संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिलाई कटाई का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

चित्र
खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा कौशल सुधार प्रशिक्षण के तहत ब्लाक डलमऊ की ग्राम देवगांव 15 दिवसीय सिलाई कटाई का प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला समाज अधिकारी विकास सुनीता सिंह व खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मण्डलीय ग्रामोद्योग के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य प्रतिभाष श्रीवास्तव द्वारा सिलाई कटाई की बारीकियों से महिला प्रशिक्षणार्थियों को जहां बताया गया वही पर जिला समाज अधिकारी विकास सुनीता सिंह द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर स्वरोजगार के लिए खादी ग्रामोद्योग द्वारा चलाये जा रहे कोर्स स्वावलंबन हेतु महत्वपूर्ण है। इस मौके पर प्रशिक्षक आदि द्वारा भी सिलाई कटाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर बड़े लाल यादव उपस्थित रहे।  

शिक्षित करने का कार्य अतुलनीय है

चित्र
रायबरेली स्कूल मैनेजर एंड टीचर एसोसिएशन के संरक्षक शिवेंद्र श्रीवास्तव को रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अथिति शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर समानित किया गया।  संरक्षक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने शिक्षा विधायक उमेश द्विवेदी के साथ रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन संगठन के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला के साथ संरक्षक मंडल वा समस्त सदस्यों को सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रायबरेली जनपद में अनेक संगठन है जो राजनैतिक महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए काम करते है पर एक मात्र रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन है जो छात्रों एवम शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करता है पूर्व में कई कार्य स.ंगठन के द्वारा शाशन वा प्रशाशन के मदद के लिए भी किये गए जो प्रसंसा योग्य है।. संरक्षक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कोरोना काल मे लगभग डेढ़ साल से सभी तरह के शैक्षिक संस्थान बन्द है और सभी भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे है फिर रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन वा रायबरेली स्कूल मैनेजर एंड टीचर एसोसिएशन से जुड़े हुए शैक्षिक संस्थान विभिन सामाजिक कार्य भी कर रहे ह जिसमे

डॉ.अमरसिंह निकम को 'होम्योपैथिक अस्पताल के जनक' की उपाधि से सम्मानित किया गया

चित्र
होम्योपैथी के क्षेत्र में बेहतरीन व सराहनीय काम करने वाले डॉ.अमरसिंह दत्तात्रेय निकम ने पूरे महाराष्ट्र में एक खास पहचान बनाया है। रविवार 25 जुलाई 2021 को गुरुपूर्णिमा व स्वामी होम्योपैथिक अस्पताल,अहमदनगर के तृतीय वर्षगाँठ के अवसर पर अहमदनगर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था, जोकि सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें टीम मिशन होम्योपैथी के गुरु डॉ.अमरसिंह दत्तात्रेय निकम को पिछले छब्बीस वर्षों से 'आदित्य होम्योपैथी अस्पताल और हीलिंग सेंटर' के माध्यम से होम्योपैथी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य व असाध्य रोगों के इलाज तथा रोगियों के देखभाल के लिए "होम्योपैथिक अस्पताल के जनक'" की उपाधि से सम्मानित किया गया।  एशिया में पहला होम्योपैथिक अस्पताल 1995 में डॉ अमरसिंह निकम द्वारा स्थापित किया गया था।होम्योपैथी के माध्यम से ग्रॉस पैथोलॉजिकल मामलों को सफलतापूर्वक ठीक किया गया। गंभीर हृदय रोग, ब्रेन ट्यूमर, लीवर फेलियर, लकवा, निमोनिया, एक्यूट और क्रॉनिक डिजीज इत्यादि बीमारी उनके द्वारा लिखी गई थर्मल, मिशन, वाइटल फोर्स - 30 पोटेंसी इत्यादि पुस्तकों में उनके इलाज, लक्षण व

जिला कारागार रायबरेली व बाल संरक्षण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन संपन्न

