जे.ई.ई. मेन-2023 में छात्र जसकरन बना ‘सिटी टॉपर’ आर्यशी त्रिपाठी बालिकाओं में लखनऊ टॉपर

सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के 244 छात्रों ने ‘ जे . ई . ई . मेन -2023’ में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी . एम . एस . गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) के छात्र जसकरन सिंह ने 99.95 परसेन्टाइल अर्जित कर ‘ सिटी टॉपर ’ का खिताब अपने नाम किया है जबकि बालिकाओं में सी . एम . एस . गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) की छात्रा आर्यशी त्रिपाठी ने 99.30 परसेन्टाइल के साथ लखनऊ में टॉप किया है। इसके अलावा , सी . एम . एस . के 16 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि सी . एम . एस . के 60 छात्रों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक एवं 94 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित किये हैं। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए सी . एम . एस . प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों की सराहना की है। जे . ई . ई . मेन -2023 परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक