संदेश

अच्छी पुस्तकें अच्छी मित्र होती हैः सुभाष छाबड़ा

चित्र
आमजन पुरानी पुस्तकों में भी रूचि दिखा रहें है, प्रतियोगिताओं पुस्तकों की भी युवाओं में मांग है सात दिवसीय 20वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला - विशेष संवाददाता बलरामपुर गार्डन, लखनऊ में विगत 22 सितम्बर सें 2 अक्टूबर तक चलने वाले सात दिवसीय 20वां राष्ट्रीय पुस्तक मेले के परिसर में पुस्तक, साहित्य प्रेमियों के सभी उम्र के लोगों की आवाजाही बनी रही। साहित्यक मंच से विशिष्ट जनों पुस्तक विशेषज्ञों का सम्बोधन, चर्चा, लोकापर्ण, काव्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का सम्पन्न होना जारी रही रहा। राजधानी के पुराने व प्रसिद्ध 75 वर्षीय सुभाष कुमार छाबड़ा पुस्तक विक्रेता ने कहा पुस्तक सदैव ही मनुष्य की मित्र रही है पुस्तक के पठन-पाठन से ही अच्छी नौकरी, अच्छे संस्कार हासिल किया जा सकता है। सुभाष छाबड़ा राष्ट्रीय पुस्तक मेले में सुभाष पुस्तक भण्डार के स्थल पर पधारे उपनिदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार, सम्पादक संदीप कुमार, आजमगढ़ से आये श्रवण कुमार, मनोज तोता, विपिन राय ने फैज अहमद फेज की मेरे दिल मेरे मुसाफिर, पत्रकार राघव अग्निहोत्री, के.एस. परिहार, सुनील दत्त द्वारा लिखित पुस्तक समाजसेवी गायत्री देवी पर दूर पथ का राह

ऐसे ही अधिकारियों की वजह से योगी सरकार की छवि खराब हो रही है

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले 10-10 सर्किलों की सूची जारी की गई जिसमें प्रदेश भर में खराब प्रदर्शन करने वाले 10 सर्किलों की सूची में मिल्कीपुर का तीन नम्बर पर नाम पाया गया। जहां अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम रही मिल्कीपुर पुलिस। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रधिकारियों की सूची में नगर अयोध्या का पांचवा स्थान पर पाया गया। यदि मिल्कीपुर पुलिस अच्छा काम की होती तो अयोध्या का नाम खराब लिस्ट में शामिल न होता। आपको बता दें कि मिल्कीपुर, मिल्कीपुर जनपद अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत इनायतनगर पुलिस अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही, अपराधियों के सामने रहती है नतमस्तक। आगे बताते चलें कि मामला 17 सितंबर की रात्रि 8 बजे का है जहां कुचेरा पलिया मुतालके पलिया जगमोहन सिंह के रहने वाले वृद्ध राम सिंह व उनके बेटे बबलू सिंह को उनके पड़ोसी विकास सिंह, अंकुर सिंह, विकास की मां और दादी, बाग वा जमीन के लालच में बेरहमी से मारा गया जहां ट्रामा सेंटर लखनऊ में 19 को राम सिंह की मौत हो जाती है और 19 को थाना प्रभारी अरूण प्रताप सिंह को सूचना भी दी

वाची सिंह को राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्रा वाची सिंह ने अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चाइल्ड ड्रीम बूस्टर हब के संयोजकत्व में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने देशभक्ति से परिपूर्ण अपने सुमधुर गायन का शानदार प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने वाची के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड ल

योग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. टीम चैम्पियन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ की छात्र टीम ने डिस्ट्रिक्ट योगासना चैम्पियनशिप में  प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप के अन्तर्गत जहाँ एक ओर सब-जूनियर कैटेगरी में सी.एम.एस. चौक कैम्पस की छात्रा वारिशा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं दूसरी ओर रिदमिक पेयर सब-जूनियर कैटगरी  का गोल्ड मेडल दिव्यानी एवं मरियम ने अपने नाम किया। इसी प्रकार, आर्टिस्टिक कैटेगरी (सब-जूनियर) का गोल्ड मेडल छवि एवं ध्रुवी ने अपने नाम किया। इसके अलावा, जूनियर कैटगरी में एंजल आनंद ने दो सिल्वर मेडल जबकि सब-जूनियर कैटेगरी में ध्रुवी एवं छवि ने क्रमशः सिल्वर एवं ब्रांज मेडल अर्जित किये। चैम्पियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्टस, लखनऊ के तत्वावधान में किया गया। चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर योग कौशल व दमखम का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. चौक कैम्पस के होनहार छात्रों ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. संस्था

रक्तदान कर जीवन के नायक बनें: कपिलदेव

चित्र
पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर रायबरेली की ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ, हाथी पार्क रायबरेली के प्रबन्ध निदेशक डा0 पल शुक्ला द्वारा एक उल्लेखनीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समुदाय की उत्साहपूण भागीदारी देखी गई, जिसमें 118 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने रक्तदाताओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कभी-कभी पैसा जीवन नहीं बचा सकता, लेकिन दान किया हुआ रक्त बचा सकता है, आपके रक्तदान से किसी को जीवन को आशा है। पैसों से ज्यादा मूल्य आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान है निश्चित ही आप लोग रक्तदान कर किसी के जीवन नायक बने हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे उ0प्र0 विधान सभा के सदस्य डा0 नीरज बोरा ने कहा कि आधुनिक समय में हम एक व्यस्त जीवन जी रहे हैं। व्यस्तता से भरे इस जीवन में हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है।  दुर्घटना के दौरान शरीर से रक्त काफी मात्रा में निकल जाता है और इस कारण ज्यादातर लोगों की

प्रदेश के मजदूरों की मांगों को लेकर बीएमएस की विशाल रैली 27 को

चित्र
भारतीय मजदूर संघ प्रदेश के कामगारों, रायबरेली की मांगों को लेकर एक विशाल रैली आयोजित करेगा। यह रैली लखनऊ के इको गार्डन में 27 सितंबर को आयोजित की गई है। रैली के आयोजन के सिलसिले में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग की। मीटिंग जिला सहकारी बैंक के सभागार, रायबरेली में आयोजित हुई। इस मीटिंग में बीएमएस के प्रांतीय महामंत्री अनिल उपाध्याय ने कहा कि हमारे संगठन की प्राथमिकता मजदूरों के हितों के संरक्षण की है। हम अपनी समान विचारधारा की सरकारों का समर्थन तो करते हैं। परंतु यदि हमारे समर्थन की सरकारे मजदूरों के हित में निर्णय नहीं लेगी, तो हम उनके सामने खड़े होने में भी नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूर जब तक अपनी शक्ति का प्रदर्शन नहीं करता तब तक कोई सरकार मजदूरों को कुछ भी देना नहीं चाहती। मांगों के सिलसिले में श्री उपाध्याय ने बताया की विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि, पत्रकारों के लिए सुरक्षा एवं बीमा योजना आदि प्रमुख मांगों के समर्थन में यह रैली आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि रैली में कम से कम एक लाख लोगो

जिमनास्टिक प्रतियोगिता में आर्ना ओम सिंह ने गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की कक्षा-5 की प्रतिभाशाली छात्रा आर्ना ओम सिंह ने डिस्ट्रिक्ट जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं। आर्ना ने यह गोल्ड मेडल अण्डर-10 कैटेगरी में जीता है। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के उभरते जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की होनहार खिलाड़ी अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर निकट भविष्य में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।