चित्र
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर जिला कारागार रायबरेली में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।  कोरोना महामारी के समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कोविड-19 से बचाव मास्क का प्रयोग दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रायबरेली सतीश कुमार मगन द्वारा की गयी। प्रभारी सचिव अभिनव जैन द्वारा शिविर में उपस्थित बन्दियों को संबोधित करते हुए बताया कि बन्दियों को अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए जिसके लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। उ0प्र0 सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। विधिक जागरुकता शिविर में जेल अधीक्षक अविनाश गौतम तथा कारापाल सत्य प्रकाश, उपकारापाल श्रीमती वन्दना गौतम के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।    माननीय जन

रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

चित्र
कचेहरी रोड स्थित एक होटल में रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व अनुशासन समिति का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ । इस शपथ ग्रहण समारोह में रायबरेली जिले के बहुत सारे सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया ।  सर्वप्रथम मा० विधायिका अदिति सिंह, माननीय शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी जी,  श्रीमती वैशाली सिंह जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा जी  ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि किया ।  तत्पश्चात आलोक श्रीवास्तव जी के द्वारा आर०सी०ए० गीत सामूहिक रुप से संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में विभिन्न संगठन उक्त अवसर पर समाज के विभिन्न संगठनो जैसे रायबरेली फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, आई आई एम, शिव शक्ति सेवादार, शिव शक्ति सेवा मंडल,  व्यापार मंडल, रायबरेली स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन,  रायबरेली स्कूल मैनेजर एंड  टीचर्स एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक सदस्य  के उच्च पदाधिकारी सम्मिलित हुए,  जिसमें से संगठन की तरफ से  मुख्य अतिथियों द्वारा त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, अतुल गुप्ता,अरविंद श्रीवास्तव, गौरव सिंह, प्रभात सिंह,शिवेंद्र श्रीवास्तव, आशु  श्रीवास्तव एडवोकेट,

अमेरिका के 24 विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर छात्र ने बनाया नया रिकार्ड

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्र अभिरूप विजय गुनाकर ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध 24 विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर रिकार्ड कायम किया है और अपनी बहुमुखी प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता से सारे विश्व में लखनऊ का नाम रोशन किया है। अभिरूप को सभी विश्वविद्यालयों से कुल मिलाकर 1.275 मिलियन अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, जिनमें बेलोइट कालेज, अमेरिका ने सर्वाधिक 1,84,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप प्रदान की है। हालांकि अभिरूप ने अपनी उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी को चुना है, जहाँ से वह कम्प्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना चाहता है। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम को विश्व में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र की अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अभिरूप ने अपन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

चित्र
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली  अभिनव जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने जेल अधीक्षक अविनाश गौतम तथा कारापाल सत्य प्रकाश से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिती व रखरखाव तथा कोरोना वायरस के बचाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी बन्दी जिला कारागार में आ रहे है उनकी जाँच कराकर उन्हें मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। प्रभारी सचिव द्वारा जेल की सभी बैरकों, भोजनालय, अस्पताल, एवं महिला बैरक का रोजाना सैनेटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में कुल 1367 बन्दी निरुद्ध बताये गये प्रभारी सचिव ने जेल अधीक्षक को महिला बन्दी के साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से दवा आदि उपलब्ध कराने के निर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

चित्र
 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न के साथ ही बैग वितरण का कार्य जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर समस्त कोटेदारों के माध्यम से खाद्यान्न के साथ ही खाद्यान्न ले जाने के लिए बैग भी उपलब्ध कराये जा रहे है। विकासखंड हरचंदपुर की ग्राम बलदूपुर के कोटेदार विजय सिंह के कोटे पर हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह द्वारा लाभार्थियों को खाद्यान्न के साथ-साथ बैग मुहैया करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को राशन के साथ ही बैग मुहैया करवाये जाना आदि सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी लाभ परक योजना है कोटेदार प्रत्येक लाभार्थियों को राशन के साथ बैग भी उपलब्ध कराये तथा सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करे। सरकार द्वारा लाभार्थियों सरकारी राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को राशन बांटते समय उसे रखने तथा ले जाने की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन के साथ बैग देने का निर्णय लिया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क

ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु निकाला मशाला जुलूस

चित्र
टोकियो में हो रहे ओलम्पिक खेल में भारत के प्रतिभागी खिलाड़ियों के जीतने की कामना को लेकर उनके प्रोत्साहन हेतु स्टेडियम रायबरेली से खेल जगत फाउन्डेशन की ओर से यू.पी. टोकियो ओलम्पिक रिले निकाला गया।  मशाल जुलूस नगर भ्रमण के बाद स्टेडियम में समाप्त हो गया।  जुलूस का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।  इस जुलूस के आयोजन में लक्ष्मण पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा, खेल जगत फाउन्डेशन के संस्थापक रतन गुप्ता, उ0प्र0 ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता की अहम भूमिका रही।  मशाल जुलूस का बस स्टेशन चौराहे पर व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, युवा जिलाध्यक्ष सत्यांशु दुबे, युवा महामन्त्री अनुज त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव, युवा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्या, वरिष्ठ व्यापारी नेता के.के. मौर्या, राजेन्द्र अवस्थी आदि लोग उपस्थित थे।  सभी लोगों ने ओलम्पिक रजत पद विजेता मीरा बाई चानू को बधाई दी।  साथ ही अरूणाचल प्रदेश सरकार द्वारा मीराबाई चानू को अपर पुलिस अधीक्षक बनाने के निर्णय का स्वागत किया।  ओलम्पिक

उस नदी के घाट पर ही काफ़िला रह जाएगा

चित्र
प्रयागराज। साहित्यिक संस्था ‘गुफ़्तगू’ की तरफ से मंगलवार को हरवारा, धूमनगंज में लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शैलेंद्र कपिल ने किया, मुख्य अतिथि बीएसए विजय प्रताप सिंह थे। संचालन इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने किया। सबसे पहले फ़रमूद इलाहाबादी ने हास्य-व्यंग्य की शायरी पेश की-‘यार बीबी को खंडर जब कह दिया तो कह दिया/बरतरफ़ ख़ौफ़ोखतर जब कह दिया तो कह दिया।’ प्रभाशंकर शर्मा की इन पंक्तियों को खूब सराहा गया-‘मेरे अल्फ़ाज़ अदब जो भी हैं, दिल से कहता हूं मेरी मां जाने/उससे अपना जो भी रिश्ता है, दर्द कम होगा, बस दुआ जाने।’ शिबली सना ने कहा-‘याद आ रहा है वह जिसे भूला बैठे/आज दिल पे फिर ग़म के बादल का मौसम है।’ डाॅ. नीलिमा मिश्रा की ग़ज़ल खूब सराही गईं-‘उल्फ़त है बेमआ-नी बिना ऐतबार के/भूले हैं सारे वादे वो अपने क़रार के।’ इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी के के अशआर यूं थे-‘कुछ सलीक़ा सिखा-गईं ग़ज़लें/फ़र्ज़ अपना निभा गईं ग़ज़लें। इश्क़ो-माशूक़ तक नहीं क़ायम/पूरे गुलशन में छा गईं ग़ज़लें।’ मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह ने अलग अंदाज़ की शायरी पेश की,

क्लैट परीक्षा में सी.एम.एस. के 22 छात्र सफल सी.एम.एस. के ही आर्यन कुमार मिश्रा लखनऊ टॉपर

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 22 मेधावी छात्रों ने कॉमन  लॉ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है, जिनमें सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र आर्यन कुमार मिश्रा ने लखनऊ में टॉप  किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने आर्यन की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया है। सी.एम.एस. के कुल 22 छात्र क्लैट परीक्षा परिणाम में सफल हुए हैं, जिनमें आर्यन कुमार मिश्रा, देवेश प्रताप माल, अरिन्दम चतुर्वेदी, अक्षिता पाल, आलिया फातिमा, दिव्यांका पाण्डेय, अनुष्का श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, प्रज्जवल सिंह, श्रेया यादव, अनुष्का गुप्ता, इशिता शर्मा, कुश शर्मा, काव्य श्रीवास्तव, यश सिंह, सौरव सिंह, वियत तिवारी, निष्ठा श्रीवास्तव, सौम्य त्रिपाठी, ज्येष्ठ बरनवाल, प्राची अग्रवाल एवं आनवी अग्रवाल शामिल है। क्लैट में चयन के उपरान्त सी.एम.एस. के ये मेधावी छात्र बंगलुरु, कोलकाता, नई दिल्ली, लखनऊ, ज

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सिल्वर मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-7 के मेधावी छात्र आर्यन शुक्ला ने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सिल्वर मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी विकास संस्थान, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुआ। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के छात्र अंग्रेजी भाषा में तो अपने ज्ञान का परचम लहराते ही हैं, साथ ही मातृ

एकलव्य समाज पार्टी ने फूलन देवी को याद किया

चित्र
25 जुलाई  को वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर डालीगंज स्थित एकलव्य समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एकलव्य समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वीरांगना फूलन देवी को याद किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य समाज पार्टी श्री चंद्रशेखर निषाद द्वारा बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जूठन राम निषाद के अथक प्रयासों से फूलन देवी को जेल से रिहा कराया गया जिसका श्रेय समाजवादी पार्टी ने लिया। फूलन देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जूठन राम निषाद के साथ मिलकर एकलव्य समाज के नाम से एक पार्टी स्थापित करना चाहती थी परंतु  दुर्भाग्यवश उनकी हत्या होने के कारण उनका सपना साकार ना हो सका वीरांगना फूलन देवी के  सपने को साकार करने हेतु श्री जूठन राम निषाद ने निषाद जातियों को संगठित कर एकलव्य समाज पार्टी की स्थापना की। परंतु अब समाज के कुछ कुंठित लोग जिन्होंने समाज हित हेतु कोई कार्य नहीं किया है केवल मंत्री बनने के लालच में समाज को गुमराह कर गंदी राजनीति कर रहे हैं और निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने की लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं ऐसे समाज के गद्दारों से निषाद समुदाय को सतर्क रह

वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है

चित्र
मेजा (प्रयागराज) यूपी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना वृहद वृक्षारोपण ( प्लाटेंशन   कैपंन ) की मुहिम  मे  योगी सरकार ने कुल 30 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य जुलाई महीने  मे  रखा  है।विभिन्न जिलों के नोडल अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से इस लक्ष्य को तकरीबन हासिल किया है, इसी मुहिम   मे   शामिल होकर समाजसेवी और महाराष्ट्र   मुबंई   के दैनिक पहला समाचार के वरिष्ठ पत्रकार गणेश   पाण्डेंय   ने अपने निवास स्थान गाँव   निबैया   मे   वृक्षारोपण मुहिम को आगे   बढाते   हुए 15 वृक्ष जिसमे क्रमशः आम आंवला अमरूद,शीशम आदि जैसे गुणकारी वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर समाजसेवी गणेश पांडेय ने और अधिक जागरूकता और संसाधनों पर सरकार से मांग करते हुए कहा,"वृक्षों की रख रखाव के साथ   बाणरोधी   और जानवरों, मवेशी से   बचाने   के लिए सरकार और जिले के नोडल वन अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है,तभी जाकर यह मुहिम सफल होगी।वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है। वृक्ष लगाने के साथ   उसकी   सुरक्षा और रखरखाव और भी ज्यादा जरूरी है। हर व्यक्ति को इस मुहिम में सहयोग देने   कि   जरूरत है, जिससे

