संदेश
जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
प्रमाण-पत्र वितरण के साथ समाप्त हुआ निफ़्ट का क्राफ्ट बाज़ार
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
रायबरेली। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रायबरेली द्वारा आयोजित दो-दिवसीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला मंगलवार की शाम कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रमाण-पत्र वितरण के साथ समाप्त हुआ। क्राफ्ट मेले के समापन समारोह में संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले के दूसरे दिन रायबरेली एवं आसपास के लगभग 1500 लोगों ने निफ़्ट आकार घूमने एवं खरीददारी का लुफ्ट उठाया। प्रमाण-पत्र वितरित करने के उपरांत, निफ़्ट रायबरेली के निदेशक डॉ. भारत साह ने अपने सम्बोधन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए कारीगरों एवं शिल्पकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की क्राफ्ट बाज़ार को सफल बनाने में उन सबकी अहम भूमिका रही। उन्होने कहा की उनके द्वारा तैयार की गयी वस्तुएँ पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसकी सराहना यहाँ आने वाले सभी लोगों ने की। साथ ही डॉ. साह ने यह भी कहा की इन शिल्पकारों द्वारा निर्मित शिल्प निफ़्ट के विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है जिससे उन्हे नयी दृष्टि प्राप्त होती है जिसके ज़रीए वे क्राफ्ट के क्षेत्र में नए अनुप्रयोग एवं उन्नयन को शामिल कर
विद्यालय व अभिभावक बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दें
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ द्वारा सी . एम . एस . गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘ एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह ’ में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार , आई . ए . एस ., जिलाधिकारी , लखनऊ ने शिक्षकों व अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को बचपन से ही अच्छे विचार व संस्कार दें। श्री गंगवार ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है , जिससे हम सभी एक स्वस्थ , समृद्ध व खुशहाल विश्व समाज के नव - निर्माण में योगदान दे सकें। समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि सी . एम . एस . केवल किताबी
एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना एवं अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड की टीमें सेमीफाइनल में
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘ आई . एस . सी . एल .-2023’ के पाँचवे दिन आज देश - विदेश की 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये , पहला क्वार्टर फाइनल मैव सी . एम . एस . कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर एस्टर पब्लिक स्कूल , नोएडा एवं डी . ए . वी . सीनियर सेकेण्डरी स्कूल , अमृतसर , पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच मे नोएडा की ओर से सक्षम शर्मा ने 18 गेदों पर 50 रन की आतिशी पारी खेली , इसके अलावा , अभिषेक भाटी ने 37 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया। अभिषेक को ‘ मैन ऑफ द मैच ’ घोषित किया गया , डी . ए . वी . पंजाब की टीम 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। इस प्रकार एस्टर पब्लिक स्कूल , नोएडा ने 30 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल , पटना , बिहार एवं डी . ए . वी . सुशील केडिया विश्वभारती हायर
अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा गोखरू के मरीजों का सफल उपचार
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम मुंशींज रायबरेली के तत्वाधान में राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस पर प्रख्यात चिकित्सक एवं आयुर्वेदाचार्य डा0 शशांक द्विवेदी एवं आयुर्वेद योग चिकित्सक डा0 रवि प्रताप सिंह ने वेदान्त आरोग्म आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र मोदी स्कूल के सामने वाली रोड पर जेल रोड रायबरेली में एक वृहद निःशुल्क गोखरू (कार्न) का निःशुल्क अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा उपचार शिविर आयोजित कर गोखरू के एक दर्जन से अधिक मरीजों का सफल उपचार किया। शिविर का शुभारम्भ वैदिक ऋचाओं के उद्घोष के बीच दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर डा0 शशांक द्विवेदी ने जहाँ आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला वहीं कहा कि दुनिया में मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होनें कहा कि मैंने अब तक औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में गोखरू पीड़ित अनगिनत मरीजों का उपचार किया, इस मानव सेवा से मुझे आत्मिक शान्ति मिलती है। डा0 रवि प्रताप सिंह ने कहा कि आयुर्वेद मानव जीवन के लिए अमृत के समान है, इसलिए हर मानव को आयुर्वेद पर भरोसा करना चाहिए, उन्होनें कहा कि मैं समय-समय पर इस तरह के जनहित के कार्
एन्टीरैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के निर्देशन में जीव जन्तु कल्याण दिवस एवं जीव जन्तु कल्याण पखवारा (अवधि 14 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक) के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र रायबरेली में पेट एनिमल स्वास्थ्य एवं एन्टीरैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन एम0ए0सी0सी0 पेट हॉस्पिटल पुलिस लाइन तिराहा रायबरेली में निशुल्क रूप से आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन राकेश सिंह भदौरिया निदेशक, जिया कॉन्ट्रक्शन प्रा0लि0 एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रायबरेली डा0 अनिल कुमार द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। एजुकेटूज न्यूफी फाउंडेशन प्रयागराज की निदेशक डा0 रिशिका सिंह द्वारा पेट एनिमल्स जैसे-कुत्ता, बिल्ली में टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों-नेचुरोपैथी, योगा, महिलाओं का उत्थान एवं महिला सशक्तीकरण आदि बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये मंच से अपनी बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत की। वेटरिनरी फार्मा के क्षेत्र से सैजिटेरियस फार्मा प्रा0लि0 कानपुर की निदेशक रश्मि निरंजन द्वारा बताया गया कि भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के निर्देशन में संचालित कार्यक्रमो
पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखाने का विरोध
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर झूठे मुकदमे लिखाने और उनके उत्पीड़न के खिलाफ यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा ने प्रांतीय अध्यक्ष शिव मनोहर पांडे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी, रायबरेली माला श्रीवास्तव को सौंपा फिरोजाबाद जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडिया न्यूज के जिला संवाददाता सौरभ उपाध्याय एवं उनके सहयोगीयों के साथ एक अधिवक्ता एवं उसके सहयोगियों ने समाचार संकलन के दौरान मारपीट की जिसमें पत्रकारों को चोटें भी आई पत्रकारों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पत्रकारों को बचाया. उनका मेडिकल कराया बाद में पत्रकारों ने घटना की एफ.आई.आर. दर्ज करा दी। विपक्षियों ने पुलिस के ऊपर दबाव बनाकर पत्रकारों के ऊपर संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा दायर करा दिया गया। इसी प्रकार एटा जिले के दो पत्रकारों तुर्रम सिंह एवं प्रदीप यादव के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लिखे गए है समाज के एक तबके द्वारा पत्रकारों को दबाव में लेने और उनके द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों की रिपोर्टिंग न करने के लिए इस तरह के झूठे मुकदमे लिखवाए जा रहे हैं उपजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि झूठे मुकदमे व
बाहिर आलम का इंग्लैण्ड के छः विश्वविद्यालयों में चयन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सिटी मान्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्र बाहिर आलम ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के छः प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। बाहिर आलम को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स , यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम , यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर , क्वीन्स बेलफास्ट यूनिवर्सिटी एवं एक्सेटर यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी . एम . एस . के इस मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी . एम . एस . एस . ए . टी . ( सैट ) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट ( ए . पी .) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उ