संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नये पोर्टल पर सूचनाए उपलब्ध

चित्र
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार जनसामान्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोर्टल को नये पर सूचनाए उपलब्ध होंगी। जिसमें सभी प्रकार के फार्मो (फार्म-6, 6क, 7, 8 तथा 8क) को आनलाइन भरा जाना, मतदाता सूची में नाम ढूंढना, शिकायत दर्ज कराना, निर्वाचनों की सूचना।   आयोग के निर्देशानुसार अवगत होने एवं उपरोक्त प्रक्रिया आपके स्तर पर किये जाने हेतु आपके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है। 

स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर की भी जांची जाएगी सेहत

चित्र
कोरोना महामारी के समय में  स्वास्थय कर्मी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं | ऐसे में स्वास्थ्य  विभाग  उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के मध्य “फिट हेल्थ वर्कर अभियान” चला रहा है | इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने जिले के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं |  इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया- जिले के सभी स्वास्थ्य  कर्मियों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य  कर्मियों जैसे-आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि का गैर संचारी रोगों जैसे तीन तरह के कैंसर- ओरल, सर्विक्स और ब्रेस्ट, डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की जांच की जा रही है |  इस अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, चिकित्साधिकारियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ शहरी स्थानीय निकायों के सभी स्वच्छता कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की जांच सम्बंधित जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस

क्लैट परीक्षा में चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के आठ मेधावी छात्रों ने काॅमन लाॅ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। क्लैट में चयन के उपरान्त सी.एम.एस. के ये मेधावी छात्रों को बंगलुरु, कोलकाता, नई दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर और पटियाला समेत देश भर के 18 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में अण्डर-ग्रेजुएट लाॅ कोर्स एवं पोस्ट ग्रेजुएट लाॅ कोर्स में दाखिला ले सकेंगे एवं कानून स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी.एम.एस. के ये होनहार छात्र आगे चलकर देश ही नहीं अपितु विश्व की न्यायिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथापि प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के प्रयासों को गति प्रदान करेंगे।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि क्लैट परीक्षा में चयनित मेधावी छात्रों में अलीगंज कैम्पस के छात्र आशीष शर्मा, राजेन्द्र नगर कैम्पस की सृष्टि वर्मा, इशिता शर्मा एवं उत्कर्ष गुप्ता, राजाजीपुरम कै

साफ-सफाई की व्यवस्था रहे दुरूस्त: डीएम

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आये हुए अधिकारियों से कहा कि उघमियों के क्षेत्रों सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया जाए। क्षेत्र में बिजली की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए अनावश्यक रूप से रोड लाईट दिनों में चले इसके लिए एक टीम गठित कर रोड लाईटों की चेक करने के निर्देश दिये। उद्यमियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही  लाभ परक योजनाओं को का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने जपद के मिनी औद्येागिक स्थान खोजनपुर ऊँचाहार एवं शिवगढ रायबरेली के रिक्त आवंटन के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि इसके लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई थी। जिसमें इच्छुक उद्यमियों के उद्योग स्थापनार्थ आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिस पर नियामानुसार कार्यवाही की गई है। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि पर भी चर्चा हुई तथा साफ-सफाई, विद्युत सम्बन्धित कार्यो को दुरूस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उद्यमियों को एक जनपद एक उ

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई

चित्र
कायस्थ महासभा एवं चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वाधान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल, रायबरेली के प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव के आवास पर  मनाई गई। कार्यक्रम का संयोजन कायस्थ महासभा के युवा जिला अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कायस्थ महासभा (पूर्वी) के जिला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कहा कि जयप्रकाश नारायण कायस्थ समाज से थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया और ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध चल रहे सविनय अनुज्ञा आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को घुटने के बल चलने पर मजबूर कर दिया था। कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा जेपी नारायण ने आपातकाल के दौरान संपूर्ण क्रांति अभियान के तहत भारतवर्ष में इमरजेंसी हटाने के लिए तत्कालीन सरकार को बाध्य किया था। महासभा के युवा जिला अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जेपी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके संघर्ष को देखते हुए ही उन्हें मैग्सेसे पुरस्कार तथा मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर कायस्थ महासभा (

