संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंदिर के सामने पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव

 - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र प्रेमी शव पेड़ पर लटकते मिलने की सूचना प्रकाश में आई है सोनभद्र जिले के सलखन गांव में गुरूवार सुबह प्रेमी जोड़े के शव पेड़ पर लटकते मिले चोपन थाना इलाके के सलखान गांव स्थित शिवाला टोला में मंदिर के पास शव मिला दोनों शव नाबालिग के हैं। मंदिर के सामने स्थित बबूल के पेड़ से उनके शव लटकते रहे दोनों के पैर जमीन को छू रहे थे लड़की के शरीर पर चोट के निशान भी मिले दोनों के मुंह आमने-सामने थे इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अगल-बगल सनसनी फैल गई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस गई दोनों शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लियो

श्रीराम नवमी के अवसर पर 30वां विशल भण्डारा

चित्र
- विशेष संवाददाता श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष भांति 30वां विशाल भण्डारा ऊँ श्री रूद्रेश्वर मन्दिर निकट आयकर भवन, हजरतगंज, लखनऊ पर संपन्न हुआ। भण्डारा के आयोजक श्री नागेन्द्र सिंह चैहान, पार्षद, हजरतगंज रामतीर्थ, लखनऊ ने बताया की लगातर यह 30वां विशल भण्डारा है। इस पावन अवसर पर श्री सुशील तिवारी (पम्मी) पार्षद लालकुआ श्री सुनील अग्रवाल, नीरज अग्निहोत्री, दिलीप कुमार, शिव शंकर मिश्र, कन्हैया पंडितजी, बी.बी. सिंह, अरूण मिश्रा, मयंक तिवारी, देवांश पांडे, अखिलेश शुक्ला, उमंग तिवारी, संजय आर्य, अरविन्द विशाल और क्षेत्रिय जनता  इस पावन अवसर पर मौजूद रही। विगत 34 वर्षों लगातार जीत का परचम लहराने वाले  हजरतगंज रामतीरथ वार्ड और राजाराम मोहन वार्ड  के पार्षद नागेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।  

आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास होता है

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में उल्लास व उमंग से सराबोर वातावरण में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने ज्ञान का दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि यदि हम बालक को प्रारम्भ से ही आध्यात्मिक ज्ञान देंगे तो स्वतः ही उनमें मानवीय गुण उत्पन्न होंगे जिससे उसकी बुद्धिमत्ता व ज्ञान में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि बालक में सद्विचार के बीज बोने के उपरान्त उन्हें प्रेम व स्नेह से सींचकर अपने विचारों को अभिव्यक्त करना भी सिखाना चाहिए।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, स्वागत नृत्य, मेलोडीज इन राइम्स, समूह गान, दादा-दादी सांग, कव्वाली, भांगड़ा आदि विभिन्न प्रस्तुतियों से अभिभावकों को गद्गद् कर दिया एवं ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बन

जिलाधिकारी ने रामचरितमानस का पाठ किया

चित्र
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार रायबरेली जनपद के 20 प्रमुख देवी मंदिरों में रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया। शहर के आईटीआई में स्थित अक्षय दात्रि दुर्गा मंदिर में अष्टमी की रात्रि में ज़िलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने पूरे विधि विधान के साथ देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही रामचरितमानस का पाठ भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव भी उपस्थित रहीं।  

आद्या दीक्षित को दो लाख अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप विश्व में किया भारत का नाम रोशन

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्रा आद्या दीक्षित को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित लुईस एण्ड क्लार्क कालेज, ओरेगन द्वारा 2,00,000 (दो लाख) अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। आद्या को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 90 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर,

मातायें बच्चों के भविष्य निर्माण में सक्षम: डा. भारती गाँधी

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ का ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ आज सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में बड़े ही उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कान्फ्रेन्स का उद्घाटन विद्यालय की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने किया। डा. गाँधी ने माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में मातायें सक्षम हैं। उन्होंने माताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मातायें घर में ईश्वरीय, प्रेममय व शान्ति का वतावरण बनायें, जिससे बच्चे को सर्वोत्तम वातावरण मिल सके।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, समूह गान, कव्वाली आदि विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों ने बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। समारोह में वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अभूत

