संदेश

रायबरेली टी-20 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

चित्र
ठाकुर पीयूष प्रताप सिंह (ब्लाॅक प्रमुख हरचन्दपुर, रायबरेली) द्वारा संयोजित व श्री शारदा सिंह क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित जनपद रायबरेली का पहला लेदर बाल नाइट टूर्नामेन्ट, रायबरेली टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ पीयूष प्रताप सिंह व पंचवटी युवराज आर्याष प्रताप सिंह द्वारा किया गया। यह टूर्नामेन्ट 6 टीमों के मध्य दूधिया रोशनी में पं. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेन्ट में प्रतिभाग करने वाली टीमों में सत्या सुपर डाक्टर्स, निर्मल हास्पिटल और केसरिया ईगल, रायबरेली थंडर, मरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब, भारत फाइटर्स, मुशीर दबंग है। इस प्रतियोगिता का आगाज सत्या सुपर डाक्टर्स व रायबरेली थंडर्स के मध्य मैच से हुआ जिसमें सत्या सुपर डाक्टर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्ज्वल सिंह के 61 रन व प्रियांशु यादव के 45 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 175 रनों क स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली थंडर्स की टीम महज 14 ओवरों में 68 रनों पर आल आउट हो गयी। सत्या सुपर डाक्टर्स की ओर से गेंदबाजी में विपिन चन्द्रा ने 4 विकेट व मो. फरहान खान ने 2 विकेट हास

इंग्लैण्ड, जर्मनी एवं अमेरिका के पाँच विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ की छात्रा इशिता चैधरी को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड, जर्मनी एवं अमेरिका के पाँच विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है, जो कि लखनऊ के लिए गौरव की बात है। इशिता को इंग्लैण्ड की क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी, किंग्स कालेज, लंदन एवं यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण मिला है। इसके अलावा, जर्मनी के बर्लिन स्कूल ऑफ इनोवेशन एण्ड बिजनेस एवं अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को ने भी इस मेधावी छात्रा को अपने यहाँ पढ़ाई का ऑफर दिया है। इशिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में

उद्यमियों-व्यापारियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन से मिलने वाले लाभ की दी गई जानकारियां

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 से 15 जून, 2023 तक निःशुल्क उद्यम रजिस्ट्रेशन (यू0आर0सी0) पोर्टल पर पंजीयन अभियान चलाया रहा है। जिसके क्रम में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वी0के0 वर्मा, संयुक्त निदेशक एम0एस0एम0ई0, कानपुर द्वारा एम0एस0एम0ई0 विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा सुश्री नेहा सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, रायबरेली द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल  udyamregistration.gov.in    पर अपने उद्यम का पंजीकरण कराने व पंजीकरण से मिलने वाले लाभों के बारे में उद्यमियों को जानकारी प्रदान की गई साथ उद्योग विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, आई0आई0 अध्यक्ष तथा विभिन्न अन्य संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उद्यम पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया ताकि जनपद-रायबरेली को प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें। इस कार्यक्रम में श्री गौरव अग्रवाल-अध्यक्ष आई0आई0ए, श

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस थीम का आयोजन किया गया

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में फास्ट फूड और बाहरी खाने की मांग बढ़ गई है। फास्ट फूड और बाहरी खाने की बेहतर गुणवत्ता न होने से हमारे शरीर को भी कमजोर हो रहा है। ऐसे में स्वस्थ भोजन के सेवन को बढ़ावा देने और खाद्य जनित जोखिमों को रोकने के उद्देश्य से हर साल 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस सम्बन्धित बैठक की समीक्षा कर रहीं थीं। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी व खाद्य कारोबारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कई लोगों को ईट राई मेला 2023 के प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस साल विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की थीम है ‘‘खाद्य मानक जीवन बचाते हैं’’। (''Food Stanadards Save Lives'') इस थीम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने और खाद्य मानकों के महत्व को पहचाना है। मिलावट और खराब सामग्री से बन रहे  खाद्य पदार्थ/सामग्री से होने वाले नुकसान से जनमानस को इस दिन जागरूक किया जाता है।

