संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरिश अहमद को 68,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के छात्र आरिश अहमद को उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा 68,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। आरिश को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने आरिश की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आ

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान के लिए नोडल अधिकारी नामित - पूजा यादव

चित्र
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली श्रीमती पूजा यादव ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता (ग्रामीण) को निर्देशित किया है कि नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलपूर्ति अनुभाग-1 उ0प्र0 शासन के शासनादेश के अनुसार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित निदान हेतु जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी गर्मी की भीषणता बढ़ते तापमान एंव गिरते भू जल स्तर के कारण कई स्थानों पर पेयजल की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धताध्आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने की अपरिहार्यता को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में अधिष्ठापित इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्प एवं पाइप पेयजल योजनाओं के क्रियाशील बनाये रखने की नितान्त आवश्यकता है, जिससे ग्रामीण जनता को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल सतत् रूप से उपलब्ध हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उक्त परिस्थितियों से सम्बन्धित कारणों एवं समस्याओं का तत्काल प्रभावी ढंग से निराकरण किया जाना नितान्त आवश्यक है, ताकि जनसामान्य को पेयजल की

भारतीय नव वर्ष वर्ष प्रतिपदा विक्रमी संवत 2080 पर धूमधाम से भजन संध्या के रूप में मनाया गया

चित्र
शंखनाद संस्था द्वारा स्थानीय श्री गुरु तेग बहादुर मार्केट रायबरेली में सायंकाल नव संवत्सर महोत्सव, झूलेलाल जयंती एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार जन्म उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास लेखन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय जी, विभाग प्रचारक राहुल जी, जिला प्रचारक अमरजीत जी एवं शंखनाद संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल ने ब्रह्मा जी एवं भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत शंखनाद और मंत्रोचारण के साथ उत्सव का प्रारंभ किया गया।  अपने संबोधन में श्री संजय जी ने भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत के संबंध में लोगों को अवगत कराया कि किस प्रकार से भारतीय नववर्ष का हमारे भारतीय संस्कृत में महत्व है, इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया, महर्षि दयानंद जी ने आर्य समाज की स्थापना की, पूज्य झूलेलाल जी का जन्म इसी दिन हुआ, विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना करने वाले डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म भी इसी दिन हुआ, ऋतु परिवर्तन भी आज

डा0 लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक - इं. वीरेन्द्र यादव

चित्र
समाजवादी पार्टी के जिला रायबरेली मुख्यालय में डा0 राम मनोहर लोहिया की जयन्ती समता दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. वीरेन्द्र यादव व संचालन पूर्व महासचिव अरशद खान ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि डा0राम मनोहर लोहिया आर्थिक असमानता को दूर करने, अन्याय के विरूद्ध आवाज बुलन्द करने के पक्षधर थे, उन्हीं के विचारों को मुलायम सिंह यादव ने आगे बढ़ाया और अब अखिलेश यादव बढ़ा रहे हैं। बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि डा0 लोहिया व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मिलकर समाज के विकास के लिए कार्य योजा बना रहे थे। बाबा साहब के निधन से मिशन को धक्का लगा। पूर्व अध्यक्ष रामदेव यादव ने हा कि लोहिया जी सत्ता परिवर्तन से अधिक व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास रखते थे। हरचन्दपुर विधायक राहुल लोधी ने कहा कि लोहिया जी का मानना था कि संघर्ष से समाज को नयी दिशा मिलती है। एक पैर रेल में एक पैर जेल में उनका नाश बहुत प्रचलित था। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि आज के देश के महान सपूतों सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को फांसी दी गयी थी, उन्हीं के बलिदान से आज हम

डिवाइन एजुकेशन से बच्चे संस्कारवान बनते हैं- डा. जगदीश गाँधी

चित्र
डिवाइन एजुकेशन’ से ही हम बच्चों को संस्कारवान बना सकते हैं। अतः विद्यालयों में प्रार्थना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए तभी घरों व विद्यालय में ईश्वरमय वातावरण बन सकता है। यह विचार सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इससे पहले, डा. गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक व अभिभावक अभिभूत हो गये। छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का अपितु गीत, संगीत व नृत्य द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया, साथ ही विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली, कोरियोग्राफी, एरोबिक्स, भारतीयम्, राइम्स, एलोक्यूशन आदि विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार

सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस में प्राइमरी छात्रों हेतु नये भवन का भव्य उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी छात्रों के लिए नव-निर्मित नये भवन का उद्घाटन आज सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किये गये नवनिर्मित भवन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धन को धन्यवाद दिया। समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट  प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से इस नये भवन को विशेष रूप से तैयार किया गया है। हमारा प्रयास है कि छात्रों को आधुनिक सुविधायें उपलब्ध करवायें।  इस अवसर पर ओपेन डे समारोह का आयोजन भी किया गया। विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों में नन्हें-मुन्हें छात्र उत्साह से लबालब थे, वहीं

वार्षिक परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित करने वाले मेधावी छात्र सम्मानित

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में आज विद्यालय के कक्षा-6 से 9 व 11 के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इससे पहले, डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स का विधिवत् उद्घाटन किया। सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मुख्य लक्ष्य है। समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती ‘सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना’ से हुआ, रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली

सब को नव वर्ष मनाना है, घर-घर शुख-समृद्धि लाना है: सागर गुप्ता

चित्र
 - विशेष संवाददाता सीतापुर। चैत्र नवरत्रि व संवत्सर हिन्दू नव वर्ष विक्रम सम्वत् 2080 का शुभारम्भ के अवसर पर नवरात्रि के पहले दिन यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर घर-घर पूजा-अर्चना की जाती है पूरे नौ दिन तक देवी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना होती है, इस पावन पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने सीतापुर जनपदवासियो शुभकामनायें देते हुए कहा, होली-दीपावली जितना महत्व है उतना ही महत्व चैत्र नवरात्रि का भी है। जिसकी धूम भारत के ज्यादातर जगहों पर देखने को मिलती है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। मंत्रोचारण से लेकर पूजा-पाठ, भोग लगाने तक हर एक चीज का अपना एक अलग महत्व होता है। चैत्र नवरात्र से नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। आध्यात्मिक महत्व भी है इस नवरात्रि में देवी की 9 शक्तियों के अलावा 9 विद्या भी पूजी जाती हैं। 9 औषधियां भी पूजन में शामिल की जाती है। इस नवरात्रि में ध्यान, चिंतन और मनन के अतिरिक्त आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रयास किए जाते हैं। साधक की साधना इस नवरात्रि में अधिक फलदायी होती है। श्री गुप्ता ने कहा, ईश्वर से प्

सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है होली

चित्र
रायबरेली विद्युत डेकोरेशन एण्ड साउण्ड सर्विस संग का पारम्परिक होली मिलन का कार्यक्रम सिविल लाइन स्थानीय सूर्या होटल के सभागार रायबरेली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने उपस्थित व्यापारियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाइचारे का पर्व है। होली का पर्व सम्पूर्ण विश्व में में बिना किसी भेदभाव एवं धार्मिक मतभेद के साथ मनाया जाता है। होली का त्योहार बड़ा ही पावन और प्रेम का अवसर प्रदान करने वाला पर्व है। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मो0 इलियास ने कहा कि होली का पर्व हमारे जीवन में प्रेरणा और खुशी लेकर आता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, पाप पर पुण्य की जीत का प्रतीक होली के त्योहार का सामाजिक महत्व है। रायबरेली मोटर ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राम मोहन श्रीवास्तव ‘रामू’ ने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रमों के होने से लोग आपसी वैमनस्यता भूलकर नये रिश्तों को आयाम देते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन

चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को टोटल क्वालिटी परसन बना सकती है

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है।इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रस्तुत कर  अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया। अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजाकर छात्रों की प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं वंदे मातरम् की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। सके उपरान्त छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण सर्व-धर्म प्रार्थन, विश्व एकता प्रार्थना, कव्वाली आदि विभिन्न प्रस्तुतियों व गीत-संगीत से सभी को भावविभोर कर दिया।इस अवसर पर सभी अभिभा

अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है : ब्रजेश पाठक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर  समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री पाठक ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है, जहाँ भावी पीढ़ी को चारित्रिक व नैतिक गुणों के विकास के साथ ही अपनी क्षमता व प्रतिभा के विस्तार का भरपूर अवसर उपलब्ध होता है। श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. का स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है।इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनकी खूब हौसलाअफजाई की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ ।कव्वाली, एक्शन सांग,

विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को बिलिंग सिस्टम से जोड़ने की शुरूआत

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या की विशेष रिर्पोट ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा, अब विद्युत कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को भेजा जायेगा अलर्ट मैसेज। इस समय वर्तमान में तीन करोड़ उपभोक्ताओं को इस व्यवस्था का मिलेगा लाभ। ऊर्जा मंत्री ने कहा, आगामी त्योहारों में सभी धार्मिक स्थलों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए का दिया आदेश। ऊर्जा मंत्री ने कहा, गर्मी के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को अभी से सुदृढ़ बनाया जाए। जर्जर तार और पोल एवं खराब ट्रांसफारमर को बदलने की प्रक्रिया तेज की जाए। प्रदेश में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्राली ट्रांसफारमर्स की संख्या को और बढ़ाया जाए। राजस्व वसूली के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा, बड़े बकायेदारों की रातों की नींद हराम करने की पूर्ण तैयारी हो। नवसृजित-नवविस्तारित नगरीय निकायों में विद्युत व्यवस्था की बहाली के कार्यों में तेजी लायी जाए। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडीएसएस योजना के कार्यों को शीघ्र ही जमीन पर उतारा जाए। हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाये रखने वाले कार्मिकों, संगठनों, कान्ट्रैक्ट

बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सहयोग परिषद द्वारा होली मिलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

चित्र
- विशेष संवाददाता बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सहयोग परिषद, लखनऊ द्वारा कानपुर रोड सोहरामऊ के आई.पी.एस.आर. ग्रुप इंस्टीट्यूसन्श, महादेव कैम्पस, उन्नाव में होबुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सहयोग परिषद होली मिलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन ली मिलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। अर्चना गुप्ता, सुधा गुप्ता, प्रीति सिंह और श्रद्धा लिटोरिया ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत की। दीप प्रज्ज्वलन श्री हरगोविन्द कुशवाहा, राज्यमंत्री (बुन्देलखण्ड विकस बोर्ड के उपाध्यक्ष), नसीमुद्दीन, पूर्वमंत्री, ब्रजलाल खबरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, रामरतन कुशवाहा, विधयक ललितपुर व सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने किया।      

विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया के संरक्षण हेतु अपील की गई

चित्र
विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा "सेव द स्पैरो अवेयरनेस प्रोग्राम" के अंतर्गत ट्रस्ट के कार्यालय में शहतूत के पेड़ पर गौरैया संरक्षण हेतु घोसले लगाए गए तथा गौरैया संरक्षण की अपील की गई | इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि "विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है | विश्व के कई देशों में गौरैया पाई जाती है परंतु बढ़ते प्रदूषण सहित कई कारणों से गौरैया की संख्या में काफी कमी आई है | गौरैया हमारी प्रकृति के अनुकूल होते हुए भी, उनकी संख्या में कमी होती जा रही है। इससे न केवल हमारे प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन बिगड़ रहा है बल्कि उनके अस्तित्व को खतरा भी है। विश्व गौरैया दिवस लोगों में गौरैया के प्रति जागरुकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए मनाया जाता है| आज इस दिवस पर आइए हम सब यह संकल्प लें कि अपने आसपास के पर्यावरण को शुद्ध रखते हुए तथा पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का वहन करते हुए पशु पक्षियों की रक्षा करेंगे तथा संपूर्ण वातावरण को चिड़ियों क

मेधावी छात्र पुरष्कृत

चित्र
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित मेधावी छात्र स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने किया। अपने उद्घाटन भाषण मे डा. गाँधी ने कहा कि छात्र ही विश्व का भविष्य हैं। अतः बच्चों को सजाना, संवारना, उन्हें भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा देना हम सबका कर्तव्य है। इस कार्य में विद्यालय, अभिभावक व समाज तीनों को अपनी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शकों की तालियों से ऑडिटोरियम गूँज उठा। छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का अपितु गीत, संगीत व नृत्य द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया, साथ ही विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-3 से 11 तक के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतिय

मातृ शक्ति की आदर्श समाज निर्माण में अहम भूमिका

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। कान्फ्रेन्स का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन लाना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में मातृ शक्ति अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। मातायें ही बच्चों केे अन्दर छिपी प्रतिभा व क्षमताओं को विकसित कर सकती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत की ऐसी अनुपम छटा बिखेरी कि बच्चों के माता-पिता व दादा-दादी, नाना-नानी अभिभूत हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने विश्व संसद के माध्यम से विश्व की ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके शान्तिपूर्ण समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये। तदुपरान्त विद्यालय के कक्षा-3 से 5 तक

21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2 के लिए बनाई गई चयन समिति

चित्र
इम्तियाज अहमद गाजी की पुस्तक 21वीं सदी के इलाहाबादी की अपार सफलता के बाद इसके भाग-2 के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भाग-2 में लोगों को शामिल करने के लिए साहित्यिक संस्था गुफ्तगू की तरफ से सात सदस्यों की चयन टीम का गठन किया गया है, यही समिति लोगों का चुनाव करेगी, जिन्हें किताब में शामिल किया जाएगा। प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई गुफ्तगू कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें टीम का गठन किया गया। गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने बताया कि इस टीम में पूर्व आई.जी. कवींद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र, मशहूर खिलाड़ी भारत भूषण वाष्र्णेय, नारायण स्वरूप हास्पीटल के निदेशक डा. राजीव सिंह, आयुर्वेदाचार्य डा. एस.के. राय, वरिष्ठ साहित्यकार डा. वीरेंद्र तिवारी और समाज सेवी उत्कर्ष मालवीय को शामिल किया गया है। श्री गाजी ने बताया, पुस्तक के लिए प्रत्येक क्षेत्र से उन व्यक्तियों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्य से पूरे प्रदेश अथवा देश में नाम रोशन किया हो, जिसके काम से प्रयागराज की ख्याति और अधिक बढ़ी है। पुस्तक के जरिए यह प्रयास किया जा रहा है कि उल्लेखनीय क

एकलव्य समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों लगी

चित्र
- विशेष संवाददाता एकलव्य समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय ए.जी.-2 ओसीआर बिल्डिंग विधायक निवास-3 लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगातार पार्टी लगी हुई है। तथा पार्टी के कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं क्योंकि हमारी पार्टी का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है इसलिए जहां जहां एकलव्य समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे उनकी सूची भारतीय जनता पार्टी को सौंपी जाएगी तथा पार्टी उनसे मांग करेगी कि जिन सीटों का एकलव्य समाज पार्टी का जातिगत वोट बैंक मजबूत है उसे गठबंधन में भाजपा पार्टी के लिए छोड़ दें साथ ही श्री चंदशेखर निषाद ने बताया, निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 भाजपा और एकलव्य समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी चाहे सारी विपक्षी पार्टियां एक हो जाए लेकिन पार्टी भाजपा के साथ हर हाल में रहते हुए अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को जिताएगी अभी हाल ही में पार्टियों द्वारा गंदी राजनीति करते हुए हमारे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की पंक्तियों की गलत व्याख्या करने की कोशिश की गई है रामचरितमानस की पंक्ति

सी.एम.एस. अलीगंज में भी कैम्ब्रिज सेक्शन खुला

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ में कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन खुल गया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. का कैम्ब्रिज सेक्शन भावी पीढ़ी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तैयार करने, उच्च स्तरीय रोजगार एवं जीवन के लिए तैयार करने में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। कैम्बिज का अनूठा पाठयक्रम व शिक्षण पद्धति छात्रों को स्पष्ट वैचारिक समझदारी तथा विषय का पूरा ज्ञान प्रदान करता है, जो आगे चलकर वैश्विक सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रो. किंगडन ने सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को कैम्ब्रिज सेक्शन खोलने हेतु बधाई दी। गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) में पहले से ही कैम्ब्रिज सेक्शन की नियमित पढ़ाई हो रही है। अब तीसरे कैम्पस सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) में कैम्ब्रिज सेक्शन के एडमीशन प्रारम्भ हो गये हैं। इच्छुक अभिभावक कैम्ब्रिज सेक्शन में अपने बच्चों के एडमीशन ह

छात्रों को भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी दें विद्याल- डा. जगदीश गाँधी

चित्र
विद्यालयों में भावी पीढ़ी को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए, तभी छात्रों का सर्वागीण विकास हो सकता है और तभी छात्र समाज का प्रकाश बन सकते हैं। यह विचार सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। आगे बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक की शिक्षा ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है। यही छात्र आगे चलकर सामाजिक उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले, डा. गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ विधिवत् शुभारम्भ किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान

मुक्ताकाशी योग एवं ध्यान केंद्र का शुभारंभ

चित्र
योग और ध्यान के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा उपचार के उद्देश्य से ड्रीम वैली, इंदिरा डैम, लखनऊ में एक मुक्ताकाशी योग एवं ध्यान केंद्र का शुभारंभ, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया गया। इस अवसर पर श्री पाठक ने योग और ध्यान को स्वस्थ्य जीवन का आधार और उपचार का बेहतर व प्राकृतिक माध्यम बताते हुए कहा, हम सबको जुटकर इसे घर-घर तक पहुंचना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव नें इस पहल को सार्थक बताते हुए कहा, पारंपरिक पद्धतियों के द्वारा जन-सामान्य का उपचार कम खर्च में किया जा सकता है। इस अवसर पर वृंदावन से आए  पूज्य आलोक कृष्ण गोस्वामी जी ने कहा, सनातन धर्म में योग और ध्यान को तन-मन की सभी व्याधियों का बेहतर उपचार माना जाता है। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद कुसुम राय ने कहा, आयुष और भारतीय चिकित्सा पद्धति नें कोविड जैसी महामारी में कवच की तरह काम करके, पूरे विश्व को

अवैध रूप से रह रहे किरायेदारों को हटाया गया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र (रावर्टसगंज) नगर पालिका और डूडा ने संयुक्त अभियान चलाकर कांशीराम आवास से 60 किरायेदारों को हटाया। राबर्टसगंज स्थित कांशीराम आवास में किराएदार के रूप में अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरूद्ध नगर पालिका परिषद और डूडा विभाग ने संयुक्त रूप अभियान चलाया किरायेदार के रूप में रह रहे 60 परिवारों को हटाकर उन कमरों में तालाबंदी करते हुए कब्जे में लिया। इस दौरान कब्जे में लिए हुए मकान में ताला बंद किया गया और हिदायत दी गई कि कांशीराम आवास में यह दोबारा कब्जा मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि शुक्रवार को भी किरायेदारों में कब्जे के कुल 25 आवास खाली कराए गए थे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधीकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि डूडा अधिकारी राजेश उपाध्याय वह पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शुक्रवार से अभियान चलाकर रावटसगंज नगर स्थित काशी राम आवास कालोनी की जांच की जा रही है। जांच के बाद मिली जानकारी के अनुसार 247 लोग किराएदार के रूप में रह रहे हैं जांच पड़ताल आधार आईडी से मिलान करते हुए पात्र सूची हमसे भी भाग मिलान किया गया।  

रंग महोत्सव का लुफ्त उठाएः राजेश

चित्र
विशेष संवाददाता रेनबो संस्था और सागर गुप्ता ने रंग महोत्सव का किया आयोजन, सांसद राजेश वर्मा ने किया उद्घाटन सीतापुर शहर के इलाहाबाद मैदान में रेनबो सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रंग महोत्सव मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता-प्रमुख समाज सेवी सागर गुप्ता के साथ कार्यक्रम की आयोजक समिति राज गुप्ता, रेनबो सेवा ट्रस्ट के डायरेक्टर राजेश राज गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन मे सांसद श्री वर्मा ने कहा, ऐसे आयोजनों से जनमानस मे आपसी प्रेम-सौहार्द तो बढ़ता ही है, वहीं बुजुर्गो बच्चों समेत महिलाओं को एक ही स्थान पर मनोरंजन के अच्छी खरीदारी का भी मौका मिलता है। समारोह मे भाजपा कार्यकत्री एकता गुप्ता, जिला महामंत्री भाजपा राजेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष भाजपा नैमिष रत्न तिवारी, ललित श्रीवास्तव चंचल, आनंद मिश्रा, संदीप अग्निहोत्री, राजीव गुप्ता, रूबी गुप्ता, जूही जायसवाल एवं मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे।  