मिनी स्पोर्टस डे सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘मिनी स्पोर्टस डे’ का आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। खेल समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदकों के जबरदस्त होड़ रही और छात्रों ने अपनी शक्ति, दमखम, प्रतिभा व क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रेस जैसे हर्डल रेस, बैक पैक रेस, रॉक स्टार रेस, रिले रेस, वर्ल्ड बिल्डर रेस व अन्य रोचक खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का गजब का प्रदर्शन किया। खेल समारोह में बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है औ

जेकेपी इंजीनियर्स की चाय

चित्र
चाय जन-जन में प्रिय के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से लाभदायक भी - विशेष संवाददाता चाय-काफी देश-विदेश में सभी को पसंद है, इसे आसानी से तैयार व बनाया जा सकता है, निर्धारित मात्रा में चाय का सेवन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभदायक ही नहीं होता यह जन-जन में प्रिय भी है। रायबरेली, मुंशीगंज एम्स के निकट जेकेपी इंजीनियर्स चाय कैफे के शुभारंभ के अवसर पर यह बात उप निदेशक सूचना सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार द्वारा कही गई। इंजीनियर्स चाय कैफे का शुभारंभ महान पुरूष रतन टाटा, एपीजे कलाम, बाबासाहेब, डाक्टर अंबेडकर, गौतम बुद्ध आदि को समर्पित था। जेकेपी इंजीनियर्स के प्रभारी इंजीनियर प्रभात पांडे ने कहा, जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में जेकेपी इंजीनियर्स कैफे का संचालन करने की योजना को मूर्त रूप देकर आमजन को स्वादिष्ट गुणवत्ता युक्त चाय पिलाकर स्वस्थ्य एवं क्रियाशील बनाना है। कैफे का संचालन फीता काटकर व गरीबों को निशुल्क चाय बिस्कुट, चना खिलाकर किया गया । इस मौके पर समाजसेवी व पूर्व लोक कल्याण मित्र विनय श्रीवास्तव, सौरव सिंह, नीरज यादव, आलोक, विशाल, पवन, कृष्णा आदि भी उपस्थित रहे।  

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी के यूथ अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में महात्मा गांधी के समझ राहुल गांधी के सांसद सदस्यता निष्कासन विरोध में सभी कांग्रेसी जन विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र देव पांडे, रामानंद देव पांडे धीरज पांडे, संगीता खरवार, पंकज मिश्रा, राहुल सिंह, मृदुल मिश्रा, कन्हैया पांडे, नूरूद्दीन सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। धीरज पांडे ने कहा, यह मेरा विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा, यह विरोध-प्रदर्शन अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में होता रहेगा।  

हमारे देश में बहुत से समाजसेवी अब भी मौजूद हैं

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या समाजसेवी कह लो गौ रक्षक कह लो या फिर समाज सुधारक कहो, इसी कड़ी में एक नाम उभरकर आ रहा है अयोध्या जिले से रितेश मिश्रा। जो अपने सेवा के लिए जाने जाते हैं इस समय अयोध्या जिले में बच्चे-बच्चे के जुबान पर रितेश मिश्रा का नाम गूंज रहा है। कोई बूढ़ा-लाचार यदि बीमार है तो उसकी दवा करवाना अस्पताल में ले जाकर। कोई व्यक्ति जन यदि मर चुका है वह लावारिस है तो उसका अंतिम संस्कार करवाना अपने खर्चे से अपने साथियों के साथ जाकर कर दाह संस्कार करवाना। कहीं पर यदि कोई जानवर बीमार है उसकी दवा करवाना, गोवंश के लिए दीवाने कहे जाते हैं रितेश मिश्रा को इसीलिए लोग उन्हें प्यार से गौ रक्षक भी बुलाते हैं। यहां कुछ लोग अपने नाम को समाज में फैलाने के लिए अपने नाम के पहले समाज सेवक लिखते हैं किन्तु रितेश मिश्रा का काम ही उनको एक नई पहचान देने का कार्य कर रहा है। आज बाराबंकी से आए अयोध्या दर्शन करने श्रद्धालुओं की गाड़ी में बड़ी भयंकर आग लग गई। जैसे ही इस घटना की सूचना रितेश मिश्रा को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और अयोध्या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।

