संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन

चित्र
झांसी। योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी में ग्राम मुराटा तहसील मोंठ में जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश ( हर-घर-जल) के अंतर्गत प्रथम चरण में बुंदेलखंड की 2185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया।  पाइप पेयजल योजना के शुभारंभ में 5 लाख लोगों ने वर्चुअल सहभागिता की तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमि पूजन का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम स्थल पर 100  विशिष्टजनों के साथ आमजन ने सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज दूरी को कायम करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग किया गया। मुख्यमंत्री के साथ ही जनपद ललितपुर, महोबा व झांसी के विभिन्न ग्रामों में पाइप पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया। जिसे वर्चुअल के माध्यम से देखा गया। जनपद झांसी के अंतर्गत 6 पाइप पेयजल योजनाओं का भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस योजना से 345 राजस्व ग्राम लाभान्वित होंगे और लगभग 670649 आबादी लाभान्वित होगी। उक्त परियोजना में 964.47 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। मुख्यमंत्री के उद्बबोधन के साथ ही मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

कोरोना वीर योद्धाओं का किया गया सम्मान

चित्र
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनुराग पांडे ने पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव के साथ सरेनी विधानसभा क्षेत्र के लालगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वीर योद्धाओं का सम्मान करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है जैसे कि अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और उन्होंने मास्क व  जरूरी अंग वस्त्र वितरित करते हुए कहा कि अपने मुंह को निरंतर मास्क द्वारा ढके रहे जिससे आप स्वयं को व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें साथ में ही भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि मास्क के साथ-साथ आपको कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखनी चाहिए जिससे वायरस के संक्रमण को रोका जा सके इस महामारी के दौरान जिस तरीके से लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर नर्स स्टाफ व अन्य सफाई कर्मियों ने लोगों की सेवा की है जो बधाई व सम्मान के पात्र हैं कार्यक्रम में अंग वस्त्र भेंट करके 4 दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आरपी सिंह ग्राम प्रधान कंदरपुर मनीष त्रिवेदी सुशील शुक्ला दीप  प्रकाश शुक्ला

सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गयी

चित्र
आजमगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके कार्यालय के सभागार कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य मण्डलीय अधिकारियों द्वारा शाल, मोमेन्टो, बुकें आदि भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि मण्डलायुक्त के पद पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने जो भी कार्य किया वह उससे पूरी तरह सन्तुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि प्रायः गरीब और असहाय लोग अपनी समस्यायें लेकर उनके पास आते थे जिनका सम्यक निस्तारण किया जाना अतिआवश्यक होता था। ऐसे अधिकांश मामलों में मण्डलीय अधिकारियों के स्तर से जाॅंच करा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया है। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि मण्डलीय अधिकारियों ने जिस कुशलता और तन्मयता के साथ सौंपे गये कार्यों का समयवद्ध निस्तारण किया है वह सराहनीय है। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियेां के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मण्डल में जितने भी मण्डलीय अधिकारी कार्यरत हैं वह टीम भावना के साथ कार्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने विशेष रूप में अपर आयुक्त (

श्रमिक आयोग के जिला स्तरीय कमेटी के साथ बैठक

चित्र
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु उ0प्र0 कामगार व श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के जिला स्तरीय कमेटी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि सेवायोजन पोर्टल पर 33218 कुशल श्रमिक एवं 144200 अकुशल श्रमिकों का डाटा है, जिसमें कार्यदायी संस्था कुशल श्रमिकों के योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराते हुए डाटा को मार्क करेगी।  जिलाधिकारी ने जिला रोजगार सहायता अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिन डाटा को मार्क किया जा रहा है, उनको सत्यापित कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उद्योग विभाग, एनआरएलएम, डूडा, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, कौशल विकास मिशन आदि विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को स्कील के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीए

बुखार को नजरदाज नही करना चाहिए

चित्र
एक्यूटइन्सेफलाइटिस सिंड्रोम या दिमागी बुखार एक गम्भीर बीमारी है जिसके कारण मृत्यु या अपगता भी हो सकती है। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है इसलिए बुखार को नजरदाज नही करना चाहिए। एक जुलाई से प्रदेश के सभी जनपदों जिसमे रायबरेली जनपद भी शामिल है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अन्य जनपदों के भांति जनपद में दिमागी बुखार से लड़ने के लिए दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा सहित समस्त एमओआईसी अन्य समन्वयक विभागों निर्देश दिये है कि द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभारी तरीके से चलाये तथा सफल बनाये। कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान के प्रति भी जागरूकता को बढ़ाना चाहिए तथा अभियान को जन-जन से जोड़ने का आहवान किया गया तथा बचाव बीमारियों में महत्वपूर्ण तरीका है जिसे जानना चाहिए।   जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बचत भवन के सभागार में द्वितीस संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की अन्र्तविभागीय समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण सहित

कोरोना से बचाव के पम्पलेट वितरित

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार व शासन द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक, बचत भवन, समस्त तहसील, विकास खण्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल व महिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, महिला थाना आदि कार्यालयों व थानों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करके लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ ही मास्क लगाने व थर्मल स्केनिंग किये जाने की व्यवस्था के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, महिला पुलिस थाना, सीएमओ आफिस में आमजनमानस को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जानकारी के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनपद की सुशासन के 3 वर्ष विकास पुस्तिका भी मुहैया करवाई जा रही है।  महिला थानाध्यक्ष सतोष सिंह द्वारा महिला थाने में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क द्वारा आने वाले फरियादियों को कोरोना के बचाव के साथ ही सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तके भी लोगों में वितरित की जा रही है। इसके अलावा संतोष सिंह द्वारा महिला थाने के बाहर स

कोरोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार व शासन द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में आयोजित बैठक में ईओ नगर पालिका व नगर पंचायतों व डीपीआरओं को निर्देश दिये कि स्वच्छता के सम्बन्ध में कोई भी शिथिलता नही बरती जाये। कोरोना संक्रमण व वर्षा ऋतु में संचारी रोग के प्रसार के दृष्टिगत प्रभारी कार्यवाही की जाये। उन्होंने प्रत्येक स्तर पर कोरोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिये गये है साथ ही प्रमुख स्थानों व बाजारों, चैराहों आदि स्थानों पर पब्लिक एडेªस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा भी स्थगित रहेगी। कांवड़ यात्रा के स्थगन की जानकारी अधिकारी अपने स्तर से धर्म गुरूओं आदि के माध्यम से जनमानस में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही यात्रा को प्रत्येक दशा में स्थगित रखा जाये।   जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना के कार्यो को तेज गति से रहे सभी विभाग एवं संस्थाए कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करे तथा निजी चिकित्सालयों में भी हेल्प डेस्

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत छात्र को स्कालरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, लखनऊ के कक्षा-12 के मेधावी छात्र श्रेयांश सिंह को भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वी.पी.वाई फेलोशिप) हेतु चयनित किया गया है, जिसके अन्तर्गत श्रेयांश को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रति माह रू. 5,000/- स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 20,000/- वार्षिक मिलेगा। इसके उपरान्त, एम.एस.सी. स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रति माह रू. 7,000/- स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 28,000/- वार्षिक मिलेगा। इस प्रकार पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान इस मेधावी छात्र को 4,64,000/- रूपये की स्काॅलरशिप भारत सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातक स्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है।   श्री शर्मा ने बताया कि इस फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ

क्विज प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस), लखनऊ द्वारा इण्टर-कैम्पस क्विज प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा 6, 7 व 8 के छात्रों ने बड़े जोश व उत्साह से प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी के चार दिलचस्प राउण्ड सम्पन्न हुए जिन्हें पाॅवर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता दो टीमें थी जिनमें कक्षा 6,7 व 8 के तीन-तीन प्रतिभागी छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सभी चारों राउण्ड में विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे गये, जिनमें अधिकतर उन्नत तकनीकों से सम्बन्धित थे। दोनों कैम्पस के मेधावी छात्रों ने छात्रों ने बिजली की गति से उत्तर देकर अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के छात्रों ने सर्वाधिक 85 अंक अर्जित कर विजेता का खिताब अर्जित किया जबकि राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) टीम ने 65 अंक अर्जित कर प्रतिपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी।  सी.एम.एस

महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई ने काव्य गोष्ठी का आयोजन किया

चित्र
महिला काव्य मंच की काव्य गोष्ठी का आयोजन, महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती रचना सक्सेना जी के संयोजन में महिला काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा आ मंजू पाण्डेय जी की अध्यक्षता में  गूगल मीट के द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस काव्य गोष्ठी  के अतिथि अभिषेक शुक्ला जी हाई कोर्ट बार संयुक्त सचिव प्रशासन थे कार्यक्रम का शुभारंभ महक जौनपुरी जी एव अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती को मालार्पण और दीप प्रज्ज्वलित एवं रचना सक्सेना जी की वाणी वंदना से हुआ। संचालन डा नीलिमा मिश्रा जी के द्वारा किया गया। इस काव्य गोष्ठी में, महक जौनपुरी, रचना सक्सेना, डा. नीलिमा मिश्रा रचना उपाध्याय, उर्वशी उपाध्याय, कविता उपाध्याय, उमा सहाय, प्रेमाराय, मंजू निगम, मीरा सिन्हा ,जयश्री  सरिता श्रीवास्तव, रेनू मिश्रा, गीता जी, शाम्भवी, इन्दु बाला, अन्नपूर्णा मालवीय, डा. अर्चना पाण्डेय, अर्विना गहलोत, सम्पदा मिश्रा, डा. सविता श्रीवास्तव डॉ. आकांक्षा मिश्रा, चेतना चितेरी ऋतन्धरा मिश्रा, नीना मोहन, पुष्पलता लक्ष्मी, इन्दू सिन्हा एवं पूर्णिमा मालवीय आदि ने शिरकत की। 

आस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालयों में छात्र का चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र दीपांश वर्मा ने उच्च शिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को आस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, एडिलेड यूनिवर्सिटी एवं मोनाश यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। दीपांश ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है।   सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 85 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्

डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लिए जाने की मांग

चित्र
महामहिम राष्ट्रपति महोदय को फैक्स भेजकर डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लिए जाने की मांग की है। फैक्स में लिखा गया है कि कोरोना की वजह से हुए लाकडाउन के कारण देशवासी आर्थिक चोट के मारे हुए हैं। उस पर सरकार डीजल व पेट्रोल की कीमतें प्रतिदिन किश्तों में बढ़ाकर दाद में खाज पैदा कर रही है, जबकि अन्त्रराष्ट्रीय बाजार में डीजल, पेट्रोल की कीतें काफी कम हो गयी है। इसके बावजूद दाम घटाये जाने के बजाय दाम बढ़ाना जनता के साथ खुला अन्याय है। डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण किसान व कारोबारियों पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। डीजल की बढ़ती कीमतों से सीधे तौर पर मंहगाई बढ़ेगी। पेट्रोल से भी अधिक डीजल की कीमत बढ़ाने के पीछे पेट्रोल चालित वाहन निर्मित करने वाली कम्पनियों के मालिकों का सरकार पर दबाव काम कर रहा है। डीजल पेट्रोल की कीमतों की वृद्धि पर उठने वाले स्वरों को पुलिस के बल पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे देश का आर्थिक संतुलन बिगड़ रहा है। कमल सिंह चैहान ने डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लिए जाने की माँग की है। डीजल की कीमतों से अप्रत्याशित मंहगाई सामने आई जिससे लगभग हर वस्तु महंगी हो चुकी चाहे फल श

