संदेश

मैकफेयर इण्टरनेशनल-2004 का शानदार समापन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ में रायन इण्टरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर, उ.प्र. ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर, प्रथम कैम्पस ने ओवरऑल रनरअप ट्राफी अपने नाम की। इससे पहले, ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ के चौथे व अन्तिम दिन आज भूटान, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया एवं विज्ञान व कम्प्यूटर के महत्व को उजागर करने के साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द के महत्व को उजागर किया। मैकफेयर-2024 का समापन एथेनियन थिएटरिक्स (नाटक) के फाइनल राउंड के साथ सम्पन्न हो गया।  मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर, साइंस व गणित विषयों का महत्व बढ़ गया है। अतः सभी छात्रों को इन विषयों में पूर्व महारथ हासिल करना अ

वाराणसी में जलांचल प्रगति पथ संस्थान का विस्तार हुआ

चित्र
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संस्कार, नशा उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल, बेहतरीन परिणाम हेतु सभी ने लिया संकल्प - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं महादेव की काशी नगरी में वाराणसी में स्थित सुजाबाद (पड़ाव) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा उद्यमी एवं समाज सेवी चैधरी सरोज निषाद के आवास पर जलांचल प्रगति पथ संस्थान की एक आवश्यक बैठक वाराणसी मंडल के अध्यक्ष सरोज चैधरी निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संस्थान के संस्थापक उदयराज निषाद मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा उद्यमी एवं समाज सेवी अंगद निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे। कार्यक्रम के शुरूआत में परम्परागत तरीके से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के गणमान्य लोगों को बतौर मुख्य अतिथि उदय राज निषाद ने सम्बोधित करते हुए समाज हित में जलांचल प्रगति पथ के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मनोनीत सदस्य कुलदीप का स्वागत हुआ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के बरूआसागर में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मनोनीत सदस्य कुलदीप जी, विभाग प्रचारक आरएसएस का आगमन बरूआसागर नगर में हुआ। इस मौके पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कंपनीबाग में उनका स्वागत हुआ, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की पिछड़ा वर्ग की नरसिंह भगवान के मंदिर पर आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। नगर पालिका परिषद बरूआसागर में कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चैक बाजार में श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल सब्जी आढ़तिया के निवास पर उनका स्वागत किया गया।  इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, धीरज साहू, नीरज कुशवाहा, सतीश सविता, रानू चिपलोठा, उद्भव दीक्षित विधायक प्रतिनिधि, हरिमोहन सोनी मंडल अध्यक्ष, अर्पित पुरोहित, सुनेश, अमन अग्रवाल, सुमित चैरसिया, वैभव नामदेव, अंशू नामदेव, अनुभव, अनुज, अमोल, शिवम, गोपाल जी अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अयोध्या के सीएमओ कार्यालय पर गिरी बिजली, शुरू हुई बड़े घोटाले की जाँच

चित्र
55 लाख के कार्य को बढ़ाकर 94 लाख रूपये किये जाने का आरोप रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शासन में किया था शिकायतकर्ता के शिकायत की गहनता से जांच का अनुरोध - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या के कार्यालय पर विभिन्न टेंडरों व खरीद-फरोख्त में घोटाले के आरोप लगे हैं। इस संबंध में की गई रूदौली विधायक की शिकायत का शासन ने संज्ञान लिया है। शासन के निर्देश पर अपर निदेशक ने मामले की जांच शुरू की है। वहीं, शासन के इस एक्शन से स्वास्थ्य महकमे में खलबली है। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शिकायती पत्र के साथ देवकी नंदन नामक एक व्यक्ति का शिकायती पत्र संलग्न किया है। पत्र में आरोप है कि सीएमओ कार्यालय में एंबुलेंस के टेंडर में 55 लाख के कार्य को बढ़ाकर 94 लाख रूपये किया गया है। इसमें सिंगल बिड की गई, जिस पर किसी भी अधिकारी ने अनुमोदन नहीं किया। जिलाधिकारी और उनके सदस्य वित्त व लेखाधिकारी को भी कमेटी से हटा दिया गया। इसके बाद एल-1 आई फर्म में 84 लाख को टेंडर न देकर 93 लाख की फर्म को टेंडर दिया गया। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेले में आई करोड़ों रूपये की धनराशि की जेम