यह सोचने का विषय है सोचिएगा जरूर

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या कहते हैं एकता में बड़ी ताकत होती है, तो क्या आज हमारे भारत देश में हम लोगों के बीच में आपस में एकता है? नहीं। कहा जा सकता है, बेहतर जानवर! जो आज भी उनमें प्यार और एकता कायम है। आज इंसानों में जात-पात को लेकर भेदभाव इतना बढ़ गया है कि यह कब खत्म होगा इसकी कल्पना भी नहीं किया जा सकता। क्या कोई है जो यह बताएगा कि हमारे देश में जात-पात भेदभाव आखिर कब खत्म होगा? कुछ गलत राजनीति नेताओं के कारण उनके दिए हुए भाषण के कारण लोग भटक जाते हैं और लोग आपस में प्यार भाई-चारा भूलकर के जात-पात की कहानी गढ़ने लगते हैं। इस तस्वीर में आप लोग देखिए कि ये जानवर किस तरह से प्यार और एकता बनाए हुए हैं क्या हम इन जानवरों से भी गए गुजरे हैं क्या हम आपस में प्यार और भाई-चारा नहीं बना सकते। जब यह बेजुबान जानवर इतना प्रेम-स्नेह और भाई-चारा आपस में रखते हैं बनाकर के तो हम इंसान क्यों नहीं? यह सोचने का विषय है सोचिएगा जरूर। आज मैं खबर कवरेज करने के लिए जब जा रहा था तो रास्ते में देखा की भेड़ों का झुंड गर्मी के कारण किस तरह से एक-दूसरे का सर इकट्ठा करके खड़े हुए हैं सर से सर को सटा करके मु

सोनभद्र के खिलाड़ी अभाव में भी आभा बिखेर रहे हैं

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र को गोद लेने वाले पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट रहे सोनभद्र में तीरंदाजी और हाथी की दर्जनों नेशनल प्लेयर होना अपने आप में सौभाग्य है। तीरंदाजी यहां की आदिवासी की डीएनए में शामिल है। उस हालात में जब सोनभद्र अति पिछड़ा जिला है, आवश्यकता है, एक हीरा को खोजकर तराशने की जरूरत है। सोनभद्र जिले के मुख्यालय रावटसगंज से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर तियरा स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतिभावान खिलाड़ियों को उड़ान भरने का आकाश है। परंतु अफसोस की बात है कि यहां कोई भी स्थाई सुविध तक नहीं है। जनपद सोनभद्र को गोद लेने वाले पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्थाई कोच का व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। पिछले सप्ताह तियरा आर्चरी स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजित टूर्नामेंट यूपी आर्चरी संघ के कुशल निर्देशन संचालित किया गया तीरंदाजी संघ के सचिव बलराम कृष्ण यादव ने बताया कि 35 जिलों के तकरीबन 300 से अधिक पुरूष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया तीरंदाजी प्रतियोगिता चीफ गेस्ट पेट्रोलियम ए

मेधावी छात्र सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री राजभर ने वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि, श्री इन्द्रजीत सिंह, आई.ए.एस., नगर आयुक्त, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री इन्द्रजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह मेधावी छात्र समाज की धरोहर हैं। यही छात्र समाज के भविष्य निर्माता हैं, अतः बचपन में ही चारित्रिक उत्कृष्टता की सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। बालक आ

डिवाइन कान्फ्रेन्स में छात्रों ने बिखेरा सर्वधर्म समभाव का आलोक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक की अनूठी छटा बिखेरकर सर्वधर्म समभाव का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक अभिभूत हो गये। छात्रों ने अपनी ओजस्वी वाणी से विश्व एकता एवं विश्व शान्ति जोरदार उद्घोष किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व संसद, गीत-संगीत, कव्वाली आदि की मनाहारी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर सारगर्भित विचार प्रकट कर विद्यालय में प्रदान की जा रही अनूठी शिक्षा पद्धति से अभिभावकों को अवगत कराया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने ज्ञान का दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया एवं मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रध

प्रसिद्ध मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया

चित्र
शासन के निर्देशों के क्रम में रायबरेली जनपद व विकास खण्डों में चयनित प्रसिद्ध मंदिरों में चौत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा सप्तशती का पाठ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया गया था जिसके अनुपालन में जनपद के दुर्गा मन्दिर, शिव मन्दिर सहित विकास खण्ड डलमऊ के अन्तर्गत ऐहार का शिव मन्दिर, ब्लाक रोहनिया के बूढ़े बाबा मन्दिर मिर्जापुर ऐहारी, ब्लाक जगतपुर के दुर्गा मन्दिर, शंकरपुर, ब्लाक दिनशाहगौरा के हनुमान जी का मन्दिर, सांई, ब्लाक ऊँचाहार के महादेवा मन्दिर, ब्लाक खीरों के आनन्दी माता मन्दिर, भीतरगांव, ब्लाक लालगंज के संकठा माता मन्दिर, गेगासों, ब्लाक बछरावां के भवरेश्वर महादेव मन्दिर, ब्लाक सतांव के गौरा पार्वती मन्दिर, ब्लाक हरचन्दपुर के विकास खण्ड परिसर मन्दिर, ब्लाक शिवगढ़ के राम जानकी मन्दिर, ब्लाक सरेनी के सोरेश्वर मन्दिर, ब्लाक अमावां के झारखण्डेश्वर मन्दिर, ब्लाक राही के हनुमान मन्दिर, ब्लाक डीह के गलथरेश्वर मन्दिर, ब्लाक महराजगंज के राम जानकी मन्दिर, ब्लाक सलोन के माता मेढुली मन्दिर, सलोन देहात सहित ब्लाक छतोह के जय बाबा परभान तिवारी धाम मन्दिर, बभनपुर में दुर्गा सप्तशती का पाठ/दे

दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण

चित्र
जनपद रायबरेली के राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड द्वितीय परिसर में आयोजित जनपद के दिव्यांगजन लोगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सेवा के लिए संकल्पित है जो समाज के अन्तिम छोर पर हैं, उनके सपनों को पंख लगाने के लिए सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के कार्य लगातार किये जा रहे और जनपद रायबरेली में उनका सफलता पूर्वक क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। श्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन से कहा है कि वह पूरे जनपद का सर्वे/चिन्हांकन करा लें, एक भी दिव्यांगजन सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि रायबरेली जनपद के समस्त दिव्यांगजन श्रेणी में आने वाले समस्त लोगों को समुचित सम्मान एवं सहयोग दिया जाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने इस अवसर पर 40 दि

उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से ही समाज में रचनात्मक बदलाव होगा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से ही समाज में रचनात्मक बदलाव होगा। शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन के एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रयोग करने का समय अब आ गया है। शिक्षा का तात्पर्य मात्र किताबी ज्ञान प्रदान करना ही नहीं है अपितु भावी पीढ़ी को ऐसे विचार प्रदान करने की आवश्यकता है कि वे मानवता के उत्थान व विकास में अपनी ऊर्जा को खपा सकें। इस भव्य समारोह में न सिर्फ विद्यालय के छात्रों ने अपितु माताओं ने भी बड़े उत्साह से भागीदारी की और गीत-संगीत के कार्यक्रमों में प्रतिभागिता कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से विद्यालय की गतिविधियों में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बना दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अ

डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शन से अभिभावकों का दिल जीत लिया। छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बाँधा कि अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। विद्यालय के छात्रों ने ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बना दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि घर का वातावरण, स्कूल का वातावरण तथा समाज का वातावरण ये तीनों प्रकार के वातावरण ही बालक के तीन स्कूल तीन क्लास रूम या ज्ञान प्राप्त करने के तीन òोत होते हैं। वैसे तो इन तीनों प्रकार के वातावरण का प्रभाव बालक क

मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

चित्र
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ में पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अन्तर्गत 201 करोड़ रूपये की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ एवं टोल फ्री नम्बर-1962 का वर्चुअल के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जनपद रायबरेली कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सलोन विधायक श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित कुमार व नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहित पशु चिकित्साधिकारी सहित पशु चिकित्सको द्वारा वर्चुअल के माध्यम से देखा गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के प्रांगण से सलोन विधायक श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजनान्तर्गत 2 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मोबाइल वेटरनरी यूनिट के माध्यम से जनपद के पुशपालकांे के द्वार पर ही पशु को चिकित्सीय सहायता व उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।  

