संदेश

नशा करने वाले युवा नहीं बन सकते माता-पिता का सहारा

चित्र
हनुमानगढ़ मानस अभियान नशे को ना, जिंदगी को हां, नशा करने वाले युवा नहीं बन सकते माता-पिता का सहारा जिला कलेक्टर। तनाव का विकल्प नशीला जहर कभी नहीं कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेखागार में जिला स्तरीय विषय विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम हुआ। यहां विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने कहा, विद्यार्थियों का सीपीयू खाली है, इसमें जो भी भरा जाएगा वही फीड होगा। बच्चों को हम जैसा दिखाएंगे, वैसा ही बनेंगे। इसलिए अभिभावक नशे जैसी बुराईयों को छोड़े। बच्चों का उज्ज्वल भविष्य संवारे। उन्होंने बच्चों से कहा कि नशे करने वालों को विभिन्न माध्यमों से समझाए। नशे के आफर को हमेशा ‘ना‘ ही कहना है। जीवन में कितनी भी शरारतें करना, क्योंकि वे माफी योग्य है, उन्हें भुलाया जा सकता है लेकिन नशा नहीं करना। इसे छोड़ना मुश्किल होता है। नशा करने वाले माता-पिता का सहारा भी नहीं बन सकते हैं। विद्यार्थी माता-पिता से करें नशा मुक्ति पर चर्चा जिला कलेक्टर ने कहा, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरूक करना है। विद्यार्थी नशे के बारे में इतने जागरूक हो जाए कि वह 10 मिनट तक नशे के ब

क्वीन्स कॉमनवेल्थ निबन्ध प्रतियोगिता में अभिराज ने सिल्वर मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ के कक्षा-8 के छात्र अभिराज प्रताप सिंह नेगी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्वीन्स कॉमनवेल्थ निबन्ध प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता लंदन की रॉयल कॉमनवेल्थ सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसमें विश्व के 60 देशों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अन्तर्राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने सर्वोत्कृष्ट लेखन द्वारा पर्यावरणीय समस्या, युवा नेतृत्व की भूमिका एवं लैंगिक समानता पर अभिनव विचार प्रकट करते हुए युवा पीढ़ी को सकारात्मक बदलाव हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा, आदर्श विश्व व्यवस्था की रूपरेखा प्रदर्शित करने के साथ ही विश्वव्यापी समस्याओं के रचनात्मक समाधान भी सुझाये। रॉयल कॉमनवेल्थ सोसाइटी, लंदन ने अभिराज की लेखन शैली एवं विश्वव्यापी मानवीय एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र की उपलब्धि पर हार्दिक

करवाचैथ भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण पर्व है

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी जनपद झांसी में करवाचैथ पति-पत्नी की रिश्ते से जुड़ा पवित्र त्यौहार है आज झांसी में मनाया गया। करवाचैथ त्याग और समर्पण का व्रत है, इस व्रत में महिलाओं ने निर्जल व्रत रखकर पति और परिवार की मंगल कामना के लिए देवी करवा और  शिव परिवार की पूजा की और सोलह-सिंगार कर चांद के दर्शन के बाद ही जल और अन्य ग्रहण किया। करवाचैथ प्रेम तपस्या और समर्पण की पराकाष्ठा का पर्व है।  करवाचैथ भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण पर्व है।  इसे बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह पर्व महिलाओं विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु अच्छे स्वास्थ्य सुख-समृद्धि और मंगल की कामना के लिए रखा गया है। महिलाओं ने निर्जनस बिना पानी पिए व्रत रखा रात्रि में चंद्रमा को चंद्रमा को अर्ध देकर अपने व्रत को पूर्णकर खोल।  इसके पूर्व महिलाओं ने श्री गणेश जी की पूजा की, शाम को चांद निकलने के पहले पूजा-अर्चना की चंद्रदर्शन करने के बाद सुहागानों ने अपने पति के हाथों से जल और फल मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद देने के साथ व्रत तोड़ा और पति वह अपने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके एवज में पत

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने तीन हजार स्वयंसेवकों के साथ योग किया

चित्र
मथुरा के दीनदयाल गाय विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तीन हजार स्वयंसेवकों के साथ योग किया। इस दौरान आयोजित बैठक को अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दिलीप बिस्पुते ने संबोधित किया। दो घंटे तक चले कार्यक्रम के बाद कार्यकारी मंडल की बैठक की योजना तैयार की गई। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में 25 और 26 अक्तूबर को होनी है। बैठक में 100वें स्थापना दिवस का एजेंडा तैयार किया गया। दिलीप बिस्पुते ने कहा कि स्वदेशी को हम सभी को अपने जीवन में उतारना है। नियमों एवं कानून के अंतर्गत व्यवहार करने से ही राष्ट्र समृद्ध व उन्नत करेगा।

नशे में धुत ड्राइवर ने सड़क पर दौड़ाया बेकाबू ट्रक

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में शनिवार देर रात्रि तेज रफ्तार का कहर देखने मिला। जिसमें शराब के नशे में ट्रक चला रहे चालक ने तीन किलोमीटर तक सड़क पर कोहराम मचाते हुए कई वाहनों को अलग नशे में धुत ड्राइवर ने सड़क पर दौड़ाया बेकाबू ट्रक  अलग-अलग जगहों पर कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रेलवे स्टेशन के करीब बने जीआरपी थाने के सामने ही तीन आटो और एक जीआरपी के सिपाही को टक्कर मारकर घायल कर दिया। ट्रक की रफ्तार और वाहनों को कुचलता देख मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मची गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे घायलों अस्पताल में भर्ती कराया है। झांसी में शनिवार की रात ग्वालियर रोड पर पाल कालोनी की ओर से आ रहे एक यूपी 93 बीटी 3201 ट्रक का चालक शराब के नशे में था। वह ट्रक से सन्तुलन खो बैठा और ट्रक अनियन्त्रित हो गया। सबसे पहले ट्रक ने शिवानी तिराहा के पास एक आपे में टक्कर मारी। इसके बाद चालक घबरा गया और तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागा। वह ग्वालियर क्रासिंग पर बना ओवरब्रिज पार कर बीकेडी चैराहा आया और चित्रा चैराहा की ओर गाड़ी मोड़ ली। ध्यानचन्द स्टेडियम पार करते ही अनियन्त्रित ट्रक एक और आपे से ट

मिगसन सेन्ट्रल बुकलेट का विमोचन

चित्र
मिगसन जनपद व मिगसन सेंट्रल प्राइम लोकेशन पर: प्रमोद’ न्यूज डेस्क व सोशल मीडिया डेस्क भी - विशेष संवाददाता  अच्छी जीवन शैली के लिये खान-पान, रहन-सहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ ही मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखकर सजग रहने की जरूरत है। पद-प्रतिष्ठा, धन-सम्पत्ति आदि को तवज्जो दो पर रिश्तों की मर्यादा व उसकी गम्भीरता को बनाये रखने की भी जरूरत है।  राजधानी स्थित पांच सितारा द सेन्ट्रम होटल के सभाकक्ष में मिगसन जनपथ व मिगसन सेन्ट्रल के एक कार्यक्रम में उक्त विचार पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा, बेहतर भविष्य के लिये आज की बचत कल की मुस्कान भी जरूरी है, इसके लिये बचत इन्वेस्टमेन्ट से भविष्य के लिये सुखद तभी है, जब वह सही जगह, सही काम के लिये तथा विवादों से दूर हो। इन्वेस्टमेन्ट व अच्छी संगत, सही सुरक्षित लाभप्रद व वर्तमान परिवेश को देखकर ही किया जाये। मिगसन सेन्ट्रम व मिगशन जनपथ के प्रतिनिधि ब्रजेश त्रिपाठी शांडिल्य, महेश त्रिपाठी, मनीष मिश्र ने मिगसन सेन्ट्रम व मिगसन जनपद निर्माणाधीन भवनों की जानकारी देते हुए बताया कि ये भवन आधुनिकता के साथ ही तमाम नयी-नयी तकनीकी व स

प्रधानमंत्री ने आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नेत्रालय में प्रवेश किया जो कांची मठ से संचालित होता है। उन्होंने कांची के शंकराचार्य से मुलाकात की। इसके पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व शंकराचार्य की प्रतिमा के समक्ष जाकर दर्शन-पूजन किया जिसके बाद फीता काटकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कुछ बच्चों को चश्में भी प्रदान किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नेत्र चिकित्सालय आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम है, यह चिकित्सालय रोजगार के नए अवसर लेकर आया है।