सांसद अनुराग शर्मा मुख्यमंत्री से मिले
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मांगों पर सकारात्मकता दिखाई। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से झांसी में प्रस्तावित हवाई अड्डे के शीघ्र निर्माण एवं बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकारी (बीआईडीए) की स्थापना के विषय पर चर्चा की। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हवाई अड्डे की निर्माण प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार हो सके वही, सांसद ने झांसी महानगर में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को भी उठाया और सुझाव दिया कि परिवहन निगम के बस अड्डे को शहर के बाहरी इलाके में स्थानांतरित किया जाए ताकि यातायात की स्थिति में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त, श्री शर्मा ने जनपद ललितपुर में एक नवीन इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की मांग की। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जनपद ललितपुर के पूरा कला क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक इंटरमीडिएट कालेज की जल्द स्थापना की जाए। मुख्यमंत्