेरेपी दे सकते है। उन्होने जनपद में एचएफएनओ के महत्व के बारे में बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे में लगभग 18000 गम्भीर रोगी चिन्हित किये गये जो ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, हार्ट सम्बन्धित व अन्य लाइलाज बीमारी से ग्रस्त है और उन्हे सांस की भी बीमारी है उन्हे इसके माध्यम से बचाया जा सकेगा। जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी ने जनपद वासियों को उच्च प्रवाह नाक आक्सीजन थेरेपी(एचएफएनओ) के बारे में बताते हुये कहा कि आक्सीजन थेरेपी इलाज का एक तरीका है। जिसमें मरीजों को जब सांस

महराजगंज में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना

चित्र
महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया। डीएम के निर्देश पर आनंदनगर कस्बे में गुरुवार की ही शाम सात बजे से 28 जुलाई तक लॉकडाउन कर दिया गया है। दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। केवल इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी।  प्रशासन सब्जी और राशन की होम डिलिवरी कराएगा। पांच दिनों तक बंदी को लेकर प्रशासन व पुलिस ने आनंदनगर कस्बे को चारो ओर से सील करा दिया। 25 मार्च को पहली बार पूरे जिले में लाकडाउन हुआ था। लेकिन अनलाक 2 के बाद से जिले भर में कोरोना संक्रमित बेतहासा बढ़ने लगे। फरेंदा क्षेत्र में अकेले 45 गांव कोरोना की चपेट में आए हैं। जांच के बाद 70 लोग संक्रमित मिले हैं। बुधवार को भी फरेंदा कस्बा में थाना में एक, बैंक में एक व कस्बा में तीन लोग संक्रमित मिल गए। फरेंदा क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या काबू में नहीं आने पर प्रशासन ने 23 जुलाई की शाम सात बजे से 28 जुलाई तक पांच दिनों के लिए आनंदनगर कस्बा में लाकडाउन कर दिया है। लाकडाउन घोषित होते ही फोर्स मुस्तैद बंदी को लेकर गुरुवार को पुलिस व तहसील अधिकारी कर्मचारी अलर्ट हो

मीडिया बंधुओं पर हमले की निंदा

चित्र
महोबा। राष्ट्रीय समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री ओमकार सिंह बघेल दैनिक जन सागर टुडे के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर किया शोक व्यक्त ओमकार सिंह बघेल ने कहा, देश के चैथे स्तंभ मीडिया बंधुओं पर इस तरह हमले की हम घोर निंदा करते हैं राष्ट्रीय समाज पार्टी मीडिया बंधुओं के साथ है और पत्रकार  के परिवार को  आर्थिक सहायता की मांग करते हैं गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी  की हत्या के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज हो तथा बदमाशों को सख्त से सख्त सजा मिले तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सहायता सरकार द्वारा प्रदान कराई जाए इस मामले को उत्तर प्रदेश के हर जिले तथा अन्य प्रदेशों में भी दिया जाए प्रधानमंत्री, महामहिम राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री और डीजीपी उत्तर प्रदेश के नाम प्रतिलिपि करके महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाए तथा राष्ट्रीय समाज पार्टी के सभी पदाधिकारी इसका पालन करें।

सरयू का जलस्तर बढ़ा

अयोध्या। पहाड़ों पर हो रही बारिश के बीच सरयू नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार किया सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है सरयू नदी के पक्का घाट स्थित केंद्रीय जल आयोग के संजय कुमार के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 92.840 मी. है जो खतरे के निशान 92.703 मीटर से 9 सेंटीमीटर ऊपर है। उन्होंने बताया कि बीते 15 जुलाई को सरयू नदी खतरे के निशान से नीचे पहुंच गई थी लेकिन पहाड़ों पर हो रही बारिश के बीच सरयू नदी पुन खतरे के निशान को पार किया।

कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं उपचार हेतु आवश्यक बैठक

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं उपचार हेतु आवश्यक बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण के प्रकरण सामने आ रहे हैं वहां डोर-टू-डोर सर्वे कराकर जिन व्यक्तियों में पाजिटिव सिम्टम्स आ रहे हैं उन्हें एल-1 एवं एल-2 टाइप के अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित किया जाए। टेस्टिंग के कार्यो को निरन्तर युद्ध स्तर पर किया जाये। सर्विलास टीम, टेस्टिंग कोविड एवं नन कोविड अस्पतालों का प्रबन्धन, एम्बुलेस सेवा का प्रबन्धन मरीजो को भर्ती कराने एवं डिस्चार्ज करने का प्रबंधन अस्पतालों के लिए लाजिस्टिक का प्रबंधन इत्यादि कराना अत्यंत आवश्यक है। एल-1 एल-2 अस्पताल में खाली पड़े बेड की सीमक्षा करते हुए तत्काल कार्य योजना तैयार करें। डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य हेतु प्रत्येक वार्ड में नगर निकायो माध्यम से पल्स आक्स्ीमीटर, इंफ्रारेड थर्मा.मीटर एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नर्सिग होम एसोसिएशन की शाखा में वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाये कि मरीज के कोविड के लक्षण आते ही वे तत्काल इंटीग्रेटेड क

जिला कारागार झांसी मैं 120 कैदी कोरोना पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप

चित्र
जिलाधिकारी झांसी आन्द्रा वामसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। वहां कैदियों को दी जा रही सुविधाये के साथ उन्होने उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी ने बताया कि जिला कारागार में एक कोविड पाजीटिव केस प्राप्त हुआ था जिसे इलाज हेतु एल-1 हास्पिटल बड़ागांव में ट्रीटमेन्ट हेतु भेजा गया। उन्होने बताया बताया कि जिला कारागार में कैदियों की सुरक्षा व उनके हालात के मद्देनजर अभियान चलाते हुये एन्टीजन टेस्टिंग किया जा रहा है। ऐसी ही टेस्टिंग जिले में वृद्वा आश्रम, अनाथालय, व महिला आश्रम स्थलो में भी करायी गयी जहां सभी निगेटिव पाये गये, उसी के तहत  जिला कारागार में 1101 लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। जिसमे 350 की टेस्टिंग में 127 कैदी पाजीटिव प्राप्त हुये जिसमे 7 निगेटिव हो गये। उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया। टेस्टिंग में सभी एसिम्समेटिक पाये गये थे, जिनमे कोई लक्षण नही दिखायी दे रहे थे। उन्हे जेल के अन्दर ही एक अलग बैरक को आइसुलेशन वार्ड बना दिया गया है। उन्होने बताया कि जेल की बैरक में एल-1 फैसेलिटी के तहत डाक्टरो

सी.एम.एस. छात्र को 60,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र अयांश सिंह को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी आॅफ सिनसिनाटी द्वारा 60,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। अयांश को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इस प्रकार, सी.एम.एस. के एक और होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 87 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के

27 कोरोना पाजिटिव

अयोध्या। जनपद में आए 27 कोरोना पाजिटिव। जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन। 32 मरीज आज हुआ ठीक। एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या हुई 214.अब तक 685 मरीज मिल चुके हैं पॉजिटिव। 462 मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक। 619 लोगों की आज आयी रिपोर्ट नेगेटिव। 515 लोगों का आज लिया गया सैंपल।

खडंजा निर्माण की मांग

चित्र
न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल गिलकैयपुर सलोन के प्रबंधक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर स्कूल के सामने कच्चे चकरोड पे खडंजा निर्माण की मांग करते हुए कहा की उक्त चकरोड सलोन-ऊंचाहार रोड से गिलकैयपुर ग्राम से होते हुए तेहरहाओ ग्राम तक जाता है जहाँ दिनों ग्राम में सैकड़ो की संख्या में लोग निवास करते है और उक्त कच्चे चकरोड से ही आवागमन होता है पर उक्त चकरोड पे पूरे साल कीचड़ वा पानी भरा रहता है जिससे लोगो का आवागमन बाधित रहता है साथ मे कच्चे चकरोड पे ही स्कूल भी स्थित है जहाँ खराब रास्ते के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि उक्त मांग को समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से जनपद के पंचायत राज विभाग से कम से कम दस बार शिकायत लिख कर उक्त समस्या को अवगत कराया गया और खडंजा निर्माण की मांग की गई पर हर बार कोई ना कोई बहाना करके शिकायत को निस्तारित कर दिया गया जिससे प्रदेश की भाजपा सरकार वा मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो रही है।

