संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवदंपति प्रोफेसर प्रांजलि संग हार्दिक ने ली मतदान की शपथ

चित्र
20 मई को मतदान करने का जनाती व बरातियों ने लिया संकल्प  जनता जितनी संचेत लोकतन्त्र उतना अधिक मजबूत - विशेष संवाददाता राजधानी लखनऊ के शहीद पथ निकट डैम्सन पाम होटल में आयोजित परिणय सूत्र बन्धन में बधे प्रोफेसर डा. प्रांजलि दत्त व हार्दिक खन्ना ने अपनी शादी में मतदाता जागरूकता की शपथ ली और जनाती व बराती से भी मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुये कहा कि जिम्मेदार नागरिक, होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिये।  जनता जितनी संचेत होगी लोकतन्त्र उतना ही मजबूत होगा, लोकतन्त्र ही देश की असली ताकत है। 5 साल में एक बार मतदान का अवसर मिलता है। मताधिकार का इस्तेमाल कर हमें मजबूत लोकतन्त्र का हिस्सा बनना चाहिये। आगामी 20 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने का संकल्प लिया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, पूर्व प्राचार्य बी.आर.डी. मेडिकल कालेज, प्रो डा. गणेश कुमार ने नवदंपति उपस्थित जनो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ सीनियर सिटीजन व पूर्व लेखाधिकारी प्रागदत्त ने देश व समाज के विकास के लिए अन्धविश्वास पाखण्डों से दूर रहने को भी कहा। नवदंपति को पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डा. संतोष

सी.एम.एस. के छात्रों ने अभिनय क्षमता का अभूतपूर्व परचम लहराया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में दो-दिवसीय रंगमंच प्रस्तुति ‘यूफेनिया’ का शुभारम्भ आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने छात्र जीवन में थिएटर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि थियेटर में जहाँ एक ओर स्क्रिप्टिंग, वेशभूषा डिजाइन आदि चीजें छात्रों में रचनात्मकता व सहयोग के गुण विकसित करती हैं तो वहीं दूसरी ओर संवाद अदायगी उनकी अभिव्यक्ति क्षमता व चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रो. किंगडन ने इस रंगमंच प्रस्तुति हेतु छात्रों के परिश्रम व नई चीजें सीखने हेतु बधाई दी। रंगमंच प्रस्तुति ‘यूफेनिया’ के पहले दिन आज विश्व प्रसिद्ध नाटक ‘जूलियस सीजर’ एवं ‘प्रेम रामायण’ का मंचन हुआ। मंचन में जूलियस सीजर की भूमिका पावनी अग्रवाल ने जबकि ब्रूटस व मार्क एंथोनी की भूमिका क्रमशः एरीना खान व मनांश जिंदल ने निभाई। इसी प्रकार, अपरान्हः सत्र में ‘प्रेम रामायण’ का मंचन हुआ। इस नाट्य कृति में सी.एम.एस. छात्रों ने जबरदस्त अभिनय प्रतिभा क

छात्रों ने ओपेन डे समारोह में बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘ओपेन डे समारोह - हैप्पी होराइजन्स’’ का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता व अभिभावक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वनिर्मित कलात्मक वस्तुओं, गायन एवं वादन, नृत्य-संगीत, कम्प्यूटर ज्ञान, योेगा आदि विभिन्न विषयों में छात्रों का हुनर देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। ओपेन डे समारोह में विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा छात्रों ने अपने विचारों को बड़ी ही खूबसूरती से उकेरा एवं और अपनी भावनाओं को इतने कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न शिक्षात्मक गतिविधियों जैसे योगा, इम्पावर्ड लर्निंग स्पेस, ट्रेडीशनल डान्स, हार्मोनिक ओपेन क्वायर, डिजिटल रीम फन, लाइब्रेरी बुक्स बोनान्जा, क्राफ्टी-आर्टिस्ट्री शोकेस एवं पीसफुल पॉटरी प्ले आदि में अपनी रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अभिभावकों के रूप में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया तथापि अभिभावकों ने भी छात्रों का

कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है : मायावती

चित्र
  बदायूं जिले के इस्लाम नगर के कांधरपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भाजपा- कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। आज अकेले दम पर बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। मायावती ने कहा कि सपा का रवैया टिकट देने का कैसा होता है ये सभी जानते हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होती है वहां सपा के परिवार से ही कोई चुनाव लड़ता है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है। सरकार ने आरक्षण का कोटा भी पूरा नहीं किया है।  सरकार की गलत नीतियों से किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है और देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित नहीं, यह चिंता का विषय है। बसपा सुप्रीमो ने कहा, जो भाजपा सरकारों द्वारा जनता को लाभ और खाद्य सामग्री दी जा रही है, वह जनता के ही पैसे की है। थोड़ा सा राशन देकर भाजपा और आरआरएस के लोग गांव जाकर भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं। मायावती ने बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन किया

चित्र
भारतीय जनता पार्टी का लखनऊ की सीट पर 1991 से लगातार कब्जा है 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है। राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से भाजपा की नौंवी जीत के लिए मैदान में उतरे हैं - संदीप कुमार रक्षामंत्री और लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाजपा का मजबूत गढ़ माने जाने वाली लखनऊ संसदीय सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। ज्ञात हो कि लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। नामांकन का अंतिम दिन 3 मई है। भारतीय जनता पार्टी का लखनऊ की सीट पर 1991 से लगातार कब्जा है 1991 से लगातार इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। 10वीं लोकसभा के लिए 1991 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी ने कांग्रेस के रणजीत सिंह को परास्त किया था। अटल जी को 194,886 (50.90 प्रतिशत) वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के

स्मृति ईरानी ने राम मंदिर का दर्शन किया

चित्र
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी की नेत्री केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अयोध्या पहुंचकर रामलला की वंदना की और ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी पर हनुमंत लला की पूजा-अर्चना की। साथ ही मणि रामदास छावनी पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित प्रमुख संत-महंतों का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, रामलला की करूणा आज हमारे मन को छू रही है और राम भक्तों का यह सबसे बड़ा सौभाग्य है कि अपने प्रभु को भव्य रूप में एक दिव्य मंदिर में देख रहे हैं।

400 पार की बात कह रहे थे, आज पिछड़े दलित आदिवासियों की बात कर रहे हैं: अखिलेश यादव

चित्र
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में मुरादाबाद के बिलारी में चुनावी जनसभा की। बिलारी संभल संसदीय क्षेत्र की विधानसभा है, जो जनपद मुरादाबाद में आती है। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, किसान की आय दुगनी नहीं हुई, नौजवान को नौकरी नहीं दी और अब तो भाजपा की भाषा बदल गई यह भाषा हारने वालों की होती है। जो लोग 400 पार की बात कह रहे थे, आज पिछड़े दलित आदिवासियों की बात कर रहे हैं।

अपराधियों के विरूद्ध चलाया जा रहा है ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ‘आपरेशन प्रहार‘ की श्रृंखला के क्रम में रेंज पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंटियों विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही। पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में झांसी परिक्षेत्र के जनपदों झांसी जालौन व ललितपुर में पिछले 24 घंटे में कुल 43 वारटिंयों की गिरफ्तारी की गयी है।  गिरफ्तारी का विवरण:- जनपद झांसी पुलिस द्वारा कुल 16 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद जालौन पुलिस द्वारा कुल 14 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद-ललितपुर पुलिस द्वारा कुल 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी द्वारा रेंज पुलिस को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के क्रम में गैर जमानती वारटियों के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी-प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश

मतदाता जागरूकता के लिए खंडवा में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
खंडवा जिला अस्पताल में लोकसभा चुनाव-2024 में होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए खंडवा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के साथ-साथ जिला अस्पताल में प्रशिक्षण लेने वाले साईं नर्सिंग कालेज के तमाम छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन में सभी ने एक से बढ़कर एक मतदाता जागरूकता के स्लोगन अपने-अपने हाथों में मेहंदी से लिखे। छात्राओं ने कई स्लोगन और कई नारे लिखे। खंडवा जिला अस्पताल द्वारा इस तरह के प्रयासों से लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है।

गठबंधन सरकार में मिलेगा लोगों को रोजगार: प्रदीप जैन

चित्र
आप लोगों ने पांच साल हमारा कार्यकाल देखा और भाजपा सांसद का भी कार्यकाल देखा। भाजपा द्वेष पूर्ण कार्य कर रही है। फर्जी मुकदमे, छापे डलवा रही है: प्रदीप जैन - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी के बरूआसागर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर कई कटाक्ष किए। झांसी-ललितपुर लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, आप लोगों ने पांच साल हमारा कार्यकाल देखा और भाजपा सांसद का भी कार्यकाल देखा। भाजपा द्वेष पूर्ण कार्य कर रही है। फर्जी मुकदमे, छापे डलवा रही है। बआसागर में हमने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस एवं चम्बल एक्सप्रेस का स्टापेज कराया था। लेकिन आज बरूआसागर में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, कोई भाजपा सांसद से पूछे कि उन्होंने दस युवाओं को रोजगार दिया एवं पांच साल में उन्होंने युवाओं के साथ क्या न्याय किया? उन्होंने कहा, सांसद तो अपने बंगले से पांच साल निकलते ही नहीं है। उन्हें न तो अपने क्षेत्र का जन

छेड़खानी करते बारात में आए युवक की मौत, लाठी-डण्डे से पिटा था

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के स्थानीय कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पड़रछ के टोला साधु बथान से बारात ग्राम पड़रछ टोला सरइया में  आई थी। जिसमें सोनू पुत्र स्वर्गीय भगवान दास कुंवर लाल पुत्र नरेश राम मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवान दास समस्त निवासीगण पड़रछ टोला सतदुआरी बारात को देखने टोला सरईया में गए थे। जबर सिंह पुत्र राम जियावन निवासी पड़रछ टोला सरईया की पुत्री अमरावती के साथ सोनू कुमार उपरोक्त को गलत हरकत देख लिया जिस पर लड़की अमरावती के परिवार वाले अमेरिका पुत्र लाल बहादुर उम्र 19 वर्ष कुबेर पुत्र राम जियावन उम्र 19 वर्ष जबर सिंह पुत्र राम जियावन उम्र 35 वर्ष लाल बहादुर पुत्र राम जियावन ने मिलकर बारात देखने आए युवक सोनू, कुंवरलाल व मोनू को मारपीट दिए घटना के सूचना पर तत्काल मौके पर आई पीआरबी पहुंचकर गंभीर रूप से चोटिल तीनों युवक को इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल कोन में उपचार कराया गया। वहां पर सोनू कुमार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया। वहां पर डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इ

सम्मेलन भावी पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों से सहयोग हेतु प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण है : गीता गाँधी

चित्र
दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में प्रारम्भ वैश्विक समस्याओं पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा की छात्रों ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय मॉडल युनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) का शुभारम्भ आज आज विद्यालय प्रांगण में हुआ। समारोह का उद्घाटन देश के प्रथम मिस्रविज्ञानी एवं सबसे कम उम्र के पुरातत्वविद् श्री अर्श अली ने किया जो सी.एम.एस. के पूर्व छात्र भी रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अर्श अली ने कहा कि यह अत्यन्त ही अभिनव कार्यक्रम है, जो बच्चों के विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास में बहुत मददगार है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन भावी पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों से सहयोग हेतु प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले, एम.यू.एन. की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने सभी प्रतिभागी छात्रों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) वास्तव में संयुक्त राष्ट्र

दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के परिसर में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सम्पन्न हो गई। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ  के 69 स्कूलों के 800 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। यह चैम्पियनशिप डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज बालक व बालिका दोनों वर्गों में कक्षा-5 से 8 के छात्रों ने  रोलर स्केटिंग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया। प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत आज रिंक-2 की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई, जिनमें बाल खिलाड़ियों ने रोलर पर 500 मीटर से लेकर 2000 मीटर की रेस की। एजडस्टेबल रेस, क्वार्डस रेस एवं इनलाइन रेस में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी। खेल स्पर्धाओं के उपरान्त विजयी बाल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।चैम्पियनशि

उत्तराखंड में राजकीय विद्यालयों में बस्ता मुक्त दिवस के रूप में मनाया गया

चित्र
प्रदेश भर में कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय विद्यालयों में आज का दिन बस्ता मुक्त दिवस के रूप में मनाया गया। छात्र-छात्रा बैग के बिना स्कूल पहुंचे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हर महीने के अंतिम शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने का सुझाव दिया गया था। चंपावत के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रकाश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जिले के विद्यालयों में आज स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, बागवानी, कला प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक कार्य किए गए। लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि विद्यार्थियों ने बैगलेस डे पर कई सांस्कृतिक गतिविधियां की। वहीं, विद्यालयों में बस्ते के बिना आए छात्रों ने भी बस्ता मुक्त दिवस का आनंद लिया। लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने कहा कि आज का दिन आम स्कूली दिनों से हटकर था।

मण्डलायुक्त- उपमहानिरीक्षक झांसी ने भ्रमण कर दिशा निर्देश दिये

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति लोकसभा 2024 के चुनाव के मद्देनजर मण्डलायुक्त झाँसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र झॉसी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद झाँसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्द्रोंध्बूथों व ब्।च्थ् के ठहरने के स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। क्षेत्र भ्रमण के दौरान  ैक्ड मऊरानीपुर श्री भूपेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकान्त गौतम मौजूद रहे।  

आयुर्वेदिक औषधियों की भ्रामक लेबलिग पर एडवाइजरी जारी

चित्र
आयुष मंत्रालय की सक्रियता से कई नामी कम्पनियों की नकली, मिलावटी, घातक रसायन से बनी आयुर्वेदिक औषधियों के जाँच मे पकड़े जाने पर आयुष मंत्रालय ने औषधि निर्माता कम्पनियो पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। बहुत सी कंपनियां अपनी औषधियों को बेचने के लिए कोई 'साइड इफेक्ट नहीं' 'गारंटी के साथ इलाज' जैसे शब्द प्रचारित करती है। जो कि जांच में सही नहीं पायी जाती। ऐसी कम्पनियों पर कार्यवाही करने की तैयारी होगी। इस आशय का एक पत्र क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रायबरेली डॉ0 रवि प्रकाश सोनकर ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के क्रम में कहा है कि आयुर्वेदिक औषधि निर्माताओं को ड्रग एण्ड कास्मेटिक रेमेडीज एक्ट 1954 उपभोक्ता संरक्षण एक्ट 2019, दॉ केबल टेलीविजन नेटवर्क एक्ट 1995, दॉ सिम्बल एण्ड नेम एक्ट 1950 के तहत निर्देश दिया जाता है कि औषधियों पर लेबलिंग व औषधियों का प्रचार प्रसार उक्त अधिनियम के तहत ही करें। अगर किसी ने भ्रामक प्रचार-प्रसार व लेबलिग (जैसे लेवल पर आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित/प्रमाणित का उल्लेख, हरा मार्क प्रदर्शित करना, 100 प्रतिशत शाकाहारी का

विपक्ष ने अपने परिवार के लिए खूब कमाया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया: योगी आदित्यनाथ

