राइजिंग ब्रदर्स द्वारा विकसित की जा रही गोल्डन टाउन
सृष्टि संवाद, लखनऊ शहर के पास बाराबंकी अयोध्या मुख्यमार्ग सफदरगंज के पास राइजिंग ब्रदर्स द्वारा विकसित की जा रही गोल्डन टाउन व उसके कार्यालय का उद्घाटन कठौता झील के निकट किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उपनिदेशक सूचना (अवकाश प्राप्त) प्रमोद कुमार ने कहा गोल्डन टाउनशिप को आधुनिक सुविधाओं पेड़ो-पौधो के साथ, अस्पताल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते छोटे स्थान, पार्क, पार्ककिंग, शान्त माहौल अाितथियों, ड्राइवरों के रूकने का बेहतर प्रबन्ध, ईको फ्रेन्डली कामर्शियल के साथ ही किफायती दामों का भी ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा गोल्डन टाउनशिप से रेस, आवास विकास नगर विकास, नगर पंचायत आदि के साथ ही सरकार के सभी नियम कानून का पालन जरूरी है। श्री प्रमोद कुमार ने राइजिंग ब्रदर्स के प्रमुख को प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ के विभिन्न विकासशील कार्यक्रमो की झलक तस्वीरयुक्त, महत्वपूर्ण सरकारी जानकारी लेखो की पुस्तक भी भेट की और कहा कि ग्राहकों से पूरी पारदर्शिता बरती जाये। कार्यक्रम में राइजिंग ब्रदर्श रि.इ.प्रा.लि. के प्रमुख तौफिक, रानू वर्म...