संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनहित के 101 कार्यक्रमों का आयोजन किया

चित्र
नूतन वर्ष 2023 के आगमन पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी भारत वासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हम यह प्रार्थना करते हैं कि आने वाले वर्ष में आप सभी का जीवन सुख और शांति से परिपूर्ण हो तथा हम सभी मिलकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भारत देश की गरिमा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लक्ष्य को परिपूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संकल्प ले | "मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है" इसी पंक्ति को अपना ध्येय मानते हुए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट विगत 10 वर्षों से निरंतर जनहित के कार्यों में अपना योगदान दे रहा है तथा आगामी वर्षो में और भी अधिक जनहित कार्य करने हेतु संकल्पित है | वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना काल के दौरान हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निरंतर ही गरीबों और निराश्रित की मदद की गई तथा उसी क्रम में वर्ष 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा अप्रैल 2022 से दिसम्बर 2022 तक 101 विभिन्

गणित प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोल्फ सिटी कैम्पस के दो मेधावी छात्रों कक्षा -3 के महर्षि उपाध्याय एवं केजी की छात्रा रूद्रा सिंह ने राज्य स्तरीय एबेकस कम्पटीशन में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित ब्रेनोब्रेनफेस्ट -2022 के अन्तर्गत आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी . एम . एस . गोल्फ सिटी कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अज्रित करने का गौरव प्राप्त किया। आयोजकों ने इन दोनों प्रतिभाशाली छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने विद्यालय के

गाजे बाजे के साथ निकली सहस्त्र चंडी यज्ञ की भब्य कलश यात्रा

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ अयोध्या जनपद के रूदौली तहसील अंतर्गत सुनबा गांव के निकट आदि गंगा गोमती के तट पर स्थिति मां श्री कामाख्या धाम परिसर मे सहस्त्र चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके उपलक्ष्य मे विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें आयोजक पुजारी बृजकिशोर मिश्रा, आचार्य मनोज मिश्रा, पंडित भास्कर दास मिश्रा (शास्त्री), संतोष कुमार मिश्रा (नायब), राधेरमण पांडेय, बब्बन शुक्ला, रूदौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव, सुनबा गांव के पूर्व प्रधान व मां कामाख्या मेला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शेरबहादुर सिंह,व तमाम महिला-पुरूष देवी भक्त शामिल रहे। यज्ञ के आचार्य पंडित पवन द्विवेदी हैं व अन्य विद्वान पंडितों मे आलोक, विनोद, पंडित शिवम जी आदि हैं। इस दौरान संगीतमई श्रीराम कथा कार्यक्रम भी प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा कथा ब्यास श्री राजेश तिवारी (निर्मोही जी)हैं। यज्ञ समय प्रतिदिन प्रातः आठ से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा। पूर्णाहूति 8 जनवरी, 2023 को होना है तथा 9 जनवरी, 2023 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जो प्रातः पांच बजे से शुरू होगा और मां की इच्छा तक विगत वर्षों की भांत

राजनारायण विलक्षण प्रतिभा के धनी थे: वीरेन्द्र यादव

चित्र
समाजवादी चिन्तक देश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, पूर्व सांसद लोकबन्धु राजनारायण की 36वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में उनके चित्र पर मालर्यापण कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर मनायी गयी। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा, लोकबन्धु राजनारायण एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, वह अन्याय के विरूद्ध सदैव बेबाकी एवं निडरता से अपनी आवाज उठात थे। लोकबन्धु राजनारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री एवं देश व दुनिया की ताकतवर नेता की गलत नीतियों का विरोध कर रायबरेली मंे लोकसभा का चुनाव हराकर देश में गैर कांग्रेसी सरकारी बनवाने में अहम भूमिका निभायी। वर्तमान समय में देश का आम नागरिक किसान, व्यापारी, छात्र एवं नौजवान परेशान है, आज हमें उनके विचारों एवं आदर्शो पर चलकर संकल्प लेकर देश की राजनीति में बदलाव करना होगा। विचार गोष्ठी को दिनेश यादव एडवोकेट, मो. इलियास, रामस्वरूप पासी, अरशद खान, वीरेन्द्र बहादुर, समर बहादुर यादव, रवीन्द्र कुमार मास्टर, रंजीत यादव, योगेश्वर चैधरी, रामसेवक वर्मा, जे.पी. यादव, राजेश मौर्य, विनोद यादव, श्रवण चैधरी, शिवबरन या

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

चित्र
उन्नाव कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पाट्स के निरीक्षण एवं सुधारात्मक कार्यवाही, डग्गामार अनाधिकृत वाहन संचालन, ओवरलोडिंग, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गो पर मार्ग दुर्घटनाओं से घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं निर्धारित लोकेशन पर एम्बुलेन्सों की उपलब्धता, एन.एच.ए.आई.-यू.पी.डा. के टोल प्लाजा पर उपलब्ध एम्बुलेन्स तथा क्रेनों के संचालन, मोडीफाइड साइलेंसर, प्रेशर हार्न एवं प्रदूषण युक्त वाहनों के सम्बन्ध में कार्यवाही, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्कूल, कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन एवं चालक-परिचालक के लाईसेंस एवं चरित्र सत्यापन, स्कूलों में संचालित वाहनों के फिटनेस एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्दिष्ट मानकों के सम्बन्ध में यथोचित दिशा-निर्देश एवं व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस में गुणात्मक सुधार, नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत संचालित ढाब