कोरोनाः राहू भयंकर विनाशकारी फल व महामारी दे रहा है

वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान अलीगंज, लखनऊ के तत्वाधान मे 135 वीं मासिक सेमिनार का वर्चुअल आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका कार्यालय मे किया गया सेमिनार का विषय कोरोना एण्ड एस्ट्रोलाॅजी था जिसमे डा. डी. एस. परिहार के अलावा जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, श्री एस.पी. शर्मा, प. शिव शंकर त्रिवेदी, पं. के. के. तिवारी, श्री उदयराज कनौजिया, डा. पी.के. निगम, आचार्य राजेश श्रीवास्तव, प. एस.एस. मिश्र तथा पं. आनंद त्रिवेदी आदि ज्योतिषियोें एवं श्रोताओं ने भाग लिया गोष्ठी मे डी.एस. परिहार, पं. के.के. तिवारी, आचार्य राजेश श्रीवास्तव जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, श्री उदयराज कनौजिया, तथा पं. आनंद त्रिवेदी ने अपने अनुभव और व्यक्तव्य प्रस्तुत किये पं. आनंद त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना के भयानक रूप से फैलने के लिये कई महीनो से चल रहे वक्री ग्रहों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस सोशल डिस्टेंसिंग के अभाव मे फैल रहा है। इसमे जब हम बाजार जाते है। और करेंसी का जो लेन-देन करते है वो कोरोना के फैलने का प्रमुख कारण है। उपरोक्त वस्तुओं का कारक ग्रह बुध है। वर

13 दिसम्बर तक तीसरा शस्त्र जमा करने के निर्देश

चित्र
आजमगढ़। प्रभारी अधिकारी (शस्त्र) ने बताया है कि ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके पास 3 शस्त्र दर्ज हैं, वे अपने तीसरे शस्त्र को दिनांक 13 दिसम्बर 2020 तक जमा/सरेण्डर कर दें। इस हेतु आम जन के जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में निर्देश भी दिये गये हैं। साथ ही साथ नये शस्त्र लाइसेंसों के लिए आवेदन पत्र/अन्य सेवाओं के लिए आवेदन पत्र/आग्नेयास्त्रों के पृष्ठांकन आदि के लिए प्रार्थना पत्र एनडीएएल एलिस पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किये जाने के भी निर्देश हैं। इसके अलावा दिनांक 29 जून 2020 के उपरान्त यूआईएन के शस्त्र लाइसेंस को अवैध माने जाने का उल्लेख भी शासन के उपरिवर्णित पत्र में किया गया है। तत्क्रम में उन्होने सूचित किया है कि जनपद के ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारी, जिनके पास 3 शस्त्र दर्ज हैं, वे अपना तीसरा शस्त्र दिनांक 13 दिसम्बर 2020 तक अवश्य ही जमा/सरेण्डर कर दें। साथ ही साथ अब नये शस्त्र लाइसेंसों के लिए आवेदन पत्र/अन्य सेवाओं के लिए आवेदन पत्र/आग्नेयास्त्रों के पृष्ठांकन आदि के लिए प्रार्थना पत्र एनडीएएल एलिस पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। इसके अलावा दिनांक 29 जून 2020

आनलाईन ठगी का अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
श्री हरिवंश लाल श्रीवास्तव निवासी ईस्माइलपुर, थाना- बिलरियागंज, आजमगढ़ ने दिनांक- 19.05.2020 को थाना बिलरियागंज में तहरीर प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसके बैंक खाते से आनलाईन ठगी द्वारा दिनांक- 10.04.2020 से 12.05.2020 के मध्य साईबर अपराधियों द्वारा करीब 8 लाख रूपया जो उसने वैवाहिक कार्यक्रम में खर्च करने हेतु जमा कर रखा था, गायब कर दिया गया है। स्थानीय थाने पर मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर एवं साईबर सेल द्वारा जब अनावरण किया गया तो अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना- न्यू आगरा, जनपद-आगरा का नाम प्रकाश में आया। विकसित साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि अभियुक्त सागर सिंह आनलाईन गेम का एक उम्दा खिलाड़ी है। ऐसे ही आनलाईन गेम के माध्यम से पीड़ित परिवार के एक बच्चे के सम्पर्क में आया और खेल के दौरान बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर बच्चे को प्रभाव में लिया तथा पीड़ित के बैंक खाते की जानकारी मसलन डेबिट कार्ड नम्बर, सीवीसी नम्बर आदि हासिल कर खाते से जुड़े मैसेजिंग सिस्टम को हैक कर लिया। जिससे डेबिट/क्रेडिट की जानकारी पी

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा स्थगित

उत्तर प्रदेश सरकार व शासन द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर कोरोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिये गये है साथ ही प्रमुख स्थानों व बजारों, चैराहों आदि स्थानों पर पब्लिक एडेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा स्थगित रहेगी। कांवड़ यात्रा के स्थगन की जानकारी धार्मिक गुरूओं के माध्यम से जन.मानस में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही यात्रा को प्रत्येक दशा में स्थगित रखा जाये। किसी भी धार्मिक कार्यक्रम त्योहारांे का आयोजन न किया जाये साथ ही साम्प्रादिक सौहार्द का वातावरण बनाये रखने में सभी सम्प्रदायों के धर्माचायों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि ईदुल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार व नमाज आदि को भी घरों पर ही अदा किया जाये साथ ही प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये। ईदगाह व मंदिर, मस्जिद आदि में दो गज की दूरी मास्क जरूरी व किसी भी दशा में पांच लोगो से

पीएसी रोड का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने गोराबाजार स्थित पीएसी रोड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जल निगम व पीडब्ल्युडी के अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि बारिश में जिन रोड पर अवागमन में दिक्कतें उत्पन्न हो रही है या जल भराव की स्थिति है वे तत्काल सड़कों को दुरूस्त करे इसके अलावा जो सड़के निर्माणाधीन है उन्हें तत्काल पूर्ण कराये। सड़क के निर्माण में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाये।   बचत भवन कक्ष में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में करेत्तर राजस्व प्राप्तियां तथा राजस्व कार्यो में अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने कार्यो में प्रगति लाकर राजस्व वृद्धि में अपेक्षित प्रगति लाये। उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदारों को निर्देश दिये कि मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। वाणिज्य कर, मण्डी, समस्त ईओ, स्टाम्प विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिये कि अपनें कार्यो की स्थिति में सुधार करे। सरकार की लाभपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होंने मण्डियों में साफ-सफाई आदि कार्यो पर ध्यान देने के साथ ही बाट एवं माप अधिकारी को निर्द

पत्रकार रामदेव त्रिवेदी को स्वास्थ्य व मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी

चित्र
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग की खादी इकाईयों द्वारा मास्क तैयार कर आमजनमानस को सस्ते दरों में मुहैया करवाया जा रहा है। इस क्रम में श्री राम ग्रामोद्योग आश्रम विकास भवन द्वारा भी मास्क तैयार कर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 7, 10, 15, 20 व 30 रूपये लागत के खादी मास्क भी थोक व फुटकर दरों पर श्रीराम ग्रामोद्योग आश्रम के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। खादी कामगारों को रोजगार भी मिल पा रहा है। खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी मास्कों आदि को बनवाया जा रहा है और आमजनमानस को मुहैया करवाकर कोरोना की चैन को तोड़ना है। यह बात जनपद के वरिष्ठ व वृद्ध पत्रकार रामदेव त्रिवेदी जिनके स्वास्थ्य व मंगलमय भविष्य की शुभकामनाए देने व प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की पुस्तक देने व खादी इकायों द्वारा तैयार किये गये मास्क, व साबुन आदि देने गये मंत्री जयसिंह सेगर द्वारा बताया गया। सेगर द्वारा बताया गया कि खादी इकाई द्वारा मास्क के साथ ही विभिन्न प्रकार के साबुन भी तैयार किये जा रहे जो उचित मूल्य पर लोगों को खादी इकाई श्रीराम ग्रामोद्योग के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। वर

भाजपाईयो ने की डिजिटल जनसंवाद रैली में सहभागिता

चित्र
भाजपा ने जिस डिजिटल इंडिया का सपना पूरे देश को दिखाया था उसी क्रम में कोरोना जैसी आपदा के बीच देश की जनता से सीधे संवाद करने की एक अनूठी पहल शुरू कर दी है। पार्टी के शीर्षस्थ नेताओ ने जनता से जुड़ने के लिए एक डिजिटल प्रोग्राम जिसे जनसंवाद का नाम दिया है चालू कर दिया है। इसके तहत एक एप्प के जरिये घर बैठे आप इन नेताओं से संवाद स्थापित कर सकते है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसी एप्प के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से सीधे रूबरू हुई। जिले में भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने भी इस डिजिटल जनसंवाद कार्यक्रम से जुड़ कर अपने नेता के विचारों को सुना। इस कार्यक्रम के इंतजार में नेताओ के बीच उत्सुकता स्वतः ही देखी जा सकती थी। सभी ने एक जगह एकत्र होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डिजिटली इस पूरे कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करवाई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मीना पांडेय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनुराग पांडेय, प्रधान कंधरपुर आर पी सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे। 

शिक्षिका पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की शिक्षिका एवं इन्वायर्नमेन्ट कोआर्डिनेटर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। श्रीमती शालिनी को यह पुरस्कार सेन्टर फाॅर इन्वार्यनमेन्ट  (सी.ई.ई.) के तत्वावधान में प्रदान किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. शिक्षिका श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किये जाने पर सी.एम.एस. परिवार अत्यन्त गौरवान्वित है। पर्यावरण मित्र पुरस्कार छात्रों एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदान किया जाता है। श्रीमती शालिनी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने में सतत प्रयासरत हैं। आपके प्रयासों से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने ‘सस्टेनबिलिटी एवं बायोडायवर्सिटी’ पर उल्लेखनीय कार्य किया है एवं इसके माध्यम से समाज के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए में ‘रिड्यूज, रियूज एवं रीसाईकिल’ की अवधारणा से अवगत कराया है।  श्री शर्मा ने बताया कि सामाजिक जागरूकता के प्रयासों में सी.एम.

उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में छात्रा का चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की मेधावी छात्रा गर्विता अग्रवाल ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को इंग्लैण्ड की कार्डिफ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ शेफील्ड, डरहम यूनिवर्सिटी एवं शेफील्ड हाॅलम यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। गर्विता ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है।   सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 85 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में

आर्ट एण्ड क्राफ्ट वर्कशाप का आनलाइन आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस, लखनऊ द्वारा प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दो-दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट वर्कशाप का आॅनलाइन आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन सुश्री आराधना सरीन ने किया। इस कार्यशाला के अन्तर्गत प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों को ‘शैडो पेन्टिंग’ पर विस्तार से जानकारी दी गई तथापि छात्रों ने बिना पेन्सिल ड्राइंग के ऑयल पेस्टल रंगों का उपयोग करके स्टेप बाई स्टेप शैडो पेंटिंग बनाना सीखा, साथ ही साथ इस मनोरंजक व रचनात्मक एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठाया। इसी प्रकार, जूनियर कक्षाओं के छात्रों हेतु आयोजित कार्यशाला में छात्रों को बिना ड्राइंग बनाये हुए फूलों के गुलदस्ते को कलर करना सिखाया गया।  सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में बच्चे काफी समय से अपनी कक्षाओं से दूर हैं, ऐसे में सी.एम.एस. का प्रयास है कि विभिन्न विषयों पर आॅनलाइन कार्यशालाओं द्वारा छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे नन्हें-मुन्हें बच्चें मनोरंजक तरीके से नई-नई चीजें स

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी

चित्र
आजमगढ़। मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग/प्रभारी मंत्री आजमगढ़ सुरेश राणा द्वारा जूम ऐप के माध्यम से आजमगढ़ में कोविड-19 से बचाव की तैयारियों एवं जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री जी द्वारा कोविड-19 महामारी की समीक्षा में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद मे अब तक कुल 212 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं, जिसमें 43 सक्रिय मरीज, 162 मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं 7 मरीज की मृत्यु हो गयी है। आगे प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों की समीक्षा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद आये हुए सभी प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराया गया है एवं प्रथम चरण में सबसे अधिक 73353 प्रवासी श्रमिक परिवारों को 1000 रू0 की सहायता अनुमन्य धनराशि प्रदान की गयी है एवं 27000 श्रमिक परिवारों का डाटा फीडिंग करा दिया गया है, जल्द ही उनके खाते में 1000 रू0 की सहायता धनराशि प्रेषित की जायेगी। प्रभारी मंत्री जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में आज सबसे अधिक 156000 मजद

जिलाधिकारी रायबरेली ने कहा भूमाफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करें

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना बचत भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास व निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करे। कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि भूमाफियाओं को चिन्हित कर अभियान के रूप में कठोर कार्यवाही करें। अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही भी करें। स्वच्छता, खाद सुरक्षा आदि के कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाये।   जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्षवार प्रगति लाये लापरवाही व शिथिलता बरते पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वृहद गौशालाओं को निर्माण शीघ्र करे इसके अलावा गौशालाओं का संचालन सुव्यवस्थित तरीके से किया जाये। सीमएमओं को निर्देश दिये कि आयुषमान भारत योजना के रूके हुए कार्यो को विशेष रूप से ध्यान देकर पूर्ण किया जाये एवं आयुषमान योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों के मरीजों का निःशुल्क ईलाज कराया जाये। आयुषमान लाभार्थियों का ईलाज उनकी संख्या के अनुरूप कम पाये जाने पर

धारावाहिक श्री गणेश और ॐ नमः शिवाय लगभग दो दश्कों बाद पुनः प्रसारण शुरू

चित्र
कानपुर, उत्तर प्रदेश से नीतिश भारद्वाज के निमंत्रण पर मुंबई आकर, लेखक विकास कपूर ने धारावाहिक गीता रहस्य से लेखन कार्य आरंभ किया। उसके बाद सुपरहिट धारावाहिक ॐ नमः शिवाय, श्री गणेश, शोभा सोमनाथ की, जप तप व्रत, ॐ नमो नारायण, मन में है विश्वास, हमारी देवरानी, जय संतोषी माँ, श्रीमद् भागवत महापुरण आदि धारावाहिक और फीचर फिल्म शिर्डी के साईबाबा, श्री चैतन्य महाप्रभु आदि का लेखन किया। इसी कारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ृभगवान के अपने लेखक कहा जाने लगा। इसके अलावा शोभा सोमनाथ की, अचानक उस रोज, रावी और मैजिक मोवाईल, साईबाबा जैसे धारावाहिकों का निर्माण भी उन्होंने किया है। उनकी लिखी ृसाई की आत्मकथा, कुंडलिनी जागरण और सात चक्रों का रहस्य,पुस्तकें देश के प्रतिष्ठित प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित की गई है। इन दिनों वे एक फीचर फिल्म ृचल जीत लें ये जहाँ का निर्देशन भी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनके द्वारा लिखित धारावाहिक ृश्री गणेश का 20 वर्षों बाद स्टार प्लस पर और पिछले सफताह करीब 23 वर्षों बाद ॐ नमः शिवाय का प्रसारण कलर्स चैनल पर शुरु हुआ, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेखक विकास कपूर से की गई भेंटव

दार्शनिकता के साथ ही प्रासंगिकता से पूर्ण हैं कविता की कविताएं: मीरा सिन्हा

चित्र
महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई के तत्वावधान में एक समीक्षात्मक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जो कि प्रसिद्ध कवयित्री कविता उपाध्याय की कविताओं पर केंद्रित था। परिचर्चा में नगर की वरिष्ठ महिला साहित्यकारों ने भाग लिया।  वरिष्ठ रचनाकार मीरा सिन्हा ने कविता उपाध्याय की कविताओं के विषय में कहा, विस्तृत विषय वस्तु और सुस्पष्ट शब्दावली के साथ ही कविता जी उन्मुक्त विचारों के साथ अपनी कविताएं प्रस्तुत करती हैं। हमारा सौभाग्य है कि मुझे उनका सानिध्य प्राप्त है। आपकी रचनाएं समय अनुकूल, सरल और बोधगम्य हैं। कविता जी मधुर कंठ की स्वामिनी है और मंच पर एक सशक्त हस्ताक्षर के रूप में मधुर कंठ के साथ प्रस्तुत होती हैं।  हिंदी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम डॉ सरोज सिंह ने कवयित्री की कविताओं के विषय में अपनी बात कहते हुए कहा, कविता जी की कविताएं अत्यंत प्रासंगिक हैं और सामाजिक विषयों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा, आप कहीं भारत चीन के वर्तमान स्थितियों का रेखांकन करती हैं, तो कहीं बेटियों की मार्मिक दशा का वर्णन करती हैं। जिंदगी के दार्शनिक पक्ष की झलक भी मुमकिन नहीं जैसी कविताओं में सहज ही देखने को मिल जाती

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार रजिस्टेशन, अन्तिम तिथि 6 जुलाई

शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार हेतु संयुक्त सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल पर स्वतः नामाकन के लिये रजिस्टेशन/अपलोड कराने के निर्देश दिये गये है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार हेतु भारत सरकार के पोर्टल पर नामाकन के लिए रजिस्टेशन/अपलोड कराने की अन्तिम तिथि 6 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। 

जिला स्तरीय समन्वयक समिति बैठक की समीक्षा

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वयक समिति बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिये कि खादी ग्रामोद्योग, उद्योग आदि विभागों के लाभ परक योजनाओं के लोन स्वीकृत हुए 6 महीनों से अधिक हो गये है परन्तु बैंकों द्वारा अभी तक लोन मुहैया नही कराया गया है। उन्होंने एलडीएम सहित बैंको मैनेजरों जिन के शासन की योजनाओं के लोन लम्बित पड़े हुए कड़ी फटकार लगाते हुए एलडीएम को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर लाभार्थियों को नियमानुसार लोन मुहैया करवा दिया जाये। अन्यथा दण्ड के लिए तैयार रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में यदि बैंक लाभार्थियों को जिनका लोन स्वीकृत हो चुका है मुहैया न कराते है अनावश्यक रूप से लम्बित किये हुए है ऐसे बैंकर्स के मैनेजरों की 3 जुलाई को बैठक

नेशनल लेवल टैलेन्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-6 की प्रतिभाशाली छात्रा जया सिंह ने नेशनल लेवल आॅनलाइन टैलेन्ट कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन इन्स्टीट्यूट आॅफ सोशल रिस्पान्सिबिलिटी एण्ड एकाउन्टबिलिटी (आई.एस.आर.ए.) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरिओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिभाशाली छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत इण्डियन क्लासिकल डान्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया। जया के गीत-संगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदर्शन ने निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करतेहुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए माताओं का आनलाइन वर्कशाप का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी के मार्गदर्शन में छात्रों की माताओं के लिए आॅनलाइन वर्कशाप ‘स्टे हेल्दी एण्ड फिट’ का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से माताओं को बच्चों के अच्छे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु उपयोगी जानकारियाँ प्रदान की गई। कार्यशाला का संचालन क्लीनिकल न्यूट्रीशन की गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री अंकिता धोंडियाल ने किया। इस अवसर पर सुश्री अंकिता ने माताओं को बच्चों के उचित खान-पान एवं कोरोना महामारी के दौर में बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत एवं विकसित करने पर विस्तार से बताया, साथ ही साथ, जंक फूड एवं उच्च कैलोरीयुक्त भोजन के साइड इफेक्ट से भी आगाह किया। उन्होंने माताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।  सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में नन्हें-मुन्हें बच्चों के खेलकूद व अन्य गतिविधियां ठहर सी गई हैं, ऐसे में उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखना माताओं के लिए एक चुनौती है।

इंग्लैण्ड एवं आयरलैंड के चार विश्वविद्यालयों में छात्रा का चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की मेधावी छात्रा पलक रामचंदानी ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं आयरलैंड के चार विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को इंग्लैण्ड की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी आॅफ सरे जबकि आयरलैंड की यूनिवर्सिटी कालेज डबलिन एवं ट्रिनटी कालेज डबलिन द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। पलक ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है।   सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 85 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्

सभी अंतरिम आदेश 10 जुलाई तक गये बढ़ाये जमानत, ध्वस्तीकरण, बेदखली रोक के आदेश बढ़े: जिला जज

सभी अंतरिम आदेशों को उच्च न्यायालय न्यायपालिका द्वारा इलाहाबाद के साथ-साथ लखनऊ, सभी जिला न्यायालयों, सिविल न्यायालयों, परिवार न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, औद्योगिक न्यायाधिकरणों और राज्य के अन्य सभी न्यायाधिकरणों द्वारा पारित सभी अंतरिम आदेश, जिस पर यह न्यायालय शक्ति है। जो 29 जून 2020 के बाद समाप्त हो रहे है 10 जुलाई 2020 तक काम करना जारी रखेगा। लेकिन यह स्पष्ट हैं कि यह अंतरिम आदेश जो सीमित अवधि के नहीं हैं और तब तक काम करना है जब तक अगले आदेश अप्रभावित नहीं रहंेगे।   यदि किसी को एक विशेष अवधि के लिए अंतरिम उपाय के रूप में प्रत्याशा में जमानत दी गई है और वह अवधि 29 जून को या उससे पहले समाप्त होने जा रही है, तो 10 जुलाई तक विस्तारित होगा। इसी प्रकार यदि कोई हो संघर्ष में निशान या किशोर को जमानत पर बढ़ाया गया है, हालांकि एक न्यायिक आदेश और इस तरह के इजाफा की अवधि 29 जून 2020 को या उससे पहले समाप्त होने जा रही है तो 10 जुलाई तक विस्तारित होगी।   यदि बेदखली, फैलाव या विध्वंस के किसी भी आदेश को उच्च न्यायालय, जिला या सिविल न्यायालयों द्वारा पहले ही पारित कर दिया गया है, तो 10 जुलाई तक उसी

करनैलगंज मे कोविड-19 के नियम और उपाय का पालन नहीं किया जा रहा है

चित्र
गोण्डा। करनैलगंज, गोण्डा के घंटाघर दुकानों पर कोविड-19 कोरोना वायरस से समुचित बचाव व सुरक्षा के नियम और उपाय का पालन नहीं किया जा रहा है। अनलाॅक-वन का मतलब बीमारी समाप्त हो गई है, ऐसा नहीं अभी कोरोना का प्रकोप थमा नहीं। साथ विकास व निर्माण कार्यो को अपेक्षित महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था रखने के लिए निरन्तर सरकार जागरूक कर रही है।

सोशल एण्टर प्रिन्योरशिप कम्पटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा-12 के मेधावी छात्र प्रबल अग्रवाल ने श्रीराम कालेज आॅफ कामर्स के तत्वावधान में आयोजित सोशल एण्टरप्रिन्योरशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपने वाणिज्यिक ज्ञान व सामाजिक जागरूकता का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरिओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु देशभर से 1200 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें से 227 छात्रों को सोशल एण्टरप्रिन्योरशिप इण्ट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयनित किया गया। प्रतिभागी छात्रों को 28 टीमो ंमे बाँटा गया तथा प्रत्येक टीम में 9 से 10 छात्र शामिल थे और उन्हें वास्तविक जीवन में आर्थिक और पर्यावरणीय समस्या प्रस्तुत करना था। प्रबल के नेतृत्व में उसकी टीम ने फाइनेन्सियल, मार्केटिंग, कम्पटीटर एनालिसिस, फंडिग एवं व्यावहारिकता पर आधारित बेहद उत्कृष्ट व रणनीतिक बिजनेस माडल प्रस्तुत कर अपनी वाणिज्यिक, व्यापारिक व सामाजिकता की छाप छोड़ी। प्रतियोगिता के बारे में

आदर्श सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष नियुक्त

चित्र
भारतीय युवा कांग्रेस सरेनी विधानसभा के अध्यक्ष हर्ष भदौरिया द्वारा आदर्श सिंह को ब्लाक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सरेनी विधानसभा की कार्यकारिणी को विस्तार दिया गया जिसमें जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पंकज द्वारा मनोनयन पत्र आदर्श सिंह को दिया गया । जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि आदर्श सिंह की नियुक्ति से विधानसभा को बल मिलेगा। कांग्रेस अब युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रही युवाओं को मौका मिलना चाहिये। वही सरेनी विधानसभा अध्यक्ष हर्ष भदौरिया ने कहा कि 30 जून तक हर गांव में युवा कांग्रेस के 2 सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का हमारा लक्ष्य है उसी कदम में हम लोग आगे बढ़ रहे क्योंकि 2024 में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जमीन पे उतरकर कार्य करने की आवश्यकता है। हमे खुशी है कि आदर्श सिंह जैसे नवयुवा हमारे संगठन में एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है। जिससे हम लोगो का मनोबल ऊंचा रहता है। हमारी शुभकामनाएं आदर्श सिंह के साथ है पार्टी मजबूत हो के सही दिशा में आगे बढ़ेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पंकज ,हर्ष भदौरिया ,मिराज कुरैशी, आदर्श सिंह,रंजीत सिंह, अनुराग सिंह, स

श्रमिकों के कौशल का पूरा सद्पयोग किया जाये: मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम

चित्र
विकास व निर्माण कार्यो को गुणवत्ता मानक व तय समय सीमा पर कराया जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। गांव व क्षेत्रों में झगड़ो व विवादों के सम्बन्ध में सिपाही लेखपाल व ग्राम प्रहरी को सतर्क रखने के साथ ही वाद-विवाद रजिस्टर बनाने व क्षेत्रों में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी का भ्रमण निरन्तर रहे। प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक मनरेगा के तहत काम दिलाने के साथ ही श्रमिकों के कौशल का पूरा सद्पयोग किया जाये। गौ आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जैव उर्वरक उत्पादन एवं मत्स्य पालन प्रोजेक्ट गौशालाओं में शुरू करवाये जाने की कार्यवाही करे। इसके अलावा कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त कार्य सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग भी किया जाये। कोरोना बचाव से सम्बन्धित स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाये। सभी जनों को इम्युनिटी बढ़ाने वाले आहार भोजन में शामिल कर नियमित रूप से हाथ धोने सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए कार्य किया जाये। निगरानी समितियां व सेक्टर अधिकारी पूरी तरह से सर्तक रहे। प्रतिदिन मांगी गई रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराये। इसके अलावा

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्कालरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के कक्षा-12 के मेधावी छात्र हर्षित देव माथुर को भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वी.पी.वाई फेलोशिप) हेतु चयनित किया गया है, जिसके अन्तर्गत हर्षित को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रति माह रू. 5,000/- स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 20,000/- वार्षिक मिलेगा। इसके उपरान्त, एम.एस.सी. स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रति माह रू. 7,000/- स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 28,000/- वार्षिक मिलेगा। इस प्रकार पाँच वर्षों की उच्च शिक्षा अवधि के दौरान इस मेधावी छात्र को 4,64,000/- रूपये की स्काॅलरशिप भारत सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातक स्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है।   श्री शर्मा ने बताया कि इस फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत बोर्ड परीक्षा में सर्वश

दाँतों की बेहतर देखभाल के लिए आनलाइन वर्कशाप का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जापलिंग रोड कैम्पस, लखनऊ द्वारा दाँतों की बेहतर देखभाल के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु आनलाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के माध्यम से छात्रों को दाँतों की देखभाल करने करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं शारीरिक साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यशाला का संचालन प्रख्यात डेन्टिस्ट डा. अर्पिता आनंद ने किया तथापि छात्रों को सही ढंग से ब्रश करने, अत्यधिक मीठा खाने की स्थिति में दाँतों में होने वाली सड़न, प्लेक का दाँतों पर प्रभाव, दाँतों से खून आना, रूट कैनाल, माउथ गार्डस, 3 से 4 महीनों में ब्रश बदलना, प्रत्येक छः माह पर दाँतों के डाक्टर की सलाह प्राप्त करने आदि पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा, बच्चों में पाई जाने वाली कुछेक मौखिक बुरी आदतों जैसे जीभ चटकाने व दाँत पीसने जैसी आदतों को फौरन छोड़ने की सलाह दी गई, क्योंकि इससे दाँतों की संरचना बिगड़ सकती है।  इस अवसर पर सी.एम.एस. जाॅपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा उपाध्याय ने इस बेहद उपयोगी वर्कशाप का संचालन करने हेतु डा. अर्पिता आनंद को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित

शिकायतें आनलाईन सुनी गई, शिकायतों के निस्तारण के दिये निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आनलाईन जनसुनवाई की कार्यवाही हेतु युद्ध स्तर पर निर्देश दिये कि लोकवाणी के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अपर जिलाधिकारी प्रशासन, रायबरेली राम अभिलाष ने आनलाईन निस्तारण किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण गुवत्ता व मानक के अनुरूप नियमानुसार करें। कोई भी शिकायत लम्बित न रहे। अधिकतर मामले राजस्व से सम्बन्धित है। एक शिकायत जिसमें मृतक वारिस के नाम वरासत न करके किसी अन्य के नाम वारस दर्ज की गई। जिस पर शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उप जिलाधिकारी डलमऊ को निर्देश दिये कि शिकायत को स्वयं अपने स्तर से निस्तारण करेंगे। 

खनिज न्यास फाउन्डेशन की बैठक

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली अभिषेक गोयल ने बचत भवन के सभागार में खनिज न्यास फाउन्डेशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि न्यास फाउन्डेशन की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक होती है जिसकी समय-समय पर बैठक होती रहे तथा न्यास से जुड़े कार्यो में प्रगति की समीक्षा हो। उन्होंने कहा कि न्यास के सदस्य के पास जो अवशेष धन है उसे नियामानुसार सामाजिक व जनहित के कार्यो में खर्च कर विकास कार्यो को आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान जैसे डायट की मरम्मत, बच्चों व टीचर्स आदि के लिए कुर्सी, मेज, पेय जल आदि की व्यवस्थाओं को न्यास की सदस्य दुरूस्त कराये। इस अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।  इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एसडीएम सदर, खान अधिकारी आदि शिक्षा से जुडे़ अधिकारी सहित न्यास के सदस्य उपस्थिति थे। 

मछली का शिकार अवैधानिक

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने वर्षा ऋतु में भारतीय मेजरकाप मछलियां कतला, रोहू नैन, करौंच तथा विदेशी कार्प ग्रासकार्प, सिलवरकार्प व कामनकार्प मछलियां प्रजनन करती है। इन मछलियों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु फिशरीज एकट-1948 के अन्तर्गत नियंत्रण तथा शासनादेश के अन्तर्गत 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक मत्स्य जीरा, फ्राई, फिंगरलिंग मत्स्य बीज व 10 इंच तक की मछलियां को पकड़ने नष्ट करने, बेचने तथा मत्स्य प्रजनन अवधि में शासनदेश के अन्तर्गत 15 जून से 30 जुलाई तक तालाबों, झीलों, नालों, नदियों से मछलियों को पकड़ना, बेचना, आयात-निर्यात आदि पर जनपद की सीमान्तर्गत प्रवाहित होने वाली नदियों में प्रतिबन्ध लगाया जाता है।  जिलाधिकारी ने यह निर्देश देते हुए कहा है कि उक्त अवधि में मछली की शिकारमाही विक्री व आयात-निर्यात की चेकिंग हेतु मत्स्य विभाग/पुलिस विभाग/राजस्व विभाग (निरीक्षक स्तर से नीचे नहीं) को अधिकृत किया जाता है। जो भी व्यक्ति मछली का अवैधानिक शिकार/विक्री, आयात-निर्यात करते हुए पकड़ा जाता है उसके विरूद्ध तत्काल नियमानुसार फिशरीज एक्ट 1948 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

वकील के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद आजमगढ कोर्ट परिसर 24 घंटे के लिए बंद

चित्र
आजमगढ़ कचहरी परिसर में कल एक वकील के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कचहरी परिसर को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. यहां पर किसी भी अधिवक्ता व वादकारी को आने-जाने की इजाजत नहीं है वकील के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से यहां के जज किस कदर गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सैनिटाइजेशन का काम स्वयं अपने नेतृत्व में करा रहे हैं. बातचीत करते हुए प्रभारी जिला जज लालता प्रसाद ने बताया कि कोर्ट परिसर के एक वकील के संक्रमित पाए जाने के बाद से पूरे कोर्ट परिसर को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है जिससे संक्रमण का खतरा ना उत्पन्न हो और इसके साथ ही न्यायपालिका से जुड़े अधिकारी अधिवक्ता व अधिकारी से संक्रमित ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को सेट आईज कराया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस पूरे सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया में प्रभारी जिला जज स्वयं उपस्थित रहे और फायर स्टेशन व नगर पालिका की जो टीम सेनीटाइज करने आई थी उसे दिशा निर्देश देते रहे प्रभारी जिला जज ने नगरपालिका के ईओ को को जमकर फटकार भी लगाई इसके साथ ही इससे सेनीटाईजेसन में प्रयोग होने वाले केमिक

हेल्प यू का नाम कोरोना त्रासदी में सार्थक किया

चित्र
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में गरीबों व असहाय लोगों की मदद करने के लिए स्वयंसेवी संस्था हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट आगे आई है स कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत कोरोना की रोकथाम, बचाव व राहत कार्यों के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल द्धारा हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड की स्थापना की गयी, जिसके अन्तर्गत सामर्थ्यवान महानुभावों से कम से कम पांच सौ रुपये का दान करने की अपील की गयी स जिसके फलस्वरूप कई महानुभावों ने आगे बढ़ कर जनहित में हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड में दान कर मानव सेवा में अपना योगदान प्रदान किया स ट्रस्ट ने हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड में सहयोग करने वाले 106 महानुभावों को ष्कोरोना वारियरष् उपाधि से सम्मानित भी किया है।  हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड में प्राप्त धनराशि से ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान दिनांक 31 मार्च, 2020 से 17 मई, 2020 तक जरूरतमंद, निराश्रित लोगों व प्रवासी मजदूरों को 15100 आलू की सब्जी और पूड़ी तथा खिचड़ी के लंच पैकेट्स का वितरण करवाया, लंच पैकेट्स के वितरण में लखनऊ पुलिस ने अपना सहयोग प्रदान किया स इस

हर किसी के चहेते थे सरदार अजीत सिंह

चित्र
सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डेन एवं कर्मचारी नेता सरदार अजीत सिंह एक सच्चे देशभक्त और सामाजिक कार्यकर्ता थे, वे हर किसी के सुख-दुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे, उनके निधन से एक युग का समापन हो गया है। उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला था, वे मेरे संरक्षक की तरह थे। यह बात साहित्यिक संस्था गुफ्तगू के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह तन्हा ने गुफ्तगू द्वारा आयोजित आनलाइन शोक सभा में कही। संस्था के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने कहा कि सरदार अजीत सिंह हम सबके मार्गदर्शक की तरह थे, हर मौके पर काम आते थे। पूरा प्रयागराज शहर उनका दिल से सम्मान करता था, हर किसी व्यक्ति के आवश्यक कार्य में वे सबसे पहले पहुंचने वाले व्यक्ति होते थे। उनके कार्यों को देखते हुए ही वर्ष 2018 में उन्हें गुफ्तगू द्वारा ‘शान-ए-इलाहाबाद’ सम्मान प्रदान किया गया था। वे हर किसी के चेहते थे। डाॅ. नीलिम मिश्रा ने कहा कि सरदार अजीत सिंह एक सच्चे देशभक्त, आदर्श नागरिक, उच्च मानवीय मूल्यों को अपने समेटे हुए थे, उनका दुनिया से चला जाना ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका अर्चना जायसवाल ने कहा क

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

चित्र
6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार व प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम राम अभिलाष, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, सीएमओ डा0 संजय कुमार शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय आयुवैदिक युनानी अधिकारी डा0 अरूण कुमार कुरील ने आदि ने योग एट होम (घर पर योग) व परिवार के साथ योग करते हुए योग दिवस मनाया। उन्होंने 6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए योग जीवन को एक विषिष्ट गहराई प्रदान करती है। अधिकारियों द्वारा घर पर योग के दौरान समाजिक दूरी बनाते हुए योग मनाया गया।   जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि योग के लक्ष्य को पाने के लिए योगाभ्यासी को सभी अंगों का निष्ठा से पालन करना चाहिए। दूसरो से व्यवहार करते हुए जिन नैतिक मूल्यो का पालन करना होता है उसे यम कहा गया है, यम पांच होते है, सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह, ब्रहा्रचर्य, यम वाणी का सत्य होना, वाणी कर्म और विचारो में अहिंसा, ईम