संदेश

UMRKS ने विशाल बाइक रैली निकाली

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ एवं सभी समर्थित संगठन ने मिलकर एक विशाल बाइक रैली निकाली। रैली दीनदयाल नगर भारत माता मंदिर के पास स्थित उत्तर मध्य रेलवे के कार्यालय से प्रारंभ होकर रेलवे कालोनी से होते हुए रचन के हाथ मैदान टीआरएस कालोनी वेस्ट रेलवे कालोनी रानी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे कालोनी रेलवे स्टेशन पार्सल वह बुकिंग के रास्ते सीनियर इंस्टिटयूट डीआरएम होते हुए पुणे कार्यालय पर समाप्त की गई। बाइक रैली में जगह-जगह रोककर नारेबाजी को वोट करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कालोनी में रैली को रोककर प्रचार-प्रसार तथा पत्रक वितरण किया गया जिसमें UMRKS के प्रमुख मांगों वह मुद्दों को रखा गया और बताया गया कि अब समय आ गया है कि रिटायर्ड नेतृत्व को हटाकर एकमात्र विकल्प के रूप में UMRKS को मान्यता दिलाई जाए। रैली में यू.आर. कैसे के महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा एससी एसटी एसोसिएशन कारखाना के अध्यक्ष पूरणमल जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल, मनोज कुमार मंडल, सतपाल जी, इंजीनियर फेडरेशन के अध्यक्ष ए.के. त्यागी पंकज पांडे रोहित मिश्रा प्रदीप शुक्ला मोहित रैकवार राम लखन राजपूत र...

NCRWU कारखाना झाँसी के पदाधिकारी UMRKS में शामिल हुये

चित्र
- राजेन्द्र कुमार UMRIKS झांसी के भारत माता मन्दिर स्थित कार्यालय में NCRWU  कारखाना शाखा के पदाधिकारी UMRKS की सदस्यता ग्रहण की। सम्मलित हुने पदाधिकारियो मे निम्न लिखित पदाधिकारी शामिल हुये। परवेज अहमद मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष, निखिल श्रीवास्तव मण्डल संगठन सचिव, अनिरूद्ध सिंह, शाखा सचिव, पंकज पाण्डेय, रोहित मिश्रा, सुमन्त प्रजापति, उपाध्यक्ष, एवं रामेश्वर मीना, राजेश मीना सदस्य NCRWU शामिल हुये।   इसके साथ ही NCMU कारखाना शाखा के सहायम सचिव ऋषि मोहन पाण्डेय भी UMRKS की सदस्यता ग्रहण की एवं मान्यता के चुनाव में UMRKS को मान्यता दिलाने हेतु तन-मन-धन से लगने की बात कही। बैठक में UMAKS के महामंत्री हेमन्त विश्वकर्मा, कार्य अध्यक्ष संजीव वमी, BMS के अनिल तिवारी, कारखाना शाखा 2 के संदीप दत्त, मोहित, रामलखन राजपूत, इत्यादि लोग शामिल हुये। कार्यक्रम का संचालन कारखाना मण्डल सचिन UMRKSदयानिधि मिश्रा ने किया।    

विद्युत उपभोक्ताओं के लिये एकमुश्त समाधान योजना

चित्र
तमसा नदी के तट पर निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया  मऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने तमसा नदी के पावन तट पर घाट निर्माण एवं सुंदरीकरण व प्रकाश व्यवस्था कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 को लागू करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा, योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को अपने विलंबित भुगतान अधिकार में छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू होगी। यह योजना 15 दिसंबर,2024 से 31 जनवरी, 2025 तक अर्थात् कुल सैंतालिस दिनों तक लागू रहेगी।

नर्सिंग की छात्रा ने खुद रची थी अपहरण की साजिश, साथियों सहित गिरफ्तार

चित्र
- विष्णु प्रजापति, छायाकार जनपद झांसी में आन लाइन चल रहे सट्टा गेम में युवा जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। इस गेम में अपने परिवार की गाढी कमाई लुटाने के बाद युवा अपराध के रास्ते को अपना रहे है। आए दिन खबरे मिलती है जुआ में सट्टा में क्रिकेट में रूपए हारने पर खुद रची अपहरण की कहानी, या कभी आत्महत्या, या फिर लूट चोरी जैसी वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है। जिसके चलते युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। ऐसा ही प्रकरण  हुआ, जहां एक व्यक्ति ने थाना तोड़ी फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री नर्सिंग कालेज जाने की कहकर निकली थी। लेकिन देर शाम तक नहीं आई और परिजनों के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप कालिंग के माध्यम से अपहरण कर्ताओं ने बताया कि उसका अपहरण हो गया है। अगर अपनी पुत्री को सही सलामत चाहते हो तो 6 लाख रूपए दे दो। इस सूचना के बाद सतर्क हुई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सबसे पहले फोन करने वाले मोबाइल ट्रेस किया। पुलिस ने देर रात मोबाइल करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पकड़े गए युवक ने बताया कि छात्रा ने खुद अपहरण की साजिश रची थी। ताकि वह आन लाइन ...