9 देशों के बाल प्रतिनिधियों ने विश्व संस्कृतिकी झलक दिखाई

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , लखनऊ की मेजबानी में आयोजित ‘28 वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का   उद्घाटन सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि , श्री सूर्यपाल गंगवार , जिलाधिकारी , लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्राजील , फिनलैण्ड , जर्मनी , इटली , जापान , मंगोलिया , मैक्सिको , स्वीडन एवं भारत के बाल प्रतिनिधियों ने शिक्षात्मक - साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा ‘ वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार , आई . ए . एस ., जिलाधिकारी , लखनऊ ने कहा कि विभिन्नता में एकता दर्शाता यह बाल शिविर वास्तव में सराहनीय है , जिसमें विभिन्न देशों के बच्चे साथ - साथ रह रहे हैं। शिविर के माध्यम से विभिन्न देशों के बच्चों के बीच गहरा आत्मीय रिश्ता कायम होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किय

छात्रा ने दुनिया की विभिन्न भाषाओं में महारत हासिल कर विश्व पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की छात्रा मंजुला सिंह ने दुनिया की करीब 7 अलग-अलग भाषाओं में महारत हासिल कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। भाषाओं की जादूगर सी.एम.एस. छात्रा मंजुला को उसकी अद्भुद प्रतिभा, क्षमता एवं विशेष योग्यता हेतु विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे बोलिवेरियन रिपब्लिक आॅफ वेनेजुएला, एलीमेन्ट्री वियतनामीज लैंग्गुएज, एल-लिंगो लैग्गुएज ट्रेनिंग इन स्पेनिश आदि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि मंजुला ने अपनी प्रतिभा व मेधात्व के दम पर न सिर्फ स्पेनिश, जर्मन, अरबी, कोरियाई, वियतनामी, हिन्दी और अंग्रेजी समेत दुनिया की अन्य भाषा बोलने में दक्षता हासिल की है, बल्कि भाषाओं के विस्तार हेतु छात्रों व किशोरों के प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य कर रही है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया

बच्चों की सर्जरी हेतु पीडियाट्रिक सर्जन ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है - डॉ. सुनीता सिंह

चित्र
पीडियाट्रिक सर्जरी डे 29 दिसंबर के उपलक्ष में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया! निदेशक अरविंद राजवंशी के कुशल मार्गदर्शन में बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया !  कैंप में  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सलोन की टीम भी अपने मरीजों के साथ पहुंची यह बच्चे के हृदय के विकास ,तालू एवं होंठ की विकृतियाँ,  क्लब फुट, आदि बिमारियों से पीड़ित थे !  डॉक्टरों द्वारा इनका परीक्षण किया गया, इन मरीजों को बिना किसी प्रतीक्षा के प्राथमिकता पर देखा गया उनकी सारी समस्याओं को ध्यान से सुनने के पश्चात उचित परामर्श एवं जांच कराई गई!  इस संबंध में बच्चों को खान-पान के सही तरीके की जानकारी के साथ बच्चों में नुकसानो के बारे में बताया गया तथा हर्षप्रंग नामक बीमारी से अवगत कराया गया ! बच्चों में उल्टियां ,पेट दर्द जननागों की विकृति, शौच सम्बंधि समस्याओं  अंडकोष  एवं लिंग के विकार ,स्नायुतन  के विकार, असमय शौच  का होना या पेशाब की समस्याओं के लिए सर्जरी की जरूरतों के बारे में अभिभावकों - शिक्षकों एवं छ

गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर श्रद्धा पूर्ण पुष्पांजलि की

चित्र
 गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा "श्रद्धा पूर्ण पुष्पांजलि" कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट, लखनऊ में आयोजित किया गया| कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉक्टर रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया | इस अवसर पर हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि "आज हम सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती मना रहे हैं । उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाया जाता है । गुरु गोबिंद सिंह जी ने सामाजिक समानता का पुरजोर समर्थन किया और लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने । उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और सच्चाई के मार्ग में चलते हुए बिता दिया । आज उनकी जयंती पर हम सभी को उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए व देश की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पुरजोर कोशिश करने हेतु वचनबद्ध होना चाहिए |"