चित्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के विधानसभा बिलारी पहुंचे । जहा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया । मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सुरक्षा संप्रभुता और हिंदुस्तान को समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली सरकार चाहिए। यह केवल भाजपा ही दे पाएगी । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने परिवार के लिए खूब कमाया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ष्जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं, जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं उनके आने वाली पीढ़ी को हिंदुस्तान में ही रहना है। उनको सोचना होगा उनका वोट उन विषधरों को नहीं जाना चाहिए जो लोग भारत माता जय जय कार करने में संकोच करते हों। उनको आपका वोट कतई नहीं जाना चाहिए। जो लोग वंदे मातरम का गायन करने में संकोच करते हैं उनको आपका वोट जाने का मतलब आपके द्वारा देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है ।

हमारी सरकार बनती है तो अंबानी, अदानी की दौलत जनता में बाटी जाएगीः अजय राय

चित्र
वाराणसी में इंडिया गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी अजय राय प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो अंबानी, अदानी की दौलत जनता में बाटी जाएगी। गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा पूर्वांचल को चंबल बताए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि चंबल वाले लोग सब भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी, विधायक और सांसद हो गए। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने 10 सालों में बनारस में इतना काम किया है तो उन्हें परेशान होने की क्या जरूरत, वह आए और नामांकन करके जाए काशी की जनता उन्हें ऐसे ही जीता देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से खुद उनके कार्यकर्ता आज दुखी है वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अपना जीवन खपा दिया वह आज दुखी हैं क्योंकि उनको कोई पूछ नहीं रहा कल के आए लोग आज बड़े पदों पर आसीन हो गए और मेहनत करने वाले लोगों को पीछे कर दिया गया। 

दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के प्रांगण में प्रारम्भ हुई। खेल समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से बाल खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया एवं दैनिक जीवन में खेलों के महत्व व इसमें निहित जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने झंडी दिखाकर रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धाओं का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन आज लखनऊ के 69 विद्यालयों के छात्रों ने रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन आज कक्षा-1 से 4 तक छात्रों की स्पर्धायें सम्पन्न हुई, जिनमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में रिंक 1 एवं रिंक 2 के लिए छोटी व लम्बी दूरी की रेस प्रतियोगिताओं म

डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय ‘डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव’ का भव्य समापन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। इस अनूठे आयोजन में प्रख्यात विधि विशेषज्ञों ने छात्रों को अपने अनुभवों से रूबरू कराने के साथ ही उन्हें कानूनी पहलुओं की बारीकियों से अवगत कराया तो वहीं दूसरी ओर प्रतिभागी छात्रों ने कानून के ज्ञान, तर्कशक्ति, विष्लेषणात्मक क्षमता व अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रतियोगिता में एम आर जयपुरिया स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज, लामार्टिनियर ब्वाएज कालेज, डेलही पब्लिक स्कूल एल्डिको, गुरूकुल एकेडमी समेत सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने प्रतिभाग किया। आज सम्पन्न हुए समापन समारोह में प्रतिभागी छात्र टीमों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मेजबान सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ‘बेस्ट टीम’ का खिताब अपने नाम किया जबकि सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्र टीम रनर-अप रही। सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छा

पीड़िता ने डाक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

चित्र
झांसी में चल रहे हास्पिटल में आए दिन हो रहा है मरीजों के साथ खिलवाड़ - छायाकर विष्णु प्रजापति की विशेष रिर्पोट झांसी मेडिकल क्षेत्र शिवाजी नगर एरिया राजपूत कालोनी से एक मामला सामने आया जहां एक पीड़िता के हाथ की सर्जरी करते हुए डाक्टर को भूख लगने लगी जो डाक्टर सर्जरी करते हुए ओटी से बाहर निकल आया। विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत हास्पिटल के डाक्टर डी.के. गुप्ता जहां बताया जा रहा है कि वहां 8 से 10 आपरेशन रोज होते हैं और किसी भी मरीज की कोई देखभाल नहीं होती हैं पीड़िता के पिता आर्मी में थे इसलिए आर्मी कोटा के तहत मरीज का इलाज चल रहा था पीड़िता के अनुसार किसी भी प्रकार के कोई साइन नहीं किए गए फिर भी डज्ञक्टर के द्वारा पीड़िता से डज्ञक्टर ने लगभग ढाई लाख रूपए निकाल लिएं पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेरे साथ इलाज के नाम पर डाक्टर के द्वारा धोखाधड़ी की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर पायेेेेेेेेेेेगें?

