संदेश

सिवान 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

चित्र
- अवधेश चैधरी स्वर्गीय अवध किशोर स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के 17वां वर्ष किसान इंटर कालेज साखोपार कुशीनगर में हो रहा है। दूसरे दिन मऊ की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 105 रन बनाकर आल आउट हो गई। मऊ की तरफ से अभय भारती एवं अभिषेक अहिर ने 29-29 रनो का योगदान दिया। सिवान की तरफ से शहंशाह अहमद ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। जबाब में उतरी सिवान की टीम ने 12 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस प्रकार सिवान 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिवान तरफ से प्रशांत ने 47 रन का योगदान दिया। मैन आफ द मैच शहंशाह अहमद को चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका में राजीव श्रीवास्तव एवं गुलशन पान्डेय, कमेंटेटर कुंदन सिंह स्कोरर अभय सिंह एवं हर्ष प्रताप सिंह रहे।  आयोजक राजीव प्रताप सिंह, संतोष सिंह, अवधेश सिंह, विनय पांडेय, सुधीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, परशुराम सिंह, रणवीर सिंह, निशु, अमन प्रताप सिंह, नितिन तिवारी, अभिमन्यु चैधरी आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जायसवाल भाजपा नेता ने खिलाड़ियों की हौसला बढ़या।  

पडरौना ने पटहेरवा को 110 रन से रौंदा

चित्र
- स्व. अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता - अवधेश चौधरी कुशीनगर (साखोपार): स्व. अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेले गए उद्घाटन मैच में पडरौना की टीम ने पटहेरवा की टीम को 110 रन से रौंद कर अगले चक्र में प्रवेश किया।  स्थानीय किसान इंटर कालेज के मैदान पर हुए मैच में पडरौना की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। पडरौना की ओर से दिव्य प्रकाश ने सर्वाधिक नाबाद 74 रन व विवेक ने 33 रन का योगदान दिया। जवाब में में पटहेरवा की टीम मात्र 75 रन पर सिमट गई। पटहेरवा की तरफ से मोनू ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया। पडरौना की तरफ से विवेक ने चार विकेट लिए। विवेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह ने बेहतर आयोजन के लिए समिति की सराहना की। पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख राजीव प्रताप सिंह,विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, विनय राव,अवधेश सिंह, विनय पा...

डा. नंदिता पाठक मणी बहन शाह पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के क्षेत्र में काम करनें वालों को दिया जाता है यह पुरस्कार  बेतवा उत्थान समिति विदिशा मध्य प्रदेश की 23वीं आम सभा का हुआ आयोजन - संदीप रिछारिया नदी से ही हमारी सभ्यता एवं परंपराओं को कायम रखा जा सकता है, नदियों को हम मां कहते हैं लेकिन मां के स्वरूप में सेवा नहीं करते हैं। नदियों को कल-कल करते हुए अविरल बहानें के लिए एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नगर के सभी जाति वर्ग भाषा सम्प्रदाय के नागरिकों को सहयोग करना चाहिए, उक्त विचार बेतवा उत्थान समिति की 23वीं आम सभा में मणी बहन शाह पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्र की 100 अग्रणी महिलाओं में सुमार पर्यावरण विद् एवं महिला स्वावलंबन हेतु समर्पित डा. नंदिता पाठक ने व्यक्त किया।  श्रीमती पाठक नें सिंगल यूज प्लास्टिक पालिथीन के उपयोग से हो रहे नुकसानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, नदी किनारे रासायनिक खेती न हो प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया। शहर का कचड़ा धीरे-धीरे नालों की माध्यम से नदियों में जाकर मिलती है जिस से नदी प्रदूषित होती है एवं जलीय जीव जंतु जलचर प्रभावित होते हैं। श्रीमती पा...

अयोध्या महोत्सव में अश्लील नृत्य पर मचा घमासान

चित्र
  - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या महोत्सव के आयोजक महोत्सव में ऐसे कार्यक्रम और अश्लील डान्स कराकर अयोध्या की अस्मिता को विश्व पटल पर कलंकित करने का कार्य कर रहे हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जबकि अयोध्या महोत्सव के सारे कार्यक्रम अयोध्या नगरी की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए, यह बात शायद अयोध्या महोत्सव के आयोजक भूल गए हैं तभी उन्हें अयोध्या की गरिमा और संस्कृति को तार-तार करने में कोई भय नहीं रहा है मामले मे एक शिकायतकर्ता पदमनाथ पुत्र कृष्ण प्रताप, निवासी - डयोढी बाजार, थाना-रौनाही, जिला अयोध्या का निवासी है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह बार एसोसिएशन अयोध्या का सदस्य है और सिविल कोर्ट अयोध्या में विधि व्यवसाय करता है दिनांक 6 जनवरी 2025 को अयोध्या कैण्ट के बनवीरपुर अन्तर्गत फारेवर लान में अयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव पुत्र काली सहाय श्रीवास्तव निवासी शियोजक कालोनी पहाड़गंज, थाना-कोतवाली नगर, जिला-अयोध्या, हाल पता-एच.आई.जी.-16 कौशलपुरी फेज-2 फैजाबाद, जिला-अयोध्या द्वारा अयोजित कार्यक्रम अयोध्या महोत्सव जैसे पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में बार-बालाओं द्वारा अर्द्धनग्न, फह...

