संदेश

अब झांसी विकास प्राधिकरण क्या कार्यवाही करेगा

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में कल्लन शाह मजार के पास जेडीए द्वारा मकान सीज किए जाने के बाद भी मकान मालिक ने नहीं रूकवाया कार्य, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डडियापुरा के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे भवन को झांसी विकास प्राधिकरण ने सीज कर दिया था। बताया गया कि लगभग 1600 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर जैन द्वारा मकान बनाया जा रहा था। पिछले दिनों अवर अभियंता घनश्याम तिवारी ने जांच के दौरान मानचित्र मांगा, लेकिन भवन स्वामी मानचित्र नहीं दिखा सके, इसके बाद नोटिस दिया गया, फिर भी निर्माण नहीं रोका गया। इस पर जेडीए ने मकान सीज की कार्रवाई की थी, लेकिन मकान सीज होने के बाद भी उक्त मकान पर निर्माण नहीं रोका गया और सटरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जो मकान जेडीए द्वारा सीज किया जाता है। फिर कोई निर्माण या कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता। सूत्रों की माने तो सिजिंग के बावजूद भी उक्त मकान में सटरिंग लगाने का कार्य किया जा रहा था, जो कि नियमों के विरूद्ध है। अब देखना होगा कि मकान मालिक पर जेडीए विभाग की ओर से क्या कार्रवाई क

ब्यूटी पार्लर में घुसकर युवक ने किया पत्नी पर चाकू से वार

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला का है जहां पर पति ने अपनी पत्नी पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया जिससे पत्नी की गंभीर रूप से घायल हालत नाजुक है। पुनावली कला के रहने वाले रामकिशन पाल की बड़ी लड़की वंदना की शादी रामकिशन पाल द्वारा बड़ी धूमधाम से 5 वर्ष पहले इंदरगढ़ के ग्राम रमदेवा निवासी रविंद्र पाल पुत्र अमर सिंह पाल से की थी शादी के कुछ दिनों बाद ही रविंद्र पाल द्वारा वंदना से मारपीट करने लगा इसके बारे में उसने अपने घर वालों को भी बताया रविंद्र पाल शराब का भी आदी है। इसी दौरान शादी को 5 साल हो गए और एक लड़का भी हुआ जिसका नाम आर्यपाल 2 वर्ष है और लगातार रामकिशन की बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे परेशान होकर रामकिशन पाल द्वारा बेटी को एक दुकान इंदरगढ़ कस्बे में पार्लर की खुला दी उसके बाद भी लड़ाई झगड़ा शांत नहीं हुआ एक माह पहले रामकिशन की लड़की बंदना अपने बच्चे आर्यपाल के साथ अपने मायके पुनावली कला में आ गई और उसने यहां पर भी रक्सा पुनावली मार्ग पर पुनावली गांव में ही बबलू वर्मा के मकान में किराये से पार्लर की दुकान खोली जब वह अपनी बहन पूजा पाल क

नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयत्न किया जाएगा

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी   56 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन झांसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी.ए.टी.सी. 194 टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झांसी कैंट में 22 से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में जनपद झांसी एवं ललितपुर के 416 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन/विंग के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का शुभारंभ कैंप कमान्डेंट कर्नल प्रशांत कक्कड़ द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 10 दिवसीय कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में सिखलाई, हथियार से वाकफियत, फायरिंग और ड्रिल का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, बडी पेयर के महत्व पर विशेष बल देते हुए सैन्य महत्ता, सामाजिक सेवा एवं स्व-जागरूकता विषयों पर अनुभवी सैन्य प्रशिक्षकों एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैडेट्स में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिए वालीबाल, रस्सा कसी, ड्रिल, टेंट पिचिंग तथा वाद-

सरकार नहीं मानी तो होगी आर-पार की लड़ाई

चित्र
शिक्षा मित्रों ने अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का  ऐलान किया संयुक्त मोर्चा ने मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन मृतक शिक्षामित्रों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी   प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने दी चेतावनी, सरकार नहीं मानी तो होगी आर-पार की लड़ाई - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण जबसे रद्द किया गया तब से लेकर आज तक पूरे प्रदेश में लगभग 11000 शिक्षामित्रों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसी के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात संयुक्त मोर्चे ने पांच सूत्री मांग पत्र मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। जिसमें अटेवा के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि भूषण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडेय, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अरवि

नम आँखों से न्याय की गुहार लगायी

चित्र
दबंग कर रहे परेशान, घर पर कब्जा करने की धमकी दे रहे   - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी झांसी जनपद में दबंगो से सहमा व परेशान युवक जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए रोने लगा। झांसी जनपद के ग्राम बनगुआ थाना बरूआसागर के शंकर पुत्र लालाराम ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की वह आदिवासी राउत जाति का गरीब व्यक्ति है। उसने ग्राम बनगुंआ के ही सूरज यादव पुत्र आशाराम राम व विक्की यादव पुत्र सूरज यादव से लगभग दो वर्ष पूर्व 19,000 रूपये 250 ग्राम की चाँदी की पायल व 250 ग्राम की चादी की करमपेटी गिरवी रखकर उधार लिये थे जिसके बदले में प्रार्थी 60,000 रूपया मय ब्याज के अदा कर चुका हैं। 19 जुलाई को सूरज यादव हाथ मे लाठी लिये हुए तथा विक्की यादव हाथ मे तमन्चा लिये हुए उसके घर मे घुस आये और आते ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर  3,50,000 रूपया और दो नही तो यह घर छोड़कर यहां से भाग जाओ और विक्की ने जान से मारने की धमकी दी। सूरज यादव ने उसके पिता को गुम्मो से जान से मारने की नियत से सिर पर मारा तथा विक्की यादव ने अपने पिता से लाठी लेकर उसको  को लाठियों से मारा, जिसस

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  मंडल रेल प्रबंधक, झांसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा मंडल के नियंत्रण कार्यालय में सेक्सन कंट्रोलर राजीव अहिरवार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए Employee of the Month चुनते हुए प्रमाण पत्र एवं 2000 रूपए नकद राशि का पुरस्कार दिया गया। दरअसल, 31 मई 24 को एक दम्पत्ति का 2 वर्षीय बच्चा गाडी सं. 05326 के बुढ़पुरा स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद कोच सं. एस-8 के सीट सं. 41, 42 पर छूट गया था। राजीव अहिरवार, सेक्शन कन्ट्रोलर झांसी ने उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही की और गाड़ी सं. 05326 को बबीना स्टेशन पर खड़ा कर पिछली गाड़ी सं. 12641 से दम्पत्ति को बुढ़पुरा स्टेशन से बबीना स्टेशन पर लाकर उस 2 वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई।  

स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र स्टेशन अधीक्षक सोनभद्र राममनी सरस्वत व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्जापुर पूर्व राजेश पसाद के नेतृत्व में सोनभद्र स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ स्टेशन पर हो रहे नव निर्माण-विकास कार्यों का निरिक्षण करते हुए कार्यों के बारें में जायजा लिया गया, उसके बाद स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राकेश मेहता, यादवेन्द्र द्विवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, रमेश पटेल, रजनीश रघुवंशी के साथ बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई और सभी सदस्यों के सुझाव पर  निम्न कार्यों के कराने के लिए प्रस्ताव रखा गया। जिसमें स्टेशन के पुनर्विकास की गति धीमी होने पर सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा सलाह दिया गया की विकास कार्यों में तेजी लाया जाये ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके और पूर्व में सचालित गाड़ी संख्या 53351-52 बरवाडीह चुनार बरवाडीह पैसेंजर को पुनः चलाये जाने की मांग किया गया, और (गेट नम्बर 37 एसपीएल) पन्नूगंज मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर सुन्दर फ्लाइ ओवर बनाने की मांग किया गया। रेलवे स्टेशन सम्पर्क मार्ग की मरम्मत तथा उस पर आधुनिक स्ट्रीट लाईट लगान