व्यापार-उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार की उन्नति में बढ़ोत्तरी के लिए शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार अनुमन्य सुविधाएं उद्यमियों एवं व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के उद्योग एवं व्यापार जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप नियमानुसार कार्य किये जाने के प्रयास किये जा रहें हैं। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज देर शाम बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय व्यापारध्उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष औद्यौगिक क्षेत्र अमावां रोड एवं सुल्तानपुर रोड में सड़कों की मरम्मत एवं नालियों की साफ-सफाई, औद्यौगिक क्षेत्र प्रथम में रेलवे ओर ब्रिज के निचे अतिक्रमण हटाने तथा दोनो ओर सड़कों के