सपना सरावगी नेशनल वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुईं

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देशभर की 15 महिलाओं को नेशनल वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के द ललित होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा पूनम संत द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालीवुड कलाकार सुदेश बेरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, हित पारस महाराज, करम लेहल और आर.सी. मिश्रा उपस्थित रहे।  अतिथियों द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। झांसी से संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्षा सपना सरावगी को एवं गोरखपुर से सहकार भारती की पदाधिकारी कोमल गुप्ता को इस सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था।  इस अवसर पर सपना सरावगी ने कहा, असहायों की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है, हमें अपनी क्षमतानुसार समाज सेवा करना चाहिए। पूनम संत महिला एवं विकास समिति देश भर में समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध है। मैं समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिको...

टैक्सी मालिक ने अपने ड्राइवर को बंधक बनाया

चित्र
टैक्सी मालिक की टैक्सी चोरी होने पर मलिक ने ड्राइवर को बनाया बंधक ड्राइवर के भाई को थे धमकी - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले जितेंद्र साहू ने बताया कि उनके बड़े भाई संजीव साहू किराए की टैक्सी चलाते हैं। दो दिन पूर्व टैक्सी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है, जब मेरे भाई ने चोरी की जानकारी टैक्सी मालिक को दी, तब टैक्सी मालिक आग-बबूला हो गया टैक्सी मालिक ने मेरे भाई को बंधक बना लिया है और मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे एक लाख अस्सी हजार रूपये दो क्योंकि तुम्हारे भाई ने मेरी टैक्सी गाड़ी चोरी करवा दी है या मुझे अपने घर की रजिस्ट्री दो पीड़ित ने बताया की मैं चार पहिया का ठेला लगाकर अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करता हूं, अभी मैं झांसी महोत्सव में ठेला लगाने का कार्य कर रहा हूं जहां से अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं टैक्सी मालिक कल मेरे ठेले पर दस-बारह लोगों को अपने साथ लेकर आए और मेरे ऊपर दबाव बनाते हुए कोरे स्टांप पर मुझे साइन करवा लिए हैं कहते हैं कि मैं तुम्हारा घर और तुम्हारे गाड़ी अपने नाम करवा लूंगा मे।ने इस मामले में झांसी वरिष्ठ पुलिस अ...

एक मासूम ने सोनू सूद की फिल्म को सुपर हिट कराने की अपील किया

चित्र
- विष्णु प्रजापति सोनू सूद मेरे ईश्वर है उन्हीं की वजह से आज में दुनिया में हूं, एक मासूम ने जनता से की फिल्म को सुपर हिट कराने मांग की। पर्दे पर आने वाली मूवी में अक्सर विलेन का रोल अदा करने वाले अभिनेता सोनू ने देशभर में कोरोना काल में गरीबों की मदद करने के बाद एक हीरो के रूप में पहचान बनाने वाले इस अभिनेता की मूवी फतेह 10 जनवरी, 2025 को भारत वर्ष में एक साथ रिलीज हो रही है। इस मूवी को सुपर हिट बनाने के लिए एक मासूम बच्चा अपने परिजनों के साथ खिलौना सिनेमा हाल, झांसी पहुंचा। जहां उसने केक काटकर आम जनता से सोनू सूद की आने वाली मूवी फतेह को सुपर हिट बनाने की मांग की। इस दौरान मासूम बच्चे लकी ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है। उसका हार्ट ओपन सर्जरी होनी थी, पैसे न होने के कारण परेशान थे। तभी अभिनेता सोनू सूद ने उनकी मदद करते हुए लकी का आपरेशन कराया ओर आज वह इस दुनिया में सोनू सूद की वजह से जिंदा है। वही लकी के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि सोनू सूद ने अकेले लकी ही नहीं झांसी में तीन ओर बच्चों तथा देश में कई बच्चों की जिन्दगी बचाने ओर करोना काल में घर से निकल कर आम जनता की मदद करने का का...