चित्र
- डा. डी.एस. परिहार गीता मे कहा गया है, ‘जातस्य ही ध्रुवो’ मत्युुुुुुुुुुुु जो जन्म लेता है वो अवश्य ही मरता है। चाहे वो व्यक्ति हो या राजपाठ यह अटल सत्य है। श्री नरेेेेेेेेन्द्र मोदी के जमांक से ऐसे संकेत मिल रहे है कि वे अपना प्रधानमंत्री के रूप मे तीसरा कार्यकाल पूरा नही कर पायेंगे। श्री दामोदर नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950, प्रातः- 11.10 बजे वाद नगर मेहसाना गुजरात मे हुआ है। उनका जमांक निम्न है। वृश्चिक लग्न-3.27 अंश लग्न मे नीच का चन्द्र 8.54 अंश व स्वग्रही मंगल 00.57 अंश पर युत है चतुर्थ स्थान मे कुुंभ मे गुरू वक्री-6.36, अंश मीन मे राहू-05.06 अंश, सिंह मे शुक्र 15.42 अंश व शनि-29.39 अंश, कन्या मे सूर्य-00.36 अंश, वक्री बुध-00.46 अंश व केतु- 05.06 अंश । भृगु बिंदू-3.07 अंश  व 9.07 अंश। व्यवसाय बिंदू-10. 17 अंश पर। राहू केतु के मध्य बिंदू-यह मिथुन व धनु राशि मे स्थित है। संभावना है। कि इंडिया की नई सरकार का गठन 15 जूूूूूूूूूूूून 2024 के बाद ही होगा और येन-केन-प्रकारेण भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी और श्री मोदी ही प्रधानमंत्री बनेेंगे। परन्तु आगामी काल

सी.एम.एस. के सर्वाधिक 169 छात्र जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सफल, जे.ई.ई. एडवान्स में होंगे शामिल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. के सर्वाधिक 169 छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित कर जे.ई.ई. एडवान्स में शामिल होने की अर्हता अर्जित की है तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. के 26 मेधावी छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. के 181 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है । जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों में श्रेयांस चतुर्वेदी (99.89 परसेन्टाइल), यशार्थ सेंगर (99.73 परसेन्टाइल), अभिसार सिन्हा (99.73 परसेन्टाइल), अनिकेश अग्रवाल (99.72 परसेन्टाइल), अर्णव त्रिपाठी (99.71 परसेन्टाइल), पार्थ अग्रवाल (99.66 परसेन्टाइल), गौरव गुप्ता (99.65 परसेन्टाइल), अक्षिता सिंह (99.64 परसेन्टाइल), किंजल सिंह (99.63 परसेन्टाइल

पीलीभीत पुलिस ने मादक पदार्थों के 4 व्यापारी को गिरफ्तार किय़ा

चित्र
पीलीभीत जनपद में कोतवाली पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 6 सौ 20 ग्राम चरस और 1 सौ 20 ग्राम अफीम बरामद की गई है।   पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि चारों व्यक्ति मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त थे और उनका पुराना अपराधिक इतिहास भी मिला है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।    

कानपुर कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव सामग्री एंबुलेंस में मिली

चित्र
कानपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। डीसीपी सेंट्रल जोन कानपुर पुलिस कमिश्नरेट राम सेवक गौतम ने पत्रकारों से बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते स्टैटिक टीम और पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध एम्बुलेंस में भारी मात्रा में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा की चुनाव प्रचार सामग्री नवाबगंज मैनावती मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ी है। पुलिस ने प्रत्याशी अलोक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पोस्टर, बैनर, झंडो और अन्य प्रचार सामग्री सहित एम्बुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है