ब्रह्मचारिणी बहनों का जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी में आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज के कर-कमलों से देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही ब्रह्मचारिणी बहनों की भगवती जैनेश्वरी दीक्षा के पूर्व नगर के अजय एनक्लेव कालोनी, झांसी में जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से ब्रह्मचारिणी महिमा दीदी जतारा, रिया दीदी कोलारस, दीपा दीदी शिवपुरी, प्रतीक्षा जैन रामपुर, सोनाली दीदी खरगापुर की गोद भराई की गई। जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से गोद भराई कर सौभाग्य अर्जित किया।  इस अवसर पर सुनील जैन अछरौनी, यश सिंघई, दिनेश जैन डीके, संजय सिंघई, वरूण जैन, सौरभ जैन सर्वज्ञ, सचिन सर्राफ, दिव्यांश जैन, शुभम जैन छोटू, सौरभ जैन बैंक, आग्रह जैन निशांत, सौरभ राज जैन, आशीष जैन मांची, श्रीमति मधु जैन, रिद्धि जैन, आकृति जैन, मेघा सिंघई सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें। इस अवसर पर सौरभ जैन सर्वज्ञ ने भगवती जैनेश्वरी दीक्षा की अनुमोदना करते हुए सभी से समारोह में दिल्ली पहुंचने का आ

पल्सर मेनिया 2.0 का स्टंट शो आयोजित

चित्र
- पंकज भारती झांसी मण्डल ब्यूरो, विष्णु प्रजापति छायाकर जनपद झांसी के किला रोड स्थित में मुक्ताकाशी मंच के पास राजा गंगाधर राव ग्राउंड पर बजाज आटो लिमिटेड के द्वारा पल्सर मेनिया 2.0 स्टंट शो आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष  संजय पटवारी व बजाज आटो के एरिया सेल्स मैनेजर बृजकिशोर मिश्रा, वैभव त्रिवेदी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों और ध्रुवतारा आटोमोबाइल्स के एमडी सुनील नगरीया, कपिल नगरिया, शैलेश नगरिया एवं सिद्धार्थ नगरिया ने शो का उद्धघाटन फीता काटकर किया।  इस स्टंट शो कार्यक्रम में दो जोन बनाये गए. जिसमें चैलेंज जोन, स्टंट शो तैयार किये गए। इस मौके पर झांसी जनपद वासियों के लिए पल्सरमैनिया 2.0 भारत का सबसे बड़ा रोमांचकारी शो का आयोजन किया गया। भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टंट राइडिंग टीम घोस्ट राइडर्ज द्वारा एक्शन से भरपूर स्टंट शो किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं, जैसे पावर मेनिया, स्टाइल मेनिया, प्रिसिजन मेनिया, प्रोफेशनल बाइक स्टंट-प्रदर्शन आदि। दर्शक स्टंट देखकर खुश हुए। इस कार्यक्रम का म

मैकफेयर इण्टरनेशनल में दिखा विज्ञान, गणित एवं कला का अद्भुद संगम

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर फेस्टिवल ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही मित्रता व आपसी भाईचारा का संदेश भी दिया। मैकफेयर के दूसरे दिन आज भूटान, श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की पधारी छात्र टीमों ने वाद-विवाद, साइंस क्विज, ग्रुप डिस्कशन, वाद-विवाद, साइंस कैरेक्टर स्पीक, साइंस ओलम्पिाड, पॉवर प्वाइंट, मैक-रोबो रेस, साइंस ड्रामा, साइंस मॉड्यूल डिस्प्ले, मैथ्स क्विज़ एवं साइंस फिक्शन राइटिंग प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व वैज्ञानिक प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।  साथ ही विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित, अंग्रेजी और कला के अद्भुद संगम से दर्शकों का मन लुभाया।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने ‘आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स - बून ऑर बेन’ विषय पर पक्ष व विपक्ष में जोरदार ढंग से अपने विचार रखे। प्रतिय