मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोक भवन सभागार में प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का सीधा सजीव प्रसारण दूरदर्शन टीवी, एलईडी वैन के माध्यम से फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम व प्रांगढ़ में जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, उन्नाव के सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति व उनकी पत्नी श्रेया व एडीएम ई राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, बीएसए पीएन सिंह, डीआईओएस, डीपीओ सीवीओ सहित सैकड़ों जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ ही जनपद के बुद्धिजीवियों, छात्राएं द्वारा सजीव प्रसारण को देखा गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, महिला एवं भारत सरकार की बाल विकास कपड़ा मंत्रालय की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, महिला कल्याण एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री स्वाती सिंह आदि गणमान्यजनों का सीधा प्रसारण सुना।