सेमिनार हाल का लोकापर्ण

चित्र
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ व राज्यमंत्री संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास आनन्द स्वरूप शुक्ल की सहभागिता में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में नवनिर्मित माॅडल सेमिनार हाल का फीता काट कर लोकापर्ण किया। मंत्री व राज्यमंत्री ने शिलान्यास एवं दीप प्रज्ज्वलित के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के चैमुखी विकास के लिए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम व योजनाए चलाई जा रही है। योजनान्तर्गत पिछड़े राजस्व ग्रामो (मजरे, पूरवे, टोले, बसावट सहित) अवस्थापना, लाभार्थीपरक व विकास योजनाओं को प्रथमिकता पर संचालित किया गया है। क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थाओं के कार्य ग्रामीण विकास से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का कार्यपरक अध्ययन एवं तथ्यपरक मूल्यांकन करना तथा सफलता एवं असफलता के बिन्दुओं पर विश्लेषण कर प्रतिवेदन करना है। संस्थान के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, परामर्शीय सेवाए, आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम, पेयजल एवं स्वच्छता विषयक, सोशल

विजयादशमी का पर्व और तांत्रिक महत्व

चित्र
शारदीय नवरात्रि की समाप्ति पर दशमी तिथि को विजयादशमी का पर्व पड़ता है। आम भाषा मे इसे दशहरा कहते हैं। इस तिथि का अपना ज्योतिषीय, धार्मिक व तांत्रिक महत्व है। यह तंत्र-मंत्र बाधा नाश, शत्रु विनाश, दरिद्रता नाशक, मुकदमा विजय तथा अन्य प्रकार की तंत्र क्रियाओं के लिये श्रेष्ठ मुहूर्त है। यह तंत्रशास्त्र मे यह भाग्य जगाने का सर्वोत्तम समय माना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु के आठवें अवतार प्रभु श्री राम ने शारदीय नवरात्रि में नौ दिन तक माँ दुर्गा की नित्य 108 कमल पुष्पों से साधना की और उनसे प्राप्त वरदान और शक्ति की मदद से विश्व के सबसे शक्तिशाली राक्षस लंकापति रावण का वध करके उसके अत्याचारों से पीड़ित मानवता की और तीनों लोकों की रक्षा की थी। विद्वान ऋषियों व पूर्वजों ने दशहरा पर्व पर जीवन की अनेक समस्याओं को हल करने हेतु विशेष साधनाओं को जन्म दिया था। कुछ सरल और ज्योतिषीय उपाय निम्नलिखित हैं। 1. यदि घर मे किसी प्रकार का जादू टोना किया गया हो तो दशहरे की रात में सात काली कौड़ी काले धागे मे बांधकर दरवाजे की चैखट में लटका दें। तो जादू टोना किया खत्म हो जायेगा। 2. व्यापार वृद्धि हेतु

वाद्यसंगीत प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-12 की प्रतिभाशाली छात्रा गर्विता मिश्रा ने अन्तर-विद्यालयी वाद्ययंत्र संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन माउंट कार्मेल कालेज द्वारा किया गया, जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने तबले पर अपने हुनर व संगीत ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल द्वारा गर्विता को उसकी अभूतपूर्व प्रतिभा हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में

मानसिक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता मे लाना होगा

चित्र
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन मे विश्व मानसिक विकार दिवस के अवसर पर लीगल ऐड क्लीनिक कुंडौली बछरावां तहसील महाराजगंज रायबरेली मे मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 1987 विषय पर संगोष्टि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री मयंक जायसवाल द्वारा बताया गया कि कोविड-19 ने जीवन शैली मे कई बदलाव किये है जिनके चलते मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ा है। संगोष्टि मे कम नींद आना, ज्यादा सोना, उलझन, घबराहट, हीन भावना आदि समस्याये है जो मानसिक बीमारियों से जुडी हुई है। विस्तार से चर्चा हुई बताया गया कि मानसिक समस्याये होने पर न केवल लोगो का जीवन प्रभावित होता है अपितु कई बार लोग आत्मघाती कदम उठा कर आत्महत्या तक कर लेते है। आज की भागदौड़ और चुनौतियों से भरी जीवनशैली के बीच हमें मानसिक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता मे लाना होगा। हर आयु वर्ग को यह समझने की जरुरत है की वह किसी भी स्थिती मे धैर्य न खोये और उत्पन्न परिस्थितियों का सामना करे। संगोष्टि मे वरिष्ठ अधिवक्ता ए. पी. रावत  परा विधिक स्

तीन प्रमुख संदेश वीयर मास्क, फोलो फिजिकल डिस्टेसिंग, मैनटेन हेड हाइजीन का करे पालन

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसामान्य को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे। खुद बचे और दूसरों को बचायेंगे संकल्प व प्रतिज्ञा ले कि कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूगा और मुझे और मेरे साािथयो को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूगा। इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन व कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दुसरों को इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन, सदैव मास्क/फेस कवर विशेष कर सार्वजनिक स्थलों पर दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखूगा। प्रतिज्ञा में अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबून और पानी से धोऊगां तथा साथ ही हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई जीतेगें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयांे, संस्थाओं आदि में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारू संचालन व सक्रिय रखा जाये। हेल्प डेस्क के निकट सूचना एवं जनसम्प

कम्प्यूटर के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-3 की मेधावी छात्रा विदिशा शर्मा को कम्प्यूटर के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा हेतु व्हाइटहैट सर्टिफाइड गेम डेवलपर के खिताब से नवाजा गया है। विदिशा ने कम्प्यूटर क्षेत्र की शैक्षणिक संस्था ‘व्हाइटहैट जूनियर’ के कोडिंग सेशन में प्रतिभाग कर कम्प्यूटर विज्ञान के उत्कृष्ट ज्ञान व रचनात्मक प्रतिभा के दम पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘व्हाइटहैट’ बच्चों के लिए आॅनलाइन कोडिंग का एक ग्लोबल प्लेटफार्म है, जहाँ 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को प्रकृति प्रदत्त रचनात्मक प्रतिभा के विकास का अवसर प्रदान किया जाता है। इस ग्लोबल प्लेटफार्म पर विदिशा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराकर साबित कर दिया है कि निकट भविष्य में वह देश का नाम रोशन करने को तत्पर है।   श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी

हर्षोल्लास से मनाई गई ‘विश्व एकता सत्संग’ की 20वीं वर्षगाँठ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, प्रधान कार्यालय, लखनऊ के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आज बड़े हर्षोल्लास के साथ ‘विश्व एकता सत्संग’ की 20वीं वर्षगाँठ को आॅनलाइन मनाया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफीसर श्री रोशन गाँधी एवं विश्व एकता सत्संग की संयोजिका एवं चीफ एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी टु फाउण्डर सुश्री वंदना गौड़ ने अपने विचार रखे।   इस अवसर पर ‘विश्व एकता सत्संग’ की संक्षिप्त रूपरेखा बताते हुए सुश्री वंदना गौड़ ने कहा कि अनेक व्यवधानों व कोरोना जैसी महामारी के बावजूद ‘विश्व एकता सत्संग’ का आयोजन विगत 19 वर्षों से अनवरत जारी है, जिसका मकसद सिर्फ एक ही है कि समाज में एकता, शान्ति, सौहार्द व सद्भाव का वातावरण बनें। विश्व एकता सत्संग का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इसमे सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व होता है। उन्होंने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग व स्नेह की बदौलत ही यह विशेष आयोजन आज 19 वर्षों की अनवरत यात्रा पू