प्राईवेट स्कूलों की समस्याओं पर विचार-विमर्श हेतु मंथन’ का आयोजन

चित्र
लखनऊ, 23 जुलाई: उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्राईवेट स्कूल संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज निजी विद्यालयों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे लगभग 500 दिनों से विद्यालयों का लगातार बंद रहना, प्राईवेट स्कूलों को आर.टी.आई. एक्ट के अन्तर्गत लाना एवं आर.टी.ई. एक्ट की तमाम विसंगतियों पर गहन चर्चा-परिचर्चा की एवं प्रदेश सरकार से निजी स्कूलों की समस्याओं पर ध्यान देने की पुरजोर अपील की। एसोसिएशन आॅफ प्राईवेट स्कूल्स, उ.प्र. एवं नेशनल इण्डिपेन्डेन्ट स्कूल्स एलायन्स (नीसा) के संयुक्त तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित प्रदेश के सभी निजी विद्यालय के संगठनों की मीटिंग ‘मंथन’ में आज लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गोंडा आदि विभिन्न जिलों व मंडलों से पधारे निजी स्कूल संगठनों के प्रतिनिधियों ने विद्यालयों को तत्काल खोलने की जोरदार वकालत की तो वहीं दूसरी ओर स्वयं के संसाधनों पर निर्भर निजी विद्यालयों की स्वायतता को खत्म करने हेतु विद्यालयों को राईट टू इन्फार्मेशन (आर.टी.आई.) एक्ट के अन्तर्गत लाने की घोर आलोचना करते हुए इसे एक असंवैधानिक कदम बताया। इस मीटिंग में बोलते

रायबरेली के 48 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित

चित्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में चयनित 6696 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति वितरण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से दस नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। जिसमें जनपद रायबरेली की सुमन देवी को भी मा0 मुख्यमंत्री के करकमलों के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व बछरावां विधायक राम नरेश रावत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने मुख्यमंत्री जी के नियुक्ति पत्र वितरण महोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा जनपद रायबरेली के 48 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार के 19 मार्च को चार वर्ष पूर्ण होने पर लगभग 4 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मुहैया करवाने के साथ वर्तमान में 4.5 लाख से अधिक लोगों को नौकरिया

प्लानेट क्वेस्ट-2021

चित्र
  सिटी मोन्टेसरी स्कूल , अलीगंज ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ के प्राइमरी सेक्शन की छात्रा वर्णिका श्रीवास्तव ने ऑनलाइन   नेशनल क्विज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ‘ परपल विंग्स ’ के तत्वावधान में नेशनल लेविल ऑनलाइन   कम्पटीशन ‘ प्लानेट क्वेस्ट -2021’ के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी . एम . एस . के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सी . एम . एस . की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने विभिन्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता , स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान - विज्ञान , तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया और दिखाया कि सी . एम . एस . के छात्र छोटी उम्र से ही रचनात्मक सोच व अभिव्यक्ति क्षमता में अव्वल हैं। प्रतियोगिता के आयोजकों ने वर्णिका के ज्ञान - विज्ञान की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स

जन आक्रोश आंदोलन

चित्र
मुंबई। पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की आसमान छूती कीमतों तथा महँगाई के खिलाफ राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व जलसंसाधन मंत्री जयंतराव पाटील, मुंबई अध्यक्ष व मंत्री नवाब मलिक के आदेशानुसार उत्तर मुंबई जिल्हा अध्यक्ष अँडवोकेट इंद्रपाल सिंह व जिल्हा निरीक्षक दिनकर तावडे साहेब, उत्तर मुंबई जिल्हा अध्यक्षा महिला श्रीमती प्रियाताई बांदिवडेकर, मालाड तालुका निरीक्षक विजय शेट्टीजी, मनी शंकर चौहान,ताजुदिन इनामदार, सतीश असावरे, किरण मोरे, जमाल शेख, समीर शेख, काशिनाथ नलावडे, मनोहर भातुसे   एनसीपी मालाड तालुका वार्ड क्रमांक 46 द्वारा गुरुवार 22 जुलाई 2021 को सुबह मालाड (पश्चिम) में स्टेशन रोड श्री सोन्या मारुति मंदिर के पीछे सामाजिक समाजसेवक व पार्टी कार्यकर्ता परशुराम शर्मा और मालाड महिला तालुका अध्यक्षा श्रीमती. ज्योती रामदास भैसारे, दत्ताराम कानडे, रिजवान शेख,सुबोध कवटकर,दाऊद भाई,अनिता मात्रे,शिल्पा पाटील, ज्योती गाईगवळी, अमित शर्मा,परशुराम शर्मा,वैशाली शेट्टी,अलका करांडे, प्रिशिला फर्नाडिस , सविता राऊत ,हीना शेख और बड़ी संख्या में एनसीपी पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष, कार्यकर्

