संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्रों ने विश्व की ज्वलंत समस्याओं पर सकारात्मक सुझाव दिये

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेन्स के दूसरे व अन्तिम दिन संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली की तर्ज पर संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न शाखाओं का प्रतिनिधित्व करती हुई छात्रों की सात कमेटियों का गठन किया गया। यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउन्सिल के अन्तर्गत पत्रकारिता एवं मीडिया की भूमिका पर गंभीर चर्चा-परिचर्चा हुई, जिससे कि आम लागों तक सही सूचनाएं पहुंचे और मानवाधिकारों के उल्लंघन को सही ढंग रिपोर्ट किया जा सके। इसी प्रकार, यू.एन. जनरल असेम्बली कमेटी के अन्तर्गत विश्व मानवता के सतत् विकास पर चर्चा सम्पन्न हुई जबकि यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउन्सिल कमेटी ने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को और अधिक बढ़ाने पर गंभीर चर्चा की। इसी प्रकार ‘द इन्टरनेशनल प्रेस’ नामक कमेटी के छात्रों ने फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर की जिम्मेदारी निभाई। इन छात्रों ने बड़ी जिम्मेदारी से अन्तर्राष्ट्रीय अथवा राष्ट्रीय प्रेस की भूमिका निभाई। सायंकालीन सत्र में एम.यू.एन.-2023 का समापन सत्र बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित हुआ। सम...

इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के तत्वावधान में सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के परिसर में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सम्पन्न हो गई। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ  के 66 स्कूलों के 6 से 14 वर्ष आयु के 800 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज बालक व बालिका दोनों वर्गों में एजडस्टेबल रेस, क्वार्डस रेस व इनलाइन रेस प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया। रोलर पर छात्रों का नियंत्रण, गति पर नियन्त्रण व मानसिक संतुलन देखते ही बनता था और दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर बाल खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया। खेल स्पर्धाओं के उपरान्त विजयी बाल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या...

दबंगों ने अवैध कब्जा कराया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र अवैध रूप से कब्जा ग्राम पिपरी नंबर 1, पोस्ट डोहरी, ब्लाक, घोरावल, जनपद, सोनभद्र में सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है इस गांव के चारागाह (श्रेणी 6)की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा आवास बनाया जा रहा है। जिस पर सरकार जिसका आवास चारागाह की जमीन पर बन रहा है उनकी जमीन दूसरे पास के गांव में पट्टा मौजूद है आधार कार्ड पीपरी नंबर 1 का बनवाकर आवास आवंटित करा लिए हैं और शासन की मंशा है की चारागाह की जमीन पर कब्जा मुक्त किया जाए पर यहां तो कब्जा ही कुछ लोगों द्वारा किया और करवाया जा रहा है।  इसको देखकर भी आला अधिकारी चुप हैं जबकि आला अधिकारी को सूचना दे दी गई है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि आवास को आवंटित करने के बाद और पूर्व देखना चाहिए की आवाज चारागाह में बना रहा है या अपनी जमीन पर या पट्टे की जमीन पर जबकि दूसरे गांव में पट्टा मौजूद है इसमें शासन की कार्यप्रणाली को अनदेखा किया जा रहा है।  

झाड़ियों में जेई का शव मिला

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र ओबरा में झाड़ियों में मिला ओबरा परियोजना के जेई का शव मिला। तापीय परियोजना में अवर अभियंता (जेई) के पद पर कार्यरत धनंजय उम्र 36 वर्ष पुत्र गरीबदास आवासीय परिसर में रहते थे। शुक्रवार की सुबह अपने आवास से तापीय परियोजना में डियूटी पर गए थे, रात करीब 10 बजे परियोजना के समीप इंदिरा नगर इलाके में लोगों ने शव को झाड़ियों के बीच देखकर पुलिस को तत्काल सूचना दिए। वह शुक्रवार को सुबह डियूटी के लिए निकले थे और देर रात तक झाड़ियों में मृत हाल में पाए गए पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। एसओ मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा की क्या है।  

जे.ई.ई. मेन्स में बालक व बालिका दोनों वर्गो में सी.एम.एस. छात्र बने सिटी टॉपर

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र जसकरन ने 99.95 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ में टॉप किया है जबकि बालिकाओं में सी.एम.एस. छात्रा आर्यशी त्रिपाठी ने 99.91 परसेन्टाइल के साथ सिटी टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। इतना ही नहीं, सी.एम.एस. के 27 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है तो वहीं दूसरी ओर 125 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में जसकरन (99.95 परसेन्टाइल), रेवन चन्ना (99.92 परसेन्टाइल), आर्यशी त्रिपाठी (99.91 परसेन्टाइल), ईशान कुमार (99.88 परसेन्टाइल), विदेह झा (99.84 परसेन्टाइल), रोनित गुप्ता (99.77 परसेन्टाइल), प्रियंका अरोड़ा (99.73 परसेन्टाइल), आयुष राघवेन्द्रम (99.71 परसेन्टाइल), आयुष नारायण श्रीवास्तव (99.70 परसेन्टाइल), प्रत्यूष मिश्रा (99.69 परसेन्टाइल), अखिल श्रीवास्तव (99.68 प...

दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स प्रारम्भ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय मॉडल युनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) आज प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रेसीडेन्ट, यूपी स्टेट कन्ज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार, डेप्युटी सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, श्री प्रियम्वद यादव, आई.आर.एस., असिस्टेन्ट कमिश्नर, इनकम टैक्स, नई दिल्ली व अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस दो-दिवसीय सम्मेलन में लखनऊ, देहरादून, मसूरी, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज एवं चंडीगढ़ आदि विभिन्न शहरों के लगभग 550 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य एकता एवं शांति स्थापना के प्रमोटर के रूप में छात्रों का व्यक्तित्व विकास करना है।उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह अत्यन्त ही अभिनव कार्यक्रम है, जो बच्चों के विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास में बहुत मददगार है। उन्होंने सी.एम.एस. की प्रशंसा करते ह...

संविधान ज्ञान मेला व संविधान चर्चा में मूल कर्तव्यों व मौलिक अधिकारों की दी गयी जानकारी

चित्र
- विशेष संवाददाता भारतीय संविधान पर परिचर्चा जितना अधिक होती उतना अधिक लोग जानकार व जागरूक होंगे और देश में भाईचारा, एकता-अखण्डता अधिक मजबूत व देश व समाज का विकास होगा।  भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार कर्तव्यों, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, संघ और राज्यों के बीच संविधान ज्ञान मेला व परिचर्चा के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। संविधान संरक्षक संघ के तत्वावधान ज्ञान मेला परिचर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  निगोहा स्थित  ग्राम मस्तीपुर में किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र राज त्यागी, रायबरेली व दिल्ली से आये धर्मराज सुनीता अम्बेडकर, रामशरण भन्ते बुद्ध प्रिय व जितेन्द्र वर्धन आदि द्वारा बाबा साहब डा. अम्बेडकर, सम्राट अशोक, पेरियार रामास्वामी नायकर ज्योतिबा फूले, ललई यादव, राहुल सांस्कृतंयग, रमाबाई, कबीरदास, काशीराम, गौतम बुद्ध आदि महान पुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान पर प्रकाश डाला तथा लोगों से कहा समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करे वैज्ञानिक की ओर बढ़े मेहनत व लगन से रचनात्मक सकारात्मक कार्यो को बढावा दे। मुख्य अतिथि पूर्व से.नि. उप निदेशक सूचना प्...

नगर पंचायत चुनाव में चुनाव चिन्ह मिलने के साथ चुनावी चर्चा ने जोर पकड़ा

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या नगर पंचायत कुमारगंज, मिल्कीपुर अयोध्या में आयोजित चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज। चुनाव चिन्ह पाने के बाद प्रत्याशी पगडंडियों पर चलने को हुए मजबूर। खबर विस्तार से नगर पंचायत कुमारगंज में आयोजित चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह पाने के बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरे। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे आभा, राष्ट्रीय लोक दल चुनाव चिन्ह हस्त चालित पम्प, चंद्रबली सिंह भाजपा चुनाव चिन्ह कमल, प्रशांत आम आदमी पार्टी झाड़ू, विकास सिंह समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल, विजयपाल कांग्रेस हाथ का पंजा, सीता सिंह बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी, कमलेश यादव, आजाद समाज पार्टी काशीराम चुनाव चिन्ह केतली, अजय भान निर्दल चुनाव चिन्ह केला का पेड़, अयूब निर्दल चुनाव चिन्ह अलाव और आदमी, नवीन निर्दल चुनाव चिन्ह गदा, बैजनाथ निर्दल चुनाव चिन्ह अनार, मीना निर्दल सरौता, राजबहादुर निर्दल चुनाव चिन्ह लड़का लड़की, लल्लन निर्दल चुनाव चिन्ह जीप, विजय कुमार निर्दल चुनाव चिन्ह वृक्ष, शकील निर्दल चुनाव चिन्ह सितारा, वहीं सभासद के पद के ल...

भगवान बुद्ध की शिक्षायें मानव कल्याण के लिए हैं!

चित्र
- डा0 जगदीश गांधी (1) समता का संदेश देने के लिए बुद्ध का धरती पर अवतरण हुआ है:- आज से 2500 वर्ष पूर्व निपट भौतिकता बढ़ जाने के कारण मानव के मन में हिंसा का वेग काफी बढ़ गया था। इस कारण से मानव का जीवन दुःखी होता चला जा रहा था, तब परमात्मा ने मनुष्यों पर दया करके और उन्हें अहिंसक विचार का व्यक्ति बनाकर उनके दुखों को दूर करने के लिए भगवान बुद्ध को धरती पर भेजा। बुद्ध जयन्ती/बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। बुद्ध जयन्ती वैशाख पूर्णिमा को मनाया जाता हैं। पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का स्वर्गारोहण समारोह भी मनाया जाता है। इस पूर्णिमा के दिन ही 483 ई. पू. में 80 वर्ष की आयु में, देवरिया जिले के कुशीनगर में निर्वाण प्राप्त किया था। भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण ये तीनों एक ही दिन अर्थात वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुए थे। इसी दिन भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी। आज बौद्ध धर्म को मानने वाले विश्व में करोड़ों लोग इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं। अतः हिन्दुओं के ल...

बिना लाइसेंस पानी के पाउच बनाने वाला प्लांट सील

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य), ग्रेड-द्वितीय के द्वारा गुप्त रूप से अभिसूचना एकत्रित कर एवं उसके विश्लेषण के उपरान्त 27 अप्रैल को बिना लाइसेंस चल रहे पैकेज ड्रिंकिंग वाटर (पानी पाउच) की 1 और इकाई पर नायब तहसीलदार, पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के द्वारा लालगंज तहसील के जनता बाजार में छापेमारी की गयी। जिसमें निर्माता/पैकेजर्स रोहित कुमार पुत्र स्व0 होरी लाल निवासी पूरे गया प्रसाद, पो0 अम्बारा पश्चिम थाना लालगंज रायबरेली में अभिसूचना सत्य पायी गयी एवं उक्त इकाई पर छापेमारी टीम के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की गयी। जनसामान्य को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उक्त प्रतिष्ठान से पानी पाउच के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला में प्रेषित कर दी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। उक्त पानी पाउच के प्लांट को बिना लाइसेंस कार्यशील पाये जाने के कारण सील कर दिया गया।  

पूरे देश में जनसेवा करने का लक्ष्य है - हर्ष वर्धन अग्रवाल

चित्र
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |  कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा मुख्य अतिथि आदरणीय श्री ब्रजेश पाठक जी, माननीय उप मुख्यमंत्री, उ०प्र०, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने दीप प्रज्वलन करके किया l  "स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, मुख्य अतिथि आदरणीय श्री ब्रजेश पाठक जी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने  हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन...