वीर जवान शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह की शहादत

चित्र
श्रीनगर के सोपोर में देश की सेवा करते हुए विगत दिवस से आतंकी हमले में रायबरेली के लाल व वीर जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह शहीद हो गए थे। देर साय शहीद का पार्थिव शरीर उनके निवास मलिकमऊ जवाहर बिहार कालोनी व पैतृक तहसील डलमऊ के ग्राम मीर मीरानपुर (अल्हौरा) पार्थिव शरीर के पहुंचते ही घर व क्षेत्र में कोहराम के मध्य शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अन्तिम दर्शन के लिए पूरा जनपद उमड़ा पड़ा। शहीदों की मजारों पर हर बरस लगेंगे  मेले, वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होंगा। राष्ट्र रक्षा का संकल्प पूरा करते-करते ओढ़ लिया तिरंगे का कफन। जबतक सूरज चांद रहेगा शैलेन्द्र सिंह तेरा नाम रहेगा के नारों से जनपद में गूंज रही। शहीद के पार्थिव शरीर को उनके बेटे कुशाग्र ने पिता को जहां सलामी दी वही जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक अदिति सिंह, दल बहादुर कोरी, राकेश कुमार सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक राम लाल अकेला कई राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास

जनसेवक का प्रतिबिम्ब हैं अदिति सिंह

चित्र
स्वर्गीय अखिलेश सिंह की जन सेवाभाव को आगे बढ़ाने के क्रम में उनकी पुत्री सदर विधायक अदिति सिंह अपनी प्रिय जनता से मिलने पहुंची। जनसंवाद के इस क्रम में बछरांवा विधानसभा के अंतर्गत अमावां ब्लाक के बल्ला, नरई, कलंदरगंज और अजीजगंज गांवों का भ्रमण किया साथ ही हरचंदपुर विधानसभा के न्याय पंचायत पश्चिम गांव में जनता को संबोधित किया। इस दौरान आज सैकड़ों की संख्या में गांववासियों ने सदर विधायक अदिति सिंह का स्वागत किया। जनसंवाद के कारवां को आगे बढ़ाते हुए अदिति सिंह कहती है कि यह दौरा सिर्फ एक पारिवारिक बैठक है जिसके माध्यम से मैं आप सब का हाल चाल जाने आई हूँ। मैं और मेरा लालूपुर परिवार आप सब की हर संभव मदद के किये सदैव तत्पर रहेगा। मैं अपने पिता के पद चिन्हों पर चलने की पूरी कोशिश कर रही हूँ और आगे भी करती रहूंगी जैसे मेरे पापा जनता से मिलने व उनका हाल-चाल जानने लोगों के बीच सदैव पहुँचते रहते थे वैसे ही मेरा भी यही सदैव प्रयास रहता है कि मैं जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्यों का तत्काल निवारण करूं। साथ ही भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि जैसे विधायक जी निर्धन बेटियों की शादी में कन्य

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम समय है दीपावली का पर्व

चित्र
माता लक्ष्मी प्रकृति की एक महान शक्ति है। दीपावली का पर्व प्रकृति के मानवों को प्रदान करने की प्रक्रिया का प्रतीक है। जगत का स्वामी सूर्य भगवान विष्णु है और पृथ्वी माता लक्ष्मी है। तुला राशि में जब सूर्य नीच के होते है और चन्द्र भी तुला में होता है। ऐसी महा अमावस्या की रात भगवान सूर्य अपनी पोषणकारी उर्जा को पृथ्वी पर भेजते है। माता लक्ष्मी अर्थात् पृथ्वी उन वरदानों को प्राप्त कर पृथ्वी के समस्त प्राणियों को वितरित करती है। संसार के सभी धन, धान्य, पशु, पक्षी, रत्न, द्रव्य पदार्थ पृथ्वी के अंग हैं। मानव को सभी संासारिक भोग पृथ्वी से ही प्राप्त होते है। दीपावली का पर्व माता लक्ष्मी ‘पृथ्वी’ को प्रसन्न करके तमाम सांसारिक सम्पदाओं को प्राप्त करने का अमोद्य अवसर और मूर्हत है। जो कि प्रत्येक वर्ष सभी को एक अवसर देता है।    दीपावली का पर्व माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम समय है। पौराणिक कथानुसार इस दिन माता लक्ष्मी समुद्र मंथन के समय क्षीर सागर से प्रकट हुयी थी। सभी देवताओं और मनुष्यों ने उनकी उपासना की प्राचीन भारतीय साहित्य में कुछ ऐसे पदार्थो का वर्णन है, जिनकी दीपावली की रात पूजा