कैंसर क्लीनिक का उद्घाटन

चित्र
 कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज को जनपद  रायबरेली  से बाहर जाकर इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। आज जनपद में पहले कैंसर क्लीनिक का उद्घाटन हुआ। डॉ शशांक चौधरी के निर्देशन में चलने वाले इस क्लीनिक का शुभारंभ जनपद के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने फीता काट कर किया और साथ ही क्लीनिक संचालन और सहयोगी तथा परिजनों के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन भी किया। मुख्य अतिथि एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि जनपद के लिए यह क्लीनिक बड़ी उपलब्धि होगी। जनपद में यह पहला कैंसर क्लीनिक है । अभी तक कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए मरीजो को बाहर जाना पड़ता था पर अब उन्हें यह सुविधा जनपद में ही उपलब्ध होगी जिससे ऐसे मरीजों को फायदा होगा। क्लीनिक संचालक डॉ शशांक चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य जनपद में रहकर सेवा करना है। इसी लिए उन्होंने अपने गृह जनपद में क्लीनिक खोला है। यही नही कैंसर जैसी बीमारी के प्रति लोग अभी कम जागरूक है और इलाज भी महंगा है। जिसके लिए हम भरकस प्रयास करेंगे कि जनपद के मरीजों को इस क्लीनिक का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि डॉ आशा शंकर वर्मा , डॉ विजय कुमार प्रोफेसर, डॉ नासीम अ

तहसील डलमऊ 1 ग्राम व ऊँचाहार में 5 ग्रामों की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनग्र्रहीत

चित्र
  मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उपजिलाधिकारी डलमऊ जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम हींगामऊ, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 33,62,100 (तैतीस लाख बासठ हजार एक सौ) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 8741 (आठ हजार सात सौ इकतालीस) रुपये होता है, जिसे ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है। इसी क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी ऊँचाहार जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शास

हमें मानव का शरीर एकमात्र अपनी ‘आत्मा के विकास’ के लिए परमात्मा ने दिया है!

चित्र
  - डा 0 जगदीश गांधी , शिक्षाविद्             परमात्मा ने दो तरह की योनियाँ बनायी हैं - पहला पशु योनियाँ तथा दूसरा मानव योनि। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार 84 लाख पशु योनियों में अगिनत वर्षों तक अत्यन्त कष्टदायी तथा दुःखदायी जीवन बिताने के बाद मानव योनि में जन्म दयालु परमात्मा की कृपा से बड़े सौभाग्य से मिलता है। इस मानव योनि में ही मनुष्य अपनी आत्मा का विकास करके जीते जी मोक्ष अर्थात जन्म - मरण के चक्कर से मुक्ति प्राप्त कर सकता है। 84 लाख पशु योनियों में आत्म तत्व न होने के कारण आत्मा के विकास का अवसर नहीं मिलता है। यदि हमने 84 लाख पशु योनियों के बाद मानव योनि में जन्म लेने के सुअवसर को ऐसे ही गुजार दिया तो हमें फिर से 84 लाख पशु योनियों में अत्यन्त कष्टदायी तथा दुःखदायी परिस्थितियों में अनगिनत वर्षों के लिए भटकना पड़ता है। 84 लाख पशु योनियों की कठिन यात्रा करने के बाद फिर जाकर हमें पुनः मानव योनि में अपनी आत्मा के विकास तथा जन्म - मरण