गौवंश केन्द्रों को प्रभावी तरीके से चलाये

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में गौशालाओं से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त एसडीएम, ब्लाकों के विकास खण्ड अधिकारियों एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत स्तर पर गौसंरक्षण केन्द्रों को प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील व ब्लाक स्तर पर गौशाओं से सम्बन्धित बैठक भी आयोजित की जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियो से कहा कि जिनके निजी गोवंश तथा सौंपे गये गोवंश का भी लगतार सत्यापन कराने निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व बीडीओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी गर्मी/हीटवे को दृष्टिगत रखते हुए गौशालाओं में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए। जनपद में निराश्रित/बेसहारा घूम रहे गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थानों व क्षेत्रों में गौवंश निराश्रित न घुमता मिले। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कार्य को

सोनभद्र राजकीय कालेज निजी हाथों में सौंपने के विरोध में प्रदर्शन व जुलूस

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र ओबरा (सोनभद्र) निजी हाथों में ओबरा इण्टर कालेज को सौपने से गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो जाएगी। जबकि सरकार ने पहले ही सोनभद्र को पिछड़े जिले में रखकर विकास में तेजी में लाने की कोशिश कर रही है। वही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम ओबरा इंटर कालेज को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश में लगा है। अभी कम फीस में पढ़ाई हो जा रही है पर जैसे निजी हाथों में कालेज सौंप दिया जाएगा फीस में बेतहाशा वृद्धि होगी और दूर-दराज के गरीब बच्चे नहीं पढ़ सकेंगे उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ने के कारण बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। जिला मुख्यालय चोपन डाला कोबरा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोई राजकीय इण्टर कालेज नहीं है। विरोध कर रहा जुलूस, गांधी मैदान से कान्वेंट तिराहा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चैक, डाक्टर भीमराव अंबेडकर चैक, सिनेमा रोड, चूड़ी गली, आर्य समाज होते हुए गांधी मैदान में शपथ के साथ पूर्ण हुआ। जुलूस का नेतृत्व आनंद, अजय, अभिषेक, युवराज, आकाश, समीम, दुर्गेश आदि ने किया।  

ईट राइट मेला का शुभारम्भ

चित्र
उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री एवं जनपद रायबरेली की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित ईट राइट मेला का फीता काटकर शुभारम्भ किया। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि भारत में विभिन्न प्रकार के मिल्लेट्स अन्न पाए जाते है। उन्होंने कहा कि यह छोटे बीज वाली कठोर फसलें, कम वर्षा वाले क्षेत्रां में आसानी से विकसित हो सकती है। उन्होंने कहा कि मिल्लेट्स की फसल 65 दिनों में तैयार हो जाती है। जिसका उपयोग 2 वर्ष तक आसानी से किया जा सकता है। अलग अलग प्रकार के मिल्लेट्स अन्न का सेवन करना सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि मिल्लेट्स पोषण सम्बन्धी लाभ के बारे में बताया कि मिल्लेट्स फाइबर, प्रोटीन, लौह पदार्थ (आयरन), कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन बी आदि के अच्छा श्रोत है। उन्होंने कहा कि मिल्लेट्स शुगर (डायाबिटीज) कम करने, कैसर, दिल के रोग से पाचन विकास आदि से सुरक्षा करने में सहायता करता है। इस दौरान उन्होंने ईट राइट मेला में लगाई गई प्रदर्शनी में इडली, वेज बिरियानी, कढ़ी चावल, रागी का डोस

प्रत्येक बच्चे में नया कर दिखाने का जज्बा होता है- डा. जगदीश गाँधी,

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा होता है। आज का बालक एक वैज्ञानिक युग में जी रहा है। विज्ञान की तेज प्रगति व विश्वव्यापी सोच ने प्रत्येक बालक में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा भर दिया है। यदि इन्हें सही समय पर उचित शिक्षा व जीवन मूल्य प्रदान किये जायें तो यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने ईश्वरीय भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। छात्रों द्वारा प्रस्तुत विश्व संसद की अनूठी प्रस्तुति को भी सभी ने सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलक

अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में विचार व्यक्त किये सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) लखनऊ की प्रेसीडेन्ट व एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अमेरिका की प्रतिष्ठित कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘तृतीय कोलम्बिया समिट ऑन द इण्डिया इकोनॉमी’ में ‘द मिथ एण्ड रियलिटी ऑफ टीचर शार्टेज इन इण्डिया’ विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कोलिम्बिया यूनिवर्सिटी एवं कान्सुलेट जनरल ऑफ इण्डिया, न्यूयार्क के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। अपने सारगर्भित संबोधन में प्रो. किंगडन ने भारत के पब्लिक एलीमेन्ट्री सकूलों में शिक्षकों की कमी की व्यापक रूप से फैली अवधारणा व भारत में छात्रों की संख्या के संदर्भ में शिक्षकों की स्थिति पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्कूल से न केवल भौतिक ज्ञाान मिलना चाहिए बल्कि चरित्र निर्माण के लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा भी मिलनी चाहिए।  प्रो. किंगडन ने सी.एम.एस. की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ की चर्चा की जिसमें भविष्य में एक आदर्श वैश्विक समाज बनाने पर ध्यान दिया जाता है। इसके लिए शिक्षा में सकारात्मक सोच व गुणवत्ता अपनानी होगी, जिसमें शिक्षकों की विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने

निकले थे तुम तो वक्त के पत्थर को काटने, फिर कैसे कुंद हो गए इक तेज धार से

चित्र
एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम मुशायरा का आयोजन आडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिटयूट आफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया। मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डा. रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया।  फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी जी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डा. रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व काफी टेबल बुक अनवर जलालपुरी: मोहब्बत के सफीर देकर सम्मानित किया। मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर हेल्प यू एजु

संदोहन देवी मंदिर

चित्र
- डी.एस. परिहार ऐसी मान्यता जाता हैै कि पुराने लखनऊ मे सिंधुवन नामक एक प्राचीन स्थल था। इस वन में एक तालाब था, इस सिंधुवन में सात प्राचीन देवी मंदिर स्थापित थे जिनमे से कुछ काल के गर्त मे समा गये थे, संदोहन देवी मंदिर इनमे से एक था बताया जाता है कि पहले यहाँ स्थित एक कुंड के करीब एक प्राचीन मंदिर था करीब 400-500 साल पहले एक भक्त को स्वप्न आया कि मौजूदा मंदिर परिसर के कुंड में पिंडी स्वरूप में मां विराजी हैं। स्वप्न के बाद भक्तों ने कुंड से मां के पिंडी स्वरूप को निकाला और उसे स्थापित किया। इसके बाद यहां धीरे-धीरे अन्य प्रतिमाएं विराजीं, संदोहन देवी मंदिर में देवी के नौ रूपों की पूजा होती है। लखनऊ में भी देवी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं। इनमें सबसे खास पांच देवियां हैं, बड़ी काली मां, मनसा, संदोहन, मसानी और शीतला माता। कुशल कामना के लिए ये पांचों चैखटें जरूर चूमी जाती हैं। चैक चैपटियां में भीतर जाने पर मौजूद संदोहन देवी मंदिर लखनऊ के सात प्राचीन देवी मंदिरों में शुमार है।  मंदिर में हर छह महीने में सिर्फ नवरात्र के बाद पड़ने वाली पहली एकादशी पर मां संदोहन देवी के चरण दर्शन करवाए जाते हैं। या

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का अनावरण

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023) के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह हुआ। मुख्य अतिथि, श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं 12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के लोगों एवं पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गंगवार ने कहा कि यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोत्तम अवसर है, जहाँ वे विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं।अनावरण समारोह के उपरान्त आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा सी.एम.एस. सिर्फ अपने छात्रों को ही नहीं अपितु पूरे लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के सभी बच्चों को चारित्रिक व नैतिक मूल्यों की शिक्षा देगा। डा. गाँधी ने बताया कि 10 से 18 अप्रैल तक आयोजित यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 12

ऋचा सिंह को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से मिली पी एच-डी की उपाधि

चित्र
रायबरेली बस्तेपुर निवासी ऋचा सिंह को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा समाजशास्त्र विषय में पी एच-डी ( डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) उपाधि से सम्मानित किया गया।उन्होंने अपना शोधकार्य "कार्यरत महिलाओं में भूमिका द्वंद्व" विषय पर पूर्ण किया हैं। यह शोधकार्य उन्होंने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.उदय भान सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया हैं।ऋचा सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद जिले के महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय गुरुजनों व अपने पिता ई.श्री श्यामेंद्र प्रताप सिंह माता लक्ष्मी सिंह और अपने पति पंकज सिंह को देती हैं।