संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं अहिल्या बाई: इं. वीरेन्द्र यादव

चित्र
मालवा की राजमाता अहिल्या बाई होल्कर निम्न वर्ग तथा भेड़ों के चरवाहे के घर से उठकर मल्हार राव होल्कर की बहू बनकर राजकाज तथा युद्ध कौशल सीखा तथा मालवा राज्य की सीमाओं की सुरक्षा की, उससे महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, यह बात रायबरेली सपा के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय पर आयोजित जयन्ती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डीपी पाल एडवोकेट ने कहा कि राजमाता ने तलवारों के बल पर विजय हासिल की तथा सेना को नया कौशल देकर अंग्रेजों से भी लोहा लिया। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि अहिल्या बाई सामाजिक धार्मिक कार्यो में भी हिन्दुस्तान की संस्कृति का सम्वर्धन किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार एडवोकेट, रज्जू खान, अरशद खान, श्रवण कुमार, मो0 इम्तियाज, पिन्टू पाल एडवोकेट, आई. जावेद, महिला जिलाध्यक्ष शिव दुलारी यादव, करन लोधी, सीमा सिंह, उर्मिला सिंह, बबिता यादव, श्रीमती नेहा, अरूण प्रताप यादव, नैय्यर इस्लाम, हसीन अहमद, महेन्द्र यादव, पवन धाकड़, अनूप यादव, शिवम अट्टा, विनय यादव, धनीराम मौर्या, अर्जुन

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में एक तकनीकी कमेटी के गठन करने के निर्देश दिये हैं जो जल निगम द्वारा सीवर लाइन कार्य के बाद जल निगम द्वारा सड़क निर्माण में हो रहे विलम्ब की तकनीकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न क्षेणी के मार्गो पर ब्लैक स्पॉट को सुदृढ करने की कार्यवाही तेज की जाए तथा साइनेज लगाने के कार्य में भी शीघ्रता लाई जाए। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश चन्द्र, एआरटीओ एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग प्रवर्तन की कार्यवाही में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा अवैध वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार सत्त प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछले एक माह में लगभग 15 अवैध टैक्सी स्टैंड को अभियान चलाकर हटाया जा चुका है, इस अभियान को लगातार चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अवैध वाहनों का संचालन होने की सूचना प

आर्ट प्रतियोगिता में छात्रा को प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा अनन्या यादव ने अन्तर-विद्यालयी आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने रंग व ब्रुश के माध्यम से अपनी रचनात्मकता सोच व कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। अनन्या की बनाई कलाकृति को निर्णायक मण्डल की भरपूर सराहना मिली। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप

नाबालिक की 11000 लाइन की चपेट में आने से मौत

चित्र
- हरीसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ महोबा थाना पनवाड़ी, महोबा अंतर्गत कस्बा पनवाड़ी हरिजन बस्ती मुस्कान वाटिका के पास निवासी साहिल पुत्र शहीद मंसूरी ई रिक्शा एजेंसी में काम करता था। आज सुबह लगभग 11 बजे ई-रिक्शा  से लोड ट्रैक पर नवयुवक ट्रक पर जैसे ही चढ़ा ऊपर से निकली 11000 लाइन की चपेट में आने से गिर गया एजेन्सी मालिक के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनवाड़ी लाया गया जहां पर डाक्टर धर्मेंद्र गुर्जर के द्वारा मृत घोषित किया और पुलिस को सूचना देकर पनवाड़ी पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महोबा रिफर कर दिया गया यह घटना सुनकर परिवारजनों में कोहराम मच गया।  