एकत्रित एवं संगठित होकर कार्य करें कार्यकर्ताः कुंवर सत्येंद्र पटेल

चित्र
अपना दल(एस) की मासिक बैठक दरीबा तिराहा  पटेल भवन रायबरेली में श्री शिव मोहन सिंह पटेल प्रदेश सचिव अपना दल एस की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई जिसमें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री कुंवर सत्येंद्र पटेल का फूलों की माला पहना कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से एक मजबूत एवं संगठित दल के रूप में पार्टी को व्यवस्थित करने की अपील की भारी संख्या में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के विचारों को अंगीकार करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का दृढ़ संकल्प लिया। पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कुमार जी ने कहा की पार्टी की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु मैं हमेशा तत्पर रहा हूं और रहूंगा तथा मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह एक नई शक्ति के साथ पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पटेल ने आए हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिले के संरक्षक एलसी कनौजिया जी, प्रधान राम बहादुर यादव, अरविंद जयसवाल, राजन पटेल, आकाश, पवन पटेल सलोन, सियाराम पटेल

फॉरेन्सिक एस्ट्रोलॉजी और क्राईम डिटेक्शन

चित्र
- डा. डी.एस. परिहार मकतूल जेसिका रूनियनस- जंम 7 अक्टूबर 1995। मिसौरी, अमरीका। कर्क लग्न मे बुध-21 अंश व गुरू-21 अंश सिंह मे शनि- 17.05 अंश व राहू-15.41 अंश कुंभ मे केतु, मीन मे चन्द्र- 17 अंश वृष मे मंगल-21अंश मिथुन मे सूर्य- 29 अंश व शुक्र-17.38 अंश नवांश मकर लग्न मे बुध व गुरू कंुभ मे केतु मीन मे शुक्र, मिथुन मे सूर्य कर्क मे मंगल ,सिंह मे राहू कन्या मे शनि धनु मे चन्द्र। 8 सितम्बर 2016 को एक पार्टी से बाहर निकलते हुये आखिरी बार देखी गई थी दो दिन बाद उसकी कार जली हालत मे मिली जेसिका की लाश भी लापता थी जेसिका पिछले छह माह से लापता थी पुलिस की जाँच भी बेनतीजा रही थी मार्च 2017 के शुरूआती सप्ताह मे जेसिका की चाची मैक्निटोश नामक ज्योतिषी से मिली इस आशा के साथ कि क्रिस्टी जेसिका के बारे मे कोई महत्वपूर्ण सुराग सकती है हाँलाकि लापता व्याक्ति के बारे मे ज्योतिष की मदद लेना कुछ अस्वभाविक लगता है । पर क्रिस्टी के लिये इसमे कुछ भी असामंाय नही था क्योंकि गत 20 वर्षो से फोन्सिक एस्ट्रोलॉजी की प्रैक्टिस कर रही थी अपराध हल करने के लिये ज्योतिष प्रयोग की विद्या। किस्टी इसमे सबसे पहले अपराघ घटने की

पाँच सदस्यीय संगीत शिक्षक दल आस्ट्रिया रवाना

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के संगीत शिक्षकों का पाँच सदस्यीय दल इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना हो गया। यह म्यूजिक कन्सर्ट 6 से 19 जून तक आस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के संगीतज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस 15 दिवसीय शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों का समाँ बाधेंगे एवं फिलहार्मोनिक वियना आर्केस्ट्रा के साथ  मिलकर अन्तर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव में जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों की प्रस्तुति देंगे। म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना होने वालों में सी.एम.एस. की पाश्चात्य संगीत शिक्षिका सुश्री जिनस येगन, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री ओस्विन मोजेस, सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस के संगीत शिक्षक सुश्री सृष्टि पाण्डेय एवं श्री अभय सैमुअल पीटर शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की