कन्नौज से लड़ेंगे अखिलेश यादव

चित्र
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर चल रही उठा पटक में एक और बदलाव देखने को मिल गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से टिकट बदलते हुए खुद के नाम की घोषणा कर दी। पहले अपने भतीजे तेजप्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया था। अखिलेश यादव का नाम फाइनल होते ही सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। सपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि लगातार अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़े इसकी मांग कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश आज नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव के साथ डिम्पल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव के साथ कई अन्य बड़े नेता शामिल हो सकते है। को को

आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया

चित्र
गोरखपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चौरी चौरा के सरदारनगर मजीठिया ग्राउंड में महारैली को संबोधित किया। जनसभा में चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट करने के लिए अपील किया। गोरखपुर में दो लोकसभा सीट पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर लोकसभा सीट से जावेद सिमनानी और बांसगांव लोकसभा सीट से रामसमुज को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। गोरखपुर में नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मौजूदा सरकार को रोजगार के लिए चुना था लेकिन रोजगार के क्षेत्र में यह सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि 2007 से 2012 तक मायावती सरकार में सभी लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है उन्हीं नीतियों पर चलकर देश में सभी लोगों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के नेता लाल टोपी पहन कर क्रिकेट खेलते हैं और फिर हम सभी को टोपी पहनाकर चले जाते हैं। मुसलमान के लिए अत्याचार पर एक शब्द नहीं निकलता है, रिजर्वेशन बिल आता है तो उसे सबसे पहले फा

प्रोफेसर नईमा खातून एएमयू की कुलपति बनी

चित्र
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून को एएमयू का कुलपति बनाया गया है। 104 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महिला को कुलपति बनाया गया है। 5 महीने पहले पैनल राष्ट्रपति यानी विजिटर को भेजा गया था। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद यह पत्र शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है। प्रोफेसर नईमा खातून 10 वर्ष से विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल थी। वर्तमान में अक्टूबर 2015 से सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग निदेशक के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया है। उन्होंने अमेरिका के लुइस विले विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी दिए हैं। उन्होंने 6 पुस्तकों का लेखन, सह लेखन और संपादन किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में उनके कई पत्र भी प्रकाशित किए गए हैं।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई

चित्र
डीईओ ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले लोगों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ सीडीओ ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना जनपद रायबरेली में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोती लाल नहेरू स्टेडियम में प्रातः 7 बजे मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकों मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें जनपद में प्रशासनिक अधिकरियो के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में एनसीसी स्काउड, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग, पुलिस कर्मियों सहित समान्ति नागरिकों द्वारा हिस्सा लिया गया।  मैराथन दौड़ में लगभग 3000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन दौड़ मोती लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से पुलिस चौराहा, अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट घण्टाघर एवं कोतवाली होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हार्षिता माथुर ने राजकीय इण्टर कालेज में मैराथ दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता ज

विवेकानन्द नेशनल प्रिन्सिपल अवार्ड से शिवानी सिंह स्वामी सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को प्रतिष्ठित ‘ स्वामी विवेकानन्द नेशनल प्रिन्सिपल अवार्ड ’ से सम्मानित किया गया है। श्रीमती शिवानी सिंह को यह सम्मान समग्रता से परिपूर्ण उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पद्धति के विकास एवं भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता व जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने के अतुलनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है। सुश्री शिवानी सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान ईयू मीडिया के तत्वावधान में गोल्फ सिटी , लखनऊ स्थित होटल ‘ द सेन्ट्रम ’ में आयोजित एजूकेटर्स एक्सीलेन्स कान्क्लेव में प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी . एम . एस . प्रबन्धक प्रो . गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु श्रीमती शिवानी सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सी . एम . एस . प्रधानाचार्याओं एवं शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। सी . एम . एस . शिक्षकों ने विद्यालय के 65 वर्षीय शैक्षिक सफर में