सत्य और तथ्यों को जिम्मेदारी से प्रस्तुत करें पत्रकाररू शिव मनोहर पांडे

चित्र
रायबरेली। हिंदी पत्रकारिता की बढ़ती जिम्मेदारियों और चुनौतियों को देखते हुए भ्रामक और तथ्य हीन खबरों को  छटनी करना और समाज के समक्ष सत्य और तथ्यों को जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत  करना हिंदी पत्रकारिता के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपजा के प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडे ने यह विचार व्यक्त करते हुए साथी पत्रकारों से आवाहन किया कि वह दायित्व पूर्ण और जवाब देय पत्रकारिता करें. उन्होंने कहा कि छोटे से साप्ताहिक अखबार से शुरू हुई हिंदी पत्रकारिता वट वृक्ष बन चुकी है  उसकी जिम्मेदारियां और चुनौतियां भी बड़ी है .हमें मिलकर इन सब का सामना करना है और पत्रकारिता के मूल्यों को जीवंत रखना है .उपजा के प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य बीएन मिश्र ने कहा की हमारे युवा साथी पत्रकारिता की बारीकियों से परिचित नहीं है इसलिए उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसके निराकरण के लिए उपजा की जनपद इकाई शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसमें देश के अनुभवी पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. समाजवादी पार्टी युवजनसभा के र

आस्ट्रिया में आयोजित म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग करेंगे के संगीत शिक्षक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के संगीत शिक्षकों का पाँच सदस्यीय दल आस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु 15-दिवसीय यात्रा पर आस्ट्रिया जायेगा, जहाँ वे म्यूजिक कन्सर्ट में अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों का समाँ बाधेंगे। म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना होने वालों में सी.एम.एस. की पाश्चात्य संगीत शिक्षिका सुश्री जिनस येगन, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री ओस्विन मोजेस,  सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस के संगीत शिक्षक सुश्री सृष्टि पाण्डेय एवं श्री अभय सैमुअल पीटर शामिल हैं। यह इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट वियना में 6 से 19 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस संगीत महोत्सव में सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों की प्रस्तुति देंगे, साथ ही सी.एम.एस. में छात्रों को प्रदान की जा रही संगीत शिक्षा का परचम भी लहरायेंगे। सी.एम.एस. का मानना है कि छात्रों को जीवन मूल्यों व उच्च विचारों से भरपूर संगीत एवं ललित कलाओ

पंजाब व हिमाचल प्रदेश की शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुआ सी.एम.एस. का 155 सदस्यीय छात्र दल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ का 155 सदस्यीय छात्र दल आज 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर पंजाब व हिमाचल रवाना हुआ, जिसमें 141 छात्र व 14 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षका सुश्री सदफ खान कर रही हैं, जबकि शिक्षक श्री विनय कुमार सिंह डेप्युटी टीम लीडर हैं। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही पंजाब व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे मनु मंदिर, सोलैंग वैली, अटल टनल आदि का भ्रमण करेंगे। सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 3 जून को लखनऊ लौटेगा। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है। श्री शर्मा ने कहा कि आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज का स्वरूप धारण कर चुकी है

राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में अर्णव ने गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के कक्षा-6 के प्रतिभाशाली छात्र अर्णव पाण्डेय  ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में एक गोल्ड मेडल एवं एक ब्रांज मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह चैम्पियनशिप वर्ल्ड मार्डन शोटोकन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित हुई। इस चैम्पियनशिप में अर्णव ने काटा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं क्यूमिटे प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल एवं ब्रांज मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व स

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा 1,00,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के छात्र देवांश राय को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित जेवियर यूनिवर्सिटी द्वारा 1,00,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्र को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। देवांश ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों

पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र रावटसगंज आरटीएस क्लब नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूबी प्रसाद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की शपथ सदर एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई नगर पालिका के गठन के बाद सातवी नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में रूबी प्रसाद ने शपथ लिया तथा इसके बाद सभी 25 सभासदों को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने शपथ दिलाई। यहां पर मौजूद जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सदर विधायक भूपेश चैबे, घोरावल विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्य, सीएमओ डाक्टर आर.जी. यादव सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा नेता अशोक मिश्रा रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी सभी सम्मानित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे। सभा को संचालक के रूप में जगदीश पंथी जी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य होगा जिससे की जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सब कुछ समय बद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण किया जाएगा।  

धु्रव नाड़ी और रावण संहिता

चित्र
- डी.एस. परिहार  जयमुनि कृत रचित धु्रव नाड़ी एक चमत्कारी ग्रन्थ है। इसमे भिन्न नक्षत्रों के चरणो के आधार पर आश्चर्यजनक फलादेशो का वर्णन है जैसे यदि पुष्य नक्षत्र के चतुर्थ चरण में जंम हो तो जातक को मकान उत्तर मुखी होगा घर के सामने पूर्व से पच्छिम को जाती हुयी सड़क होगी मकान के दक्षिण पूर्व दिशा मे मंदिर होगा जातक का सिर घंटे के आकार का होगा, हाथ लंबे और भौहेें चैड़ी होगी शतभिषा नक्षत्र के प्रथम चरण मे जंम हो तो जातक का मकान पच्छिम मुखी होगा घर के सामने दक्षिण से उत्तर को जाती हुयी सड़क होगी घर का स्वामी निःसंतान होगा शास्त्रों का महान ज्ञानी होगा जिसे वो कार्य और व्यवहार मे प्रकट करेगा अश्वनी नक्षत्र के चतुर्थ चरण मे जंम हो तो जातक के नाक और ऐड़ी पर बाल हो चतुर्थ चरण के प्रथम भाग मे जंम हो तो जातक पुरूष हो यदि द्वितीय भाग मे जन्म हो तो जातक महिला हो जिसके शरीर मे हृदय के पास तिल हो। 27 नक्षत्रों के चार चरण 108 पदों का निर्माण करते है। लेखक के पास 108 चरणों का विशद वर्णन र्है। पर ऋषियों ने ज्ञान को गुप्त रखने की परंपरा के कारण आज्ञा के बिना उसे प्रकृट नही किया जा सकता है। रावण संहिता और नक्ष

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बिरनावा में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, गौशाला का भी किया निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली  श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज डीह ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरनावा के मिनी सचिवालय में चौपाल लगाकर जन समस्याओं की सुनवाई की और सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर नियमित रूप से जन सुनवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी को स्थानीय सीताराम पुत्र भिलई ने वरासत सम्बंधी अपनी समस्या से अवगत कराया, जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को शीघ्र ही इस इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार राम प्रताप पुत्र श्रीपाल, चंद्रकला पत्नी श्री रामदास ने जमीन नपाई के प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने भूमि की पैमाइश के कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आर आर सी सेंटर, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने बिरनावा ग्राम पंचायत में अस्थायी गौशाला का भी निरीक्षण किया और वहां पर हरा चारा एवम भूसा की उचित एवं पर्याप्त व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने गौशाला के आस पास वृक्षारोपण करने के भी निर्देश देने के साथ ही स्वयं भी मिनी सचिवालय

संयुक्त राष्ट्र में सुधार का सुझाव: भारत विश्व गुरू बनने की राह पर

चित्र
‘विश्व संसद’, विश्व सरकार और विश्व न्यायालय के गठन की मांग! - डाॅ. जगदीश गाँधी (1) पिछली सदी में बनाई गई संस्थाएं आज की इक्कीसवीं सदी की व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं:- हिरोशिमा (जापान) में जी-7 के सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आश्चर्य जताया कि जब शांति और स्थिरता से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए बना संयुक्त राष्ट्र अस्तित्व में है, तो इन पर चर्चा के लिए अलग-अलग मंचों की जरूरत क्यों पड़ती है? इसका विश्लेषण किया जाना चाहिए। यह जरूरी है कि संयुक्त राष्ट्र में सुधारों को लागू किया जाए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद की परिभाषा को लेकर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा, क्यों संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद की परिभाषा तक को स्वीकार नहीं किया गया? अगर कोई आत्ममंथन करें तो एक बात स्पष्ट हो जाती है कि पिछली सदी में बनाई गई संस्थाएं आज की इक्कीसवीं सदी की व्यवस्थाओं के अनुसार नहीं है।  (2) रूस-यूक्रेन युद्ध, मानवता और मानवीय मूल्यों का मुद्दा:- जी-7 सम्मेलन के बाद यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार समय की मांग है। इस सम्मेलन के सत्र को

चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया

चित्र
वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी व उनके सहयोगियों पूर्व डीजीसी ओपी यादव, महानन्द चौधरी, बसन्त सिंह बग्गा, पवन अग्रहरि, आर.के. चौधरी, अमाश, रामशरन आदि लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष  रायबरेली के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होकर अध्यक्ष, सभासद व अतिथियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के.एल. शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन लाल सोनकर को चांदी का मुकुट एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।   मंच पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मो0 इलियास, पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह, सुशील पासी, अर्जुन पासी, डा0 मनीष सिंह आदि लोगों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।   

सिल्वर स्टार ऑथर अवार्ड से छात्र सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के कक्षा 7 के छात्र अक्षत अय्यर को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘सिल्वर स्टार ऑथर’ अवार्ड से नवाजा गया है। अक्षत को यह अवार्ड उसकी पुस्तक ‘मोरल स्टोरीज’ के लिए प्रदान किया है, जिसे साहित्यिक प्रकाशन ‘ब्रिबुक्स’ ने प्रकाशित किया है। साहित्य के क्षेत्र में अक्षत का विशेष लगाव है। उसकी लिखी प्रेरक लघु कथाओं को बच्चे व किशोर खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षत ने अपने लेखन से बच्चों व किशोरों को सद्चिंतन व सद्विचारों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रेरित किया है। सी.एम.एस. के मेधावी छात्र ने सिद्ध कर दिया कि युवा लेखकों की कलम में इतनी ताकत है कि वे अपने सृजनात्मक लेखन के द्वारा समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अक्षत की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी शैक्षिक रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों में उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन प्रदान करता है,

अरनव के आई.ए.एस. बनने पर व्यापारियों ने किया सम्मानित

चित्र
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने अरनव मिश्रा के आई.ए.एस. बनने पर उनके आवास पहुँचकर सम्मानित किया। आवास पर  उनके पिता अजय मिश्रा एवं माता श्रीमती नीता मिश्रा व परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि परिवार के संस्कार व अरनव मिश्रा के कठिन परिश्रम, लगन एवं निष्ठा ने उन्हें इस ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि अरनव मिश्रा ने आई.ए.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार का बल्कि जनपद का नाम देश में रोशन किया है।  हम आशा करते हैं कि अरनव मिश्रा भविष्य में और ऊँचाइयों को छुएंगे।   सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, केमिस्ट व्यवसायी भोला चौधरी, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।  सभी ने अरनव मिश्रा को फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित   

शायर गुलरेज इलाहाबादी का इंतिकाल

चित्र
प्रयागराज नगर के करैली निवासी शायर गुलरेज इलाहाबादी का शुक्रवार की सुबह इंतिकाल हो गया। वे पिछले लगभग एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे। शुक्रवार की दोपहर नया पुरा स्थित कालाडांडा कब्रिस्तान मंें उन्हें सुपुर्दे-खाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय डा. असलम इलाहाबादी, इम्तियाज अहमद गाजी, आसिफ उस्मानी, फरमूद इलाहाबादी, अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’, असलम निजामी, अख्तर अजीज, असद गाजीपुरी, फरहान बनारसी, सभासद तस्लीमुद्दीन, नफीस अनवर, सलमान खान आदि मौजूद रहे। गुलरेज का जन्म 1962 में प्रयागराज में ही हुआ था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और कम्प्यूटर का कोर्स किया था। तकरीबन दस वर्ष पहले वह सउदी अरब में नौकरी करते थे। वे तरक्की पसंद विचार धारा के शायर थे। उनके अशआर में समाज की विसंगतियों का जिक्र प्रमुखता से उभरकर सामने आता था। वे मुशायरों में काफी सक्रिय थे। प्रयागराज के बाहर होने वाले मुशायरों में भी उन्होंने कई बार नगर का प्रतिनिधित्व किया था। गुलरेज की तकरीबन बीस वर्ष शादी हुई थी, बाद में तलाक हो गया था। उनकी कोई संतान नहीं थी। वे अपने भाई के साथ रहते थे।  