कराटे कलर बेल्ट का परिणाम घोषित

चित्र
ऊंचाहार रायबरेली। जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वधान में बीते 25 दिसंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम एनटीपीसी ऊंचाहार में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी स्टेडियम के 80 बच्चों ने प्रतिभा किया था। जिसका परिणाम आज घोषित हुआ इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले वाइट से येलो बेल्ट में संस्कृति और श्रेयान रहे। येलो से ऑरेंज बेल्ट में एलीशा और जतिन प्रथम स्थान जबकि गायत्री और दृष्टि द्वितीय स्थान पर रहे। ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट में प्रथम स्थान अनुष्का को मिला जबकि द्वितीय स्थान आरोही और मायरा को प्राप्त हुआ। ग्रीन से ब्लू बेल्ट में हर्षिका और वंश को प्रथम स्थान जबकि पायल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ब्लू से पर्पल बेल्ट में हर्षित सिंह को प्रथम स्थान मिला जबकि प्रणामया और मिशा  द्वितीय स्थान पर रहे। पर्पल से रेड बेल्ट में आयुषी जेठवंत प्रथम स्थान और अंशुल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रेड से मैरून बेल्ट में अंश कुमार प्रथम स्थान जबकि अनाया आचार्य और अक्षिता पाठक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मेहरून से ब्राउन बेल्ट में प्रेरणा शाक्य प्रथम स्थान जबकि अभिज्ञान श्रीव

रोजगार मेले में 76 अभ्यार्थी चयनित

चित्र
जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक मिश्र, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में 8 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 286 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 76 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा- 7, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा-5, नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा-8 , हिमालय मैनपावर सर्विसेज द्वारा-9, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि. द्वारा-11, जी.फोर.एस. सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्रा. लि. द्वारा-16, एक्सजेण्ट एक्वा प्रा.लि. द्वारा-8,एवं सिप्ला आयुर्वेद द्वारा- 12 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। आलोक मिश्र प्रभारी जिला से

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभागी दलों का भव्य स्वागत

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में आयोजित हो रहे 28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत समेत 9 देशों से पधारे छात्रों का आज लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत से नन्हें-मुन्हें बच्चे गद्गद् थे और सभी के चेहरों पर आकर्षक मुस्कान देखते ही बनती थी। सी.एम.एस. की मेजबानी में 28 दिसम्बर से 19 जनवरी तक आयोजित इस ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में 9 देशों के 11 से 12 वर्ष उम्र के बच्चे लगभग एक माह तक साथ-साथ रहकर सौहार्द, एकता, शान्ति, भाईचारा व विश्व बन्धुत्व का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर, शुक्रवार को पूर्वान्हः 11.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर वास्तव में सारी दुनिया के लिए एक उदाहरण है, जहाँ विभिन्न देशों के बच्चे सा

स्कूल की उम्र एक विचारधारा गृहण करने की होती है

चित्र
राजकीय बालिका इण्टर कालेज, उन्नाव में माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग द्वारा ग्रीन सिटी क्लीन सिटी स्मार्ट सिटी और ड्रीम सिटी पोस्टर प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अपूर्वा दुबे जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रीन सिटी क्लीन सिटी, स्मार्ट सिटी और ड्रीम सिटी विषय पर तैयार किये गये पोस्टरों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टरों का अवलोकन करते हुए पोस्टर के विषय में प्रश्न किये। प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रोफेसर के.सी. बाजपेयी ने अपना अमूल्य समय देते हुए छात्र-छात्राओं से अपना अनुभव साझा किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण को शीट पर उतारने की कला पोस्टर कला कहलाती है, जो आज देखने को मिली है। ऐसी प्रतियोगिताएं ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने कहा कि स्कूल की उम्र एक विचारधारा गृहण करने की होती है जिससे आगे चलकर व्यक्ति में परिपक्वता आती है तथा सफल इन्सान बनता है।    इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुश्री नूपुर गोयल, जिला विद्या

अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 10 स्कूल के खिताब से सी.एम.एस. गोमती नगर सम्मानित

चित्र
  सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ को एजूकेशनल लीडरशिप / मैनेजमेन्ट क्वालिटी एवं वैल्यू फॉर मनी मानकों के अन्तर्गत छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने , उन्नत तकनीक व स्टेट ऑफ द आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर हेतु पूरे देश के टॉप 10 स्कूलों में शामिल किया गया है तथापि इस उपलब्धि हेतु सार्वजनिक सम्मान समारोह में ‘ टॉप 10 स्कूल ’ के खिताब से नवाजा गया है। नई दिल्ली स्थित होटल ललित में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त की ओर से उप - प्रधानाचार्या डा . यासमीन खान एवं प्राइमरी सेक्शन की इंचार्ज श्रीमती समीना जहीर ने ‘ टॉप 10 स्कूल्स ऑफ इण्डिया ’ का खिताब ग्रहण किया। शैक्षिक पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड के तत्वावधान में आयोजित एक सर्वेक्षण में देश भर के विद्यालयों को शैक्षिक उत्कृष्टता , लीडरशिप / मैनेजमेन्ट , ऐकेडमिक रेप्यूटेशन , लीडरशिप क्वालिटी , वैल्यू फॉर मनी आदि विभिन्न मानकों पर आँका गया , जिसमें सी . एम