स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ की कक्षा-7 की छात्रा आराध्या गुप्ता ने अन्तर-विद्यालयी स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तत्वावधान में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने जनमानस को अच्छे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्लोगन प्रस्तुत किया। आराध्या ने अपने स्लोगन के माध्यम में बड़े ही प्रभावशाली ढंग से बाजरा के गुणों के बारे में बताया एवं इसके उपयोग हेतु सभी को प्रेरित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं व सामाजिक गतिविधियों के लिए विशेष रूप...

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप

चित्र
13 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल एवं 11ब्रांज मेडल पर जमाया कब्जा सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने इण्टर-स्कूल डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 13 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल एवं 11 ब्रांज  मेडल पर कब्जा जमाकर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र शाश्वत राय, कनिष्क पी. सिंह, ओजस पाण्डेय, शौर्य सिंह, सानवी निगम, स्नेहा मंतुवाल, सुकृति पाण्डेय, दीपिका रावत, आंजनेय सिंह, आर्यन कुमार, अशिता राठौर, वर्तिका सिंह एवं मायरा ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है। इसके अलावा, 8 छात्रों ने सिल्वर मेडल एवं 11 छात्रों ने कांस्य पदक जीता है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस...

उच्चशिक्षा हेतु अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के छात्र विठ्ठल कृष्णा ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट से 60,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. छात्र को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रे...

मैं गाय हूँ मेरा स्वाभाव लड़ना झगड़ना नहीं है

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ मैं वही हूं जिसे आप सब कभी गौमाता कहते थे, जी हाँ वही गौमाता जिसे आप सभी पूजा करते थे अब कहां गई वह पूजा कहां गई वह भक्ति? मैं वही गोवंश हूं जिसके दूध को पिला करके अपने बच्चों को अपने बच्चों को स्वस्थ और तंदुरूस्त रखते थे, क्या आप सबको मेरे दूध और मेरे घी का कर्ज याद है? मैं तो मर रही हूं तड़प कर भूख से प्यास से किंतु आप सब से आग्रह है विनती है कि मेरे भी छोटे-छोटे बच्चे है मेरे उन बच्चों को यदि आप मे थोड़ी सी दया थोड़ी सी इंसानियत बची हो तो मेरे उन मासूम बच्चों को बचा लो, जैसे आप के बच्चे आप को प्यारे है उसी तरह मै भी एक माँ हूँ मुझे भी मेरे बच्चे प्यारे है। ईश्वर नें मुझे धरती पर भेजा, तो किन्तु ओ ईश्वर भूल गया की एक दिन ये गौवंश इंसानों पर बोझ बन जाएगी क्यू की आज कलयुग मे इंसान इतना स्वार्थी हो गया है की हमारी क्या औकात हमें तो जानवर कहा जाता है, हम तो जानवर है जब इंसान जन्म देने वाले अपने माता-पिता को घर से निकाल कर वृद्धआश्रम मे भेज देता है मैं गाय हूँ मेरा स्वाभाव लड़ना झगड़ना नहीं है किन्तु कोई दुःख तकलीफ यदि होगी तो मैं किससे कहूं? मैं गौवंश हूँ मेर...

हाईस्कूल में आदर्श, इंटरमीडिएट में गरिमा ने उच्च स्थान प्राप्त किया

चित्र
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत विद्यालय में विद्यार्थी अपनी सफलता पर खुशी से झूम उठे इस अवसर पर रामा क्ष्णा पब्लिक इण्टर कालेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक जे.पी. त्रिपाठी व प्रबन्धक अजय त्रिपाठी ने बच्चों को माल्यार्पण व मुँह मीठा करवाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये शुभाशीष दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीमा मिश्रा, अतुल त्रिपाठी व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।  