स्मृति ईरानी ने लोगों की समस्याएं सुनी

चित्र
केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र, जनपद रायबरेली की सलोन तहसील के विकासखंड डीह में मऊ बाजार, रोखा बाजार, सिरसी, पूरे कुर्मी, दीलावरपुर एवं परशदेपुर व अन्य स्थानों पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसी दौरान एक स्थानीय महिला विद्यावती ने केन्द्रीय मंत्री से बताया कि उसे लीवर की समस्या है, जिस पर स्मृति इरानी ने उसे दिल्ली बुलवाकर उसका ईलाज कराने का आश्वासन दिया। इसी दौरान उन्होंने विश्राम पोस्ट रोखा में खण्डजा निर्माण के लिए सहायता धनराशि देने की भी घोषणा की तथा सड़क के निर्माण के लिए सांसद निधि से बनवाने आवश्वास दिया। टूटे हुए पोल की शिकायत पर केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल टूटे हुए पोल को बदलने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने विकासखंड डीह के गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी डीह में केंद्रीय मंत्री के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहे।  

जूनियर छात्रों ने प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों की मोरल एजूकेशन की ट्रेनिंग दी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ में चल रहे समर कैम्प एवं जूनियर यूथ एम्पॉवरमेन्ट प्रोजेक्ट ( जे . वाई . ई . पी .) एक्टिविटी के अन्तर्गत विद्यालय के कक्षा -7 व 8 के छात्रों ने प्री - प्राइमरी व प्राइमरी के छात्रों को मोरल एजूकेशन की ट्रेनिंग दी , जिसके दौरान बच्चों द्वारा बच्चों को नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया। यह एक्टिविटी पढ़ने वाले और पढ़ाने वाले दोनों ही प्रकार के बच्चों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रही और छात्रों ने बड़े ही उत्साह व लगन से शिक्षा का आदान - प्रदान किया। इस एक्टिविटी के दौरान छात्रों ने ‘ गॉड द क्रिएटर ’ एवं ‘ लव एण्ड काइन्डनेस ’ विषयों के अन्तर्गत परमात्मा के मिनरल्स किंगडम , वेजीटेबल किंगडम , एनीमल किंगडम , ह्यूमन किंगडम एवं मेनिफेस्टेशन ऑफ गॉड किंगडन पर खूब रोचक चर्चा की , साथ ही गीता व कविताओं की भी धूम मचाई। छात्रों ने समवेत स्वर में ‘ इफ यू आर हैप्पी एण्ड यू नो इट क्लैप योर हैण्ड्स ’ गीत गया। इस प्रकार

मनाली-चंडीगढ़ की शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुआ का 145 सदस्यीय छात्र दल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ का 145 सदस्यीय छात्र दल आज 6- दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर मनाली व चंडीगढ़ रवाना हुआ , जिसमें 131 छात्र व 14 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षका सुश्री मुदिता कुमार कर रही हैं , जबकि शिक्षक श्री अनुराग चतुर्वेदी डेप्युटी टीम लीडर हैं। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी . एम . एस . छात्र प्रकृति की विशालता , व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही , साथ ही चंडीगढ़ व अमृतसर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे सुखना झील , रॉक गार्डन आदि का भी भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान सी . एम . एस . छात्र विभिन्न प्रख्यात मंदिरों , उद्यानों , झीलों आदि का भ्रमण करेंगे , साथ ही ट्रैकिंग व कैम्प भी करेंगे। सी . एम . एस . छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी , साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 30 मई को लखनऊ लौटेगा। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश

रजत सिंह आई.ए.एस. परीक्षा में सफलता अर्जित की

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के एक और छात्र रजत सिंह (379वीं रैंक) ने आई.ए.एस. परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इस प्रकार सी.एम.एस. के कुल 6 मेधावी छात्रों ने इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में चयनित होकर सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाया है। इस वर्ष आई.ए.एस. में चयनित छात्रों में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र मनन अग्रवाल (46वीं रैंक), सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनुजा त्रिवेदी (80वीं रैंक), सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र आदित्य श्रीवास्तव (236वीं रैंक), सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के छात्र अमित गुप्ता (246वीं रैंक), सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र (379वीं रैंक) एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा अनुश्री सचान (633वीं रैंक) शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी है। सी.एमं.एस. के इन सभी होनहार छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है, जिन्होंने अपनी मेधा, प्रतिभा व लगन से सी.एम.एस. के स्वर्णिम इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ दिया है। रजत सिंह सी.एम.एस. गोमती नगर (प्र

प्रकृति की व्यापकता व सौन्दर्य से रूबरू होने छात्र सिंगापुर रवाना

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ का 32 सदस्यीय छात्र दल 7-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर आज सिंगापुर हो गया, जिसमें 28 छात्र एवं 4 शिक्षक शामिल हैं। सिंगापुर की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही सिंगापुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करेंगे, जिनमें मेरलियन पाक, सिंगापुर फ्लायर, ओल्ड पार्लियामेन्ट हाउस, नेशनल गैलरी सिंगापुर, हेलिक्स ब्रिज, पार्कव्यू स्क्वायर आदि प्रमुख हैं। सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 29 मई को लखनऊ लौटेगा।सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है। श्री शर्मा ने कहा कि आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज का स्वरूप धारण कर चुकी है तथापि छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों

नये भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने के लिए नगरों को उत्कृष्ट बनाएं

चित्र
- मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा, नगरीय व्यवस्थापन को बेहतर बनाने के लिए प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा। प्रबंधन की कमी से ही समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। नये भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने के लिए नगरों को उत्कृष्ट बनाएं। सभी निकायों में मशीन और मनुष्य का बेहतर तालमेल करते हुए कार्यों को करना होगा, जिससे नगरों को वैश्विक नगरों के समान ही व्यवस्थाओं, रख-रखाव, साफ-सफाई, हरियाली व सौन्दर्यीकरण से सुसज्जित किया जा सके। नगरीय व्यवस्थापन का कार्य निरन्तर उच्चतर करने का है, इसमें तकनीकी का भरपूर प्रयोग, अर्बन मैनेजमेंट, इनोवेशन, क्रिएटिव और गुड गवर्नेंस का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की लड़ाई आजादी की लड़ाई से भी बड़ी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छता संदेश को प्रधानमंत्री मोदी जी ने आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। प्रदेश में जिसका संचालन मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में किया जा रहा है। नगर विकास मंत्री ने गत दिवस नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ में प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए य

हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एक फरार

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में नशा के सौदागर के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान जारी है। एक एसओजी की टीम और राबर्टसगंज कोतवाली की टीम 810 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया और एक फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया, सीओ सदर के नेतृत्व में एसओजी टीम और रावटसगंज  कोतवाली पुलिस ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित बिच्छी से 810 ग्राम हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया। दो तस्कर राजा सोनी पुत्र जितेंद्र सोनी नई बस्ती, सूरज सोनकर पुत्र श्याम सुंदर निवासी अंबेडकरनगर रावटसगंज को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभियुक्त अरूण सोनकर पुत्र स्वर्गीय महेश  सोनकर नई बस्ती रावटसगंज मौके का फायदा लेकर फरार हो गया। पूछताछ के दौरान  बताया कि  उनका एक संगठित गिरोह है । यह गिरोह लखनऊ और बाराबंकी से मादक पदार्थ हीरोइन की तस्करी करता है बरामद हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 81 लाख रूपए हैं।