सी.डी.ओ. अनीता यादव ने फरियादियों की शिकायतों को सुना

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर, अयोध्या में सी.डी.ओ. अनीता यादव ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने शिकायतों से जुड़े अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए। दिवस में कुल 134 शिकायतों में से सिर्फ 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। दिवस में एस.डी.एम. अमित जयसवाल, तहसीलदार हेमंत गुप्ता तहसील समेत ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने एक-एक कर समाधान दिवस में पहुंच फरियादियों की  शिकायतें सुनी। अछोरा गांव निवासी अरविंद पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है कि ग्राम पंचायत में कई अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जिसमें मायावती पत्नी इंद्र प्रकाश भी शामिल है। सी.डी.ओ. ने बी.डी.ओ. को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। थाना खण्डासा के टिकटी गांव की मालती ने प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे देवर पंचम पुत्र जियालाल, चंदन सिंह व विजय सिंह 22 नवम्बर 2022 को रात मकान जला दिए थे, जिसके मामले में थाना खंडासा पुलिस को मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक चार्ज सीट नहीं भेजी है उक्त दबंग लोग धमकी दे रहे ह

बिजली कर्मियों की हड़ताल पर सख्त हुई सरकार, 650 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त

चित्र
- मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट विद्युतकर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट के सख्त कदम उठाने के कुछ घंटों बाद ही यूपी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए 650 आउटसोर्सिंग संविदाकर्मियों के सेवा समाप्त कर दी है। जिन कर्मियों की सेवा समाप्त हुई है उनमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के 242 कर्मी, मध्यांचल वितरण निगम 110 कर्मी, पश्चिमांचल में 60 और दक्षिणांचल 38 कर्मी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अराजकता फैलाने वाले बिजली कर्मी सूचीबद्ध होंगे तथा बिजली फीडर बंद करने वालों पर कार्रवाई होगी।      उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा, अगर किसी कर्मी ने विद्युत लाइन में फाल्ट किया तो उसको आकाश-पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे, कोर्ट का सख्त आदेश है कि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने कहा कि संगठन के नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उर्जा मंत्री ने कहा, इस हड़ताल के लिए बिजली संगठनों के कुछ गैर जिम्मेदार नेता जिम्मेदार हैं, बैठक के दौरान हमने उनकी मांगों को लेकर समझाया भी था लेकिन वह अपनी ‘हठधर्मिता’ पर अड़े हैं ह

बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाकर बनाए निपुणः बृजलाल

चित्र
शिक्षकों को दक्ष बनाने और बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाकर निपुण बनाने के लिए इस समय ट्रेनिंग शुरू हो गई है। अमावां और राही ब्लॉक रायबरेली में शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पहले बैच का समापन हो गया है। अमावां और राही ब्लॉक के बीईओ ने शिक्षकों से कहा कि आप लोग बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाकर निपुण बनाएं। बता दें, दोनों ही ब्लॉकों में 24 अगस्त से चार दिवसीय निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण के अन्तर्गत आधारशिला क्रियान्वयान संदर्शिका शुरू हुआ था। प्रशिक्षण में प्राथमिक स्तर के राही ब्लॉक के 50 और अमावां ब्लॉक के 60 शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत राही ब्लाक को मार्च 2023 तक निपुण ब्लाक बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।  उक्त प्रशिक्षण में  बच्चों के शैक्षिक उन्मुखीकरण हेतु आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित 22 सप्ताह की कार्ययोजना के विषय में शिक्षकों को दक्ष बनाने का प्रयास किया गया। संदर्भदाताओं द्वारा विभिन्न सत्रों में वार्षिक, साप्ताहिक एवं दैनिक कार्ययोजना, सावधिक आकलन ट्रैकर क

आस्था यादव को 1,05,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ की मेधावी छात्रा आस्था यादव को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के प्रतिष्ठित मेरिमेक कालेज द्वारा 1,05,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। आस्था को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने आस्था की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि

कैरियर निर्माण व व्यक्तित्व विकास में सी.एम.एस. का अहम योगदान है- सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों का मत

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के तत्वावधान में ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (मिडिल ईस्ट एवं गल्फ कन्ट्रीज चैप्टर)’ का आज ऑनलाइन आयोजन हुआ, जिसमें यू.ए.ई., कुवैत, सउदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान आदि विभिन्न खाड़ी देशों में उच्च पदों पर कार्यरत सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली दिनों के अनुभवों को साझा किया।एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने की। इस अवसर पर संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पूर्व छात्रों से संवाद किया। सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों श्री मनीष वर्मा, मैनेजर, एडीडास, मोहम्मद यूनुस अनवर, सीनियर प्लानिंग इंजीनियर, एरोस्ट्रक्चर्स मिडिल ईस्ट सर्विसेज, श्री अल्वी सूफियान, बिजनेस डेवलपमेन्ट मैनेजर, जी.आर. रिस्क पार्टनर्स लि., सैयर करार हसन, असिस्टेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट, मशरीक बैंक, सुश्री सादिया खान, मैनेजर, टैलेन्ट एक्वीजीशन, श्री रजत मेहरोत्रा, आपरेशन मैनेजर, अमेजान, श्री हिमांशु देव, फाउण्डर, एच.डी. एजूएसोसिएट्स, श्री

छात्र ने गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस लखनऊ के छात्र गुरवारिस सिंह ने नेशनल एबेकस कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था लर्नर्स कैप्सूल के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकालकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने गुरवारिस को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए

के.डी. मालवीय विद्या मंदिर में वार्षिक पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ

चित्र
रायबरेली शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के.डी. मालवीय विद्या मंदिर में वार्षिक पुरस्कार वितरण-2023 समारोह बड़े ही उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पल्लवी मिश्रा नगर मजिस्ट्रेट, विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश कुमार मिश्र जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स रायबरेली एवं श्री संजय त्यागी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर, रायबरेली रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिगण द्वारा स्व. बाबू अमरेश चन्द्र श्रीवास्तव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।  बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मोहित कर लिया, करीब 6 घण्टे चले कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने समा को बांधे रखा। 2023 के विभिन्न पुरस्कार, बाबू अमरेश चन्द्र स्मृति खेलकूद सप्ताह के एकल व सामूहिक पुरस्कार, गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल, प्रमाण-पत्र, शील्ड, विजेता कप आदि वितरित किये गये।  पाठ्य सहगामी क्रिया-कलाप के मोमेण्टो, शील्ड और प्रमाण-पत्र बच्चों एवं अभिभावकों को वितरित किये गये। शैक्षिक पुरस्कार-2023 में मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षावार प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरित किये गय

बहुगुणा जी ने कभी भी अपने मूल्यों और आदर्शों को नहीं छोड़ा: योगी आदित्यनाथ

चित्र
- संदीप कुमार भारतीय राजनीति में हेमवती नन्दन बहुगुणा काफी सक्रिय और चर्चित रहे हैं, वो पहली बार 8 नवम्बर 1973 से 4 मार्च 1974 और दूसरी बार 5 मार्च 1974 से 29 नवम्बर 1975 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उन्हें हिमालय पुत्र कहा जाता रहा, वो अपने कार्याकल में विकास पर जोर देते थे। (इलहाबाद) प्रयागराज के लोग उनके विकास को इस तरह कहते थें खम्बा-बम्बा बोलता है, बहुगुणा जी की कार्यशैली बताता है। हेमवती नन्दन बहुगुणा जन्म समय 25 अप्रैल 1919, पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। माता-पिता रावती नंदन बहुगुणा, दीपा बहुगुणा परिवार में पत्नी कमला बहुगुणा तथा पुत्री रीता बहुगुणा, पुत्र विजय बहुगुणा, शेखर बहुगुणा। इनका निधन 17 मार्च 1989, क्लीवलैंड, ओहियो, संयुक्त राज्य अमेरिका हुआ था। बहुगुणा जी का राजनीतिक सफरः- वर्ष 1952 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति तथा वर्ष 1957 से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सदस्य। वर्ष 1952 में सर्वप्रथम विधान सभा सदस्य निर्वाचित। पुनः वर्ष 1957 से लगातार 1969 तक और 1974 से 1977 तक उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्य रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव भी रहे। वर्ष 1957 में डा.