संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान: प्रतिभा शुक्ला

चित्र
उत्तर प्रदेश के माहिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री एवं जनपद रायबरेली की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि शहर में किराये पर चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु टीम बनाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए उसकी अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों बारिश को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, जलभराव आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें, कार्य के प्रति लगाव एवं लगन रहेगी तो गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न होगा, उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदेश की राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आज बचत भवन सभागार में जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जि

इंग्लैण्ड एवं कैनडा के सात विश्वविद्यालयों में पढ़ाई हेतु छात्र आमन्त्रित

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्र वांगमय सचान का उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं कैनडा के सात विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है। वांगमय को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के यूनिवर्सिटी कालेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी एवं ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी एवं कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, यार्क यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया द्वारा आमन्त्रित किया गया है। वांगमय ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100

जीवन में रूकना नहीं, जान बाकी है, अभी बहुत कुछ है...

चित्र
एक मामूली आदमी नाटक का सार - प्रमोद कुमार, विशेष संवाददाता अनुकृति रंगमण्डल कानपुर द्वारा दर्पण लखनऊ के सहयोग से प्रस्तुत नाटक ‘एक मामूली आदमी’ का मंचन उ. प्र. नाटक अकादमी के परिसर में भव्यता, आकर्षक के साथ प्रस्तुत हुआ। दर्शकों के द्वारा तालियों की गड़गडाहट उत्साहवर्धन लगातार जारी रहा। एक मामूली आदमी  नाटक के लेखक अशोक लाल व निर्देशक डा. आमेन्द्र कुमार बड़ी बारिकियों व सूझबूझ से आम आदमी की इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प को नाटक के माध्यम से बखूबी दिखया है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के विशेष सहयोग के माध्यम से नाटक में पहले शौचालय फिर देवालय, मन्दिर-मस्जिदों के बजाय आम जनता के चेहरे पर तुस्कराहट बिखेरने वाले लाभप्रद कार्यो पर जोर दिया गया तथा सबका विकास, सब का विश्वास, सब का साथ मूलमंत्र को लेकर चलना चाहिए। एक मामूली आदमी नाटक में मंच पर ईश्वर चन्द्र अवस्थी- महेन्द्र धुरिया, लक्ष्मी- संध्या, खरे- विजय भान सिंह, उमेश अवस्थी- दीपक राज राही, रमा अवस्थी- दीपिका सिंह, कमिश्नर- सुमित गुप्ता,  राधेलाल पंडित- अजीत सिंह, घनश्याम पंडित। चैकीदार- हर्षित शुक्ला, तिवारी- सम्राट यादव, दादा- कुशल गुप्ता,

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना

चित्र
बम-बम भोले की गूंज, चप्पे-चप्पे पर पहरा देश भर से बाबा बर्फानी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया। आज तड़के करीब सवा चार बजे जम्मू से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की ओर अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया। पूजा-अर्चना के बाद जम्मू एवं कश्मीर के उप-राज्यपाल व अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने हिम स्वरूप में बने हिमानी शिवलिंग यानी बाबा अमरनाथ की यात्रा करने वाले पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आधार शिविर पूरी तरह भोले के रंग में रंगा नजर आया। बम-बम भोले के जयकारों के साथ जम्मू का यात्री निवास गूंज उठा। भक्तों ने भोले के जयकारे लगाकर अपनी पवत्रि यात्रा की शुरूआत की। बाबा बर्फानी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में पुरूषों से ज्यादा महिलाओं की तादात देखने को मिली। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की ताल पर थिरकते नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से बालटाल और पहलगाम के लिए निकले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को 1 जुलाई को पहले पवित्र दर्शन करने का मौका मलिेगा। बाबा बर्फानी की यात्रा में इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से कई बड़े बदलाव भी किये हैं। इन
चित्र
- डॉ. जगदीश गाँधी हमारे जीवन में ‘मन’ एक खेत की तरह है तथा ‘विचार’ बीज की तरह हैं नव शैक्षिक सत्र चरित्र निर्माण का वर्ष हो’’:-आज समाज में चारों तरफ शैतानी सभ्यता बढ़ती ही जा रही है। चारित्रिकता, नैतिकता, कानून का सम्मान व जीवन मूल्यों की शिक्षा के अभाव में कुछ लोग आज राह भटक गये हैं, यही कारण है कि समाज में आये दिन महिलाओं के प्रति बढ़ते वीभत्स अपराध, चोरी, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार आदि जैसी घटनाएं पढ़ने-सुनने को मिल रही है। आज की इस विषम सामाजिक परिस्थितियों में हमारी बाल एवं युवा पीढ़ियांे, विशेषकर लड़कियों का भविष्य असुरक्षित होता चला जा रहा है। यह अत्यन्त ही दुःखदायी एवं सोचनीय विषय बन गया है। वास्तव में हम जो कुछ भी हैं सदाचारी-दुराचारी, हिंसक-अहिंसक, सुखी-दुःखी, सफल-असफल, शांत-अशांत, आस्तिक-नास्तिक, अच्छे-बुरे आदि सब कुछ हमारे विचारों के कारण से हैं। हमारे जीवन में ‘मन’ एक खेत की तरह है तथा ‘विचार’ बीज की तरह हैं। जीवन व चित्त रूपी भूमि में हम परिवार, विद्यालय तथा समाज के वातावरण के द्वारा बालक के मन में जैसे विचारों का बीजारोपण करते हैं वैसे ही विचारों, चरित्र और आचरण का बालक बन ज

अब मध्य प्रदेश की पाठशालाओं में भी पढ़ाया जाएगा वीर सावरकर का पाठ

चित्र
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश की पाठशालाओं में वीर सावरकर का पाठ पढ़ाया जाएगा। शिवराज सरकार के इस फैसले पर सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस पूछ रही है आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों से माफी मांगने वाले सावरकर का पाठ क्यों पढ़ाया जाए। पहले उत्तर प्रदेश और अब मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चों को वीर सावरकर का पाठ पढ़ाया जाएगा। अबसे वीर सावरकर की गाथा को एमपी बोर्ड के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। शिवराज सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने साफ कर दिया कि अब तक कांग्रेस ने बच्चों को गलत इतिहास पढ़ाया है। जो सच है वो अब मध्यप्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को पढ़ाएगी। यही वजह है कि जिन क्रांतिकारियों को कांग्रेस ने इतिहास में जगह नहीं दी, वो काम बीजेपी सरकार करेगी।  जिक्र सावरकर का हो और कांग्रेस एतराज न जताए ऐसा हो नहीं सकता। भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद इस फैसले पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर किस हैसियत से सावरकर का पाठ स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा। आरिफ मसूद का कहना है कि जिन सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी वो पत्र सोशल मीडिया पर हैं। भाजपा सावरकर को महापुरूष कहती है, लेकिन वह महाप

1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा में तंबाकू बैन होगी

चित्र
रिस्क वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट पहनना होगा 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा इस बार पूरी तरह तंबाकू मुक्त होगी। जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग ने 28 जून को एक आदेश जारी किया है, जिसमें नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अमरनाथ या‌त्रा को तंबाकू मुक्त बनाने कहा गया है। आदेश के तहत या‌‌त्रा में पड़ने वाले सभी पड़ावों पर तंबाकू प्रोडक्ट्स की बिक्री पूरी तरह बैन रहेगी। गांदरबल और अनंतनाग जिले की डिस्ट्रिक्ट सेल इस काम में प्रशासन की मदद करेगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने भी नियम बनाए हैं, जिनके तहत हाई रिस्क वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट पहनना होगा। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को जम्मू भगवती नगर बेस कैम्प से घाटी के लिए रवाना होगा। पिछले साल पवित्र‌ गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई थी, इसे देखते हुए इस बार सावधानी बरती जा रही है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के CEO मनदीप कुमार भंडारी के मुताबिक, लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को देखते हुए इस बार हाई रिस्क जोन वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं ज

चंद्रयान-3 की लान्चिंग 13 जुलाई को हो सकती है

चित्र
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बहुप्रतीक्षित मिशन चंद्रयान-3 की लान्चिंग को लेकर बड़ा एलान किया है। इसरो ने मिशन, चंद्रयान-3 की लान्च तारीख की घोषणा कर दी है। अधिकारियों ने घोषणा की कि राकेट 13 जुलाई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे लान्च किया जा सकता है। चंद्रयान-3 का फोकस चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंड करने पर है। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ के मुताबिक, अंतरिक्ष के क्षेत्र में ये भारत की एक और बड़ी कामयाबी होगी। अधिकारियों ने बताया कि चंद्रयान-2 के बाद इस मिशन को चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग की क्षमता की जांच के लिए भेजा जा रहा है। चंद्रयान-2 मिशन आखिरी चरण में विफल हो गया था। उसका लैंडर पृथ्वी की सतह से झटके के साथ टकराया था, जिसके बाद पृथ्वी के नियंत्रण कक्ष से उसका संपर्क टूट गया था। चंद्रयान-3 को उसी अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए भेजा जा रहा है। इसमें लैंडर के चंद्रमा की सतह पर उतरने के बाद उसमें से रोवर निकलेगा और सतह पर चक्कर लगाएगा।  हालांकि, प्रक्षेपण की तिथि से जुड़े सवाल पर इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कहा, अभी चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण की अंतिम तिथि तय नहीं ह

टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया

चित्र
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव से पहले से ही सुधार शुरू कर दिया। काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता और सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मसले को लेकर पार्टी आलाकमान की दिल्ली में बैठक में ये फैसला लिया गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनके आवास पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे।  

चंद्रशेखर आजाद पर गोली चली, कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर

चित्र
उत्तर प्रदेश में विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को समय-समय पर घेरती रहती है। आज आजाद समाज पार्टी, ‘कांशीराम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहारनपुर में उनके काफिले पर कार में सवार कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं, जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस के मुताबिक उनकी कार पर कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं जिसमें वो घायल हुए हैं। गोली उन्हें छू कर निकल गई है। ये हमला उस वक्त हुआ जब चंद्रशेखर देवबंद में अपने एक समर्थक के घर जा रहे थे, वो एसयूवी में सवार थे। विपक्षी पार्टियों ने दिनदहाड़े हुए इस हमले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सहारनपुर के एसएसपी डाक्टर विपिन टाडा ने मीडिया को बताया है कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कार में सवार कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं।    

जर्मनी में आयोजित इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में प्रतिभाग करेगा देवेश

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के कक्षा 11 का मेधावी छात्र देवेश गुप्ता इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में प्रतिभाग हेतु जर्मनी जा रहा है। देवेश ने अपनी विलक्षण प्रतिभा व ज्ञान-विज्ञान के बलबूते इस इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में चयनित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र का सम्पूर्ण खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जा रहा है। अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देवेश की गहन रूचि एवं नवीन खोजों व सृजनात्मक गतिविधियों में उच्च प्रदर्शन को देखते हुए देवेश को इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। जर्मनी के एंड्रियासबर्ग शहर में 6 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित तीन सप्ताह की इस वर्कशाप में दुनिया के कई देशों के चुनिंदा छात्र प्रतिभाग कर अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, साथ ही एस्ट्रानॉमी क्षेत्र के अनुभवी विद्वजनों से अंतरिक्ष अन्वेषण के गुर भी सीखेंगे। विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्र को बधाई दी है। वैज्ञानिक युग के महत्व को

अनाइका पाठक को 65,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ की छात्रा अनाइका पाठक को अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स द्वारा 65,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा की पढ़ाई हेतु आमन्त्रण प्राप्त हुआ है। सी.एम.एस. छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। अनाइका ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर,

हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

चित्र
अंतिम तिथि 14 अगस्त  जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया है कि रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि कहानी/कविता/निबंध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। उन्होंने कहा कि निबंध ‘प्रकृति और हम’ विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंद्रित होनी चाहिए। कहानी /कविता/निबंध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2023 है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तम दास

शिक्षिका सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ की प्राइमरी टीचर सुश्री नुपूर अग्रवाल को ‘एजुकनेक्टिन’ नामक शैक्षिक संस्था द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सुश्री नुपूर अग्रवाल ने लगभग 5000 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के आधार पर भारत में पाँचवाँ स्थान और उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सुश्री नुपूर अग्रवाल को इस अखिल भारतीय सफलता के लिए हार्दिक बधाइयाँ दी हैं। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा व प्रधानाचार्या सुश्री संगीता बनर्जी ने भी अपनी बधाइयाँ दी। उन्होंने कहा  कि सी.एम.एस. प्रत्येक आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों का चयन करता है। विद्यालय में भी समय-समय पर इनको नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कारण अभिभावक स्कूल पर पूर्ण विश्वास रखते हैं कि आगे चलकर उनका बच्चा टोटल क्वालिटी पर्सन बनेगा

कोलाज प्रतियोगिता छात्रा को प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ की कक्षा-6 की छात्रा समृद्धि कश्यप ने अन्तर-विद्यालयी कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।  पर्यावरण एवं जैव विविधता पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन यूपी स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड, इन्स्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ साइन्सेज, ओ.एन.जी.सी. एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने कोलाज के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण एवं प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण दोहन का संदेश देते हुए अपने मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने समृद्धि के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु

नशीली दवाओ-पदार्थ के विरूद्ध जागरूकता रैली निकाली गई

चित्र
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशीली दवाओं के सेवन और दुरुपयोग को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान ‘‘जीवन के लिए हाँ नशीली दवाओं को ना’’ के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली व औषधि निरीक्षक रायबरेली के नेतृत्व में आबकारी विभाग के समस्त स्टाफ, औषधि विभाग के सदस्यों एवं कोचिंग संस्थान के छात्रों द्वारा नशीली दवाओंध्पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता रैली आबकारी परिसर कलेक्ट्रेट से डिग्री कॉलेज चैराहे से शहीद चैक तक निकाली गई एवं व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। रैली के माध्यम से नागरिको को नारों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एक पल का मजा जीवन भर सजा, नशा पत्ती अब छोड़ दो टूटे रिश्ते जोड़ लो, गृह कलेश और मार पिटाई छोड़ो नशे की लत मेरे भाई, नशा नाश का दूजा नाम तन मन धन तीनो बेकाम, आओ सब मिल जुल कर आओ देश को नशा मुक्त बनाओ आदि नारो से लोगो को नशे से होने वाले हानि के बारे में सन्देश दिया गया। नशा मुक्ति रैली में जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह, खगेन्द्र वर्मा, आनन्द कुमार पाठक, अखिलेश कुमार व आदित्य सिंह, कौशर जहां,औषधि निरीक्षक शिवेंद्र सिंह, केमिस्ट एसो

भारत ने पहला World Cup क्रिकेट 25 जून 1983 को जीता था

चित्र
25 जून 1983। लॉर्ड्स का मैदान। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला। पहली पारी में टीम इंडिया महज 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के सामने फाइनल में इतना कम टारगेट डिफेंड करना लगभग असंभव था, लेकिन टीम इंडिया ने कर दिखाया। आखिर ये कैसे हुआ? 1983 वर्ल्ड कप फाइनल जीत के आज 40 साल पूरे हो चुके हैं। आइए, जानते हैं उस दिन टीम इंडिया के टॉस हारने से ट्रॉफी जीतने तक की पूरी कहानी... शुरुआत टॉस से करते हैं... लंदन में वेस्टइंडीज और भारत के दर्शकों से खचाखच भरा लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान। टूर्नामेंट से पहले भारत को लॉर्ड्स स्टेडियम में घुसने की परमिशन भी नहीं थी, क्योंकि यहां फाइनल खेलने वाली टीम ही आ सकती थी। टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई। भारत के जिन फैंस को टूर्नामेंट में टीम से 2 मैच जीतने की भी उम्मीद नहीं थी, वो फैंस इंग्लैंड के दर्शकों से टिकट खरीदकर फाइनल देखने पहुंच गए। वेस्टइंडीज को 2 बार वर्ल्ड कप जिता चुके क्लाइव लॉयड ने भारत के कप्तान कपिल देव के खिलाफ टॉस जीत लिया। लॉर्ड्स की घास भरी पिच पर लॉयड को पहले गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

कोर्ट की तरफ से आया आदेश, भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगी रोक

चित्र
देशभर में महिला पहलवानों के शोषण की चर्चा हो रही है। कुश्ती पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। मेडल विजेता पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके गिरफ्तारी की मांग की गई। बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया। 11 जुलाई को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव का आदेश दिया गया था। गौहाटी उच्च न्यायालय ने रविवार को असम कुश्ती संघ की याचिका पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के 11 जुलाई को होने वाले चुनावों पर रोक लगा दी है। असम कुश्ती संघ ने डब्ल्यूएफआई, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति और खेल मंत्रालय के खिलाफ दायर याचिका में कहा कि वे डब्ल्यूएफआई से सदस्य के रूप में मान्यता के हकदार हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के गोण्डा में 15 नवंबर 2014 को डब्ल्यूएफआई की आम परिषद को तत्कालीन कार्यकारी समिति की सिफारिश के बावजूद ऐसा नहीं किया गया।  

अनन्या शुक्ला का विदेश के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की छात्रा अनन्या शुक्ला ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अनन्या को इंग्लैण्ड की टीसाइड यूनिवर्सिटी एवं कोवेंट्री यूनिवर्सिटी एवं अमेरिका की एरिजोना स्टेट अमेरिका द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण मिला है। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि वि

संगठन की रीढ़ होता है कार्यकर्ताः वीरेन्द्र यादव

चित्र
सपा जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक सम्पन्न बूथ कमेटी बनाने व मतादाता सूची में नाम बढ़ाने पर चर्चा जन समस्याओं पर चर्चा निस्तारण हेतु रूपरेखा तैयार समाजवादी पार्टी रायबरेली की नवगठित जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक सुपर मार्केट कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है कार्यकर्ताओं के संघर्ष व मेहनत का नतीजा 2022 में जनपद को मिला है। आगामी लोक सभा चुनाव-2024 में कार्यकर्ताओं के बल पर सपा का परचम लहरायेगा। बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ कमेटी बनाने व उसकी मानेटरिंग करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.पी. पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार साम्प्रदायिकता का जहर घोल रही है, देशहित में इन्हें हटाना आवश्यक है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने जिले की कानून व्यवस्था को बदतर बताया। उपाध्यक्ष मुनेश्वर पासी ने कहा कि मतदाता सूची बनाने का काम हो रहा है। नये सदस्य बनाने हेतु बी.एल.ओ. से सम्पर्क किया जाए। वरिष्ठ नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके निराक

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ की पाँच शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को ‘सेंटा वाल ऑफ फेम’ खिताब से नवाजा गया है।  सी.एम.एस. चौक कैम्पस की इन शिक्षिकाओं में सुश्री श्रुति त्यागी, सुश्री सारिका त्रिवेदी, सुश्री रिदा खान, सुश्री निधि ग्रोवर एवं सुश्री लीना सक्सेना शामिल हैं यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने प्राईमरी कक्षाओं हेतु विभिन्न विषयों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी शिक्षिकाओं को बधाई दी है।सेंटा टीचिंग टेस्ट अपने आप में देश भर के शिक्ष

छात्रों ने ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में पाँच गोल्ड मेडल जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों आदित्य श्रीवास्तव, कुशांजलि शुक्ला, काव्यांश मिश्रा, प्रोमिता चन्द्रा एवं यशस्वी श्री रावत ने ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह चैम्पियनशिप उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। इस चैम्पियनशिप में अनेक विद्यालयों के छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सा

अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्तः वीरेन्द्र यादव

चित्र
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के बछरावाँ विधान सभा क्षेत्र में शिवगढ़ ब्लाक रायबरेली के नवचयनित बूथ प्रभारियों का सम्मेलन ब्लाक अध्यक्ष भानू प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उपस्थित बूथ प्रभारियों एवं ब्लाक संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि बूथ स्तरीय पदाधिकारी ही समाजवादी पाटी की नींव है। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान स्वाभिमान के लिए हर संघर्ष को तैयार है। भाजपा सरकार ने जनपद की बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है, 24 घण्टे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार के अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, बिजली का मंहगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं, प्रदेश में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, आमजन की परेशानी से बेखबर भाजपा नेता टिफिन खाने का नाटक कर रहे हैं। बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि जनता के दुःख दर्द से भाजपा का कोई नाता-रिश्ता नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री ने समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदल

गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की कार्रवाई, करीब साढ़े चार करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की जब्ती के आदेश

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज सुरेंद्र सिंह पुत्र श्री राज किशोर सिंह, निवासी ग्राम शिवगढ़, थाना शिवगढ़ के विरुद्ध गैंगस्टर 14 (एक) गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसकी करीब साढ़े चार करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की जब्ती के आदेश निर्गत कर दिए। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में जन सामान्य को बेहतर वातावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में भी रतापुर के एक ऐसे अड्डे को नेस्तनाबूद करने की कार्रवाई गई थी जिसे आपराधिक साजिशों का केंद्र और अराजक तत्वों के सेंटर के रूप में जाना जाता था। असामाजिक तत्वों के संरक्षण और खौफ़ पैदा करने की खान के रूप में विख्यात था वह अड्डा। बलपूर्वक की गई उस ईमानदार कार्रवाई से लोगों को बुराई के उस प्रतीक से निजात दिलाने का प्रयास किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिस सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है उस पर शिवगढ़ त

पाँच पी.सी.एस. सी.एम.एस. से चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के पाँच छात्रों ने पी.सी.एस. में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. से चयनित हुए छात्रों ने युक्तिशा राजपूत, शांभवी त्रिपाठी एवं कौस्तुभ त्रिपाठी (सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस), अंकुर गौतम (सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस) एवं शुभम वर्मा (सी.एम.एस. महानगर कैम्पस) शामिल हैं। इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय से मिले प्रेरणादायी विचारों व विद्यालय के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी.एम.एस. के ये होनहार छात्र अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही आदर्श समाज की संरचना में अपना रचनात्मक योगदान देंगे। इन छात्रों की सफलता पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र अंकुर गौतम ने पी.सी.एस. में अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे सी.एम.एस. जैसे संस्थान में पढ़ाई का अवसर मिला। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी जी के प

कांग्रेस नेता महबूब खान को श्रद्धांजलि दी गई

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र  शाहगंज सोनभद्र के कांग्रेस के नेता महबूब खान की एक सड़क दुर्घटना  के दौरान मृत्यु हो गई। महबूब खान शाहगंज मस्जिद के पूर्व सदर भी रह चुके हैं। सड़क दुर्घटना में निधन की खबर सुनते ही कांग्रेस जनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी लोगों को ऐसा लगा ही नहीं कि महबूब खान हम लोगों के बीच नहीं रहे। खबर सुनते ही यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित कुमार चैबे, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उषा चैबे, जिला प्रवक्ता रिंकू मिश्रा, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा, राहुल  सिंह, राम रूप शुक्ला, शाहिद अली, सीमू सिंह, चंद्रशेखर सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि महबूब खान का जगह कोई नहीं ले सकता इनका न रहना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। कांग्रेसी नेताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।  

योग भारतीय ज्ञान परंपरा की हजारों वर्ष पुरानी शैली है

चित्र
मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली द्वारा संचालित राना बेनी माधव पार्क शहीद स्मारक, रायबरेली में छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम का समापन एवं मिशन के द्वारा 60 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। योग भारतीय संस्कृति का मूल है सुख और शांति के लिए ही सारी दुनिया के लोग धर्म के मार्ग का अनुसरण करते हुए दिव्य चेतना को जागृत करने का प्रयास करते हैं दिव्य चेतना को ही ब्रह्मा या परमात्मा कहा गया है, साक्षात्कार की प्रक्रिया का नाम ही योग है यह विचार मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र  के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आयोजित योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ डाक्टर श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा, योग का अर्थ होता है जोड़ना भारतीय संस्कृति में माना जाता है कि योग करने से आप अपने मन को परमशक्ति से जोड़ते हैं जो आप में अनुशासन धीरता आदि का विकास करता है योग का इतिहास बहुत

अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया

चित्र
पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राजभवन में श्री राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तम्भों में से एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और अटल जी के सहयोगी श्री वीरेश्वर द्विवेदी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने वीरेश्वर जी के सामाजिक योगदान की चर्चा करते हुए कहा, इन्होंने अपने जीवन का हर पल राष्ट्र निर्माण में लगा दिया। इस अवसर पर श्री कोविंद ने श्री राम मंदिर के निर्माण और देश के उज्जवल भविष्य की चर्चा की। करीब पौन घंटे तक चली मुलाकात के दौरान पूर्व राष्ट्रपति जी ने वीरेश्वर जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि अभी समाज को आपकी बहुत जरूरत है।  श्री वीरेश्वर द्विवेदी ने पूर्व राष्ट्रपति जी का आभार जताते हुए कहा, व्यक्ति का जन्म ही लोगों की सेवा और सांस्कृतिक चेतना के जागरण के लिए होता है, जो अपने जीवन मूल्यों को विस्मृत नहीं करते वह सदैव जन उपयोगी सिद्ध होते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और पंडित जगदीश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव शरद जगदीश मिश्र ने पूर्व राष्ट्रपति महोदय को श्री राम दरबार का चित्र भेंट कर कहा, समाज के लिए सर्वस्व न

दान पेटियों से निकल रही करोड़ों की गुलाबी करेंसी

चित्र
रिजर्व बैंक के दो हजार रूपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद अब इन नोटों को बाजार में खपाने के लिए नये-नये जुगाड़ लगाए जा रहे हैं। अब बाजार में विशेष आफर के जरिए या फिर किसी अन्य तरीके से 2000 के नोट खपाने में जुटा हुआ है। ऐसे में मंदिरों के दान पात्र में भी दो हजार के नोटों दान दिया जा रहा है। भगवान के चरणों में करोड़ों का चढ़ावा दो हजार रूपए के नोटों के रूप में भेंट किया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिरडी साईंबाबा मंदिर में देखने को मिल रही है। मंदिर के खजाने में भी दो हजार रूपए के नोटों का ढेर लग गया है। यहां दान पेटियां खाली हुईं तो जानकारी मिली कि पिछले एक महीने में भक्तों ने दो हजार रूपए के कुल 12 हजार नोट चढ़ाए हैं। इन नोटों की कुल कीमत दो करोड़ 40 लाख रूपए बताई जा रही है। साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ ने जो जानकारी दी उसके अनुसार कि हुंडी में दो हजार रूपए के चार हजार नोट प्राप्त हुए हैं। वहीं डोनेशन काउंटर पर दो हजार रूपए के आठ हजार नोट जमा हुए हैं। इस तरह करीब ढाई करोड़ रूपये मूल्य के 12 हजार नोट पिछले एक महीने में शिरडी में चढ़ावे में प्राप्त हुए

एक सत्य घटना ज्योतिषी और प्रेत

चित्र
- डी.एस. परिहार 1970-71 मे ज्योतिष से संबधित एक प्रेेतबाधा की सत्य घटना का वर्णन करते हुये बताया उस समय कानुपर के दक्षिणी सिरे पर स्थित अविकसित नौबस्ता मे एक युवा डाक्टर दयाल रहते थे घर पास उन्होंने पास ही क्लीनिक खोल रखी थी, नाम मात्र की आय से ही वो अपनी घर की गाड़ी चला रहे थे कुछ माह पूर्व ही उनकी शादी हुयी थी और इस घटना के समय पत्नी पहली बार गर्भवती हुयी थी उन्ही दिनो एक शाम एक आदमी उनके पास आया और बोला डाक्टर साहब मेरी बीबी बीमार है आप चल कर देख लें मै आपकी फीस यहीं दे देता हूँ और उसने सौ का नया नोट उनके सामने रख दिया जबकि उन दिनों डाक्टर की फीस चार आठ आने होती थी 100 रूपये देखकर उनकी आखें फटी रह गई डाक्टर साहब मेडिसिन बाक्स लेकर उसके साथ चल दिये यह क्षेत्र बिलकुल सुनसान था दूर-दूर पर एकाध मकान दिखते थे वह व्यक्ति उन्हें कुछ दूरी एक अधबने मकान मे ले गया कुंडी खटखटाई तो एक गजब की सुंदर युवती ने दरवाजा खोेला वह बीमार तो नही लगती थी उसकी आँखों मे एक अजीब सा आकर्षण और ना जाने कैसा अतृप्ति का भाव था क्या बीमारी है तुम्हें। सारे बदन मे दर्द रहता है, थकान रहती है, कुछ अच्छा नही लगता है, डा

रायबरेली में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास

चित्र
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद रायबरेली के विकास खंड सरेनी की न्याय पंचायत घुरेमऊ में शीतल खेड़ा (मदई खेड़ा) के हरदेव बाबा मंदिर में जनसुविधा हेतु चबूतरा व शेड निर्माण कार्य, खोयामंडी बाजार में दशरथ चाट की दुकान से मुन्ना साइकिल की दुकान तक नाला निर्माण कार्य एवं प्रेम चेक में पक्की सड़क से मुलरिहा तलाब तक नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया । इसी प्रकार श्री सिंह ने न्याय पंचायत रसूलपुर में रिहाई मजरे हथनासा में लालू सिंह के दरवाजे से डामर रोड तक 50 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य एवं रमईपुर कला में सार्वजनिक स्थल पर ओपन जिम निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री ने लोगो से कहा कि प्रदेश सरकार जरुतमन्दों के साथ खड़ी है उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभ परक योजनाए के माध्यम से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्