सादा जीवन उच्च विचार की सोच से कोसों दूर होती राजनीति

चित्र
- रेखा त्रिगुणायत स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अधिकांश नेता देश सेवा एवं देश भक्ति की भावना से लबरेज रहे। किंतु कुछ चोटी के नेताओं ने अपनी धमक एवं धन-बल के चलते उन्हें अपने इरादों में कामयाब नहीं होने दिया। फलस्वरूप लोकतंत्र एक पार्टी एवं एक परिवार की विरासत बनकर रह गया। यह भी नहीं कहा जा सकता कि उनके कार्यकाल में विकास कार्य नहीं हुए लेकिन वह विकास सत्ताधीशों की विचारधारा के अनुरूप ही हुए। आम जनता की भावना से उन्हें कुछ भी लेना-देना न था। जिन्होंने सत्ता के लोभ में देश का बंटवारा तक स्वीकार कर लिया उनके इसकी उम्मीद भी कैसे की जा सकती थी। उन्होंने सत्ता कायम रखने के लिए अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बदस्तूर जारी रखा। सुख की लालसा हर इंसान में स्वाभाविक रूप से निहित रही है चाहे वह शारीरिक हो, मानसिक अथवा सत्ता का सुख हो। फलस्वरूप राजनेताओं के मुंह में सत्ता का खून लग गया जो निरंतर विस्तार पाता जा रहा है। वह राजसी जीवन जीने के आदी हो चुके हैं। सादा जीवन उच्च विचार एवं त्याग तपस्या के भाव पूर्णतः तिरोहित हो चुके हैं। राजशाही की मानसिकता के चलते ही कुर्सी के लिए झूठ-फरेब, मार-क...

मानसी संग ऋषभ परिणय सूत्र में बंधे

चित्र
- विशेष संवाददाता बसन्त कुंज, आईआईएम रोड, लखनऊ में 28 नवम्बर को इण्डियन स्पीड परिवार के वरिष्ठ सहयोगी श्री राजीव दिवेद्वी के सुपुत्र ऋषभ संग मानसी परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर पारिवारिक सदस्य, इष्ट-मित्र ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। विशेषरूप से श्री मिमांशु यादव ने अस्वस्थ होने के बावजूद   मांगलिक काम में पहुंचकर वर-वधू को आर्शीवाद दी। इस मांगलिक काम के अवसर पर श्री राजीव दिवेद्वी ने कहा, भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह दाम्पत्य को एक श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधना का भी रूप दिया गया है। हिंदू धर्म में 16 संस्कारों में से विवाह को पवित्र संस्कार माना गया है। विवाह चैदहवां संस्कार है।  

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का ओरछा में समापन हुआ

चित्र
- राजेन्द्र कुमार सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के नौवे दिन शुक्रवार को ओरछा मे समापन हुआ। इस अवसर पर यात्रा की मंगवा कर रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, गांव-गांव जाकर कट्टर हिंदू तैयार किए जाएंगे, हिंदू के न रहने पर हिंदुस्तान भी नहीं रहेगा ना भारतीय संस्कृति रहेगी और ना ही परंपराएं बचेगा। पंडित धीरेंद्र  कृष्ण शास्त्री ने भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ध्वज चढ़ाया और यात्रा में शामिल रहे। लोगों के लिए मंगल कामना की समापन के मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा, विभिन्न परिस्थितियों के चलते तमाम लोग उन तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में इस यात्रा में एक संकल्प लिया है, कि वे बीच-बीच में गांव-गांव जाएंगे और यहां के लोगों से दक्षिणा नहीं लेंगे बल्कि यह वचन लेंगे कि उन्हें आखिरी सांस तक अपने धर्म में बने रहना है। इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र का संकल्प भी दोहराया है साथ ही उन्होंने कहा, जाती-पाती और छुआछूत का भेद मिटाने के उद्देश्य यात्रा निकाली गई थी यात्रा का यह कम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। आखिरी दिन ओरछा धाम में यात्रा में लगभग चार लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाय...