यथार्थ हास्पिटल को बदनाम करने की थी साजिश: डा. नितिन चौधरी
तीमरदारों की आड़ में उपद्रवियों ने जमकर किया था बबाल डाक्टरों-कर्मचारियों के साथ की थी उपद्रवियों ने जमकर मारपीट - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी बुंदेलखंड में निर्धन और असहाय लोगों का निशुल्क उपचार व परामर्श करने वाले यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, झांसी में 1अक्टूबर को उपद्रवियों द्वारा उपद्रव कर अराजकता माहौल बना कर बदनाम की खूब कोशिश की गयी। सोशल मीडिया पर भी उपद्रवियों पर हास्पिटल प्रबंधन द्वारा हल्का बल प्रयोग की खूब विडियो वायरल हुई पर जब उपद्रवी तीमरदार की आड़ में डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों की जमकर मारपीट कर रहे थे उस दौरान की विडियो ना तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई ने ही अन्य किसी यूटयूब चैनलो ने चलाई। मारपीट की वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी और जीएम विकास से संपर्क किया तब उन्होंने पूरे घटना क्रम से अवगत कराया और सच्चाई निकल कर सामने आयी। फैसिलिटी डायरेक्टर ने बताया की हास्पिटल में एक गंभीर स्थिति में मरीज को उसके परिजनों ने भर्ती करवाया था। मरीज की गंभीर स्थिति का हास्पिटल के डाक्टर ने परजिनों को अवगत कराय