शिवानी सिंह महिला एचीवर अवार्ड से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को ‘महिला एचीवर अवार्ड’ से सम्मानित किया है। श्रीमती शिवानी सिंह को यह अवार्ड उनकी नेतृत्व क्षमता एवं शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है। इसाबेला थोबर्न डिग्री कालेज के 137वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में श्रीमती शिवानी सिंह को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। श्रीमती शिवानी सिंह ने आई.टी. कालेज स्नातक की शिक्षा पूरी करने के उपरान्त शैक्षिक क्षेत्र में सतत् सक्रिय हैं एवं समग्रता से परिपूर्ण उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पद्धति के विकास में महती भूमिका निभा रही हैं। आप शैक्षिक क्षेत्र में ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने हेतु विशेष रूप से जानी जाती है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु श्रीमती शिवानी सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 64 वर...

महिलाओं को हर दिशा में मजबूत बनाने की दिशा में दिया जा रहा जोर : अर्चना

चित्र
महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर उन्हें हर दिशा में निरंतर विकसित कर उन्हे रोजगार के विभिन्न अवसर देने के उद्देश्य से संचालित सरस्वती आजीविका (एसएचजी) महिला समूह दूलीपुर ऊंचाहार रायबरेली देहात की बैठक रीना मौर्या के दरवाजे आहूत हुई। बैठक में महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाने के विषय पर चर्चा की गई। महिलाओं ने विभिन्न दिशाओं में फैले रोजगार के बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बैठक के दौरान अर्चना को सर्वसम्मति से सदस्य पद से प्रोन्नति देकर अध्यक्ष पद की कमान दी गई ,जबकि अध्यक्ष रही रीना ने किन्ही कारणों से अध्यक्ष पद से सदस्य पद पर रहने का निर्णय लिया। समूह की अध्यक्ष अर्चना ने बताया कि महिलाओं को हर दिशा में बजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है एक दिन हम सभी अपने पैरों पर खड़ी होकर हर दिशा में अपनी भागीदारी दर्ज करवाएंगे। इस मौके पर समूह की समस्त सदस्य और पदाधिकारियों में अनुसुइया,मनीषा, अर्चना, रीना जैसी लगभग एक दर्जन महिलाएं उपस्थित थी।  

शिक्षिका निधि ग्रोवर सेन्टा वाल ऑफ फेम खिताब से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ की शिक्षिका सुश्री निधि ग्रोवर को उत्कृष्ट शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल हेतु ‘सेन्टा वाल ऑफ फेम’ खिताब से सम्मानित किया गया है। सुश्री निधि ग्रोवर ने इण्टरनेशनल टीचर्स ओलम्पियाड एवं सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है, साथ ही विश्व के टॉप 30 प्रतिशत शिक्षकों में स्थान अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सुश्री निधि ने जूनियर लेविल मैथ्स टीचिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्पर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर प्रतिभा का परीक्षण किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सुश्री निधि ग्रोवर की तस्वीर को ‘सेन्टा वाल ऑफ फेम’ पर प्रदर्शित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. शिक्षिका को बधाई दी है। सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड एवं सेन...

धरती हमारी माता है तथा परमात्मा हमारा पिता है

चित्र
- डा0 जगदीश गांधी अन्तर्राष्ट्रीय धरती माता दिवस  (1) धरती हमारी माता है तथा परमात्मा हमारा पिता है:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 22 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय धरती माता दिवस सारे विश्व में मनाने की घोषणा की गयी है। पहली बार यह वर्ष 1970 में इस उद्देश्य से मनाया गया था कि लोगों को अपनी धरती माता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। धरती हमारी माता है, परमात्मा हमारा पिता है। यह सारी धरती एक कुटुम्ब तथा एक देश है और हम सब इसके नागरिक हैं, इन विचारों को संसार के बच्चों को बाल्यावस्था से ही देने का समय अब आ चुका है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है - माता भूमिः पुत्रोहं पृथिव्या अर्थात वसुंधरा जननी है और मैं इसका पुत्र/पुत्री हूँ। हमने अपनी धरती माता को जख्मों से घायल कर दिया है। हमारे पृथ्वी ग्रह पर ग्लोबल वार्मिंग, कानूनविहीनता, आतंकवाद तथा परमाणु शस्त्रों की होड़ के लिए मनुष्य ही जिम्मेदार है। पराबैंगनी किरणांे को पृथ्वी तक आने से रोकने वाली ओजोन परत में छेद हो गया है। धरती कराह रही है इसके लिए निश्चय ही हम सभी धरती वासी दोषी हैं। इस स्वच्छ श्यामला धरा को हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रखने...

अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की हैड गर्ल अनन्या चौधरी को उच्चशिक्षा हेतु 3,58,080 (तीन लाख अठठावन हजार अस्सी) अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ अमेरिका की हारवर्ड विश्वविद्यालय ने चयनित किया है। अनन्या को यह स्कॉलरशिप चार वर्षों में लॉ की पढ़ाई हेतु प्रदान की जायेगी। इस प्रकार सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने मेधात्व एवं शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश में इतनी बड़ी स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। सी.एम.एस. छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बधाई दी, साथ ही विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।  इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 90 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत...

23 अप्रैल को संविधान ज्ञानमेला व परिचर्चा

चित्र
- विशेष संवाददाता संविधान संरक्षक के ततवाधान में 23 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10 बजे से संविधान पाठ, संविधान ज्ञान मेला, संविधान ज्ञान परिचर्चा का आयोजन मोहनलालगंज के ग्राम मस्तीपुर, जनपद-लखनऊ में किया जा रहा है। यह जानकारी संघ के सदस्य देवेन्द्र त्यागी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों के समाज सेवियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सहभोज का भी आयोजन रहेगा।  

इण्टरनेशनल एबेकस प्रतियोगिता में छात्रा को चैम्पियन ट्राफी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस लखनऊ की छात्रा रूद्रा सिंह ने इण्टरनेशनल एबेकस कम्पटीशन में चैम्पियन्स ट्राफी अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित ब्रेनोब्रेनफेस्ट-2023 के अन्तर्गत आयोजित की गई। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में कई देशों के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्रा ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास ...

वर्ल्ड बुक डे का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ  के कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्रों ने आज बड़े उत्साह व हर्षोल्लास से ‘वर्ल्ड बुक डे (23 अप्रैल) एवं इंग्लिश लैग्वेज डे’ मनाया। विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, आई.ए.एस. ने किया। इस अवसर पर अपने सारगर्भित संबोधन से श्री रंजन ने छात्रों व शिक्षकों में किताबें पढ़ने का उत्साह जगाया। उन्होंने कहा कि अच्छी किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं, जो जीवन के हर कठिन मोड़ पर हमें सुझाव देती हैं व हमारा मार्गदर्शन करती हैं।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिये जीवन जीने की कला व जीवन की उत्कृष्टता व सार्थकता में पुस्तकों की भूमिका को रेखांकित किया। समारोह में छात्रों ने लघु नाटिका ‘स्नो व्हाइट’, इवोल्यूशन ऑफ इंग्लिश लैग्वेज पर प्रस्तुतिकरण, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स के लाभ व हानि पर पैनल डिस्कशन, स्टैण्डअप कामेडी एवं ग्लैमर ऑफ द रायल वाल्ट्ज ऑफ प्रिन्सेज डायरीज आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किताबों के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। इस अवसर...

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए की बैठक

चित्र
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व श्री अब्दुल शाहिद, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, समस्त सिविल जज(व0 श्रेणी), समस्त अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, समस्त सिविल जज(क0 श्रेणी) के न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अब्दुल शाहिद के द्वारा की गयी। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में पिछलें लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें सभी ने...

त्योहारों पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील

चित्र
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि विगत वर्षों में जनपद रायबरेली में सभी पर्व और त्योहार शांति और सौहार्द के माहौल के बीच सम्पन्न हुए हैं। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि अमन व भाईचारे की परम्परा रखते हुए शांति एवं सौहार्द पूर्व की भांति बनाये रखे। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है। आगामी 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का पर्व एक ही दिन होना सम्भावित है। इसके दृष्टिगत उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।  उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं।  माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि अलविदा जुमा व ईद उल फितर के अवसर पर पिछले वर्ष की भांति ही नमाज मस्जिदों एवं ईदगाह परिसर के अन्दर ही अदा की जाएं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की कोई नई पर...

अमेठी का जिला स्तरीय क्रिकेट ट्राॅयल सम्पन्न

चित्र
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएषन (यू0पी0सी0ए0) के संयोजन में रायबरेली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएषन (आर0डी0सी0ए0) की ओर से 25 वर्ष से कम अण्डर-25 आयु वर्ग (पुरूष) का आज रायबरेली जोन के अन्तर्गत आने वाले रायबरेली, प्रतापगढ़ व अमेठी का जिला स्तरीय ट्राॅयल आज एन0एस0 क्रिकेट अकादमी के ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ। यू0पी0सी0ए0 के चयनकर्ता व पूर्व रणजी खिलाड़ी लखनऊ से आये आरिस आलम एवं यू0पी0सी0ए0 के चयनकर्ता व पूर्व रणजी खिलाड़ी बरेली से कमलकान्त कनौजिया ने तीनों जिलों से आये हुए अण्डर-25 (पुरूष) के कुल 130 पंजीकृत खिलाड़ियों का ट्राॅयल लिया। सभी खिलाड़ियों में अपने चयन के लिये चयनकर्ताओं के सामने अपनी प्रतिभा को प्रदषर््िात किया। चयनकर्ताओं ने उसके बाद रणजी ट्राॅफी (पुरूष) के लिए भी पंजीकृत सभी खिलाड़ियों का ट्राॅयल लिया। चयनकर्ताओं ने कड़े परिश्रम करने के बाद अण्डर-25 आयु वर्ग व रणजी ट्राफी (पुरूष वर्ग) के लिये ट्राॅयल दे रहे खिलाड़ियों में से अति प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को चयनित करते हुये उत्तर प्रदेष के सत्र 2023-24 हेतु बनने वाली टीम के लिये खिलाड़ियों की प्रतिभा को गहराई से परखा।  आर0डी0सी0ए0 के डायरे...

अण्डर-14 आयु वर्ग का जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल सम्पन्न

चित्र
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएषन (यू0पी0सी0ए0) के संयोजन में रायबरेली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएषन (आर0डी0सी0ए0) की ओर से 14 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालक) का आज रायबरेली जनपद, प्रतापगढ़ व अमेठी जनपद का जिला स्तरीय रायबरेली जोनल क्रिकेट ट्राॅयल एन0एस0 क्रिकेट अकादमी के ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ। यू0पी0सी0ए0 के चयनकर्ता व पूर्व रणजी खिलाड़ी आरिस आलम ने तीनों जिलों से आये हुए अण्डर-14 आयु वर्ग (बालक) के कुल 162 पंजीकृत खिलाड़ियों का ट्राॅयल लिया। सभी किषोर खिलाड़ियांे ने अपनी बैटिंग, बाॅलिंग व कीपिंग को चयनकर्ताओं के सामने प्रदर्षित करने की होड़ लगी रही। चयनकर्ताआंे ने आज कड़ी धूप में कड़ी मेहनत व परिश्रम करने के बाद तीनों जनपदांे के अण्डर-14 आयु वर्ग के अति प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को चयनित करते हुए उत्तर प्रदेष के सत्र 2023-24 हेतु बनने वाली अण्डर-14 टीम के लिए खिलाड़ियों की प्रतिभा को गहराई से परखते हुए चयन किया।  इसके अतिरिक्त महिलाओं एवं बालिका के सभी आयु वर्ग के महिला क्रिकेटरों ने भी चयन के लिये अपनी खेल प्रतिभा को चयनकर्ताओं के समक्ष प्रदर्षित किया। चयनकर्ताओं ने उनकी प्रतिभा का बारीकी से परी...