दो मंजिला भवन का पुनर्निर्माण किया गया

चित्र
         मुंबई /  पुणे  :  स्कूल   को   बुनियादी   जरूरत   को   समझते   हुए   मुंबई   के   यारी   रोड , अंधेरी  ( वेस्ट )  में   स्थित   चिल्ड्रन   वेलफेयर   ट्रस्ट   के   संचालक    ज्ञानगुरूमहर्षि   माननीय   श्री .  अजय   जवाहर   कौल   द्वारा   जिला   परिषद   प्राथमिक   विद्यालय , ग्राम   पंचायत   वाकसई   ता .  मावळ   जि .  पुणे   देवघर   में   स्कूल   के   नए   दो   मंजिला   भवन   का   पुनर्निर्माण   किया   गया   और   रविवार  27  सितंबर , 2020  को   भवन   का   उद्घाटन   मावल   के   विधायक   श्री   सुनील   अन्ना   शेलके   द्वारा   किया   गया।    सभी   ने   अजय   कौल   की   तारीफ   की   और   कहा   कि   भवन   निर्माण   करवा   के   उन्होने   आनेवाले   विद्यार्थियो   के   लिये   और   युवा   पीढ़ी   की   बेहतरी   के   लिए   एक   बड़ा   काम   किया   है।   इस   अवसर   पर   सर   अजय   कौल   ने   कहा ,"  आज   की   युवा   पीढ़ी   के   बेहतर   भविष्य   के   लिए   जरुरी   है   कि   उनको   बेहतर   शिक्षा   दी   जाय ,  जो   कि   उन्हे   अंधकार   से   आत्मज्ञान   की   ओर   बढ़ने   में   मदद  

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के स्कूल बोर्ड में नामित

चित्र
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी को सदस्य के तौर पर स्कूल बोर्ड में नामित किया है। यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से जुड़े इस बोर्ड में प्रो. द्विवेदी को तीन वर्ष के लिए नामित किया गया है। इसके अलावा बीबीसी के पूर्व संवाददाता श्री सतीश जैकब एवं एनडीटीवी के रेजिडेंट एडिटर श्री कमाल खान को भी इस बोर्ड में नामित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रो. द्विवेदी पूर्व में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव भी रहे हैं। प्रो. द्विवेदी भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और उन्होंने ‘उर्दू पत्रकारिता का भविष्य’ नाम से एक पुस्तक का संपादन भी किया है।

जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा में 80 छात्र सी.एम.एस. से चुने गये

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के सर्वाधिक 80 मेधावी छात्रों ने इस वर्ष प्रतिष्ठित जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।  इसके अलावा, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के मेधावी छात्र श्रेयांश सिंह ने 424वीं आॅल इण्डिया रैंक के साथ लखनऊ में टाॅप किया है। ये मेधावी छात्र अब देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़ाई करके सुनहरे भविष्य के सपने को साकार करेंगे, साथ ही सामाजिक विकास में भी योगदान देंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डा. गाँधी ने सी.एम.एस. के कर्तव्यपरायण शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है कि विद्यालय के छात्र प्रतिवर्ष आई.ए.एस., इन्जीनियरिंग, मेडिकल व अन्य व्यावसायिक सेवाओं में भारी संख्या में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।             सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि देश की इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा