विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान: प्रतिभा शुक्ला

उत्तर प्रदेश के माहिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री एवं जनपद रायबरेली की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि शहर में किराये पर चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु टीम बनाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए उसकी अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों बारिश को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, जलभराव आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें, कार्य के प्रति लगाव एवं लगन रहेगी तो गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न होगा, उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदेश की राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आज बचत भवन सभागार में जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जि...