संदेश

Vedio लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित

चित्र
दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ के गिरफ्तार किए जाने के बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने पूरे उत्त्र प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व होटल सराय पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस व डॉग स्क्वायड को साथ लेकर शुरू किया गया। इस अभियान के माध्यम से सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है जिस तरह से आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ का बलरामपुर कनेक्शन सामने आया है ऐसे में प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में गिना जाने वाला आजमगढ़ जनपद में खास सतर्कता बरती जा रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद आजमगढ़ जनपद के सभी होटल, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। जिससे जनपद में किसी भी तरह की अनहोनी से जनपद को बचाया जा सके।

आजमगढ़ में चरम पर है अपराध

चित्र
आजमगढ़ आजमगढ़ जिले में अपराध अपने चरम पर है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घर से गायब हुई एक किशोरी का शव गांव के ही तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे किशोरी के परिजनों ने रेप के बाद हत्या के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ शव को आजमगढ-बलिया  राज्यमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। घंटो बाद अधिकारियों और परिजनों में वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार लाॅकडाउन में मुम्बई से वापस आया था। शनिवार को परिवार की एक 16 वर्षीय किशोरी आचानक लापता हो गयी। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया लेकिन जब किशोरी का कुछ भी पता नहीं चला तो परिजनो ने रविवार को एक युवक के खिलाफ शक जतातें हुए थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह अपने खेतो की देखभाल करने के लिए निकले क...

आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ किया

चित्र
आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बांसगांव में ग्राम प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम पुत्र सुखराम को गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस चैकी पर धावा बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ के साथ ही वाहन में आगजनी भी की है। मिली जानकारी के अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्राम सभा में श्री कृष्ण पीजी कॉलेज के पीछे पोखरी के पास देर शाम को हमलावरों ने ग्राम प्रधान को घर से बुलाया और ग्राम प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू उम्र 42 वर्ष पुत्र सुखराम को सिर में कई गोलियां मारकर हत्या कर दिया। बाइक सवार हमलावरों ने गांव के बाहरी हिस्से में प्रधान की हत्या करने के बाद प्रधान के घर जाकर हत्या की जानकारी देते हुए बोगरिया की तरफ निकल गए। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और रास्ता जाम कर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंच रही पुलिस की गाड़ी से एक लड़के की कुचल मौत हो गयी जिससे गुस्साए लोगो ने रासेपुर पुलिस चैकी पर धावा बोला और वहा क्षति भी पहुचाई। वहाँ खड़े वा...

74वां स्वाधीनता दिवस समारोह

चित्र
जिलाधिकारी, आजमगढ़ राजेश कुमार ने बताया है कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 74वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए परम्परागत रूप से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढ़ंग से मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त 2020 को प्रातः 9ः00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियाॅ बांधकर उसे फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा, साथ ही लोगों को परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।  जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण किये जाने वाले स्थान पर सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए गोला बनवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने समस्त कार्याल...

धरती के भगवान हैं

चित्र
डाक्टर को धरती का भगवान वैसे ही थोड़े कहा जाता है। हमारे डाक्टरों में भी ईश्वर के गुण कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है जो मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में देखने को मिला। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले सोमवार की रात सोते समय पति की मौजूदगी में उसकी आंखों के सामने कोबरा सांप पत्नी के लंहगे में घूसकर डस लिया। परिवार के लोग अगले दिन सुबह 5.50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में महिला को भर्ती कराया। दोपहर करीब बारह बजे महिला की हालत बिगड़ने लगी। लहंगे के भीतर कोबरा का विष रोकने के लिए उसे बांधा भी नहीं जा सकता। सीएचसी प्रभारी डाक्टर मनोज कुमार और फार्मासिस्ट लालमन यादव के सघन इलाज से महिला की जान बच गयी। त्यौहार के अवसर पर परिवार के लिए इससे बड़ी ईश्वर की कृपा और क्या होगी।

755 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

चित्र
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में दिनांक 8/9 अगस्त, 2020 को निरीक्षक अपराध थाना मेहनगर राजेश कुमार मिश्र मय हमराह का इन्द्रपाल आदि को संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु एवं वाहन की चेकिंग में लखराव पुलिया के पास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाबू की खजुरी में बंद पडी राईस मिल में काफी मात्रा में दूसरे प्रदेश की अवैध शराब रखी हुई है। जिसके सम्बन्ध में तलाशी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक देवगाँव विमलेश मौर्या मय हमराह का0 परवेज आदि व आबकारी टीम से सम्पर्क कर बुलाया गया। मेहनगर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बाबू की खजुरी में स्थित कथित राईस मिल पहुचकर अनीश कुमार सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम बाबू की खजूरी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को राईस मिल में रखी 755 पेटी कुल 36240 शीशी (180 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ समय 12 बजे रात में गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब मध्य प्रदेश की बनी ह...

दीयों से विश्व का सबसे बड़ा राम दरबार बनाया

चित्र
अयोध्या। मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार चेतन राउत ने मिट्टी के दीयों से विश्व का सबसे बड़ा राम दरबार बनाया है, इसे देखने के लिए बहुत से लोग पहुंच रहे हैं। दो लाख मिट्टी के दीये, 30 लोग और तीन दिन में बनकर तैयार हुआ है।

अष्टधातु के सौदागरों की पुलिस तैयार कर रही सूची, जल्द छिड़ेगा अभियान

चित्र
आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को 24 मई की रात बंधक बनाकर अष्टधातु की छह बेशकीमती मूर्तियां उठा ले जाने वाले छह बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अष्टधातु की पूरानी मूर्तियों की जिले में अब तक हुई चोरी और लूट की घटनाओं का आंकड़ा जुटाते हुए उन घटनाओं के जहां खुलासे के लिए रणनीति तैयार कर रही। वहीं अब तक अष्टधातु की मूर्तियों के साथ पकड़े गये बदमाशों की भी कुंडली खंगाल रही है। पुलिस यह देख रही की बदमाश कौन कौन हैं। वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं। इनकी आर्थिक स्थिति वर्तमान समय में कैसी है। क्या इसके बाद किसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोई योजना तो नहीं तैयार कर रहे।  बता दें की आजमगढ़ जिले के देवगांव, निजामाबाद, दीदारगंज सहित अन्य थाना क्षेत्र में स्थित प्रचीन मंदिर में मौजूद अष्टधातु की कई मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। पुलिस अब तक ना तो मूर्ति बरामद की, ना ही अब तक बदमाश ही पकडे जा सके। मुबारकपुर पुलिस की कामयाबी के बाद एसपी त्रिवेणी सिंह इस गिरोह को जड़ से खत्म करने की योजना बनाने के लिए सीओ सदर/क्राइम को इसका टास्क दिया है।  

कलियुग का दधीचि

चित्र
सतयुग में जहां दैत्यों के विनाश के लिए महर्षि दधिचि ने अपने शरीर को त्याग कर अपने हड्डीयों को देवताओं के राजा इंद्र को वज्र बनाने के लिए दे दिया था। वही कलयुग में महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली क्षेत्र के निवासी प्रांजल जायसवाल ने विश्व में फैले करोना महामारी रूपी दानव को समाप्त करने के लिए अपने शरीर को कोरोना को समाप्त करने वाले वैक्सीन को बनाने वाले चिकित्सको को परीक्षण के लिए समर्पित कर दिया। आजमगढ़ के इस लाल ने जिले के नाम को एक बार फिर रोशन कर दिया है। आजमगढ़ जनपद पंव राहुल संस्कृत्यान, हरिऔध सिंह उपाध्याय, श्यामनारायण पांडेय आदि के नाम से जहां पूरे विश्व में विख्यात है तो वही बाटला हाउस इंकाउंटर और अबु सलेम को लेकर सुर्खियों में रहा है। इसी जिले के लाल ने पूरे प्रदेश में अपने जिले के मान को बढ़ाया और अपनी जिन्दगी की परवाह किये बगैर इसने अपने शरीर को कोरोना महामारी को देखते हुए वैक्सीन के परीक्षण के लिए दे दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरे विश्व में दहशत का माहौल है। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए कई देश वैक्सीन बनाने का दावा भी...

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

चित्र
आजमगढ। श्री प्रिन्स शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा सा0 खादा थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि 1. हरिलाल गौतम पुत्र घुरहू ग्राम बरहतीर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ हालपता विकाश खण्ड  गोमती नगर लखनऊ 2. विवेक सिंह पुत्र अज्ञात 3. राजेश गुप्ता पुत्र अज्ञात साकिनान विकाश खण्ड गोमती नगर लखनऊ व कई व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा प्रार्थी को आर्डिनेन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी करके 63 हजार रूपये की ठगी की गयी और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 121/20 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना में संकलित साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त मुन्नी राम पुत्र स्व0 बेचन राम साकिन नदवा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा अन्य नामजद अभियुक्तो के भी पूरे नाम पते ज्ञात हुए। अभियोग में धारा 467,468,471,506 भादवि की वृद्धि की गयी ।  पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस नगर ...

सामूहिक दुराचार के आरोप में नर्सिंग होम संचालक सहित तीन गिरफ्तार

चित्र
आजमगढ़। 24 जुलाई 2020 को श्रीमती रविना देवी (काल्पनिक नाम) निवासी थाना क्षेत्र  मेहनगर आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि 23.जुलाई को वह अपनी पुत्री का ईलाज कराने शुभम नर्सिंग होम लालगंज आयी थी इस नर्सिंग होम में वह अपनी बेटी का पहले भी ईलाज करा चुकी है। नर्सिंग होम के डाक्टर दिनेश कुमार ने हमारी पुत्री को ग्लूकोज की बोतल लगा दी। देर शाम डाक्टर दिनेश कुमार परीक्षण के नाम पर उसके कमरे में गये और मुझे बाहर निकाल दिया। इस दौरान डाक्टर दिनेश कुमार ने अपने सहयोगी रवि कुमार और श्रीकान्त कुमार के साथ मिलकर बलात्कार किया। जब यह लोग कमरे से निकल गये तब मेरे अन्दर जाने पर मेरी पुत्री ने आप बीती बतायी। इस सूचना पर थाना देवगांव द्वारा मु0अ0सं0-154/20 धारा 376डी,120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना विमलेश कुमार मौर्य द्वारा प्रारम्भ की गयी।  पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा मामले का गम्भीर संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव को निकट पर्यवेक्षण हेतु  एव विवेचक प्रभारी निरीक्षक देवगांव को प्रकरण में त...

कोरोना से जनपद में दूसरी मौत, मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि

  अयोध्या। जनपद में जारी है कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, जनपद में कोरोना के आये 38 नए केस। एक्टिव कोरोना पपाजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 219.कोरोना ने शहर में पांव पसारा। शहर के बेगमगंज मकबरा, गद्दोपुर जेबीपुरम, सलारपुर सहादतगंज, रिकाबगंज रिकाबगंज बल्ला हाता, पुरानी सब्जी मंडी फतेहगंज, मुगलपुरा में फैला कोरोना पीएससी का एक और जवान आया कोरोना पॉजिटिव। राम जन्मभूमि एलोजोन में ड्यूटी कर रहा सिपाही भी आया कोरोना पाजिटिव यश पेपर मिल के कर्मचारी व उसके परिवार के 4 लोग आए कोरोना पाजिटिव। रुदौली की एक महिला आई कोरोना पाजिटिव। पूरा ब्लॉक के नारे, हैरिंग्टनगंज के भीखा पांडे का पुरवा, तारुन ब्लाक के शिवरामपुर जाधवपुर, बरवा में भी आया कोरोना, बीकापुर ब्लॉक के भरहुखाता निजामतउल दुबौली, मवई ब्लॉक के असरफपुर गंगरैला, नेवरा पूरे कामगार में आए कोरोना पाजिटिव। कोरोना से जनपद में दूसरी मौत,मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि’ अयोध्या।जिले में कोरोना से दूसरी मौत की सूचना मिली है। सूत्र के मुताबिक राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती महिला ने दम तोड़ा। कोरोना पाजिटिव आने के बाद गंभीर अवस्था में उसे लखन...

नवजात शिशु चोरी करने वाले दो नफर गिरफ्तार

चित्र
आजमगढ। श्री जयराम गोंड की पत्नी श्रीमती वन्दना निवासिनी गुजरपार थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ को 9.जुलाई.2020 को पुत्र पैदा हुआ था। 12.जुलाई रात्रि में घर के सभी लोग भोजन करके घर में सोये थे। रात्रि में करीब 12.30 बजें जब बन्दना की नींद खुली तो देखा कि उसका नवजात शिशु चारपाई पर नही था। वंदना व उसके घरवालों ने नवजात शिशु की काफी तलाश की लेकिन नही मिला तो थाना स्थानीय पर श्री जयराम गोड द्वारा थाना मुबारकपुर पर मु0अं0सं0- 133/20 धारा 363,457 भादवि पंजीकृत कराया गया।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर को  घटना का अनवारण व चोरी गये नवजात शिशु की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह , उ.नि. राजेन्द्र  कुमार मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मुकदमे  उपरोक्त का अनावरण करते हुए नवजात शिशु की सकुशल बरामदगी कर उसके माता-पिता को सुपुर्द करते हुए घटना कारित ...

आनलाईन ठगी का अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
श्री हरिवंश लाल श्रीवास्तव निवासी ईस्माइलपुर, थाना- बिलरियागंज, आजमगढ़ ने दिनांक- 19.05.2020 को थाना बिलरियागंज में तहरीर प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसके बैंक खाते से आनलाईन ठगी द्वारा दिनांक- 10.04.2020 से 12.05.2020 के मध्य साईबर अपराधियों द्वारा करीब 8 लाख रूपया जो उसने वैवाहिक कार्यक्रम में खर्च करने हेतु जमा कर रखा था, गायब कर दिया गया है। स्थानीय थाने पर मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर एवं साईबर सेल द्वारा जब अनावरण किया गया तो अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना- न्यू आगरा, जनपद-आगरा का नाम प्रकाश में आया। विकसित साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि अभियुक्त सागर सिंह आनलाईन गेम का एक उम्दा खिलाड़ी है। ऐसे ही आनलाईन गेम के माध्यम से पीड़ित परिवार के एक बच्चे के सम्पर्क में आया और खेल के दौरान बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर बच्चे को प्रभाव में लिया तथा पीड़ित के बैंक खाते की जानकारी मसलन डेबिट कार्ड नम्बर, सीवीसी नम्बर आदि हासिल कर खाते से जुड़े मैसेजिंग सिस्टम को हैक कर लिया। जिससे डेबिट/क्रेडिट की जानकारी पी...

मुख्यमंत्री ने ट्रू नेट मशीन का उद्घाटन और अस्पताल का निरीक्षण किया

चित्र
करोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, प्रदेश के मुखिया जहां जनपदों का दौरा कर रहे हैं वही जनपद आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर पुलिस लाइन परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। सीएम पुलिस लाइन के सभागार में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ 45 मिनट बैठक किया। इसके बाद जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन का उद्घाटन और अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला अस्पताल से पुलिस लाइन पहुंचकर सभागार में अधिकारियों के साथ जिले के विकास के कार्यों पर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की। आजमगढ़ जिले में सवा 2 घंटे के बाद बनारस के लिए रवाना हुवे। संक्रामक महामारी को लेकर जहां सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर समीक्षा कर रहे हैं, वही जनपद आजमगढ़ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 के महामारी को लेकर प्रदेश के 75 जिलों के जिला अस्पताल में टू-नेट मशीनों को उपलब्ध कराया गया है। जिससे आपरेशन को लेकर एक से डेढ़ घंटे में 2 मरीजों की इस मशीन से कोरोना पॉजिटिव की जांच हो सकेगी, इससे इमरजेंसी सेवा बहाल होगी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में 1 ल...

क्या जंगलराज चल रहा है

चित्र
जनपद संभल के चंदौसी विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं वर्तमान समसोई ग्राम प्रधान छोटे लाल दिवाकर और उनके पुत्र सुनील दिवाकर को दबंग जितेंद्र शर्मा और उसके साथियों ने गोलीमार हत्या की। बहजोई के पास समसोई ग्राम जिला संभल की घटना। योगी सरकार में क्या जंगलराज चल रहा है यह प्रशासन कोई सुनने को तैयार नहीं है, जिसको जब चाहे गोली मार दो क्या अंधा कानून है। 

मजेदार वीडियो

चित्र
वायरल हो रही वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रही है। ये मजेदार वीडियो वर्तमान में कोरोना के संक्रमण काल में पैदा हुए बच्चो के संभावित नामो को लेकर है। पैदा हुए बच्चो के नाम कोरोना संक्रमण काल मे प्रयोग हो रहे शब्दो को लेकर है । भविष्य में जब ये बच्चे पढ़ने जाएंगे तो उनकी क्लास टीचर उनकी अटेंडेंस कैसे लगाएगी आईये सुनते है भविष्य के उस मजेदार पल को

ऑनलाइन एजुकेशन मोबाइल पर कराने के चक्कर में खाते से आठ लाख रुपये गायब हो गए

चित्र
  आजमगढ़ । लॉकडाउन में बच्चे को ऑनलाइन एजुकेशन मोबाइल पर कराने के चक्कर में एक शिक्षक के खाते से आठ लाख रुपये गायब हो गए, जहां शिक्षक परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों को सामने लाने में जुटी है। ऑनलाइन शिक्षा कब ऑनलाइन गेम में परिवर्तित होकर खाते को खाली कर गया ये पता ही नहीं चला। पीछे छोड़ गया बैंक की संलिप्तता पर बड़ा सवाल। आजमगढ़ के बिलरियागंज ब्लॉक के हेंगाईपुर में हरिवंश लाल श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत, उनका एसबीआई बैंक बिलरियागंज में खाता है। उनके खाते में मैसेज अलर्ट की भी सुविधा रही लेकिन उनके बैंक खाते से 10 अप्रैल 2020 से 12 मई 2020 के बीच तकरीबन आठ लाख रुपए ऑनलाइन तरीके से गायब कर दिया गया। परिवार का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए अपने बच्चे के हाथ में मोबाइल पकड़ा दिया था। मोबाइल पर ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ही बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने लगा। इसी गेम खेलने के चक्कर में हैकरों ने बच्चे को अपने जाल में फंसा लिया और उसके पिता के डेबिट कार्ड की कॉपी की फोटो ूींजेंचच से मंगवा लिया। इसके बाद ओटीपी व अन्य जानकारी को हासिल कर उसके ...

महोबा पुलिस ने बाइक मार्च करके कोरेना वाइरस से जागरूक किया

चित्र

बिरधा में अनाज से भरा ट्रक पलटा

चित्र