संदेश

कराटे चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 10 पदक जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने चतुर्थ वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे कप-2025 में 4 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल समेत कुल 10 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन एवं वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में अरहान हुसैन, याहया सुबूर, हारून एवं उजैर शेख शामिल हैं जबकि मिन्हाल हैदर, अली कैसर, सैयद इब्राहिम, मोहिसिन खान एवं सैयद आइजा ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में कुमैल हुसैन ने कांस्य पदक जीता है।  इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते 4 गोल्ड मेडल समेत 10 मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचा...

ओपेन डे समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया। छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये।  इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सी.एम.एस. की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए। इससे पहले, ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त वादन, गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस समारोह में छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट व कलाकृतियों की शानदार प्रदर्शनी लगाई एवं अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्...

सिंगापुर मैथ्स चैलेन्ज में सी.एम.एस. छात्रों ने 31 गोल्ड मेडल समेत 124 पदक जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ के मेधावी छात्रों ने सिंगापुर मैथ्स चैलेन्ज ओलम्पियाड में 31 गोल्ड मेडल, 26 सिल्वर मेडल एवं 67 ब्रांज मेडल समेत 124 पदक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में 22 देशों के 36,309 छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्रों ने सर्वाधिक पदक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। सिंगापुर मैथ्स चैलेन्ज उत्कृष्टता हेतु विश्व स्तर पर जाना जाता है, जो अन्तर्राष्ट्रीय मानदंडो के अनुरूप छात्रों की गणित प्रतिभा का आकलन करता है। इसके अलावा, यह ओलम्पियाड प्रतिभाशाली छात्रों को गणित के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, सहयोग और नवाचार के लिए भी एक अर्न्तराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले छात्रों में क्षितिज सक्सेना, स्तुति चतुर्वेदी, शौर्य प्रकाश, तेजस मिश्रा, समृद्...

पीएनबी एमएसएमई एक्सपो 2025 का आयोजन

चित्र
- विजय वर्मा पंजाब नेशनल बैंक, मण्डल कार्यालय उत्तरी दिल्ली ने नरेला और वजीरपुर के औद्योगिक क्षेत्र में पी.एन.बी. एमएसएमई एक्सपो-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एस.के. राणा, मुख्य महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय, पी.के. गुप्ता, उप महाप्रबंधक अंचल कार्यालय, दिल्ली, मुकुल वर्मा, सहायक महाप्रबन्धक, प्रधान कार्यालय, संजय पारीख, उप मण्डल प्रमुख, उत्तरी दिल्ली, निकेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक, मनोज कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक, उत्तरी दिल्ली, श्रीमती नीलम चैधरी, मुख्य प्रबंधक, मण्डल कार्यालय, उत्तरी दिल्ली,  घनश्याम गोयल, चेयरमैन जीपीए ग्रुप एवं अन्य उद्योगपतियों ने अपने सहभागिता प्रदान की।  नरेला और वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के 100 से अधिक उद्यमियों की जबरदस्त भागीदारी के साथ, इस कार्यक्रम ने एमएसएमई को समर्थन देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। मण्डल प्रमुख उत्तरी दिल्ली, गौरांग चरण बेहेरा ने बैंक की विभिन्न एमएसएमई योजनाओं पर एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी, जिसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।  इस कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुखों के साथ-साथ उनके सम्मा...

नाबार्ड ने राज्य ऋण संगोष्ठी आयोजित किया

चित्र
नाबार्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य में प्राथमिकता क्षेत्र के तहत 7.69 लाख करोड़ रूपये की ऋण संभाव्यता का अनावरण किया - विजय भारत उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सहकारिता मंत्री जे.पी. एस. राठौर लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में आयोजित नाबार्ड के राज्य ऋण संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश राज्य के लिए स्टेट फोकस पेपर 2025-26 जारी किया। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए, नाबार्ड राज्य के लिए ऋण संभाव्यता का आकलन करने हेतु प्रत्येक वर्ष स्टेट फोकस पेपर तैयार करता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए, इस शीर्ष विकास वित्त संस्थान ने उत्तर प्रदेश के लिए प्राथमिकता क्षेत्र के तहत 7.69 लाख करोड़ रूपये की ऋण संभाव्यता का अनुमान लगाया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के अनुमान से 34 प्रतिशत अधिक है। आगामी वर्ष में कृषि के लिए ऋण संभाव्यता 2.77 लाख करोड़ रूपये और एमएसएमई के लिए 4.46 लाख करोड़ रूपये आकलित की गई है। अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए 0.46 लाख करोड़ रूपये की संभाव्यता का अनुमान लगाया गया है, जिसमें आवास ऋण के लिए 0.21  लाख करोड़ और निर्यात ऋण के लि...

ऊंच-नीच, भेदभाव और पाखण्ड के विरोधी थे संत रविदास जी: डा. लोकपति सिंह

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आकर्षक झांकियां निकाली गई और गोष्ठी भी आयोजित हुई है। गोष्ठी में वक्ताओं ने संत शिरोमणि के विचारों तथा सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में पिपरी नंबर दो में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि सपा के जिला उपाध्यक्ष डा. लोकपति सिंह पटेल ने रविदास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, संत रविदास जी ने विचारों के मैल अर्थात गंदगी को धोने का काम किया। उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा को दोहराते हुए कहा कि शिरोमणि रविदास जी ने कहा था कि यदि मन में आस्था और अच्छे विचार हो तो भगवान निश्चय ही मिलेंगे। डा. पटेल ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, बिना शिक्षा के सम्मान और समाज में स्थान नहीं मिल सकता, ऐसे में सभी को शिक्षित होना जरूरी है। नशे से दूर होने का सुझाव देते हुए आम जन मानस से कहा कि यदि विचारों का परिवर्तन हो तो  सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने आगे कहा,...

नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्राओं ने नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ‘टाइगर - माई फ्रेण्ड’ थीम पर आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कक्षा-2 की छात्रा व्योमी सिंह ने ऑल इण्डिया पाँचवी रैंक अर्जित की है जबकि रितिका शुक्ला ने 10वीं, फबीहा खान ने 11वीं, फतीहा खान ने 12वीं एवं पर्णिका श्रीवास्तव ने 17वीं रैंक अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।  प्रतियोगिता का आयोजन द हेरिटेज फाउण्डेशन ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 140 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता सिद्ध की है। यह प्रतियोगिता छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयाजित की गई। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल ए...