तीसरी आंख ड्रोन से भी निगरानी: शुभ्रा सक्सेना

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में करकरेत्तर मासिक बैठक में निर्देश दिये कि आबकारी, विद्युत, एआरटीओ लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वृद्धि को बढाये। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देश व प्रदेश में राजस्व की अधिक जरूरत है। शासकीय कार्यो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मास्क लगाकर ही कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एसडीएम, ईओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वयं सेक्टर अधिकारी निगरानी समितियों को सक्रिय रखे तथा आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें। निगरानी समितियों के सदस्यों से संवाद जारी रखा जाये। क्षेत्रों में साफ-सफाई एन्टीलार्वा, फाॅगिंग, सेनेटाइजेशन का कार्य निरन्तर करें। इसके अलावा निगरानी कमेटिया सेक्टर अधिकारी, एएनएम, आशा आदि पूरी तरह एक्टिव रहे। क्षेत्र में पूरा घूमकर कोरोना बचाव, जागरूकता का कार्य करते रहे तथा लोगों को आरोग्य सेतु व आयुष कवच कोविड एप को आम जनमानस को जागरूक कराते हुए एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।   जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से कार्य करे

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
आजमगढ़। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाए रखने तथा प्रेस की स्वतन्त्रता को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से वर्ष 2020 हेतु गठित जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।  जिलाधिकारी द्वारा बैठक के प्रारम्भ में सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया गया। उन्होने कहा कि प्रेस एवं प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं। पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्य, सचिवध्जिला सूचना अधिकारी को स्थायी समिति की बैठक नियमानुसार नियमित रूप से कराते रहने तथा पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी प्रकरण यदि प्राप्त होता है तो उसे समिति के समक्ष विचार-विमर्श हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।  जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि इस समय कोरोना कें संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु घर से बाहर निलकते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए 2 गज की द

लेनोवो डेटा सेन्टर में सी.एम.एस. छात्रा नियुक्त

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस एवं अलीगंज कैम्पस, लखनऊ की पूर्व छात्रा सोनाली चक्रवर्ती को एशिया पैसिफिक रीजन के लेनोवो डेटा सेन्टर में हेड आॅफ कम्युनिकेशन के पद पर नियुक्त किया गया है, जहाँ वे स्ट्रेटजिक काउन्सल के रूप में कम्पनी को अपनी सेवायें देंगी, साथ ही साथ, सी.एम.एस. की ‘जय जगत अर्थात विश्व का कल्याण हो’ की विचारधारा को भी आगे बढ़ायेंगी। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और प्रतिभाशाली छात्रा ने विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनी में उच्च पद पर आसाीन होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सोनाली की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सोनाली शुरू से ही सी.एम.एस. की एक प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। उन्होंने आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) तक की शिक्षा सी.एम.एस. महानगर कैम्पस से प्राप्त की जबकि आई.एस.सी. (कक्षा-12) की पढ़ाई सी.एम.एस. अलीगंज से की। पढ़ाई के अलावा वे विद्यालय की एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में भी सदैव अग्रणी रही। उन्होंने सी.एम.एस

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बचत भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये है कि एसडीएम व सीओं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वयं सेक्टर अधिकारी निगरानी समितियों को सक्रिय रखे तथा आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें। निगरानी समितियों के सदस्यों से संवाद जारी रखा जाये तथा लोगों को आरोग्य सेतु व आयुष कवच कोविड एप को आम जनमानस को जागरूक कराते हुए एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से कार्य करे तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करे एवं अनावश्यक रूप से कही पर भीड़-भाड़ का जमावड़ा न हो। उन्होंने कहा कि एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर को सक्रिय रखते हुए कोविड-19 की सैंपलिंग, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, एम्बुलेंस मूवमेंट व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाये। किसी भी व्यक्ति के कोविड पाॅजिटिव होने पर उसे तत्काल कोविड अस्पताल व एल-1 में शिफ्ट किया जाये। कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्थाओं को ठीक रखा जाये। एल-1 अस्पतालों में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि सभी व्यवस्थ