महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं अहिल्या बाई: इं. वीरेन्द्र यादव
मालवा की राजमाता अहिल्या बाई होल्कर निम्न वर्ग तथा भेड़ों के चरवाहे के घर से उठकर मल्हार राव होल्कर की बहू बनकर राजकाज तथा युद्ध कौशल सीखा तथा मालवा राज्य की सीमाओं की सुरक्षा की, उससे महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, यह बात रायबरेली सपा के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय पर आयोजित जयन्ती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डीपी पाल एडवोकेट ने कहा कि राजमाता ने तलवारों के बल पर विजय हासिल की तथा सेना को नया कौशल देकर अंग्रेजों से भी लोहा लिया। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि अहिल्या बाई सामाजिक धार्मिक कार्यो में भी हिन्दुस्तान की संस्कृति का सम्वर्धन किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार एडवोकेट, रज्जू खान, अरशद खान, श्रवण कुमार, मो0 इम्तियाज, पिन्टू पाल एडवोकेट, आई. जावेद, महिला जिलाध्यक्ष शिव दुलारी यादव, करन लोधी, सीमा सिंह, उर्मिला सिंह, बबिता यादव, श्रीमती नेहा, अरूण प्रताप यादव, नैय्यर इस्लाम, हसीन अहमद, महेन्द्र यादव, पवन धाकड़, अनूप यादव, शिवम अट्टा, विनय यादव, धनीराम मौर्या, अर्जुन